शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

युवा पंजाबी समाज ने की मदद

मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी समाज ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन में जरूरतमंद लोगों की मदद की मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ मिलकर शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर राशन के जरूरतमंद लोगों को राशन बाट कर लोगों की सहायता की।युवा पंजाबी संगठन के सदस्य विजय वर्मा, जुगल खत्री, अजय ग्रोवर, भारत धमीजा, नवनीत एवं प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा आदि लोगों ने संयुक्त रूप से लगभग 70 से 80 परिवारों को राशन के पैकेट जिसमें दाल, चावल, आटा, एवं घी आदी सामान को वितरित किया।
आपको बताते चलें इससे पहले भी कई बार युवा पंजाबी संगठन ने राशन वितरण किया था


 विजय वर्मा एवं जुगल खत्री ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन प्रधानमंत्री द्वारा लॉकडाउन के समर्थन में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे एवं ऐसी दुख की घड़ी में हमारा संगठन तन -मन- धन से प्रधानमंत्री जी के साथ हैं और उनके निर्देशों का पालन करने को तत्पर है हमारा उद्देश्य केवल इतना है किस शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए यह राशन जरूरी नहीं की गरीबों को ही दिया जाए बल्कि ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जोकि अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसकी वजह से उनके पास पैसों की तंगी है इसलिए वह लोग भी अपना राशन नहीं खरीद पा रहे हैं युवा पंजाबी संगठन आगे भी समय-समय पर अपने सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सकेगा सभी जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन वितरित करता रहेगा।
इस उपलक्ष में सभी सदस्यों ने माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रेमी छाबड़ा सभासद एवं पवन छाबड़ा जी का आभार प्रकट किया कि उन्होंने हम लोगों को लिस्ट दी कि किस-किस मोहल्लो में राशन की कमी है।


दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

शामली। तब्लीगी हेड क्वार्टर निजामुद्दीन से पहुंचे दो विदेशी और एक आसाम के जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 7 लोगों को जिला प्रशासन ने जलालाबाद में रखा था।


डीएम शामली जसजीत कौर ने बताया कि मेरठ लैब से जो तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, उसमें दो बांग्लादेश तथा एक आसाम का निवासी है। उन्होंने बताया कि यह तीनों जमाती 17 मार्च को दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग में शामली पहुंचे थे तथा थानाभवन क्षेत्र की एक मस्जिद से इनको जलालाबाद में क्वॉरंटाइन के लिए भेजते हुए जांच को सैंपल मेरठ भेजे गए थे। लैब से मिली रिपोर्ट के अनुसार इन तीन की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस 12 बंगलादेशी व तीन अन्य जमातियों को थानाभवन क्षेत्र के एक मस्जिद से पुलिस ने निकाला था तथा इनको जलालाबाद के एक मदरसे में क्वॉरंटाइन के लिए रखा हुआ था। रिपोर्ट पॉजिटिव होने के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन तीनों को जलालाबाद से झिंझाना के अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है यह अस्पताल कोविड 19 के लिए बनाया गया है, जिसमें 30 बेड की व्यवस्था है। शामली के तीन, सहारनपुर और बागपत में एक- एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह सभी जमाती है और इनमें दो बांग्लादेश और एक नेपाल का रहने वाला है। मेरठ में एक और युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मिले खुर्जा के क्राकरी कारोबारी की रिश्तेदार है। सहारनपुर में जो कोरोना पॉजिटिव मिला है, वह आसाम का रहने वाला है और लॉकडाउन से पहले गांव दुमझेड़ा में आई 11 लोगों की जमात में शामिल था। शामली डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें दो बांग्लादेशी और एक आसाम का रहने वाला है। वहीं बागपत में मिला कोरोना पॉजिटिव नेपाल का रहने वाला जमाती है। नए केस मिलने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सहारनपुर में भी प्रशासन सतर्क हो गया है।


पुलिस ने दिया एक दिन का वेतन


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देशभर में किया लॉकडाउन के दौरान विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विभागोंं के साथ साथ अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा भी केन्द्र व प्रदेश सरकार को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी कडी में आज मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्नान पर विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विभागों के साथ-साथ अनेक संगठन भी कोरोना वायरस से लडऩे के लिये वित्तीय सहायता दे रहे है। इसी कडी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निेर्देेश पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में जनपद मुजफ्फरनगर में समस्त पुलिसकर्मियों से स्वेच्छानुसार एक दिन के वेतन के समतुल्य नियमानुसार धनराशि की कटौती माह मार्च 2020 के वेतन से करने के आदेश पारित किये गये है, जिन पुलिसकर्मियों को स्वेच्छा से कटौती न किये जाने की असहमति हो वह अपना प्रार्थना पत्र आंकिक को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। पुलिस में एसएसपी से आरक्षी तक सभी का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है। 


कोरोना: शहर के 21 होटल प्रशासन के कब्जे में

मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को फैलने से रोकने के लिए चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाइन किए जाने हेतु 21 होटल/भवनो को अधिग्रहित किया गया है।
पेसिव क्वारंटाइन
क्र0 सं0 संस्था/भवन का नाम पता थाना
1 शिव होटल जानसठ पुल के नीचे,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
2 महादेव होटल निकट रोडवेज बस स्टैण्ड,मुजफ्फरनगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
3 ओमेगा होलीडे होम्स प्रा0लि0 रेलवे रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
4 गुप्ता रिसोर्ट मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
5 होटल मधुबन महावीर चैक सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
6 होटल वेलेंटाईन रेलवे रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
7 होटल गैलेक्सी टावर साउथ सिविल लाईन,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
8 होटल सोलिटेयर इन मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
9 होटल ग्रीन एप्पल रूडकी रोड कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
10 होटल नटराज 275 सिविल लाईन सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
11 होटल सिद्वार्थ सरकुलर रोड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
12 होटल कृष्णा निकट रोडवेज बस स्टैण्ड,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
13 होटल शेरेटाॅन जानसठ पुल के नीचे,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
14 होटल सेवन स्काई निकट महावीर चैक,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
15 होटल अनुपम निकट दुर्गा मन्दिर सदर बाजार सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
16 होटल गोल्डन-इन मेरठ रोड,मु0नगर कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
17 होटल इन्वीटेशन महावीर चैक,मु0नगर सिविल लाईन,मुजफ्फरनगर
18 होटल किंग सिटी निकट नावल्टी चैक कोतवाली नगर,मुजफ्फरनगर
19 होटल राॅयल इन,भोपा रोड,मु0नगर भोपा रोड,मु0नगर नई मण्डी,मुजफ्फरनगर
20 होटल रेडिएन्ट इन, भोपा रोड ग्राण्ड प्लाजा माॅल के सामने नई मण्डी,मुजफ्फरनगर
21 सिलवर स्पून, विश्वकर्मा चैक भोपा रोड,मु0नगर नई मण्डी,मुजफ्फरनगर


उन्होने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ द्वारा निर्गत अधिसूचना संख्या 548/पांच-5-2020 में उल्लिखित महामारी अधिनियम-1897 (अधिनियम संख्या 03 वर्ष 1867 की धारा-2 के अधीन नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव से बचाव एवं नियन्त्रण किये जाने के दृष्टिगत उक्त अधिनियम की धारा-12 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चिन्हित व्यक्तियों को क्वारंटाइन (एक्टिव/पेसिव) किए जाने हेतु 21 संस्था/भवनोे को अधिग्रहित किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त स्थल/भवन का स्वामी अथवा वह व्यक्ति जिसके स्वामित्वाधिकार में यह भवन/स्थल है, वह उक्त भवन/संस्था को सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करा तथा स्थल/भवन में किसी प्रकार का सामान हो तो उसकों सुरक्षित रूप से अन्यत्र स्थान पर रखवा दें।
          


खालापार में आज हुआ ये

मुजफ्फरनगर । करोना के खिलाफ जंग में मुजफ्फरनगर शहर को सुरक्षित रखने के लिए खुद मोर्चे पर खड़ी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी ने गत दिनों की भांति आज ब्लीचिंग युक्त पावर स्प्रे पानी के टैंकर द्वारा आज खालापार के वार्ड संख्या 22 एवं 50 में सैनिटाइजर कराया वार्ड संख्या 22 के सभासद पति  नोश्शाद कुरेशी पालिका अध्यक्ष की मेहनत देख खुद को रोक ना पाए पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जिंदाबाद के नारे लगाए पालिका अध्यक्ष ने भी रास्ते में जितने भी घर और दुकानें पड़े सबको खुद अथवा कर्मचारी से बहुत ही बारीकी से सैनिटाइज कराया इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा देश जिस संकट में खड़ा है उन सब से निकालने का सबसे आसान तरीका एक है कि हम सिर्फ और सिर्फ यह याद रखें कि हम सब एक है परमपिता परमात्मा हमारी मदद करेगा इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पति नौशाद कुरेशी अब्दुल सत्तार मंसूरी पारुल गोयल दोनों वार्ड के सफाई नायक एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे ।


आवारागर्दी करने वालों की अब खैर नही

मुजफ्फरनगर l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लोक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए नई व्यवस्था लागू की है। सड़कों पर बिना वजह टहलने वाले एवं क्रिकेट खेलने वाले लोगों की वीडियो बनाकर उनके खिलाफ संगीन धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराकर एफ आई आर की कॉपी उनके घर पर चस्पा की जाएगी। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने बताया कि एफ आई आर की होम डिलीवरी पुलिस करेगी। उन्होंने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कुछ लोग बिना वजह सड़कों पर घूमते पाए जाते हैं, इसके लिए आम जनता को भी हिदायत दी गई है कि यदि कोई व्यक्ति उनके पड़ोस में सड़क पर घूम रहा है तो वे उसकी वीडियो बनाएं और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग 9690 112 112 पर सेंड कर दे, व्हाट्सएप पर इसी डिटेल भी लिख दे । वीडियो के आधार पर ही पहचान कराकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी यदि दूसरी बार लॉक डॉउन तोड़ने जैसी कोई बात सामने आती है तो उसके विरुद्ध संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, जिसमें आसानी से जमानत होना मुश्किल होगा।


घरों में ही पढी जुमे की नमाज

मुजफ्फरनगर। शहर में जुमे कि नमाज को घरों में पढ़वाने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव खालापार क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद कल एसएसपी ने दी थी कड़ी चेतावनी कि मस्जिदों में अगर नमाज पढ़ी गयी व लॉक डाउन का पालन नही किया तो उलंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी वही दोनो अधिकारियों ने राशन वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया। आज भी सुबह से पुलिस राशन की दुकानों पर तैनात रही। राशन लेने के लिए लाईन में लगे लोगों ने कुछ ही देर में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश को ताक पर रख दिया।तथा एक दूसरे को धक्कामुक्की शुरू कर दी। राशन पहले लेने के लिए लोगों में भारी आपाधापी मच गई तो पुलिस को मोर्चा संभालना पडा। डी एम सैल्वा कुमारी जै0 तथा एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा  जनपद में स्थित धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। लोगों को अपने घरों में रहने तथा घर से ही नमाज पढने की अपील की गयी। सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी यदि किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन किया जाता है तथा भीड इक्ट्ठी की जाती है तो तत्काल उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा। 


जनपद में बांटे जा रहे राशन की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस व वालंटियर द्वारा राशन लेने आये व्यक्तियों के खडे होने के लिए एक उचित दूरी पर चूने/पेन्ट से स्थान बनाए गये है। निरीक्षण के दौरान *सभी व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंस बना कर खडे होने की अपील की गयी साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाने तथा हाथों को साबुन/सेनिटाईजर से साफ करने के लिए प्रेरित किया गया।


देश में लागू लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है तथा सभी से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। बिना आवश्यक कार्य के बाहर बैठे/घुमने वाले व्यक्तियों को सख्त हिदायत दी जा रही है।



 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...