मुजफ्फरनगर। प्रेमपुरी में सभासद के भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके सीने में गोली लगी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी निवासी सभासद प्रवीण पीटर का भतीजा निशांत मित्तल को गुरुवार शाम गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला प्रेमपुरी में गांधी पार्क के पीछे रहने वाले जितेन्द्र मित्तल के 28 वर्षीय पुत्र निशांत मित्तल ने आज देर शाम अपने घर में कमरा बंद करके छाती में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर दौड़े और गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण जब गेट नहीं खुला, तो कमरे का गेट तोड़ा गया और अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश पाख्ता हो गये। अपने बैड पर निशांत लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। परिजन उसे उठाकर जिला चिकित्सालय लाये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी उनके आवास पर पहुंची और वहां से जिला चिकित्सालय आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मोर्चरी में रखवा दिया। बताया जा रहा है कि सभासद प्रवीन पीटर का 28 वर्षीय भतीजा निशांत मित्तल काफी पढ़ा लिखा था और सरकारी नौकरी की तलाश में था। इसी कारण उसने अभी तक शादी नहीं कराई थी, जबकि उसके छोटे भाई की शादी हो चुकी है।
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
सभासद के भतीजे ने की गोली मारकर आत्महत्या
दीपावली की तरह जगमगा उठा शहर
मुजफ्फरनगर। आज रामनवमी के अवसर पर शहर में दिवाली मनी। दिन में कोई कार्यक्रम लॉक डाउन के कारण नहीं हुआ, लेकिन शाम के समय गली मुहल्ले रोशनी से जगमगा उठे। लोगों ने घर से दरवाजों व चबूतरो पर दीपक जलाए।
नगर में गली मोहल्लों में दीपक की रोशनी से शहर दीपावली की तरह जगमगा उठा। नई मंडी का पीट बाजार इलाका नगर का शिवपुरी, गंगल वाली गली क्षेत्र पूरी तरह से दीपक की रोशनी से नहाए रहे। नगर की सड़कों पर लॉक डाउन के बीच अचानक श्याम 7 बजे से से 7:30 के बीच चहल-पहल दिखाई देने लगी। सुनसान पड़े मोहल्लों में लोग घरों से बाहर निकले और दीपावली की तरह अपने घरों के बाहर दीपक जलाएं। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो दीपावली एक बार फिर मनाई जा रही हो।
कपिल ने की खाद्य वितरण की समिक्षा
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री केयर फण्ड में एक लाख रूपये के चैक भेंट करायें एवं खाद्य सामग्री के उचित व निःशुल्क वितरण की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कोई भी भूखा नहीं रहेगा।
स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के सचिव ज्ञान चंद सिंघल व सीनियर रोटेरियन के0के0 डुप्लेक्स के चैयरमेन सुनील अग्रवाल ने 51 हजार के चैक, कुल 1 लाख 2 हजार के चैक प्रधानमंत्री केयर फण्ड में देने हेतु मंत्री कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से जिलाधिकारी को भेंट किये। कलैक्ट्रेट सभागार में कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव से खाद्य वितरण की समीक्षा करने को कहा व बताया कि जनपद में 4 लाख 50 हजार राशन कार्ड धारक हैं जिनके राशन की उचित व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है जिन्हें अप्रैल, मई व जून में तीन माह का राशन सभी को 15 दिन बाद बिल्कुल फ्री मिलेगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अन्त्योदय धारक 20 हजार के लगभग है जिनको 35 किग्रा0 राशन, नरेगा श्रमिक जो कि लगभग 30 हजार है, श्रम विभाग में पंजीकृत लगभग 1 लाख 66 हजार एवं नगर विकास में पंजीकृत सभी पात्रों को 5 किग्रा0 प्रति यूनिट के हिसाब से निःशुल्क राशन दिया जा रहा है और शेष पात्र-गृहस्थी राशन कार्डधारकों को 2 रूपये प्रति किग्रा0 गेहूँ व 3 रूपये प्रति किग्रा0 चावल मिलेगा।
कपिल देव ने बताया कि जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके भी राशन कार्ड ऑनलाइन व ऑफलाइन बनाये जा रहे हैं, वे अपने राशन कार्ड तुरंत बनवा लें, उनको भी उपरोक्त योजना के अनुसार राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कार्डधारक राशन वितरकों के पास भीड न लगायें व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। धैर्य रखें कि राशन सभी को मिलेगा और जरूर मिलेगा।
मंत्री ने बताया कि रेहडा, ठेला, खोंचा, सब्जी-फल, मजदूर, मोची, आया, चौका-बर्तन करने वाली या अन्य मजदूरी करने वाली महिलाएँ या पुरूष अपना फार्म शहरी क्षेत्र में नगर पालिका या टाउन एरिया में व ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सचिव के पास आधार कार्ड व बैंक की पासबुक की फोटोकॉपी के साथ जमा करें ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना वायरस की अवधि में उन्हें एक-एक हजार रूपये स्थानांतरित किये जा सके।
कपिल देव ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें, अपने घरों में रहें और कोई परेशानी हो तो उनके मोबाईल नम्बर 9837067089 पर फोन करें।
क़्वरेंटाइन के उल्लंघन पर 6 के खिलाफ कार्रवाई
मुजफ्फरनगर । बुढाना पुलिस द्वारा क्वेरन्टाईन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बडी कार्यवाही की है ।
कस्बा बुढाना के 1.अरमान पुत्र समीम 2.इसरार पुत्र मकसूद 3.इरफान पुत्र सलीम 4.सोनू पुत्र अल्मुद्दीन 5.सद्दाम पुत्र समीम 6.इमरान पुत्र समीम समस्त निवासीगण बडौत रोड कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर जिन्हें कोराना वायरस कोबिड -19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 दिन के लिए क्वेरन्टाईन किया गया था जिनको दिनांक 01.04.2020 को क्वेरन्टाईन का उल्लंघन कर उपेक्षापूर्ण कार्य करना जिससे मानव जीवन के लिये संकटपूर्ण किसी रोग का संक्रमण फैलाने के सम्भाव्य कार्य करने तथा लोक न्यूसेंस कारित करने के अपराध में अरमान आदि 06 नफर अभि0 गण उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 -113/20 धारा 188,269,270,290 भा0द0स0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
तितावी थाना प्रभारी निलंबित
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक तितावी श्री गुरुचरण सिंह को कोवीड-19 के अंतर्गत लॉक डाउन के दौरान दिनांक-01.04.2020 की रात्रि में मुजफ्फरपुर (बिहार) से आये 01 ट्रक में सवार 16 व्यक्तियों को बिना किसी सक्षम अधिकारी को संज्ञानित कराये, उनके नाम पते की जानकारी किये बिना छोड़ने में अपने पदेन दायित्वों के निर्वाहन में बरती गयी लापरवाही, अनुशासनहीनता एवम स्वेचछाचारिता के आरोप में निलम्बित किया गया है।
ट्रक में आये प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से होम क्वारंटाइन व चिकित्सीय परीक्षण करवा दिया गया है। राजेन्द्र गिरी को रामराज से तितावी भेजा गया ।
पंडित श्री भगवान शर्मा ने गांव सरवट की विभिन्न गलियों में दिया बेजुबानों को चारा-पानी
मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लाॅकडाउन का असर इंसानों के साथ-साथ बेज़बान पशुओं पर भी पड रहा है और उन्हें भी चारे व पानी कमी हो रही हैं। खासकर उन पशुओं को जो गलियों में घूमते रहते हैं। ऐसे में वरिष्ठ भाजपा नेता पं. श्रीभगवान शर्मा ने इन भूखे-प्यासे बेज़बान पशुओं की सुध ली है और उनके लिये चारे व पानी की व्यवस्था कराई है। सरवट ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, उनके पुत्र ऋषभ शर्मा ने भी पशुओं को चारा व पानी देकर पुण्य कमाया। प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने अलग- अलग गलियों में जाकर भूख प्यास से बेहाल घूम रही गायों व बछडों को चारा खिलाकर पानी भी पिलाया। उन्होने सभी से अनुरोध किया है कि अपनी गली में घूम रही गायों व बछडों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था कर पुण्य कमाएं। लोकडाउन के कारण इस तरह के पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा है, तो अपनी गली में घूम रहे पशुओं को चारा व पानी देकर पुण्य कमाने का कार्य करें। इस दौरान उनके साथ सचिव आलोक कुमार, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, मा. सोहनवीर सिंह, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
कमिश्नर संजय कुमार ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर । जिला कलेक्ट्रेट में स्थित कोविड-19 से संबंधित शिकायत हेतु बनाए गए कंट्रोल रूम का मुजफ्फरनगर पहुंचे कमिश्नर संजय कुमार ने किया निरीक्षण, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...