गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

 पंडित श्री भगवान शर्मा ने गांव सरवट की विभिन्न गलियों में दिया बेजुबानों को चारा-पानी 

मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लाॅकडाउन का असर इंसानों के साथ-साथ बेज़बान पशुओं पर भी पड रहा है और उन्हें भी चारे व पानी कमी हो रही हैं। खासकर उन पशुओं को जो गलियों में घूमते रहते हैं। ऐसे में वरिष्ठ भाजपा नेता पं. श्रीभगवान शर्मा ने इन भूखे-प्यासे बेज़बान पशुओं की सुध ली है और उनके लिये चारे व पानी की व्यवस्था कराई है। सरवट ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, उनके पुत्र ऋषभ शर्मा ने भी पशुओं को चारा व पानी देकर पुण्य कमाया। प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने अलग- अलग गलियों में जाकर भूख प्यास से बेहाल घूम रही गायों व बछडों को चारा खिलाकर पानी भी पिलाया। उन्होने सभी से अनुरोध किया है कि अपनी गली में घूम रही गायों व बछडों के लिए चारे व पानी की व्यवस्था कर पुण्य कमाएं। लोकडाउन के कारण इस तरह के पशुओं को चारा नहीं मिल पा रहा है, तो अपनी गली में घूम रहे पशुओं को चारा व पानी देकर पुण्य कमाने का कार्य करें।  इस दौरान उनके साथ सचिव आलोक कुमार, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, मा.  सोहनवीर सिंह, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...