गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में बालिकाओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं को उनकी सुरक्षा व उपयोग हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर्स 101 फायर ब्रिगेड,102 स्वास्थ्य (राष्ट्रीय एम्बुलेंस) सेवा, 108 एम्बुलेंस सेवा,112 पुलिस आपातकालीन सेवा,181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,1090 वुमन पॉवर लाइन,1098 चाइल्ड लाइन के विषय मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जनजागरूकता कार्यक्रम मे हेल्पलाइन प्रश्नोत्तरी मे सफल 2 छात्राओं शगुन व करीना को फूल माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर्स के पोस्टर वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, शिक्षक नितिन , आयुषी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
सामूहिक विवाह समारोह में विवाह बंधन में बंधे युगल
मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की मौजूदगी में आज नव युगल सामूहिक आयोजन में विवाह बंधन में बंध गए।
आज नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री जी की योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, ई ओ श्री हेमराज, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला, श्रीमती पूनम शर्मा सभासद, श्रीमती कुसुमलता पाल व सभी सभासद गण, अधिकारीगण व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित किए
मुजफ्फरनगर। आज मुजफ्फरनगर पुलिस लाईन में सुबह करीब 8 बजे हर वर्ष की तरह 21 अक्टूबर को पुलिस मनाए जाने वाले पुलिस पुलिस स्मृति दिवस पर आज मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में शहीद परेड कर शोक शस्त्र अर्पित कर शहीदों का याद किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि वर्ष 1959 से हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस बार भी मुजफ्फरनगर में हमारे शहीद भाई बहनों का याद किया है। उनके सम्मान में पुलिस परेड व शस्त्र अर्पित किए गए। इसके अलावा शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रशांत कुमार प्रशाद व वे सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं आर आई मोहम्मद नदीम,शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र, थाना सिविल लाईन बिजेंद्र सिंह रावत,नई मंडी थानाप्रभारी पंकज पंत आदि रहें।
नरेश अग्रवाल का मुजफ्फरनगर में व्यापारियों ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा सहारनपुर मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई।
बैठक में सर्वप्रथम मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नितिन अग्रवाल के विधानसभा उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आगामी 14 नवंबर को लखनऊ में होने वाले वैश्य एवं व्यापारी महासम्मेलन जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन भाजपा सुनील बंसल, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। सम्मेलन के आयोजक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल रहेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सम्मेलन में व्यापारियों की भागीदारी पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सहारनपुर मंडल जिसमें मुजफ्फरनगर,सहारनपुर एवं शामली से लखनऊ सम्मेलन में व्यापारियों के बढ़-चढ़कर शामिल होने की बात कही गई।
इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, तरुण मित्तल,कार्तिक गोयल, आनंद गुप्ता, अखिलेश शर्मा,सौरभ मित्तल,हैप्पी शर्मा, सहारनपुर से जिला अध्यक्ष मदन मोहन मित्तल,महानगर अध्यक्ष संदीप चौधरी, राज नितिन सिंह रावत एवं बिजनौर से जिला अध्यक्ष दीपक कुमार एवं शामली के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चोरी की सात बाइकों समेत तीन बाइक चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली के बाद अब नई मंडी पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा पचैण्डा रोड गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास से तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कदीम निवासी सरवट हाजीपुरा पुराना जिम के पास थाना सिविल लाइन, सरताज मौहम्मद पुत्र सत्तार निवासी हुसैनिया कॉलोनी मदरसा के सामने वाली गली थाना सिविल लाइन व मोहित शर्मा पुत्र नन्द किशोर निवासी गली नं0 10/6 बचन सिंह कॉलोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर हैं।
उनके पास से मोटरसाइकिल TVS VICTOR रंग काला और सफेद बिना नम्बर, एक मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला सफेद पट्टी नं0 UK 14 G 0503, एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर नं0 UP 12 AW 1654, एक मोटर साइकिल होण्डा साइन रगं जामुनी बिना नम्बर, एक मोटरसाइकिल होण्डा साइन रगं काला/ग्रे नं0 UP 12 AA 8736 एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेंडर प्लस रंग काला / सफेद बिना नम्बर व एक मो0 सा0 CVZ हीरो होण्डा रंग काला/लाल बिना नम्बर बरामद की गई।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अभियुक्त है, अभियुक्त दीन मौहम्मद पर जनपद के विभिन्न थानों पर धोखाधडी, अवैध शस्त्र/शराब तस्कर व वाहन चोरी के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर सर्विस रोड किसानों ने खाली की
गाजीपुर । दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने सर्विस रोड खाली कर दी है । सुप्रीम कोर्ट में मामला जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने के लिए फ्लाई ओवर के नीचे सर्विस रोड का एक हिस्सा खाली कर रहे हैं। सड़क का सर्विस लेन वाला हिस्सा गाजियाबाद से दिल्ली तक जाता है, जिस पर किसानों ने मीडिया सेंटर बनाया था। किसान अब फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर ही बैठेंगे। 26 नवंबर 2020 से गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से बंद सर्विस लेन को खोला गया है। गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली सड़क को खोला जा रहा है। सर्विस लेन से तम्बू और ट्रेक्टरों को भी हटाया जा रहा है। सुप्रीमकोर्ट की सख्ती के बाद कार्यवाही शुरू हुई। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की रास्ता पुलिस ने बंद कर रखा था और तम्बू हमने नहीं लगाए थे।
गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने कहा कि सर्विस रोड खाली कर रहे हैं। किसान अब दिल्ली जाएंगे।
रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी गठित
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ प्रियंवदा तोमर ,प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला ,क्षेत्रीय अध्यक्ष गर्विता पूनिया, क्षेत्रीय महामंत्री पंकज चौधरी की सहमति से मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीलम शर्मा द्वारा अपनी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नवनियुक्त पदाधिकारियों को लोकदल का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर पार्टी को आगे बढ़ाने में पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
अपराधियों को जमानत नहीं सजा दिलाएं : डीएम
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। उन्होंने कहा गुडा एक्ट, पोक्सो एक्ट, गैंगेस्टर आबकारी वादों सहित गंभीर अपराधो मे दर्ज अपराधी को सख्त सजा दिलायें। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने शासकीय अधिवक्तो को निर्देशित किया की जिनके पास अधिक वाद है उनको कम से कम दस वादो को प्राथमिकता पर ले कर निस्तारण कराया जाये ऐसा करने पर अपराधियो को समय से सजा भी करायी जायेगी ओर जनपद की प्रगति मे भी तेजी आयेगी। ओर उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगों को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दशा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी सिटी, अभियोजन अधिकारी शासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।
जूडो कराटे में अभिमन्यु सिंह को मिला गोल्ड मेडल
मुजफ्फरनगर ।अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता चैम्पियन आँफ चैम्पियन का शानदार आयोजन राज मन्दिर वेंकट हाँल भोपा रोड़ मुज़फ्फ़रनगर में किया गया इस अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, दिल्ली, मुज़फ्फ़रनगर आदि के सैकड़ों दिग्गज कराटे खिलाड़ियों ने शानदार एवं जानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक व अन्य पुरस्कार अपने नाम किए।
मुज़फ्फ़रनगर कराटे टीम में शिहान वेदप्रकाश शर्मा के जांबाज खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इस विशाल प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के रूप में कराटे एसोसियेशन आँफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी शिहान रजनीश चौधरी एवं वशिष्ठ अतिथियों मे नेशनल चीफ़ इंस्ट्रक्टर जे.के.एच इंडिया शिहान शीराज अहमद चीफ़ इंस्ट्रक्टर दिल्ली नरेश शर्मा यूपी कराटे एसोसियेशन के जनरल सेक्रेटरी सचिन थारू, गौतम बुद्ध नगर कोच सैनसाई दिवाकर गाजियाबाद से सैनसाई मानस झा हरियाणा से सैनसाई कुलदीप चौधरी सैनसाई तुषार शर्मा,सैनसाई अभिषेक शर्मा सैनसाई डी के पांडेय एवं अंकित धीमान ने रेफरी/जज की शानदार भूमिका निभाई।
जिला कराटे एसोसियेशन आँफ मुज़फ्फ़रनगर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं उपाध्यक्ष विजेन्द्र गोयल तथा जनरल सेक्रेटरी शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों को उचित सम्मान देकर सम्मानित किया।
अलनूर मीट प्लांट मामले में रालोद नेता कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर । सिखेड़ा थाना क्षेत्र में अल नूर मीट प्लांट में मुकदमों में वांछित चल रहे वरिष्ठ रालोद नेता क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर आज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।
पॉलिथीन ढो रही तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा गत रात्रि में प्लास्टिक/पॉलीथिन वेस्ट की रोक-थाम हेतु भ्रमण कर प्रदूषण फैलाने वाला पॉलिथिन कचरा ले जा रही तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गयी।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार रात में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्राधिकारी अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में जूनियर रिसर्च फैलो सर्वेश कुमार एवं प्रयोगशाला सहायक रविश प्रताप सिंह के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय रात्रि में तीन ट्रैक्टर ट्राली में प्लास्टिक/पॉलीथिन वेस्ट का परिवहन किया जा रहा था जिसको थाना चरथावल में थाना प्रभारी के समक्ष ठेकेदार लुकमान निवासी धंधेड़ा जिला मुजफ्फरनगर के अभियोजनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु तहरीर दी गई तथा अन्य ट्रक जिसमें पॉलिथीन/प्लास्टिक वेस्ट भरा हुआ था मखियाली चौकी भोपा रोड में तहरीर देकर सुपुर्द किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में लगातार पोलूशन को रोकने के लिए पन्नी कचरा माफिया की धरपकड़ की जा रही है। रात्रि के समय पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ गाजियाबाद शामली अलग-अलग स्थानों से जनपद मुजफ्फरनगर में पन्नी कचरा सप्लाई होता है जो रात को गोदामों में उतारकर पेपर मिल मालिकों को सप्लाई किया जाता है जिससे आग जलने का काम होता है। पोलूशन फैलता है। आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है रात्रि के समय सुमित मलिक द्वारा पोलूशन विभाग को सूचना दी गई शामली मारुति पेपर मिल से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली कचरा लेकर मुजफ्फरनगर में प्रवेश कर रही थी। चरथावल मैं ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी गई चरथावल मैं पोलूशन विभाग के द्वारा 3 ट्रैक्टर ट्रॉली पन्नी कचरे से भरा हुआ कचरा माफिया लुकमान निवासी धंधेडा के विरुद्ध थाना चरथावल में मुकदमा लिखा गया है। एक ट्रक जिसका नंबर UP 12BT0 268 कचरा भरा हुआ पकड़ा गया मुकदमा की कार्यवाही शुरू हुई। पोलूशन अधिकारी सर्वेश जी के नेतृत्व में धरपकड़ की गई।
बाल्मिकी जयंती पर भव्य जागरण संपन्न
मुजफ्फरनगर । भगवान बाल्मिकी युवा शक्त्ति दल द्वारा बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में पटेल नगर राजवाह रोड पर भगवान वाल्मिकी व मां दुर्गा का जागरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी रहे। भक्तजनों को संबोधित करते हुए सचिन अग्रवाल ने कहा कि श्री राम के चरित्र को जनमानस तक पहुंचाने वाले रामायण के रचनाकार आदि कवि भगवान वाल्मीकि ऐसे ऋषि हुए हैं जिन्होंने भगवान राम का वर्णन अपने हाथों से लिख कर हम लोगों को भगवान राम के बारे में बताया यह वर्णन आज हम रामजी की रामलीला के द्वारा जनता का पहुंचाने का काम करते हैं और भगवान राम के जो विचार थे उन पर कार्य करने का काम कर रहे हैं भगवान बाल्मीकि प्रकटोत्सव व शरद पूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मधुसूदन अग्रवाल, सुमित गर्ग, राजेश गोयल, ललित गोयल, रविकांत गर्ग, सोनू बाल्मीकि, राजीव बाल्मीकि, मोहित बाल्मीकि, राजन बाल्मीकि, मांगेराम बाल्मीकि, मनीष बाल्मीकि, मोनू बाल्मीकि, मोहित वाल्मीकि, प्रमोद बाल्मीकि आदि सैकड़ों बाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।
एस डी डिग्री कॉलेज प्रशासन पर दाखिले में गडबडी का आरोप, भोपा रोड जाम
मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आज जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भोपा रोड जाम किया।
एस डी कॉलेज के छात्रों ने प्रवेश में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए आज जोरदार प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए छात्र सड़कों पर निकल आए। उन्होंने हंगामा किया और रास्ता जाम कर दिया। हंगामे के चलते सड़क पर एक बार अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने बुझाने में जुट गई।
चोरी के वाहनों समेत गिरोह पकड़ा
मुजफ्फरनगर । कोतवालीनगर पुलिस द्वारा अम्बा विहार जैन मन्दिर कट मेरठ रोड से चोरी के वाहनों सहित तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पता सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पुत्र सुभाष निवासी मौहल्ला रनसार थाना सदर बाजार मेरठ व सिराजुद्दीन उर्फ मिट्ठन पुत्र निजामुद्दीन निवासी 1603 मौहल्ला तारापुरी जाटो वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ हैं।
उनके पास से तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद छुरी नाजायज एक स्कूटी नंबर UP 12 BB 9801 एक मोटर साइकिल यामाह FZ-5 रंग नीला मोटर साइकिल डिसकवर रों काला मय फर्जी नम्बर प्लेट एक मोटर साइकिल अपाचे रंग लाल व काला मय फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गई।
अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर अभियुक्त है, अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
ठगी के बीस हजार रुपये वापस कराए
मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगी के 20,700/- रुपये वापस करा दिए।
आवेदक अमित कुमार पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम जबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा रिवार्ड रिसीव करने के बहाने लिंक के माध्यम से उनके खाते से 24,600/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYtm को फ्राड से अवगत कराकर 20,700/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।
स्वामी नरसिंहनंद गिरी जूना अखाड़ा में महामंडलेश्वर पद पर सुशोभित
हरिद्वार। जगह जगह हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों को देखते हुए अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता स्वामी नारायण गिरी जी महाराज की पहल पर जूना अखाड़ा के महामंत्री स्वामी हरि गिरी जी महाराज ने अब तक संत समाज से अलग थलग रहने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती जी को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए उन्हें अपना शिष्य बनाकर उनका महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक कर दिया है।
यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज को वैश्विक परिदृश्य में इस्लामिक कट्टरवाद व जिहाद के विरुद्ध वैचारिक संघर्ष का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है। और ये सर्व विदित है कि मानव इतिहास में इस्लाम के खिलाफ बोलने पर उनके सर की आज तक की सबसे बड़ी कीमत लगाई है। ऐसे व्यक्ति को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर जूना अखाड़ा और सारे संत समाज ने अपनी बदलती हुई आवश्यकताओं और प्राथमिकताओ को भी दर्शाया है।
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा
कल सर्वसम्मति से यति नरसिंहनंद सरस्वती जी महाराज को जूना अखाड़ा में शामिल करके उन्हें स्वामी नरसिंहानंद गिरी नाम से सुशिभित किया गया है। उन्हें चोटी गुरु श्री महंत हरी गिरि जी अंतरराष्ट्रीय संरक्षक से श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भगवा गुरु श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज अध्यक्ष सभापति जूना अखाड़ा श्री उमा शंकर भारती जी विभूति विभूति गुरु श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज रुद्राक्ष गुरु श्री महंत केदार पुरी जी महामंत्री लंगोटी गुरु ने विधिवत सन्यास दीक्षा देकर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा में नरसिंहनंद गिरि जी को शामिल किया गया।
उसके बाद 6:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में परम पूजनीय जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज ने हरिहर आश्रम में आज उनका महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक कर दिया गया। इसके साथ ही उनको देवी मंदिर डासना गाजियाबाद का पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भी घोषित किया गया है।
स्वामी नरसिंहानंद गिरी जी ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि उनके विचारों और कार्यों को परम आदरणीय सन्त समाज ने सही माना है। उन्होंने आगे बताया कि ये सब माँ और महादेव की मुझ पर विशेष अनुकम्पा का और समस्त सन्त समाज के आशीर्वाद का ही फल है। उन्होंने आगे कहा कि जिस उद्देश्य को ध्यान में रख कर मुझे सन्त समाज ने ये जिम्मेवारी दी है उसे मैं माँ और महादेव की कृपा से अपनी सारी शक्तियों के साथ पूर्ण करूँगा।
अंडर 25 क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल 23 अक्टूबर को
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की अंडर 25 क्रिकेट टीम के चयन के लिए मेरठ जोन का ट्रायल अब 23 अक्टूबर को होगा।
पहले यह ट्रायल मेरठ में 19 अक्टूबर को था जिसे बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विकास राठी ने बताया कि शामली और मुजफ्फर नगर के पहले से चयनित खिलाड़ी 23 अक्टूबर को सुबह 8 बजे अपने आधार कार्ड के साथ मेरठ में रिपोर्ट करेगे। ट्रायल का अन्तिम चरण कानपुर में होगा।
गणपति का बरसेगा आशीर्वाद : इन राशियों को मिलेगा प्रसाद
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 21 अक्टूबर 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 10:15 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - अश्विन शाम 04:17 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - बज्र रात्रि 09:01 तक तत्पश्चात सिध्द*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:50 से दोपहर 03:16 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:37*
⛅ *सूर्यास्त - 18:08*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - *प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक मास* 🌷
🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “कार्तिकं तु नरो मासं यः कुर्यादेकभोजनम्। शूरश्च बहुभार्यश्च कीर्तिमांश्चैव जायते।।” जो मनुष्य कार्तिक मास में एक समय भोजन करता है, वह शूरबीर, अनेक भार्याओं से संयुक्त और कीर्तिमान होता है।*
💥 *कार्तिक में बैंगन और करेला खाना मना बताया गया है .?*
🙏🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 66 जो कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में अन्न का दान करता है, वह दुर्गम संकट से पार हो जाता है और मरकर अक्षय सुख का भागी होता है ।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार कार्तिक में गुड़ का दान करने से मधुर भोजन की प्राप्ति होती है*।
🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘मासानां कार्तिकः श्रेष्ठो देवानां मधुसूदनः। तीर्थ नारायणाख्यं हि त्रितयं दुर्लभं कलौ।’*
➡ *अर्थात मासों में कार्तिक, देवताओं में भगवान विष्णु और तीर्थों में नारायण तीर्थ बद्रिकाश्रम श्रेष्ठ है। ये तीनों कलियुग में अत्यंत दुर्लभ हैं।*
🌷 *स्कंदपुराण वैष्णवखंड के अनुसार- ‘न कार्तिसमो मासो न कृतेन समं युगम्। न वेदसदृशं शास्त्रं न तीर्थ गंगया समम्।’*
➡ *अर्थात कार्तिक के समान दूसरा कोई मास नहीं, सतयुगके समान कोई युग नहीं, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं और गंगाजीके समान कोई तीर्थ नहीं है।*
🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण को वनस्पतियों में तुलसी, पुण्य क्षेत्रों में द्वारिकापुरी, तिथियों में एकादशी और महिनों में कार्तिक विशेष प्रिय है- कृष्णप्रियो हि कार्तिक:, कार्तिक: कृष्णवल्लभ:। इसलिए कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक माना गया है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक मास* 🌷
➡ *20 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*
💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*
🌷 *कार्तिक मास में वर्जित*
🙏🏻 *ब्रह्माजी ने नारदजी को कहा : ‘कार्तिक मास में चावल, दालें, गाजर, बैंगन, लौकी और बासी अन्न नहीं खाना चाहिए | जिन फलों में बहुत सारे बीज हों उनका भी त्याग करना चाहिए और संसार – व्यवहार न करें |*’
🌷 *कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी*
🙏🏻 *प्रात: स्नान, दान, जप, व्रत, मौन, देव – दर्शन, गुरु – दर्शन, पूजन का अमिट पुण्य होता है | सवेरे तुलसी का दर्शन भी समस्त पापनाशक है | भूमि पर शयन, ब्रह्मचर्य का पालन, दीपदान, तुलसीबन अथवा तुलसी के पौधे लगाना हितकारी है |*
🙏🏻 *भगवदगीता का पाठ करना तथा उसके अर्थ में अपने मन को लगाना चाहिए | ब्रह्माजी नारदजी को कहते हैं कि ‘ऐसे व्यक्ति के पुण्यों का वर्णन महिनों तक भी नहीं किया जा सकता |’*
🙏🏻 *श्रीविष्णुसहस्त्रनाम का पाठ* *
*करना भी विशेष लाभदायी है | 'ॐ नमो नारायणाय '| इस महामंत्र का जो जितना अधिक जप करें, उसका उतना अधिक मंगल होता है | कम – से – कम १०८ बार तो जप करना ही चाहिए |*
🙏🏻 *प्रात: उठकर करदर्शन करें | ‘पुरुषार्थ से लक्ष्मी, यश, सफलता तो मिलती है पर परम पुरुषार्थ मेरे नारायण की प्राप्ति में सहायक हो’ – इस भावना से हाथ देखें तो कार्तिक मास में विशेष पुण्यदायी होता है |*
🙏🏻 *सूर्योदय के पूर्व स्नान अवश्य करें*
🙏🏻 *जो कार्तिक मास में सूर्योदय के बाद स्नान करता है वह अपने पुण्य क्षय करता है और जो सूर्योदय के पहले स्नान करता है वह अपने रोग और पापों को नष्ट करनेवाला हो जाता है | पूरे कार्तिक मास के स्नान से पापशमन होता है तथा प्रभुप्रीति और सुख – दुःख व अनुकूलता – प्रतिकूलता में सम रहने के सदगुण विकसित होते हैं |*
🙏🏻 *हम छोटे थे तब की बात है | हमारी माँ कार्तिक मास में सुबह स्नान करती, बहनें भी करतीं, फिर आस - पडोस की माताओं - बहनों के साथ मिल के भजन गातीं | सूर्योदय से पहले स्नान करने से पुण्यदायी ऊर्जा बनती है, पापनाशिनी मति आती है | कार्तिक मास का आप लोग भी फायदा उठाना |*
🌷 *३ दिन में पूरे कार्तिक मास के पुण्यों की प्राप्ति*
🙏🏻 *कार्तिक मास के सभी दिन अगर कोई प्रात: स्नान नहीं कर पाये तो उसे कार्तिक मास के अंतिम ३ दिन – त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को 'ॐकार' का जप करते हुए सुबह सूर्योदय से तनिक पहले स्नान कर लेने से महिनेभर के कार्तिक मास के स्नान के पुण्यों की प्राप्ति कही गयी है |*
🙏🏻 *-
📖 * ~ *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक
15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक
12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक
9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक
नवंबर 2021: एकादशी व्रत
01 नवंबर: रमा एकादशी
14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी
30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी
दिसंबर 2021: एकादशी व्रत
14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी
30 दिसंबर: सफला एकादशी
दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज यदि आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे, तो कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपके अपने अधिकारियों से अनबन हो सकती है, जिसके कारण आपकी वेतन वृद्धि भी रुक सकती है। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आज आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपको लिए मेहनत भरा रहेगा। आज यदि नौकरी में आपको कोई अहम कार्य सौंपा जाए, तो उसमें आपको कठिन परिश्रम करना होगा, तभी आप उसे पूरा कर पाएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक यदि अपने किसी काम को लंबे समय के लिए टालेंगे, तो वह उनके लिए भविष्य में परेशानी का कारण बन सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने व्यापार की कुछ नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जिसके कारण आपको अचानक से धन लाभ भी हो सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भरपूर लाभ दिलवाने वाला रहेगा। आज आपको अपने व्यापार में थोड़ा बहुत लाभ होगा, जिसके कारण आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। यदि आज आपको किसी नए कार्य को करने का मौका मिले, तो जल्दबाजी में बिल्कुल ना करें। यदि ऐसा किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रह सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आप अपने आपमें ही मस्त रहेंगे, जिसके कारण आपको किसी की चिंता नहीं होगी और आपके चारों ओर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा, लेकिन आज आपको कोई ऐसी सूचना प्राप्त हो सकती हैं, जिसके कारण आपके मन में निराशा होगी। आज सामाजिक कार्यक्रमों में जुड़े लोग सामाजिक मेलजोल को बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। किसी नए व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको सफलता थोड़ी कम हाथ लगेगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई दुखद सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन व्यापार में धन लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा और आप अपनी व अपने परिवार के सभी महत्वकांक्षाओ की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय यदि आज आप अपने किसी परिजन से मिलने जाएंगे, तो आपको उसमें किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर रहेगा। परिवार में आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा होगी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आज सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। आज आपको अपनी धीमी गति से चल रहे व्यापार के लिए भी किसी व्यक्ति से सलाह लेनी पड़ सकती है। यदि ऐसा हो, तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा किसी प्रियजन सलाह लें
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपका अपनी संतान से कोई वाद-विवाद पड़ेगा, जिसके कारण परिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के अधिकारों में वृद्धि होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज कुछ व्यवसायिक समस्याएं बढ़ सकती हैं, जिसके लिए आपको अपने भाई से भी सलाह लेनी पड़ेगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे, लेकिन आज आप अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्य आसानी से पूरे कर पाएंगे और अधिकारी की आज आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको अपने मन में निराशा जनक विचारों को आने से रोकना होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने रोजमर्रा के कार्य में कतई कोताही नहीं बरतनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को भी आज लाभ होगा। आज आप अपने किसी परिवार के सदस्य की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता से कुछ भविष्य के जरूरी मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। महिला सहकर्मियों को आज धन लाभ अधिक मिल सकता है, लेकिन महिलाएं किसी गलतफहमी का शिकार बनी रहेगी। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी व्यक्ति से उधार लेना पड़ सकता है, जिसे आप समय से उतार पाने में सफल रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई कार्य सौंपा जाएगा, जिससे उन्हें जल्दबाजी मे नहीं करना है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, वह अवश्य पूरे होंगे। आज आपको सायंकाल के समय आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपको कुछ धन भी व्यय करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी आपके मन में संतोष बना रहेगा। आज आप अपने कुछ पुराने कर्ज को उतारने में भी सफल रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज आपका सारा दिन व्यवसाय की उधेड़बुन में व्यतीत होगा, जिसके कारण आपको सायंकाल के समय थकान का अनुभव होगा और आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज यदि संतान किसी प्रतियोगिता में भाग लेगी, तो उसमें उनको जीत अवश्य मिलेगी। आज का दिन आपकी मनोकामना पूर्ति करने के लिए रहेगा
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021
बुढाना में अब 11 नवंबर को आएंगे अखिलेश यादव
मुजफ्फरनगर । 18 अक्टूबर को भारी बारिश के कारण स्थगित हुआ सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए विशाल सम्मेलन अब 11 नवंबर को बुढ़ाना में ही आयोजित होगा।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के कारण तमाम तैयारी पूर्ण होने के बाद भी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली स्थगित हो गई थी। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज फिर से बुढ़ाना में ही 11 नवंबर को सपा के सम्मेलन हेतु सहमति देते हुए प्रोग्राम जारी किया है।
11 नवंबर को बुढाना में ही बड़े सम्मेलन की तैयारी के लिए सपा कार्यकर्ताओं में फिर से खुशी छा गई है तथा 11 नवंबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के बुढाना में आयोजित सम्मेलन में आगमन को लेकर फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
सपा के जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया* कि विशाल सम्मेलन की सफलता के लिए 16 सदस्य संयोजक मंडल की भी घोषणा सपा हाईकमान द्वारा की गई है।
जिसमें *सपा के राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद*
*पूर्व सांसद राजपाल सैनी*
*पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप*
*डॉ राजपाल कश्यप सदस्य विधान परिषद*
*सुधाकर कश्यप पूर्व दर्जा राज्यमंत्री*
*उदयवीर कश्यप*
*मांगेराम कश्यप*
*बी के कश्यप*
*विनय पाल*
*सत्यवीर प्रजापति* *श्यामलाल बच्ची सैनी*
*इंजीनियर बृजेश कुमार विश्वकर्मा*
*सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी मुजफ्फरनगर*
*अशोक चौधरी सपा जिलाध्यक्ष शामली*
*चौधरी रूद्रसेन जिला अध्यक्ष सहारनपुर*
*राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष मेरठ* को संयोजक मंडल में शामिल करते हुए 11 नवंबर को बुढ़ाना में आयोजित कार्यक्रम की तैयारी के लिए अधिकृत किया है।
अदालत ने दरोगा जी के वारंट जारी किए
मुजफ्फरनगर। न्यायालय में गवाही देने के लिए पेश नहीं होने पर नगर कोतवाली में तैनात एसएसआई के विरुद्ध अदालत की ओर से गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उनके वेतन को रोकने के भी आदेश जारी किए गए हैं। अदालत की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
बुधवार को एडीजी-13 शक्ति सिंह की अदालत में जानलेवा हमले के एक मामले में कोतवाली नगर में तैनात एसएसआई राकेश कुमार शर्मा को गवाही देने के लिये बुलाया गया था। गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हुए एसएसआई राकेश शर्मा की काफी समय तक इंतजार की गई। इसके बावजूद जब एसएसआई अदालत के सम्मुख गवाही देने के लिए पेश नहीं हुए तो विद्वान न्यायाधीश शक्ति सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एसएसआई राकेश कुमार शर्मा के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए और पुलिस विभाग को उनका वेतन रोकने का आदेश भी दिया है। न्यायालय की ओर से 350 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट ने निचली अदालत को जल्दी से जल्दी सुनवाई करने के आदेश दे रखे हैं। लेकिन जानलेवा हमले के मामले में अभी तक गवाही नही होने की वजह से मुकदमे के निस्तारण में देर हो रही है। अदालत ने एसएसआई राकेश कुमार शर्मा के गैर जमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को आगामी 26 अक्टूबर को उन्हें अदालत के सम्मुख पेश करने का भी निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि सरकार बनाम जाहिद आदि के धारा 307 के अंतर्गत थाना बुढ़ाना में दर्ज मामले में हाईकोर्ट की ओर से वादी की जमानत अर्जी का निस्तारण कर निचली अदालत को मामले का 6 माह के भीतर निस्तारण किए जाने का आदेश दिया है। जानलेवा हमले का यह मामला थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का है।
मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी और रालोद में सीटों का बंटवारा
मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन के चलते पार्टी अपने अपने हिस्से के प्रत्याशियों की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि आंतरिक सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर की विधानसभा सीटें को लेकर गठबंधन में बंटवारा हो चुका है जिसको लेकर आगे की रणनीति दोनों पार्टियां गठबंधन के दौरान बनाने में लगे हुए हैं। इसमें विधानसभा वार निम्न संभावित प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं जिनमें खतौली विधानसभा समाजवादी पार्टी के खाते में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए राजपाल सैनी एवं पार्टी के पूर्व में चुनाव लड़ चुके श्यामलाल बच्ची सैनी वहीं बुढ़ाना विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में डालते हुए बसपा से पूर्व मंत्री रहे एवं राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता योगराज सिंह एवं पूर्व विधायक एवं रालोद के नेता राजपाल बालियान में से एक के नाम पर मोहर लगेगी। सदर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के गौरव स्वरूप, राकेश शर्मा, सचिन अग्रवाल एवं हाल ही में चिकित्सा सभा के जिला अध्यक्ष बनाए गए डॉ अशोक सिंघल के नामों पर विचार किया जा रहा है । पुरकाजी समाजवादी के पार्टी के खाते में जाते हुए उमाकिरण पूर्व विधायक अनिल कुमार के नामों पर मंथन किया जा रहा है। मीरापुर विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के खाते में पूर्व से ही है जिसमें बिजनौर के पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के पुत्र एवं खतौली विधान सभा से 2017 का चुनाव लड़े चंदन सिंह चौहान के साथ-साथ पूर्व में मीरापुर विधानसभा से चुनाव लड़े हाजी लियाकत अली का नाम सबसे ऊपर रखा गया है। जबकि चरथावल असमंजस बना हुआ है जिसमें दोनों पार्टियों में गहन मंथन चल रहा है कि यह समाजवादी पार्टी के खाते में जाएं या रालोद के इसमें समाजवादी पार्टी से अब्दुल्ला राणा पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी राष्ट्रीय लोक दल से नूर सलीम राणा के नामों पर जोरो से मंथन चल रहा है। समाजवादी पार्टी के आंतरिक सूत्रों ने बताया है कि गठबंधन इस बार किसी भी हार के प्रत्याशी को टिकट नहीं देगा साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी टिकट की मांग करने वाले लोगों के नामों पर गहनता से मंथन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि समाजवादी पार्टी के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक दल भी इस बार बूथ स्तर तक अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नामों को लेकर जनता के बीच भी जाकर उनसे विचार-विमर्श करेगी।
महिला अफसर को अश्लील फोटो भेजने पर वकील असद जमा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। एक महिला अधिकारी को अश्लील फोटो आदि भेजने और उनसे 10 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पूर्व सभासद और अधिवक्ता असद जमा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अधिवक्ता के खिलाफ कुछ अन्य शिकायतें भी मिली हैं। उनकी जांच की जा रही है। इस मामले में कुछ अन्य की भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है।
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में एक आपत्तिजनक सामग्री से जुड़ा लिफाफा डालने के प्रकरण में थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज देर शाम आरोपी पूर्व सभासद असद जमा को गिरफ्तार कर लिया है और कागजी कार्यवाही के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार लगभग दो सप्ताह पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित प्रोबेशन विभाग के कार्यालय में रात्रि 11.30 बजे आपत्तिजनक सामग्री से भरा लिफाफा डाला गया था। आरोपी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने के बावजूद भी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही नहीं की थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पूर्व सभासद असद जमा अधिवक्ता भी है, जिस कारण पुलिस प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से पहले उसके खिलाफ पक्के सबूत जुटाये और फिर कार्यवाही की तैयारी की। प्रोबेशन विभाग की समस्त महिलाओं द्वारा अपने शिकायती पत्र में नाम खोलने के बाद भी अज्ञात में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस प्रशासन ने आरोपी अधिवक्ता का नम्बर ट्रेस कर कई जानकारी जुटाई है । इनकी जांच की जा रही है।
चौधरी नरेश टिकैत ने किया भंडारे उद्घाटन
मुजफ्फरनगर। विशाल वाल्मीकि भंडारे का उदघाटन चौधरी नरेश टिकैत ने भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और आरती करके किया।
वाल्मीकि क्रान्ति दल द्वारा आयोजित विशाल भंडारे का आयोजन तुलसी पार्क में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि चौधरी नरेश टिकैत रहे। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भगवान वाल्मीकि से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने कई हजार वर्ष पहले रामायण लिख दी थी जिनसे सब लोग सच्चाई की तरफ चलते हैंऔर बुराई से दूर रहते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राकेशशर्मा,अध्यक्ष दीपक गम्भीर, मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू सरवट, गोपाल सुधाकर, राजू प्रधान, नरेश नंदन वाल्मीकि, श्री पाल पाहिवाल, माधव सिंह पाहिवाल, सुधीर पार्चा, सागर सौदाई, पी के सुधा, गोतम राम, अजय चावला, सरवट्प्रधान सतीश बालियान, सुनील वैध, बबलू वैध, सरलू लाला, नरेन्द्र मचल, संजय गहरा, सुभाष गहरा, राकेश पिहवाल, बंटी सिलेलान, राहुल चिंडालिया, सोनू चंद्रा, रामाकांत चिंडालिया, गोविन्द सुधाकर, विनोद टांक, महेन्द्र सुधा, अजय लोहरे, संजय नवजोत, नरेश सुधा, मदन लाल मंत्री, राजू वैध, राजकुमार हड़ियाल, सतीश, अरविन्द सुधाकर, आदि मौजूद रहे।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने हनुमत धाम में किया सुंदरकांड पाठ
मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रताल में हनुमत धाम पर सुंदरकांड पाठ कराया और ब्राह्मणों को भोजन कराया।
आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल संपूर्ण परिवार के साथ शुक्रताल पहुंची वहां पर पूरे विधि विधान से सुंदरकांड का पाठ कराया गया पाठ कराने के बाद आए हुए ब्राह्मणों को परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से भोजन कराया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल उनके जेठ श्री शिव नारायण अग्रवाल इंजीनियर अशोक अग्रवाल देवर पुष्पेंद्र अग्रवाल एवं सुरेंद्र अग्रवाल पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल नवीन अग्रवाल समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल श्री प्रशांत प्रसून सुशील राकेश जिंदल अनिल बिंदल एवं समस्त परिवार एवं फैमिली के करीबी मित्र मौजूद रहे।
भाजपा कार्यालय पर मनी वाल्मिकी जयंती
मुजफ्फरनगर। गॉधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की गई।तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन के बारे वर्णन करते हुए बताया कि रामायण के रचयिता, वेदों के उच्च कोटि के विद्वान, दया करुणा के सागर, महापंडित और आर्यों के प्रेरणा स्त्रोत महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये और महर्षि जी के चित्र की नहीं, उनके चरित्र की पूजा करे हमे पढ़ाया जाता है कि वाल्मीकि जी पूर्व में रत्नाकर डाकू हुआ करते थे परन्तु महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण मे स्वयं कहा है कि: प्रेचेतसोऽहं दशमः पुत्रो राघवनंदन मनसा कर्मणा वाचा भूतपूर्वं न किल्विषम् ||
हे राम! मै प्रचेता मुनि का दसवां पुत्र हू और मैंने अपने जीवन में कभी भी पापाचार कार्य नहीं किया है जिससे कि रत्नाकर की कहानी मिथ्या ही प्रतीत होती है क्योकि ऐसा ऋषि जिसके पिता स्वयं एक मुनि हो तो भला वह डाकू कैसे बन सकता है।
प्रभु श्री राम के पावन एवं आदर्श चरित्र को लिपिबद्ध कर मानव सभ्यता को महाग्रंथ 'रामायण' का अनुपम उपहार भेंट करने वाले, महान रचनाकार, देववाणी संस्कृत के मर्मज्ञ, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए शुभकामनाएं दी और कहा की उनके समतामूलक विचार मानव संस्कृति के पथ प्रदर्शक हैं
इस अवसर पर मुख्य रूप से, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, नितिन मलिक, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, सुधीर खटीक, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, बशेश्वर दयाल, रविकांत काका, जिला सह संयोजक आईटी विभाग उत्कर्ष त्यागी,विपुल शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
श्रीमोहन तायल ने बाल्मीकि जी की जयंती पर उनको नमन किया
मुजफ्फरनगर । आदि कवि भगवान श्री वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित मंदिर में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान उत्तर प्रदेश के सह संयोजक श्रीमोहन तायल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने भगवान वाल्मीकि जी को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सर्व प्रथम भगवान वाल्मिकी जी के समक्ष समाज के प्रबुद्घ वर्ग के लोगो द्वारा उन्हें धार्मिक पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने कहां कि भगवान वाल्मीकि ने श्री राम जी के चरित्र को रामायण में दर्शाया है उनके अनुसार सृष्टि के निर्माता ने श्री राम जी के रूप में धरती पर जन्म लिया और समाज को मर्यादाओं में रहना सिखाया उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आदर्शों पर चलकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है उन्होंने संबोधित करते हुए समाज के सभी लोगों से वाल्मीकि जयंती के अवसर पर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान के मंडल संयोजक एवं पूर्व सभासद डॉ प्रदीप चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छ भारत अभियान के मंडल सह संयोजक सागर बाल्मीकि , के साथ अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और चंडीगढ़ से पधारे आदरणीय धर्मगुरु जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया!
ठेका सफाईकर्मियों को हटाने का विरोध
मुजफ्फरनगर। चार साल से नगर पंचायत भोकरहेड़ी में कार्यरत पांच ठेका सफाई कर्मचारी को हटाने के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि पुनः पांचों सफाई कर्मचारियों की तुरन्त बहाली नही की तो आन्दोलन किया जायेगा।
नगर पंचायत भोकरहेड़ी मेअमित, साहिल, रवि, दीपाली, कृष्णा कई वर्षो से ठेका सफाई कर्मचारी थे, जिन्हे मात्र 6700 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा था, जबकि शासनादेश के अनुसार 10105 रूपये प्रतिमाह वेतन है, उक्त सफाई कर्मचारियों ने जब चेयरपर्सन सरला देवी और चेयरमैन पति रविदत्त से इसका विरोध किया तो उन्होंने पांचों सफाई कर्मचारियों को 2 अक्टूबर को बिना नोटिस दिए हटा दिया। आरोप है कि भोकरहेड़ी चेयरमैन किसी भी सफाई कर्मचारियों को बिना शिकायत के ही हटा देते हैं।
आज पांचों ठेका सफाई कर्मचारियों की बहाली हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष चमन लाल ढिंगान, मनोज सौदाई एडवोकेट, सोनू कुमार एडवोकेट, भीष्म सिंह, दीपक पार्चा, संजय भारती, शिव कुमार, अंकुश प्रधान, मिलन बिड़ला, आदि मौजूद रहे।
हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक का कांग्रेस छोडना दुर्भाग्यपूर्ण : अनिल दत्त
बुढ़ाना। कांग्रेस जनपद मुजफ्फरनगर के जिला संगठन प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बुधवार के दिन बतलाया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और उनके पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक का कांग्रेस पार्टी को छोड़ना वास्तव में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन हम जल्दी ही इन दोनों की भरपाई के लिए कांग्रेस पार्टी में दो अन्य कद्दावर नेताओं को लाने का भरसक प्रयास करेंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि में कांग्रेस पार्टी के संगठन के समस्त पदाधिकारियों और कांग्रेसजनों से यह अपील करना चाहता हूं कि वह सभी एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें और आने वाले सन 2022 के विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश की प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।
बुढाना के कलाकार हिमाचल प्रदेश में छाये
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। हिमाचल प्रदेश के उपमंडल पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय दो दिवसीय यमुना शरद महोत्सव का समापन हो गया है। जिसमें बुढ़ाना के कई कलाकारों ने हिमाचल प्रदेश में धूम मचाते हुए बुढ़ाना का नाम रोशन कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में बीते दिनों दो दिवसीय महोत्सव के दौरान यमुना आरती व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शरद महोत्सव में पूजा अर्चना कर मेले की शुरुआत की गई थी। उसके बाद आयोजकों द्वारा यमुना तट पर हवन कर मंच पर दीप प्रज्वलन कर मुख्यातिथि का सम्मान व स्वागत किया गया था। इसके बाद मेले में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का उदघाटन मुख्यातिथि द्वारा कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया था। मुख्यातिथि उपाध्यक्ष खाद्य आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर थे। मुख्यातिथि बलदेव तोमर द्वारा यमुना तट पर आरती, दीपदान, दीप प्रज्वलन व यमुना वंदना की गई। यमुना तट पर वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि द्वारा कबड्डी के खिलाडिय़ों से मुलाकात की गई। शरद महोत्सव में दूसरे दिन पुलिस कप्तान ओमापति जमवाल पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां यमुना की पूजा-अर्चना से की। जिसके बाद उन्होंने यमुना तट पर हवन व द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। शरद महोत्सव मेले का समापन ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किया। महोत्सव में शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर यमुना तट पर हजारों दीप प्रज्वलित हुए। सैंकड़ों आतिशबाजियों ने मन मोह लिया। हिमाचल सरकार द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम आस्था का एक बड़ा केंद्र रहा। जिसमे सब लोग बहुत उत्साहित व आनंदित दिखे। यहां बुढ़ाना के सुप्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य व संगीत विशेषज्ञ पंडित विवेकमणि जी महाराज ने बहुत ही उत्तम झांकी व गायन द्वारा हिमाचली लोगो का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी व समाजसेवी रणजीत सिंह बेदी की अध्यक्षता में चार चांद लग गए। पंडित विवेकमणि जी महाराज को विशेष सम्मान व विशिष्ठ ज्योतिषी के रूप में समस्त यमुना ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। बताया जाता है कि शरदीय पूर्णिमा पर्व हर वर्ष यहां धूमधाम से मनाया जाता है। जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं ओर आनंद उठाते हैं। इस दौरान मथुरा वृंदावन के कलाकारों का विवेकमणि जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का भव्य पुष्प रास कराकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
ईंट भट्टा मालिकों को सरकार ने दी बड़ी राहत
मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता समिति के संरक्षक लेखराज सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से ईट मिट्टी पथाई हेतु खुदाई की जाती है जिस पर पुलिस भट्टा मालिकों को परेशान कर रही थी व कुछ जनपदों में तो गारा बनाने की मशीन व JCB को जब्त कर थानों में बंद कर दिया था जिसके सम्बन्ध में भट्टा मालिकों ने अपनी प्रदेश संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को अवगत कराया गया जिसमें महामंत्री चन्द्र प्रकाश "गोपी" श्रीवास्तव ने शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जिसे संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा सभी प्रदेश के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि जिनके द्वारा विनियमित शुल्क जमा करके नियमानुसार खुदाई व परिवहन किया जा रही है उन्हें अनावश्यक परेशान ना किया जाए ।
आज जनपद मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति पदाधिकारियों की बैठक संरक्षक लेखराज सिंह के आवास पर सम्पन्न हुई जिसमें सभी ने उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सराहनीय कदम के लिए धन्यवाद देते हुए सभी जनपद के भट्टा मालिको से समयानुसार अपना विनियमन शुल्क जमा करके ही NGT की गाइडलाइन के अनुसार मार्च से भट्टों का संचालन करें।
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष प्रमेन्द्र तोमर ने की जिसमें श्री सरदार रणधीर सिंह प्रवीण कुमार नीरज बालियान परमजीत लाटियान हाजी मुजिबुर्हमान कोषाध्यक्ष सतीश कंसल आदि शामिल रहे बैठक का संचालन महामंत्री श्री समशाद अली ने किया
आठ घरों में लाखों की चोरी से हडकंप
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 08 घरों में चोरी कर जहां बुढ़ाना पुलिस में हड़कंप मचा दिया वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में भय पैदा हो गया। चोर नौवें घर में इससे पहले चोरी करते तब एक पीड़ित गृहस्वामी की आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया। तब बदमाश नौवें घर में बिना चोरी किये ही फरार हो गए। घटनास्थल पर बुढ़ाना पुलिस भी पहुंची और रात में ही चोरों की तलाश की तो पुलिस को चोर तो नहीं मिले अलबत्ता खाली बक्से और संदूक जरुर मिल गये। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली रोड पर स्थित गांव मंदवाडा में अज्ञात चोरों ने पूरा कहर बरपाया। यहां पर उन्होंने 08 घरों में लाखों रुपए की संपत्ति और नगदी चोरी कर ली। बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने मौका पाकर आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में किसी समय गांव मंदवाडा निवासी 03 भाई अजमल, अकमल और अल्ताफ पुत्रगण निसार राणा के घर में घुसकर लगभग 02 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। तीनों भाइयों के घर अलग अलग बताए गये हैं। चोरों ने इन तीनों भाइयों के अलावा अनीस पुत्र मुस्तकीम राणा के घर में घुसकर 08 हजार रुपए की नगदी, सोने के कुंडल व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने इस्लाम पुत्र अजमत के यहां से हजारों रुपए की कीमत का घरेलू सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने आरिफ पुत्र भालू राणा के घर में घुसकर 80 हजार रुपए की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, मोबाइल और कई जोड़ी कीमती कपडों के अलावा अन्य सामान चोरी कर लिया। चोर यहीं पर ही नहीं रुके। उन्होंने उस्मान पुत्र सफी राणा के घर में घुसकर जेवरात सहित लगभग 50 हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान कर दिया। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने यहां स्थित विस्थापित बस्ती में एक मकान से गृहस्वामी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बताया जाता है कि ये चोर जब इन आठ घरों में चोरी की घटना कर चुके तो फिर ये नौवें घर गुलफाम पुत्र युनूस राणा के घर पर पहुंचे। जहां पर इन्होंने चोरी करने का प्रयास किया तो इससे पहले पीड़ित आरिफ पुत्र भालू की आंख खुल गई तो उसने अपना मोबाइल गायब और घर का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो उसने शोर मचा दिया। शोर शराबा होने पर सैंकड़ों ग्रामीण जाग गये और उधर चोर बिना चोरी किए गुलफाम के घर से फरार हो गये। इसी शोर शराबे में गुलफाम की भी आंख खुल गई तो उसने अपनी गली में 03 लोगों को भागते हुए देखा। तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी तो पुलिस मोके पर पहुंची और चोरों की तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अलबत्ता पुलिस और ग्रामीणों को चोर तो नहीं मिले लेकिन गांव के किसान हसरत पुत्र जब्बार राणा और मुनफेद पुत्र लतीफ राणा के खेत में खाली बक्से और आभूषण के खाली डिब्बे जरुर मिल गये। बताया जाता है कि रात में सिर्फ गुलफाम के घर में चोरों के घुसने और आरिफ पुत्र भालू के यहां नुकसान होने की खबर मिली थी। बाकी पीड़ितों को अपने यहां चोरी हुई घटना का आज सुबह के समय पता लगा। इन चोरी की घटनाओं से जहां ग्रामीणों में भय है वहीं पुलिस में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस अब चोरों की तलाश में लग गयी है।
12 घंटे में कोतवाली पुलिस करेगी हत्याकांड का खुलासा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में देर रात पिस्टल की तहसील के दौरान हुई युवक की मौत के बाद पुलिस द्वारा धरपकड़ का कार्य शुरू किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़कर हवालात पहुंचा दिया कुछ देर में कोतवाली पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी।
हाईटेंशन लाइन के बिजली के करंट से बालिका की मौत
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। गांव जौला में सैंकड़ों घरों के ऊपर से बिल्कुल नीचे की और गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक 10 वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मच गया। गांव जौला के मौहल्ला लालियान में सैंकड़ों घरों की छतों के ऊपर बिल्कुल नीचे की और 11 हजार की विद्युत लाइन खिंची हुई है। आये दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। विद्युत तार इतने नीचे हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी छत के ऊपर कमरे का निर्माण नहीं कर सकता। बीती मंगलवार की रात 10 साल की बच्ची सुहाना पुत्री साजिद अपने घर की छत पर खेल रही थी। तब उसका हाथ छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजारी विद्युत लाइन से छू गया। उस समय लाइट आई हुई थी। तब सुहाना को जैसे ही करंट लगा तभी उसने मौके पर दम तोड दिया। इस घटना को छत पर खड़े अन्य लोगों ने देखा तो शोर शराबा हो गया। तब सुहाना को घर छत पर मृत अवस्था में देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना जौला बिजलीघर में तैनात विद्युत कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा दी गई तो उन्होंने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी और मौके पर जाकर शोक जताकर परिजनों को सांत्वना दी। यहां गुस्साए ग्रामीणों ने विद्युतकर्मियों को उक्त लाइन को उंचाई पर खींचे जाने की बात कही। जिस पर विद्युत कर्मचारियों ने उक्त मांग अपने उच्चाधिकारियों को बताने का आश्वासन दिया। उधर सूचना मिलते ही मौके पर गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी प्रभारी सचिन त्यागी गये लेकिन परिजनों ने शव को बिन पोस्टमार्टम कराए गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।
भाजपा नेता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
बलरामपुर। एक भाजपा नेता की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की उनके प्रतिद्वंद्वियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उन्हें धारदार हथियार से काटा और फिर उनके ऊपर एक ट्रैक्टर चलाकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा शुक्ला स्थानीय स्तर पर पार्टी के प्रधान प्रतिनिधि और संगठन सचिव थे। यह घटना सोमवार रात की है।
शहर कोतवाली क्षेत्र में पिस्टल की टेस्टिंग के दौरान परिवार के इकलौते चिराग की मौत
मुजफ्फरनगर। पिस्टल की टेस्टिंग के दौरान चली गोली से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर कुछ दोस्त अवैध रूप से पिस्टल की टेस्टिंग कर रहे थे। इस दौरान चली गोली से जनकपुरी निवासी राज मिश्रा की मौके पर मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि युवक मंदिर के पुजारी का इकलौता पुत्र था। परिवार में 5 बच्चों में चार बहनों के साथ एक ही भाई था। जिसकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया साथ ही पिस्टल भी कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दर्दनाक हादसे से दहला बुढाना. मां बेटे की मौत
बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। आज बुधवार को दिन निकलने से पहले ही अर्धरात्रि में लगभग 03 बजे एक अज्ञात बड़े वाहन के चालक ने एक बाइक पर सवार मां बेटे और एक अन्य को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के होने के कुछ देर बाद ही बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल गश्त करते हुए घटनास्थल की ओर से गुजरे तो उनको समझते देर नही लगी। तब उन्होंने तड़प रहे घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए घायल के बयानों के आधार पर मृतक के परिजनों को फोन करके घटना की सूचना दे दी। मिली जानकारी अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसोली निवासी बिल्किस पत्नी अनीस के पास गत दिवस जनपद शामली में हुई दुर्घटना में घायल हुआ उसका भतीजा शादाब निवासी कैराना जिला शामली आया हुआ था। तब आज दिन निकलने से पहले ही बिल्किस अपने पुत्र शाहनवाज और भतीजे शादाब पुत्र अय्यूब के साथ एक बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर संख्या यूपी 12 बी एच 6013 पर सवार होकर बड़ौत जा रहे थे। जैसे ही तीनों बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की बायवाला पुलिस चौकी से आगे स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज के पास नहर पर आए तो विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात बड़े वाहन ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। उधर बाइक में टक्कर लगते ही बाइक पर सवार बिल्किस और उसके पुत्र शाहनवाज की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बिल्किस का भतीजा घायल हो गया। उधर गश्त करके घटनास्थल की ओर से गुजरे रहे बुढ़ाना कोतवाल संजीव कुमार को समझते देर नहीं लगी। तब उन्होंने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में पहुंचाते हुए दोनों मां बेटे के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी। सूचना के बाद परिजन रोते बिलखते हस्पताल में आ गये। तब कोतवाल संजीव कुमार ने उनको सांत्वना दी।
आज इन राशियों पर गणपति होंगे मेहरबान : पंचांग और राशिफल
शक संवत 1943, कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2078। सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 05, 21 अक्टूबर 2021 ई०। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद् ऋतु।
*प्रतिपदा तिथि* रात्रि 10:17 मिनट तक उपरांत द्वितीया तिथि का आरंभ,
*अश्विनी नक्ष
Featured Post
गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...