शुक्रवार, 21 अगस्त 2020

जिले का लाल कश्मीर में शहीद


मुजफ्फरनगर । जिले के भौराकला कला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नोआबाद का निवासी मोहित बालियान राजौरी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद शहीद हो गया। सुबह जम्मू कश्मीर से चाइना हेड क्वार्टर से फोन पर परिजनों को जानकारी दी गई इसके बाद से ही पूरे गांव व क्षेत्र में शोक की लहर है।


मुजफ्फरनगर के ग्राम गढीनौआबाद का निवासी मोहित बालियान पुत्र तारा सिंह वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुआ था वर्तमान में उसकी पोस्टिंग पुंछ राजौरी सेक्टर में थी। शहीद मोहित बालियान के चचेरे भाई जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि सुबह परिवार जनों को राजोरी से मोहित के बेस कैंप से आए फोन पर बताया गया कि मोहित बालियान आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई। वह लगातार इधर से फोन मिला रहे हैं लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं हो पा रही है। मोहित के शहीद होने के समाचार के बाद गांव गढ़ी नोआबाद में शोक की लहर है। जिला पंचायत सदस्य अजय बालियान ने बताया कि अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिली है और न ही यह पता चला है कि मोहित का शव गांव में किस समय तक पहुंचेगा। मोहित का एक बड़ा भाई है जो विकलांग है। अभी किसी भाई की शादी नहीं हुई है। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। 



दिलीप कुमार के एक भाई का कोरोना से निधन, दूसरा गंभीर


मुंबई। सिने स्टार दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह दुनिया को अलविदा कहा। उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल की बीमारी थी और वो कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे। असलम खान की उम्र करीब 90 साल थी। पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे। 


उनके निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है. असलम खान के भाई एहसान खान के साथ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। वे भी कोरोना संक्रमित हैं. एहसान खान की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।


यूपी में बदलेगा सरकारी भर्तियों का पैटर्न

लखनऊ । यूपी में भी सरकारी भर्तियों का पैटर्न बदलने की तैयारी चल रही है। केंद्र की तरह अब उत्तर प्रदेश में भी सभी भर्तियों के लिए एक परीक्षा कराने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। राज्य सरकार का मानना है कि इससे भर्तियों में तेजी आएगी और सरकारी विभागों में रिक्त पद भी आसानी से भर जाएंगे।


उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए अलग-अलग आयोग और बोर्ड बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग बने हुए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समूह ग तक की भर्तियां करने का अधिकार है। इससे ऊपर की भर्तियां लोक सेवा आयोग करता है।


राज्य सरकार यह विचार कर रही है कि दोनों आयोगों के लिए प्रारंभिक यानी ‘प्री’ परीक्षा एक साथ करा ली जाए और मुख्य परीक्षाएं सभी अपनी-अपनी कराएं। इसके अलावा इस विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है कि केंद्रीय नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी से पास होने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाए। 


भाजपा विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन

लखनऊ l देवरिया सदर सीट से भाजपा के विधायक जन्मेजय सिंह का गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। रात में लखनऊ स्थित आवास पर उनकी तबीयत खराब होने पर उन्‍हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्‍टरों ने उन्‍हें लोहिया संस्थान रेफर कर दिया। वहां मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने उन्‍‍‍‍‍हें देखा और कार्डियोलॉजी विभाग रेफर कर दिया। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता और एमएस डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक पेस मेकर लगाने के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें हार्ट अटैक आया था। इससे पहले सिविल अस्पताल में उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।


आज गणेश चतुर्थी पर सूर्य और मंगल का योग इन राशियों को मिलेगी समृद्धि

गणेश चतुर्थी पर सूर्य और मंगल की स्थिति में बप्पा सबके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं। 


इस बार 22 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से शाम 4 बजकर 48 मिनट तक चर, लाभ और अमृत योग है। गणेश चतुर्थी पर सूर्य सिंह राशि में और मंगल मेष राशि में हैं। सूर्य और मंगल का यह योग अधिकांश राशियों के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेकर आ रहा है। 


 


गणेश चतुर्थी 2020 पर सूर्य और मंगल का यह योग 126 साल बाद बन रहा है। यह योग विभिन्न राशियों के लिए लाभदायक रहेगा।


 


मेष राशि 


सूर्य का गोचर लाभदायक है आपके प्रभाव में वृद्धि होगी , नई कार्य योजनाएं फलीभूत होंगी।


 


वृषभ राशि


थोड़ा सावधान रहें, पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अशांति की आशंका है। 


 


मिथुन राशि


राशि से पराक्रम भाव में सूर्य शक्ति देगा। क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए विवेक का सही उपयोग करें ।


 


कर्क राशि 


आर्थिक उन्नति वाणी पर संयम रखें। इससे आप बनते हुए कार्य को भी बिगाड़ सकते हैं।


 


सिंह राशि 


समय लाभकारी लेकिन परीक्षा का भी है इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखते हुए तथा ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करते हुए कार्य करें। 


 


कन्या राशि 


अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है तथा किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा अशुभ समाचार की आशंका है।


 


तुला राशि 


शत्रु पराजित होंगे । परिवर्तन संबंधी कोई भी निर्णय लेना चाह रहे हों तो उसमें भी सफलता मिलेगी। आय के साधन बढ़ेंगे।


 


धनु राशि 


 भाग्य उन्नति तो होगी ही आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। धर्म-कर्म के मामलों में भी आगे रहेंगे।


 


मकर राशि 


आपको किसी नए पुरस्कार अथवा कार्यक्षेत्र में बड़े सम्मान की प्राप्ति के योग किंतु आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे।


कुंभ राशि 


 सप्तम भाव में सूर्य का गोचर कार्य व्यापार में उन्नति तो देगा ही आय में वृद्धि भी होगी। नए अनुबंध पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं, किंतु दांपत्य जीवन में सजग रहें। 


मीन राशि 


छठे शत्रुभाव में सूर्य का गोचर आपके लिए लाभदायक है किंतु, अत्यधिक खर्च से बचें।


आज का पंचांग तथा राशिफल 21 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 21 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 11:02 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 09:29 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 02:02 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:30 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:20* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - हरितालिका-केवड़ा तीज, वराह जयंती*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


 🌷 *गणेश उत्सव* 🌷


🙏🏻 *22 अगस्त 2020 शनिवार से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है जो की ये 10 दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए बहुत ही खास माने जाते हैं। वास्तु में भी कुछ वस्तुओं का खास संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। यदि आज इन 5 में से एक भी वास्तु घर लाई जाए तो भगवान गणेश के साथ-साथ देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और घर-परिवार पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है।*


 1⃣ *गणेश की नृत्य करती प्रतिमा*


*धन संबंधी परेशानियां दूर करने के लिए नृत्य करती गणेश प्रतिमा घर में रखना शुभ माना जाता है। प्रतिमा को इस तरह रखें कि घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की दृष्टि रहे।*


2⃣ *बांसुरी*


 *बांसुरी घर में रखने से घर में लक्ष्मी का वास बना रहता है।इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं और धन पाने के योग बनने लगते हैं।*


3⃣ *एकाक्षी नारियल*


*जिस घर में एकाक्षी नारियल रखा जाता है और इसकी नियमित पूजा होती है, वहां नेगेटिविटी नहीं ठहरती है, न ही कभी धन-धान्य की कमी होती है।*


4⃣ *घर के मंदिर में शंख*


*शंख में वास्तु दोष दूर करने की अद्भुत शक्ति होती है। जिस घर के पूजा स्थल में शंख की स्थापना भी की जाती है, वहां देवी लक्ष्मी स्वयं निवास करती हैं।*


5⃣ *कुबेर की मूर्ति*


*भगवान कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए उत्तर दिशा में इनकी मूर्ति रखने से घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती।*


         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *वास्तु शास्त्र*


🏡 *इस तरह कर सकते हैं वास्तुदोष का अंत*


*घर का जो हिस्सा वास्तु के अनुसार सही न हो, वहां घी मिश्रित सिंदूर से श्री गणेश स्वरुप स्वस्तिक दीवार पर बनाने से वास्तु दोष का प्रभाव कम होने लगता है।*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *आर्थिक परेशानी रहती हो तो* 🌷


🙏🏻 *अथर्ववेद की गणेश उपनिषद के अनुसार दूर्वा ( जो गणेशजी की पूजा के काम में आता है ) उसे घी में डुबायें .... और आहूति दें .... ये मंत्र बोल कर आहूति डालें ... " ॐ गं गणपतये स्वाहा "*


🙏🏻 *- 


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *समाज में हर काम में विफलता - अपयश मिलता हो तो*


👨🏻 *जिन लोगो को समाज में हर काम में विफलता मिलती है, अपयश मिलता है, वे लोग साल (संस्कृत में उसे लाजा कहते है ) में घी मिला कर गणपति मंत्र से हवन करें तो कार्य सिद्ध होते है । यश की वृद्धि होती है ।*


🙏🏻 *- 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचके


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


 


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


मेष - पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ रचनात्मक और सृजनात्मक संबंधी कार्यों में समय व्यतीत करेंगे। चल रही किसी पुरानी समस्या का भी रिश्तेदारों की मध्यस्थता से हल हो जाएगा। कुल मिलाकर समय खुशनुमा व्यतीत होगा।


नेगेटिव- जोखिम भरे काम जैसे शेयर्स, सट्टा आदि में किसी भी प्रकार का निवेश आदि ना करें क्योंकि भारी नुकसान होने की आशंका लग रही है। भाई या किसी नजदीकी मित्र से संबंधों में खटास ना आने दे।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। अपना ध्यान मार्केटिंग व अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन पर पूरी तरह केंद्रित करें। इसके लिए मीडिया एक अच्छा माध्यम रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने पेपर वर्क को बहुत सावधानी से पूरा करने की आवश्यकता है।


लव- परिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। घर के सभी सदस्यों का आपस में सामंजस्य सौहार्दपूर्ण रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृष - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से आप अपनी कार्य क्षमता व पर्सनैलिटी को निखारने में बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है। सामाजिक काम में अपना भरपूर सहयोग देने के कारण आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा आपकी पहचान भी बढ़ेगी।


नेगेटिव- घर के परिवर्तन संबंधी कोई प्लानिंग चल रही हैं तो उस पर अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। किसी मित्र या पड़ोसी से अनबन होने की आशंका है। अपने क्रोध व आवेश पर काबू रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- मशीनरी से जुड़े व्यवसाय में बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने किसी महत्वपूर्ण काम को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम रहेंगे।


लव- घर के वातावरण को सुखमय बनाने में अपने जीवनसाथी का सहयोग अवश्य करें। प्रेम संबंधों में मर्यादा बनाकर रखें। अन्यथा अपयश मिल सकता है।


स्वास्थ्य- मौसम के बदलाव संबंधी कुछ शारीरिक परेशानी हो सकती है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित तथा संयमित रखें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन - पॉजिटिव- संपत्ति संबंधी विवाद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। घर के बुजुर्गों व अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग अवश्य लें। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा संबंधी उचित परिणाम मिलने से तनाव से मुक्ति मिलेगी।


नेगेटिव- धन के लेनदेन संबंधी किसी भी मामले में बहुत अधिक सावधानी रखें। धोखा या विश्वासघात मिल सकता है। विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में चुनौतियों का सामना करने से घबरायें नहीं। क्योंकि अभी का संघर्ष और परिश्रम निकट भविष्य में आपको बहुत उत्तम परिणाम देने वाला है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को किसी वरिष्ठ अधिकारी की मदद से टारगेट हासिल करने में सफलता प्राप्त होगी।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मीठी नोकझोंक हो सकती है। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी खुशखबरी भी मिल सकती है।


स्वास्थ्य- मौसमी बीमारी का प्रभाव रह सकता है। परंतु जरा सी देखभाल आपको स्वस्थ रखेगी।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8


 


कर्क - पॉजिटिव- अपने नजदीकी लोगों से पुराने समय से चल रही कुछ गलतफहमियां आज दूर होगी। संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे। टैक्स संबंधी कार्यों को आज पूर्ण रूप से निपटा लें। बाद में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।


नेगेटिव- व्यर्थ के कार्यों में धन का अपव्यय ना करें। इससे आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी नजदीकी रिश्तेदार से कोई अशुभ समाचार मिलने से मन कुछ व्यथित रहेगा।


व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ ठोस और गंभीरता पूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता है। अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी ऑफिस में कुछ षड्यंत्र का शिकार होना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें।


लव- पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। बच्चों की भविष्य संबंधी योजनाओं में व्यस्तता रहेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही भी ठीक नहीं है।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 3


 


सिंह - पॉजिटिव- आज मेहमान नवाजी में समय व्यतीत होगा। तथा घर आए लोगों के साथ किसी महत्वपूर्ण समस्या पर विचार विमर्श भी होगा। अगर वाहन खरीदने का विचार बन रहा है तो आज का दिन शुभ है।


नेगेटिव- खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। परंतु अपने बजट का भी ध्यान रखना आवश्यक है। युवा वर्ग अपने कैरियर के प्रति लापरवाही ना बरतें। क्योंकि अभी कोई नई उपलब्धि जल्दी हासिल होने वाली नहीं है। किसी बात पर ज्यादा अहम रखना भी ठीक नहीं है।


व्यवसाय- राजकीय कार्यों से संबंधित व्यवसाय में सफलता के उत्तम योग बन रहे हैं। इसलिए उन पर थोड़ा अधिक ध्यान केंद्रित रखें। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने कामकाज को पूरी गंभीरता व ईमानदारी से अंजाम दे। क्योंकि कोई इंक्वायरी होने की आशा रही है।


लव- घर में सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी।


स्वास्थ्य- मानसिक तनाव की वजह से थकान व ऊर्जा की कमीं महसूस होगी। योगा और मेडिटेशन पर भी ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- आर्थिक गतिविधियां अनुकूल बनी रहेगी। जिसकी वजह से आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों के साथ कुछ समय व्यतीत करें। इससे आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आएगा।


नेगेटिव- किसी नए निवेश में अपना पैसा ना लगाएं। नुकसान हो सकता है। साथ ही व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आवश्यक है। क्योंकि आपकी भावुकता और उदारता का कोई नाजायज फायदा उठा सकता है।


व्यवसाय- इस समय ग्रह नक्षत्र आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां बना रहे हैं। इनका सम्मान करें। राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से आपके संबंध लाभदायक सिद्ध होंगे। कोई नया अनुबंध भी प्राप्त हो सकता है।


लव- पति-पत्नी में बच्चों की किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। परिवार पर इसका असर ना आने दंे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं।


स्वास्थ्य- बदहजमी व गैस की वजह से शरीर में दर्द रह सकता है। हल्का और सुपाच्य भोजन लें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6


 


तुला - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक स्थान पर कुछ समय व्यतीत करें। इससे चल रहे तनाव से कुछ आराम मिलेगा। और आप वर्तमान गतिविधियों पर पुनः अपना ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। कोई रुका हुआ भवन निर्माण संबंधी कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा।


नेगेटिव- किसी नजदीकी व्यक्ति द्वारा गलतफहमी और मान-हानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए किसी पर भी अधिक विश्वास ना करें। अपनी कार्य क्षमता व ऊर्जा पर ही विश्वास रखकर आगे बढ़ना उचित है।


व्यवसाय- आज कामकाज में कुछ चुनौतियां सामने आएगी। सूझबूझ और दूरदर्शिता से काम लें। आपको सफलता अवश्य मिलेगीे। ऑफिस की कार्य प्रणाली में कुछ बदलाव आएगा। जिससे वहां का वातावरण सकारात्मक बनेगा।


लव- पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया घर में सुख शांति व अनुशासन बनाकर रखेगा। किसी मित्र परिवार का भी घर में आगमन होगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम की वजह से बुखार रह सकता है। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- बदामी, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आज कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह सोच समझकर योजनाएं बनाएं। इससे आपके कार्यों के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार की सगाई संबंधी शुभ समाचार मिलने से खुशी रहेगी।


नेगेटिव- जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। किसी की बातों में ना आकर अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर विश्वास रखें। किसी को पैसा उधार देने से पहले सोच विचार अवश्य करें।


व्यवसाय- व्यवसाय में प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर भी नजर रखें। कार्य से संबंधित किए गए बदलाव के बेहतर परिणाम हासिल होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने मृदु व्यवहार तथा उचित कार्यों की वजह से मान सम्मान प्राप्त करेंगे।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। तथा बड़े बुजुर्गों के सहयोग और आशीर्वाद से घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी।


स्वास्थ्य- जिन व्यक्तियों को मधुमेह व ब्लड प्रेशर की समस्या है, वे लोग लापरवाही ना करें। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 2


 


धनु - पॉजिटिव- विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के मनोवांछित परिणाम हासिल होंगे। घर में मित्रों और रिश्तेदारों की आवाजाही रहेगी। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता अवश्य करें। आपको हार्दिक और मानसिक शांति प्राप्त होगी।


नेगेटिव- ध्यान रखें आज आपकी किसी वस्तु के खोने या चोरी होने की संभावना लग रही है। वाहन या प्रॉपर्टी संबंधी किसी किस्त को चुकाने के लिए उधार लेना पड़ सकता है। अपने बजट का अवश्य ध्यान रखें।व्यवसाय- कारोबार के विस्तार संबंधी जो योजनाएं बन रही हैं उनमें कुछ रुकावट आ सकती हैं। परंतु धैर्य बनाकर रखें। समस्या जल्दी हल् भी हो जाएगी। नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे बने रहें।


लव- परिवार तथा जीवनसाथी का सहयोग आपके प्रति बना रहेगा। जिससे आप पुनः आत्मविश्वास व ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान दे पाएंगे।


स्वास्थ्य- मौसमी परेशानी जैसे एलर्जी और खांसी, जुकाम हो सकते हैं। उमस भरी गर्मी से अपना बचाव करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1


 


मकर - पॉजिटिव- किसी भी विपरीत परिस्थिति में अचानक ही आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी। जिससे आप अपनी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे। अपने निजी संपर्कों के माध्यम से आपके कई काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे।


नेगेटिव- संतान की गतिविधियों और संगति पर नजर रखना आवश्यक है। इनकम टैक्स संबंधी कोई झंझट भी उत्पन्न हो सकता है। इन कामों को तुरंत ही निपटा लें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें।


व्यवसाय- आज व्यवसाय में ग्रह नक्षत्र आपके पक्ष में कुछ महत्वपूर्ण योग बना रहे हैं। इनका भरपूर सहयोग करें। धीमी गति से चल रहे कारोबार में अब सुधार आएगा। ध्यान रखें कि नौकरी में सहकर्मी ईष््र्या व जलन की भावना से आपको कुछ नुकसान पहुंचा सकते हैं।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति प्राप्त होगी।


स्वास्थ्य- लीवर संबंधी कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है। संतुलित आहार लें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज किसी महत्वपूर्ण गोष्ठी या सभा में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसे नजरअंदाज ना करें, क्योंकि इससे आपको कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो सकती है। फोन या मीडिया द्वारा भी आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।


नेगेटिव- युवा वर्ग इस बात का ध्यान रखें कि कोई अनैतिक काम जैसे जुआ, सट्टा आदि से जुड़े लोगों के साथ संपर्क ना रखें। इसकी वजह से आपकी भी मान-हानि हो सकती है। साथ ही वाहन चलाते समय भी अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।


व्यवसाय- आज कारोबारी गतिविधियां कुछ लंबित हो सकती हैं। और किसी को उधार दिया हुआ पैसा भी फंस सकता है इसलिए सावधानी बरतें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के कार्यस्थल पर सुकून भरा माहौल रहेगा। और वह समय पर अपना कार्य पूरा कर पाएंगे।


लव- घर का वातावरण सुखमय बना रहेगा। किसी बचपन के मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।


स्वास्थ्य- काम की अधिकता की वजह से थकान और तनाव महसूस हो सकता है। समय-समय पर आराम व उचित खानपान लेते रहें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- आज रोजमर्रा की तनाव भरी दिनचर्या से निजात पाने के लिए कुछ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद संबंधी कार्यक्रम बनाएं। जिससे आप अपने अंदर नई ऊर्जा व स्फूर्ति महसूस करेंगे। परिवार में भी सुख-शांति और खुशी भरा माहौल रहेगा।


नेगेटिव- परंतु पेमेंट आदि कलेक्ट करने में कोई लापरवाही ना बरतें। भाइयों के साथ भी अनबन या मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। आपकी जरा सी सूझबूझ आपको परेशानियों से दूर रखेगी।


व्यवसाय- व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। कर्मचारियों व सहयोगियों के साथ अच्छे संबंध रखना उनकी कार्यक्षमता को और अधिक बढ़ाएगा। नौकरी पेशा लोगों को अपने टारगेट को पूरा करने का दबाव बना रहेगा।


लव- विवाहेत्तर संबंध परेशानी का कारण बन सकते हैं। इसलिए उनसे दूर रहकर अपने जीवन साथी व परिवार के साथ व्यतीत करना आपसी संबंधों को मजबूत करेगा


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


गुरुवार, 20 अगस्त 2020

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुफ्त में देगा ये सुविधाएं

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई ) ने अपने ग्राहकों को कुछ सुविधा मुफ्त देने की घोषणा की है। बैंक ने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस पर लगने वाला चार्ज नहीं वसूलने का फैसला किया है। अब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की राशि कम होने पर भी चार्ज नहीं लगेगा।


इसके अलावा एसबीआई ने अपने ग्राहकों को अब तक लगने वाला SMS अलर्ट चार्ज को फ्री कर दिया है. यानी लेन-देन की हर जानकारी ग्राहकों मुफ्त में SMS के जरिये मिलेगी. बैंक ने ट्वीट कर कहा कि अब SBI के सेविंग अकाउंटहोल्डर्स को एसएमएस सेवा और मासिक औसत बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।


आखिर क्यों साथी डॉक्टर ने की योगिता तिवारी की हत्या

आगरा। नगर के एसएन मेडिकल कॉलेज की पीजी छात्रा डॉक्टर योगिता गौतम की हत्या तीन गोलियां मारकर की गई थी। उरई, जालौन के मेडिकल ऑफीसर डॉक्टर विवेक तिवारी ने ही वारदात को अंजाम दिया था। उसने पुलिस को बताया कि गाड़ी में बैठते ही योगिता से झगड़ा हो गया था। उसने सिर, छाती और कंधे पर  गोलियां मारीं। उसके बाद मौत सुनिश्चित करने के लिए चाकू भी मारा। खून से सना चाकू डॉक्टर की कार से मिला है। हत्यारोपी डॉक्टर ने रिवाल्वर लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फेंक दी थी, जो अभी नहीं मिली है। डॉक्टर विवेक तिवारी को जेल भेज दिया गया। उसे रिमांड पर लिया जाएगा। गुरुवार को चार चिकित्सकों के पैनल ने योगिता के शव का पोस्टमार्टम किया। इसकी वीडियोग्राफी भी हुई। हत्यारोपी डॉक्टर विवेक तिवारी ने योगिता को तीन गोलियां मारी थीं। एक सिर और दो गोली सीने में लगीं। इसके बाद गोली से हुए घाव में कई बार चाकू भी घोंपा। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर विवेक तिवारी ने पुलिस पूछताछ में हत्या के तरीके से लेकर वजह तक की जानकारी दी। उसने बताया कि योगिता उससे दूरी बना रही थी, उसे लगा कि वो किसी और को चाहने लगी है। उसे यह बर्दाश्त नहीं था कि वो किसी और की हो जाए। इसलिए उससे फोन पर कहा, चाहे फिर कभी न मिलना, लेकिन आखिरी बार मुलाकात के लिए आ जाओ, कुछ बात करनी है। उसे कार में ले गया। उसे पूछा कि उससे शादी करेगी या नहीं? उसके इनकार करते ही, जान ले ली।


वाणिज्य कर विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही है। खासकर उनमें जो सचल दल में शामिल हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि तबादले की तैयारी विभाग में शुरू हो गई है। मंगलवार को पूरे दिन व्यापार कर विभाग में ट्रांसफर की खबरों से सचल दल में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि सचल दल में शामिल उन दोनों तरह के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले होंगे जो या तो पिछले 1 साल से तैनात हैं या एक ही जगह जिनकी तैनाती को 2 से 3 साल हो साल हो गए हैं।


अब तारक मेहता में नहीं दिखाई देंगी अंजलि भाभी

मुंबई। सब टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'भाभीजी घर पर हैं... के बाद अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा... के फैंस को बड़ा झटका लगा है। शो में 12 साल से तारक मेहता की पत्‍नी अंजलि का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो धारावाहिक को अलविदा कह दिया है. काफी समय मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि, नेहा जल्द ही शो छोड़ सकती हैं और अब इस बात की पुष्टि भी हो गई है. जिससे शो के दर्शक काफी दुखी हैं।



इस बार नहीं मनेगा मोहर्रम, नहीं होगी मजलिस

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मीटिंग आयोजित की गई जिसमें शासन के दिशा निर्देश को मुस्लिम समाज के लोगों को बताया गया और कहा गया कि अबकी दफा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देश में फैल रही कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी त्योहार शासन के दिशा निर्देश अनुसार ना मनाने की दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में आगामी मुहर्रम के त्योहार को लेकर शासन ने गाइडलाइन जारी की है कि अबकी दफा ना तो ताजिये निकलेंगे ना ही मोहर्रम के जुलूस निकलेंगे और ना ही मजलिस होगी सभी लोग शासन के गाइडलाइन का पालन करें और अपने घरों में रहकर कोरोना महामारी से बचें ओर सादगी से मोहर्रम का त्यौहार मनाए वही आज बैठक में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से आग्रह किया कि हमारे यहां ताजिए जो घरों में 5 दिन तक रहते हैं और जिन्हें लाजमी दफनाया जाना जरूरी होता है हम आपसे आग्रह करते हैं कि 5 लोगों की इजाजत दें जिससे हम लोग ताजियों को दफना सकें और वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजलिस की भी इजाजत चाहते हैं जिलाधिकारी ने कहा कि हम इस बारे में अधिकारियों की बैठक कर निर्णय लेंगे और आपको अवगत करा देंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का आज एक भावनात्मक अलग ही रूप देखने को मिला है जिन्होंने आज बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों से निवेदन कर अपील की और बताया कि कोरोना को लेकर देश के साथ मुजफ्फरनगर के हालात सही नहीं है क़ई देशों में व शहरों में अलग ही कोरोना का सिप्टेम नजर आने लगा है दिल्ली में भी ऐसे ही कई केस नजर आए हैं जब कोई म्रत्यु होती है तो बड़ा दुख होता है और मैं चाहती हूं कि त्यौहार तो हर वर्ष आते हैं हम लोग शासन की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और अगले साल सही सलामत हम सब लोग यहां बैठक में मौजूद हो और हंसी खुशी से अगले वर्ष सभी लोग अपने अपने त्यौहार मनाए मेरा निवेदन है कि आप लोग हमारे हंसते हुए चेहरे पर मत जाइए हम आपसे यही अपील करते हैं कि आप लोग जिला प्रशासन का पुलिस का और डॉक्टर का सहयोग करें कि ओर इस कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए आप लोग हमारा साथ दें एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह किया कि शासन की गाइडलाइन है उसी के अनुरूप हम लोगों को आपसे बैठक करनी पड़ी है ओर सभी से आग्रह है कि साशन की गाइडलाइन का पालन करे एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि पिछले महीनों की तरह सभी धर्मो के लोगों ने हमें हर त्यौहार में मदद की है और हमारा सहयोग दिया हम चाहते हैं कि इस बार भी मोहर्रम के त्योहार पर आप लोग हमें हमारा साथ दें और हमारा सहयोग करें शिया समाज के लोगों ने शासन की गाइड लाइन पर ना खुशी प्रकट की है और कहा कि हमारा साल भर में एक बार त्यौहार होता है और हम चाहते है की शासन अपनी गाइडलाइन को बदले और हमें ताजिए निकालने और मोहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति प्रदान करें बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट,ईओ नगरपालिका विनय मणि त्रिपाठी व एलआईयू इंस्पेक्टर राजेश शर्मा सहित काफी अधिकारी मौजूद रहे।


महिला चिकित्सालय में दी कोरोना ने दस्तक दो नर्स कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिला महिला चिकित्सालय की दो स्टाफ नर्स कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित पाई गयी हैं। यह रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला महिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ ही चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों में भी अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चिंता देखी गयी है। यहां पर अन्य कर्मचारियों ने अपना कोविड टेस्ट कराने की तैयारी की है। इसके साथ पाॅजिटिव पायी गयी स्टाफ नर्सों के सम्पर्क में आने वाले अन्य स्टाफ और चिकित्सकों में भी भय की स्थिति बनी हुई है। जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. अमृता रानी भाम्बे ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत दो नर्स कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद उनके सम्पर्क में आये चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य व अस्पताल कर्मियों को भी कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सभी को सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन के अनुसार सेनिटाइजर, मास्क एवं अन्य नियमों का पालन के साथ ड्यूटी करने के लिए कहा गया है।


जिले में तीन और नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

 


मुजफ्फरनगर l 


आज कुल सैंपल प्राप्त-330


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 35 +3= 38


02 Rapid antigen test 


01 ट्रू नेट


 = 38


--------------------------


1 हाजीपुरा,सरवट


1 रामपुरी


1 बिलासपुर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -25


टोटल डिस्चार्ज- 1040


टोटल एक्टिव केस- 346


जिले में आज 35 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज 35 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए


Date 20-08-2020


आज कुल सैंपल प्राप्त-330


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 35


07 Rtpcr 


19 Rapid antigen test 


06 Pvt Lab


03 ट्रू नेट


 = 35


-----------------------------


1 पुरकाजी


1 सूजड़ू


1 तिस्सा, मोरना


1 सीकरी, मोरना


1 जानसठ


3 खतौली


2 दभेड़ी,बुढ़ाना


5 चरथावल


1 लुहारीखुर्द, चरथावल


3 सोरम, शाहपुर


3 साउथ सिविल लाइंस


1 गणेशपुरी


2 रामपुरी


1 SBI रेलवे रोड़


5 गांधी कॉलोनी


1 ज़िला अस्पताल


1 बृहमपुरी


1 नई मंडी


1 सरवट


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -25


टोटल डिस्चार्ज- 1040


टोटल एक्टिव केस- 343


पानीपत खटीमा राजमार्ग पर किसानों को मिले समान मुआवजा : राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-58 व पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग में जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान करें और किसानों को मिले एक समान मुआवजा दिया जाए। 


 भारतीय किसान यूनियन की एक वेबीनार जूम एप पर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 व पानीपत-खटीमा को लेकर सम्पन्न हुई। जिसमें एनएच-58 के किसानों को मुआवजे में हुई त्रुटि का लाभ दिए जाने, खतौली बाईपास पर बस स्टैण्ड का निर्माण, भैंसी से अपरोच रोड बनाये जाने, बचे हुए किसानों को मुआवजा दिये जाने आदि विषयों पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के परियोजना निदेशक ने बताया कि खतौली बाईपास का निर्माण कार्य जारी है। बचे हुए अवशेष कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये जायेंगें। बस स्टैण्ड के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। जिनका निर्माण कार्य 15 दिन के अन्दर शुरू करा दिया जायेगा। पानीपत-खटीमा मार्ग पर किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा दिये जाने, पीन्ना के किसानों को अकृषि भूमि के दर से मुआवजा दिये जाने, समसपुर को नसीरपुर के बराबर मुआवजा दिये जाने व अवार्ड में हुई त्रुटि को संशोधित किये जाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण के आधार पर रिपोट तैयार करने पर सहमति देते हुए समस्याओं के समाधान किये जाने का आश्वासन दिया गया।


 बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, वीके चतुर्वेदी परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग-58, एस0के0 मिश्रा परियोजना निदेशक पानीपत-खटीमा मार्ग, चौ0 राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन, राजू अहलावत मण्डल महासचिव, धर्मेन्द मलिक मौजूद रहे।


जानसठ के पास खंभे से टकराई कार

मुजफ्फरनगर । ककरौली और जानसठ के बीच गाँव खाईखेड़ा में हुए हादसे में चलती कार अल्टो 800 कार बैलेंस बिगड़ने से 11 हज़ार की लाइन के खम्बे में जा टकराई। हादसे में 10 साल के एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। कार में फंंसे लोगों को दरवाजे को काटकर निकाला गया। 


कांग्रेसियों ने जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को याद किया, नहीं दिखा कोरोंना भय

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76वी जयंती के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने की एवं संचालन शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने किया। जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि आज राजीव गांधी जी के जयंती अवसर पर हम सभी कांग्रेसियों को एकजुट होने का प्रण करते हुए समाज के हितों के लिए कार्य करना है हम समाज को मजबूत करेंगे सभी देश के हितों की रक्षा संभव है शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है हर तरफ अराजकता का माहौल है ऐसे में हम सभी कांग्रेस जनों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम देश और समाज की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें मीडिया प्रभारी चौ अनित कुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी को इतिहास से सबक लेते हुए विरोधी दलों के षडयंत्रों को जनता के सामने बेनकाब करना है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए समाज के हितों की रक्षा करते हुए लोगों के बीच रहकर काम करने का आह्वान किया मुख्य वक्ताओं में ममनून अंसारी पीसीसी रिजवान अहमद सिद्धकी सतीश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष सेवादल श्याम पाल सिंह चेयरमैन विनोद चौहान शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस मेहराज जहां,प्रवीण कुमार बालियान डॉक्टर मतलूब अली सगीर मलिक अजय चौधरी विजेंद्र सिंह पटेल अरशद सिद्धकी ने एक सुर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आज की बैठक में मदनमोहन शर्मा दिलशाद त्यागी, मोहम्मद अजीम सिद्दीकी काजी सुल्तान प्रह्लाद कौशिक अहसन जमीर अशोक अग्रवाल शारदा देवी फैयाज सलमानी दिलशाद मेंबर मोहम्मद शमशाद मोहम्मद इकबाल दिनेश पाल संजय शर्मा नवनीत कुमार सत्यपाल सिंह योगेश शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मोजूद रहे l


 


 


राजीव गांधी को कांग्रेस जनों ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । जनपद के कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को याद किया। 


जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 76वी जयंती के अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने की एवं संचालन शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने किया। जिलाध्यक्ष हरेंद्र त्यागी ने कहा कि आज राजीव गांधी जी के जयंती अवसर पर हम सभी कांग्रेसियों को एकजुट होने का प्रण करते हुए समाज के हितों के लिए कार्य करना है हम समाज को मजबूत करेंगे सभी देश के हितों की रक्षा संभव है शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश आज विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है हर तरफ अराजकता का माहौल है ऐसे में हम सभी कांग्रेस जनों की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम देश और समाज की सुरक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें मीडिया प्रभारी चौ अनित कुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी को इतिहास से सबक लेते हुए विरोधी दलों के षडयंत्रों को जनता के सामने बेनकाब करना है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है सभी वक्ताओं ने एक स्वर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए समाज के हितों की रक्षा करते हुए लोगों के बीच रहकर काम करने का आह्वान किया मुख्य वक्ताओं में ममनून अंसारी पीसीसी रिजवान अहमद सिद्धकी सतीश कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष सेवादल श्याम पाल सिंह चेयरमैन विनोद चौहान शहर अध्यक्ष महिला कांग्रेस मेहराज जहां,प्रवीण कुमार बालियान डॉक्टर मतलूब अली सगीर मलिक अजय चौधरी विजेंद्र सिंह पटेल अरशद सिद्धकी ने एक सुर में पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।आज की बैठक में मदनमोहन शर्मा दिलशाद त्यागी, मोहम्मद अजीम सिद्दीकी काजी सुल्तान प्रह्लाद कौशिक अहसन जमीर अशोक अग्रवाल शारदा देवी फैयाज सलमानी दिलशाद मेंबर मोहम्मद शमशाद मोहम्मद इकबाल दिनेश पाल संजय शर्मा नवनीत कुमार सत्यपाल सिंह योगेश शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मोजूद रहे। 


छेड़छाड़ के आरोपी की सरिये से पीटकर हत्या

मुजफ्फरनगर । खतौली के अंतवाड़ा गांव में भतीजी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ के आरोपी आरोपी युवक की सरिये से बुरी तरह पिटाई कर दी। घायल ने बाद में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लिया।


पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव अंतवाड़ा निवासी संजय पुत्र सोराज गुरुवार की रात को अपने घर के समीप रहने वाले दूसरे समाज के घर में दीवार फांद कर घर मे घुस गया। युवक ने अपनी बहन के साथ चारपाई पर सो रही नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। शोर मचाने पर आरोपी युवक लड़की को चाकू दिखाकर फरार हो गया।


घटना के बाद हुए शोर-शराबे से लड़की के ताऊ मांगे की नींद टूट गई। अपनी भतीजी के साथ छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित ताऊ मांगे सरिया लेकर आरोपी की तलाश में गांव में निकल गया। काफी तलाश के बाद आरोपी युवक अपने घर के सामने आता दिखाई दिया तो छेड़छाड़ पीड़िता के ताऊ ने उस पर सरिया से हमला कर दिया।


इरशाद जाट को खतौली सपा की कमान

मुजफ्फरनगर । समाज वादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट जनपद में सपा संगठन को मिशन 2022 की तैयारी व मजबूती को लेकर अभियान चलाए हुए है आज इसी क्रम में खतौली पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पार्टी के निष्ठावान जुझारू सपा कार्यकर्ता इरशाद जाट को सपा नगर अध्यक्ष खतौली नियुक्त करते हुए उनको जल्द मजबूत नगर कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए। समाजवादी पार्टी जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता इमरान सिद्दीकी,इरशाद गुर्जर,पंकज सैनी, हाजी इकबाल,वसीम अहमद सपा के खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,डेनिश मिर्जा,यूसुफ गौर,दिलनवाज सलमानी की मौजूदगी में इरशाद जाट को खतौली नगर अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी सौंपी गई।


करंट से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर । जिले के ग्राम नंगली महा सिंह का रहने वाले युवक की बिजली के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। 


बताया जा रहा कि युवक एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। 


सुबह 3 बजे मोटर में उतरे करंट ने युवक की जान ले ली मौके पे ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक के माता पिता 2 साल पहले ही चल बसे थे। युवक का एक छोटा भाई भी है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। 


मौके पर पहुचीँ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

अयोध्या । भूमि पूजन के बाद भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। इंजीनियरों ने मंदिर साइट की भूमि का निरीक्षण किया। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।


ट्रस्ट का कहना है कि मंदिर निर्माण का काम 36 से 40 महीनों में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य में लोहे का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं किया जाएगा।ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर निर्माण में भारत की प्राचीन व पारंपरिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यह इतना मजबूत होगा कि भूकंप, तूफान या किसी भी प्राकृतिक आपदा का सामना कर सके।


सपाइयों ने किया प्रदर्शन व नारेबाजी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।


सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सरकार इन दोनों ही मोर्चों पर पूरी तरह असफल रही है। इस दौरान विधानभवन में प्रवेश कर रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का सपाइयों ने घेराव किया और नारेबाजी की।


सपा नेता यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने तख्ती और पोस्टर पर सरकार विरोधी नारे लिख रखे थे।


स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर टाॅप

नई दिल्ली। भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों की घोषणा कर दी है और एक बार फिर से इंदौर ने बाजी मारी है। सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर इस साल भी टॉप पर है, वहीं गुजरात का सूरत शहर दूसरे स्थान पर काबिज है। इंदौर पिछले तीन साल से टॉप पर था और यह उसका लागातार चौथा साल है। इससे पहले चार बार इस तरह का सवेर्क्षण हो चुका है।


सरकार की इस लिस्ट में तीसरा स्थान नवी मुंबई का है। गंगा किनारे बसे शहरों में उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी अव्वल है। वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है।


केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'स्वच्छ महोत्सव' नाम के इस कार्यक्रम में कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के शहरों में साफ-सफाई से संबंधित 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' के परिणामों की घोषणा करेंगे, मगर आज वह इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल नहीं हो पाए।


कोरोना से सभासद की पत्नी की मौत के बाद सीएमओ के विरोध में लामबंद हुए सभासद

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l भाजपा के नगर पालिका से सभासद नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी का कल कोरोना से निधन हो गया था जिसके चलते नगर पालिका परिषद की सभासद लोबी स्वास्थ्य विभाग एवं सीएमओ के विरोध में आ खड़ी हुई है सभासदों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में बताया जा रहा है कि सभी सभासद मुख्यमंत्री को सीएमओ के खिलाफ एक ज्ञापन प्रेषित करेंगे तथा स्वास्थ्य विभाग एवं सीएमओ की लापरवाही को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे l 


 


बता दे कि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 12 के सभासद नरेश चंद्र मित्तल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते भी थे l गत दिनों सभासद की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी l बुधवार को उनकी पत्नी का कोरोंना से निधन हो गया था l जिससे सभासदों में दहशत के साथ गुस्सा भी है l भाजपा के वार्ड 17 के सभासद राजीव शर्मा ने इसके लिए सीधे तौर पर सीएमओ डॉक्टर प्रवीण चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराते हुए आमने सामने की लड़ाई का एलान किया है l गत रात्रि से सभासदों को सीएमओ के खिलाफ एक्शन लेने के लिए एकजुट होने की बात कर रहे है l सभासद राजीव शर्मा ने सीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सभासद नरेश चंद्र मित्तल की पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे है l साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं l सभासद इसके लिए जिलाधिकारी कार्यालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय और शहर कोतवाली पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं l इस प्रदर्शन को मजबूत बनाने के लिए सभासदों ने सोशल मीडिया को अपना प्लेटफॉर्म बनाते हुए एक अभियान छेड़ दिया है इस अभियान में नगर पालिका परिषद का पूरा बोर्ड एक मंच पर आ खड़ा हुआ है l सभासदों ने एक स्वर में सीएमओ डॉ प्रवीण चोपड़ा की कार्यप्रणाली की निंदा की है l स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरती जा रही गंभीर लापरवाही पर रोष प्रकट कर रहे है


आगरा के बस हाईजैक के मुख्य आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी

टीआर ब्यूरो l


आगरा। गत दिवस यात्रियों से भरी बस को हाईजैक करने का आरोपी प्रदीप गुप्ता की गुरुवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ में घायल हो गया । प्रदीप गुप्ता को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि थाना फतेहाबाद इलाके में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई। बाइक से भाग रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रदीप गुप्ता को गोली लगी और वह घायल हो गया। 


इससे पहले बुधवार देर शाम पुलिस ने इटावा के बलराय थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पीछे से अगवा खाली बस (UP75 M 3516) को बरामद कर लिया था. दरअसल, आगरा में बुधवार को 34 सवारियों से भरी एक बस को हाईजैक कर लिया गया। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दी। शुरुआत में पता चला कि बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ले गए, क्योंकि किश्तों का भुगतान नहीं किया गया था. लेकिन, बाद में कहानी कुछ और ही निकली। इस पूरी घटना का मास्टमाइंड आगरा ग्रामीण इलाके के रहने वाले प्रदीप गुप्ता निकला। इस पूरे केस में एक नया एंगल सामने आया. पूरा मामला पैसों के लेनदेन को लेकर बताया जा रहा है। बस मालिक अशोक अरोड़ा और प्रदीप गुप्ता के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था।


बुधवार, 19 अगस्त 2020

यू पी में आड. इवन की तर्ज पर खुलेंगे बाजार, सरकार ने हाईकोर्ट में कहा

प्रयागराज । कोरोना को लेकर हाईकोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद सरकार ने आड इवन की तर्ज पर बाजार खोलने और अन्य नियम सख्ती से लागू करने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही है। 


कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर अपर महाधिवक्ता ने सरकार का पक्ष रखा। हाईकोर्ट द्वारा पांच अगस्त को जारी आदेश के अनुपालन में अपर महाधिवक्ता ने मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ को बताया कि सरकार ने कार्ययोजना तैयार कर ली है और इसका कड़ाई से पालन करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके मुताबिक बाजारों में भीड़ भाड़ कम करने के लिए इसे ऑड-इवन की तर्ज पर खोला जाएगा। भीड़भाड़ वाले इलाकों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। स्थिति के अनुसार बैरियर और चेकपोस्ट लगाए जाएंगे। पुलिस की गश्त गलियों, कस्बों और गांवों तक बढ़ाई जाएगी।  हाईकोर्ट ने कोरोनावायरस को लेकर सख्त कार्रवाई की जरूरत बताते हुए कहा कि इसके प्रयास सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि इससे जाहिर है कि रोडमैप और गाइडलाइन जारी करना पर्याप्त नहीं है। जमीनी स्तर पर काम दिखाई पड़ना चाहिए। हाईकोर्ट ने संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता के नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया था


बुजुर्ग विधायकों को विधानसभा सत्र में ना आने की सलाह

लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने विधानसभा सत्र के दौरान 65 साल से अधिक उम्र के विधायकों को हिदायत दी है कि वे सत्र के दौरान घर में ही रहें। कोरोना महामारी से उन्हें बचाने के लिए उनको सत्र में भाग लेने की वर्चुअल ढंग से जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि 20 अगस्त से शुरू हो रहे सत्र को मजबूरी में बुलाया जा रहा है। यह तीन सितंबर तक चलेगा। सभी विधायक सत्र शुरू होने से एक दिन पहले अपनी कोरोना जांच करा लें। लखनऊ के हर विधायक निवास पर कोरोना जांच के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं।


 मुख्यमंत्री मंगलवार को 20 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले अपने सरकारी आवास से भाजपा विधायकों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना किसी को भी नहीं बख्श रहा है। इसलिए विधानसभा में विधायकों को बिठाने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग के मानकों का पालन किया गया है। विधायक खुद भी कोरोना संक्रमण को लेकर सजग रहें। मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर सदन में आएं। सदन से आते- जाते सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।


विधानभवन परिसर में भी अकेले आएं। अपने सहयोगियों को बाहर रखें। कोरोना जांच की रिपोर्ट भी अपने साथ रखें। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश के पूर्व मंत्री व मध्यप्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन,काबीना मंत्री कमला रानी वरुण व चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। इस पर सभी विधायकों दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रृद्धांजलि दी।


आज का पंचांग तथा राशिफल 20 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 20 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - द्वितीया 21 अगस्त रात्रि 02:13 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 11:51 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*


⛅ *योग - शिव शाम 05:42 तक तत्पश्चात सिद्ध*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:05 से शाम 03:41 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:19* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:04* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय हर जिले के लिए अलग अलग हो सकता हैं)


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन*


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सौ गुना फलदायी “शिवा चतुर्थी”* 🌷


 ➡ *22 अगस्त, शनिवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी है ।*


🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ‘भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है | इस दिन किये गये स्नान, दान, उपवास, जप आदि सत्कर्म सौ गुना हो जाते हैं |*


👩🏼 *इस दिन जो स्री अपने सास-ससुर को गुड़ के तथा नमकीन पुए खिलाती है वह सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या को विशेषरूप से यह व्रत करना चाहिए |


       🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


यदि धन के इस उतार-चढ़ाव को आप नियंत्रित करना चाहते हैं तो अपने घर की उत्तर दिशा में एक पारद शिवलिंग अवश्य रखें. उस दिशा में हरा रंग करवाना बिल्कुल ना भूलें.


🌷 *गणेश-कलंक चतुर्थी* 🌷 🙏🏻 *( ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जप करने और गुड़मिश्रित जल से गणेशजी को स्नान कराने एवं दूर्वा व सिंदूर की आहुति देने से विघ्न-निवारण होता है तथा मेधाशक्ति बढ़ती है | )*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


अगर आपके पास पैसे आते हैं और खर्च हो जाते हैं तो किसी चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिंदूर को साथ में रखकर किसी मां लक्ष्मी मंदिर में जाकर लक्ष्मी जी के चरणों से स्पर्श करवाएं। इसके बाद उसे घर लाकर धन रखने के स्थान पर रखें। यह उपाय शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन का अपव्यय रुकता है और धन संचय होने लगता है।


🌷 *गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन कलंक निवारण के उपाय*


➡ *इस वर्ष 22 अगस्त, शनिवार को (चन्द्रास्त : रात्रि 09.49)*


🙏🏻 *भारतीय शास्त्रों में गणेश चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन निषेध माना गया है इस दिन चंद्र दर्शन करने से व्यक्ति को एक साल में मिथ्या कलंक लगता है। भगवान श्री कृष्ण को भी चंद्र दर्शन का मिथ्या कलंक लगने के प्रमाण हमारे शास्त्रों में विस्तार से वर्णित है।*


🌷 *भाद्रशुक्लचतुथ्र्यायो ज्ञानतोऽज्ञानतोऽपिवा।*


*अभिशापीभवेच्चन्द्रदर्शनाद्भृशदु:खभाग्॥*


🙏🏻 *अर्थातः जो जानबूझ कर अथवा अनजाने में ही भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन करेगा, वह अभिशप्त होगा। उसे बहुत दुःख उठाना पडेगा।*


🙏🏻 *गणेश पुराण के अनुसार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चंद्रमा देख लेने पर कलंक अवश्य लगता है। ऐसा गणेश जी का वचन है।*


🙏🏻 *भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चंद्र दर्शन न करें यदि भूल से चंद्र दर्शन हो जाये तो उसके निवारण के निमित्त श्रीमद्‌भागवत के १०वें स्कंध, ५६-५७वें अध्याय में उल्लेखित स्यमंतक मणि की चोरी कि कथा का श्रवण करना लाभकारक है। जिससेे चंद्रमा के दर्शन से होने वाले मिथ्या कलंक का ज्यादा खतरा नहीं होगा।*


🌷 *चंद्र-दर्शन दोष निवारण हेतु मंत्र* 🌷


🙏🏻 *यदि अनिच्छा से चंद्र-दर्शन हो जाये तो व्यक्ति को निम्न मंत्र से पवित्र किया हुआ जल ग्रहण करना चाहिये। मंत्र का २१, ५४ या १०८ बार जप करें । ऐसा करने से वह तत्काल शुद्ध हो निष्कलंक बना रहता है। मंत्र निम्न है।*


🌷 *सिंहः प्रसेनमवधीत्‌ , सिंहो जाम्बवता हतः।*


*सुकुमारक मा रोदीस्तव, ह्येष स्यमन्तकः ॥*


🙏🏻 *अर्थात: सुंदर सलोने कुमार! इस मणि के लिये सिंह ने प्रसेन को मारा है और जाम्बवान ने उस सिंह का संहार किया है, अतः तुम रोओ मत। अब इस स्यमंतक मणि पर तुम्हारा ही अधिकार है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, अध्यायः ७८)*


🙏🏻 *चौथ के चन्द्रदर्शन से कलंक लगता है | इस मंत्र-प्रयोग अथवा स्यमन्तक मणि कथा के वचन या श्रवण से उसका प्रभाव कम हो जाता है |*


~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻


मेष - पॉजिटिव - आपकी उदारता व भावुकता भरे स्वभाव से लोग प्रभावित रहेंगेे। बाहरी गतिविधियों तथा मित्रों के साथ संपर्क और अधिक मजबूत करें। आपके लिए कुछ लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण हो रहा है। घर की सुख सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी समय अच्छा व्यतीत होगा।


नेगेटिव- कोई व्यक्ति जलन की भावना से आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकता है। जिसका प्रभाव आपके मान-सम्मान पर नकारात्मक रूप से पड़ेगा। किसी अनजान व्यक्ति से कोई डील करते समय भी उसके बारे में पहले अच्छी तरह छानबीन व जांच-पड़ताल अवश्य करें।


व्यवसाय- अभी व्यापारिक गतिविधियों में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का प्रयास ना करें। अभी मार्केट में स्थितियां सामान्य ही रहेंगी। नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।


 जीवन साथी के साथ सहयोगात्मक तथा प्यार भरे संबंध रहेंगे। दोस्तों के साथ भी मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम बनेंगे।


स्वास्थ्य- मौसम का बदलाव आपके स्वास्थ्य पर कुछ नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। थोड़ी सी सावधानी से स्वास्थ्य उत्तम ही रहेगा।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5


 


वृष - पॉजिटिव- इन दिनों आपने अपने व्यक्तित्व को निखारने में बहुत अधिक मेहनत की है। आपका बोलचाल का लहजा भी प्रभावशाली होता जा रहा है। आपके ये गुण आपके आर्थिक व व्यवसायिक मामलों में बहुत अधिक सफलता प्रदान करेंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी अपने बारे में ही अधिक सोचना और कुछ स्वार्थ पर आने की वजह से कुछ संबंधों में खटास आ सकती है। अगर इन गुणों का सकारात्मक रूप में उपयोग किया जाए तो बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।


व्यवसाय- आज पेमेंट वगैरह कलेक्ट करने के लिए दिन उत्तम है। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी कार्य गति पकड़ेंगे। नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन संबंधी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है।


- घर में मेहमानों के आने से चहल-पहल व खुशनुमा माहौल रहेगा। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात भी पुरानी यादें ताजा करवाएगी।


स्वास्थ्य- जिन लोगों को डायबिटीज तथा बीपी की समस्या है। वे लापरवाही ना बरतें, अपनी दिनचर्या को सीमित रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2


 


मिथुन - पॉजिटिव- पारिवारिक सुख सुविधाओं व शॉपिंग में समय व्यतीत होगा। खर्चा अधिक रहेगा। परंतु इसका मलाल ना रहकर घर के सदस्यों की खुशी प्राथमिकता रहेगी। आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में भी कुछ योजनाएं बनेंगी।


नेगेटिव- घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर उनकी नियमित देखभाल व सेवा अति आवश्यक है। अपने मनोरंजन व आमोद-प्रमोद में व्यस्त रहने के कारण उन्हें नजरअंदाज ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल के इंटीरियर या रखरखाव में कुछ बदलाव लाएं। वास्तु के नियमों का भी पालन करें। वैसे मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलेंगे। ऑफिस में फाइलें व दस्तावेज संभालने में लापरवाही नुकसानदेह साबित हो सकती हैं।


 जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर घर तथा व्यवसाय सभी की जिम्मेवारी आपके ऊपर रहेगी। और आप इन्हें बखूबी निभाएंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी भी प्रकार की चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही साथ आय के साधन भी प्रशस्त होने से खर्चों की चिंता नहीं रहेगी। शेयर्स या किसी पॉलिसी आदि में निवेश करना लाभदायक रहेगा। विद्यार्थियों का मन अब पढ़ाई में केंद्रित होता जा रहा है।


नेगेटिव- कभी-कभी आपके अंदर अहम की भावना उत्पन्न होने से आपके बनते काम बिगड़ जाते हैं। इसलिए अपने स्वभाव मे सहजता बनाकर रखना अति आवश्यक है। बहुत अधिक प्रैक्टिकल भी होना संबंधों को खराब कर सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सलाह आपको नई उपलब्धियां प्राप्त करने में मदद करेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को भी अपने कार्यों के प्रति उचित योगदान देने से उच्चअधिकारियों से सराहना प्राप्त होगी।


पति-पत्नी के बीच में मीठी नोकझोंक हो सकती है। परंतु यही नोकझोंक बाद में आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत भी करेगी। थोड़ी समझदारी से काम लें।


स्वास्थ्य- गर्मी व उमस की वजह से सिर दर्द व माइग्रेन रह सकता है। गरिष्ठ तथा तला-भुना खाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5


 


सिंह - पॉजिटिव- अगर प्रॉपर्टी को बेचने से संबंधित कोई योजना चल रही है तो उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। किसी अनजान व्यक्ति से अचानक ही मुलाकात बहुत ही लाभदायक साबित होगी। घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ ना करें।


नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। कोर्ट संबंधी मामले के दस्तावेज व पेपर्स को संभालकर रखें। जरा सी लापरवाही नुकसान का कारण बनेगी। किसी भी असमंजस की स्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने में हिचक ना करें।


व्यवसाय- आज सभी काम सुचारू रूप से होते जाएंगे। इसलिए अपनी पूरी मेहनत व ध्यान अपने कार्यों पर ही केंद्रित रखें। पेमेंट भी समय पर मिल जाएंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी ऑफिस का वातावरण तनाव मुक्त रहेगा।


 अविवाहित व्यक्तियों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशियां भरा वातावरण रहेगा। विवाह संबंधी तैयारियों की योजना भी बनेगी।


स्वास्थ्य- ज्यादा भागदौड़ की वजह से थकान व कमजोरी महसूस हो सकती हैं। उचित आराम भी लेना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6


 


कन्या - पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां तथा आपका भाग्य दोनों आपका सहयोग कर रहे हैं। इनका उपयोग करना आपकी क्षमता पर आधारित है। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है।


नेगेटिव- कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। अपनी सोच को सकारात्मक रखें। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है। दुर्घटना के भी योग बन रहे हैं।


व्यवसाय- दूरदराज के कुछ क्षेत्रों से व्यवसायिक गतियां दोबारा शुरू हो सकती हैं। इसलिए इन कार्यों पर अपना ध्यान फोकस रखें। अपनी योजनाओं को गुप्त रखकर ही अपने कार्य संबंधी रणनीति तैयार करें।


परिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होंगे।


स्वास्थ्य- गिरकर या वाहन से चोट लगने की आशंका है। इसलिए अधिक सावधानी बरतें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली रंग- 9


 


तुला - पॉजिटिव- संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या को लेकर मित्रों से उचित सलाह व मदद प्राप्त होगी। आपका तनाव भी दूर होगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में आपकी पहचान बढ़ेगी। और यह संपर्क सूत्र आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी अत्यधिक काम के बोझ की वजह से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। थोड़ा धैर्य बनाकर रखना आवश्यक है। युवा वर्ग को गलत आदतों व संगति से दूर रखना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- व्यवसाय में परिवर्तन संबंधी जो योजनाएं बनी है उन पर पूरा ध्यान केंद्रित रखें। यह परिवर्तन आपके लिए नई उपलब्धियां लाएगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों का आज किसी उच्चाधिकारी से उलझना नुकसान दे सकता है।


- घर का माहौल सुखमय रहेगा। परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ घनिष्ठता पारिवारिक माहौल को खराब कर सकते हैं। अतः इसका ध्यान रखें।


स्वास्थ्य- कभी-कभी काम के बोझ की वजह से तनाव रहेगा। योगा और मेडिटेशन का सहारा लें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी से जुड़े किसी मामले में सफलता प्राप्त होगी। अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होने से मन में सुकून रहेगा। आप एक नए आत्मविश्वास के साथ कुछ नई नीतियों को संपन्न करने में जुट जाएंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपका आक्रामक स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। तथा कुछ संबंध भी खराब हो जाते हैं। अपने गुस्से पर काबू रखें। तथा भाइयों के साथ संबंध मधुर बनाए रखना आप पर ही निर्भर करता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज मेहनत के अनुरूप अधिक सफलता प्राप्त होगी। इस समय की ग्रह स्थितियां आपके भाग्य का उचित निर्माण कर रही हैं। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


जीवन साथी के साथ भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। संतान की किसी परेशानी में उसका मनोबल बनाए रखना उसके आत्मविश्वास को मजबूत करेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव- धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करना रोजमर्रा के तनाव से मुक्ति पाने का उत्तम साधन है। और आपकी रुचि इन कार्यों में बढ़ रही है। अगर प्रॉपर्टी या वाहन की खरीद-फरोख्त की कोई योजना बन रही है तो उस पर गंभीरता से विचार करें।


नेगेटिव- कहीं भी हस्ताक्षर या पेपर संबंधी कोई भी कार्य करते समय बहुत अधिक सावधान रहें। आपकी जरा सी लापरवाही बहुत अधिक नुकसान का कारण बन सकती है। आर्थिक गतिविधियां अभी मंद ही रहेंगी।


व्यवसाय- साझेदारी से जुड़े व्यवसाय में पारदर्शिता बनाकर रखना जरूरी है। क्योंकि छोटी सी गलती बहुत अधिक गलतफहमियां उत्पन्न कर सकती है। अनुभवी व्यक्तियों की सलाह पर अमल करना फायदेमंद साबित होगा।


- परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों को मर्यादित रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- गलत खानपान की वजह से पेट खराब हो सकता है। अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है।


भाग्यशाली रंग- लाल , भाग्यशाली अंक- 8


 


मकर - पॉजिटिव- किसी प्रिय मित्र की मुसीबत में उसकी मदद करने से आपको हार्दिक खुशी प्राप्त होगी। काफी समय बाद नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट टुगेदर होने से सभी सदस्य बहुत अधिक आनंदित होंगे। घर में नवीन वाहन की भी खरीदारी संभव है।


नेगेटिव- संतान के कैरियर संबंधी किसी विफलता के कारण मन खिन्न रहेगा। इस समय बच्चे का आत्म बल बनाकर रखना अत्यंत जरूरी है। इसका असर आपके व्यक्तिगत कार्यों पर भी पड़ेगा। इसलिए आपका स्ट्रांग बनकर रहना अति आवश्यक है।


व्यवसाय- आज कार्य क्षेत्र में आप अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। इसलिए तनावमुक्त रहें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपनी पोस्ट से संबंधित कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं।


 किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप की वजह से पति-पत्नी तथा परिवार में कुछ गलतफहमी उत्पन्न हो सकती हैं। पारिवारिक लोगों का आपस में सामंजस्य बनाकर रखना अति आवश्यक है।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम या गला खराब रहने जैसी किसी दिक्कत को नजर अंदाज ना करें। तुरंत अपना इलाज करवाएं।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 3


 


कुंभ - पॉजिटिव- ज्यादा भावुकता व उदारता जैसे स्वभाव के कारण कोई अन्य व्यक्ति आप का नाजायज फायदा उठा सकता है। हर काम को प्रैक्टिकल तरीके से पूरा करने की कोशिश करें। संतान पक्ष की तरफ से भी कोई संतोषजनक परिणाम मिलने से मन में सुकून रहेगा।


नेगेटिव- इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी। परंतु टेंशन लेना इसका हल नहीं है। उचित समय का इंतजार करें। अपनी किसी जिद की वजह से आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें।


व्यवसाय- इस समय पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े काम सफल रहेंगे। इसलिए आज कोई भी नया निर्णय ना लें। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान केंद्रित रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अचानक ही कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।


पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। जो आपस में ही बैठकर सुलझाने से से संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।


स्वास्थ्य- नसों में खिंचाव की वजह से दर्द जैसी स्थिति रहेगी। व्यायाम तथा प्राणायाम को भी समय दें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9


 


मीन - पॉजिटिव- रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे। किसी ईश्वरीय शक्ति का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो रहा है। आपकी कार्यकुशलता व क्षमता की सराहना होगी। रचनात्मक कार्य में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। जिसकी वजह से परिवार में कुछ तनाव रहेगा। नकारात्मक वातावरण की वजह से अभी आय के साधनों में सुधार की उम्मीद नहीं है।


व्यवसाय- इस समय मेहनत अधिक और उसका परिणाम कम जैसी स्थिति बनी रहेगी। तो यह समय धैर्य बनाकर ही रखने का है। इस दौरान अपनी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव लाने जैसी योजना पर विचार करें। जो कि भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगी।


 आपकी व्यस्तता की वजह से जीवनसाथी का परिवार की देखभाल के प्रति पूरा सहयोग रहेगा। प्रेम संबंध में मर्यादित बने रहेंगे।


स्वास्थ्य- अपने अंदर ऊर्जा व आत्म बल की कमीं महसूस करेंगे। प्रकृति के निकट रहना आपको स्फूर्ति प्रदान करेगा।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 6


नगर पालिका परिषद के सभासद नरेश मित्तल की पत्नी की मौत, कुछ समय पहले कोरोना से थी पीड़ित

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l नगर पालिका परिषद वार्ड 12 केशवपुरी के सभासद नरेश मित्तल की पत्नी श्री मती मंजू अब हमारे बीच में नहीं रही। कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। अब कोरोना निगेटिव आया था l बताया जा रहा है कि उनका पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में चार चल रहा था जहां उनकी आज दुखद मौत हो गई


मुजफ्फरनगर का स्वास्थ्य विभाग हुआ लापरवाह ,कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शव को सीएससी में में छोड़कर फरार हुए डॉक्टर

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है l जबकि कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार हर चीज को सख्ती के साथ लागू कर रही है l


मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सीएचसी में कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग की मौत से हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि पीड़ित टीम पिछले 6 घंटों से लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम को फोन कर रहा था l मगर फोन करने के बावजूद कोई भी डॉक्टर देखने नहीं पहुंचा l परिजनों ने बताया कि रेंडम सेंपलिंग में पिता-पुत्र दोनों ही कोरोना संक्रमित मिले थे l पिता की सीएचसी ले जाते समय मौत हो गई l डॉक्टर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए l इतनी बड़ी लापरवाही सीएचसी मैं तैनात स्टाफ द्वारा की गई जबकि जिले में अब तक 25 संक्रमित होती है मौत हो चुकी है


केंद्र सरकार का बड़ा फैसला जम्मू कश्मीर से वापस आएंगे अर्धसैनिक बलों के 10000 जवान

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lसरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों के लगभग 10,000 जवानों को 'तत्काल' वापस बुलाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि कुल 100 सीएपीएफ कंपनियों को 'तत्काल' वापस बुलाने और देश में उनके दूसरे स्थानों पर वापस जाने का आदेश दिया गया है, जहां से उन्हें जम्मू-कश्मीर में पिछले साल अनुच्छेद- 370 के हटाए जाने के समय पोस्ट किया गया था।


निर्देशों के अनुसार, इस सप्ताह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कुल 40 कंपनियां और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल की 20 कंपनियां जम्मू-कश्मीर से वापस बुला ली जाएंगी।


चेयरमैन अंजू अग्रवाल के निर्देशन में गंदे पानी की निकासी का हुआ प्रबंध

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l 10 दिनों से रामपुरी और एकता बिहार में हो रही गंदे पानी की समस्या को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के कुशल निर्देशन में नगरपालिका की टीम द्वारा कई दिनों से लगातार जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई करा कर यह पता लगाया जा रहा था की नाले का पानी पानी की पाइप लाइन में कहां से प्रवेश कर रहा था काफी प्रयास करने के बाद वह पॉइंट के पास एकता विहार के कोने पर मिला संबंधित कर्मियों की टीम द्वारा समस्या का समाधान कर दिया गया है है स्थानीय निवासियों द्वारा मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के समक्ष अपनी खुशी का इजहार किया और पालिका अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  स्थानीय सभासद कैलासो देवी के पुत्र अंकित कुमार अंकित कुमार कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल संबंधित ठेकेदार सुनील करण वाल स्थानीय निवासी सेवाराम शर्मा उमेश त्यागी नरेश धीमान स्टेनो अध्यक्ष  गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं अन्य स्थानीय लोग और पालिका के संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे l


दूसरे दिन भी नहीं आया कोई कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l सीएचसी अंतर्गत लगातार दूसरे दिन हुई कोरोना की जांच में कोई नया केस नहीं मिला। इससे स्वास्थ्य विभाग व आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।


प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित वालिया के अनुसार बरसात के बावजूद बुधवार को 128 लोगों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, जिसमें सभी जांच नेगेटिव मिली। मंगलवार को भी 136 लोगों की जांच में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था।


उधर, कोरोना को मात देने पर नगर के चिकित्सक डॉ. अरुण शर्मा को मेदांता अस्पताल दिल्ली से और बालेश गर्ग चूड़ीवाले व उनकी दुकान के कर्मचारी फिरोज को पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज से छुट्टी मिल गई है। उक्त सुखद समाचार से नागरिकों में खुशी की लहर व्याप्त है।


सुशांत सिंह केस : मुंबई पहुंचने पर सीबीआई टीम होगी क्वॉरेंटाइन

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने आदेश में यह साफ कर दिया कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ही करेगी। सीबीआई ने कहा है कि आगे की जांच के लिए जल्द एक टीम मुंबई जाएगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मुंबई पुलिस सीबीआई टीम को भी क्वारंटाइन करेगी? जैसा कि बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी के साथ किया गया था। 


इस बीच बीएमसी कमिश्नर ने कहा है कि यदि सीबीआई टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें क्वारंटाइन से बचने के लिए छूट मांगनी होगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने कहा, ''यदि सीबीआई टीम सात दिनों के लिए आती है और वापसी का कन्फर्म टिकट हुआ तो ऑटोमैटिकली क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगा। लेकिन यदि टीम सात दिनों से अधिक समय के लिए आती है तो उन्हें ईमेल के जरिए छूट मांगनी होगी, हम छूट दे देंगे। 


शामली रोड पर अवैध कॉलोनियों पर एमडीए ने की कार्रवाई

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर में  चारों तरफ  अवैध कॉलोनियों  का निर्माण  प्रॉपर्टी डीलर द्वारा कराया जा रहा है  जिस पर कार्रवाई करते हुए  एमडीए की टीम ने शामली रोड पर एडीएम से बिना नक्शा पास कराए की गई अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को एमडीएम ने चाबुक चलाते हुए अवैध प्लाटिंग का बोड लगा दिया।मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शामली रोड पर मुजफ्फरनगर शहर के खसरा सं. 827, 628, 629म. एवं 630म. में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिरकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग करने के कारण, अवैध प्लाटिंगकर्ता के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वाद सं. 10/2020 योजित मुकदमे के चलते अवैध भूखण्ड पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने पुलिस के सहयोग से जनता को ठगों से बचने के लिए व किसी भी प्लाट के क्रय न करने के अनुरोध का बोर्ड लगा दिया है।


गांव से लेकर शहर तक मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में आज कुल 349 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें 43 पॉजिटिव- मामले मिले हैं । इनमें 17 जिला कारागार में पाए गए। जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 349 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 43 लोगां के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज 7 लोगों के आरटीपीसीआर, 32 के रैपिड टेस्ट, 2 के प्राईवेट लैब तथा 2 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 3 कमल नगर, 1 अलमासपुर, 1 जौली, 1 अस्थाई जेल कवाल, 1 खानुपुर खतौली, 2 बड़ा बाजार बुढ़ाना, 2 लुहारीखुर्द, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 नुमाईश कैम्प, 17 ज़िला जेल, 2 आनंदपुरी, 1 टीचर्स कॉलोनी, 1 द्वारकापुरी, 2 गांधी कॉलोनी, 6 एसबीआई रेलवे रोड तथा 1 लालबाग से हैं। जनपद में आज 32 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक रिकार्ड 1015 मरीजों को स्वस्थ कर डिस्वार्ज किया जा चुका है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 336 हो गई है।


07 Rtpcr 


32 Rapid antigen test 


02 Pvt Lab


02 ट्रू नेट


 = 43


-----------------------------


3 कमल नगर


1 अल्मासपुर


1 जौली


1 अस्थाई जेल कवाल


1 खानुपुर, खतौली


2 बड़ा बाजार, बुढ़ाना


2 लुहारीखुर्द


1 शेख जादगान, चरथावल


1 नुमाईश कैम्प


17 ज़िला जेल


2 आनंदपुरी


1 टीचर्स कॉलोनी


1 द्वारकापुरी


2 गांधी कॉलोनी


6 SBI, रेलवे रोड


1 लालबाग


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -32


टोटल डिस्चार्ज- 1015


टोटल एक्टिव केस- 336


सतीश बजाज के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन ,मुजफ्फरनगर के द्वारा एक शोक सभा का आयोजन अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर पर किया गया जिसमें बजाज मैडिकल एजेंसी के स्वामी सतीश कुमार बजाज जी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया तथा परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई कि वह शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें, शोक सभा में मुख्य रूप से श्री प्रमोद मित्तल (जिला संयोजक) श्री सुभाष चौहान (जिलाध्यक्ष) श्री संजय गुप्ता (महामंत्री) सतीश तायल (कोषाध्यक्ष) संजीव वर्मा (जिला उपाध्यक्ष) अमित वत्स जिलाध्यक्ष (सर्व ब्राह्मण समाज सभा) सचिन त्यागी (सदस्य व्यापारी कल्याण बोर्ड) राजीव चौधरी अमित त्यागी आदि उपस्थित रहे। 


सिगरेट, पान मसाला व बीड़ी हो सकते हैं महंगे, जीएसटी बढ़ाने की तैयारी

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल की 41वीं बैठक 27 अगस्त को हो सकती है। जीएसटी काउंसिल की इस बैठक का एकमात्र एजेंडा कंपन्सेशन जरूरतों को पूरा करने के उपायों पर होगा। इसके अलावा बैठक में कंपन्सेशन फंड को बढ़ाने के लिए तीन शीर्ष सुझावों पर भी चर्चा करने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जीएसटी काउसिंल की बैठक में कुछ राज्यों द्वारा अहितकर सामान यानी सिन गुड्स पर सेस बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की संभावना है। सिन गुड्स पर सेस बढ़ाने का सुझाव देने वालों में पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार, गोवा, दिल्ली जैसे राज्य शामिल हैं। अगर ऐसा होता है तो  सिगरेट, पान मसाला महंगे हो जाएंगे। मौजूदा जीएसटी स्ट्रक्चर के अनुसार, कुछ सिन गुड्स, जिसमें सिगरेट, पान मसाला और एरेटेड पेय शामिल हैं, इन पर सेस लगता है. सिन गुड्स के अलावा, कार जैसे लक्जरी उत्पादों पर भी सेस लगाया जाता है। 


मौजूदा समय में, पान मसाला पर 100 फीसदी सेस लगता है और सेस नियमों के अनुसार अधिकतम 130 फीसदी तक सेस बढ़ाई जा सकता है। जिसका मतलब है कि जीएसटी काउंसिल अगर यह फैसला लेती है तो पान मसाले पर 30 फीसदी सेस दर बढ़ जाएगी।


कोरोना में बंद होटलों को खोलने की अनुमति

नयी दिल्ली। कोरोना काल में बंद होटल खोलने की तैयारी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी। हालांकि, साप्ताहिक बाजारों को अभी जहां ट्रायल के आधार पर फिर से खोलने की मंजूरी दी गई हैं, वहीं जिम फिलहाल बंद ही रहेंगे।


कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम्नेजियम फिर से खोलने पर फैसला लेने के लिए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई थी। उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में होटल फिर से खोलने पर फैसला ले लिया गया है। 


लूट के तीन लाख रुपये समेत तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मात्र 06 घंटे में फर्जी लूट के मामले का खुलासा करते हुए फर्जी लूट की पूर्ण रकम - 3,00,000/- सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिये हैं। 


थाना तितावी क्षेत्र में कल थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के रामबाग कालोनी के रहने वाले विनोद बंसल द्वारा थाना तितावी पर CN-220/20 US-392 Ipc बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया, जिसके तत्काल अनावरण हेतु थाना तितावी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को दौराने पुलिस कार्यवाही के ग्राम जागाहेड़ी कादीखेड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।


बरामदगी-


1. 03 लाख रूपये (लुटे हुए)


2. 02 तमंचे मय 02 ज़िंदा/ 02 खोखा कारतूस 315 बोर 


3. 01 चोरी की मोटर साईकिल HF DELUXE 


गिरफ्तार अभियुक्तों में से 01अभियुक्त वादी विनोद बंसल उपरोक्त के पास रहकर माल सप्लाई का कार्य करता था, जिसके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बरामद 03 लाख रुपयों को अपने साथियों को दे दिया गया ओर रुपयों को आपस में बांट लिया था ओर पुलिस को अपने साथ लूट होने की फर्जी घटना का होना बताया गया था।


कोरोना संक्रमित मंत्री से मुलाकात के बाद डा संजीव बालियान क्वारंटीन


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री तथा मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान ने Covid-19 से संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश के के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के संपर्क में आने के बाद क्वारंटीन में रहने का निर्णय लिया है। बालियान ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्होंने यह फैसला किया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गाजियाबाद से विधायक गर्ग के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद केंद्रीय पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। गाजियाबाद के विधायक 63 वर्षीय गर्ग कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। सांसद बालियान ने दिल्ली जाते समय गर्ग के साथ गाजियाबाद स्थित उनके निवास पर दोपहर का भोजन किया था।


गन्ने का खरीद मूल्य दस रुपये बढा

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने गन्ने का उचित एवं लाभकारी (एफआरपी) दाम 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये क्विंटल करने की घोषणा की है । यह दाम गन्ने के अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले नए विपणन सत्र के लिये तय किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।  सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में गन्ने का 2020- 21 (अक्टूबर- सितंबर) विपणन वर्ष के लिए एफआरपी दाम 10 रुपये क्विंटल बढ़ाने को मंजूरी दी गई। 


सीसीईए ने खाद्य मंत्रालय के इस संबंध में दिये गये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रालय ने अगले विपणन सत्र के लिए गन्ने का एफआरपी 275 रुपये से बढ़ाकर 285 रुपये क्विंटल करने का प्रस्ताव दिया था। सीएसीपी सरकार को प्रमुख कृषि उत्पादों के दाम को लेकर सलाह देने वाली सांविधिक संस्था है। 


अब देश भर में एक एजेंसी लेगी भर्ती टेस्ट

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए नैशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज हुई केंद्रीय कैबिनट की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। 20 भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में हर एजेंसी के लिए परीक्षा देने के लिए कई जगह जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी (राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा) टेस्ट लेगी। इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।'


एक परीक्षा से छात्रों का पैसा भी बचेगा उनको बहुत दौड़ धूप नहीं करनी होगी। एक करोड़ गन्ना किसानों के लिए इस साल भी परंपरा के मुताबिक ही लाभकारी मूल्य बढ़ाकर दिया है। 285 रुपये प्रति क्विंटल तय हुआ है।


श्रीराम ग्रुप एमबीए प्रथम वर्ष में पूजा टाॅपर


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के एमबीए प्रथम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंको मे उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय की कामयाबी में एक बार फिर चार चांद लगाया। एमबीए द्वितीय सेमेस्टर में पूजा वर्मा ने सबसे अधिक 83.07 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रिया गोयल ने 82.61 प्रतिशत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली शगुन शर्मा ने 76.84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वर्मा ने अपनी सफलता पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने कहा कि गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं ज्ञान के फलस्वरूप जीवन में यह स्वर्णिम दिन आया है। वहीं उन्होंने कहा कि अध्यापकों द्वारा समय-समय पर दिये गये टिप्स परीक्षा में मद्दगार साबित हुए है तथा माता-पिता का सहयोग एवं प्रेरणा महत्वपूर्ण रही है। द्वितीय स्थान पर रही रिया गोयल ने कहा कि उन्हें महाविद्यालय के अनुशासन और प्रवक्ताओं द्वारा दिये गये टिप्स और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण के फलस्वरूप ही यह सफलता प्राप्त हुई है। तृतीय स्थान पर शगुन शर्मा ने कहा कि पुस्तकालय में सभी विषयों पर अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जिन्होंने हमें अध्ययन में बहुत मद्द की। सभी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, लगन तथा महाविद्यालय के अच्छे वातावरण को दिया। 
महाविद्यालय के चैयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ ने एमबीए के सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तथा काॅलेज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होनें सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें आगे भी अपने जीवन में इसी प्रकार की सफलतायें अर्जित करते हुये अपने काॅलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन करते रहना चाहिये। विभागीय डीन पंकज कुमार ने भी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है। 
विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली ने कहा कि विभाग के सभी अध्यापकों की मेहनत से पिरोये हुये परीक्षाफल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में पिछले सालों से भी ज्यादा सेमिनार तथा विशेषज्ञों के आयोजन का फल आज हमारे छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के रूप में दिखाई दे रहा है। उन्होनें विद्यार्थियों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी अपने में बेहतर मैनेजर के गुण विकसित कर भविष्य में देश और समाज निर्माण में अपनी सेवाएँ प्रदान करेगें। 
विभाग के प्रवक्ताओं विवेक त्यागी, राजीव रावल, श्रुति मित्तल, मौ0 दानिश व साक्षी चैधरी ने छात्रों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


विकास पुरुष पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के लोकप्रिय नेता  पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप की पांचवी पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर आयोजित श्र(ांजलि सभा मे सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने उनको श्र(ांजलि अर्पित की। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने उनको मुजफ्फरनगर की विकास की गाथा का अग्रणी नायक बताते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता के दिल मे उन्होंने अपनी सादगी व सहजता  की आदत से अलग ही मुकाम बनाया था, समाजवादी पार्टी व मुजफ्फरनगर की जनता उनको कभी नही भूल सकती। सपा नेता राकेश शर्मा सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा नेता बोबी त्यागी ने स्व.चितरंजन स्वरूप   के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि केवल चित्तरंजन स्वरूप जी ने नगर को  विकास के पथ पर पहुंचाकर विकास का रिकार्ड कायम किया उनके योगदान  को हमेशा याद रखा जाएगा। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा नेता शौकत अंसारी ने नगर के प्रत्येक क्षेत्र को आधुनिक विकास से जोड़ने और नगर में प्रत्येक क्षेत्र को पूर्ण विद्युतीकरण व अन्य विकास योजनाओं से जोड़ने का पूरा श्रेय स्व. चित्तरंजन स्वरूप को देते हुए कहा कि उनको विकास पुरुष के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, जयवीर सिंह बेनीवाल, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डाॅ नूरहसन सलमानी, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ इसरार अलवी, सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, शमशाद अहमद, जनार्दन विश्वकर्मा, अरविंद गोयल, सलमान त्यागी, वीरेंद्र तेजियांन, आशुतोष गुप्ता, शिव कुमार खटीक, बृजेश कुमार,  टीटूपाल, हाजी लियाकत अंसारी, नईम अंसारी, सलमान अंसारी, कलीम अंसारी, हाजी शराफत, ताजीम,इकबाल अहमद, जावेद त्यागी तथा शाहिद अंसारी आदि मौजूद रहे।


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में साढे़ चार लाख छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के प्रोन्नति

मेरठ। कोरोना काल में सीसीएसयू के सभी कॉलेजों में साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा के ही प्रोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 


विवि में 18 मार्च से पहले जितनी परीक्षाएं हो चुकी थीं, उनके नंबर सबसे पहले कंप्यूटर में दर्ज किए जा रहे हैं। वार्षिक प्रणाली में इन परीक्षाओं के नंबर दर्ज होंगे।


इसके अलावा सेमेस्टर में सभी छात्र-छात्राओं को ऐसे ही प्रोन्नत कर दिया जाएगा। जिन छात्रों को पिछले सालों के नंबर के आधार पर प्रमोट किया जाएगा या जिन छात्रों को अगली कक्षा के आधार पर बाद में औसत नंबर मिलेंगे, उन सभी की मार्कशीट पर प्रोन्नति का कारण लिखा जाएगा। मार्कशीट भी ऑनलाइन ही जारी होगी। छात्रों को खुद डाउनलोड करनी होगी।


जिला परिषद मार्केट में दवा व्यापारी की मौत की संवेदना में एक दिवसीय पूर्ण बंद का आह्वान

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिला परिषद मार्केट में  दवा व्यापारी सतीश बजाज  (मै. बजाज मेडिकल एजेंसी) का आज मध्य रात्रि निधन हो गया है।उनके निधन की खबर से  सभी दवा व्यापारी बहुत स्तब्ध है। सभी प्रार्थना करते है कि भगवान महान आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान दे तथा परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।


जिला मुज़फ्फरनगर एसो.के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ है तथा अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए आज जिला परिषद मार्किट पूर्ण रूप से बंद रखने का आह्वान करते है। इसकी जानकारी रविंद्र सिंह अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा दी गई


योग की बारीकियों के बारे में बताया

मुजफ्फरनगर । भारतीय योग संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र आई डी एम पब्लिक स्कूल मुजफ्फर नगर में नेपूण्य कक्षा (दक्षता क्लास) का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने साधना की बारीकियों के बारे मे विस्तार से बताया। योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि आसनो की संख्या अधिक होने से कोई लाभ नहीं यदि आसन करने का तरीका व आसन की पूर्ण स्थिति में रूकने का समय पर्याप्त न हो।उन्होंने धनुरासन व नावासन का प्रदर्शन करके दिखाया।साधना का पूरा पूरा लाभ मिल सके इसके लिए हमें अपनी साधना नियमित व मनोयोग से करनी चाहिए।आसन और प्राणायाम से भी कही अधिक लाभ ध्यान का है।नियमित अभ्यास और वैराग्य से ही एक साधक योग के परम लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर संस्थान के जिला मंत्री योगेश्वर दयाल ने कहा कि अच्छा साधक वहीं होता है जिसकी साधना नियमित होती हैं। आज देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में नियमित योग साधना ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रोगों से हमारी रक्षा करती हैं।


जिला संगठन मंत्री डॉ0 अमित कुमार ने कहा कि रोगों का कारण शरीर में विजातीय तत्वों का इकट्ठा होना है। नियमित योगा भ्यास से शरीर में जमा विजातीय तत्वों को शमन होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।


इस अवसर पर जिला शामली व मुजफ्फरनगर प्रभारी योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य,जिला संगठन मंत्री डा0 अमित कुमार,जिला मंत्री योगेश्वर दयाल,डॉ0वीर सिंह रोहल,राजकुमार राठी,केंद्र प्रमुख नीरज कुमार,एस पी सिंह,ओमबीर सिंह,इंजीनियर रणवीर सिंह,क्षेत्रीय प्रधान सुभाष चंद्र शर्मा आदि ने भाग लिया।


यूपी के 40 आई टीआई सौंपे जाएंगे निजी हाथों में

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 40 आईटीआई को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 16 और दूसरे में 24 संस्थानों के निजीकरण पर सहमति बन गई है। नए सत्र से छात्रों का प्रवेश निजी आईटीआई में होगा। इसके साथ ही दाखिला लेने वाले छात्रों पर फीस का बोझ 54 गुना तक ज्यादा पड़ेगा। यानि आईटीआई की पढ़ाई पालीटेक्निक की पढ़ाई से भी ज्यादा महंगी हो जाएगी।


प्रदेश में 307 राजकीय,12 महिला व 2931 निजी आईटीआई हैं। लगातार गिर रही प्रशिक्षण गुणवत्ता सुधारने के लिए निजीकरण का फैसला लिया गया है। यह माना जा रहा है कि निजीकरण के बाद छात्रों को अत्याधुनिक मशीनों के जरिए नई तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निजी हाथों में जाने के बाद शिक्षा व प्रैक्टिकल के स्तर में सुधार होगा। हालांकि सभी आईटीआई का पाठ्यक्रम एक ही रहेगा।


आईटीआई की मासिक फीस अभी मात्र 40 रुपए है। निजीकरण के बाद फीस 480 रुपए सालाना से बढ़कर 26 हजार रुपए तक हो जाएगी। जबकि पॉलीटेक्निक से साल भर का डिप्लोमा लेने के लिए अभी लगभग 11 हजार रुपए फीस देनी पड़ती है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...