शनिवार, 11 नवंबर 2023

सहारनपुर में सर्राफ़ के यहाँ से आभूषण से भरा डिब्बा लेकर युवक युवती फरार

 


सहारनपुर। सहारनपुर जिले के कस्बा नकुड़ के जनक बाजार स्थित नरेंद्र कुमार सर्राफ की दुकान से एक युवक और एक युवती सोने के आभूषणों से भरा डब्बा लेकर फरार हो गए।सर्राफ नरेंद्र कुमार ने बताया कि डिब्बे में करीब डेढ़ सौ ग्राम सोने के जेवर थे। जैसे ही सर्राफ को माल चोरी हो जाने की जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए।सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चित्रांशु गौतम दुकान पर गए और मामले की जानकारी ली। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने खंगाली है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए हैं।

जुलाई माह में भी इसी सर्राफ के यहां इसी तर्ज पर 15 तोले सोने के जेवर लेकर कुछ लोग फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उनके कब्जे से सभी जेवरात बरामद कर लिए थे।

मुजफ्फरनगर के दो सगे भाइयों की अंबाला में मौत , एक भाई सहित कई अन्य घायल


 अंबाला/मुजफ्फरनगर। हरियाणा के अंबाला में हुए भयंकर धमाके में मुजफ्फरनगर के दो लोगां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ने पीजीआई में दम तोडा। घटना से आसपास के घर भी दहल गए।छावनी की टांगरी पार न्यू शक्ति नगर के एक मकान में चाय बनाते समय सिलिंडर फट गया। इसमें सात लोग घायल हो गए। इसमें से दो की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है। इनमें से दिलशाद ने भी दम तोड़ दिया। मौके से दो छोटे सिलिंडर मिले हैं।

हादसे में मकान के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक व्यक्ति के क्षत विक्षत शव को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से निकाला। मृतक की पहचान मूलरूप से उप्र के खतौली निवासी 47 वर्षीय फजल के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान दिलशाद, सलमान, शाहनेफर, अफताब, अशरफ और 16 वर्षीय रियान के रूप में हुई।हादसे में दिलशाद और सलमान की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। दिलशाद के चेहरे सहित पूरे शरीर पर गहरे-गहरे घाव थे और एक टांग भी पूरी तरह से खराब हो चुकी थी।


पुलिस के अलावा एसडीएम सतिंद्र सिवाच, दमकल विभाग और नगर परिषद टीमें मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई। हादसे के बाद देररात तक फटे सिलिंडर के टुकड़े तक नहीं मिले। हालांकि स्थानीय लोग की तरफ से संदिग्ध धमाके की भी आशंका जताई जा रही थी।


धमाके की सूचना के बाद लोग पहुंचे तो देखा कि कुछ साल पहले ही बने मकान के कमरों की दीवारें टूटकर मलबे में तब्दील हो गई थी और कुछ दीवारें भी महज अटकी थीं, जो कभी भी गिर सकती थी। बावजूद स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पुलिस के आने से पहले और बाद में भी घायलों को एक-एक कर घर से बाहर निकाला और उपचार के लिए उन्हें छावनी नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।


घायल अफताब ने बताया कि वह मूलरूप से उप्र के गांव खतौली के रहने वाले हैं और कबाड़ का काम करते हैं। रोजाना की तरह वह काम खत्म करने के बाद अपने घर आए थे और अलग-अलग कमरों में बैठकर चाय पीने की तैयारी कर रहे थे कि सिलेंडर फटने के कारण धमाका हो गया।


मकान मालिक मुस्तफा ने बताया कि उसने दो कमरे किराये पर दिए थे और 15 दिन पहले ही करीब सात लोग आए थे। इनके साथ में रहने वालों के मकान कुछ दूरी पर हैं। जैसे ही धमाका हुआ तो वह अपने घर में बैठकर खाना खा रहे थे कि अचानक धमाके से वह सहम गए। बाहर आकर देखा तो अफरा-तफरी मची थी।


उनके साथ वाले घर से धुंआ निकल रहा था और भीतर दर्द से कराह रहे लोगों की चीखें ही चीखें गूंज रही थी। जैसे-तैसे भीतर घुसे और कुछ को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।



शामली नगर पालिका में लिपिक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


शामली। एंटी करप्शन की टीम ने पालिका के लिपिक को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लिपिक ने ठेकेदार से भुगतान की एवज में पचास हजार रुपये मांगे थे।

जनपद मुजफ्फरनगर के गांव राजपुर छाजपुर निवासी कपिल सिंह नगर पालिका परिषद कांधला में निर्माण ठेकेदार है। उसने कांधला में सितंबर 2022 में वार्ड पांच में सड़क का निर्माण किया था, जिसकी लागत 8.70 लाख रुपये आई थी। कपिल सिंह ने बताया कि उसका 4.70 लाख रुपये का भुगतान रोका हुआ था। भुगतान के लिए उससे 50 हजार रुपये मांगे गए थे।

एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक प्रभारी सुभाष चन्द ने बताया कि ठेकेदार कपिल सिंह द्वारा पिछले कई दिनों से संपर्क किया जा रहा था। उसकी शिकायत पर सीओ एंटी करप्शन द्वारा एक टीम गठित की। ठेकेदार से रुपये लेकर लिपिक ने काउंटर में रखे, उसी समय एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे थाने ले आई। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने पालिका के अधिशासी अधिकारी और लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

त्योहारों पर ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड में एक की मौत

 


सूरत। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकडने के लिए मची भगदड़ में बिहार के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। स्टेशन पर अफरा-तफरी फैल गई। 

दीवाली व छठ पूजा के मौके पर घर पहुंचने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी। आज जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट गई। तो वहीं भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई। जांच में सामने आया है मृतक छपरा का रहने वाला था। तो वहीं एक अन्य व्यक्ति का उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति थोड़ी गंभीर बताई जा रही है। मुश्किल से हालत पर काबू पाया जा सका।

ब्रह्मा कुमारी आश्रम में दो सगी बहनों ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप


आगरा। ब्रह्माकुमारी आश्रम में शुक्रवार आधी रात 2 सगी बहनों ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। दोनों बहनों ने सुसाइड नोट लिखा। 3 पेज के इस नोट में उन्होंने संस्था के 4 कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है। ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहने वाले दो सगी बहनों ने आत्महत्या से पहले लिखे सुसाइड नोट में आश्रम से जुड़े तीन लोगों और एक महिला का काला चिट्ठा खोल दिया। इसमें रुपए हड़पने से लेकर अन्य अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश किया गया है।

ये सुसाइड नोट, उन्होंने वॉट्सऐप पर परिवार के लोग और आश्रम के सोशल मीडिया ग्रुप पर भेज दिया। रात में ही डीसीपी और एसीपी छानबीन के लिए आश्रम पहुंचे। लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जांच के लिए पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है। जिन 4 लोगों का जिक्र किया गया है। उनसे एक महिला भी शामिल है। उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है। ये आश्रम आगरा के थाना जगनेर क्षेत्र में स्थित है।

दोनों लड़कियों के भाई सोनू जगनेर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि मेरी 2 बड़ी बहनें एकता और शिखा ने आठ साल पहले बह्मकुमारी आश्रम से दीक्षा ली थी। तब से वो अलग रह रही थीं। 4 साल पहले उन्होंने जगनेर बसई रोड पर आश्रम की स्थापना कराई थी। इसके बाद दोनों बहनें वहीं रह रही थीं। मेरी बहनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि आरोपितों को आशाराम बापू की तरह ही आजीवन कारावास दिया जाए। शिखा ने एक पेज पर ही अपनी पूरी बात लिख दी। जबकि एकता के लिखे गये सुसाइड नोट 2 पेज का है। शिखा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि हम दोनों बहनें एक वर्ष से परेशान थीं। उनकी मौत के लिए नीरज सिंघल, धौलपुर के ताराचंद, नीरज के पिता और ग्वालियर आश्रम में रहने वाली एक महिला जिम्मेदार है।

इन राशियों को शनि देव दे रहे हैं खुशियां ही खुशियां

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 11 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:57 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - चित्रा 12 नवम्बर रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात स्वाती*

🌤️ *योग - प्रीति  शाम 04;59 तक  तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 10:59 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:47*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:57*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि,नरक चतुर्दशी,काली चौदस (गुजरात अनुसार)*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *दिवाली के दिन* 🌷

🎆 *दिवाली के दिन  घर के पहले द्वार पर चावल का आटा और हल्दी का मिश्रण करके स्वस्तिक अथवा ॐ लगा देना, ताकि गृह दोष दूर हों और लक्ष्मी की स्थिति हो ।*

🙏🏻

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞*🌹 काली चौदस/ नरक चतुर्दशी - 11 नवम्बर 2023 (मंत्र जप सिद्धि योग)🌹*


*🌹नरक चतुर्दशी (काली चौदस) और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत मुक्तिकारक मुहूर्त माना गया है  । नरक चतुर्दशी की रात्रि मंत्र-जापकों के लिए वरदान स्वरूप है ।*


 *🔹 नरक चतुर्दशी एवं दिवाली की रात्री को मंत्र जप नहीं करने से मंत्र मलीन हो जाता है । उनका प्रभाव क्षीण हो जाता है ।*


*🌹नरक चतुर्दशी के दिन ( शाम 06:03 के बाद ) चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये ।*


*“दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*

*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये  ॥"*


*🌹नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ ।*


*🌹नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग) - 12 नवम्बर 2023🌹*


*🌹यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। ‘सन्नतकुमार संहिता‘ एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है । जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है ।*


🌷 *लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय* 🌷

🎆 *दीपावली (12 नवम्बर 2023) रविवार की रात मुख्य दरवाजे के बाहर दोनों तरफ १-१ दिया गेहूँ के ढेर पे जलाएं और कोशिश करें की दिया पूरी रात जले| आपके घर में सुख  समृद्धि की वृद्धि होगी|*

🙏🏻 *जिनके घर में  आर्थिक परेशानी हो वो घर में भगवती लक्ष्मी का पूजन करें|*

🌷 *ॐ महालक्ष्मऐ नमः*

🌷 *ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः*

🌷 *ॐ श्रीं नमः*

🙏🏻 *इन मन्त्रों में से किसी एक मंत्र का जप करें|*

🌙 *रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें |*

👉🏻 *अर्घ्य देते समय :*

🌷 *ॐ सोमाय नमः |*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः |*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |*

🌷 *ॐ सोमाय नमः |*

🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः |*

🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः |*

👉🏻 *इन मन्त्रों से पूजन करें |*

🎆 *दिवाली की रात को चाँदी की छोटी कटोरी या दिये में कपूर जलने से दैहिक दैविक और भौतिक परेशानी/कष्टों से मुक्ति होती है| दिवाली के दिन स्फटिक की माला से*

👉🏻 *इन मन्त्रों के जप करने से लक्ष्मी आती हैं*

🌷 *ॐ महालक्ष्मऐ नमः*

🌷 *ॐ विष्णुप्रियाऐ नमः*

🌷 *ॐ श्रीं नमः*

🎆 *दिवाली की रात गणेशजी को लक्ष्मी जी के बाएं रख कर पूजा की जाये तो कष्ट दूर होते हैं. अगर घर में खींचातानी हो या दुकान में बरकत नहीं हो तो *हर रविवार को एक लोटे में जल भर कर २१ बार गायत्री मन्त्र *(ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात)* *का जप करके जल को दीवारों पर छाँट दे पर ध्यान रहे की पैरों के नीचे जल ना आये इसलिए दीवारों पर ही छाँटना है|*

🙏🏻 

                🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *दिवाली में* 🌷

🎆 *दीपावली की सुबह तेल से मालिश करके स्नान करना चाहिए l*

🙏🏻 

             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *भूत प्रेत से रक्षा*

🎆 *दिवाली के दिन सरसों के तेल का या शुध्द घी का दिया जलाकर काजल बना ले…ये काजल लगाने से भूत प्रेत पिशाच, डाकिनी से रक्षा होती है…और बुरी नजर से भी रक्षा होती है।*

            🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *माँ लक्ष्मी मन्त्र* 🌷

🎆 *दिवाली (12 नवम्बर 2023) रविवार की रात कुबेर भगवान ने लक्ष्मी जी की आराधना की थी तो कुबेर बन गए ,जो धनाढ्य लोगो से भी बड़े धनाढ्य हैं..सभी धन के स्वामी हैं..ऐसा इस काल का महत्त्व है.. दिया जला के जप करने वाले को धन, सामर्थ्य , ऐश्वर्य पाए…ध्रुव , राजा प्रियव्रत ने भी आज की रात को लक्ष्मी प्राप्ति का , वैभव प्राप्ति का जप किया था…मन्त्र बहुत सरल है…मन्त्र का फल प्राप्त करने के लिए श्रद्धा से मंत्र सुने -*

🌷 *माँ लक्ष्मी मन्त्र*

*ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा*



           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आप अपने कामों की एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लेनदेन के मामले में आप अपनी बातें स्पष्ट रखें। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों पर आपका विश्वास बना रहेगा। आपके किसी औद्योगिक प्रयास को भी गति मिलेगी। यदि आप बिजनेस में कुछ नए उपकरणों को बढ़ावा दे रहे थे, तो आज वह भी आप कर सकते हैं। आपको अपने किसी परिजन से लंबे समय बाद मिलकर प्रसन्नता होगी।


वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी मेहनत व लगन से अपने कामों में आगे बढ़ेंगे। आप जीवनसाथी के लिए किसी नए काम की तैयारी कर सकते हैं। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके मन में सेवा का भाव बना रहेगा, जिससे आप किसी की मदद करने में पीछे नहीं हटेंगे। आज के दिन यदि आपने किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो इससे आपको समस्या हो सकती है। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करने में बताएंगे। आपके अंदर कुछ एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने में तत्पर रहेंगे। आज आपका मनोबल भी बहुत बढ़ा रहेगा। शारीरिक गतिविधियां तेज होंगी। आपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यक्तिगत मामलों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर परिवार के लोगों से यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी  दूर होगी। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। बुद्धि व विवेक से आप कोई निर्णय लें, तो बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके कामों से जाना जाएगा और वह काफी गतिविधियों में भी भाग लेंगे। आपकी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी हो सकती हैं। आप बड़ों की सोच से काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। लंबे समय से रुके हुए धन के मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन भी दूर होगी। कुछ नए संपर्क का आपको लाभ मिलेगा। आपके बंधू बंधुत्व से मिलकर खुशी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज के दिन आपके आसपास का वातावरण आनंदमय  रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। घर परिवार में सुख व समृद्धि बढ़ी रहेगी। कुछ नए लोगों से भी मेलजोल बढे़गा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे। राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान से नवाजा जा सकता है। आप  कोई ऐसी गलती ना करें, जिससे कि परिवार में लोगों से आपको खरी खोटी सुनाने को मिले।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता बनाए रखने के लिए रहेगा। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। यदि किसी गरीब व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपनी अच्छी सोच से कार्य क्षेत्र में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपके परिवार के सदस्यों द्वारा किसी बात को लेकर खरी-खोटी सुनाने को मिले। आप अपने मित्र से मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें। किसी विदेश में रह रहे परिजन से आपको फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा वरना आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। आपको अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी अधिकारी की बातों में आने से बचना होगा और लोगों का भरोसा आप आसानी से जीत पाएंगे। आप अपनी बहुमुखी प्रतिभा को सवारेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने जरूरी कामों में ढील देने से बचे, नहीं तो समस्या होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों से भी सलाह मश्वरा आवश्यक करना होगा। यदि आपका पुराना कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आपके लिए सिर दर्द बन सकता है। आप अपनी अच्छी सोच कर लाभ उठाएंगे। व्यापार में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने सामान की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय सता रहा है। किसी परिजन की सीख व सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।


दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। लेनदेन के मामले में आपको अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखनी होगी, नहीं तो समस्या होगी। जीवन साथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। परिजनों का साथ व सहयोग बना रहेगा। आपको कुछ विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा

शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने प्रशासन के साथ मिलकर एक बार फिर से तोड़ा सफ़ाई कर्मियों का घमंड , शहर हुआ चकाचक






 मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारियों ने सफाई संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप के आवास पर जमकर हंगामा किया ,साथ ही अनैतिक मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं कई सफाई नेताओं ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप पर उन्हें पूरा करने का दबाव बनाया। साथ ही हड़ताल की घोषणा कर नगर पालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को नहीं निकलने दिया। दिन में प्रेस वार्ता के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह से पालिका अध्यक्ष के पति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप सहित तमाम सभासदगणों ने मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु वार्ता की जिस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी सहित शहर के संबंधित थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया कि फोर्स के साथ नगरपालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को निकलवा कर नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए । जिस पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा शक्ति से कार्रवाई कर नगर पालिका से कूड़ा उठाने वाले वाहनों को निकलवाया गया एवं कर्मचारियों को उनके घर से उठाकर नगर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया । भाजपा नेता गौरव स्वरूप के साथ सभासद विकल्प जैन, अर्जुन प्रजापति, मिथलेश पाल, मोहित मलिक, शिवम बालियान, योगेश मित्तल, यशपाल सिंह काका, अमित पटपटिया, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, अमित शर्मा, देवेश कौशिक , हिमांशु कौशिक सहित तमाम वार्ड के सभासद मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर त्योहारों के मद्देनजर ट्रैफिक एडवायजरी जारी



मुजफ्फरनगर । त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निम्न ट्रैफिक एडवायजरी जारी की जाती है।

जनपदवासियों से अनुरोध है कि ट्रैफिक एडवायजरी का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में मुजफ्फरनगर पुलिस का सहयोग करें।

मुजफ्फरनगर 10 लाख की कीमत के गुम हुए फोन किये बरामद

 


मुजफ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्विलांस टीम द्वारा लगभग 10 लाख की कीमत के गुम हुए 50 मोबाइल फोन किये बरामद सभी मोबाइल फोन पुलिस ने मोबाइल फोन मालिकों को दिए थाना नई मंडी पुलिस द्वारा बैंकों से चेक चोरी कर फर्जी चेक तैयार करने वाले हीरो का किया पर्दाफाश*

 *बैंक से चेक बॉक्स का लॉक तोड़कर उसमें जमा चेक निकाल कर और फर्जी चेक तैयार करके अन्य बैंकों में चेक लगाकर कैश करते थे धनराशि*

 *फर्जी तरीके से चेक तैयार करने के कई उपकरण थाना नई मंडी पुलिस ने किये बरामद*

 *गिरोह के तीन सदस्यों को थाना नई मंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

 *फर्जी चेक लगाकर निकले गए 4:15 लाख रूपये मे से ढाई लाख रुपये पुलिस ने किया बरामद*

मुजफ्फरनगर 4 हाथ पैर वाले अनोखे बच्चे ने लिया जन्म ,मेरठ रैफर


 मुजफ्फरनगर । नगर के मेडिकल कालेज में एक चार हाथ व चार पांव वाले अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लाया गया है। वहीं अनोखे बच्चे को देखने के लिए बच्चे के पिता इरफान के आवास पर भीड़ जुटने लगी है। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वी डी पाण्डेय ने बताया कि एक नवजात शिशु का जन्म मुजफफरनगर में इरफान के घर पर सोमवार दोपहर 03ः30 पर हुआ। बच्चा पैदा होने के बाद बच्चे के पिता इरफान को बताया गया कि बच्चे के 04 हाथ व 04 पैर हैं तब वह बच्चे को जिला अस्पताल मुजफफरनगर लेकर गए जहां से बच्चे को मेडिकल कालेज मेरठ के लिये रेफर कर दिया गया। बच्चे के पिता से की गई बातचीत से पता चला कि इस बच्चे से बड़ी तीन बहने जिनकी उम्र क्रमशः 7, 4, 1 वर्ष है और यह चौथा बच्चा है। सभी बच्चो का प्रसव घर पर दाई द्वारा ही कराया गया था। जब बच्चा मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती किया गया तब सांस लेने में दिक्कत थी। उसका उपचार कर दिया गया और नलकी के माध्यम से दूध दिया जा रहा है, बच्चे की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

इस प्रकार की विकृति जुड़वां बच्चे की जटिलता (कॉम्प्लीकेशन) है। इसमें एक बच्चा तो पूरी तरह विकसित इुआ लेकिन दूसरे बच्चे का अपूर्ण विकास धड़ से निचले हिस्से का ही हो पाया एवं धड़ से उपर का हिस्सा विकसित न होकर एक में ही जुड़ गया।

मुजफ्फरनगर सफाई कर्मियों की हड़ताल सरकारी कार्य में बाधा , होगी वैधानिक कार्यवाही : मीनाक्षी स्वरूप






 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि कि नगर की सफाई व्यवस्था को बाधित करने में यदि पालिका में कार्यरत किसी भी स्थाई सफाई कर्मचारी द्वारा हडताल अथवा उनके द्वारा सफाई कार्य नही किया जाता है, तो उनको सरकारी कार्य में बाधा एवं आदेशों की अवहेलना के क्रम में तत्काल प्रभाव से निलबित किये जाने की कार्यवाही की जाएगी, इसी प्रकार से संविदा सफाई कर्मी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किये जाने की स्थिति में इनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि समस्त स्थाई पालिका कर्मचारियों/संविदा कर्मचारियों और ठेका कर्मियों का माह अक्टूबर, 2023 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है और दीपावली पर्व के दृष्टिगत शासन से दिनांक 06.11.2023 में दी गई मंजूरी के बाद दिनांक 09.11.2023 में मात्र दो दिवस में बोनस और महंगाई भत्ते का नकद भुगतान भी करा दिया गया है परन्तु सफाई यूनियन द्वारा अपनी मांग में ऐसे लोगों को कर्मचारी होना बताया जा रहा है, जिनका पालिका के अभिलेखों कोई इंद्राज नही है और ना ही पालिका बोर्ड या पालिका के किसी अधिकारी के द्वारा सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बताये जा रहे व्यक्तियों की कभी कोई मंजूरी दी गई है फिर भी सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा नाजायज तरीके से दबाव बनाकर उन लोगों को पालिका के कर्मचारी बताकर वेतन की मांग की जा रही है और जो पालिका के कर्मचारी कार्य पर जाना भी चाह रहे हैं, उनको कार्य पर जाने से रोक कर कार्य में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ तक सफाई ठेका कर्मी व ठेका ड्राईवरों का प्रश्न है तो यदि उनके द्वारा अभी/आज ही सफाई कार्य पर उपस्थित नही हुआ जाता है तो उनको पालिका के सफाई कार्य से तत्काल हटाते हुए उनके स्थान पर नये लोगों को ठेके पर कार्य पर रख लिया जाएगा तथा भविष्य में किसी भी दशा में इनको पालिका के किसी भी विभाग में किसी भी कार्य में भर्ती/कार्य का कोई मौका नही दिया जाएगा। 

मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि धनतेरस एवं दिनांक 11.11.2023 को छोटी दीपावली, दिनांक 12.11.2023 को दीपावली पूजन, दिनांक 14.11.2023 को गोवर्धन व दिनांक 15.11.2023 को भैय्यादूज का त्यौहार है तथा यह सभी त्यौहार आम-जनमानस द्वारा बडे हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाते हैं। इन्ही त्यौहारों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं। नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के सभी क्षेत्रों में सुचारू सफाई व्यवस्था/पथ-प्रकाश व्यवस्था/जलापूर्ति के लिए मेरे द्वारा दिनांक 08.11.2023 को पालिका कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों की एक मीटिंग भी ली गई थी, जिसमें मैने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आदेशित किया था कि दीपावली और अन्य सभी पर्वो के लिए नगर क्षेत्र में सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों को ठीक करायें साथ ही हर वार्ड में हर समय जल आपूर्ति सुचारू कराया जाना निश्चित किया जाए और सबसे महत्वपूर्ण नगर में प्रत्येक मौहल्ले/स्थान/चौराहों पर सुचारू सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान चलाया जाये।

 इसी के लिए पालिका की ओर से समस्त नगरीय क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है परन्तु आज दिनांक 10.11.2023 को सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे मनवाने के लिए नगर पालिका के कूडा वाहनों को जबरदस्ती रोका गया। इन सरकारी वाहनों को रोक कर सफाई यूनियन के पदाधिकारी मेरे नई मंडी स्थित आवास पर भी पहूँच गये व शोर-शराबा करते हुए मेरे आवास पर उत्पात मचाने लगे। इन लोगों द्वारा इस प्रकार के व्यवहार किये जाने पर मेरे आवास पर ही पालिका अधिकारियों व सभासदों ने इनसे वार्ता की व कारण पूछने पर सफाई यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा अपनी कुछ मांगे बताते हुए पालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम बताते हुए तत्काल नये सफाई कर्मचारी बढाये जाने की मांग की और यह भी कहा गया कि यदि इनकी मांगे नही मानी गई तो वह नगर की सफाई व्यवस्था बन्द कर हडताल करके शहर में सफाई नही होने देगें व पालिका कार्यालय में भी तालाबंदी कर देगें।

  मैं यहाँ यह भी बताना चाहूँगी कि वर्तमान में पालिका में 411 स्थाई सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं तथा 234 संविदा सफाई कर्मी है। इसके अतिरिक्त 319 ठेका सफाई कर्मचारी है तथा 28 ड्राईवर ठेके पर कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार कुल 992 सफाई कर्मचारी नगर क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए रखे हुए हैं परन्तु सफाई यूनियन के पदाधिकारी जानबूझकर नाजायज दबाव बनाने के उद्देश्य से लगातार संख्या को कम बताते हुए सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हैं तथा महत्वपूर्ण त्यौहारों पर इस प्रकार का आचरण कर जनमानस में पालिका की छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हैं।

  मेरे पालिकाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के उपरांत से ही यह संकल्प रहा है कि पालिका में किसी भी प्रकार के भष्ट्राचार को बर्दाश्त नही किया जाएगा और ना ही किसी अधिकारी/कर्मचारी का कोई शोषण होने दिया जाएगा। मेरे अभी तक के कार्यकाल में सभी कर्मचारियों को बकाया देयकों का भुगतान समय से हो, इसका मेरे द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मुझे पालिकाध्यक्ष के रूप में तथा नगर के 55 वार्डो के सभी सभासदगण को जनता ने अपने पूर्ण विश्वास के साथ निर्वाचित करते हुए जनहित के कार्यो को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भेजा है तथा जनहित मे कार्यो में कोई रूकावट मेरे और पालिका बोर्ड द्वारा कभी स्वीकार नही की जाएगी। मैं स्वंय और समस्त पालिका बोर्ड जनता की सेवा के लिए सदैव समर्पित हैं।

ममता अग्रवाल ने बच्चों के साथ बांटी दिवाली की खुशियां


मुजफ्फरनगर । समाजसेवी ममता अग्रवाल ने प्राइमरी स्कूल मे बच्चों के साथ मनाई दीपावली बांटा बच्चो को प्यार बच्चों के चेहरे पर खुशियां लौट आईं। 

जनपद मुज़फ्फरनगर मे जहाँ एक और सरकार के विधायक और मंत्री स्कूली बच्चो को गोद लेकर उनकी शिक्षा का ख़र्च उठा रहे है ऐसा ही मानवता का एक नया चेहरा सामने आया है जो की भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी और उद्यमी प्रतिष्ठित परिवार मूलचंद रिजॉर्ट की स्वामी ममता अग्रवाल हे ममता अग्रवाल ने नई मंडी स्थित भगत सिंह प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया दीप जलाकर व मिठाइयां बाटकर बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी बच्चे  इस नई खुशी को पाकर झूम उठे वही लगातार समाजसेवी ममता अग्रवाल इन स्कूली बच्चों के पढ़ाई को लेकर काफ़ी प्रयास कर रही है और एक अपने निजी स्टाफ को बच्चों की पढ़ाई को लेकर लगाया हुआ है जो बच्चो का ध्यान रखता है और बच्चो के कपडे से लेकर शिक्षा के सभी सामान ममता अग्रवाल उपलब्ध कराती है और हर त्यौहार भले ही वो निजी प्रोग्राम हो जन्मदिन हो या अन्य कोई भी कार्यक्रम बच्चो के बीच मनाती है और स्कूलों के बच्चे भी ममता अग्रवाल के स्कूल आते ही उनके गले से लिपट जाते हे और एक मां की तरह प्यार करते हे और सभी बच्चे ममता अग्रवाल के लिए ईश्वर से प्राथना करते है और एक मां की तरह ममता अग्रवाल को प्यार करते हे ऐसे ही बहुत से नेक कार्य ममता अग्रवाल समाजसेवा के हित मे लगातार करती रहती हैं। 


नौ वर्षीय छात्र के अपहरण व हत्या में उम्रकैद


मुजफ्फरनगर । 9 वर्षीय छात्र  का दस लाख की फिरौती पर अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी विपिन को उम्रकैद व दो लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सह अभियुक्त आजाद फेसला सुनाने से पहले हुआ फरार हो गया था।  2014 मे थाना थानाभवन इलाके में यह घटना हुई थी। 

गत 12 दिसंबर 2014 को शामली डिस्ट्रिक्ट के थाना थाना भवन के ग्राम रशीद गड़ मे ताहिर के 9 वर्षीय  छात्र  अनस का दस लाख की फिरौती पर अपहरण कर फांसी लगाकर हत्या के मामले में आरोपी विपिन को उम्रकैद व दो लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। सह अभियुक्त आजाद कोर्ट का फेसला सुनने से पहले फ़रार होगया उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी है मामले की सुनवाई ऐ डी जे 13 मंजुल bhalotiya की अदालत मे हुई। अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने पैरवी  की अभियोजन पक्ष के अनुसार गात 2014 को क्लास दो का छात्र का अपहरण के बाद दस लाख रुपये की फिरौती का पत्र भेज कर हत्या की धमकी दी थी बाद मे छात्र की फांसी लगाकर  हत्या के बाद बॉडी को छुपा दिया था  बाद मे पुलिस ने आरोपी विपिन व आजाद पुत्र अर्जुन  को गिरफतार किया था। 

संजीव जीवा की 10.20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त


मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया/गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे के नाम से खरीदी गयी 10.20 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया गया है। 

अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी 206/03 प्रेम पूरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर अस्थायी पता मकान नं0- 509 डाक्टर बंगाली के पास सोनिया विहार दिल्ली (हिस्ट्रीशीटर-67ए) द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे मामा के नाम से खरीदी गयी करीब 10.20 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। 


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का अपराधिक विवरणः-* 

*1.* माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस-01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है।

*2.* अभियुक्त संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।

 

*जब्त की गयी सम्पत्तियों का विवरणः-*

*1-* ग्राम आदमपुर में .683 हेक्टेय़र।

*2-* ग्राम आदमपुर में .409 हेक्टेय़र।

*3-* ग्राम आदमपुर में .275 हेक्टेय़र।

*4-* शामली मुजफ्फरनगर रोड पर .02276 हेक्टेय़र।

*5-* शामली भौराकलां रोड पर 316.16 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट।

*6-* शामली कुड़ाना मार्ग पर .3417 हेक्टेय़र।

*7-* ग्राम आदमपुर में .315 हेक्टेय़र।

*8-* लिंक मार्ग बहावड़ी पर .2020 हेक्टेय़र।

*9-* ग्राम आदमपुर में .233 हेक्टेय़र।

*10-* शामली में 227.60 वर्गमीटर प्लाट।

*11-* ग्राम बलवा तहसील शामली .3790 हेक्टेयर। 

*12-* ग्राम आदमपुर में .4460 हेक्टेय़र।

*13-* मौ0 सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान।

*14-* मौ0 नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर।

*(कुल 3.5113 हेक्टेयर एवं 582.23 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत लगभग 10.20 करोड रुपये है)*


*माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का आपराधिक इतिहासः-*

*1-* मु0अ0सं0 73/95 धारा 302,394,120बी भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर। 

*2-* मु0अ0सं0 195/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*3-* मु0अ0सं0 198/95 धारा 392 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*4-* मु0अ0सं0 209/95 धारा 394,411 भादवि थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*5-* मु0अ0सं0 129/02 धारा 364ए,368,392,367 भादवि थाना नई मंडी, जनपद शामली।

*6-* मु0अ0सं0 291/02 धारा 394,398,302, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*7-* मु0अ0सं0 326/02 धारा 147,148,149,367, भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*8-* मु0अ0सं0 340/02 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*9-* मु0अ0सं0 395/02 धारा 302,364ए,201,367 भादवि थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर।

*10-* मु0अ0सं0 386/95 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन, जनपद मुजफ्फरनगर।

*11-* मु0अ0सं0 790/91 धारा 324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद मुजफ्फरनगर।

*12-* मु0अ0सं0 593/05 धारा 386 भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*13-* मु0अ0सं0 758/05 धारा 302,307 भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर। 

*14-* मु0अ0सं0 372/07 धारा 302,34,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*15-* मु0अ0सं0 179/07 धारा 386,506,120बी भादवि थाना कोतवाली जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*16-* मु0अ0सं0 276/08 धारा 307,120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*17-* मु0अ0सं0 255/10 धारा 506,34 भादवि थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड।

*18-* मु0अ0सं0 1307/10 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*19-* मु0अ0सं0 1469/10 धारा 2/3 गैंस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

*20-* मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,120बी थाना भावरकोल, जनपद गाजीपुर।

*21-* मु0अ0सं0 96/95 धारा 392,411 भादवि थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर। 

*22-* मु0अ0सं0 188/15 धारा 307,302,506,120बी,34 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ।

*23-* मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।

*24-* मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।

*25-* मु0अ0सं0 109/97 धारा 307,302,120बी भादवि थाना कोतवाली, फर्रुखाबाद। 

 इससे पूर्व भी जनपद में लगातार प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुख्यात गैंगस्टर अपराधी सुशील उर्फ मूंछ पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर की अभी तक कुल 89.57 करोड रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया जा चुका है।   

श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में हुई रंगोली प्रतियोगिताएं


 मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के विभिन्न कॉलेजो में दीपोत्वसव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई। इसी क्रम में श्री राम कॉलेज के विभिन्न विभागों गृह विज्ञान विभाग, बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग तथा बीबीए विभाग द्वारा अगामी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे रंगोली, पूजा थाल सज्जा, मोमबत्ती और दीया सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल मुख्य अतिथि रही तथा श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की निदेशक डॉ0 संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक, डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर, विशिष्ट अतिथि रहे।

गृह विज्ञान प्रतियोगिता मे छात्राओं ने भिन्न.भिन्न विषयो पर रंगोली बनाकर कलात्मक ढंग से रंगो को जमीन पर उकेरकर अपनी कला का प्रर्दशन किया। साथ ही छात्राओं ने पूजा थाल सज्जा करके अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। तथा मोमबत्ती और दीया की विभिन्न प्रकार से सजावट करके सभी दर्शको का मन मोह लिया। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर इस प्रतियोगिता मे दीये को रंगो व मोतियो के द्वारा आकर्षक रूप से सजाया गया। 

इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल ने छात्राओं का आहवान करते हुए कहा कि हमें दीपावली पर खरीदी जाने वाली वस्तुओं मे स्वदेशी अपनाना चाहिए तथा विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए ताकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत रहे और देश का धन देश में रहे। हमें दीपावली पर लाइटिंग के स्थान पर भारत में बने मिट्ठी के दीये का प्रयोग करना चाहिए  ताकि इससे एक कुम्हार के घर में भी अच्छी दीपावली बन सकती है।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज आँफ इंजीनियरिंग की निदेशक डाँ0 संघ्या, बेसिक सांइस विभाग की विभागाघ्यक्ष डॉ0 पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी, शामिल रहे। दीया एवं मोमबत्ती सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ,द्वितीय पुरस्कार एकता बी0एस0सी द्वितीय वर्ष ,तृतीय पुरस्कार उजमा एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन द्वितीय वर्ष, तथा सात्वंना पुरस्कार रिचा बी0एस0सी द्वितीय वर्ष , पायल बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। 

पूजा थाल सज्जा प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार हिमांशी बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार मनीषा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, तृतीय पुरस्कार खुशबु बी0एस0सी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार तनु बी0एस0सी तृतीय वर्ष, द्वितीय पुरस्कार अलमीश्बा बी0एस0सी तृतीय वर्ष, सात्वंना पुरस्कार सुमायला बी0एस0सी तृतीय वर्ष, रमशा नूर एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष, शगुुफ्ता एम0एस0सी फुड एण्ड न्युट्रिशन प्रथम वर्ष को दिया गया।

 वही बायोसाइंस विभाग मे दीपावली की शुभ अवसर पर रंगोली तथा हस्त निर्मित सजावटी वस्तु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बी.एस.सी एवं एम.एस.सी. (बायोटेक) तथा (माइक्रो)  छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें भरतीय संस्कृति पर विभिन्न रंग बिरंगी रंगोलिया बनाई और कूडा प्रबन्धन से जुड़ी हस्त निर्मित सजावटी वस्तुएं बनाकर दीपावली तथा भारतीय संस्कृति के संदेश दिए ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री राम कॉलेज निदेशक डॉ0 अशोक कुमार श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक डॉ0 गीरेंद्र गौतम तथा डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत शर्मा ने न्यायाधीश के रूप में कार्य कर छात्रों में विजेताओं को चुना।

इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने-अपने ग्रुप बनाकर अलग-अलग रंगोलिया बनाई इनमें ग्रुप ए मे  श्रद्धा, तनु, अंशुल ज्योति को प्रथम स्थान ग्रुप बी मे कनक शर्मा, खुशी, चिराग को द्वितीय स्थान तथा ग्रुप सी मे खुशी देवी, तनु संजना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 

वही हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं में प्रथम स्थान पर बीएससी माइक्रो प्रथम वर्ष की अलीजा तथा द्वितीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की शमशीर रही तथा तृतीय स्थान पर बीएससी माइक्रो तृतीय वर्ष की ज्योति रही। कार्यक्रम उपरान्त बायोसाइंस संकाय के विभागाध्यक्ष डा. विपिन सैनी ने सभी छात्र छात्राओं अयोजक मंडल व निर्णायक मंडल आदि का आभार व्यक्त किया।

वही बेसिक साइंस विभाग द्वारा महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में रंगोली, मेहंदी एवं दिया निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में डॉ श्वेता राठी रहे। सर्वप्रथम रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिता वाले विद्यार्थियों के समूह बनाकर उन्हें निर्धारित स्थान एवं नियत समयावधि प्रदान की गई। मेहंदी में प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी एक निश्चित समयावधि में ही अपना कार्य पूर्ण करना था।

रंगोली प्रतियोगिता में समूह संख्या सात अनम, काजल मालिक, खुशबू एवं नंदिनी, समूह संख्या आठ तुषार, निक्की, हिमांशु एवं फोजिया एवं समूह संख्या पाँच रुचि, शीतल, श्रेया एवं सलोनी तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार समूह संख्या सात सत्यम, प्रियांशी, खुशी, काकुल एवं शिवांक तथा समूह संख्या छः पलक, शीफा, भूमि शर्मा एवं तबस्सुम को मिला।

मेहंदी प्रतियोगिता में एम एस सी रसायन विज्ञान के बिट्टू कुमार प्रथम, एम एस सी गृह विज्ञान की आयुषी शर्मा द्वितीय तथा बी कॉम की श्रुति वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार अनम एवं कामना को मिला। दिया निर्माण प्रतियोगिता में बी एड विभाग की अनु प्रथम, बी कॉम विभाग की नंदिनी द्वितीय तथा बी एस सी की आयुषी त्यागी तृतीय स्थान पर रहे।

इसके बाद बेसिक साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल एवं सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर वही बीबीए विभाग द्वारा रंगोली, थाल सज्जा एवं विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। 

वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा दीवाली पर्व के उपलक्ष में ‘द दीवाली डेजल-2023’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा तीन प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, इनमें ‘दिया कम्पीटीशन’, ‘रंगोली कम्पीटीशन’ एवं ‘महंदी कम्पीटीशन’ मुख्य रहीं।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अम्बिका गांधी, द्वितीय पुरस्कार खुशी सैनी तथा तृतीय पुरस्कार पिंकी ने प्राप्त किया।

दीपक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार शिवानी को, द्वितीय पुरस्कार हर्षिता को तथा तृतीय पुरस्कार प्राची को प्रदान किया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एमबीए की सपना, सृष्टि, दीपांशी व प्राची को व इंजी0 संकाय की हर्षिता, मोहसीन, वर्णिका, प्रभदीप, आवेश कुमार शर्मा को प्रदान किया गया।  

कार्यक्रम को सफल बनाने मे गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ0 श्वेता राठी्, रूबी पोसवाल, ईषा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, सोफिया अंसारी और पायल पंुडीर, काजल मावी, आयशा गौर वही बायोसाइंस विभाग में डा. विपिन सैनी, विकास त्यागी, अंकित कुमार, आशु, सचिन कुमार, दर्शिका शर्मा, जेहरा हुसैनी, शालिनी मिश्रा दिशा शर्मा, शेफाली अग्रवाल, शबा राणा, तथा सुबोध कुमार वही बेसिक साइंस विभाग में डॉ मनोज कुमार मित्तल डॉ ऋषभ भारद्वाज,रमा, मीनल मान, हर्षिता  शर्मा, अंजलि, विवेक, राजदीप, राहुल कुमार, इस अवसर पर बीबीए विभाग की ओर से विभााध्यक्ष विवेक कुमार, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग मौ0 असफाक, विभागाध्यक्ष बीजेएमसी विभाग के विभागाध्क्ष रवि गौतम उपस्थित रहे।  ं

पंच पर्व का पहला पड़ाव है धनतेरस


भारत में पांच दिवसीय त्योहार दिवाली को विभिन्न देशों और धर्मों में विभिन्‍न नामों से जाना जाता है। हालांकि नाम के बावजूद उत्सव का महत्व समान है, यानी 'अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत।' इस साल रोशनी का त्योहार रविवार, 12 नवंबर 2023 को पड़ेगा। पांच दिवसीय त्‍योहार में 10 नवंबर दिन शुक्रवार को धनतेरस, 11 नवंबर दिन शनिवार छोटी दिवाली, 12 नवंबर दिन रविवार दिवाली, 13 नवंबर दिन सोमवार गोवर्धन पूजा, 14 नवंबर दिन मंगलवार भैया दूज मनायी जाएगी।


धनतेरस

धनतेरस, जो धन शब्द से उत्पन्न हुआ है, जिसका अर्थ है धन, और तेरस, जिसका अर्थ है तेरहवां, दिवाली की शुरुआत और अश्विन या कार्तिक के अंधेरे पखवाड़े के तेरहवें दिन का प्रतीक है। इस दिन का नाम धन आयुर्वेदिक देवता धन्वंतरि, जो स्वास्थ्य और उपचार के देवता हैं, की ओर भी संकेत करता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे उसी दिन "ब्रह्मांडीय सागर के मंथन" से लक्ष्मी के रूप में प्रकट हुए थे। यह वार्षिक कायाकल्प, शुद्धिकरण और अगले वर्ष की शुभ शुरुआत का भी प्रतिनिधित्व करता है।


छोटी दिवाली

उत्सव के दूसरे दिन में नरक चतुर्दशी होती है, जिसे आमतौर पर छोटी दिवाली कहा जाता है, जो अश्विन या कार्तिक के अंधेरे पखवाड़े के चौदहवें दिन आती है। नरक का अर्थ है नरक और चतुर्दशी का अर्थ है क्रमशः "चौदहवाँ"। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह खुशी का दिन कृष्ण द्वारा राक्षस नरकासुर की हार से जुड़ा है, जिसने 16,000 राजकुमारियों का अपहरण कर लिया था।


दिवाली

सबसे बड़ा उत्सव आश्विन या कार्तिक के कृष्ण पक्ष के अंतिम दिन होता है। दिवाली को रोशनी का त्योहार के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह हिंदू, जैन और सिख मंदिरों और घरों की रोशनी का प्रतीक है। इसे 'अंधेरे पर प्रकाश की जीत, बुराई पर अच्छाई की और अज्ञान पर ज्ञान की जीत' का प्रतीक भी है।


गोवर्धन पूजा

दिवाली के अगले दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष का पहला दिन होता है। दुनिया के कुछ हिस्सों में इसे अन्नकूट (अनाज का ढेर), पड़वा, गोवर्धन पूजा, बाली प्रतिपदा, बाली पद्यामी और कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के रूप में भी मनाया जाता है। सबसे प्रसिद्ध लोककथा के अनुसार, हिंदू भगवान कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से होने वाली लगातार बारिश और बाढ़ से खेती और गाय चराने वाले गांवों को बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठाया था।


भाई दूज

उत्सव का अंतिम दिन, जो कार्तिक के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन पड़ता है, को भाई दूज, भाऊ बीज, भाई तिलक या भाई फोंटा के नाम से जाना जाता है। मूल रूप से रक्षा बंधन के समान, यह बहन-भाई के बंधन का सम्मान करता है। कुछ लोग इस खुशी के दिन को यम की बहन यमुना द्वारा तिलक लगाकर यम का स्वागत करने के संकेत के रूप में देखते हैं, जबकि अन्य इसे नरकासुर की हार के बाद सुभद्रा के घर में कृष्ण के प्रवेश के रूप में देखते हैं। सुभद्रा ने भी उनके माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।

धन तेरस से दिवाली तक यह उपाय कर देंगे माला माल


धनतेरस को धनत्रयोदशी के दिन समृद्धि के दाता कुबेर और धन्वंतरी भगवान की पूजा होती है। मान्यता है कि इस दिन सोने चांदी के आभूषण खरीदने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है। माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर घर में निवास करते है। इस साल धनतेरस का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि धनतेरस पर खरीदारी करने से तेरह गुना वृद्धि होती है, लेकिन अगर धनतेरस के दिन कुछ उपाय एक साथ किए जाएं तो रुके हुए काम भी पूरे हो जाएंगे। . इसलिए आज हम आपको इन सरल उपायों के बारे में बता रहे हैं। धन के दाता भगवान कुबेर को पीला रंग अत्यंत प्रिय है इसलिए धनतेरस के दिन पूजा के दौरान भगवान कुबेर को पीले रंग का भोग लगाना चाहिए। इस दिन भगवान को बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। इससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी और रुके कामों में सफलता भी मिलेगी।  

धनतेरस के दिन पूजा के दौरान कुबेर देव के सामने हल्दी का प्रयोग शुभ माना जाता है और पूजा के स्थान पर घी या पानी में हल्दी मिलाकर स्वस्तिक बनाने से परिवार की उन्नति होती है और घर में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में ये छोटे से उपाय आपको सुख, समृद्धि तथा स्वास्थ्य प्रदान कर सकते हैं।

इसके साथ ही दिवाली से पूर्व दुख दारिद्रय से मुक्ति पाने के लिए  तमाम उपाय बेहद कारगर साबित होते हैं। अगर आपके घर में टूटे-फूटे बर्तन और फर्नीचर हैं तो उन्हें तुरंत बाहर फेंक दें और घर के किसी भी कोने में कूड़ा जमा न होने दें। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है वहां साफ-सफाई का सबसे ज्यादा ध्यान रखा जाता है। 

पानी में नमक मिलाएं 

वास्तु के अनुसार घर में नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए पानी में सिंधव नमक मिलाकर रोजाना पूजा करें। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है। 

मिट्टी का दीपक 

दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने से वास्तु दोष दूर होता है। सुबह-शाम कपूर जलाएं। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मकता आती है और गृह क्लेशों से छुटकारा मिलता है। 

घर का कोई भी कोना अंधेरा नहीं होना चाहिए 

सुनिश्चित करें कि घर के हर हिस्से में सभी बल्ब सही हों और दिवाली के दौरान घर के हर कोने को रोशन रखें। इस महापर्व पर घर के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रहना चाहिए. 

एक पात्र में पानी भरकर रखें 

वास्तु के अनुसार दिवाली की सजावट के समय घर के उत्तर-पूर्व कोने में पानी से भरा एक बर्तन रखें। आप सजावट के लिए फूलों की पंखुड़ियां भी जोड़ सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। 

रंगोली 

वास्तु के अनुसार दीपोत्सव के पांच दिनों के दौरान हर दिन रंगोली बनाना अनिवार्य है। रंगोली बनाते समय श्री बनाना न भूलें। इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।

धन तेरस पर इन राशियों पर होगी धनवर्षा

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 10 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - द्वादशी दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त  रात्रि 12:08 तक तत्पश्चात चित्रा*

🌤️ *योग - विष्कंभ शाम 05:06 तक  तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:47*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:57*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत,धनतेरस,भगवान धन्वंतरि जयंती-राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस,यम दीपदान*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


   🌷 *नरक चतुर्दशी* 🌷

➡ *11 नवम्बर 2023 शनिवार को नरक चतुर्दशी, 12 नवम्बर, रविवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) ।*

🙏🏻 *नरक चतुर्दशी के दिन चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये –*

🌷 *” दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*

*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये  ॥“*

👉🏻 *( नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ।)*

🙏🏻 *यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सन्नतकुमार संहिता' एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है। जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है।*

                🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


*दिवाली में करने योग्य* 🌷

➡ *१. श्री सुरेशानंदजी ने कहा है की दीपावली के दिन श्री राम अयोध्या आए थे, तो हमारे जीवन में भी श्री राम (ज्ञान), सीताजी (भक्ति) और लक्ष्मणजी (वैराग्य) आए |*

➡ *२. दीपावली के दिन रात भर घी का दिया जले सूर्योदय तक, तो बड़ा शुभ माना जाता है |*

➡ *३. दीपावली के दिन चांदी की कटोरी में अगर कपूर को जलायें, तो परिवार में तीनों तापों से रक्षा होती |*

➡ *४. हर अमावस्या को (और दिवाली को भी) पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से पितृ और देवता प्रसन्न होते हैं, और अच्छी आत्माएं घर में जन्म  लेती हैं.*

➡ *५. नूतन वर्ष के दिन (दीपावली के अगले दिन ), गाय के खुर की मिट्टी से, अथवा तुलसीजी की मिट्टी से तिलक करें, सुख-शान्ति में बरकत होगी |*

➡ *६. दीपावली की शाम को अशोक वृक्ष के नीचे घी का दिया जलायें, तो बहुत शुभ माना जाता है |*


             🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।

 

आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। व्यावसायिक विषयों में गति आएगी। आप अपने कामों में निसंकोच आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको कुछ लोगों से सावधान रहना होगा, नहीं तो इससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो उसके लिए वह अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी काम में जोखिम लेने से बचना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कुछ नई चीजों को शामिल करने के लिए रहेगा। मित्रों के साथ उत्साह से आगे बढ़ेंगे। बुद्धि से आप कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यक्तिगत प्रयास आपके अच्छे रहेंगे। आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपनी सोच में विनम्रता बनाए रखें। अध्ययन और आध्यात्मिक के कार्य में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों की किसी गलत बात पर हां मे हां नहीं मिलना है, नहीं तो समस्या हो सकती है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधा में वृद्धि लेकर आने वाला है। सभी के साथ सहजता से आगे बढ़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपको अपनी कुछ बातों को गोपनीय रखना होगा। भौतिक वस्तुओं में वृद्धि होगी। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा और वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात को लेकर जिद या बहसबाजी ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती हैं। आपका किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा और आवश्यक कामों में तेजी आएगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। आपको किसी दिखावे के कारण समस्या हो सकती हैं। आप कुछ करीबियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। साझेदारी में आपको किसी काम को करने से अच्छा लाभ मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्साह से भरपूर रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप महत्वपूर्ण लक्षणों पर पूरा ध्यान दें। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप अपनी संपत्ति को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी लेकिन आज आप महिला मित्रों से सावधान रहें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ मिलेगा और सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुछ स्मरणीय पलों को आप साझा करेंगे। व्यापार पहले से बेहतर रहेगा। परिवार में आज किसी हर्षपूर्ण मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे और श्रेष्ठ कार्यों पर आपका पूरा जोर रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको आज किसी काम पर पूरा ध्यान देना होगा। आपका कोई बढ़ता खर्च आपके लिए सिरदर्द बनेगा। लेनदेन के मामले में आपको पारदर्शिता बनाए रखनी होगी, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने जरूरी कामों में आलस्य न दिखाएं। पारिवारिक कार्यो से आज आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। करियर को लेकर आज आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। व्यापार में आज आपको सफलता मिलेगी। आप अपने विभिन्न कामों में तेजी दिखाएंगे। भाई बहनों से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाएंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप आज किसी बड़े निवेश को करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। पारिवारिक मामलों में आज आपको सावधान रहना होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। यदि किसी यात्रा पर जाएं तो उसमें अपने कीमती सामान की सुरक्षा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वो आज दूर होंगे। किसी मन की इच्छा के पूर्ति होने से आज आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगों की योजनाओं को गति मिलेगी। परिवार के सदस्यों और मित्रों का सहयोग आप के ऊपर बना रहेगा। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। संतान से किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है। आपके कामों में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे। आप अपने किसी काम को भाग भाग्य के भरोसे ना छोड़ें, नहीं तो समस्या हो सकती है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आपके लिए अप्रत्याशित लाभ दिलाने वाला रहेगा। रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती आएगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें और किसी प्रकार के वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो समस्या हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। स्थायित्व की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। किसी पुरानी योजना का आपको लाभ मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आपका कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपको अपने माता-पिता से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे

गुरुवार, 9 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर ईओ ने केन्द्रीय मंत्री और सिटी मजिस्ट्रेट के आदेशों को दिखाया ठेंगा , नहीं करायी डेयरी बंद


 मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के छापे और नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर पालिका ईओ द्वारा मोहल्ला मल्हूपुरा में चल की 14 दूध डेपरियों को बंद नहीं कराया गया। इस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कड़ी नाराजगी जताई और ईओ को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांगा तो ईओ ने इसका ठींकरा नगर स्वास्थ्य अधिकारी पर फोड़ते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है।

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला मल्हूपुरा में चल रही दूध डेयरियों को लेकर 25 अप्रैल 2019 में शिकायत की गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दूध डेयरियों द्वारा गोबर नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे गंदगी फैल रही है और पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। इस मामले में जांच कराई गई। जिसमें 14 दूध डेयरी दोषी पायी गई। नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय से 5 जनवरी 2021 में उक्त 14 दूध डेयरियों को हटाने के आदेश नगर पालिका और थाना सिविल लाइन को दिए गए, लेकिन कोर्ट के आदेश का नगर पालिका के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अभी हाल में फिर से कुछ दूध डेयरियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसे देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप के द्वारा पुराने प्रकरण पर संज्ञान लिया गया है। कोर्ट के आदेश का पालन न करने पर उन्होंने ईओ और थाना प्रभारी सिविल लाइन के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई है। नगर मजिस्ट्रेट ने इस बार सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिए है। उन्होंने नगर पालिका ईओ और थाना प्रभारी से तीन दिन के अंदर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।

शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन, कपिलदेव ने जताया आभार

 


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक में अयोध्या धाम तीर्थ विकास परिषद और और मुजफ्फरनगर में 'शुकतीर्थ विकास परिषद' के गठन को मंजूरी मिली है। शुकतीर्थ विकास परिषद की मंजूरी पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। गत दिनों सोलानी में गंगा की धारा लाने के लिए मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुकतीर्थ विकास परिषद का करने और तीर्थ विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखने की बात कही थी। आज कपिलदेव अग्रवाल की मांग पर सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया।  

श्रीमदभागवत की उद्गम स्थली और पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के सर्वांगीण व तेज विकास के लिए विकास परिषद के गठन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। विदित रहे, यहां रोजगार और विकास को पंख देने के लिए सदर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल निरंतर प्रयासरत है, जिसके क्रम में उन्होंने विगत जुलाई माह में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर यहां विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव दिया था।मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री ने परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि शुकतीर्थ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। लोक आस्था, क्षेत्रीय विकास और साधू संतो, पर्यटको, क्षेत्रवासियों की मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री जी की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों की ओर से श्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...