बुधवार, 8 नवंबर 2023

आग का गोला बनी कार, युवक की मौत, पत्नी व बच्चा झुलसे


मुजफ्फरनगर। भोपा में गैस किट लगी वैगनआर कार में आग लगने से स्टील फैक्ट्री का कर्मचारी जिंदा जल गया। पत्नी, मासूम बच्चा और कार चालक भी हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव बड़सू निवासी नीशू ( 35) अपनी पत्नी प्रीति (33) और पांच साल के बेटे अर्थ के साथ गांव निवासी चालक रमन की वैगनआर कार लेकर उत्तराखंड में मंगलौर के गांव गदर जुड़ा गए थे। 

मंगलवार शाम करीब सात बजे सभी कार से लौट रहे थे। भोपा में गंगनहर पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में चालक रमन ने ब्रेक लगाया। ब्रेक लगते ही एकाएक वैगनआर में आग लग गई। चालक रमन कार से किसी तरह कूद गया।

वहीं, पीछे की सीट पर बैठी प्रीति अपने पांच साल के बेटे को लेकर बमुश्किल कार से निकली, लेकिन ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा नीशू कार में ही फंस गया। राहगीरों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गंभीर रूप से झुलसे कार सवारों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, जबकि आग में जिंदा जलकर नीशू की मौत हो गई।

मंगलवार, 7 नवंबर 2023

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के विरोध ठाकुर समाज के लोगों का प्रदर्शन, डेंगू से सरधना के हालात खराब


 राज्य मंत्री के विरोध में नारेबाजी

 सरधना। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के दीपावली मिलन समारोह में आगमन का विरोध करते हुए ठाकुर समाज के लोगों ने उनके ऊपर स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री और उनके सिपहसालारों के पास दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों के आयोजन और उनमें भाग लेने का तो समय है लेकिन लोग बीमारियों से दम तोड़ रहे हैं, उसके लिए व्यवस्थाएं सुधारने का अवसर नहीं है।

दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के विरोध का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सरधना विधानसभा सीट के मतदाताओं का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री के स्वागत के लिए क्षेत्रीय भाजपाइयों द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के समारोह में पहुंचने से पहले ही ठाकुर समाज के लोग उनके विरोध के लिए इकट्ठा हो गए हैं। राज्य मंत्री के विरोध में नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि उनके इलाके में डेंगू एवं अन्य बुखार बुरी तरह से कहर बरपा रहा है, जिसके चलते निरंतर लोगों की जान जा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग हालातो को सुधारने में कामयाब नहीं हो रहा है।

नारेबाजी कर रहे ठाकुर समाज के लोगों का कहना है कि हमारे इलाके के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के पास दीपावली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमो में शामिल होने की तो फुर्सत है लेकिन उनके और सरकार के पास इतना समय नहीं है कि वह लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बुरी तरह से परेशान होते हुए अपनी जान गंवा रहे लोगों के लिए व्यवस्था में सुधार करवा सके।

मुजफ्फरनगर के युवक से रिश्वत लेते बिजनौर का लेखपाल गिरफ्तार , भोपा थाने में मुक़दमा दर्ज

 



मुजफ्फरनगर । भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने बिजनौर सदर तहसील में तैनात लेखपाल को जमीन के दाखिल खारिज के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने लेखपाल के खिलाफ भोपा थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। 

बताया गया है कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तोफीर निवासी पोपिन ने अपनी मां सुदेशना के नाम पर कई साल पहले साढ़े ग्यारह बीघा जमीन खरीदी थी। यह जमीन जनपद बिजनौर की सदर तहसील क्षेत्र में आती है। जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए बिजनौर सदर तहसील के बंदोबस्त लेखपाल मोहम्मद अहसान से बात की।

आरोप है कि लेखपाल ने 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में 20 हजार रुपये में बात तय हो गई। इसके बाद पोपिन ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सहारनपुर कार्यालय में शिकायत की तो मंगलवार को सहारनपुर, मेरठ व मुरादाबाद कार्यालय की छह सदस्यीय टीम ने मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुभाष सिंह के निर्देशन व सहारनपुर प्रभारी उषा तोमर के नेतृत्व में कार्रवाई की।

पोपिन को लाल पाउडर लगाकर 20 हजार रुपये देकर बिजनौर सदर तहसील में मौजूद लेखपाल के पास भेजा गया और जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिए तभी टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लेखपाल को लेकर टीम भोपा थाने पहुंची।

मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन ने लिया दीप महोत्सव की तैयारियों का जायजा

 


मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ घाट पर 11 नवम्बर 2023 को होने वाले दीप महोत्सव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा शकतीर्थ में दीपावली पर्व पर दीपक महोत्सव हेतु की जाने वाली तैयारियो का जायजा लिया गया।

 जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)  नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा शुकतीर्थ घाट पर दीपावली पर्व पर हर वर्ष की भांति होने वाले दीपक महोत्सव की तैयारियो को लेकर गंगा समिति के सदस्यो व उपजिलाधिकारी जानसठ के साथ शुकतीर्थ घाट सहित अन्य जगह का निरीक्षण कर निम्नलिखित बिन्दुओ पर दिशा निर्देश दिये गये। 

👉 -दीपमहोत्सव के दौरान आने वाले आगन्तुको की भीड को ध्यान में रखते हुए निश्चित रूटमैप का निर्माण करते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - दीपमहोत्सव में प्रशासन के साथ – साथ साधु संतो एवं अन्य सामाजिक जनमानस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एक भव्य आयोजन सुनिश्चित करे।

👉 - दीपमहोत्सव में प्रज्वलित किये जाने वाले दीपो एवं अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के साथ घाट एवं सम्पर्क मार्गाे पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - दीपमहोत्सव से पहले घाटो‚ सम्पर्क मार्गाे‚ मन्दिरो एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलो के साथ क्षेत्र में समुचित साफ–सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे।

👉 - दीपमहोत्सव के दौरान किसी भी प्रकार की अनहोनी न घटित हो सुनिश्चत करने के लिए सुदृड बैरिकेडिंग व प्रयाप्त व्यवस्था परखले।

शामली में आईएसआई एजेंट कलीम के घर पर एनआईए की दबिश

 


शामली । आईएसआई एजेंट कलीम प्रकरण में एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी। टीम ने कलीम के एक मकान को एनआईए ने सील कर दिया है और कलीम के माता, पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान कुछ सामान भी टीम ने कब्जे में लिया है। माना जा रहा है कि मामले में अभी बड़ा खुलासा हो सकता है। 

दरअसल,एसटीएफ और पुलिस ने बीती 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था। कलीम का भाई तहसीम भी आईएसआई के संपर्क में है। व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे थे। जांच में सामने आया था कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था। मंगलवार को सुबह करीब 3:30 बजे एनआईए दिल्ली की टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई। इसके बाद कलीम के घर पर मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी गई। यहां पर टीम के सदस्यों ने करीब 4 घंटे तक कलीम के माता पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया। फरार चल रहे आरोपी तहसीम के बारे में भी जानकारी हासिल की। इसके बाद टीम दिल्ली के लिए लौट गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि एनआईए ने दबिश दी थी। कलीम के बारे में उसके परिजनों से जानकारी हासिल की। सुबह 4 बजे ही मोहल्ला नौ कुआं में दबिश से लोगों में खलबली मच गई। लोग एक दूसरे से टीम के बारे में जानकारी लेते नजर आए। कुछ लोगों से भी टीम ने कलीम और उसके भाई के बारे में जानकारी हासिल की है।

मुजफ्फरनगर दुकानदार को महिला का फोन सुनना पड गया भारी, लगी 20 हजार की चपत

 


मुजफ्फरनगर। शहर के एक दुकानदार को महिला से फोन पर बात करना भारी पड गया। इस चक्कर में दुकानदार को 20 हजार रुपये की चपत लग गई। पूरा मामला जान पुलिस भी हैरान रह गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर रमन गोयल क्लासिक हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार दोपहर में उनके मोबाइल पर एक महिला ने फोन किया और कहा कि उन्हें 120 किलो फेवीकॉल की जरूरत है। यह फेवीकॉल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरकुलर रोड पर पैथोलॉजी वाली गली में भेजना है।

महिला ने फोन पर कहा कि जितना भुगतान होगा वह फेवीकॉल लेकर आने वाले रेहड़ा चालक को कर दिया जाएगा। इसके बाद फेवीकॉल लेकर रेहड़ा चालक शेरोदीन को भेजा गया। वह पैथोलॉजी के पास पहुंचा तो वहां खड़े व्यक्ति ने रेहड़ा रोक कर फेवीकॉल उतरवा लिया और पैसे दिलाने के लिए वह गली में ही एक घर के पास ले गया।

वहां रेहड़ा चालक को बातों में उलझा कर आरोपी व्यक्ति फरार हो गया। रेहड़ा चालक वापस गली के बाहर पहुंचा तो वहां से फेवीकॉल व आरोपी व्यक्ति भी गायब था। इसके बाद रेहड़ा चालक ने ठगी की जानकारी दुकान मालिक को दी तो वह अपने साथी व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचा।

काफी तलाश व पता करने पर आरोपी व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तहरीर दी। थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन ने मनाई दिवाली


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा नवंबर माह की पारिवारिक सभा का आयोजन दीपावली मिलन समारोह के रूप में 6 नवंबर 2023 को धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अचिन कंसल प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी दिव्यांग सहायता एवं पुनर्वास, हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक,  संजय मिश्रा व्यापारी नेता,  अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।  सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नव्या सिंघल के गणेश वंदना पर भव्य नृत्य से हुआ। कार्यक्रम में हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रेष्ठ आचरण करने वाले धर्म का पालन करने वाले राघव का कुल आज तक अस्तित्व में है और अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने वाले रावण के कुल का अंत वही उसके अत्याचारों के अंत के साथ ही हो गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिन कंसल ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रहित की सरकार चुनने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सभी को जागरूक किया जाना चाहिए जिससे कि भारत जैसे राष्ट्र को विश्व में पुनः विश्व गुरु के पद पर आसीन करने में सहायक हो। 

 कार्यक्रम में डॉ ऋतु ने श्रीराम स्रोत, डॉo अंजली गर्ग, सुनीता शर्मा ने भावपूर्ण व मनोहर भजनों से कार्यक्रम का समा बांध दिया। अनुकृति गुप्ता, डॉ रश्मि विनायक, मोहनलाल गर्ग ने मनमोहन कविता सुनाई। इस कार्यक्रम में रेशु गुप्ता ने मां पर गीत सुनाया और अन्य की कई गीत व भजन सुनाए। डॉo बृजेश अत्रेय ने तथा डॉo अंजली गर्ग ने गीत गाए। 

रामायण प्रश्नोत्तरी शाखा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता ने कराई जिसमें विजेताओं को शाखा की ओर से चॉकलेट गिफ्ट की गई।

कार्यक्रम में विनय गर्ग,नीरज सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, राजकुमार गुप्ता, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग, ओ डी शर्मा,पवन गोयल, अमित शर्मा, राजकुमार गुप्ता, भरत शर्मा, विपिन चौधरी, हेमंत कुमार बिश्नोई, आरoकेo सैनी, बृजमोहन शर्मा, इं वीके गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, डॉo राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन शाखा सदस्य डॉo अंजली गर्ग ने किया। शाखा की ओर से सभी सदस्यों को दीपावली की उपहार भेंट किए।

हर्षवर्धन जैन शाखा संरक्षक,अध्यक्ष मनीष गर्ग ,विनीत गुप्ता सचिव व नवनीत कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि को भेंट देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया। सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।

होली चाइल्ड में हुआ दीपावली मेले का आयोजन


मुजफ्फरनगर। आज पंच पर्व दीपावली के पावन पर्व की पूर्व बेला पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ आज के मुख्य अतिथि डॉ0 सुनिता बालियान एवं कला गुरू डॉ0 महावीर सैनी निदेशक कलांगन, विशिष्ट अतिथि डॉ0 कुबेरदत्त कौशिक चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, सुमन प्रभा, एल0के0 मित्तल, मनोज गर्ग, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0 रणवीर सिंह, शिवकुमार, अनिल आर्य, सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, पं0 संजीव शंकर, कवयित्री लक्ष्मी डबराल, अजय वर्मा शोभित यूनिवर्सिटी, धनराज त्यागी एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा फीता काटकर किया गया। 

डॉ0 महावीर सैनी ने हस्त व चित्रकारी कला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिसका सनातन धर्म में बडा महत्व है साथ-साथ उन्होंने लक्ष्मी व गणेश के वाहन के विषय में भी जानकारी दी। गणेश जी बुद्धि एवं लक्ष्मी जी धन की के प्रतीक के रूप में पूजे जाते है, विद्यार्थी को कम साधन में और रात-दिन जागकर अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढते रहना चाहिए।  

अमरीश कुमार कला अध्यापक ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को हस्तकला चित्रकारी में प्रांगत किया जिसके अन्तर्गत विधि, आदित्य सैनी, अर्पिता, अनमोल, शिवांश, अक्षा, जानवी धीमान, रिया धीमान ने दीपक एवं कलशों पर हस्तकला का मनमोहन प्रदर्शन किया। 

मार्शल आर्ट विशेषज्ञ राखी ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को गेतका (कलारीपयटू) कला में प्रांगत किया, जिसके अन्तर्गत छात्रों की टोली दिव्यांश, हर्षित, नैतिक रूहेला, यश, आर्यन, नैतिक शुक्रालिया, नक्ष और छात्राओं की टोली परी सहरावत, परि दहिया, अंशिका शुक्रालिया, ईशा, श्रेया ने लाठी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। 

हर्षित ने नान चाक का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया जिसको देखकर विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त अभिभावक, अतिथिगण एवं समस्त विद्यार्थियों की तालियों की गडगडाहाहट से विद्यालय परिसर गूंन्जायमान हो गया।     

सुमन प्रभा ने आज दीपावली एवं प्रदर्शनी पर अपने भाव एक सुन्दर कविता के माध्यम से व्यक्त किये जो निम्न प्रकार है -

जल जल कर माटी का दीया, दे रहा यही संदेश।

जलने का नाम है जिन्दगी, मेरे साथ जलकर तो देख।।

लक्ष्मी डबराल ने भी मेले एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को देखकर भाव विभोर होकर कविता के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये -

ऐसा लगता है मेरे प्रभु राम आ गये।

जन्मों के मेरे पुण्य मेरे काम आ गये। 

मेले में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से निर्मित दीपकों, कलशों एवं चित्रकारी की छोटी-छोटी दुकाने लगायी और दीपावली मेले में पधारे समस्त अभिभावकगण, अतिथिगणों एवं समस्त छात्रों ने भव्य मेले का अवलोकन किया एवं अपनी-अपनी पंसद के सामानों की खरीदारी की। 

राहुल गांधी के बाद वरुण गांधी पहुंचे केदारनाथ, दोनों की हुई मुलाकात


देहरादून । भारतीय जनता पार्टी सांसद वरुण गांधी मंगलवार को अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। केदारनाथ धाम में राहुल गांधी और वरुण गांधी दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात भी हुई। राहुल गांधी का दौरा संपन्न हो गया। 

मंगलवार को पीलीभीत सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बता दें वरुण गांधी सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह वह परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। वरुण गांधी के केदारनाथ दर्शन को लेकर खास बात ये रही की इससे पहले राहुल गांधी भी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर केदारनाथ धाम पहुंचे थे। राहुल आज वापस रवाना हो गए।

पाक ले कर्नल समेत आठ लोगों की विद्रोहियों के हमले में मौत


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर कबायली जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ("विद्रोहियों") ने पाक सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल हसन की "हत्या" कर दी। सात और सैनिक भी हमले में मारे गए हैं। 

आईआईए के दिवाली मिलन में पराग गोयल राम कुमार ज्वैलर्स का जलवा


मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा मूलचंद रिजॉर्ट में दीपावली महोत्सव का आयोजन पारिवारिक सभा के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दीपावली महोत्सव के साथ साथ एक इंडस्ट्रियल एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न औद्योगिक उत्पादों व वित्तीय संस्थाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

आईआईए के दीपावली महोत्सव का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लपा बंगारी, सीडीओ श्री संदीप भागिया, आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, कुश पुरी,अश्वनी खंडेलवाल, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया आदि ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलन कर के किया। इसके उपरांत स्मिता जैन अमित जैन की बिटिया राजवी ने एक सुंदर नृत्य से सबका मन मोह लिया।

फैशन शो के माध्यम से पराग गोयल के प्रतिष्ठान श्री रामकुमार ज्वैलर्स नई मंडी की उम्दा ब्राइडल व अन्य ज़्वैलरी को दिल्ली से आई मॉडल्स के द्वारा रैंप पर प्रदर्शित कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।

एआरबी बेयरिग्स  सोनीपत ने अपने लोकल फॉर वोकल उत्पाद बियरिंग जो विभिन्न उद्योगों की मशीनों में लगाए जाते है, उनकी प्रदशनी लगाई और आईआईए सदस्यो को तंबोला के माध्यम से अनेकों सोने चांदी के उपहार ईस्टर्न बेयरिंगस प्राइवेट लिमिटेड एआरबी के डायरेक्टर सुनील गोयल व बिजनेस हेड के द्वारा दिए गए।

आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की दीपावली पर्व रोशनी का त्योहार है हमारे सभी उद्योगों को नई रोशनी और ऊर्जा मिलती रहे यही हमारी कामना है।

मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान को चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, अमित गर्ग, ने बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं  फोन द्वारा प्रेषित की।

निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर और सह सचिव उमेश गोयल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस महोत्सव में मैसर्स के० इंजिनियरस, एस एम सी इंश्योरेंस, बागला मशीन, कायना हेल्थकेयर,अकीवा इंडस्ट्रीज, एनी टाइम लोन, फॉर्च्यून इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, जैक्सन जेनरेटर, संत इंटरनेशनल, मोगू इंजीनियर्स आदि द्वारा लगाए स्टॉल का जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लपा  बंगारी और सीडीओ संदीप भागिया ने भ्रमण कर  बारीकी से जानकारी प्राप्त की । 

आईआईए सचिव अमित जैन ने प्रदशनी में लगाए गए उत्पादों के मालिको को एडीएम वित्त श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम (ई) राजेंद्र कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट श्री विजय कश्यप के करकमलों से मोमेंटो देकर सम्मानित कराया । कार्यक्रम में जीएसटी विभाग से डिप्टी कमिश्नर गौरी शंकर, अजिताभ राय, चंद्र भूषण, डूंगरा कुट्टी, बृजेश पाठक, अभय सिंह और अन्य विभागो से आए सभी अधिकारियो का पीआरओ समर्थ जैन, राज शाह, सह सचिव संदीप जैन और दीपक सिंघल ने पटका पहनाकर स्वागत किया।

इस महोत्सव में आईआईए मेरठ सचिव गौरव जैन, पियूष अग्रवाल मूलचंद रिजॉर्ट, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजु अगवाल, पंकज अग्रवाल, रघुराज गोयल, रविंद्र सिंघल स्वास्तिक,  राकेश जैन सरल,संदीप गोयल ज्वैलर्स, श्रेय गोयल ज्वैलर्स, अनुज स्वरूप बंसल, आकाश बंसल, भारत अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शमित अग्रवाल, मनीष कपूर,अशोक अग्रवाल, शरद जैन, मनोज अरोरा, नवीन जैन दया चंद ,फेडरेशन अध्यक्ष अंकित सिंघल, सचिव अभिनव स्वरूप, नईम चांद, अरविंद मित्तल, सुधीर अग्रवाल, अभय केडिया, पंकज गुप्ता हिमगिरि, प्रतुल जैन, संजीव मित्तल, अरविंद गुप्ता, अतुल गुप्ता, अमन गुप्ता, एडवोकेट पराग गोयल, पंकज मित्तल, संजय बजरंग, राहुल गोयल, कपिल मित्तल आदि भारी संख्या में आईआईए सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।

अपराध और यातायात कानूनों को लेकर एसएसपी हुए सख्त


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, आबकारी विभाग के अधिकारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि0 के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव जनपद मे खनन, शराब, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा सभी को क्षेत्र के टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा अवगत कराया कि यदि उक्त टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा किसी क्षेत्र में अपराध कारित किया जाता है तो इसके लिए सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सम्बन्धित अन्य पुलिसकर्मियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी रोमियो स्कवॉड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। 

तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों/जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार/शालीन व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेय जल, प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आमजनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानो पर आ सके। थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों/फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पी0आर0वी0 वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया गया ।

यातायात माह नवम्बर-2023 के तहत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही एसएसपी द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने तथा तेज रफ्तार बाइकों, रैश ड्राइविंग करने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों, मोडिफाईड बाईकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 


तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थानो पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अंत में महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु समस्त अधिनस्थों को बाजारों, भीडभाड व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। 

जल्द आएगी कड़कड़ाती ठंड


नई दिल्ली। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के साथ साथ मैदानी इलाकों में लगभग 20-25 दिन के अन्तराल के बाद मौसम करवट लेने वाला है। 9 नवंबर को पहाड़ी राज्यों पर पहुंचेगा मध्यम दर्जे का पश्चिमी बिक्षोभ जिसके चलते मैदानी इलाकों राजस्थान हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 10 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। 

राजस्थान पंजाब हरियाणा में इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर होगा और कही मध्य से मध्यम और कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाईयों से निवेदन है कि ये सिस्टम केवल 1 दिन में ही बारिश देता हुआ आगे निकल जायेगा। इसलिए जो फसल इस समय बोई जा रही है उन पर इसका असर नहीं होगा।  जैसे ही ये सिस्टम 11 नवंबर को आगे निकलेगा बैसे ही पहाड़ों से होते हुए ठंडी पश्चिम हवाएं जोर पकड़ेगी और तीव्र ठंड शुरू हो जायेगी। 

सपा प्रतिनधि मंडल पहुंचा बुढाना, बादल कश्यप हत्याकांड की ली जानकारी


मुज़फ्फरनगर। विगत दिनों बुढाना निवासी बादल कश्यप की हत्या को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच व मृतक परिजनों से मिलने हेतु सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बनाते हुए प्रकरण की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।

सपा प्रतिनिधि मंडल में सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक,चौधरी इलम सिंह गुर्जर प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,सुधाकर कश्यप सपा प्रदेश सचिव,ज़िया चौधरी एडवोकेट जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी,राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता,अकरम खान सपा विधानसभा अध्यक्ष बुढाना ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुढाना में मृतक बादल कश्यप के घर पहुंचकर उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश देने के साथ बादल कश्यप हत्याकांड की समस्त जानकारी प्राप्त की।

सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सभी नेताओं ने बादल कश्यप हत्याकांड की समस्त जानकारी के साथ आरोपियों पर अब तक कि कानूनी कार्यवाही व  पीड़ित मृतक परिवार की परिवारिक स्थिति समेत समस्त जानकारी जुटाई है। उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में बढ़ते संगीन अपराधों व अपराध से पीड़ित परिवारों की गम्भीर स्थिति को लेकर पूरी तरह चिंतित है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक सहित प्रतिनिधि मंडल में शामिल सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार में हत्या सहित बढ़ते गम्भीर अपराधों से असंख्य परिवार में ख़ौफ़ का माहौल है जिसको लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह गम्भीर है। उन्होंने कहा कि बादल कश्यप हत्याकांड  प्रकरण में समस्त जानकारी लेकर रिपोर्ट सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी जा रही है।

इस दौरान उनके साथ सपा जिला सचिव लोकेश कश्यप,रमेश चंद शर्मा,सतेंद्र कश्यप आदि भी मौजूद रहे।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 07 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - दशमी पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *नक्षत्र - मघा शाम 04:24 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

🌤️ *योग - ब्रह्म शाम 03:20 तक तत्पश्चात इन्द्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:36 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:45*

🌤️ *सूर्यास्त- 17:58*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दशमी वृद्धि तिथि*

💥 *विशेष - 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *12 नवम्बर 2023 रविवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*

*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*

🙏🏻 

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे .... तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख - दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *08 नवम्बर 2023 बुधवार को सुबह 08:24 से 09 नवम्बर, गुरुवार को सुबह 10:41 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष - 09 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...




           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34


 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जरूरी कामों में तेजी लानी होगी और कार्यभार में आपको उम्मीद से अच्छा धन मिल सकता है। आप अपने लाभ के अवसरों को पहचानकर आगे बढ़ेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं के कुछ वस्तुओं पर पूरा जोर देंगे। बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं को शामिल करके अच्छा धन कमा सकते हैं। आपको अपनी माता से की कोई बातों को पूरा करना होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शीघ्रता और भावुकता में किसी निर्णय को लेने से बचने के लिए रहेगा। अपने कामों में लापरवाही ना दिखाएं, नहीं तो कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों से खरी सुनने को मिल सकती है। आप यदि किसी से वाद विवाद में पड़े, तो उससे आपको समस्या होगी। किसी कानूनी मामले में आप अपने कामों में ढील ना बरतें। विद्यार्थी शिक्षा में एकजुट होकर मेहनत करेंगे, तभी वह किसी परीक्षा में जीत हासिल कर सकेंगे। आपको यदि माता-पिता कोई काम सौपा है, तो आप उसे समय रहते पूरा करेंगे।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे और कुछ नए संपर्कों का आपको लाभ मिलेगा। आपको यदि कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप कुछ मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई चिंता सता रही थी, तो आपकी वह समस्या भी काफी हद तक दूर होगी। किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने धन संपत्ति को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान पुण्य के कार्यों में भी लगाएंगे। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। आप बिना सोचे समझे किसी नए काम में हाथ ना बढ़ाएं। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश करेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ आधुनिक तौर तरीकों को अपनाएंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपकी साख व सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको कोई मित्र आपको धोखा दे सकता है, इसलिए आप अपनी आंख और कान खुले रखें। अपने आवश्यक कामों में ढील बिल्कुल ना दें। कामकाज को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। आपको औरों से ज्यादा अपने कामों को प्राथमिकता देनी होगी, तभी आप उन्हें समय से निपटा पाएंगे। व्यापार में आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जो भविष्य में आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप अपने साथियों से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी। किसी समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह आवेदन कर सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने कामों में आकर बढ़ें, नहीं तो समस्या होगी। आप कार्यक्षेत्र में आप अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करेंगे। लाभ के अवसरों पर भी आपको पूरा ध्यान देना होगा। माता जी की सेहत में कुछ गिरावट हो सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने घर पूजा पाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह देंगे, तो वह उसे पर अमल अवश्य करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी साख सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नवीन कार्यों में आप अच्छा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आप अपनी आय को बढ़ाने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको अपने करीबियों का पूरा साथ और सहयोग मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। आप अपने अनुभव का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन फिर भी कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि आपको बाद में पछतावा होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। लेनदेन के मामले में आप सावधानी बरतें। बिजनेस में किसी पर जल्दबाजी में भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और यदि आप किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वह भी उन्हें आसानी से मिल जाएगा। व्यापार में आप सफलता से आगे बढ़ेंगे। घर परिवार में चल रही समस्याओं को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आप व्यापार की कुछ योजनाओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आप अपने घर की साज सज्जा की कुछ वस्तुओं के खरीदारी भी कर सकते हैं। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे और आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे परिवार के सदस्यों को कोई समस्या हो। दिखावे के चक्कर में अत्यधिक धन व्यय ना करें, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्यों को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने लक्ष्य पर पूरी नजर बनाकर रखेंगे। आप इधर-उधर के बातों पर ध्यान नहीं लगाएंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में अनुशासन से कार्य करेंगे और लोगों को भी सिखाएंगे। आप अपने व्यापार में विचारकर कोई अहम निर्णय ले। संपत्ति संबंधित किसी मामले में आपको कागजों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है

मुजफ्फरनगर में कई थाना प्रभारियों के तबादले


मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने आज कई थाना प्रभारी बदल दिए। जनक सिंह चौहान थाना जानसठ प्रभारी व सत्यनारायण दहिया फुगाना थाना प्रभारी  बनाए गए हैं। जोगिंदर सिंह तितावी थाना प्रभारी और प्रवीण शर्मा को थानाध्यक्ष भौराकलां बनाया गया है। भौराकलां थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा थानाध्यक्ष रतनपुरी होंगे।

सोमवार, 6 नवंबर 2023

शामली में शादी से मना करने पर युवक ने खुद को किया आग के हवाले! 80% जला मेरठ रेफर



शामली। जिले में एक महिला द्वारा शादी से मना करने पर एक 27 वर्षीय युवक ने तेल छिड़कर आग लगा ली तथा महिला थाने में घुस गया। जहां पर महिला थाने की इंस्पेक्टर के ड्राइवर व स्थानीय लोगों ने आग बुझाई। युवक को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर अवस्था में उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया,

जनपद शामली में थानाभवन क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी युवक विनय की शामली निवासी एक विधवा महिला के साथ दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों में प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। युवक भी महिला के मकान के सामने किराये पर रहने लगा। दोनों के बीच शादी की रजामंदी भी हो गई। एक वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग में पिछले कुछ दिनों से महिला ने विनय से मिलने से इंकार कर दिया। यहां तक कि उस पर कर्जा होने की बात कहते हुए शादी करने से भी मना कर दिया।

वहीं, युवक ने महिला थाने में शिकायत कर शादी कराने की मांग की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। अब महिला ने उस पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे दी। इससे क्षुब्ध हुआ युवक सोमवार को महिला थाने पर पहुंचा और वहां अपने ऊपर केरोसिन छिड़कर आग लगा ली।

युवक को आग से घिर देख थाने में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने लोगों व मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम के साथ किसी तरह युवक में लगी आग पर काबू पाया। गंभीर हालत में युवक को शामली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डा. अनुपम सक्सेना ने बताया कि आग लगने से युवक 80 प्रतिशत झुलस गया है। 

सूचना पर एसपी अभिषेक झा, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की गई। एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया ने झुलसे युवक के बयान दर्ज किए। जिसके बाद गंभीर झुलसे युवक को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।

मुजफ्फरनगर में एक फिर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव,अधिकारी अनजान,मचा हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर । देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर खतौली और सकौती स्टेशन के बीच अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा टूट गया। वहीं, जीआरपी व आरपीएफ टीम ने जांच पड़ताल की। 


देहरादून से वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह वाया मुजफ्फरनगर होकर आनंद विहार के लिए जा रही थी। बताया गया कि खतौली से सकौती के बीच कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन के पिछले हिस्से पर पथराव कर दिया। इससे एक कोच का शीशा टूट गया।

ट्रेन में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात आरपीएफ कर्मचारियों ने यह सूचना अधिकारियों को दी, तब जीआरपी व आरपीएफ टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। मुजफ्फरनगर से जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों ने खतौली रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मामले में जानकारी जुटाई।

जीआरपी के दरोगा संजय यादव ने कहा कि काफी प्रयासों के बाद भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के कार्यवाहक प्रभारी सुधीर कनोजिया ने जानकारी होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी मुजफ्फरनगर में इस ट्रेन पर पथराव हो चुका है। 

खतौली स्टेशन मास्टर सचिन सारंग का कहना है कि सुबह 10 बजकर 35 पर वंदेभारत ट्रेन स्टेशन से गुजरी। चालक या गार्ड द्वारा कोई सूचना स्टेशन पर नहीं दी गई है। खतौली क्षेत्र में घटना नहीं हुई है।

मुजफ्फरनगर में पन्नियों से भरे कई वाहनो को शामली रोड पर सीज किया

 मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर दौड़ी प्रदूषण विभाग की टीम ने शामली से मुजफ्फरनगर में दाखिल हुए पन्नियों से भरे कई वाहनो को तितावी क्षेत्र में पकड़ा, जिसमे पन्नियो से भरे वाहनों को सीज किया गया है।


शहाबुद्दीनपुर रोड पर ट्रैक्टर ने दस साल के बालक की जान ली


मुज़फ़्फ़रनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड तेज रफ्तार का कहर,अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम मच गया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...