शनिवार, 4 नवंबर 2023

अचिंत मित्तल ने वोटर अभियान में सहयोग को कहा


मुजफ्फरनगर । वोटर चेतना महाअभियान वैदिक पुत्री पाठशाला एवं जी सी पब्लिक स्कूल नई मंडी  में नई वोट बनवाने पहुंचे भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट बनवाने की अपील की।आज व कल सभी मतदान केंद्रों पर नई वोट बनाई जाएंगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा के पोलिंग बूथों पर जहां आप अपना वोट डालते हैं                                                       *दिनाकं 04-11-2023 शनिवार, 05-11-2023 रविवार 25-11-2023    शनिवार व 26-11-2023 रविवार* 

को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक  फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जायेगी,जिसे देखकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं, कि आपका नाम मतदाता सूची मे है, या नहीं,यदि है तो उसमे कोई गलती तो नहीं है,यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं,इस के अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए नए फॉर्म भरा जाएगा। ये वोटर लिस्ट हमारे सभी भाजपा के बूथ अध्यक्षो के पास उपलब्ध है, उसमे अपना,अपने परिवार का,नाम चेक करके अगर नहीं है तो अपनी वोट बनवाये,

*नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ये कागजात साथ लेकर जाएं।*

(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फ़ोटो।

(2) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।

(3) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी या हाई स्कूल की मार्कशीट )

(4) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी। उपरोक्त तिथियां पर 

पोलिंग बूथ पर बी.एल.ओ बैठेंगे। 

वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें , इस भरोसे में न रहें, कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था,तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही,ऐसा नहीं है,जो अब नई लिस्ट आई है,उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं।यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है,तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर जुड़वा लें। वोटर कार्ड से सम्बंधित किसी अन्य समस्या के लिए भी इसी दिन अपने बूथों पर बीएलओ से अथवा हमारे बूथ अध्यक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है। 

2024 लोकसभा चुनाव के लिये वोट बनाने का यह अंतिम अवसर है,8दिसम्बर को फाइनल वोटर लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी, उससे पहले अपनी वोट बनवा लें।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 आज का पंचाग एवँ राशिफल 

04-नवम्बर-2023 दिन *शनिवार* संवत 2080(हेमंत ऋतू) *(पिंगल संवत)* शकसंवत 1945

*सूर्योदय 06:30सूर्यास्त 17:35 सूर्य- राशि (तुला) दक्षिणायण*


*अहोई अष्टमी व्रत कल रविवार को रहेगा!*


मित्रों आज *कार्तिक कृष्ण पक्ष* कि *सप्तमी* तिथि है आज का नक्षत्र *पुनर्वसु07:58/पुष्य*  रहेगा। आज चन्द्रमा *कर्क* राशि में है आज दिशाशूल :- पूर्व दिशा में है अतः अगर इस दिशा कि यात्रा करनी पड़े तो *उडद* का सेवन करके ही चले।  जिससे कार्य में सफलता प्राप्त होगी आज का *राहुकाल 09:10 से 10:40* तक रहेगा इस समय मैं कोई लेन-देन या शुभ कार्य ना करें। 

_______________________

मेष (चु, चे, चो, ला, लि, लु, ले, लो, अ):-आज धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। आज आपका पूरा समय किसी कार्य के प्रति योजना बनाने में व्यतीत होगा। पालतू जानवरों से दूरी बनाकर रखें। गले में किसी प्रकार की खरास या इन्फेक्शन महसूस हो सकता है।जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और संतुलित सोच आपके कई कार्यों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करेगी। तथा कई नकारात्मक परिस्थितियां भी सुलझ सकती हैं। घर परिवार की जरूरतों का भी आप ध्यान रखेंगे। 


वृषभ (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वु, वे, वो) :-आपको कार्य में सफलता मिलेगी। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। घर-परिवार तथा सहकर्मियों का अच्छा साथ मिलेगा। आपकी वाणी में मिठास रहेगी। कार्यक्षेत्र में लोगों का सहयोग मिलेगा। यात्रा का प्रोग्राम बन सकता हैं। आपका दिमाग आज बहुत सक्रिय है। आप विचारों और प्रेरणा से भरे हुए हैं। आपके दिमाग में निरंतर नयी योजनायें आती रहेंगी। 


मिथुन (का, कि, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा):-आज इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। सेहत के लिहाज से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। घर में बिजली का खराब सामान न रखें। आज के दिन भी किसी बड़े बहन-भाई या बुजुर्ग माता-पिता की चिन्ता आपको परेशान कर सकती है। लावारिस कुत्तों को भोजन दें।


कर्क (हि, हु, हे, हो, डा, डि, डु, डे, डो) :-आज परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी के कागजात और पुरानी फाइलों की संभाल करें। आज के दिन मित्रों के साथ संबंधों में सुधार देखने को मिल सकता है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में मनोनुकूल लाभ होगा। किसी से व्यर्थ का हंसी मजाक ना करें।


सिंह (मा, मि, मु, मे, मो, टा, टि, टु, टे) :-मुश्किलों से लड़ने का आपका स्वभाव आपको जिंदगी में कामयाबी दिलाएगाा। कहीं भी व्यर्थ धन ख़र्च करने से बचना अच्छा रहेगा। धन से जुड़े कोई भी लेन देन में असावधानी ना रखें। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा। व्यापार मनोनुकूल रहेगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। 


कन्या (टो, पा, पि, पु, ष, ण, ठ, पे, पो) :-आपके लिए आपका दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आप कोशिश करेंगे कि सभी कामों को छोड़कर घर वालों के साथ वक्त बिताया जाए। मतलबी और मौकापरस्त मित्रों का साथ आपके अंदर नकारात्मकता पैदा करेगा। मतलब परस्त लोगों को इग्नोर करने का प्रयास करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है। किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करें। भ्रम की स्थिति बन सकती है। शनिवार के दिन किसी गरीब को जूते दान करें। 

तुला (रा, रि, रु, रे, रो, ता, ति, तु, ते) :- आपको जीवन की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। आपको इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी वर्तमान समस्याओं को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। बिना किसी कारण व्यर्थ हंसी-मजाक किसी से भी न करें। नकारात्मकता रहेगी। अकारण क्रोध होगा। फालतू खर्च होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। बेवजह कहासुनी हो सकती है। जोखिम न लें।


वृश्चिक (तो, ना, नि, नु, ने, नो, या, यि, यु) :-आपके मन में प्रसन्नता देखने को मिलेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। नई योजनाओं को लेकर सहयोगियों से विचार-विमर्श होगा। अपनी जीवनशैली को एक नए ढंग से व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करेंगे। आपके द्वारा बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। आप अकेले और शांत रहना पसंद करेंगे। आप कुछ महत्वपूर्ण लेकर लंबित चल रहे कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे।


धनु (ये, यो, भा, भि, भु, धा, फा, ढा, भे):- मन में कुछ नया सीखने की उत्सुकता बनी रहेगी। मन में उत्साह रहेगा। अनावश्यक वाद-विवाद ना करें। अपना स्वभाव विनम्र रखें।  जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा। प्रतिष्ठा में चमक आएगी। मित्रों के साथ खुशनुमा दिन व्यतीत करेंगे। आपके प्रियजन का संदेश दिन को महत्वपूर्ण और बनाएगा। आज यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है।


मकर(भो,जा,जि,जु,जे,जो,ख,खि,खु,खे,खो,गा,गि) :-आपके प्रतिद्वंदी आपके बारे में कुछ अफवाह फैला सकते हैं। जिसकी वजह से पड़ोसियों/दोस्तों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं। किसी भी परिस्थिति को शांतिपूर्ण तरीके से समझाएं। गुस्सा करना समस्याओं को और बढ़ाएगा। आज के दिन आपकी नौकरी और व्यवसाय व राजनीतिक के क्षेत्र में प्रगति होने की स्थिति बन रही है। बड़े बुजुर्ग कार्यक्षेत्र में आपकी हर प्रकार की मदद करेंगे। 


कुम्भ (गु, गे, गो, सा, सि, सु, से, सो, दा) :-आज के दिन व्यापार में पेमेंट संबंधी कोई समस्या हो सकती है, जिसकी वजह से आपको मानसिक तनाव हो सकता है। साझेदारी में किसी नई परियोजना की शुरुआत के लिए दिन काफी अच्छा है। घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा और सभी सदस्यों का साथ मिलेगा, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझ्कर निवेश करें। संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। झंझटों से दूर रहें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी।


मीन (दि, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, चि):-आज आपके मूड में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी। कुछ विघ्न-बाधाओं के कारण मायूसियां रहेंगी। आज के दिन काफी प्रयास ओर चेष्टा के पश्चात आपको लाभ का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में उन्नति होने से आपसे जलने वालो की संख्या में बढ़ोतरी होगी फिर भी आपको कोई किसी भी प्रकार की क्षति नही पहुचा सकेगा।

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में प्रदूषण के चलते निर्माण पर लगी रोक


 नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। इसके चलते उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब कडा कदम उठाया है। गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित एनसीआर में आने वाले 9 शहरों में बडे निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है।यूपी के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 500 वर्ग मीटर से बड़े भूखंडों पर बिना पंजीकरण के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इस बारे में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इन पर निर्माण कार्यों के लिए प्रदेश सरकार के डस्ट एप पर पंजीकरण कराना होगा, ताकि वायु प्रदूषण की स्थिति पर निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा प्रमुख शहरों समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए मानकों का पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) की उप समिति की शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में यूपीपीसीबी ने अपना एक्शन प्लान रखा। एनसीआर के नौ प्रमुख शहरों ग्रेटर नोएडा, नोएडा, मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और खुर्जा में 3 नवंबर को एक्यूआई 282-481 के बीच दर्ज किया गया है, जोकि वायु प्रदूषण के लिहाज से बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।यूपीपीसीबी ने बैठक में बताया कि पिछले एक माह में एनसीआर में 74 डिफॉल्टर निर्माण स्थलों पर जुर्माना लगाया गया है। मशीनों से 1132.62 किमी लंबी सड़कों की सफाई कराई जा रही है। 849.46 किमी सड़कों पर छिड़काव हो रहा है। निर्माण स्थलों पर 237 एंटी स्मॉग गन इस्तेमाल की जा रही हैं।

एनसीआर में अधिक ट्रैफिक वाले 42 स्थानों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है। 2188 उद्योगों में स्वीकृत ईंधन का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। जबकि, स्वीकृत ईंधन प्रयोग न करने पर 85 इकाइयों को या तो बंद कर दिया गया है या वे खुद बंद कर ली गई हैं।

सुनिश्चित किया जा रहा है कि ईंट भट्टों में मानकों का पालन हो। ऑफ सीजन के चलते एनसीआर में सभी ईंट भट्ठे बंद चल रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जेनरेटरों को भी यथासंभव गैस से चलाने पर जोर दिया जा रहा है।

नेपाल में भूकंप से विध्वंस 128 लोगों की मौत

 


काठमांडू। नेपाल में बीती रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। कम से कम 128 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो गए हैं। 

शुक्रवार देर रात आए  6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं। इसमें 140 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं और कुछ मलबे में दबे हैं। नेपाल के साथ भारत के कई राज्यों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी क्रम में नेपाल में आई इस आपदा में मृतकों की संख्या 128 पहुंच गई है। आपदा को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर दुख व्यक्त किया। भूकंप के चलते अनेक भवन ढह गये तथा   वाहन दब गये हैं। अपनों की तलाश में अस्पतालों में भीड़ इकट्ठा है। नेपाल प्रधानमंत्री दहल ने घायलों के इलाज के लिए सभी प्रकार के सुविधा मुहैया कराने की बात कही है।

तेज भूकंप से हिला उत्तर भारत और नेपाल

 


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर व उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई गई है। इसका केंद्र नेपाल में वीरेंद्र नगर के पास मौजूद था। भूकंप के केंद्र की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप देर रात 11:32 पर आया और यह काफी तेज था, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप महसूस किया गया। इस भूकंप के कारण कई जगहों पर लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023

दहेज हत्या में सास, ससुर को आठ वर्ष की सजा


मुजफ्फरनगर। गत 4 जुलाई  2008 को थाना व ग्राम भौराकला में दहेज की माग पूरी न होने पर अजेन्द्र की पत्नी की हत्या के मामले मे आरोपी ससुर  तेजपाल  व सास निर्मला  को आठ  वर्ष की सजा व 25,25 हजार रुपये  का जुर्माना किया है। मुख्य आरोपी पति अजेंद्र फरार चल रहा है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रक  कोर्ट 2 की पीठासीन अधिकारी नेहा गर्ग  की  अदालत में हुई। अभियोजन की ओर से  ऐ डी जी  सी  अरुण कुमार ने पैरवी की। 

अभियोजन के  अनुसार महिला मेनका  की दहेज को लेकर हत्या ग्राम भौरा कला  में सुसराल वालों ने कर दी थी।  एम रहमान

खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अस्सी हजार का जुर्माना लगाया


मुजफ्फरनगर । न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशासन)/न्याय निर्णायक अधिकारी, श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा माह अक्टूबर 2023 में 08 वादों को निस्तारित करते हुए मिलावटखोरों पर लगाया गया रू 80000.00 का अर्थदण्ड।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जनपद मु०नगर में कार्यरत खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा  खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक अधीनियम 2006 के अन्तर्गत खाद्‍य पदार्थाे के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्‍य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये थे‚ जांच के पश्चात खाद्‍य पदार्थाे में मिलावट की पुष्टि खाद्‍य विश्लेषक द्वारा की गयी थी। खाद्‍य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन)‚ मुज़फ्फरनगर के न्यायालय द्वारा माह अक्टूबर 2023 में 08 वादों को निस्तारित कराते हुए मिलावटखोरों पर  रू 80000.00 का अर्थदण्ड लगाया गया। 

उपरोक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2023–24 में माह–अक्टूबर 2023 तक 108 वादो को निस्तारित करते हुए माननीय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक मजिस्ट्रेट (प्रशासन) मुज़फ्फरनगर द्वारा रू 1508000.00 (पन्द्रह  लाख आठ हजार रू) का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है‚ माह अक्टूबर‚ 2023 तक रू 1896000–00(अठारह लाख छियानवे हजार)अधिरोपित अर्थदण्ड की वसूली की गयी है एवं माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) ⁄ न्याय निर्णायक अधिकारी‚ मु०नगर में माह–अक्टूबर 2023 तक 150 वाद दायर किये गये है।

गाडिय़ों का शीशा तोड़ कर चोरी करने वाले हरिद्वार के शातिर पकड़े


मुजफ्फरनगर । गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा घूमन्तु जनजाति के 02 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

अभियुक्तगण के कब्जे से की चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद।

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर  रामाशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर गाडिय़ों का महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 02.11.2023 की रात्रि को गाडियों का शीशा तोडकर सामान/नगदी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए घूमन्तु जनजाति के 02 शातिर चोरों को वहलना कट के पास शामली रोड से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग(मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0) का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये कुल 33000 रुपये, 01 लैपटाप APPLE मय बैंग, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 चैक बुक, 03 खाली चैक, 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 02 एटीएम कार्ड, एक लेडिज पर्स, 04 विजिटिंग कार्ड व अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* वादी श्री सत्यदेव सिंह पुत्र कलीराम निवासी सी-604 रणजीत विहार फ्लोर-16 सैक्टर-23 द्वारिका नई दिल्ली के द्वारा दिनांक 28.10.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि दिनांक 27.10.23 को वहलना चौक के पास शामली रोड से अज्ञात चोर के द्वारा वादी की एसयूवी कार का शीशा तोड कर उसमे रखी अटैची जिसमे 50000/-रुपये व शस्त्र लाईसेंस बुक,चैक बुक व पहचान पत्र आदि समान चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर  मु0अ0सं0-651/023 धारा-379/427 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 02.11.2023 को उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*

*1.* शक्ति पुत्र सन्दनम निवासी पापडी बाजार के बाहर सब्जी मण्डी के सामने झुग्गी सदर बाजार थाना सदर बाजार दिल्ली हाल पता जटवाडा पुल के पास झुग्गी झोपडी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।

*2.* सूरज पुत्र लक्ष्मण निवासी पीर खाने वाली गली वार्ड नम्बर 02 गुनयाना मण्डी थाना गुनयाना मण्डी जिला भटिन्डा पंजाब हाल पता जटवाडा पुल के पास झुग्गी झोपडी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड।


*फरार अभियुक्त का नाम व पता-*

*1.* अनिल पुत्र नामालूम।


*बरामदगी का विवरण –*

✅ कुल 33000/-रुपये नगद

✅ 02 आधार कार्ड 

✅ 02 पैन कार्ड

✅ 01 चैक बुक

✅ 03 खाली चैक

✅ 02 ड्राइविंग लाइसेन्स

✅ 02 एटीएम कार्ड

✅ 01 लेडिज पर्स

✅ 04 विजिटिंग कार्ड 

✅ 01 लैपटॉप APPLE मय बैग

✅ 01 नाजायज चाकू

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग व हमारा तीसरा साथी अनिल पुत्र नामालूम तीनों लोग मिलकर गाडियो से सामान चोरी करते है व हम तीनो ने आपस में मिलकर गाडियो के शीशे आदि तोड कर चोरी की कई घटनाये की है। हम लोग खानाबदोश किस्म के है हमारा कोई स्थायी पता नहीं है, हम लोग कही पर भी झुग्गी झोपडी बनाकर निवास करके अपनी गुजर बसर करते है और आस पास के क्षेत्रो में घूम घूम कर चोरियो को अंजाम देकर पैसे कमाते है। हमारे द्वारा थाना क्षेत्र भगवानपुर जनपद हरिद्वार से गाडी से एक बैग, थाना क्षेत्र सदर बाजार सहारनपुर के क्षेत्र हाथी गेट के पास से गाडी से सूटकेस, रेलवे रोड़ सहारनपुर से ब्रैजा गाडी से लेडिज पर्स, थाना क्षेत्र कोतवाली गंगनहर रुडकी हरिद्वार के ईदगाह चौक से गाडी से शीशा तोडकर एक बैग जिसमे लैपटॉप ,कागजात व नगदी थे, थाना क्षेत्र सिविल लाईन के चौधरी चरण सिंह मार्केट के बाहर से फार्चूनर गाडी से ड्राइवर को गाडी से तेल टपकने की बात कहकर चमका देकर गाडी में रखा बैग, थाना क्षेत्र मंसूरपुर के घासीपुरा मेले से फार्चूनर गाडी से ड्राइवर को चमका देकर बैग व थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के वहलना चौक से सडक किनारे खडी एक्सयूवी कार का शीशा तोडकर अटैची चोरी की गयी थी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है। फरार अभियुक्त अनिल उपरोक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है साथ ही अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

तीन भाईयों को जानलेवा हमले के मामले में सात साल कैद


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमले  में आरोपी तीन भाइयों को 7 वर्ष की सजा और  5 हजार  रुपये का जुर्माना किया गया है। 

गात 7 नवंबर 2008 को खतौली रेलवे स्टेशन पर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले मे आरोपी तीन भाइयों दानिश, मेहराज व ज़ाहिद  को 7 वर्ष की  सजा  5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई ऐ डी जे 9 कनिष्ठ कुमार सिंह की अदालत मे हुई  अभियोजन की ओर से  ऐ डी जी सी रेणु शर्मा व सहदेव ने पैरवी  की। सुनवाई के चलते  एक आरोपी आजू की मौत हो गई थी। 

अभियोजन के अनुसार गात 2008 को खतौली रेल स्टेशन  पर पुरानी रंजिश को लेकर वादियाँ के पति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था । एम रहमान

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत पर शामली स्टैंड पुलिस चौकी के सामने जाम व हंगामा


मुजफ्फरनगर। देर रात शामली स्टेण्ड चौकी के सामने ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकल सवार हनुमान चौक निवासी सुमित नामक युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने आज शामली स्टैंड पुलिस चौकी के सामने शव को रखकर हंगामा किया। इसके चलते वहां घंटों जाम लगा रहा।

सूत्रों के अनुसार सुमित बाइक पर जा रहा था। शामली रोड पर एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सुमित की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजनों ने सुबह शामली स्टैंड चौकी पर न्याय के लिए किया हंगामा। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई। घंटों जाम लगा रहा।

पालिका सभासद राजीव शर्मा की फेसबुक आईडी हैक़


मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद सभासद राजीव शर्मा दक्षिणी कृष्ण पुरी की फेसबुक आईडी जो राजीव शांडिल्य के नाम से थी को किसी हैकर द्वारा हैक कर लिया गया है जो उसे आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है उससे राजीव शर्मा कहना है की मेरा कोई लेना-देना नहीं है अतः उसकी साइबर क्राइम सेल में भी शिकायत की जा रही है अतः खउनका कहना है की उसे पोस्ट को सभी परिचित ब्लॉक कर दें वह जो आपत्तिजनक चीज पोस्ट डाल रहा है उसका राजीव शर्मा से कोई लेना देना नहीं है। 

एसडी मैनेजमेंट के 132 में 129 छात्र फेल, हंगामा


मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज आफ मैनेजमेंट के बीकॉम सेकंड सेमेस्टर में पढ़ रहे 132 छात्र छात्राओं में 129 फेल हो गए। फेल हुए छात्र और छात्राओं ने मूल्यांकन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

रालोद छात्र सभा से जुड़े नेताओं ने कॉलेज पहुंचकर प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि जानबूझकर कॉलेज के छात्र और छात्राओं को फेल किया जा रहा है। प्रिंसिपल ने इस मामले से विश्वविद्यालय को अवगत कराने की बात कही है।

एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के बीकॉम पाठ्यक्रम के छात्रों ने नई मंडी थाने में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि छपार थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने उनसे पास कराने की एवज में एक लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प कर ली।

थाना नई मंडी में पहुंचे बीकॉम के छात्र चेतन ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा के दौरान थाना छपार क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने 14 छात्रों से एक लाख 13 हजार 600 रुपये हड़प लिए थे। जिसके बाद छात्रों की बैक आई थी। अब द्वितीय सेमेस्टर में भी उनकी बैक आ गई है।

अब अगर सभी छात्र युवक से पैसे मांगते हैं तो वह आत्महत्या करने की धमकी देता है। उन्होंने तहरीर देकर पैसे वापस कराने की मांग की है। उसने बताया कि पैसे देने वालों में मयंक बालियान, अजहर त्यागी, यश विक्रम सिंह, वैभव चौधरी, आयुष, असमित, चेतन राजपूत, आयुष कादियान, अर्पित जैन, आर्यन, अक्षत, सूरज, देवांश शामिल हैं।

शुक्रवार को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों की किस्मत

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 03 नवम्बर 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी रात्रि 11:07 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - सिद्ध  दोपहर 12:53 तक  तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:22 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:43*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:00*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष -  षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷

🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *राहु मंत्र* 🌷

🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*

🌷 *ॐ राहवे नम: |  ॐ राहवे नम: |*

🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं,  चंद्रादित्य विमर्दनं |*

*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*

🙏🏻 

               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷

 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*

🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*

❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*

*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*

❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*

*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*

❌ *घर में गंदगी न रखें*

*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*

❌ *क्रोध न करें*

*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर से चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*

❌ *शाम के समय न सोएं*

*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिनg स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*

❌ *वाद-विवाद न करें*

*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*

❌ *नशा न करें*

*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


               🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे


पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे


पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे


पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे

🙏🏻🌷💐🍀🌺🍁🌻🌹🌸🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी।

आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरी पेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेग


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक विषयों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। आप किसी पुरानी गलती के लिए अधिकारियों से माफी मांग सकते हैं, लेकिन यदि आपने अपने कामों में आलस्य दिखाया, तो इससे आपका कोई नुकसान भी हो सकता है। आप व्यस्त रहने के कारण अपने शारीरिक समस्याओं पर ध्यान नहीं देंगे, जो बाद में आपके लिए बड़ी हो सकती हैं। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपके घर में किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। परिवार में आप उत्साहित होकर कोई ऐसा वादा ना करें, जिससे कि उसे पूरा करने में के बाद आपको समस्या हो। निजी जीवन में चल रही समस्याओं से आप बाहर निकलेंगे। बिजनेस कर रहे लोग आज किसी योजना को बनाकर आगे बढ़ेंगे, तभी तरक्की कर सकेंगे।

 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आवश्यक कार्यों को बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढने के लिए रहेगा। किसी सरकारी योजना में धन लगाने से आपको अच्छा लाभ मिलेगा। कुछ नए संपर्क का आज पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी किसी अजनबी से मुलाकात होगी। आपके साहस पराक्रम में वृद्धि होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे परिवार के सदस्यों को समस्या हो। आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और परिवार के सदस्यों की सभी समस्याओं को भी आसानी से पूरा कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे थे, तो उनकी वह इच्छा पूरी होगी। सूझबूझ में आप सक्रियता बनाए रखें। दान धर्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। परिजनों का आपको समर्थन प्राप्त होगा। कामकाज के मामलों में आप ढील ना दें और किसी पर कोई अहम जिम्मेदारी ना डालें। आपका कोई विरोधी आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकता है। आपको अपने बिजनेस में किसी को पार्टनर नहीं बनाना है, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आपको किसी भी लाभ के अवसर को हाथ से जाने नहीं देना है। विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपको अपनी किसी परिवार के सदस्य से मिलकर पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्याओं पर बातचीत करनी होगी। जीवनसाथी को आज किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। सट्टेबाजी में धन का निवेश करने वाले लोग अच्छा लाभ कमा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। कामकाज के मामले आपके पक्ष में रहेंगे और आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप कोई भी अहंकार भरी बात ना करें। आपको किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। आपका कोई पुराना लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप किसी की कही सुनी बातों में आकर किसी से वाद विवाद में पड़ सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी और व्यापार में भी आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। धार्मिक गतिविधियों से आप जुड़ेंगे और भगवान के प्रति आपकी आस्था देखकर परिवार के सदस्यों को भी खुशी होगी। आपके पिताजी को यदि कोई रोग सता रहा था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मेहनत में कोई कसर ना छोंड़े, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछतावा होगा। किसी नए वाहन को आप खरीद कर अपने घर ला सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आप अपने महत्वपूर्ण कामों को कल पर न टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। व्यवसाय के लिए आप यदि कुछ योजनाएं बनाएंगे, तो वह भविष्य में आपको अच्छा लाभ अवश्य देकर जाएंगी। आप संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन आपको उनके लिए कोई निर्णय लेना होगा, नहीं तो कोई समस्या हो सकती है। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित विवाद लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आपके नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। निजी मामले आपके पक्ष में रहेंगे और साझेदारी में किसी काम को करने से आप नुकसान में आ सकते हैं। दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी और कार्यक्षेत्र में यदि आपसे कोई गलती हो, तो आपको उसे स्वीकारना होगा। किसी से बेवजह बहसबाजी में ना पड़ें। परिवार में यदि आप किसी को कोई सलाह दें, तो बहुत ही सोच विचारकर दें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए खरी खोटी सुनने को मिल सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा। आप अपनी आय और व्यय के लिए बजट बनाएं, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में यदि कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह दूर होंगे और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके अच्छे कामों से जाना जाएगा और सूझबूझ से आप किसी काम में आगे बढ़ें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी को आप ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे, जिसके लिए आप अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मित्रों का साथ में सहयोग बना रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग  साथी से किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं, लेकिन वह उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। भावनात्मक मामलों में सहजता दिखाएं और कार्यक्षेत्र में आपको टीमवर्क के जरिए काम करके प्रमोशन मिल सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए धैर्य और साहस से काम करने के लिए रहेगा और आप अपने परिवार में चल रही कलह को लेकर परेशान रहेंगे, जिसके लिए आपको परिवार के सदस्यों से बातचीत करनी होगी। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें। आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों को सुनना और समझना होगा फिर तभी आगे बढ़ना होगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी की कहासुनी बातों में ना आये, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र में कोई ऐसा काम ना करें, जिससे अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं और आपका प्रमोशन रुक सकता है। 

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

मुजफ्फरनगर निवासी सिपाही ने पत्नी से विवाद के चलते खुद को गोली से उड़ाया


 मुजफ्फरनगर। करवा चौथ की रात पत्नी से विवाद में सीओ कोतवाली के गनर अजीत कुमार ने अपनी ही सर्विस गन से गोली मारकर जान दे दी। उसका शव कमरे में लहुलूहान हालत में मिला। बुधवार देर रात हुई घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अजीत के पिता ने आरोप लगाया कि पत्नी और ससुराल वाले अजीत को प्रताड़ित कर रहे थे। इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठाया है।


मुजफ्फरनगर जिले के सिखैड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोधपुरा निवासी अजीत कुमार(28) 2019 बैच का सिपाही था। उसकी तैनाती सीओ कोतवाली के गनर के रूप में चल रही थी। अजीत कुमार के पिता पवन कुमार भी यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हैं और उनकी तैनाती हापुड़ में चल रही है। पिता पवन कुमार ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले अजीत की शादी बागपत के गांव जौनमाना निवासी चंचल से हुई थी। शादी के बाद अजीत कुमार नागफनी थाना क्षेत्र के शिव बिहार कालोनी में किराये के मकान में रह रहा था।


पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। करीब नौ माह से पत्नी मायके में रह रही थी। पिता का आरोप है कि वह लगातार तलाक लेने के लिए धमका रही थी। ससुराल वाले भी प्रताड़ित कर रहे थे। जिससे वह तनाव में था। बुधवार को ड्यूटी करने के बाद रात करीब 11 बजे अजीत कुमार अपने कमरे पर चला गया था। रात में उसकी फोन पर पत्नी से बात भी हुई थी, उस दौरान दोनों में कुछ कहासुनी भी हुई। पत्नी ने ठीक करवा चौथ के दिन कुछ ऐसा बोल दिया, जो अजीत कुमार के दिल पर लग गई।

आवेश में आकर उसने अपनी सर्विस गन(एके-47) की नाल ठोड़ी के पास लगाई और ट्रिगर दबाकर खुद को गोली से उड़ा दिया। गोल की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह, एसओ नागफनी मौके पर पहुंचे तो कमरे में खून से पथपथ शव पड़ा था। थोडी देर मे पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हाउस भेज दिया। गुरुवार सुबह मोर्चरी पर पहुंचे पित पवन कुमार ने अजीत की पत्नी और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर एसएसपी हेमराज मीणा, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत अन्य अधिकारियों ने सलामी देकर अजीत कुमार को विदा किया। परिजन शव लेकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पत्नी से विवाद के कारण सिपाही ने खुदकुशी की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

शाहपुर थाने का एसएसपी ने किया निरीक्षण


 मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा थाना शाहपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।  सर्वप्रथम गार्द द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गयी जिसके पश्चात महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जाँचा परखा गया जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के उल्लेखित विवरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तदोपरान्त थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचक कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, शौचालय, स्नानघर, बैरक, थाना परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छ पानी की उपलब्धता आदि का निरीक्षण करते हुए मालखाने में रखे शस्त्रों की साफ सफाई व रख रखाव का निरीक्षण किया व थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा गैंगस्टर अधि0 के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से पालन करने एंव खनन, शराब/अवैध मादक पदार्थ तस्कर, पशु, वन तथा भूमाफियाओं को अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कडी कानूनी करने तथा हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित मेस का निरीक्षण किया गया जिसमें मेस की साफ सफाई संतोषजनक मिली साथ ही मेस में भोजन की गुणवत्ता बढाने तथा प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु थाना प्रभारी शाहपुर को निर्देशित किया गया। 

वार्षिक निरीक्षण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा द्वारा थाना शाहपुर पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा सभी कर्मचारीगण की बीट बुकों को चेक किया गया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों, वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने तथा आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अन्त में महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किये गये।

मीनाक्षी स्वरूप ने शहर में सफाई के लिए सफाई वाहनों को किया रवाना


मुजफ्फरनगर। शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत आज उन्होंने कमला नेहरू वाटिका से भारी संख्या में छोटे-बड़े सफाई वाहनों को रवाना किया इन सफाई वाहनों से शहर में डोर टू डोर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही अन्य तरीकों से साफ सफाई की जाएगी। आज जिन वाहनों को रवाना किया गया है, उनमें 67 छोटा हाथी, 6 ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन, दो स्वचालित शौचालय, 77 रेहडा, तीन डंपर आदि शामिल है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से शहर में साफ सफाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और नगर वासियों को साफ स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार, मुख्य खाद्य निरीक्षक योगेश, वाटिका प्रभारी दुष्यंत एवं स्टोर लिपिक अशोक ढींगरा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

साठ से अधिक उम्र की महिलाओं को यूपी रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर विभागीय रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। शासन से मंजूरी के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के अनुसार बुजुर्ग महिलाओं को फ्री सफर कराने में साल भर में 180.42 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। शासन परिवहन विभाग को यह राशि भुगतान करेगा।

बिजली की फर्जी रिपोर्ट और आरसी को लेकर एक्स ई एन व तहसीलदार पर 1.60 लाख जुर्माना


 शामली। एक्सईएन और तहसीलदार पर लगाया 1.60 लाख रुपये जुर्माना - उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत केबिल गलत जोड़ने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने व रिकवरी नोटिस जारी करने का मामला- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम आयोग ने सुनाया फैसला

शामली। उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत केबिल गलत जोड़ने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी नोटिस जारी करने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम ने अधिशासी अभियंता खंड तृतीय और तहसीलदार शामली को एक लाख 60 हजार रुपये का अर्थदंड अदा करने का आदेश सुनाया है।

कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला करीमबख्श निवासी अली शेर ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग शामली में परिवाद दायर किया था कि वह अपने नाम से घरेलू कनेक्शन के बिलों का भुगतान करता रहा है। उसकी अनुपस्थिति में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय शामली के जेई ने अवैध तरीके से विद्युत केबिल जोड़ने की नौ नवंबर 2015 को थानाभवन थाने पर फर्जी तरीके से दर्ज करा दी और उसके विरुद्ध 11430 रुपये की रिकवरी जारी करने की सूचना दी। 

इस प्रकरण की जांच जेई आलोक कुमार ने करते हुए कनेक्शन को सही पाया। जेई की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष ने चार जनवरी 2016 को अंतिम रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया। इसके आठ माह बाद अधिशासी अभियंता ने रिकवरी नोटिस भेज दिया। परिवादी का कहना है कि उसने रिकवरी को समाप्त करने के लिए लगातार कई प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन उनकी रिकवरी समाप्त नहीं की गई। इसके चलते वह बीमार हो गया। बिना अपराध के उनके विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर व गलत रिकवरी नोटिस जारी करके शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंचाई गई। 

आयोग के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता और सदस्य अमरजीत कौर ने परिवाद की सुनवाई करते हुए परिवादी को जारी किया गया प्रश्नगत गलत वसूली प्रमाण पत्र 11460 रुपये निरस्त करने, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय और तहसीलदार शामली को इस आदेश की तिथि से 45 दिन के अंदर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के एक लाख रुपये, और दस हजार रुपये परिवाद व्यय परिवादी को अदा करने का फैसला सुनाया। इसके अलावा संयुक्त रूप से अनुचित व्यापार व्यवहार अपनाने के लिए 50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की धनराशि 50 हजार रुपये राजकोष में जमा की जाएगी। 

अधिशासी अभियंता को एक लाख 60 हजार रुपये में 70 प्रतिशत यानि एक लाख 12 हजार रुपये और बाकी धनराशि 48 हजार रुपये तहसीलदार शामली द्वारा अदा की जाएगी। निर्धारित आदेश का अनुपालन न करने पर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मजदूर ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड पर श्री राम ट्रांसपोर्ट कंपनी में एक मजदूर ने की आत्महत्या 50 सालों से  ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूर पौड़ी का निवासी त्रिलोक चंद बताया गया है।

राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम और पेशकार सस्पेंड



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को समन भेजने के मामले में एसडीएम और पेशकार निलंबित किए गए शासन ने रिपोर्ट मांगी थी। 

इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने डीएम से रिपोर्ट तलब की थी। इस पर PCS,  SDM विनीत कुमार  निलंबित किए गए हैं। जमीन अधिग्रहण के एक मामले में राज्यपाल को समन देने के मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए बदायूं के एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया है।एसडीएम के पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया है। राज्यपाल के विशेष सचिव IAS बद्रीनाथ सिंह ने इस मामले में 16 अक्तूबर 2023 को डीएम को पत्र भेजा। कहा गया कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है और *भविष्य* में *ऐसी पुनरावृत्ति न होने पाए।*

उत्तर प्रदेश के *नियुक्ति विभाग* के *सूत्रों का कहना* है कि *उत्तर प्रदेश* के *75 जिलों* में तैनात *युवा SDM* की लगातार शिकायत आ रही है।

आने वाले समय मे कुछ और भी युवा *SDM* एवं *तहसीलदारों* पर *कार्यवाही होगी*

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...