मंगलवार, 12 सितंबर 2023

सडकों को गड्ढामुक्त करने के अभियान मे तेजी लाने और ब्लैक स्पॉटों के चयन के आदेश


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार मे यातायात सुरक्षा की बैठक का आयोजन किया गया‚ जिसके अंतर्गत महोदय द्वारा सभी ब्लैक स्पॉटो को चिन्हाकंन करते हुए निस्तारण प्रक्रिया समय रहते अमल में लाई जाए ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लग सके। 

   अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) महोदय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी।

इसी क्रम मे सभी संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि सडको को माननीय मुख्यमंत्री जी के कथनानुसार गढढामुक्त करने के अभियान मे तेजी लाये।

   महोदय द्वारा सड़क सुरक्षा की बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद में प्रदूषण जॉच केन्द्रों का औचक निरीक्षण समय समय पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जायें ।

    अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध पार्किंग, आवेरस्पीड करने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुये उनके चालान काटे जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि जनपद की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके और किसी के भी द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन न किया जा सकें।

 उक्त के दौरान परिवहन विभाग‚ यातायात विभाग‚ शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग सहित संबधित अधिकारीगण मौजूद रहे।


शामली में पीएसी वाहिनी की स्थापना सहित पंद्रह प्रस्ताव मंजूर

 


लखनऊ। योगी कैबिनेट में 19 में से 15 प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। इनमें शामली में पीएसी वाहिनी की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है। 

-अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में नगरीय बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत एसपीवी का गठन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास


-प्रदेश में नगर निकायों में आकांक्षी नगर योजना लागू किए जाने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास


-गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


- शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव पास


-पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालन किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास


-आगरा एयरपोर्ट पर नवीन सिविल एनक्लेव के विकास हेतु अतिरिक्त भूमि के क्रय को लेकर प्रस्ताव पास


-उत्तर प्रदेश पुलिस बल में नियुक्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को प्रदत्त साइकिल भत्ता को मोटर साइकिल भत्ते में परिवर्तित कर इसे 200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिमाह अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव पास


- संभल की पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-औरैया के पुलिस लाइन में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-लखनऊ में वीरांगना ऊदादेवी महिला पुलिस बटालियन की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-लखनऊ में यूपी विशेष सुरक्षा बल मुख्यालय एवं 1वीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल की स्थापना हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-उन्नाव में राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास


-खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान क्रय नीति के संबंध में प्रस्ताव पास

सिख समाज के परिवार के के लिए व्यापारियों और समाज के लोगों ने की एसएसपी से मुलाकात


 मुज़फ्फरनगर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति व सिख समाज श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन से की मुलाकात जिसमें संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल अध्यक्ष संजय मिश्रा सरदार सतपाल सिंह मान राकेश त्यागी व गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह गोराया महासचिव धनप्रीत सिंह चन्नी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने की मुलाकात जिसमें - सिख समाज के एक परिवार की समस्या को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन से मिला! जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन त्वरित कार्यवाही करते हुये समस्या का समाधान व उचित कार्रवाई के लिए एस अच ओ नई मन्डी को व एसपी सिटी को किया निर्देशित किया वहां पर मिलने वाले में मौजुद रहे कृष्ण गोपाल मित्तल संजय मिश्रा राकेश त्यागी सरदार सतपाल सिंह मान  त्यागी विजय प्रताप सुरेंद्र मित्तल सचिन शर्मा अरवीन सिंह गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह गोराया महासचिव धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी गुरचरण सिंह बराड़ जसविंदर सिंह बग्गा सतनाम सिंह हंसपाल अजीत सिंह अवनीश सिंहआदि

जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जौहर


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज-नई मंडी, मुजफ्फरनगर में हुआ । जिसमें जनपद की चारों तहसीलों के जूनियर और सीनियर वर्ग की आठ टीमों के बीच कुल छ:मैच हुए । जिनमें जूनियर वर्ग में तहसील सदर और सीनियर वर्ग में जानसठ तहसील की टीमें विजयी हुईं ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक और विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने किया है ।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर और सीनियर वर्ग की विजय टीमें अब मंडल स्तर पर इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में 15 सितंबर को सहारनपुर और शामली जनपदों की टीमों  के साथ खेलेंगी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के पीटीआई राहुल राणा के साथ ही राहुल कुशवाह, प्रमोद कुमार, समीर चौधरी, अक्षय कुमार, विनीत कुमार, प्रवेश कुमार, विकुल, राकेश सरोहा, अरुण कुमार, रवि कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, श्रीमती बबीता राणा और श्रीमती रचना रावत आदि खेल शिक्षकों ने योगदान कर खिलाड़ी छात्रों का मार्गदर्शन किया ।

VIDIO: रंडुवे को जहर पिलाकर बनाते रहे वीडियो, हो गई मौत



मुजफ्फरनगर । थाना फुगाना क्षेत्र के गांव खरड़  के अविवाहित व्यक्ति को उकसाकर जहर पिलाने का आरोप लगाया गया है। जहर पिलाने के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय आरोपी वीडियो बनाते रहे। जहर पीने वाले देशपाल पुत्र जयसिंह की खेत में ही मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने अपने ताऊ और उसके 2 पुत्रों व एक पड़ोसी नरेंद्र पुत्र जगमेर के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। 

अविवाहित व्यक्ति की आरोप है कि जहर खिलाकर हत्या जैसे संगीन मामले में शिकायत कर्ता पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस भी इसे आत्महत्या बता रही है।

लॉयंस क्लब उन्नति में बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल को सचिव पद का जिम्मा



मुजफ्फरनगर । लॉयंस क्लब उन्नति में बीजेपी नेत्री  ममता अग्रवाल को  सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है। 



मूलचंद रिजॉर्ट के सभागार में लायंस क्लब उन्नति की 2023 - 24 की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह " नए गवर्नर के पिन के रंगों" की शक्ति थीम के साथ बहुत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम सभा की अध्यक्षता निखिल मित्तल  ने की कार्यक्रम का संचालन लायन रीना अग्रवाल व लायन सीए अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया और पूर्व सचिव मुनीश जैन ने गतवर्ष की रिपोर्ट सदन के सम्मुख प्रस्तुत की। सभा मे मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लॉयन पंकज बिजलवान लॉयन  विनय मित्तल इंटरनेशनल डायरेक्टर एंडोर्सी ने ,लॉयन व बीजेपी नेत्री ममता अग्रवाल को सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी गयी वही लॉयन सीए अजय अग्रवाल  को मेंबरशिप कैमिटी  चेयरमैन की शपथ दिलाई गई डिस्ट्रिक के सभी पदाधिकारियो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम  में अपने क्लब के,डिस्ट्रिक्ट के बाहर से व अन्य क्लबों से पधारे अनेकों लायन सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। आज के कार्यक्रम की विशेषता रहे 6 बनाए गए नए लायन सदस्य जिसमें लायन लायनेड लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति की सदस्यता ग्रहण की  नोएडा से पधारे। वाइस गवर्नर दित्य विनय सिसोदिया  ने सभी को शपथ दिलाई एवं लायन सदस्य घोषित किया। लायनेड की सुन्दर रंग बिरंगी साड़ियों में छवि देखते ही सभी के मन को मोह रही थी। सभी मात्र शक्ति ने प्रोग्राम में बढ़चढ़ कर भाग लिया व क्लब के और बाहर से अन्य क्लबों के सभी लायन लायनेड पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल, अंकित बिंदल व आशुतोष स्वरूप सहित सैंकड़ो लॉयन कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

ग्रांड प्लाजा आईलेक्स पर शाहरुख की जवान का जलवा


मुजफ्फरनगर । ग्रांड प्लाजा आईलेक्स में शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का जलवा दर्शकों को खींच रहा है। 

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने महज चार दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ (ग्रॉस) रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के लिए कई सेलिब्रिटीज किंग खान की तारीफ कर रहे हैं।

एटली द्वारा निर्देशित जवान में शाहरुख खान दोहरी भूमिका में हैं, साथ ही फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं। इनके अलावा इसमें सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, लहर, आलिया कुरेशी और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो करते नजर आए हैं।

MUZAFFARNAGAR : ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की ट्रक से कुचलकर मौत

 मुजफ्फरनगर । थाना खतौली क्षेत्र के एन एच 58 भैंसी कट ओवर ब्रिज के समीप लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने बाइक सवार होमगार्ड सुंदर को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, थाना मंसूरपुर में ड्यूटी जा रहा था होमगार्ड सुंदर, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी।।


भोपा रोड पर वाहन की टक्कर से एक गाय की मौत, दूसरी गंभीर


मुजफ्फरनगर । नई मंडी भोपा रोड नाथ बैंकट हॉल के पास रेस्क्यू गाड़ी में UP 12 AS 4040 वाहन ने दो गौ माता को जोरदार टक्कर मार दी। चालक टक्कर मारकर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। एक गौ माता की नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर कुकड़ा मंडी ले जाते हुए मौत हो गई। दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है।

अमेरिका में "हिंदू विरासत माह" के रूप में मनेगा अक्टूबर


वाशिंग्टन। अमेरिका के लोग अक्टूबर को "हिंदू विरासत माह" के रूप में मना रहे हैं और देश के 50 राज्यों में से 20 से अधिक राज्यों और 40 से अधिक शहरों ने इसके बारे में घोषणाएं जारी की हैं। देश में हिंदू समूहों की इस पहल का निर्वाचित प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है और उन्होंने अमेरिका में इस अल्पसंख्यक समुदाय के योगदानों को पहचानने के लिए घोषणाएं तथा अधिसूचनाएं जारी की हैं।

एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनियाभर में हिंदू नवरात्रि, दशहरा, दुर्गा पूजा और दीपावली अक्टूबर के आस-पास मनाते हैं, इसलिए अमेरिका स्थित कई हिंदू संगठनों ने इस महीने को हिंदू विरासत माह के तौर पर मनाने का फैसला किया है। इसमें कहा गया है कि योग से लेकर भोजन, त्योहारों से लेकर परमार्थ, नृत्य से लेकर संगीत और अहिंसा से लेकर गहन दर्शन तक, हिंदुओं के इन तौर-तरीकों ने अमेरिका में सभी के जीवन पर असर डाला है। हिंदू विरासत माह के रूप में अधिसूचनाएं जारी करने वाले राज्यों में टेक्सास, ओहायो, न्यू जर्सी, मैसाचुसेट्स, जॉर्जिया, फ्लोरिडा, मिनेसोटा, वर्जीनिया, नेवादा, मिसिसिपी, डेलावेयर, उत्तरी कैरोलाइना, पेंसिल्वेनिया, मैरीलैंड, न्यू हैम्पशायर, कनेक्टिकट, विस्कॉन्सिन, मिसौरी, इंडियाना और मिशिगन शामिल हैं।

हिंदू नेता बिंदू पटेल ने समुदाय की सराहना करने और हिंदू विरासत माह गतिविधियों का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) स्थानीय धार्मिक समुदाय के साथ काम कर रहा है और समाज को कुछ देने की भावना से दीपावली को ‘‘सेवा दिवाली-भोजन अभियान’’ के तौर पर मना रहा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘इस साल दीपावली नवंबर के पहले सप्ताह में है। अत: ऐसी उम्मीद की जाती है कि हिंदू विरासत माह स्वाभाविक तौर पर कुछ और हफ्तों तक बढ़ाया जाएगा।’’

मोदी जी ने आज सारी दुनिया को एक ऐसे पटल पे ला के खड़ा कर दिया है कि उन सबको मानना पड़ रहा है कि सनातन धर्म ही दुनिया का सर्वोच्च धर्म है और हिंदुस्तान एक ऐसे देश की तरह ऊपर उभर के आया है कि वह 'वर्ल्ड लीडर' बन चुका है। सारे देश वही सब कुछ करना चाहते हैं जो भारत में होता है चाहे वह त्यौहार हों, चाहे वह धर्म हो, चाहे वह इस देश की परंपराएं हों और चाहे वह इस देश की सनातन सोच हो।

ASTRO : इन राशियों की किस्मत का सितारा जगमगाएगा आज

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 12 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार श्रावण)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी 13 सितम्बर रात्रि 02:21 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 11:01 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - शिव 13 सितम्बर रात्रि 01:12 तक तत्पश्चात सिद्ध*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:40 से शाम 05:12 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:25*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:43*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत,मंगलागौरी पूजन*

💥 *विशेष- त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *13 सितम्बर 2023 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻



          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होने से खुशी होगी। सुख सुविधाओं पर आपका पूरा फोकस रहेगा। किसी काम को लेकर यदि समस्या आ रही थी, तो वह दूर होगी। आपके साथियों से संबंध अच्छे रहेंगे। किसी काम को कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके परिवार में किसी सदस्य की ओर से एक के बाद कोई शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपको खुशी होगी। किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। जनकल्याण के किसी कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

 


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नए प्रयासों में रुचि बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करेंगे। यदि आप आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगी। शासन व सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। कला कौशल में सुधार आएगा। कुछ नीति नियमों में आज आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। विरोधियों के कामों पर आप अपनी पूरी नजर रखें, नहीं तो वह उसे किसी गलत काम में लगा सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके घर आज किसी परिजन का आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आवश्यक कामों को आप जल्द पूरा करने की कोशिश करें। किसी की बातों में आकर आप किसी काम को करने में जल्दबाजी न दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप जिम्मेदारी से काम करेंगे और सभी के साथ चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, जिसके लिए आपको सावधान रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपकी कोई पुरानी योजना की फिर से शुरुआत हो सकती है, जिसमें आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपकी आय में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। किसी बड़े लक्ष्य पर आपको फोकस बनाकर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकेगा। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक मामलों में अच्छा रहने वाला है और आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, जिससे आपका प्रमोशन होते होते रुक जाएगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे। आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भाग्य की दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। किसी बड़े लक्ष्य की तरफ तेजी से आप आगे बढ़ेंगे। परिजनों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए  दिन अच्छा रहेगा। आप यदि किसी की मदद के लिए आगे आएंगे, तो लोग इसे आपका स्वार्थ समझ सकते हैं। धार्मिक गतिविधियों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों को कामों में एक अच्छा उछाल आ सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के लिए लिहाज से थोड़ा कमजोर रहने वाला है। वृद्धजनों की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। व्यवसाय में आप पर पूरा भरोसा रहेगा। किसी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से आपको बचना होगा और बड़ों की बात सुननी व समझनी होगी। धन संबन्धित समस्याओं से आसानी से बाहर निकाल पाएंगे। आपको किसी नए काम को करने का मौका मिलेगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कार्य में पहल करने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी और सामंजस्य का भाव आपके मन में बना रहेगा। कार्यक्षमता का लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने की कोशिश  आपकी कामयाब रहेगी। जीवन में खुशी बनी रहेगी। आपको खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो पेट संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है और लेनदेन के मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आपको मेहनत और लगन से काम करके खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आर्थिक विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी। कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी काम को बाकी कामों के भरोसे नहीं छोड़ना है, नहीं तो समस्या हो सकती है और आप अपने घर मे रंगाई पुताई आदि की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप अच्छा खासा धन लगाएंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।

 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। कला और कौशल में सुधार आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आपके घर परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी महत्वपूर्ण काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो समस्या हो सकती है और आपके किसी नए वाहन को खरीदने का सपना भी पूरा होगा। आपको अपनों की जरुरतों का ख्याल रखना होगा और अपनी बुद्धि व विवेक से काम लें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आवेश में आकर कोई निर्णय ना लें। यदि आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। बड़ों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मिलेगा

सोमवार, 11 सितंबर 2023

*दिल्ली में इस दीवाली भी बैन रहेंगे पटाखे*


नई दिल्ली। दिल्ली में इस दीवाली भी पटाखे प्रतिबंधित रहेंगे। पटाखों के निर्माण ,भंडारण और बिक्री  पर पूरी तरह बैन रहेगा। 

दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को जारी किए निर्देश में कहा गया है कि किसी को भी पटाखों संबंधित लाइसेंस ना दिए जाए। पिछले साल भी दिल्ली में पटाखे प्रतिबंधित थे। 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय  ने यह घोषणा करते हुए बताया कि पड़ोसी राज्यों से भी अपील की गई है कि वो भी पटाखे पर प्रतिबंध लगाएं। 

दिल्ली में सर्दी के मौसम में बढ़ते प्रदूषण और सुप्रीम कोर्ट/NGT के निर्देश के मद्देनज़र दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह फ़ैसला किया है। 

जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ




जिला महिला चिकित्सालय परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा शुभारंभ किया गया,

जनपद में 11 सितंबर से 16 सितंबर तक सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान चलेगा ,नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा खुशी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,

मुजफ्फरनगर, 11 सितंबर 2023। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई।

अभियान का शुभारंभ माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय परिसर में फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक जिनके बच्चे 0 से 5 वर्ष आयु के हैं वह अपने बच्चों का 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूर कराएं यह टीकाकरण समस्त स्वास्थ्य केंद्रो व टीकाकरण सत्रों पर निशुल्क किया जाएगा उन्होंने गर्भवती महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह भी अपना टीकाकरण अवश्य कराये। इस अवसर पर जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज से सघन मिशन इंद्रधनुष - 5.0 अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है।यह अभियान तीन चरणों में पूरा होगा, जिसके प्रथम चरण की शुरुआत 7 अगस्त से किया गया था जो 12 अगस्त तक की गई थी इसी प्रकार से आज दूसरा चरण 11 से16 सितंबर तक चलाया जायेगा इसका तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य चलाया जाएगा जिसमें किसी भी कारण से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चे और गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण किया जाएगा। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान भी जारी रहेगा।

 सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की जन जागरूकता हेतु पीसीआई कोर द्वारा चलाई जा रही खुशी एक्सप्रेस को भी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उद्घाटन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधिक्षिका डॉ आभा शर्मा,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश जैन ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, एसएमओ डॉ ईशा गोयल, जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा, डीएमसी तरन्नुम, पीसीआई कोर डीएमसी विनोद शर्मा, ,वीसीसीएम इमरान खान, आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर जैन साध्वी का लोकगमन

 खतौली। दिगंबर जैन मंदिर भागीरथी वर्णी कानूनगोयान में आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज की प्रथम आर्यिका 105 भावित भूषण माता का देवलोक गमन हो गया। पिछले 10 दिनों से माता की समाधि भावना चल रही थी।



आचार्य श्री 108 भारत भूषण महाराज ने बताया कि प्रत्येक जीव को अंत समय में समाधि मरण ही करना चाहिए। जैन धर्म के अनुसार मृत्यु एक महोत्सव की तरह है। इस सत्य को स्वीकार कर अपने परिणामों की संभाल करनी चाहिए। जिससे भविष्य की गति उत्तम बने और सच्चे देव शास्त्र गुरु का सानिध्य प्राप्त कर कल्याण किया जा सके। माताजी ने भी अंतिम समय में सभी जीवों के कल्याण की भावना भायी और शांत परिणामों से देह का परित्याग किया।


आर्यिका भावित भूषण माता की अंतिम संस्कार डोला यात्रा भगीरथी मंदिर से प्रारंभ होकर बिद्बिबाड़ा, जीटी रोड, भगवान महावीर मार्ग से होते हुए कुंदकुंद जैन सभा स्थल पहुंचीं। जहा सुश्रावकों ने अंतिम संस्कार की क्रियाएं पवित्र मंत्रोचार के साथ संपंन कराई। मुखाग्नि का कार्य ग्रहस्थ जीवन के परिजनों ने समाज लोगों के सहयोग से संपन्न कराया। भक्तगण जैन धर्म का जय घोष कर रहे थे। संत समाज के जयकरों के साथ श्रद्धालु चल रहे थे। अंतिम यात्रा में खतौली जैन समाज के साथ साथ सरधना, मेरठ, रामपुर मनिहारान, नोएडा, मवाना, मुजफ्फरनगर व गाजियाबाद से जैन समाज के साधर्मी जन सम्मिलित हुए।

ठाकुर जी की छठी महोत्सव पालकी यात्रा का आयोजन


मुजफ्फरनगर । श्री वृंदावन धाम संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित श्री ठाकुर जी की छठी महोत्सव पालकी यात्रा का आयोजन आज नई मंडी गौशाला रोड सुरेंद्र सिंघल जी के निवास से ठाकुर जी की पालकी यात्रा  का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरपाल निरवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के  वरिष्ठ नेता अचिंत मित्तल मौजूद रहे पालकी यात्रा नई मंडी से चलकर अंकित विहार वृंदावन धाम पर पहुंचेगी जहां पर विशाल छप्पन भोग संकीर्तन का आयोजन के बाद इसका समापन किया जाएगा।

जिले में तीन तहसीलदार बदले


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा जिले के कुछ तहसीलदारों के तबादले किए गए हैं। 

श्रीमती श्रद्धा गुप्ता को खतौली तहसीलदार और प्रवीण कुमार को जानसठ तहसीलदार बनाया गया है। राधेश्याम गौड़ को तहसीलदार न्यायिक सदर बनाया गया है।

लखमेन्द्र खुराना के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर । लखमेन्द्र खुराना (समाजसेवी इस्कॉन चेयरमैन) उनकी पत्नी रंजना खुराना पुत्र अर्पित खुराना भाई राजीव खुराना एवं यशपाल पवार के पुत्र सत्यजीत पवार के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कुटरचित दस्तावेज तैयार करने के संबंध में थाना नई मंडी में FIR दर्ज की गई है। 


भारत - पाक क्रिकेट के रोमांच पर फिर बारिश का साया


कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित होने के कारण टला मुकाबला आज फिर खेला जाएगा। हालांकि आज फिर बारिश के कारण खेल शुरु नहीं हो सका। खबर है कि बारिश रुक गयी है और जल्द ही फिर खेल शुरु होने की संभावना है। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका था। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर कल खत्म हुआ था। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं। यही दोनों आज भारतीय पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने 56 और शुभमन ने 58 रन बनाए थे। शाहीन और शादाब को एक-एक विकेट मिला है। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में आज इस मैच को पूरा किया जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे होनी थी पर आज बारिश के कारण खेल शुरु नहीं हो पाया। खेल ना हुआ तो भारत पाकिस्तान को एक एक अंक मिलेगा। 

भोपा में मकान की छत गिरने से बेटी की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

 


मुज़फ्फरनगर । भोपा क्षेत्र के रहमतपुर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मकान के मलबे में मां और बेटी दब गई। इलाज के दौरान बेटी दीपिका की मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

 लखनऊ। इस बीच उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। यूपी के अधिकांश जिलों में देर रात से हो रही बारिश 

चमक-गरज के साथ लगातार रात से हो रही बारिश के बाद आज बिजली चमक-गरज की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश में अनावश्यक बाहर खुले में न घूमें-मौसम विभाग असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। प्रभावित जिला वासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है।

किसानों की फसल बीमा अनिवार्य करने की मांग


मुजफ्फरनगर । प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना को पुन: स्वैच्छिक से अनिवार्य करने की मांग किसान नेता अशोक बालियान ने की है। 

पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान ने राष्ट्रीय प्रवक्ता अंकित बालियान के माध्यम से एक पत्र माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय कृषि मंत्री,भारत सरकार श्री नरेंद्र सिंह तोमर व माननीय पशुपालन राज्य मंत्री, भारत सरकार डॉ संजीव बालियान को एक पत्र भेजते हुये कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण लेने वाले किसानों के लिए पुन: स्वैच्छिक से अनिवार्य किया जाये और किसान को इकाई मानते हुए किसानों द्वारा भुगतान किये जानेवाले प्रीमियम की दरें कम की जाये तथा दो एकड़ तक के किसान के लिए प्रीमियम दर शून्य की जानी चाहिए।

      पीजेंट के चेयरमैन अशोक बालियान ने पीजेंट की मीटिंग में कहा है कि देश के कुछ कथित किसान संगठनों की यह लंबे समय से मांग थी कि किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऋण लेने वाले किसानों के लिए फसल बीमा अनिवार्य नहीं होना चाहिए। इन किसान संगठनों की मांग पर केंद्र सरकार वर्ष 2020 में इसे बदलकर सभी किसानों के लिए वैकल्पिक बना दिया था। जबकि किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण लेने वाले छोटे-सीमांत किसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिवार्य होने के कारण वरदान की तरह थी। दरअसल, ऐसे किसान के पास ज्यादा पूंजी नहीं होती है। ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं का कारण नुकसान के चलते किसानों को फसल पर मुआवजा मिल जाता था, वे भारी आर्थिक नुकसान ने बच जाते थे। 

     इन कथित किसान संगठनों ने ही किसान हित के कृषि कानून काले कानून बताकर उन्हें वापिस कराने का कार्य किया था और अब ये किसान संगठन बरसात में फसल के नुकसान होने पर मुआवजा की मांग कर रहे है, जबकि पहले जो फसल बीमा योजना अनिवार्य थी, उसका विरोध कर उसे स्वैच्छिक बनवा दिया था। अब फसल बीमा योजना स्वैच्छिक होने के कारण किसान अपनी फसलों का बीमा कराने में रूचि नहीं रखते है। पहले ये किसान संगठन कहते थे कि गन्ने की फसल में कोई नुकसान नहीं होता है, अब गन्ने की फसल बरसात के कारण व कुछ जगह रोग लगने के ख़त्म हो गयी है, तो बोलते है कि नुकसान का मुआवजा दो। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का मानना है कि इन किसान संगठनों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार की मांग करनी चाहिए थी, न कि उसे स्वैच्छिक बनाने की मांग।         

     किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2 प्रतिशत एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाता है। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम 5 प्रतिशत है। किसानों को बिना किसी कटौती के पूरी बीमित राशि का दावा मिलता है। अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसल उगानेवाले पट्टेदार/ जोतदार किसानों सहित सभी किसान कवरेज के लिए पात्र होते हैं। गैर ऋणी किसानों को राज्य में प्रचलित के भूमि रिकार्ड अधिकार (आरओआर), भूमि कब्जा प्रमाण पत्र (एलपीसी) आदि आवश्यक दस्तावेजी प्रस्तुत करना आवश्यक होता हैं। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा अनुमति अधिसूचित लागू अनुबंध, समझौते के विवरण आदि अन्य संबंधित दस्तावेजों भी देने आवश्यक होते हैं। 

      अनाज, दलहन और तिलहन सहित खाद्यान्न और वार्षिक बागवानी और वाणिज्यिक फसलें है। खरीफ मौसम में धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग, मूंगफली, तिल, सोयाबीन व अरहर जैसी फसल का बीमा कराके प्राकृतिक आपदा की वजह से फसल के नुकसान के आर्थिक बोझ को कम कर सकते हैं। इसी तरह रबी की सभी मुख्य फसलों का बीमा कराकर सुरक्षित हो सकते है। 

     पीजेंट का सुझाव है कि एक पत्र भारत सरकार को लिखा जाए कि किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण लेने वाले छोटे-सीमांत किसान के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अनिवार्य की जाये और किसान को इकाई मानते हुए किसानों द्वारा भुगतान किये जानेवाले प्रीमियम की दरें कम भी होनी चाहिए। तथा दो एकड़ तक के किसान के लिए प्रीमियम दर शून्य होनी चाहिए। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...