मंगलवार, 12 सितंबर 2023

जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जौहर


मुजफ्फरनगर । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार के निर्देशन में जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज-नई मंडी, मुजफ्फरनगर में हुआ । जिसमें जनपद की चारों तहसीलों के जूनियर और सीनियर वर्ग की आठ टीमों के बीच कुल छ:मैच हुए । जिनमें जूनियर वर्ग में तहसील सदर और सीनियर वर्ग में जानसठ तहसील की टीमें विजयी हुईं ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक और विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने किया है ।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जूनियर और सीनियर वर्ग की विजय टीमें अब मंडल स्तर पर इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में 15 सितंबर को सहारनपुर और शामली जनपदों की टीमों  के साथ खेलेंगी । जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के पीटीआई राहुल राणा के साथ ही राहुल कुशवाह, प्रमोद कुमार, समीर चौधरी, अक्षय कुमार, विनीत कुमार, प्रवेश कुमार, विकुल, राकेश सरोहा, अरुण कुमार, रवि कुमार, सुधीर कुमार, अमित कुमार, श्रीमती बबीता राणा और श्रीमती रचना रावत आदि खेल शिक्षकों ने योगदान कर खिलाड़ी छात्रों का मार्गदर्शन किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...