शुक्रवार, 9 जून 2023

मुजफ्फरनगर बसपा नेता की अनाधिकृत कॉलोनी पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 



मुजफ्फरनगर । विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को रुड़की रोड स्थित बसपा नेता जिया उर्ररहमान सहित चार लोगों की जमीनों पर कार्रवाई हुई। पुलिस बल के साथ पहुंची एमडीए की टीम ने अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग कार्य को ध्वस्त कर दिया। वहीं कुछ निर्माण पर भी बुलडोजर चलाया गया है। प्राधिकरण कई बार इन्हें नोटिस दे चुका था, लेकिन भोले-भाले लोगों को प्लाट बेचे जा रहे थे। शुक्रवार की दोपहर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में एक टीम सिविल लाइन क्षेत्र के भोपा रोड पर पहुंची। वहां टीम ने पुलिस बल के साथ राजयोग फार्म के बराबार में लगभग 15 बीघा भूमि पर की जा रही प्लाटिंग कार्य पर कार्रवाई की। इस जमीन पर मेहराजुद्दीन अनाधिकृत रूप से प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लाटिंग करा रहे थे, जिसे शुक्रवार को ध्वस्त कराया गया। इसके बाद एमडीए की टीम रुड़की रोड पर ही स्थित कृष्णा पैलेस के सामने बने औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची। वहां 14 बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग कार्य मिला। इसमें बसपा नेता जिया उर्ररहमान, अजीज उर्ररहमान और अताउर्ररहमान आदि अनाधिकृत से प्लाट काटकर बेच रहे थे। अवैध कालोनी में काटे गए प्लाट पर प्राधिकरण का बुलडोजर चला। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने से पूर्व इन्हें नोटिस दिए गए थे। कोई संज्ञान ना लिए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। दोनों स्थानों पर करीब 29 बीघा भूमि पर ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता जयकरण सिह आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर चरथावल मूर्ति स्थापना को लेकर ठाकुर समाज और पुलिस प्रशासन में टकराव की स्थिति, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के लगे मर्दाबाद के नारे, देखें विडियो

 




मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति मूर्ति स्थापित करने को लेकर ठाकुर समाज एंव पुलिस प्रशासन में टकराव की नौबत आ गई लेकिन एसएसपी संजीव सुमन ने बड़ी होशियारी से स्थिति को संभाला और प्रतिमा को हटवा दिया। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी भी मौजूद थे। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आरआरएफ की टीम लेकर मौके पर मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हर्जीपुर में सरकारी स्कूल में ठाकुर समाज के बाबा धीर सिंह पुंडीर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर मामला गरमा गया। चरथावल थाना क्षेत्र ग्राम रोनी हर्जीपुर में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर ठाकुर समाज द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में 10 फीट ऊंची अपने समाज के बाबा धीर सिंह पुंडीर की मूर्ति गत दिन स्थापित कर दी थी।   आज जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भनक लगते ही आला अधिकारी दोपहर में मौका ए वारदात पर पहुंचे थे जहां मान मनोव्वल कर ठाकुर समाज के लोगों को मनाया गया लेकिन देर शाम होते-होते समाज के सैकड़ों युवा बुजुर्ग और ग्रामीण मौके पर धरना देकर बैठ गए। 

बताया जा रहा है कि उक्त मामले में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण राणा ,हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ठाकुर कुशल वीर सिंह आदि के नेतृत्व में यहां धरना प्रदर्शन किया गया। उधर जिला प्रशासन की तरफ से आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचे समाज के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मौके पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर परमानंद झा,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स एवं आरआरएफ की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 

यहां भारी भीड़ के बीच हिंदूवादी नेता अंकुर राणा आदि ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाए हिंदूवादी नेताओं का आरोप है कि डॉक्टर संजीव बालियान पास के ही किसी गांव में लड्डू खा रहे है लेकिन हमारे पास तक आने की जहमत नहीं उठाई। यहां धरना प्रदर्शन में गांव रोनी हर्जीपुर में किसी भी भाजपा नेता के आने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई और जमकर नारेबाजी की गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारों सहित भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे ठाकुर समाज के लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया। किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत करने का भी प्रयास किया। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति इस तरह सरकारी स्कूल में मूर्ति लगाए जाना बेहद गलत बात है।  मामला गर्माये जाने की भनक लगते ही जिले के दोनों आला अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो गए। बाद में प्रतिमा को हटवा दिया गया। 



जिला जज,जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया कारागार का निरीक्षण




मुजफ्फरनगर । जिला जज, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण। बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

अवगत कराना है कि आज दिनांक 09.06.2023 को जिला जज श्री चवन प्रकाश महोदय, जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय, ‘‘विधिक परिप्रेक्ष्य में साइबर सुरक्षा’’ रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार ऐ0डी0जे0, मुजफ्फरनगर व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक, श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा की गयी। सेमिनार का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। 

कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित कुछ नवीन तथ्यों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रवक्ता आंचल अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि साइबर सुरक्षा आज का ज्वलंत विषय है। जीवन के अधिकांश कार्य इन्टरनेट के माध्यम से हो रहे है। किन्तु सटीक जानकारी के अभाव में व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो रहे है। इस कारण इस विषय को लेकर आज यह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि साइबर सुरक्षा के नये चलन तथा कठिनाइयों के विषय में सबको जागरूक किया जा सके।


इसके बाद विधि के छात्र/छात्राओं द्वारा सम्बन्धित विषय पर विचार व्यक्त किये। सर्वप्रथम शशांक अग्रवाल ने कहा कि साइबर सुरक्षा क्या है? इसके बारे में हर इन्टरनेट यूजर को जानना आवष्यक है ताकि साइबर फ्रॉड को दूर कर सके। अयान त्यागी ने कहा कि आज कल सभी संस्थाओं में व्यक्ति मोबाइल तथा इंटरनेट का यूज करते है। इन्हे साइबर हमले से बचाना जरूरी ताकि हमारा डेटा सुरक्षित रह सके।  तैयबा अजरा ने कहा कि नित्य प्रति के कार्य सही प्रकार से करने के लिए साइबर सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है। वंशवर्धन ने कहा साइबर सुरक्षा के कारण हम ऑनलाईन बैकिंग शापिंग तथा अन्य कार्य सुरक्षित प्रकार कर सकते हैं। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार, ऐ0डी0जे0, मुजफ्फरनगर जी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में साइबरफ्रोड़ अधिक हो रहे है। आजकल हैकर बहुत एडवांस हो गये है जो कुछ समय में ही सिस्टम को हैक कर लेते है। ऐसे में हमें हैकर से बचाने के लिए सायवर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। अनेको एपलीकेशन, मोबइल फोन में डाउनलोड करने पर वह हमसे हमारे फोन प्रवेश कर डाटा प्राप्त करने की अनुमति ले लेते हैं, जिससे हमारा उपयोगी डाटा चोरी हो सकता है, इस विषय में सभी सजगता से समस्या का समाधान कर सकते है ताकि अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।

    इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के विषय में जानकारी होना सबके लिए जरूरी हो गया है। साइबर सुरक्षा तीन प्रकार की होती है। जिसमें एप्लीकेषन सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा तथा क्लाडड़ सुरक्षा महत्वपूर्ण है। अगर हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें नई तकनीक को जानना तथा अपनाना वैहद जरूरी है। 

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0 आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षक गण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्रवक्तागण संजीव तोमर, कु0 राखी ढ़िलौर, कु0सबिया खान, कु0रेखा ढ़िलौर, राममनू प्रताप सिंह, कु0 आकांशा त्यागी, कु0राधिका मित्तल, तथा कु0 प्रीति, विनय तिवारी और ़ित्रलोक चन्द आदि का योगदान रहा।

शारदेन स्कूल के बच्चों ने कूल क्लब में की मस्ती



 मुज़फ्फरनगर । शारदेन स्कूल में कूल क्लब में बच्चों ने खूब मस्ती की। आज दिनांक 9 जून 2023 को कूल क्लब समापन के दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हमारे अतिथि एडीजे श्रीमती रीमा मल्होत्रा, एडीजे श्रीमती सुरभि गुप्ता , डॉक्टर दीपक गोयल ,मिस्टर कीर्ति भूषण, मिस्टर ऋषिराज राही वरिष्ठ पत्रकार रहे। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से हुआ । अर्नव, अनुभव, माधव ,शौर्य, अनुष्का, भाविका, ने बास्केटबॉल डांस से मोह लिया। अरनव सिंघल, ईशानी अरोरा, अयान गुप्ता, देवांशी आदि ने गुड हैबिट पर लघु नाटिका प्रस्तुत की । अलिजा, अलिशबा, अध्ययन ,अली ,दक्ष जैन आदि ने ट्रैफिक रूल पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया , बच्चों ने मधुर आवाज में हम होंगे कामयाब की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी ।कूल क्लब में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बास्केटबॉल, टेबल टेनिस ,स्केटिंग की व्यवस्था की गई थी। बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास के लिए तथा व्यक्तित्व विकास द्वारा नए नए तौर-तरीके सिखाए गए ।क्लब की गतिविधियों से छात्रों में एकता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है तथा समान लक्ष्य तक पहुंचने में दूसरों के साथ काम करना सिखाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल में अनेक प्रकार की गतिविधियां रखी गई जैसे म्यूजिक आर्ट, क्राफ्ट, केलीग्राफी, फैब्रिक पेंटिंग ,मेहंदी, रंगोली, गिफ्ट पेंटिंग ,फ्लावर मेकिंग ,डांस पार्टी, लघु नाटिका ,आदि की व्यवस्था की गई । बच्चे बड़े खुशी के साथ हर गतिविधियों में भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सर 'श्री विश्व रतन जी 'ने कहा कि सर्वांगीण विकास का मतलब मानसिक ,शारीरिक, मनोवैज्ञानिक, अध्यात्मिक और व्यवसायिक विकास है हम केवल कक्षा- कक्ष शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं का पालन करके इस सर्वांगीण विकास को प्राप्त नहीं कर सकते यहां क्लब एक्टिविटीज की प्रसंगिकता प्रमुख होती है। यह सहपाठयक्रम गतिविधियों में से एक है जिसका आजकल बहुत अधिक महत्व है

ड्रोन करेगा कांवड यात्रा की निगरानी


मुजफ्फरनगर । आगामी कांवड़ यात्रा को जनपद में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन  द्वारा जिला पंचायत सभागार कक्ष में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अपर जिलाधिकारी(राजस्व), पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधिक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। 

गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी विभागों द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, इसके उपरान्त अधिकारीगण द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, यातायात/रुट डायवर्जन, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प,मेडिकल/एम्बूलेंस व्यवस्था के लिए स्थान चिन्हित करने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। साथ ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में नियमित पीस कमेटी मीटिंग करने, असामाजिक/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों को चिन्हित करने, यदि दुर्घटना घटित होती है तो पुलिस रिस्पांस टाइम को कम से कम करने,अग्निशमन विभाग को अपने सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने, डीजे संचालकों से समय समय पर मीटिंग कर नियमों के अनुरुप व निर्धारित डेसिबल में ही डीजे का प्रयोग करने, राजपत्रित अधिकारियों को कांवड़ रुटों पर नियमित भ्रमण/निरीक्षण कर प्रगतिशील कार्यों की समीक्षा करने, शिविर संचालकों से वार्ता कर शिविरों को मानकों के अनुरुप रखने, लम्बित कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों से सम्पर्क कर उन्हे पूर्ण कराना सुनिश्चित करने, जलभराव की स्थिति होने पर तत्काल सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्नवय स्थापित कर रास्तों को दुरुस्त कराने, ड्रोन व CCTV कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर नियमित गश्त करने, संवेदशनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने, अराजकता/सामप्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा बिजली विभाग, जल विभाग,लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय व राज्य मार्ग प्राधिकरण सहित अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा करने के उपरान्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

स्मृति ईरानी की कार के आगे कूदा नौकरी से निकाला गया युवक


अमेठी। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के एक दिवसीय दौरे के दौरान  एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद गया। नौकरी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने यह कदम उठा कर जान देने का प्रयास किया। इस घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल आउटसोर्सिंग कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। नगर पंचायत परशदेपुर से आउटसोर्सिंग के तहत रखे गए 14 कर्मचारियों को निकाल दिया गया। इससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री कुंवर मऊ गांव जा रही थी। कुंवर मऊ गांव में कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर पहले अचानक धीरेंद्र कुमार नाम का एक आउटसोर्सिंग कर्मचारी मंत्री की कार के आगे कूद पड़ा। गनीमत रही कि उस समय कार की गति धीमी थी। चालक ने तेजी से ब्रेक लगाकर कार को रोक लिया।

रुड़की रोड पर 40 बीघा की अवैध कालोनी पर चला बुलडोजर


मुजफ्फरनगर ।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड इलाके में एमडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज फिर लगभग 40 बीघे जमीन पर अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला दिया। 

इस अवसर पर करोड़ों रुपए की भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई।

मुजफ्फरनगर का सपा नेता व दो साथी गिरफ्तार


मुज़फ्फरनगर। कुछ दिनों पहले नई मंडी थानाक्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास एक व्यक्ति अशोक सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सपा नेता विनय पाल प्रमुख, संजय कश्यप और सचिन कश्यप को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने फर्जी पावर ऑफ अटर्नी तैयार कर मोटी रकम ऐंठने का प्रयास किया। इस गिरोह में पुलिस और भी कई लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनाकर 1.5 करोड की धोखाधडी करने वाले 03 अभियुक्तों को अलमासपुर परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
अभियुक्तगण 1. विनय कुमार (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) 2. सचिन कुमार 3. संजय कश्यप 4. ललित बालियान द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में स्थित 10.5 बीघा जमीन की अगस्त 2022 में फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटार्नी तैयार की गयी थी। यह जमीन मूल रुप से श्री अशोक सैनी की थी। अभियुक्तगण द्वारा वादी श्री यशपाल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी विष्णुपुरी थाना खतौली मुजफ्फरनगर से उस जमीन को खरीदने के लिए संपर्क किया गया तथा सहमति बनने पर वादी द्वारा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से एडवांस के रुप में 1.5 करोड रुपये अभियुक्तगण को दिये गये थे जिन्हे अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग अकाउंट में डाला गया था। रजिस्ट्री के लिए न आने पर व एडवांस पैसे न लौटाने पर वादी द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर दी गयी जिस आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0स0-86/23 धारा-406,420,467,471,120बी,506 भादवि पंजीकृत किया गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की गहनता से विवेचना प्रारंभ की गयी। इस दौरान उक्त जमीन के मूल मालिक श्री अशोक सैनी की हत्या कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान थाना नई मण्डी पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा फर्जी तरीके से पावर ऑफ अटर्नी तैयार की गयी है तथा वादी से 1.5 करोड रुपये की धोखाधडी की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अभियुक्तों द्वारा खोले गये खातों को होल्ड पर डलवाया गया तथा आज दिनांक 09.06.2023 को 03 अभियुक्तों(1. विनय कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख 2. सचिन कुमार 3. संजय कश्यप) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ललित बालियान उपरोक्त द्वारा पूर्व में ही माननीय न्यायालय में सरेण्डर किया जा चुका था, अभियुक्त ललित बालियान को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रिमांड पर लाया गया जिसके उपरान्त अभियुक्त से फर्जी पावर ऑफ अटर्नी बरामद की गयी थी। 

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* विनय कुमार (प्रमुख) पुत्र दीप चन्द निवासी भिक्की थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।
*2.* सचिन कुमार पुत्र गजे सिंह निवासी सिमभाल्की थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*3.* संजय कश्यप पुत्र रामपाल निवासी किनोनी थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

पायल महेश्वरी की गिरफ्तारी पर स्टे से सुप्रीम कोर्ट का इंकार


नई दिल्ली। गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल को गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। जीवा की पत्नी ने अपने पति की रस्म तेरहवीं तक अपनी गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। लेकिन इस पर कोर्ट ने कोई भी सुप्रीम आदेश देने से मना कर दिया है। शुक्रवार को गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की रस्म तेरहवीं तक खुद की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंची संजीव जीवा की पत्नी पायल को तमाम कोशिशों के बावजूद राहत नहीं मिल सकी है। जीवा की पत्नी के वकील ने संजीव महेश्वरी की रस्म तेरहवीं तक उसकी पत्नी पायल की गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल किए गए जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट को अपना जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि गैंगस्टर संजीव जीवा का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि इस बाबत संजीव महेश्वरी के परिवार को पहले ही सूचना दे दी गई थी कि पायल महेश्वरी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए गांव में नहीं पहुंची थी।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 


 🌤️  *दिनांक - 09 जून 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - आषाढ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी शाम 04:20 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 05:09 तक तत्पश्चात शतभिषा*

🌤️ *योग -  वैधृति शाम 03:46 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:38 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:57*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:18*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -* 

🔥 *विशेष -  षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

      🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *भूख बढ़ाने के लिए* 🌷

👉🏻 *भोजन के पहले थोडा सा अदरक, नमक, नींबू लगाकर थोड़ा खा लें, बाद में भोजन करें - आधा घंटा, पंद्रह मिनट के बाद, तो भूख अच्छी लगेगी और भोजन के बीच थोड़ा -थोड़ा पानी पियें |*


🌷 *आर्थिक फायदा और कर्जा मुक्ति* 🌷

➡️ *आर्थिक फायदा नहीं होता है तो दुकान पे जाने से पहले झंडु (गेंदे के फूल/मेरी गोल्ड) के फूल की कुछ पंखुड़ियाँ, हल्दी और चंदन में घिस करतिलक करें गुरुमंत्र का जप करें फिर दुकान पे जायें तो कोई ग्राहक खाली हाथ नहीं जायेगा, आर्थिक लाभ बढ़ेगा ।*

➡️ *गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करके जायें, कर्जा है तो उतरजायेगा ।*


🌷 *कमरे में कैसा बल्ब लगायें* 🌷

👉🏻 *लाल रंग के बल्ब कमरे में लगाने से उसमें रहनेवाले का स्वभाव चिडचिडा होने लगता है |*

👉🏻 *इसलिए कमरे में पारदर्शक, आसमानी अथवा हरे रंग का बल्ब लगाओ ताकि कमरे में रहनेवाले आनंदित रहें |*

🙏🏻 

🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🌹🌸🌷🌺💐🪷🍁🌸🌷🌹🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से कार्य करने के लिए रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है। आपको व्यापार में एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। आपके किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी। आपकी आय में वृद्धि होने से आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यक जरूरतों की  पूर्ति आसानी से कर पाएंगे। आप कामों में बिना सोचे समझे आगे  ना बढे, नहीं तो कोई गलती हो सकती है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन परोपकार के कार्य को करने के लिए रहेगा और धार्मिक आयोजन में भी आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको कार्य क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से खुशी होगी। भाग्य का साथ मिलने से आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। आप किसी काम को लेकर आज वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत कर सकते हैं और परिवार में छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी और कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी आप कामयाब रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए  दिन अच्छा रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कमजोर रहने वाला है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपको  महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं। आप अपने आवश्यक कार्यों को धैर्य रख कर पूरा करें, तभी वह पूरे हो सकते हैं।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अपने डेली रूटीन को बेहतर बनाए रखने के लिए रहेगा। आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपकी साख व सम्मान बढ़ेगी और आप जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। सामंजस्य पर आप जोड़ देंगे। सोच विचार विचार का निर्णय लेंगे तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो की आज कोई छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपको बचना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए लेन-देन के मामले में सावधानी बरतनी के लिए रहेगा। आपको व्यापार में यदि किसी यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा की आवश्यकता हो तो किसी अनुभवी व्यक्ति से लें। आपके निर्णय लेने की क्षमता मजबूत रहेगी। आप रिश्तों का सम्मान अवश्य करें। बजट बनाकर चलना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके जीवनसाथी से आज चल रही अनबन वरिष्ठ सदस्यों की मदद से दूर होगी। किसी पुरानी गलती के लिए आज पछतावा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी बड़े लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने करीबियों के साथ आज किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव भी आज आपके अंदर बना रहेगा। मित्रों के साथ आप कुछ खुशनुमा पल व्यतीत करेंगे। आपको किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाएंगे। जीवनसाथी को यदि आप कोई सलाह देंगी तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी का सपना आपका पूरा हो सकता है।  जो लोग विदेश जाने की योजना बना रहे हैं उन्हें भी आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। सामाजिक गतिविधियों में आप सक्रियता बनाए रखें। पारिवारिक मामलों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप भावुकता में कोई निर्णय ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। यदि आप किसी पास व दूर की यात्रा पर जा रहे हैं तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आज व्यर्थ की चर्चाओं में ना पड़ें। माता पिता के आशीर्वाद से  आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज के दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप अपने पारिवारिक रिश्तों को प्राथमिकता देंगे लेकिन जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती हैं। आपको किसी पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा, नहीं तो वह उसे तोड़ सकता है। वाणी व व्यवहार में आप मधुरता बनाए रखें, नहीं तो समस्या पैदा हो सकती है। आपके घर आज किसी प्रियजन का आगमन हो सकता है, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा। माताजी से आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप एक बजट बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई परिजन आज आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है। आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। पारिवारिक विश्व में आपकी रूचि बढ़ेगी। आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में भी कामयाब रहेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप घर व बाहर किसी से बहस बाजी में ना पड़े, नहीं तो आपसी रिश्तो में दरार पैदा हो सकती है। किसी सरकारी काम में उसके नीति व नियमों का पूरा पालन करें। रिश्तो को निभाने की आप पूरी कोशिश करेंगे। आप कुछ कामों में  में जल्दबाजी ना दिखाएं। दान धर्म के कार्यों में भी आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपको यदि किसी काम को लेकर समस्या चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने मित्रों से बातचीत करनी होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा, लेकिन आपकी आय और व्यय दोनों में वृद्धि होगी। यदि आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करें तो उसकी पूरी पक्की लिखा पढ़ी करें, नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको कार्य करते देख आपके अधिकारियों को भी हैरानी होगी। व्यापार कर रहे लोग व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा। आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

जीवा हत्याकांड में सात पुलिसकर्मी निलंबित


 लखनऊ । गैंगस्टर संजीव जीवा पर गोलियां बरसाने के मामले में बृहस्पतिवार रात छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शुरुआती जांच में इनकी लापरवाही पाए जाने का दावा है। इन सभी पुलिसकर्मियों की कोर्ट परिसर के अलग-अलग गेट पर ड्यूटी थी। इसमें चार हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल हैं। इतनी बड़ी वारदात में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया गया है। 

जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है वह कोर्ट परिसर के गेट नंबर 5, 7 व 8 पर तैनात थे। इसमें हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं। इनको डीसीपी मुख्यालय ने निलंबित किया। अन्य दो कांस्टेबल निधि देवी व धर्मेंद्र को डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने निलंबित किया। इनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में 46 में से 34 वाटर कूलर मिले ठप्प


मुजफ्फरनगर। गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर शो-पीस साबित हो रहे हैं। लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप की ओर से कराए गए भौतिक सत्यापन में पालिका के 46 में से 34 वाटर कूलर खराब मिले हैं।

चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर पालिका के जलकल विभाग के अवर अभियंता ने नगर के विभिन्न वार्डों में लगाए गए 46 वाटर कूलर का सत्यापन कराया गया। पेयजल आपूर्ति हो पा रही है या नहीं, इसकी जांच की गई। जेई जलकल के निरीक्षण में 34 वाटर कूलर खराब और बंद स्थिति में मिले हैं।

उन्होंने बताया कि चेयरपर्सन ने जनहित को देखते हुए इन खराब वाटर कूलरों को क्रियाशील बनाने के आदेश दिए है। इसके लिए करीब पांच लाख से ज्यादा का व्यय अनुमान विभागीय स्तर पर तैयार किया गया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट देख पुलिस ने युवक की जिंदगी बचाई


मुजफ्फरनगर। लास्ट डे ऑफ माई लाइफ और लास्ट नाइट माई लाइफ, दा एंड। देर रात इंस्टा ग्राम पर लिखी इस पोस्ट ने बृहस्पतिवार अलसुबह पुलिस की नींद उड़ा दी। युवक को तलाश कर उसकी जिंदगी बचाना पुलिस के लिए चुनौती थी। मगर, पुलिस ने बीस मिनट में युवक काे तलाशा और उसे जिदंगी का मतलब समझाया। बताया कि जिंदगी केवल एक बार मिलती हैं न कि बार बार।

अलमासुपर में रहने वाले एक दुकानदार ने बृहस्पतिवार की रात अपने 24 वर्षीय बेटे रोहित को बीड़ी पीने पर धमका दिया। इससे नाराज युवक ने रात में लगभग पौने तीन अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाल दी। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने पोस्ट को देखा तो युवक की लोकेशन निकाली और इसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस को युवक की जिंदगी बचाने का लक्ष्य दिया गया।

कूकड़ा चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र नागर ने लोकेशन के आधार पर रात में अलमासपुर में दो दर्जन से अधिक घरों के दरवाजे खुलवाएं। बीस मिनट की मशक्कत के बाद युवक के घर का पता चला सका। पुलिस ने युवक के परिजनों को जगाया और युवक को भी बंद कमरे से बाहर निकाला।

युवक का कहना था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त नहीं करना चाहता था बल्कि वह तो मोबाइल बंद कर कहीं घूमने जाना चाहता था। पुलिस ने युवक को जिंदगी का मतलब समझाया। युवक के परिजनों ने बेटे की हरकत पर पुलिस से क्षमा याचना की। युवक ने भी भविष्य में ऐसा कदम दोबारा न उठाने का भरोसा दिया।

कलेक्शन एजेंट से सवा लाख रुपये लूटे



खतौली। फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने हथियारों के बल पर सवा लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मोहल्ला सैनीनगर में भारत फाइनेंस कंपनी है। थाना भौराकला के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी अक्षय यहां डेढ़ साल से कलेक्शन एजेंट है। अक्षय के मुताबिक वह बृहस्पतिवार को बुआड़ा कला गया था। उसने समूह की बैठक ली। तकरीबन सवा लाख रुपये की पेमेंट लेकर बाइक से चल दिया। बुआड़ा मार्ग पर रजबहे के समीप दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और सवा लाख रुपये लूटकर भाग गए।

उसने सूचना कंपनी के ब्रांच मैनेजर को दी। ब्रांच मैनेजर ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीओ रवि शंकर मिश्रा, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने जंगल में भी कांबिंग कराई, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिल सका। सीओ रवि शंकर मिश्रा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसीडीएफ के चुनाव में डायरेक्टर हुए निर्वाचित

 


मुजफ्फरनगर। डीसीडीएफ के आज हुए चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र ऊन, थानाभवन से ललिता पत्नी विरेन्द्र, रविकान्त पुत्र रण सिंह, जयपाल पुत्र राम सिंह विजयी रहे।

निर्वाचन क्षेत्र कांधला, कैराना व बुढ़ाना से ललित चौहान पुत्र अनिल, विकेन्द्र मलिक पुत्र राजपाल सिंह व सचिन जैन पुत्र पवन जैन, निर्वाचन क्षेत्र खतौली व जानसठ से बोविन्दर पुत्र धर्मवीर, सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह, रवि किरण पुत्र भंवर सिंह व प्रमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र बघरा-शाहपुर से अमित कुमार पुत्र राजपाल, ऋषिपाल पुत्र रामस्वरूप, निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर, चरथावल से मनोज पुत्र विजय पाल सिंह, सिद्धार्थ बालियान पुत्र संजयवीर, प्रभात सिंह पुत्र लोकेश व भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल, निर्वाचन क्षेत्र मोरना, पुरकाजी से जितेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र, सुखबीर पुत्र किशन सिंह व सकटू पुत्र छोटा सिंह के अलावा व्यक्तिगत सदस्यों में शामली व मुजफ्फरनगर व शामली से पवन तरार पुत्र ओम प्रकाश, आदित्य कुमार पुत्र चन्द्रवीर व श्रीमति गीता वालिया पत्नी सुखचैन वालिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

गुरुवार, 8 जून 2023

मुजफ्फरनगर पुरकाजी में भाकियू नेताओं की अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से भिड़ंत,कई भाकियू गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी-लक्सर हाईवे के चौड़ीकरण के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। भाकियू (टिकैत) और भाकियू (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने अभियान का विरोध किया। अधिकारियों ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं को लौटाया।




पुरकाजी खादर तिराहे से यूपी की सीमा तक 15 किमी तक एनएच 334 हाईवे पर चौड़ीकरण होना है। करीब छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने दुकानों और मकानों पर निशान लगाए थे। एक सप्ताह पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।


बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे एसडीएम सदर परमानन्द झा, सीओ सदर यतेंद्र नागर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुलिसबल के साथ खादर तिराहे पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। चिह्नित दुकानों को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया।

इससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। उनका हजारों रुपये का सामान भी मलबे में दब जाने से खराब हो गया। भाकियू (टिकैत) और भाकियू (तोमर) के पदाधिकारियों ने विरोध किया। काफी देर तक अभियान रोकना पड़ा। अधिकारियों ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं को लौटाया। इसके बाद दोबारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम सेवक, तारकेश्वर सिंह, अवर अभियंता रुचि भारती, सुरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।

भाकियू टिकैत ने शेरपुर खादर में दिया धरना 

पुरकाजी। लक्सर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के विरोध में भाकियू टिकैत ने शेरपुर खादर में धरना दिया। उन्होंने ग्रामीणों और व्यापारियों को नाजायज रूप से परेशान करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को अगर परेशान किया गया तो धरना शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम सदर ने धरने में पहुंचकर बातचीत की। भाकियू नेताओं ने सरकारी भूमि से ही अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। धरने पर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, मांगेराम त्यागी, बूटा सिंह, राजा गुर्जर, शशि गुर्जर मौजूद रहे।

शामली कुख्यात संजीव जीवा पुलिस सुरक्षा में पंच तत्व में विलीन,पत्नी नहीं रही मौजूद, बेटे ने दी मुखाग्नि

 


शामली।  लखनऊ कोर्ट में कुख्यात संजीव जीवा की हत्या के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को पैतृक गांव आदमपुर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बेटे तुषार ने पिता को मुखाग्नि दी। बताया गया कि अंतिम संस्कार में संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी नहीं पहुंची। इस दौरान कई थानों की पुलिस मौजूद रही। शामली पुलिस ने अंतिम संस्कार स्थल पर सीमित संख्या में ही लोगों को जाने दिया। 

संजीव का शव पहुंचने से पहले ही बृहस्पतिवार सुबह उसके पैतृक आवास पर परिजन और रिश्तेदार जुटने शुरू हो गए थे। एसपी ओपी सिंह के साथ कई थानों की फोर्स भी गांव में तैनात कर दी गई। ग्रामीणों को संजीव जीवा के मकान पर जाने से भी पुलिस ने रोक दिया। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की लिस्ट भी पहले ही तैयार कर ली गई। वहीं, लिस्ट में नाम पते के साथ उनके मोबाइल नंबर और आईडी भी ली गई। मौके पर पहुंचे कई बुजुर्गों और युवाओं को पुलिस ने वापस लौटा दिया। करीब पौने तीन बजे शव गांव पहुंचा। इसके बाद करीब पौने चार बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों में पुलिस-प्रशासन के प्रति गुस्सा दिखाई दिया। अंतिम संस्कार स्थल पर भी महिला परिजन कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों से उलझ गई।

मंत्री कपिल देव के निमंत्रण पर शुकतीर्थ में 10 जून को आयेंगे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह

 


मुजफ्फरनगर 08 जून। मंत्री कपिल देव के निमंत्रण पर शुकतीर्थ में 10 जून को आयेंगे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, देंगे करोडों रुपये के पर्यटन एवं विकास कार्यों की सौगात

ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक तीर्थस्थलों के द्रुतगामी विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में जनपद के पौराणिक तीर्थस्थल शुकतीर्थ के विकास को नए पंख लगाने के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री 10 जून को यहाँ आयेंगे। उनके आगमन की जानकारी देते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि सेवा, सुशासन एवं जन कल्याण को कटिबद्ध भाजपा सरकार विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रही है।

कपिल देव ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा की उद्गम स्थली शुकतीर्थ के चहुंमुखी विकास के लिए स्वयं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा, कार्यान्वयन एवं समय-समय पर निगरानी की जा रही है। मंत्री कपिल देव ने बताया कि 10 जून को पर्टयन मंत्री जयवीर सिंह शुकतीर्थ आयेंगे तथा उनके प्रस्तावों के अनुसार 11 करोड 47 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 33 करोड रुपये के प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों में शुकतीर्थ के मुख्य मार्गों पर कलाकृतियाँ, धाम में टीएफसी एवं पार्किंग निर्माण, गंगा घाट का उच्चीकरण, वहलना जैन मंदिर का पर्यटन विकास, पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण आदि सम्मिलित हैं। मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पर्यटन मंत्री को धन्यवाद दिया और मुजफ्फरनगर आगमन पर पर्यटन मंत्री के जोरदार स्वागत की तैयारियाँ की हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र एवं शुकतीर्थ में विकास कराये जाने को लेकर गंभीर हैं। विदित रहे, मंत्री कपिल देव लंबे समय से यहाँ गंगा की जलधारा लाने के लिए भी प्रयासरत हैं।


शुकतीर्थ में तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, साधु-संतों की सेवा के लिए श्री गंगा सेवा समिति पिछले 25 वर्षों से लगातार सेवा कर रही है। 10 जून को समिति अपनी रजत जयंती मना रही है। समिति के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल का कहना है कि समिति के रजत जयंती उत्सव में पर्यटन मंत्री, मंत्री कपिल देव अग्रवाल आदि को आमंत्रित किया गया है तथा उनके भव्य स्वागत की तैयारियाँ की गई है। समिति आगे भी जनसेवा में इसी प्रकार लगी रहेगी।

गोरक्ष पीठाधीश्वर व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज के 52 वें जन्मोत्सव के अवसर हुआ भव्य कार्यक्रम





शामली ताजा रिपोर्ट ब्यूरो । विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशानुसार गोरक्ष पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के 52 वें जन्मोउत्सव के अवसर पर आज विश्व हिंदू महासंघ द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

नगर के पानीपत रोड़ स्थित ब्रेक पॉइंट रेस्टॉरेंट संम्पन्न हुई संगोष्ठी का विषय *"हिंदुत्व राष्ट्रीयता का प्रार्यय"* रखा गया था। संगोष्ठी को अरविंद एरन, डॉक्टर राज तायल, चंचल शर्मा, वीना अग्रवाल, शशि अरोरा, राजेश शर्मा, डॉक्टर भूषण जिंदल आदि सम्भोधित किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि चौधरी योगेंद्र सिंह ने सम्भोधित करते हुए का हिंदुत्व ही राष्ट्रीयता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जब तक देश मे सनातन धर्म कायम तभी तक देश सुरक्षित है जिस दिन देश से हिंदुत्व खत्म हो जाएगा उसी दिन राष्ट्र पर भी खतरा मंडराने लगेगा। इसीलिए हम सभी को गोरक्ष पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के साथ निःस्वार्थ जुड़ा रहना है। 

संगोष्ठी को मुख्यवक्ता हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार उर्फ साधु भाई, वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर दिनेश चंद्रा राष्ट्रीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, अतिथि प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहिम कार्यक्रम आयोजक मण्डल प्रभारी पंकज वालिया ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सुनील अरोरा ने किया। इससे पूर्व मातृशक्ति को केरला स्टोरी हिंदी फिल्म दिखाई गई तथा योगी जी महाराज के सम्बंध में प्रश्नुत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। *विजेताओं को सिद्धबली बाला जी का प्रतीक सिद्ध हुआ गदा पुरुस्कार स्वरूप भेंट की गई।*

 कार्यक्रम में मध्य में *केक काटकर योगी जी महाराज की लंबी आयु की प्रार्थना की गई*

संगोष्ठी व कार्यक्रम में मुख्यत शशिकांत सिरोहा, महिमा वालिया, सीमा गर्ग, सीमा शर्मा, सरोज गोयल, पूजा बंसल, रेखा सिंह, मानसी, कविता रानी, रविता, नीलम, अंजना, रामकुमार सैनी, जीवन ज्योति अरोरा, शुभम वर्मा, अपूर्व वालिया, अनुराग गोयल, रवि सिंह, सुधीर शास्त्री, डॉक्टर सतीश कुमार, शिव कुमार, जोगेंद्र सिंह, रमन उर्फ लक्ष्य गागल हेड़ी, जिला संयोजक राजीव धीमान, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला महामंत्री वैभव यादव, सुंदरलाल, यशवीर सिंह, अंकुर पहलवान, सुधीर शर्मा, रंजीत शर्मा, अनमोल कपासिया, सुबोध वर्मा,राजबीर ठेकेदार, एडo अमित कौशिक, अंकित पुंडीर, मोनी राणा, गीता मलिक, अध्यक्ष पूनम गोस्वामी, प्रतीक गोस्वामी,पवित्रा देवी,चिया राजपूत,राधिका कश्यप, संगीता पाल, मीनू देवी अनीता देवी,आशा देवी, उमा पाल,ओमबीर,राजेश कुमार,दुष्यंत कुमार,अनिल कुमार,गुलाब सिंह,अशोक सैनी, राहुल सिंह,मनोल ठाकुर,विराट ठाकुर, प्रमोद विजेंद्र बर्मन प्रेमचंद प्रधान जी, सुधीर कुमार मनीष सैनी सोमपाल चंद्रभान सुरेश ओम सिंह रोशन लाल नरेश संदीप महिपाल आदि उपस्थित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...