शुक्रवार, 2 जून 2023

मुजफ्फरनगर फर्जी अस्पताल में जुड़वा बच्चों की डिलीवरी के बाद मौत, परिजनों का हंगामा, अस्पताल सील


मुजफ्फरनगर । मीरापुर में चल रहे एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो जुड़वाँ नवजात शिशुओं की मौत पर परिजनों का हंगामा,अस्पताल संचालक मोके से गायब हुआ,मृत बच्चो के पिता का आरोप कि अस्पताल संचालक ने मेरठ के प्रशिक्षित चिकित्स्क से डिलीवरी कराने की बात तय करके झोलाछाप से करायी डिलीवरी,कुछ सफेदपोश मामले को निपटाने में जुटे,मामले की जब सीएमओ साहब से जानकारी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया| 

जीएसटी ठग, 2600 फर्जी कंपनी और 15000 करोड़ का घोटाला


नोएडा । भारत के भगोड़े कारोबारियों विजय माल्या और नीरव मोदी को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली से सटे नोएडा में अब करीब 15 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने हजारों लोगों के पैन कार्ड के डेटा और जाली दस्तावेजों के आधार पर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह ने फर्जी कंपनियां (Shell Companies) बनाकर देशभर में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। नोएडा पुलिस ने मामले में सरगना समेत आठ को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, विजय माल्या पर 9 हजार करोड़, जबकि नीरव मोदी पर 14 हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है।

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपी दिल्ली-गाजियाबाद के तीन स्थानों पर ऑफिस खोलकर फर्जीवाड़ा कर रहे थे। आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेजों से तैयार 2600 से अधिक कंपनियों की सूची भी मिली है। पुलिस ने सरगना दीपक मुरजानी, विनीता, अश्वनी, यासीन, आकाश सैनी, राजीव, अतुल और विशाल को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

जांच में आठ हजार लोगों के पैन की डिटेल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस गिरोह ने पांच साल में सरकार को करीब 15 हजार करोड़ का राजस्व नुकसान पहुंचाया है। गिरोह फर्जी कंपनी और फर्जी जीएसटी नंबर के आधार पर जीएसटी रिफंड ले लेता था। मार्च में मिली शिकायत के बाद पुलिस की तीन टीमों ने जांच कर गिरोह का खुलासा किया है।

सेक्टर-20 पुलिस की ओर से पकड़ा गया ठग गिरोह 2660 फर्जी कंपनियों के जरिये देशभर में फर्जीवाड़ा कर रहा था। गिरोह में शामिल आठ आरोपियों से आठ लाख लोगों के पैन कार्ड के ब्योरे समेत फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गाजियाबाद और चंडीगढ़ में छापेमारी की।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गिरोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो देश के अलग-अलग हिस्से में बैठकर आरोपियों के साथ ठगी कर रहे थे। जांच में आरोपियों से 12 लाख 66 हजार रुपये नगद, 32 मोबाइल, चार लैपटॉप, 118 फर्जी आधार कार्ड, तीन कार, फर्जी जीएसटी नंबर के साथ ही अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
इस तरह तैयार कराते थे फर्जी दस्तावेज : पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी सबसे पहले फर्जी कंपनी और जीएसटी नंबर हासिल करने के लिए निजी वेबसाइट और अन्य आउसोर्सिंग कंपनियों के जरिए लोगों के पैन कार्ड का डाटा हासिल करते थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को कुछ रुपये का लालच देकर उनके आधार कार्ड में अपने नंबर को रजिस्टर्ड करा देते थे। इस प्रकार से एक ही व्यक्ति से मिलते-जुलते नामों के सैकड़ों लोगों के आधार कार्ड में संशोधन कर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस काम को गिरोह का सरगना दीपक मुरजानी और उसकी पत्नी विनीता और उनके साथी करते थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद इन्हीं दस्तावेजों से फर्जी कंपानियां और उनकी जीएसटी नंबर हासिल करते लेते थे, जिसको आरोपी उसके साथ शामिल किए गए चार्टर्ड अकाउंटेंट को बेच देते थे।

गिरोह में सबका अलग-अलग काम था

1. दीपक मुरजानी यह मास्टर माइंड है, जो गैंग को संचालित करता था। यह फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल आदि का उपयोग कर फर्जी फर्म जीएसटी नंबर सहित तैयार कराता था तथा तैयार की गई फर्जी फर्म की बिक्री के लिए क्लाइंट तलाशने का कार्य करता था। इसके द्वारा फर्म बेचने के मोटे रुपये लिए जाते थे। इन फर्म में फर्जी पैन कार्ड लिंक होता था और उस पैन कार्ड से जीएसटी नंबर बनाए जाते थे।

2. यासीन शेख यह फर्म रजिस्टर्ड कराने की प्रक्रिया और उस फर्म का जीएसटी बनाने की प्रक्रिया से से वाकिफ होता था। यह पूर्व में मुंबई में वेबसाइट तैयार करने का कार्य करता था। यह अपने साथ कुछ युवाओं को रखता था, जिन्हें समय-समय पर प्रशिक्षित करता था। इसके द्वारा निजी कंपनी के माध्यम से डाटा लेकर फर्जी तरीके से फर्म बनाई जाती थी।

3. विशाल यह अशिक्षित एवं नशा करने वाले लोगों को रुपये का लालच देकर एवं भ्रमित कर अपने फर्जी नंबरों को आधार कार्ड में अपडेट कराने का कार्य करता था।

4. आकाश यह भी अशिक्षित और नशा करने वाले लोगों को रुपये का लालच देकर फर्जी नंबरों को आधार कार्ड में अपडेट कराता था।

5. राजीव यह सहयोगी अतुल के साथ जरूरत के अनुसार फर्जी बिल तैयार तथा विक्रय करता था।

6. अतुल यह राजीव के कहने पर ही फर्जी बिल तैयार करने का कार्य करता था।

7. अश्वनी यह यासीन शेख के संपर्क में रहकर फर्जी फर्म के लिए फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाता था। यह एक खाता खुलवाने के दस हजार रुपये लेता था।

8. विनीता यह सरगना दीपक की पत्नी है। यह प्रथम टीम द्वारा तैयार की गई फर्जी फर्म को विक्रय करने का कार्य करती थी। जीएसटी रिफंड (आईटीसी इनपुट टैक्स क्रेडिट) से होने वाली आय का लेखा-जोखा रखना एवं टीम से जुड़े आरोपियों के खर्चे आदि के प्रबंधन का कार्य करती थी।

गिरोह में 12 सीए शामिल

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गिरोह के सरगना दीपक मुरजानी द्वारा तैयार की गई फर्जी कंपनी और जीएसटी नंबर को गिरोह में शामिल 12 सीए हासिल कर लेते थे। इसके बाद वे पूरे देश में फैले उनके क्लाइंट को कम दरों में जीएसटी इनपुट क्रेडिट रिफंड और ब्लैक मनी को व्हाइट कराने के लुभावने ऑफर देते थे। वे सरकार से लाखों रुपये का इनपुट क्रेडिट का रिफंड भी अलग-अलग तरीके से ले लिया करते थे। गिरोह के सीए इन कंपनियों का जीएसटी बिल भी बेच देते थे।
लक्ष्मी सिंह, (पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर) ने कहा, ''फर्जी कंपनी बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। मामले की जांच के लिए जीएसटी विभाग के साथ ही अन्य एजेसियों को भी सूचित किया है।'' 

सन्त निरंकारी मिशन विश्व पर्यावरण दिवस पर कर रहा ये आयोजन


मुजफ्फरनगर। विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचाने हेतु संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ के विषय अनुरूप 5 जून, 2023 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’  के अवसर पर मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से किया जा रहा है। 

जिला संयोजक हरीश कुमार एवं मीडिया सहायक सुशील कुमार ‘अंश‘ ने बताया कि पर्यावरण संकट के मध्य जहां प्रदूषण से निपटने हेतु समूची दुनिया एक साथ, एक मंच पर आकर खड़ी हो गयी है, ऐसे समय में संत निरंकारी मिशन के हजारों स्वयंसेवक अपनी खाकी वर्दी और संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की नीली टी-शर्ट एवं टोपी में सेवारत रहेंगे। साथ ही भक्तों और संबंधित शहरों के निवासियों के संग मिलकर वृक्षारोपण और स्वच्छता का मेगा अभियान चलाएंगे जिससे प्रकृति को स्वच्छ, निर्मल और सुन्दर बनाया जा सके। 

उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 15 पर्वतीय एवं पर्यटक स्थलों, जिनमें मुख्यतः उत्तराखंड से मसूरी, ऋषिकेश, लैंसडाउन, नैनीताल; हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर, मनाली, धर्मशाला; गुजरात के सपुतारा, महाराष्ट्र के महाबलेश्वर, पंचगनी, खंडाला, लोनावाला, पन्हाला; सिक्किम के जोरेथांग शहर और कर्नाटक की नंदी हिल्स जैसे पर्वतीय स्थलों पर प्रातः 8.30 बजे से इस अभियान का आरम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना से होगी जिसमें सभी स्वयंसेवक सम्मिलित होंगे और इसका समापन लगभग दोपहर 1.00 बजे तक हो जायेगा।  संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा ने बताया कि मिशन के युवा स्वयंसेवक ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटिकाओं (नुक्कड़-नाटक) का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक करेंगे। नो प्लास्टिक यूज, बीट एयर पॅाल्यूशन, स्वच्छता और वृक्षारोपण के इस संदेश पर ज़ोर देने के लिए सभी स्वयंसेवक तख्तियां एवं बैनर का उपयोग कर मानव श्रृंखला बनायेंगे। साथ ही हिल स्टेशन पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़ो के थैलांे का वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागी ‘पर्यावरण संरक्षण’ हेतु शपथ भी लेंगे। संत निरंकारी मिशन 2014 से ही संयुक्त राष्ट्र के युनाईटेड नेशन एनवाईरनमेंट प्रोग्राम पर्यावरण कार्यक्रम की थीम पर ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मना रहा है। सभी प्रतिभागियों के लिए कार्यस्थल पर जलपान, पार्किंग एवं चिकित्सा व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जा रहा है। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर सत्गुरु माता जी के पावन आशीर्वाद से दिनांक 26 फरवरी को ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया गया था, जिसे समाज के सभी क्षेत्रों से सराहना प्राप्त हुई। इस परियोजना को और अधिक गति देने हेतु संत निरंकारी मिशन द्वारा 100 से अधिक वाटर बोडिस पर ‘जल निकाय स्वच्छता अभियान’ को दिनांक 4 व 5 जून 2023 को अपने स्तर पर करेंगे। संयोजक हरीश कुमार व मीडिया सहायक सुशील अंश ने बताया कि संत निरंकारी मिशन निरंतर आध्यात्मिक जागृति के साथ-साथ मानवता की सेवा में स्वयं को प्रतिपल समर्पित कर रहा है। इन सेवाओं में मुख्यतः वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविरों का आयोजन इत्यादि प्रमुख है। इसके अतिरिक्त समाज के उत्थान हेतु महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक मागर्दशन देने के लिए अनेक कल्याणकारी परियोजनाओं को भी संचालित कर रहा है। अपनी इन निःस्वार्थ सेवाओं हेतु मिशन विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सराहा गया है और परमार्थ हेतु यह सभी सेवाएं सत्गुरु के निर्देशन में निरंतर जारी है। निश्चित रूप में समय-समय पर आयोजित किये गये ऐसे अभियान प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने हेतु एक सार्थक कदम है, जिसमें संत निरंकारी मिशन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

स्टेज पर गूंज रहे थे गीत कि अचानक इस गायिका को लगी गोली


पटना। हर्ष फायरिंग में  गोली लगने से भोजपुरी गायिका घायल हो गई। 

 निशा उपाध्याय ने बताया कि वह जनता बाजार में एक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे रही थी। इसी दौरान वहां कुछ लोग हर्ष फायरिंग करने लगे। कार्यक्रम चल ही रहा था तभी अचानक एक गोली उनके पैर में लग गई। निशा उपाध्याय ने बताया कि गोली उन्हें कब लगी यह इन्हें पता नहीं चल पाया। जब उन्हें जलन महसूस हुआ तब पता चला कि उन्हें गोली लगी है। गोली लगने की जानकारी मिलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। आयोजक के द्वारा तुरंत कार्यक्रम को बंद कर दिया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें पटना के मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया।निशा को गोली लगने की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार के लोग भी छपरा से पटना पहुंचे। फिलहाल मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति ठीक है।

श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, गांधी कॉलोनी का 48 वां वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया


 मुजफ्फरनगर ।  गांधी कॉलोनी स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में 48 वां वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। 

पिछले 3 दिन से चल रहे वार्षिक उत्सव में 30 मई को एक अखंड पाठ मंदिर में रखा गया, जिसका समाप्ति पूजन पूरी श्रद्दा एवं भाव से आज 1 जून को सुबह 10 बजे किया गया, तत्पश्चात आरती पूजन के बाद लंगर शुरु किया गया, जिसमे हज़ारो लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। 

*गत रात्रि एक धार्मिक मंच का आयोजन भी किया गया था, जिसमे करनाल धाम से पधारे महाराज श्री जगत राज जी, शेरपुर धाम से महाराज श्री कृष्ण दास जी ने अपनी वाणी चर्चा से देर रात्रि तक सभी सुंदरसाथ को एक साथ बांधे रखा। 

इस प्रोग्राम में आये मुख्य-मुख्य सम्मानित लोगो को महाराज श्री द्वारा स्वयं पटका व माला पहना कर अपना आशीर्वाद दिया। नवनिर्वाचित सभासद अमित पटपटिया जी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनी पटपटिया जी, पूर्व सभासद पवन अरोरा, मेरी झलक से मुकुल दुआ जी एवं शहीद भगत सिंह सेवादल के चेयरमैन चौ. नरेश अरोरा व महामंत्री अखिल तागरा जी उपस्थित रहे।

इस प्रोग्राम को सफल बनाने में चेतन स्वरुप कक्कड़, आनंद कक्कड़, चतरसैन छाबड़ा, राजकुमार पालीवाल, कमल जुनेजा, विकास अरोरा "शेरी", संजय अरोरा, जतिन छाबड़ा, काली चरण, पुनीत किंगर, संजय वर्मा, नवल किशोर कक्कड़, प्रथम कक्कड़, बाल किशोर, हरीश किंगर व अन्य सभी सुंदरसाथ जी का सहयोग रहा। 

मुजफ्फरनगर समेत ये लोकसभा सीटें भाजपा के लिए बनी सिरदर्द


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव को लेकर लगातार तैयारियों में जुटी है। जिसको लेकर मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के तहत एक माह का विशेष महाअभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत पार्टी के सांसदों को भी अपने-अपने क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी 9 साल की उपलब्धियों को बताने के निर्देश दिए गए हैं। जो 2019 के जीते सांसद हैं उनको वर्तमान कार्यकाल की उपलब्धियां बतानी है। कई जगह मोदी योगी की लहर में जीते सांसद उपलब्धियां बताने में पसीने-पसीने हो गए।

वहीं बीजेपी ने 2024 चुनाव से पहले आंतरिक सर्वे कराया है। जिसमें भाजपा की जीती हुई कई सीटें रेड जोन में है, जिसके बाद सांसदों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जो इन सीटों पर जीतकर सदन पहुंचे हैं। देश में चाहे 2014 का चुनाव हो रहा हो या फिर 2019 लोकसभा चुनाव प्रदेश के कई सांसद मोदी और योगी की लहर में चुनाव तो जीत गए। लेकिन अब उनकी सीट पर संकट के बादल छाए हैं। बीजेपी 2024 के लिए एक-एक सीट को लेकर रणनीति बना रही है, ऐसे में जीती हुई कई सीटें आंतरिक सर्वे में रेड जोन में आई है। जिसके बाद बीजेपी नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटी है। कहते हैं केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है इसलिए उत्तर प्रदेश पर बीजेपी का खास फोकस भी है और सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें भी उत्तर प्रदेश से हैं। यहीं वजह है कि बीजेपी 2024 के लिए यूपी में फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, संभल, रामपुर, नगीना, बिजनौर, बदायूं, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी सीटें ऐसी हैं जो बीजेपी की चिंता का विषय बनी हुई है। जो आंतरिक सर्वे में बीजेपी के लिए सुरक्षित नहीं बताई गई है। ऐसे में पार्टी नए सिरे से रणनीति बना रही है, कोशिश है कि इन सीटों पर बेहतर ढंग से परफॉर्मेंस की जाए। मुजफ्फरनगर लोकसभा जीतने के बाद इसके तहत आने वाली खतौली सरधना मीरापुर चरथावल और बुढाना विधानसभा सीटों पर भाजपा हार चुकी है। केवल मुजफ्फरनगर सीट उसके पास है। 

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, घोसी, लालगंज, गाजीपुर, जौनपुर, श्रावस्ती और अंबेडकरनगर की सीटें भी ऐसी है जो बीजेपी की चिंता को और बढ़ा रही हैं। इन सीटों पर कैसे बेहतर परफॉर्म किया जाए, इसको लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। जिसमें बहुत ज्यादा उम्मीद है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी बीजेपी पूर्वी यूपी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए साथ ले सकती है। हालांकि ओमप्रकाश राजभर भी लगातार बीजेपी के लिए लगाओ दिखाते रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में मोदी लहर में उत्तर प्रदेश की कई ऐसी सीटें जीती थी। जो 2019 में वह नहीं जीत सकी उन सीटों को लेकर भी बीजेपी मंथन कर रही है और कोशिश कर रही है कि 2014 की जीती सीटें 2024 में फिर से प्राप्त की जाए। जिसको लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। जिसमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अंबेडकरनगर, नगीना, गाजीपुर, घोसी और लालगंज सीटें ऐसी हैं जो 2014 में तो पार्टी ने जीती लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर हार मिली थी।

बीजेपी ने 2019 में हारी आजमगढ़ और रामपुर सीट जिसमें आजमगढ़ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सीट थी तो वहीं रामपुर सपा के बड़े नेता आजम खान की सीट थी। दोनों सीटें जीत तो ली लेकिन उन दोनों सीटों को भी आंतरिक सर्वे में रेड जोन में रखा गया है। ऐसे में भाजपा की कोशिश यहीं है कि 2014 की परफॉर्मेंस को आधार बनाकर 2024 के मैदान में उतर आ जाए।

बीजेपी के आंतरिक सर्वे में कई चीजों पर मंथन किया है। जिसमें सांसदों की स्वीकार्यता, क्षेत्र में लोकप्रियता और उनके द्वारा कराए गए काम भी शामिल हैं, साथ ही क्षेत्रीय लोग कितना संतुष्ट हैं। यह भी देखा गया है निश्चित तौर पर जो सीटें रेड जोन में है उनके सांसदों के टिकट को लेकर भी लगातार मंथन चल रहा है।हालांकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अप्रत्याशित निर्णय लेने के लिए जानी जाती है। इसलिए ऐसे सांसदों की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो इन सीटों से आते हैं जिन सीटों पर बीजेपी सर्वे में रेड जोन में दिखाई दे रही है उन सीटों के सांसदों के टिकट भी कट सकते हैं।

मुजफ्फरनगर की यह प्रधान होंगी लखनऊ में सम्मानित


मुजफ्फरनगर। आज जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र की गढ़ी गांव की प्रधान तनु चौधरी को आज मुख्यमंत्री लखनऊ में पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत सम्मानित करेंगे । 

राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्म निरपेक्ष पार्टी बताया


वॉशिंगटन । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया है। इस पर भाजपा ने उन्हें आड़े हाथ  लिया है।

दरअसल, अमेरिका के प्रेस क्लब में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि आपका केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से गठबंधन है? तो इसके जवाब में गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। मुस्लिम लीग के बारे में कुछ भी। गैर-धर्मनिरपेक्ष नहीं है। 

बता दें, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल की एक पार्टी है। वह कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पारंपरिक सहयोगी है। अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर भारत में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताने पर भाजपा ने राहुल की निंदा की है। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा नेता को सलाह दे डाली।

भाजपा के अमित मालवीय ने कहा कि जिन्ना की मुस्लिम लीग, जो पार्टी धार्मिक आधार पर भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार है, राहुल गांधी उसे एक 'धर्मनिरपेक्ष' पार्टी बता रहे हैं। मालवीय ने आगे कहा कि राहुल भले ही कम पढ़े-लिखे हों, लेकिन यहां वे कपटी और कपटी हैं। वायनाड में स्वीकार्यता बनाए रखने के लिए राहुल गांधी की मजबूरी है कि मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहना।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 


🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 02 जून 2023*

🌤️ *दिन - शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत - 1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - त्रयोदशी दोपहर 12:48 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌤️ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 06:53 तक तत्पश्चात विशाखा*

🌤️ *योग - परिघ शाम 07:10 तक तत्पश्चात शिव*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:37 तक*

🌞 *सूर्योदय - 05:57*

🌤️ *सूर्यास्त - 19:15*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -* 

🔥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

           🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️



🌷 *अन्नपूर्णा प्रयोग* 🌷

 🏡 *प्रति पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |*

🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️


🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷

🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहन लें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*

🙏🏻 

          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *ग्रहों से जुड़े दोष एवं आर्थिक तंगी दूर करने के लिए*

🙏🏻 *कहा जाता है कि कुछ खास चीजों को यदि नहाने के पानी में डाल लिया जाए तो ग्रहों से जुड़े दोष दूर होते हैं और साथ ही, उम्र बढ़ती है व आर्थिक तंगी भी दूर होती है। आईए जानते हैं ज्योतिष और लक्ष्मी योग नाम के ग्रंथ में बताए गए कुछ खास उपायों को ..*

👉🏻 *पानी में इलायची या केसर डालकर नहाने से आर्थिक तंगी दूर होती है ।*

👉🏻 *पानी में दूध मिलाकर नहाने से शक्ति मिलती है और उम्र भी बढ़ती है ।*

👉🏻 *पानी में रत्न डालकर नहाने से आभूषणों की प्राप्ति होती है ।*

👉🏻 *पानी में तिल डालकर नहाने से महालक्ष्मी की कृपा मिलती है ।*

👉🏻 *पानी में थोड़ा दही मिलाकर नहाने से संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है ।*

👉🏻 *घी डालकर नहाने से आयु बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है ।*

👉🏻 *पानी में इत्र या सुगंधित चीजें डालकर नहाने से पैसों की कमी दूर होती है ।*


          🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है।


अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्त्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी के साथ लोग ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं, जिसमें आप एक दूसरे के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। संतान की संगति को देखकर आपको तनाव हो सकता है। आपके यश और कीर्ति में भी वृद्धि होगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। पिताजी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी नौकरी का ऑफर आ सकता है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और आप अपनी माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मुलाकात करने आ सकते हैं, जिसमें आपको बहुत ही सोच विचारकर बातचीत करनी होगी। परिवार में यदि सदस्यों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आप किसी से उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको बड़े सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा मुनाफा मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन कोई काम आप बिना सोचे समझे ना करें और यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो वह आपके लिए कोई समस्या बन सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके घर किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा और आप अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। ऑफिस में अपने विचारों से माहौल को अच्छा बनाए रखेंगे और अधिकारियों से भी आपको शाबाशी मिल सकती है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें आज कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। माताजी से आपकी किसी बात को बेवजह बहसबाजी हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है, जो लोग नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो उन्हे अभी कुछ समय पुराने में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आपके कुछ शत्रु आपके शुभचिंतक बन सकते हैं, जिनसे आप सावधान रहें। किसी नई संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आपकी पूरी होगी और परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत करेंगे और कुछ खुशी भरे पल व्यतीत करेंगे। आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। व्यस्त रहने के कारण आप अपने कुछ काम को कल पर टाल सकते हैं, लेकिन आप अपने आवश्यक कार्य को पूरा अवश्य करें। व्यापार कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी उनकी कुछ योजनाएं उन्हें अच्छा लाभ दे पाएंगी। शेयर मार्केट में धन लगाने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलने से आप परेशान रहेंगे और किसी से उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में उतार-चढ़ाव होने के कारण अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा और आपके कामों में जल्दबाजी दिखाने की आदत आपको परेशान करेगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ अच्छे प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। आपका कोई भी वाद-विवाद आपके लिए नई समस्या खड़ी कर सकता है। संतान से आप अपने मन में चल रही किसी बात को लेकर बातचीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर्स की राय लेनी होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक कार्यक्रम में आयोजन होने के लिए रहेगा और आपका मन आज पूजा पाठ में लगेगा और भगवान के प्रति आपकी आस्था जागृत होगी। परिवार के सदस्यों से जुड़ी कोई जानकारी घर से बाहर जा सकती है। परिवार में लोग आपकी बातों को महत्व नहीं देंगे, जिसके बाद आपका मन परेशान रहेगा। यदि आप नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं को परेशान रहेंगे। ससुराल पक्ष के लोगों से आपको मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा। आपका किसी संपत्ति संबंधित विवाद को लेकर मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई पुरानी गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आप से कोई गलती हो, तो आपको अधिकारियों से तुरंत माफी मांगनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको परिवार में किसी सदस्य की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और आप अपने बिजनेस की योजनाओं पर पूरा फोकस बनाएं रखें, तभी आप उन्हें आगे बढ़ा पाएंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से ऋण लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा और अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाने की कोशिश में आप लगे रहेंगे, जिसके लिए आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा, तभी वह पूरे हो सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र के कामों में जल्दबाजी ना दिखाइएं, नहीं तो वह आपका गलत हो सकता है और आपको पेट दर्द, कमर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्या परेशान कर सकती है। आप व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जो आपको समस्या देगा। परिवार में यदि किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा, तो वह दूर होगा और माहौल शांत रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य वाला है। आप घर या बाहर किसी भी स्थिति में लोगों पर गुस्सा करने से बचें और अपने क्रोध पर काबू बनाए रखें। आपको अपने भाई बहनों का भी सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, लेकिन किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाला, तो वह आपको बाद में समस्या दे सकता है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए दिन अच्छा रहने वाला है।

गुरुवार, 1 जून 2023

हिंदू छात्राओं के हिजाब में फोटो पर उठा बवाल जारी


दमोह। दमोह में संचालित गंगा जमुना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के एक पोस्टर में स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं ने हिजाब की तरह दिखने वाला एक कपड़ा सिर पर लपेटे दिखने पर विवाद थम नहीं रहा है । पूरा विवाद हिंदू छात्राओं को इसी कपड़े में दिखाने को लेकर शुरू हुआ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि दमोह के एक स्कूल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। किसी भी बेटी को कोई भी स्कूल बाध्य नहीं कर सकता कि वह कोई ऐसी चीज पहने जो उनकी परंपरा में नहीं है। मैंने जांच के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे। धर्मांतरण के आरोप लगे तो राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट किया था। दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने मामले की जांच भी करा ली थी। धर्मांतरण की बात अफवाह निकली। इस मामले का संज्ञान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लिया और जांच के आदेश दिए। 

दूसरी ओर दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने कोतवाली टीआई और कुछ अधिकारियों की एक टीम से जांच कराई थी। टीम ने स्कूल प्रशासन को क्लीन चिट दी थी। जांच टीम में शामिल रहे दमोह कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने साफ किया है कि यह स्कार्फ है। यह स्कूल यूनिफार्म का हिस्सा है। स्कूल के सभी बच्चे इसे पहन सकते हैं, लेकिन किसी पर कोई दबाव नहीं है। स्कूल के संचालक मुश्ताक खान ने भी यही बात कही है। कलेक्टर ने कहा कि इस मामले की दोबारा जांच की जा रही है। इसमें तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। समिति की रिपोर्ट गृहमंत्री को भेजेंगे।  

 गंगा जमुना स्कूल में हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने वाले मामले में दोबारा जांच शुरू हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को इस मसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद गुरुवार को ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां कार्रवाई के संबंध में ज्ञापन दिया। दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी को कालिख पोतने उनके कार्यालय पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी वहां नहीं थे। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में पंचायत में होगा सौरम के फैसलों का ऐलान


 मुजफ्फरनगर । सौरम सर्वखाप पंचायत में पहलवानों के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया है। आज लिए गए निर्णयों को लेकर ऐलान किया गया कि कल कुरुक्षेत्र में बड़ी पंचायत कर आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा। 

सर्वखाप पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि इस समय देश बारूद के ढेर पर खड़ा है और हम इसे हवा नहीं देना चाहते। हम देश को बचाना चाहते हैं। हम देश में शांति और देश की तरक्की चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां जो फैसले लिया गया है। उसे सुरक्षित रखा गया है जिसे कुरुक्षेत्र में होने वाली पंचायत में सुनाया जाएगा।  

इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इन विचारों को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस पंचायत में जिस चौधरी ने जो अपना वक्तव्य रखा है वह उसका निजी विचार है। उन्होंने कहा पंचायत में जो फैसले लिए गए हैं उन्हें सुरक्षित रखा गया है और कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक और पंचायत होने जा रही है जिसमें भारी संख्या में लोग जुटेंगे और वहां भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उसी पंचायत में सौरम की पंचायत में लिए गए निर्णय भी सुनाए जाएंगे। 

गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह मलिक ने कहा कि पिछले 40 दिन से देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी थी वहां हम 3 तारीख में गए थे जिसके बाद महम की रैली में फैसला लिया गया था कि संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर महिलाएं दिल्ली पहुंचेगी। मगर वहां पुलिस का रवैया बेहद खराब देखने को मिला लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लोगों ने निर्णय लिया है कि कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में पंचायत आयोजित की जाएगी और वहीं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। श्याम सिंह मलिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री में अगर जरा सी भी सोच है तो एक आदमी के ऊपर पूरे देश को कुर्बान ना करें और इस मामले में बड़ा निर्णय लें।

चौधरी राकेश टिकैत का खाप पंचायत में सांसद ब्रजभूषण सिंह पर 5 जून की रैली पर बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि हम भी रैली पंचायत धरने देंगे। जहाँ जहाँ वो मीटिंग करेगा हम भी वहाँ मीटिंग करेंगे। पहलवानों को लेकर जाएंगे वहां जहाँ वो मीटिंग करेगा सन्तों पर फैसला छोड़ेगे। 

सत्येंद्र सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

मुजफ्फरनगर।  क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया जी ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचकर जनपद के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की।  जहां जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, रेनू गर्ग, सुनील दर्शन, शरद शर्मा, विजय वर्मा, रमेश खुराना, रक्षित नामदेव, सुदर्शन सिंह बेदी, नितिन बालियान, विपुल, सुरेंद्र कश्यप, महार, कार्तिक काकारण, तरुण पाल, रविकांत शर्मा, संजय गर्ग, श्री मोहन तायल आदि लोगों द्वारा उनको बुके देकर स्वागत किया और जनपद में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गहनता से सुना और उस पर शीघ्र अति शीघ्र कार्य का अंजाम देने का आश्वासन भी दिया ।

श्री सत्येंद्र सिंह सिसोदिया जी जनपद के पूर्व प्रभारी रहे है जिसकी वजह से हर एक कार्यकर्ता उनसे जमीनी स्तर से जुड़ा हुआ है और वह भी हर कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करते हैं।

शुक्रवार को शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली की आपूर्ति


मुजफ्फरनगर । कल दिनांक 2 जून 2023 को सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जोली रोड पर पेड़ कटाई छंटाई का कार्य किया जाएगा,  जिस कारण 33 KV मंडी बिजली घर से निकलने वाले सभी फीडरो (स्टेट बैंक कॉलोनी, न्यू मंडी, कूकड़ा, पटेल नगर, मंडी समिति, गांधी नगर, भारतीय कॉलोनी, मुनीम कॉलोनी, प्रेम विहार, अग्रसेन विहार आदि क्षेत्रों) की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह अपने घर पर पानी आदि की व्यवस्था कर लें जिससे कि कोई दिक्कत न हो। असुविधा के लिए खेद है।

सौरम में जुटे खाप चौधरी व हजारों लोग


मुजफ्फरनगर । हरियाणा के पहलवानों के समर्थन में सोरम की सर्वजातीय और सर्वखाप पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत समेत कई खापों के चौधरियों के बीच आगे के एक्शन पर विचार विमर्श किया जा रहा है। 

सोरम में पंचायत के लिए खाप चौधरियों के साथ काफी भीड़ जमा है। वे काफी संख्या में समर्थकों के आज पंचायत में पहुंचे हैं। पंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा आसपास के क्षेत्र से भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर सोरम की चौपाल के बजाए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पंचायत आयोजित की जा रही है। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है। पंचायत में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन लोगों ने हमारी बेटियों को जातियों में बांट दिया है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब ये विदेश में खेलने गईं थीं, जीतकर लौटीं थी तो क्या आपने इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश की बेटियां थी। लेकिन आज पुलिस के सिपाही इनके सिर पर पैर रखकर खड़े हैं यह निंदनीय है। यहां सभी खाप चौधरी बैठें है हम वादा करते हैं कि सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार है। यदि इन्होंने हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे।

पंचायत से पहले रालोद कार्यकर्ताओं ने इससे पहले मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास रजबहा रोड पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। धक्का-मुक्की के दौरान एक रालोद कार्यकर्ता घायल भी हो गया। पुलिस वीडियो के आधार पर कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हैं। रालोद नेता भी इस पंचायत में पहुंचे हैं।

सपा भी अब बूथ मजबूत करने पर काम करेगी


मुज़फ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यशो के साथ लखनऊ में मीटिंग के बाद सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने सपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियो के साथ सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित महत्वपूर्ण मीटिंग में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश साझा किया।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्पष्ट सन्देश व निर्देश यही है कि प्रत्येक बूथ मजबूत होगा तो लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी। इसलिए हर सपा कार्यकर्ता पदाधिकारी  का प्रथम उद्देश्य सर्वसमाज के मजबूत कार्यकर्ताओं की सशक्त बूथ कमेटी के जरिये बूथ मजबूत करना रहेगा।सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि जिस क्षेत्र में भी सेक्टर व बूथ कमजोरी की शिकायत है वँहा वह स्वयं व पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार पहुंचकर उसको सबसे मजबूत बूथ में बदलकर रहेंगे।

सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में पहुंचकर बूथ सेक्टर को मजबूत बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर जल्द ही मजबूती से सफल किया जाएगा।

मीटिंग में मुख्यरूप से वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष ईलम सिंह गुर्जर,सतेंद्र सैनी,श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता साजिद हसन,विनय पाल सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सैयद नोशाद अली, सत्यदेव शर्मा, सतबीर त्यागी,सपा नेता सतीश गुर्जर,डॉ अलीशेर अंसारी,संदीप धनगर, शमशेर मलिक,पवन बंसल,हाजी इकबाल, दर्शन सिंह धनगर, रामपाल सिंह पाल, अमीर कासिम एडवोकेट,अरशद मलिक, वसीम राणा, सहित पार्टी के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी की सौ बीघा जमीन से अतिक्रमण हटवाया



मुजफ्फरनगर । उपजिलाधिकारी सदर की उपस्थिति मे पुरकाजी मे पी०डब्ल्यू० डी० विभाग की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। उपजिलाधिकारी सदर परमानंद झा को प्राप्त पी०डब्ल्यू०डी० विभाग की भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण की सूचना के तहत वहां के क्षेत्रवासियों को नोटिस देकर आगाह करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये थे‚ दी गयी समय सीमा  के पश्चात भी अतिक्रमण न हटाये जाने पर उपजिलाधिकारी सदर महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पी०डब्ल्यू०डी० विभाग की टीम द्वारा पुरकाजी से लक्सर रोड पर अतिक्रमण की गयी सरकारी भूमि का उचित चिन्हाकन करके भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। इसी क्रम मे लगभग 100 बीघा भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को MDA सचिव अमित कुमार प्रजापति की उपस्थिति मे खाली करवाया गया। इस टीम में पी०डब्ल्यू०डी० विभाग सहायक अभियंता रामसेवक सहित 04 इंजीनियर‚ एस०डी०ओ० व कनिष्ठ अभियंता एंव तहसील के संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कई अवैध कालोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर


 मुजफ्फरनगर। शहर के आसपास अवैध कॉलोनियों पर आज फिर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इस दौरान 15 करोड़ कीमत की लगभग 35 बीघा भूमि पर निर्माण ध्वस्त कर दिया गया। कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी निर्मित की जा रही थी। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने आज इसे ध्वस्त कर दिया। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति, एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार सदर सहित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम मौजूद रही। शाहबुद्दीन पुर गांव और मिमलाना रोड पर चला। सम्राट कॉलेज के सामने मिमलाना रोड पर डीलरो के आफिस तोड दिए। डीलरों में अफरा तफरी मच गई।

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*



*⛅दिनांक - 01 जून 2023*

*⛅दिन - गुरुवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅शक संवत् - 1945*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - ग्रीष्म*

*⛅मास - ज्येष्ठ*

*⛅पक्ष - शुक्ल*

*⛅तिथि - द्वादशी दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

*⛅नक्षत्र - चित्रा सुबह 06:48 तक तत्पश्चात स्वाती*

*⛅योग - वरियान शाम 07:00 तक तत्पश्चात परिघ*

*⛅राहु काल - दोपहर 02:18 से 03:49 तक*

*⛅सूर्योदय - 05:54*

*⛅सूर्यास्त - 07:21*

*⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:16 से 12:59 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

*⛅विशेष - द्वादशी को पूतिका (पोई) एवं त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*द्वादशी को तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।*


🌹 *निर्जला एकादशी व्रत तोड़ने की विधि:-* 


*🌹 01 जून को सुबह जल्दी उठकर स्नान करके अपना जप का नियम करके फिर सूर्य को लाल फूल डालकर अर्ध्य दें ।*


*🌹 7 भुने हुए चने को बीच से तोड़कर कुल 14 टुकड़े हाथ मे लेकर खड़े हो जाये*


*🌹 (14 टुकड़ों को ) एक टुकड़ा आगे एक पीछे फेंकते जाएं, कि मेरे समस्त पाप संतापों का नाश हो, अंतःकरण शुद्ध हो ॐ ॐ ॐ*


*🌹 कुछ भुने हुए चने खा लें, जिससे जमा हुआ कफ चने के साथ शरीर से बाहर आ जाये ।*


*🌹 उसके बाद गुनगुने पानी मे नीबू की शिकंजी (सेंधा नमक भी अल्प मात्रा में डालें) बनाकर पियें*


*🌹 एक डेढ़ घण्टे बाद बहुत पतली मूँग (बगैर मिर्च मसाले के हल्दी-धनिया डालकर) अथवा मूंग का पानी एक चम्मच घी डालकर खाएं ।*


*🌹 01 जून को पूरे दिन गुनगुना पानी ही पियें तो अच्छा होगा, कोई भी भारी चीज न खाएं, पूरा दिन मूँग ही खाएं तो अतिउत्तम होगा ।*


*🔹धंधे में बरकत एवं घर के क्लेश मिटाने हेतु🔹*


*🔸घर में अगर कोई मुसीबत है, कोई चिंता है, कोई भूत-प्रेत का साया है, बेरोजगारी है अथवा  कुछ गड़बड़ है तो ताबीजों में, डोरे-धागों में और अला बाँधू, बला बाँधू.... भूत बाँधू  इन झाड़-फूँक करनेवालों के चक्कर में मत पड़ो । पानी सामने रखो और गुरुगीता का पाठ करके पानी में देखो, फिर 'ॐ गुरु, ॐ गुरु...' जप करके वह पानी घर में छिड़को और तुम पियो । इससे काम-धंधे में बरकत चाहिए तो बरकत होती है, घर के क्लेश मिटाने हैं उसमें भी लाभ होता है तथा तुम्हें और कोई विघ्न-बाधा है तो वह भी दूर होती है ।*

    


*🔹गुरुवार विशेष 🔹*


*🔸हर गुरुवार को तुलसी के पौधे में शुद्ध कच्चा दूध गाय का थोड़ा-सा ही डाले तो, उस घर में लक्ष्मी स्थायी होती है और गुरूवार को व्रत उपवास करके गुरु की पूजा करने वाले के दिल में गुरु की भक्ति स्थायी हो जाती है ।*


*🔸गुरुवार के दिन देवगुरु बृहस्पति के प्रतीक आम के पेड़ की निम्न प्रकार से पूजा करें :*


*🔸एक लोटा जल लेकर उसमें चने की दाल, गुड़, कुमकुम, हल्दी व चावल डालकर निम्नलिखित मंत्र बोलते हुए आम के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं ।* 

  

*ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः ।*


*🌹 फिर उपरोक्त मंत्र बोलते हुए आम के वृक्ष की पांच परिक्रमा करें और गुरुभक्ति, गुरुप्रीति बढ़े ऐसी प्रार्थना करें । थोड़ा सा गुड़ या बेसन की मिठाई चींटियों को डाल दें ।*


*🔸गुरुवार को बाल कटवाने से लक्ष्मी और मान की हानि होती है ।* 


*🔸गुरुवार के दिन तेल मालिश हानि करती है । यदि निषिद्ध दिनों में मालिश करनी ही है तो ऋषियों ने उसकी भी व्यवस्था दी है । तेल में दूर्वा डाल के मालिश करें तो वह दोष चला जायेगा ।*



जन्मदिन को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आय के नए नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। आपकी किसी नए काम की शुरुआत करने की आदत आपको समस्या दे सकते हैं, लेकिन आप किसी से उधार लेने से बचें। बिजनेस कर रहे लोगों को किसी के साझेदार बनाने से बचना होगा, नहीं तो वह उन्हें धोखा दे सकता है। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा और व्यापार में भी आपको कोई नया अनुबंध मिल सकता है, लेकिन आपके घर परिवार में आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम के होने से आप थोड़ा व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी आप अपने कामों के प्रति पूरी मेहनत व लगन से जुड़े रहेंगे। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। माताजी की सेहत में गिरावट रहने के कारण आपका मन परेशान रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको अपने किसी परिजन से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा और आप अपने कामों के प्रति गंभीरता से सोच विचार करें, नहीं तो आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपको कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा और विद्यार्थियों को यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लिया, तो उसमें उन्हे सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन आप किसी की कहीसुनी बातों में आकर कोई निर्णय ना लें।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको कार्यक्षेत्र में किसी भी योजना में धन लगाने से पीछे नहीं होना है और आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, लेकिन यदि आपकी कोई वस्तु खो गई थी, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। भाई या बहन से की ओर से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपका कोई मित्र आपसे किसी निवेश संबंधी योजना को लेकर बातचीत कर सकता है। व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है और पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार में आपको सभी सदस्यों के बीच तालमेल बनाकर रखना होगा, जिसके लिए आपको कुछ बातों को नजरअंदाज भी करना होगा। आपके किसी भाई या बहन के सहयोग से आपका कोई काम पूरा हो सकता है। यदि आप धन संबंधित समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसमें भी आपका कोई मित्र आपकी मदद कर सकता है, लेकिन किसी संपत्ति संबंधित विवाद में  आपको कुछ समस्या आ सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अधिकारी भी आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के करियर में आपको अच्छा उछाल देखने को मिलेगा और व्यापार कर रहे लोग अपने काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है और कुछ महिला मित्रों से आप सावधानी बरतें, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से नरम गरम रहने वाला है और आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है और परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आप  किसी से कोई वादा या वचन ना भरे, नहीं तो उसे पूरा करने में आपको समस्या होगी। कार्य क्षेत्र में आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होने से खुशी होगी। किसी परिवार के किसी सदस्य को कार्यक्षेत्र मे कोई सम्मान मिल सकता है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर रखेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य के कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आप अपनी जिम्मेदारियों को अनदेखा ना करें, नहीं तो माता-पिता आपसे नाराज हो सकते हैं और आपको संतान की शिक्षा को लेकर यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी आज दूर होंगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को आपने धन उधार दिया था, तो आज वह आपको वापस कर सकते हैं, लेकिन अपनी कुछ  जरूरत की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे और नौकरी में कार्यरत लोग अपने किसी काम को किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और आपका कोई परिवार का सदस्य घर से दूर नौकरी के लिए जा सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहेगा और आपके पारिवारिक वातावरण में यदि कुछ समस्याएं चल रही थी, तो उनसे भी आपको काफी राहत मिलेगी और माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि कोई समस्या हो, तो उसे नजरअंदाज ना करें और आप अपने किसी मित्र से आज बिजनेस संबंधी कुछ योजनाओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे, नहीं तो आपका कोई विरोधी इसका फायदा उठा सकता है।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। जो लोग विदेश में जाकर व्यापार करना चाहते हैं, उन्हें  कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आपको किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप किसी अनदेखी योजना में धन ना लगाएं, नहीं तो बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने कारोबार के कामों में सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ना होगा और पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपकी निजात मिलेगी। आपके पास अत्यधिक काम होने के कारण आपको सिर दर्द, थकान, बदन दर्द आदि जैसी समस्या परेशान कर सकती है। आप परिवार में छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और आपको अपने खर्चों के साथ-साथ बचत की योजनाओं पर भी ध्यान देना होगा, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने में कामयाब रहे रहेंगे

पालिकाध्यक्षों की कार्यशाला में भाग लेने पहुंची मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप


लखनऊ। नवनिर्वाचित मेयर,चेयरमैन की एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप के साथ तमाम चेयरमैन लखनऊ पहुंचे हैं। 

1 दिवसीय अभिमुखी कार्यशाला आज आईजीपी में आयोजित होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर अभिमुखीकरण कार्यशाला में शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे से शुरू होने वाली कार्यशाला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य , डिप्टी सीएम बृजेश पाठक , नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर विकास राज्य मंत्री शामिल होंगे।

बुधवार, 31 मई 2023

मुजफ्फरनगर में रालोद छात्र सभा ने फूंका सांसद ब्रज भूषण का पुतला, पुलिस के साथ तीखी झड़प, कई हिरासत में, मंडी कोतवाल के डर से रालोद नेता का पेंट में निकला पेशाब




 मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा चौक पर रालोद छात्र सभा के नेताओं ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण का पुतला फूंका, पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक रालोद नेताओं को थाना नई मंडी पुलिस ने हिरासत में लिया। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के पुतले में लगी आग से थाना नई मंडी की गांधी कालोनी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई अनिल कुमार भी झुलसे गए।जनपद के विश्वकर्मा चौक पर रालोद छात्र सभा सहित अन्य नेताओं के द्वारा बृजभूषण का पुतला जलाया गया जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया। जहां पर पुलिस और रालोद नेताओं की जमकर झड़प हुई।आपको बता दें कि लगातार महिला पहलवानों के द्वारा बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खुला हुआ है और लगातार रालोद कार्यकर्ता भी बृज भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वकर्मा चौक पर बृज भूषण का पुतला फूंका गया जहां पर उनकी पुलिस से झड़प हुई झड़प के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है और थाने ले गई वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...