रविवार, 28 मई 2023

मोबिल आयल के अवैध गोदाम में आग, 4 दमकल कर्मी भी झुलसे

 



मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में चरथावल मार्ग पर अवैध रूप से चल रहे मोबिल ऑयल के वेस्ट से भरे ड्रमों में आग लग गई। ड्रम धमाके के साथ फटे तो पूरा इलाका दहल उठा। आग बुझाते समय चार दमकल कर्मी झुलस गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार चरथावल रोड पर फरमान ने मोबाइल ऑयल का वेस्ट इकट्ठा करने का काम किया हुआ है। इन ड्रमों में भरकर रखें इन ऑयल को कोल्हू एवं ईट भट्टों पर बेचा जाता है। आग लगने के बाद पुलिस एवं दमकल टीम मौके पर पहुंची थी।  सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि यह काम बिना एनओसी के किया जा रहा था। कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

जंतर मंतर से टैंट उखाड़कर पुलिस ने जमाया कब्जा, पहलवान हिरासत में, गाजीपुर बार्डर पर जमे राकेश टिकैत


नई दिल्ली। पुलिस ने जंतर मंतर को खाली करा लिया है। पहलवान जब बैरिकेड को कूद कर इधर उधर जाने लगे तब मुख्यालय से दिल्ली पुलिस को सारे पहलवानों को जंतर मंतर से तुरंत हटा देने के निर्देश मिले। जिसके बाद करीब 200 की संख्या में पहलवान और उनके समर्थकों को पुलिस ने बिना बल प्रयोग और लाठी चार्ज किए हिरासत में ले लिया। इस दौरान विरोध कर रही कुछ महिला पहलवानों को पुलिस ने घसीटकर गाड़ी में डाला। उन्हें अलग अलग जगहों पर रखा गया है जहां से शाम को छोड़ दिया जाएगा। जिस समय पहलवानों को हिरासत में लिया जा रहा था उस दौरान उनकी संख्या करीब 150 थी, बाद में 50 और आ गए। करीब एक घंटे के अंदर जंतर मंतर से पहलवानों को हटा दिया गया। पुलिस ने टेंट,गद्दा, कारपेट, कूलर आदि सारे सामान को एनडीएमसी के पास जमा करा दिया है।

संसद भवन की तरफ निकले पहलवानों ने दो बैरिकेड तोड़ दिए ,थे जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स ने पहले साक्षी मलिक को हिरासत में लिया उसके बाद विनेश फोगाट और उसकी बहनों को विरासत में ले लिया गया है, सभी पहलवानों को अलग-अलग जगह हिरासत में रखा गया है। 

इसी बीच दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट भी उखाड़ दिए हैं। जगह-जगह पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़पें जारी हैं और पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। हरियाणा में भी  प्रदर्शनकारियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में पंचायत करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहुंचे हैं। भारतीय किसान यूनियन ने गाजीपुर बॉर्डर में पंचायत करने का ऐलान किया था। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है साथ ही गाजीपुर बॉर्डर पर धारा 144 लगाई है। गाड़ियों को चेकिंग के बाद यूपी से दिल्ली में एंट्री दी।

दिल्ली में टकराव के हालात, राकेश टिकैत को टोल पर रोका


नई दिल्ली। धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में किसानों के प्रदर्शन को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। बेरिकेटिंग तोड़ कर पहलवान नये संसद भवन की ओर बढ़े तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। 

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दौराला थाने में भी कुछ किसानों को पुलिस ने रोक रखा था, राकेश टिकैत दौराला थाने पहुंचे और उन किसानों को भी छुड़वा कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राकेश टिकैत काशी टोल प्लाजा से दिल्ली जाने के लिए गुजरे तो उन्हें भी पुलिस ने रोक लिया। राकेश टिकैत ने एसपी सिटी से वार्ता की। गौरव टिकैत वहां धरने पर बैठ गए। राकेश टिकैत ने कहा, “हमें जगह- जगह रास्ते में रोकने की कोशिश हुई। पुलिस और सरकार हिटलर शाही का काम कर रही है। जगह-जगह गाड़िया तैनात कर रखी हैं। कई जगह किसानों को हाउस अरेस्ट कर रखा है। अगर आज से पहले किसी मुकदमे में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हो तो पुलिस लिखकर दे दे तो हम आगे नहीं बढ़ेंगे। अगर ऐसा नहीं है तो ब्रजभूषण शरण सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए।

राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर भी अपने साथियों के साथ बीकेयू टिकैत के समर्थन में दिल्ली रवाना हो गई है।


एक ओर जहां किसान और खाप पंचायत के नेता दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं टीकरी,सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने सख्त पहरा कर रखा है। वहां किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के पूरे इंतजाम किया गया है।

नये संसद भवन का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, सेंगोल को किया दंडवत प्रणाम



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। 

नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए हवन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ लोकसभा के सभापति ओम बिरला भी नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए हो रहे हवन-पूजा में बैठे। यह हवन-पूजा कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। तमिलनाडु से आए अधीनम संत मंत्रोच्चार के साथ हवन की विधि पूरी की।

पीएम मोदी पूजन हवन के बाद सेंगोल के सामने दंडवत हुए। साथ ही, संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनम संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। देश के नए संसद भवन के निर्माण के लिए देशभर से अनोखी सामग्रियों को जुटाया गया है। जैसे नागपुर से सागौन की लकड़ी, राजस्थान के सरमथुरा से सैंडस्टोन, यूपी के मिर्जापुर की कालीन, अगरतला से बांस की लकड़ी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद और जयपुर से अशोक प्रतीक को मंगवाया गया।

बेहूदा राजनीति:राजद ने संसद भवन के साथ ट्वीट की ताबूत की फोटो

 


नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन के मुद्दे पर बेहूदा राजनीति जारी है। इसे लेकर बिहार के राष्ट्रीय जनता दल ने ट्विटर पर विवादास्पद फोटो पोस्ट की है। राजद ने एक ताबूत की तस्वीर के साथ नए संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा कि ये क्या है? बता दें कि राजद का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया है। संसद के नए भवन के उद्घाटन पर राजनीति भी खूब हुई है। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। राजद भी बहिष्कार करने वाली पार्टियों में शामिल है।

भोपा के पास गंगनहर में तैरते दो शव दिखने से सनसनी


 मुज़फ्फरनगर। भोपा के पास दो लाशें गंगनहर में तैरती दिखाई देने से सनसनी फैल गई। 

थाना भोपा क्षेत्र के ग्राम निरगाजनी झाल के पास गंगनहर में दो व्यक्तियों की लाशें तैरती दिखाई दी हैं। कुछ लोगों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी।

रविवार : पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞



 🌤️  *दिनांक - 28 मई 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 09:56 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 29 मई रात्रि 02:20 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

*🌤️योग - हर्षण रात्रि 08:40 तक तत्पश्चात वज्र*

🌤️ *राहुकाल - शाम 05:35 से शाम 07:15 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:58*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:13*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -*

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *महेश नवमी* 🌷

🙏🏻 *ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 29 मई, सोमवार को है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। इस अवसर पर हम आपको शिवपुराण में लिखे कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिन्हें करने से साधक की हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय बहुत ही आसान है।*

➡ *भगवान शिव को कच्चे चावल चढ़ाने से धन लाभ होता है ।*

➡ *भगवान शिव को बेला के फूल चढ़ाने से सुंदर पत्नी मिलती है ।*

➡ *शिवलिंग का अभिषेक गाय के घी से करने से कमजोरी दूर होती है ।*

➡ *महादेव की पूजा हरसिंगार के फूलों से करें तो सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।*

➡ *कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं ।*

➡ *महादेव को जूही के फूल चढ़ाने से  घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती ।*

➡ *धतूरे के फूल से पूजा करने पर महादेव सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं ।*

➡ *भगवान शिव को गेहूँ चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है ।*

➡ *शिवजी की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है ।*

➡ *शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से जीवन में सभी सुख मिलते हैं ।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी के लिए व्रत*

🙏🏻 *जेष्ट मास में सुहागन देवियों के लिए व्रत "उमा ब्रह्मणि व्रत" ... भविष्‍योत्‍तर पुराण के अनुसार ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी को हो सके तो आसपास कन्याएं - बेटियां छोटी -छोटी हो तो उनको दूध और चावल की खीर का भोजन करायें | खुद भी खायें और माँ पार्वती के नाम का थोड़ा जप कर दें ये मंत्र बोल कर |*

🌷 *ॐ पार्वत्‍यै नमः*

🌷 *ॐ शंकरप्रियायै नमः* 

🌷 *ॐ गौरियै नमः*

🌷 *ॐ उमायै नमः* 

🙏🏻 *ये बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करें तो उस सुहागन देवी के घर में सुख समृद्धि और सौभाग्य की बढोत्तरी होती है |*

💥 *विशेष ~ 29 मई 2023 सोमवार को ज्‍येष्ठ शुक्ल नवमी तिथि है ।*

           🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷☘🌻🌹🌼🌸🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं।

 

आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे सही कामों में लगाएं, नहीं तो वह व्यर्थ हो सकती है। पारिवारिक रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बातचीत करनी होगी और घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आने वाला है और व्यापार में आप कुछ नये उपकरणों को भी शामिल कर सकते हैं। यदि आपने किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा किया, तो वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है। किसी काम को करने में आज आप जल्दबाजी ना दिखाएं और रचनात्मक कार्य से जुडकर आज आप अच्छा नाम कमाएंगे। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने से खुशी होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। यदि आपको कोई परिजन प्रॉपर्टी संबंधी सलाह दें, तो आप उस पर अमल बहुत ही सोच विचार कर करें। परिवार में माताजी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है। यदि आपके आस पड़ोस में कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें बहसबाजी में ना पड़े और किसी नये वाहन को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम की अधिकता के कारण परेशान रहेंगे। आप अपनी मेहनत और लगन से उसे समय से पहले पूरा करके देंगे।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाने के लिए रहेगा। आपको आज किसी काम के पूरा ना होने के कारण समस्या होगी, जिसके कारण तनाव बना रहेगा। आपके स्वभाव में भी चिड़चिड़ापन रहेगा, जिसे देखकर परिवार के सदस्य भी आपसे परेशान रहेंगे, जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें आज घर से दूर नौकरी मिल सकती है। यदि आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बेवजह की चिंता के कारण समस्या होगी और आप अपने घर गृहस्थी की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन आप किसी से धन उधार ना ले, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज दूर होगी। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको कोई काम की पहल करना आज अच्छा रहेगा। राजनीतिक क्षेत्र में हाथ आजमा रहे लोग किसी बड़े पद को पाकर प्रसन्न रहेंगे। यदि आप अपने धन संबंधित समस्या को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा और परिवार के सदस्य का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है और कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी बेफिजूल की आदतों पर लगाम लगानी होगी और परिवार के सदस्यों के साथ आप मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से घमंड नहीं दिखाना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको किसी कार्य के पूरा न होने से समस्या हो सकती है। व्यापार में आपने जितने धन लाभ की उम्मीद की थी, उतना ना मिलने से आप परेशान रहेंगे और आपको परिवार के किसी सदस्य से आज अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में कोई शत्रु आपको नीचा दिखा सकता है। माताजी से आज आपकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कोई काम यदि लंबे समय से लटका हुआ था, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाए, तो उसमें अपने कीमती सामानों का विशेष ध्यान दें। आपको धन हानि होने के योग भी बनते दिख रहे हैं, इसलिए किसी भी बाहरी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। मनोरंजन के कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और वाहन चलाते समय आप सावधानी बरतें, जो जातक नौकरी में कार्यरत हैं उन्हें आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको व्यवसाय में अच्छा मुनाफा मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे और आप अपने कार्यों को लेकर सावधानी बरतें। आपका खुद पर विश्वास आपको सफलता दे सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आपने पार्टनर के साथ मिलकर कुछ भविष्य की योजनाओं पर बातचीत कर सकते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मजबूत रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वह वापस मिल सकता है और आपकी अपने किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में नरम गरम रहने वाला है। आप अपने धन को बहुत ही सोच विचारकर किसी योजना में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आपको अपने करीबियों और रिश्तेदारों के घर जाना पड़ सकता है। संतान के भविष्य को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिसे आप बहुत ही सोच विचारकर पूरा करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामला में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने प्रेमी के साथ कुछ समय अकेले में बिताने का मौका मिलेगा। विधार्थियों की शिक्षा में चल रही बाधाएं दूर होगी और उनका पढ़ाई में खूब मन लगेगा, जिससे वह परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल करते कर सकेंगे। व्यापार में आपको अक्समात धन लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो आपके कुछ कामों में समस्या आ सकती है।

कैंटर की टक्कर से एंबुलेंस के परखचे उडे, 5 की मौत, 4 गंभीर


मुजफ्फरनगर । ककरौली थाना क्षेत्र के जौली-बेहडा सादात रोड पर देर रात तिस्सा गांव के पास आयशर कैंटर और एंबुलेंस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक बिजनौर के रहने वाले बताए गए हैं। मरीज ऋषिपाल और उसकी पत्नी बेबी भी मरने वालों में शामिल हैं। 

शनिवार, 27 मई 2023

शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका माता राज नंदेश्वरी काफी अड़चनों के बाद पंच तत्व में विलीन

 


मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका माता राज नंदेश्वरी के ब्रह्मलीन होने के बाद अंतिम संस्कार में विवाद हो गया। अनुयायियों और परिजनों ने मौत पर सवाल खड़े कर पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग रखी। काफी जद्दोजहद के बाद आखिर अंतिम संस्कार करने पर सहमति बनी। वैदिक रीति रिवाज के अनुसार आश्रम में ही माता राज नंदेश्वरी का अंतिम संस्कार किया गया।

शुकतीर्थ स्थित महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम की संचालिका 76 वर्षीय मां योगिनी राज नंदेश्वरी का शुक्रवार देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। शनिवार सुबह साध्वी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। नोएडा, दिल्ली गाजियाबाद मेरठ शामली समेत अन्य जगहों से सैकड़ों श्रद्धालु मां योगिनी माता राज नंदेश्वरी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आश्रम पहुंच गए।

इसी बीच मौत को संदिग्ध मानते हुए श्रद्धालुओं व परिजनों ने हंगामा कर दिया। भोपा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार और चौकी प्रभारी ललित कुमार पुलिस टीम के साथ आश्रम पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को विचार-विमर्श के लिए कहा। महामंडलेश्वर गोपाल दास महाराज, स्वामी कृपाल दास महाराज, आनंद गिरि, बहन प्रवेश, स्वामी भजनानंद आदि दर्जनों सन्तों की नाराजगी को देखते हुए नाराज श्रद्धालुओं ने अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई।

इसके बाद आश्रम में ब्रह्मलीन मां योगिनी राज नंदेश्वरी माता को आश्रम सेवक व ट्रस्ट कोषाध्यक्ष ब्रह्मचारी चंद्रमा एवं रिश्तेदार जितेंद्र त्यागी ने चिता में मुखाग्नि दी। समाजसेवी कुंवर देवराज पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल, यशपाल पंवार, जोगिंदर वर्मा, महक पाल प्रधान, रविंदर चौधरी, मांगेराम त्यागी भाकियू, रामकुमार शर्मा, सुनील त्यागी शामिल हुए। 

मेरठ के गांव माछरा के किसान जगन्नाथ सिंह त्यागी की इकलौती पुत्री राजदुलारी 1976 में सांसारिक मोहमाया का त्याग कर वानप्रस्थ की ओर निकल पड़ी। चाचा के बेटे धीरज त्यागी व रिश्तेदार जितेंद्र त्यागी ने बताया कि गांव स्थित केवी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की थी। बचपन से ही राज नंदेश्वरी हनुमान जी की पूजा अर्चना करती थी। शादी का बंधन तोड़ वानप्रस्थ का रास्ता चुना। 1981 योगीराज प्रकाशानंद महाराज के संपर्क में आने के बाद सन्यास की दीक्षा ली। कानपुर मिर्जापुर आदि आश्रमों में तपस्या की। इसके बाद शुकतीर्थ पहुंची। कुछ दिन अग्रवाल धर्मशाला में रही। 1994 में महाशक्ति सिद्ध पीठ आश्रम के निर्माण के लिए 18 बीघा जमीन खरीदी। 

श्री राम सेवा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष एवं सचिव चंद्रमा ब्रह्मचारी ने बताया कि ट्रस्ट का गठन 17 जून 2022 को हुआ था। इसकी अध्यक्ष मां योगिनी राज नंदेश्वरी माता, संरक्षक स्वामी योगीराज प्रकाशानंद महाराज, सदस्य धीरज त्यागी अनिल शर्मा हरि गोपाल डॉक्टर एसपी भार्गव जोगिंदर वर्मा के सी त्यागी अशोक शर्मा आदि सहित 10 लोगों को नामित किया गया था। 20 दिसंबर 2022 को सैकड़ों साधु संतों के बीच योग नंदनी को उत्तराधिकारी बनाया गया।

पहलवानों के समर्थन में रविवार को खाप चौधरी करेंगे दिल्ली

 


मुजफ्फरनगर । रविवार को देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन करेंगे, लेकिन बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही महिला खिलाड़ियों के समर्थन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से खाप चौधरियों के साथ भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पहले ही दिन नए संसद भवन को घेरने की योजना बना ली है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिला खिलाड़ियों की काल पर रविवार को कई राज्यों से खाप चौधरी और भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली के गाजीपुर बार्डर पर एकत्रित होंगे। वहां से नए संसद भवन पहुंचकर महिला खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शन में भाग लेंगे।

किसान क्रांति गेट पर एकत्रित होंगे यूपी के किसान: शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि महिला पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहा है। उस धरने के समर्थन में महिलाएं संसद भवन पर प्रदर्शन करने के लिए जाएंगी। उन्होंने कहा कि पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के चारों बॉर्डर को सील किया है। जब हमें यह पता चला तो हमने कहा कि दिल्ली के चारों बार्डर पर अलग-अलग जगह जहां पर भी धरने चले हुए थे। उन्हीं प्वाइंट्स पर हम सब लोग एकत्रित होंगे। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि यह हमारा प्लान है और उत्तर प्रदेश के जो किसान है, किसान क्रांति गेट गाजीपुर बार्डर पर पहुंचेंगे। वहीं पर बैंठक करेंग, जहां से आगे चला जाएगा। उन्होंने बताया कि कल का कार्यक्रम मुख्य रूप से खाप चौधरियों का ही है, लेकिन इसमें यूनियन के लोग भी पहुंचेंगे। यह यूनियन भी तो खाप से ही हैं। इस प्रदर्शन में दिल्ली के चारों तरफ से लोग आएंगे। हरियाणा पंजाब राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोग जाएंगे और अपने अपने बॉर्डर पर सभी लोग जाएंगे और वहां से सभी एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग रहेगी कि सरकार कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह की पहले गिरफ्तारी करें, जिसके बाद जांच करती रहे।

महर्षि कश्यप की मूर्ति अनावरण भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया

 सिसौली । सिसौली में आज महर्षि कश्यप की मूर्ति अनावरण भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया


राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सिसौली के निकट कश्यप पंचायत घर में आयोजित महर्षि कश्यप मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में बोलते हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सर्व समाज आपस मे मेलजोल व भाई चारा बनाए रक्खे, इससे आपसी झगड़ो में कमी आएगी । अपने बच्चों खेल के नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं, इससे जहां परिवार में खुशहाली आएगी वही समाज में शांति और सद्भाव का माहौल बनेगा।

 मत्स्य पालन से जुड़े, जिससे यूवाओ को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने सिसौली में कश्यप समाज के लिए पंचायत घर बनाने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में कश्यप समाज के चौधरी राकेश कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप ,रमेश कश्यप,प्रमोद कश्यप,धर्मपाल कश्यप, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अभिजीत बालियान, ओमपाल बंजी, अजय सिसौली आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नीटू कश्यप ने किया।

श्री राम कॉलेज में श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के सभागार कक्ष में विश्व संवाद केंद्र के सौजन्य से श्री नारद जयंती एवं हिंदी पत्रकारिता दिवस का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में श्री राम

ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन प्रोफेसर एससी कुलश्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास भार्गव विभाग प्रचार प्रमुख रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सोशल मीडिया प्रमुख हेमू विक्रमादित्य ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर हुआ। कॉलेज के विभिन्न छात्र- छात्राओं शारदा, हुमेरा, सचिन आदि ने कार्यक्रम के विषय में विचार प्रस्तुत किए एवं उपस्थित व्यक्तियों को देव ऋषि नारद एवं पत्रकार बंधुओं के समाज में योगदान के बारे में बताया। विकास भार्गव ने पत्रकारिता के विभिन्न प्रकार जैसे सोशल, मीडिया प्रिंट, मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदुपयोग करने पर जोर दिया। नारद जी पूरी सृष्टि में भ्रमण करके देवता,मानव और असुरों में समन्वय स्थापित रखते थे उसी प्रकार से पत्रकार समाज में योगदान दें। प्रमोद कुमार ने नारद जी के सद्गुणों, सकारात्मक व प्रत्येक लोक, प्राणी पर उनका अपनत्व एवं अधिकार के द्वारा अच्छे बुरे का ज्ञान कराने का विस्तार पूर्वक वर्णन किया उन्होंने कहा हम सभी किसी भी पूजा पद्धति को मानने वाले हो उससे ऊपर मानव धर्म का पालन करने वाले होने चाहिए। इस विश्व में हजारों भाषाएं बोली जाती हैं तथा हजारों प्रकार के विचार के अनुसार कार्य होते हैं परंतु अलग-अलग भाषाएं होने पर भी केवल सकारात्मक विचार की स्वीकार्यता ही पूरे विश्व में है।भाषाओं का एकीकरण कार्य के करने के भाव से ही होता है। बान की मून का उदाहरण देते हुए कहा कि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि विश्व संरक्षण का एकमात्र उपाय भारतीय संस्कृति ही है जो एकात्म मानववाद को प्रेषित कर सकती है। अध्यक्ष प्रोफेसर एस सी कुलश्रेष्ठ ने सभी विषयों को समावेशित करते हुए नारद जी के पद चिन्हों पर चलने का आवाहन करने को कहा। उन्होंने सरकार के द्वारा पत्रकारों को आर्थिक योजना संबंधित विषय रखने को भी कहा। श्री राम कॉलेज प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल एवं पत्रकारिता विभाग अध्यक्ष रवि गौतम,मयंक,शिवानी,कहकशा रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख योगेंद्र कुमार ,सह जिला प्रचार प्रमुख उपेंद्र कुमार व अजय कुमार ,राजीव कुमार, निशांत,राजीव,सीताराम,अभिषेक,अनंत,आशु,विनीत का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर व जिला कार्यकारिणी बंधु,जिले व नगर स्तर के पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बंधु व श्री राम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व अनुषांगिक संगठनों के प्रचार प्रमुख सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीडिया संस्थान प्रेरणा द्वारा आयोजित फिल्म उत्सव प्रतियोगिता जिसमें विभिन्न विषयों पर डॉक्यूमेंट्री व लघु फिल्म आमंत्रित की गई हैं के पोस्टर का विमोचन मंच एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

एक जुलाई से मेरठ में टोल होगा महंगा, जानिए कितना


मेरठ। एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें एक जुलाई से फिर बढाने की तैयारी है। एक जुलाई से बढ़ा टैक्स वसूलने के कारण सफर महंगा हो जाएगा। कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये और बस व ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल देना पड़ेगा। लोकल टैक्स भी बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये है, जिसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है। 

टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने का कोई नियम नहीं है। 2012 में कंपनी ने एक साल में तीन बार टैक्स बढ़ाया था। पिछले साल जुलाई में टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस/ ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल की दरें 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दी थीं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गजट के अनुसार, बढ़ रही महंगाई को देखते हुए टोल बढ़ाया जाता है।


वर्तमान दरें

कार/जीप 110

बस/ ट्रक 385

मल्टी एक्सल वाहन 620

लोकल 25

टोल की संभावित दरें रुपये में

कार -जीप 120

ट्रक/बस 400

मल्टी एक्सल वाहन 650

लोकल 30

भोपा रोड पर बीच सड़क गिरा विशाल पेड़, मार्ग जाम


मुजफ्फरनगर।  तेज आंधी आने के कारण भोपा रोड पर नई मंडी मोड पर राम समोसे  के सामने वर्षों पुराना पेड़ जड़ से उखड़कर  बीच सड़क पर गिरा। अचानक हुए हादसे में वहां से गुजर रहे लोग बाल बाल बच गये।  थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा भोपा पुल पर जाने वाले बड़े वाहनों को बंद कर दिया। प्रशासन द्वारा  बुलडोजर भेजकर बीच सड़क पर पड़े पेड़ को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मार्ग पर यातायात जाम हो गया। 

शहीद व्यापारियों का स्मरण किया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारिक हितों के लिए शहीद व्यापारियों की याद में व्यापारी शहीद दिवस व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एस-डी कॉलेज मार्केट के प्रांगण में किया.श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ पूर्व विधायक अशोक कंसल ने वसंचालन नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने किया अशोक कंसल ने बताया कि 1973 में लाला विशंभर दयाल व श्याम बिहारी मिश्रा,पूर्व सांसद/प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा स्थापित व्यापार मंडल ने आज वट वृक्ष का रूप ले लिया है. तब से अब तक किसी भी व्यापार मंडल के 14 सदस्य विभिन्न सरकार विरोधी आंदोलनों में शहीद नहीं हुए हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ही अकेला ऐसा संगठन है जिसके इतने व्यापारीसर्वे छापों के विरोध मेंअभी तक शहीद हो चुके हैं.जिला महामंत्री श्याम सिंह सैनी व नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने मोदी सरकार द्वारा व्यापारियों को अपना सामान बेचने के लिए बनाई गई सरकारी वेबसाइट, फ्रेट कॉरिडोर , हाईवे, नए रेलवे स्टेशन आदि के लिए बधाई दी.दिनेश बंसल वसरदार सुलखन सिंह ने शहीद व्यापारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा सरकारी योजनाएं व्यापारियों के हित में भी चलाई जाए श्रद्धांजलि सभा में राकेश गर्ग अमित मित्तल अनिल तायल ओमप्रकाश धीमान दिनेश गिरी सभासद सतीश कुकरेजा प्रमोद जैन त्यागी  बॉबी गोयल रामपाल सेन महिला जिला अध्यक्ष अलका शर्मा जिला उपाध्यक्ष रूपम शुक्ला पूनम चौधरी श्रीमती त्यागी आदि -आदि भामाशाह उपस्थित रहे। 

आज का पंचाग और राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *वैदिक पंचांग ~



 🌤️  *दिनांक - 27 मई 2023*

🌤️ *दिन - शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - ज्येष्ठ*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - सप्तमी शाम 07:42 तक तत्पश्चात अष्टमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा रात्रि 11:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

*🌤️योग - व्याघात शाम 07:58 तक तत्पश्चात हर्षण*

🌤️ *राहुकाल - शाम 09:17 से शाम 10:56 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:58*

🌤️ *सूर्यास्त- 19:13*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - 

🔥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' 

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। 

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।

               🌞वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *बहूपयोगी औषधि – सोंठ* 🌷

👉🏻 *जब अदरक सूख जाता है तब उसकी सोंठ बनती है | सोंठ पाचनतंत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है | यह सारे शरीर के संगठन को सुधारती है, मनुष्य की जीवनशक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है | यह आम, कफ व वात नाशक है | गठिया, दमा, खाँसी, कब्जियत, उल्टी, सूजन, ह्रदयरोग, पेट के रोग और वातरोगों को दूर करती है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

➡ *वातनाशक गोलियाँ : सोंठ के चूर्ण में समभाग गुड़ और थोडा – सा घी डाल के २- २ ग्राम की गोलियाँ बना लें | १ -२ गोली सुबह लेने से वायु और वर्षाकालीन जुकाम से रक्षा होती है | बारिश में सतत भीगते – भीगते काम करनेवाले किसानों और खेती के काम में लगे मजदूरों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है | इससे शारीरिक शक्ति व फूर्ती बनी रहती है |*

➡ *सिरदर्द : सोंठ को पानी के साथ घिसलें | इसका लेप माथे पर करने से कफजन्य सिरदर्द में राहत मिलती है |*

➡ *मन्दाग्नि : सोंठ का आधा चम्मच चूर्ण थोड़े – से गुड़ में मिलाकर कुछ दिन प्रात:काल लेने से जठराग्नि तेज हो जाती है और मन्दाग्नि दूर होती है |*

➡ *कमर दर्द व गठिया : सोंठ को मोटा कूट लें | १ चम्मच सोंठ २ कप पानी में डाल के उबालें | जब आधा कप पानी बचे तो उतार के छान लें | इसमें २ चम्मच अरंडी – तेल डाल के सुबह पियें | दर्द में राहत होने तक हफ्तें में २ -३ दिन यह प्रयोग करें |*

🌷 *पुराना जुकाम* 🌷

😤 *१) ५ ग्राम सोंठ १ लीटर पानी में उबालें | दिन में ३ बार यह गुनगुना करके पीने से पुराने जुकाम में लाभ होता है |*

😤 *२)  पीने के पानी में सोंठ का टुकड़ा डालकर वह पानी पीते रहने से पुराना जुकाम ठीक होता है | ( सोंठ के टुकड़े को प्रतिदिन बदलते रहें | )*

😤 *सर्दी – जुकाम : ५ ग्राम सोंठ चूर्ण, १० ग्राम गुड़ और १ चम्मच घी को मिलालें | इसमें थोडा -सा पानी डालके आग पर रखके रबड़ी जैसा बना लें | प्रतिदिन सुबह लेने से ३ दिन में ही सर्दी – जुकाम मिट जाता है |*

💥 *सावधानी – रक्तपित्त की व्याधि में तथा पित्त प्रकृतिवाले ग्रीष्म व शरद ऋतु में सोंठ का उपयोग न करें |*

  

         🌞 वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *मस्तिष्क प्रदाह* 🌷

🍛 *जौ का आटा पानी में घोलकर मस्तक पर लेप करने से मस्तिष्क की पित्तजनित पीड़ा शांत होती है l*

🙏🏻 

          🌞 वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक प्रारंभ : शुक्रवार, 09 जून 2023 पूर्वाह्न 06:02 बजे


पंचक समाप्त: मंगलवार, 13 जून 2023 दोपहर 01:32 बजे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।


आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।


 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। कार्य क्षेत्र में आपको मन मुताबिक काम मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप लोगों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। विद्यार्थी के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपकी किसी नई नौकरी की प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी लेकिन अभी आपको कुछ समय पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप किसी नयी सम्पति का सौदा बहुत ही सोच विचार कर करें,नहीं तो आप जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। आप किसी मित्र के साथ घूमने के लिए जाने की प्लानिंग बना सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं, जिन्हें परिवार के सदस्य द्वारा तुरंत मंजूरी मिल सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपको  घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में  आपको मन्न मुताबिक काम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको किसी नए काम को लेकर समस्या आ सकती है। आपको परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आपने यदि पहले किसी को धन उधार दिया था,तो वह आपको आज वापस मिल सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी बड़े निवेश को करने से बचना होगा,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। बिजनेस कर रहे लोग उतार-चढ़ाव के कारण थोड़ा परेशान तो रहेंगे,लेकिन फिर भी वह अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए आसानी से धन  कमा पाएंगे। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ आपकी कुछ कहासुनी हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रुप से फलदायक रहने वाला है। आप किसी मित्र के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें,नहीं तो उनको कोई शारीरिक कष्ट होने के कारण आपको उसमे समस्या होगी। भाई बहनों से  आप बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको आज चारों ओर से खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। किसी नए काम की शुरुआत आप माता-पिता के आशीर्वाद से करेंगे। किसी कानूनी मामले में आप सावधानी बरतें,नहीं तो वह लंबा चल सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा। आपने जो कर्ज लिया था आप उसे उतारने में सफल रहेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है । अपने  किसी बचपन के मित्र से  मुलाकात करने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से भी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी नए निवेश की तैयारी कर सकते हैं। लॉटरी में धन का निवेश करने वाले लोग आज सावधानी बरतें। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को  कोई अच्छा फायदा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उलझन भरा रहने वाला है। भागदौड़ अधिक होने के कारण सिर दर्द,बदन दर्द आदि जैसी समस्या हो सकती है। आपकी किसी पुरानी गलती से आज पर्दा उठ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है,वह आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। बिजनेस संबंधित कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लें। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति प्राप्ति के लिए रहेगा। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित मामला कानून में चल रहा है,तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोग अभी कुछ और समय परेशान रहेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलने से आपको खुशी होगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले  माता-पिता से बातचीत अवश्य करें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको आज किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोग  किसी बड़े पद की प्राप्ति कर सकते हैं। आप किसी से कोई वादा या वचन ना लें,नहीं तो बाद में आपको उसे पूरा करने में समस्या आ सकती है। किसी से यदि आप धन उधार लेगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा।


कुंभ दैनिक राशिफल ( Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। बिजनेस में आप कोई बदलाव कर सकते हैं,जो आपको खुशी देगा। लेकिन बाद में आपके लिए कोई समस्या खड़ी कर सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर एकाग्र होकर जुटना होगा,तभी वह किसी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। किसी से धन उधार न लें, अन्यथा उसे उतारना मुश्किल हो सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से खुशी होगी। कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कुछ नए लोगों से मेल मुलाकात करने का मौका मिलेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार में छोटे बच्चों के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं

पुलिस के बड़े खाने में एडीजी, डीआईजी व एसएसपी हुए शामिल


मुजफ्फरनगर । पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में पुलिस कर्मियों के लिए परंपरागत बड़े खाने का आयोजन किया गया जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर अजय साहनी सहित जनपद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुए । बड़े खाने में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त थाना, शाखा, रिक्रूट एवं कार्यालय आदि के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान सर्वप्रथम अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से खाना परोस कर बड़े खाने की पुलिस परंपरा को निभाया तथा विगत कुछ माह में सम्पन्न हुए अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम जैसे नगर निकाय चुनाव,  विभिन्न त्योहारों आदि को अथक परिश्रम व लगन से ड्यूटीरत रहकर सकुशलता से सम्पन्न कराने हेतु सभी जवानों का आभार व्यक्त किया।


काशीराम आवास में धांधली के विरुद्ध प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना महिला मोर्चा के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नगर के सर्कुलर रोड व खंजापुर स्थित काशीराम आवास के आवंटन में बड़े पैमाने पर होने वाली धांधली के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया। क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची और वहां पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की शहरी आवास विकास योजना के अंतर्गत सर्कुलर रोड व गांव खांजापुर में बने आवासों के आवंटन के मामले में बड़ा गोलमाल हो रहा है। 2 वर्ष पूर्व जनपद में तैनात अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के हस्ताक्षर किए आवंटन पत्रों के जरिए गरीब लोगों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने एक हिंदू संगठन के नेता पर भी आरोप लगाते हुए कहा हिंदू संगठन का यह नेता एडीएम अमित कुमार के हस्ताक्षर किए हुए आवंटन पत्र मोटी रकम लेकर गरीब लोगों को बांट रहा है, ऐसे दर्जनों लोग फर्जी आवंटन लिए घूम रहे हैं, इसके अतिरिक्त गरीब लोगों के बने इन आवासों में बड़े पैमाने पर साधन संपन्न लोग कब्जा जमाए हुए हैं, कुछ लोगों ने तो खुद के अच्छे मकान होते हुए भी काशीराम आवास में खुद फ्लैटों के आवंटन लिए हुए हैं। क्रांति सेना महिला मोर्चा ने जिलाधिकारी से मांग की काशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे आवंटियों को वहां से हटाया जाए व पात्र लोगों को वहां पर मकान दिए जाएं अन्यथा क्रांति सेना महिला मोर्चा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से - 

सहारनपुर मंडल महासचिव शालू चौधरी जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी जिला महामंत्री अंजू त्यागी नगर अध्यक्ष नेहा गोयल प्रेमलता जी अनीता ठाकुर जी अनीता त्यागी कमलेश धीमान उर्मिला देवी राखी धीमान ज्ञान नौ देवी गीता रमा लक्ष्मी बबीता ओमबीरी कंचन बाटला प्रीति सुनीता अग्रवाल अनीता चौधरी विजयकुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

शुक्रवार, 26 मई 2023

मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कही शपथ ग्रहण के दौरान यह बात

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने कहा कि वह उनके ससुर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के विकास के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी और विकास के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा

शहर के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखकर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर पालिका की आय बढ़ाकर सफाई, पेयजल, जल निकासी और दूसरी आधारभूत सुविधाएं लोगों को आसानी से मुहैया कराने की रहेंगी। शहर का सुव्यवस्थित विकास कराया जाएगा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन, पारुल मित्तल, हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, देवेश कौशिक, रूबी त्यागी, अमित पटपटिया, अमित शर्मा गुल्लू, बाबी सिंह, पूजा पाल, योगेश मित्तल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, ममता बालियान, शिवम बालियान मुन्ना, नवनीत गुप्ता, नदीम खान, अन्नू कुरैशी, बिजेंद्र पाल, रजत धीमान, राखी पंवार, प्रियांक गुप्ता, प्रशांत चौधरी, प्रशांत गौतम, अर्जुन प्रजापति, राजेश देवी, बबली देवी, आदिल मलिक, मिथलेश प्रजापति, उम्रदराज, सतीश कुकरेजा, वाजिद अली समेत सभी नवनिर्वाचित सभासद मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर नगर पालिका में 55 सभासदों ने किया शपथ ग्रहण

 





मुजफ्फरनगर । 55 वार्डों से विजयी बोर्ड सदस्यों ने भी आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की, इनमें वार्ड एक से भाजपा की राजेश देवी, वार्ड दो से भाजपा की रीना, वार्ड तीन से सपा की अनीता राणा, वार्ड चार से निर्दलीय प्रीशपथतम सिंह, वार्ड पांच से निर्दलीय अनुज कुमार, वार्ड-6 से भाजपा की रूबी त्यागी, वार्ड-7 से सपा के मौहम्मद खालिद, वार्ड-8 से तनु कश्यप, वार्ड-9 निर्दलीय मिथलेश प्रजापति, वार्ड-10 से भाजपा की महिका गुप्ता, वार्ड-11 से भाजपा के प्रशांत चौधरी, वार्ड-12 से निर्दलीय अर्जुन प्रजापति, वार्ड-13 से निर्दलीय आदिल मलिक, वार्ड-14 से निर्दलीय राखी पंवार, वार्ड-15 से भाजपा की अंजना शर्मा, वार्ड-16 से निर्दलीय प्रियांक गुप्ता, वार्ड-17 से भाजपा के प्रशांत गौतम, वार्ड-18 से भाजपा की ममता बालियान, वार्ड-19 से भाजपा के योगेश मित्तल, वार्ड-20 से भाजपा के हनी पाल, वार्ड-21 से भाजपा के रजत धीमान, वार्ड-22 से भाजपा की पूजा पाल, वार्ड-23 से अमित कुमार, वार्ड-24 से भाजपा के सतीश कुकरेजा, वार्ड-25 से भाजपा के राजीव शर्मा, वार्ड-26 से भाजपा के देवेश कौशिक, वार्ड-27 से रालोद के नौशाद, वार्ड-28 से भाजपा के मोहित मलिक, वार्ड-29 से निर्दलीय शाजिया, वार्ड-30 से भाजपा के नवनीत गुप्ता, वार्ड-31 से भाजपा की बबीता उर्फ बोबी, वार्ड-32 से सुनीता, वार्ड-33 निर्दलीय सीमा जैन, वार्ड-34 से सपा की शाहीन, वार्ड-35 से भाजपा के अमित शर्मा, वार्ड-36 से भाजपा की पारूल मित्तल, वार्ड-37 से निर्दलीय अमित पटपटिया, वार्ड-38 से सपा की मरजूबाना, वार्ड-39 से भाजपा के रविकांत शर्मा, वार्ड-40 से भाजपा की कुसुमलता, वार्ड-41 से भाजपा के हिमांशु कौशिक, वार्ड-42 से निर्दलीय शिवम कुमार मुन्ना, वार्ड-43 से सपा की रजिया बेगम, वार्ड-44 से सपा के इरशाद,व् वार्ड 45 से रालोद की नरगिस, वार्ड-46 से शबनूर, वार्ड 47 से विजय कुमार, वार्ड-48 से सपा नेता शौकत अंसारी, वार्ड-49 से भाजपा के मनोज वर्मा, वार्ड-50 से नौशाद, वार्ड-51 से सपा के अब्दुल सत्तार, वार्ड-52 से सपा के वाजिद, वार्ड-53 से सपा के अन्नू कुरैशी, वार्ड-54 से सपा के शहजाद, वार्ड-55 से एआईएमआईएम के उमरदराज शामिल रहे। सभी 55 सदस्यों ने आज उपस्थित रहकर शपथ ग्रहण की।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...