मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022

एसएसपी विनीत जायसवाल ने देखी लंका दहन की लीला



मुजफ्फरनगर । नई मंडी रामलीला में रावण हनुमान संवाद व लंका दहन को देखने पहुंचे एस.एस.पी. विनीत जायसवाल ने कलाकारों की सराहना की। 

 नई मंडी रामलीला में हो रही लीला के दसवें दिन अतिथि के रूप में आए एसएसपी विनीत जयसवाल एसपी सिटी विजयवर्गीय सीएफओ रामाशंकर तिवारी सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने लीला का आनंद लिया। इससे पूर्व  अतिथि के रुप में पधारे समाजसेवी एवं उद्यमी रघुराज गर्ग नरेंद्र गोयल अमित बिंदल भाजपा नेता कुश पुरी राजेश गोयल ने ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया। तत्पश्चात लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों ने किया जिसमें भगवान राम वह रामा दल के द्वारा हनुमान जी को सीता माता का पता लगाने के लिए समुद्र पार करने के लिए उनको उनकी शक्ति याद दिलाई। शक्ति याद आते ही हनुमान जी समुंदर पार करके लंका में पहुंचे जहां उनकी भेंट अशोक वाटिका में माता सीता से हुई उन्होंने माता सीता से कहा कि मैं रामदूत हनुमान हूं जब सीता माता ने उनको नहीं पहचाना तो उन्होंने सीता माता को राम जी के द्वारा निशानी के तौर पर दी गई मुद्रिका दिखाई। सीता माता ने उनको पहचान लिया। हनुमान जी ने आज्ञा लेकर फल खाने की इच्छा जाहिर की तथा वह फल खाने लगे अपने वानर स्वभाव के कारण उन्होंने कुछ फल खाए व बाकी फल तोड़फोड़ कर दिए। जब रावण को पता चला उन्होंने अपने पुत्र मेघनाथ को भेज कर हनुमान को ब्रमास्त से बंधक बना लिया तथा रावण के दरबार में पेश किया। रावण ने सजा के तौर पर हनुमान जी की पूंछ में आग लगा दी हनुमान जी ने अपनी आग लगी। पूछते पूरी लंका को जला दिया। 


 कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भारतिया राजीव अग्रवाल ब्रज गोपाल छारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विदित गुप्ता मनोज मोदी राजेश गोयल उपेंद्र मित्तल कुलदीप शर्मा रवि गोयल शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान के पुत्र की करंट लगने से मौत


मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बुड्ढा खेड़ा में करंट लगने से प्रधान के पुत्र की दर्दनाक मौत के बाद शोक छा गया।  

परिजनों ने बताया कि गौरव (20) पुत्र श्रीराम घर में रखे तूफान पंखे को उठाकर रख रहा था। इसी दौरान पंखे में उतरे करंट लगने से उसे तेज झटका लगा और उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान के युवा पुत्र गौरव की मौत तो परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद परिजन प्राथमिक उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल लेकर गए वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी में एक दर्जन आईआईए अफसरों के तबादले


लखनऊ ।यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं ।1 दर्जन से अधिक जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। 

आइएएस अधिकारी जयदेव सीएस को वाराणसी, नूपुर गोयल को उन्नाव, अजय जैन को मथुरा, प्रत्यूष पांडेय को बरेली, निधि बंसल को झांसी, नेहा बंधु को गोरखपुर, परीक्षित खटाना को आगरा, रामया आर. को सहारनपुर, सुथान अब्दुल्लाह को प्रयागराज, महाराज सुमित राजेश को बाराबंकी, ओजस्वी राज को मेरठ, विशाल कुमार को अयोध्या, अभिनव गोपाल को कानपुर नगर, नवनीत सेहारा को मीरजापुर,पवन कुमार मीना को कन्नौज  अजय कुमार गौतम को मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। 

सतपाल मलिक का गया राज्यपाल पद


नयी दिल्ली। सत्यपाल मलिक अब रिटायर हो गए हैं। उनका कार्यकाल 3 अक्टूबर को समाप्त होने के बाद उनकी जगह पर मेघालय के गवर्नर के तौर पर बीडी मिश्रा ने शपथ ली है। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के साथ उन्हें मेघालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बीडी मिश्रा सेना से ब्रिगेडियर के पद पर रिटायर हुए थे। वह 2017 से ही अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल हैं। उन्होंने सत्यपाल मलिक की जगह 4 अक्टूबर को शपथ ली है, जो 3 तारीख को रिटायर हुए हैं। मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा स्पीकर मेतबाह लिंगदोह और कई अन्य सीनियर कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। 

मेघालय के सीएम कोरनाड संगमा ने नए राज्यपाल का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा जी को मेघालय के गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए बहुत बधाई। उम्मीद है कि आपका मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा। हम इस सुंदर राज्य में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।' सत्यपाल मलिक अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार विरोधी टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहे थे। सत्ता में रहने के बाद भी इस तरह से आंदोलन का समर्थन करने को लेकर काफी चर्चा हुई थी और सत्यपाल मलिक ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी पर भी सीधा हमला बोला था।

खबर एक नजर

 


*1* जम्मू पहुंचे अमित शाह, मंगलवार को माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन, राजौरी में पहाड़ी समुदाय के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान


*2* जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या,अमित शाह का दौरा और बड़ी वारदात से हड़कंप


*3* विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर, कई मुद्दों पर होगी चर्चा


*4* सट्टेबाजी के विज्ञापन न चलाएं टीवी-OTT प्लेटफॉर्म, सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी दी सलाह


*5* भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने मैसूर पहुंचीं सोनिया गांधी, लंबे समय बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में लेंगी भाग


*6* आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे देश के 200 रेलवे स्टेशन, मास्टर प्लान हुआ तैयार


*7* कर्नाटक में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, राहुल गांधी बोले- किसी काम के लिए लिए जातें है 40% कमीशन.


*8* किसानों का 26 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, राकेश टिकैत बोले- केंद्रीय मंत्री की बर्खास्त कराकर रहेंगे


*9* RSS ने देश में बेरोजगारी और गरीबी पर उठाया सवाल, कांग्रेस ने कहा- ये ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर


*10* SBI की रिपोर्ट ने बताया मुफ्त की रेवड़ी को अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक, खर्च की सीमा तय करने को कहा


*11* 'राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं, जो होता है वो दिखता नहीं', राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच गहलोत का क्या संकेत


*12* सचिन पायलट कांग्रेस आलाकमान से मिलने के बाद जयपुर लौटे, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री


*13* राजस्थान में गहलोत-पायलट में टकराव बरकरार, सियासत के 10 दिन में कौन किस पर पड़ा भारी? गहलोत के बयान से पायलट की अभी तक चुप्पी


*14* दशहरे पर होगा फैसला किसके गुट में कितनी जान, उद्धव और एकनाथ शिंदे की जी-तोड़ तैयारी


*15* विराट को तीसरे टी-20 से आराम, टीम इंडिया जीत चुकी है सीरीज, इंदौर में आज होगा साउथ अफ्रीका से आखिरी मुकाबला


*16* रूस के कब्जे वाले और क्षेत्र को वापस हासिल किया: यूक्रेन की सेना का दावा

*==============================*

*सोना + ३६= ५०,१३०*

*चांदी + ४,०३२ = ६०,८९०*

नवरात्र आयोजनों पर पथराव, गुजरात में दो स्थानों पर सांप्रदायिक तनाव


अहमदाबाद । गुजरात के दो शहरों में नवरात्र पर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। खेड़ा में नवरात्रि आयोजन पर पथराव में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। दूसरी तरफ वडोदरा के सावली कस्बे में भी दो पक्ष आपस में भिड़ गए और पथराव हुआ और कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने बताया कि कच्छ जिले के खेड़ा में गरबा आयोजन के दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने हंगामे के बाद पथराव किया। इसमें 6 लोग घायल हो गए। कुछ लोग गरबा कार्यक्रम में घुस आए और फिर यहां हंगामा किया। एसपी राजेश गोधिया ने कहा, ''आरिफ और जाहिर नाम के दो शख्स की अगुआई में कुछ लोग नवरात्रि गरबा स्थल पर पहुंच गए और रुकावट डालने लगे। इसके बाद उन्होंने पथराव किया।'' अधिकारी ने बताया कि घटना में 6 लोग घायल हुए। आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। तनाव को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।  दूसरी ओर वडोदरा के सावली कस्बे में धार्मिक झंडे को लेकर बवाल के बाद सब्जी बाजार में पथराव के बाद तीन दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। वडोदरा पुलिस के मुताबिक एक इस्लामिक त्योहार से पहले एक समूह ने बिजली के खंभे पर धार्मिक झंडे लगाए थे। यहां पास में ही मंदिर भी है। इस पर ऐतराज को लेकर विवाद हो गया।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 04 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - मंगलवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - नवमी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात दशमी*

🌤️ *नक्षत्र - उत्तराषाढा रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात श्रवण*

🌤️ *योग - अतिगण्ड सुबह 11:23 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

🌤️ *राहुकाल - शाम 03:26 से शाम 04:55 तक* 

🌞 *सूर्योदय - 06:31*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:22*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - महानवमी, सरस्वती बलिदान, शारदीय नवरात्र समाप्त*

🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *बिना मुहूर्त के मुहूर्त (दशहरा)* 🌷

➡ *05 अक्टूबर 2022 बुधवार को विजयादशमी (दशहरा) है।*

👉🏻 *विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है। रघु राजा ने इसी समय कुबेर पर चढ़ाई करने का संकेत कर दिया था कि ‘सोने की मुहरों की वृष्टि करो या तो फिर युद्ध करो।’ रामचन्द्रजी रावण के साथ युद्ध में इसी दिन विजयी हुए। ऐसे ही इस विजयादशमी के दिन अपने मन में जो रावण के विचार हैं काम, क्रोध, लोभ, मोह, भय, शोक, चिंता – इन अंदर के शत्रुओं को जीतना है और रोग, अशांति जैसे बाहर के शत्रुओं पर भी विजय पानी है। दशहरा यह खबर देता है।*

👉🏻 *अपनी सीमा के पार जाकर औरंगजेब के दाँत खट्टे करने के लिए शिवाजी ने दशहरे का दिन चुना था – बिना मुहूर्त के मुहूर्त ! (विजयादशमी का पूरा दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है अर्थात इस दिन कोई भी शुभ कर्म करने के लिए पंचांग-शुद्धि या शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं रहती।) इसलिए दशहरे के दिन कोई भी वीरतापूर्ण काम करने वाला सफल होता है।*

👉🏻 *वरतंतु ऋषि का शिष्य कौत्स विद्याध्ययन समाप्त करके जब घर जाने लगा तो उसने अपने गुरुदेव से गुरूदक्षिणा के लिए निवेदन किया। तब गुरुदेव ने कहाः वत्स ! तुम्हारी सेवा ही मेरी गुरुदक्षिणा है। तुम्हारा कल्याण हो।’*

👉🏻 *परंतु कौत्स के बार-बार गुरुदक्षिणा के लिए आग्रह करते रहने पर ऋषि ने क्रुद्ध होकर कहाः ‘तुम गुरूदक्षिणा देना ही चाहते हो तो चौदह करोड़ स्वर्णमुद्राएँ लाकर दो।”*

👉🏻 *अब गुरुजी ने आज्ञा की है। इतनी स्वर्णमुद्राएँ और तो कोई देगा नहीं, रघु राजा के पास गये। रघु राजा ने इसी दिन को चुना और कुबेर को कहाः “या तो स्वर्णमुद्राओं की बरसात करो या तो युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।” कुबेर ने शमी वृक्ष पर स्वर्णमुद्राओं की वृष्टि की। रघु राजा ने वह धन ऋषिकुमार को दिया लेकिन ऋषिकुमार ने अपने पास नहीं रखा, ऋषि को दिया।*

👉🏻 *विजयादशमी के दिन शमी वृक्ष का पूजन किया जाता है और उसके पत्ते देकर एक-दूसरे को यह याद दिलाना होता है कि सुख बाँटने की चीज है और दुःख पैरों तले कुचलने की चीज है। धन-सम्पदा अकेले भोगने के लिए नहीं है। तेन त्यक्तेन भुंजीथा….। जो अकेले भोग करता है, धन-सम्पदा उसको ले डूबती है।*

👉🏻 *भोगवादी, दुनिया में विदेशी ‘अपने लिए – अपने लिए….’ करते हैं तो ‘व्हील चेयर’ पर और ‘हार्ट अटैक’ आदि कई बीमारियों से मरते हैं। अमेरिका में 58 प्रतिशत को सप्ताह में कभी-कभी अनिद्रा सताती है और 35 प्रतिशत को हर रोज अनिद्रा सताती है। भारत में अनिद्रा का प्रमाण 10 प्रतिशत भी नहीं है क्योंकि यहाँ सत्संग है और त्याग, परोपकार से जीने की कला है। यह भारत की महान संस्कृति का फल हमें मिल रहा है।*

👉🏻 *तो दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करें कि ‘हे भगवान ! जो चीज सबसे श्रेष्ठ है उसी में हमारी रूचि करना।’ संकल्प करना कि’आज प्रतिज्ञा करते हैं कि हम ॐकार का जप करेंगे।’*

👉🏻 *‘ॐ’ का जप करने से देवदर्शन, लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि, साधक की ऊर्जा एवं क्षमता में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है।*

*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *गुस्सा बहुत आता हो तो* 🌷

😡 *गुस्सा बहुत आता हो तो धरती माता को अर्घ्य देना चाहिये कि माँ मै भी सहनशील बनूँ ....बात बात में गुस्सा न करूँ |*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।


इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57

 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।



यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज आपको साझेदारी में किसी बिजनेस में लाभ मिल सकता है, इसलिए आप यदि पार्टनरशिप में कोई काम करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। मित्र की सहायता से आज आपका कोई रुका हुआ काम बन सकता है। लेकिन कुछ मित्र आपके शत्रु भी बन सकते हैं, जिनसे आपको बातचीत करनी होगी व उनके मन में चल रही कुछ उलझनों को समाप्त करना होगा। आज आपके अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे व आपके दिए गए सुझावों का कार्य क्षेत्र में स्वागत होगा।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपको अपने भाई बहनों से चल रही अनबन को बातचीत के जरिए ही समाप्त करना होगा। यदि आप आज कोई निर्णय बुद्धि व विवेक से लेंगे, तो वह आपके लिए भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगा, लेकिन आप किसी व्यक्ति की कही सुनी बातों में आकर कार्य क्षेत्र में किसी लड़ाई झगड़े को दावत दे सकते हैं, जो आपके लिए समस्या भरा रहेगा। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और किसी दूसरे की तलाश कर रहे हैं, तो उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होती दिख रही है। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों की मदद से कोई स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सकती है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज के दिन आपको जल्दबाजी में कोई लेनदेन से संबंधित फैसला लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपकी किसी गलती से आज कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। आपको आज शेयर मार्केट में ज्यादा धन लगाने से बचना होगा, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। आपको अपने आसपास में किसी की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपके घर व नौकरी में माहौल सामान्य रहने से आप कुछ तनाव मुक्त रहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

बिजनेस कर रहे लोग आज के दिन नई योजनाएं बनाएंगे। नौकरी में आज आप अपने जूनियर से आसानी से काम निकलवा पाएंगे। आज आप कड़वाहट में मिठास को बदलने की कला को अपनाकर अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। यदि आज आपको किसी गलत बात पर क्रोध आए, तो भी आपको नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो आपका कोई वाद विवाद खड़ा हो सकता है और खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने रुके हुए कामों को पूरा करें।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है, लेकिन आप यदि किसी काम में हाथ डालेंगे, तो उसमें सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी। जो काम आपको अत्यधिक प्रिय हो, तो आज आप वह काम अवश्य करें। नौकरी के साथ-साथ यदि आप किसी छोटे-मोटे काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा आज पूरी होगी। संतान को आप कुछ जिम्मेदारियां दे सकते हैं, जिन पर वह खरी उतरेगी और उन्हें समय रहते पूरा करेंगी। माता-पिता आज आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

नौकरी कर रहे लोग यदि अपनी नौकरी में बदलाव चाहते हैं, तो उन्हें वह बदलाव मिलता दिख रहा है। आपका किसी साथी से यदि आपका कोई लड़ाई- झगड़ा चल रहा है, तो वह अभी और लंबा चलेगा। परिवार में आप लोगों से यदि आज कुछ धन उधार मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने मन की किसी इच्छा को अपनी माताजी से बता सकते हैं, जिसे वह पूरी अवश्य करेंगी। भाई बहन के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज वह भी दूर होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज काम की अधिकता होने के कारण आप अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिससे आपको सिर दर्द, थकान, कमजोरी आदि जैसी समस्या हो सकती है। किसी कानूनी मामले में वाद-विवाद पनपने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपकी यह समस्या अनुभवी व्यक्तियों की मदद से समाप्त होती दिख रही है। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आप एक से अधिक स्रोतों से धन प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन धन संबंधित मामले में आपको सावधानी बरतने के लिए रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज जल्दबाजी में आकर अपने साथी से कोई ऐसा वादा कर सकते हैं, जिसे उन्हें पूरा करने में समस्या होगी। आय निश्चित होने के कारण आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो बाद में आपको धन के संकट से जूझना पड़ सकता है। संतान आपसे किसी छोटी मोटी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप धन को आज किसी लालची व्यक्ति की बातों में आकर गलत जगह लगा सकते हैं। आपकी आज कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आपको आज ननिहाल पक्ष के लोगों से भी मेल मिलाप करने को मिल सकता है। आपको अपनी मंकी कुछ इच्छाओं को अंदर ही रखना होगा, नहीं तो लोग आपके मन बातों को जानकर उनका फायदा उठा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपको कोई निवेश बहुत ही सोच समझ कर करना होगा। आप आज कोई ऐसा काम ना करें, जिससे आपके व आपके परिवार के सदस्यों का नाम नीचा हो। आपके सांसारिक सुखों के साधनों में भी वृद्धि होती दिख रही है। आप नौकर चाकरों का भी पूरा सुख लेंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोग आज अपने मित्र के द्वारा कोई अच्छी नौकरी पा सकते हैं, जिससे उनकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी।

 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से उनके काफी काम आसानी से बन जाएंगे और आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं। परिवार में माहौल खुशनुमा रहने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपका तनाव भी थोड़ा कम होगा। आपको आज किसी से हंसी हंसी मजाक में भी कोई ऐसी बात नहीं बोली है, जो किसी को बुरी लगे। यदि आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या चल रही है, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें व डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपको किसी भी जोखिम भरे काम में हाथ आजमाने से बचना होगा। यदि कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पडे, तो वरिष्ठ सदस्यों की मदद से ले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने मित्रों के साथ आज किसी मनोरंजन या पिकनिक आदि की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आप आज किसी धार्मिक आयोजन में जाएं, तो अपने मोबाइल आदि का पूरा ध्यान दे, नहीं तो उनके खोने का भय बना हुआ है। आपको आज किसी परिजन के घर दावत पर जाने का मौका मिलेगा। आपको किसी दूसरे के मामले में बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा

*

जीआईसी मैदान में फुंकेगा 65 फुट का रावण


मुज़फ्फरनगर । श्रीराम सेवा दल द्वारा अबकी दफा अग्निवीर भर्ती को लेकर रावण दहन जीआईसी मैदान में होना निश्चित हुआ है। 

श्रीराम सेवा दल द्वारा अबकी दफा रावण 65 फुट का कुंभकरण 50 फुट का ओर मेघनाथ 50 फुट का बनवाया गया है। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चन्द्र जी द्वारा रावण दहन रिमोट से किया जाएगा। 





सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

कुश पुरी ने उपमुख्यमंत्री से की मुजफ्फरनगर को NCR क्षेत्र से बाहर करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मुजफ्फरनगर प्रवास के दौरान लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी ने उनसे मुलाकात की और उद्योगों की समस्याओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।

कुश पुरी ने बताया कि मुजफ्फरनगर, (उत्तर प्रदेश) का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और NCR क्षेत्र में लागू होने वाले पर्यावरण नियमों के कारण यहां के उद्योग खतरे में पड़ गए हैं उन्होंने उप मुख्यमंत्री को आगे बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रमुख औद्योगिक नगरों को NCR से बाहर करने का प्रस्ताव NCR बोर्ड को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उसी की तर्ज पर मुजफ्फरनगर को भी NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को प्रयास करना चाहिए। कुश पुरी ने मुजफ्फरनगर को NCR क्षेत्र से बाहर करने के लिए लघु उद्योग प्रकोष्ठ के माध्यम से एक पत्र माननीय उप मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस दौरान राज्य मंत्री कौशल विकास श्री कपिल देव अग्रवाल, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर, मीनू पेपर मिल्स से अजय कपूर व मनीष कपूर आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर आईआईए ने उपमुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। ब्रिजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश को सीएक्यूएम द्वारा पारित काले क़ानून जिसमें मुख्यतया डीज़ल चालित जेनरेटर को दिल्ली में 300 से अधिक एक्यूआई होने पर एनसीआर के सभी ज़िलों में बंद करने के आदेशों को वापस कराने हेतु आईआईए चेयरमैन विपुल भटनागर ने एक ज्ञापन राज्यमंत्री कपिलदेव  के आवास पर उनके संस्तुति पत्र के साथ सौंपा । विपुल भटनागर ने कहा कि गैस से चलने वाले जेनरेटर अभी बाज़ार में उपलब्ध ही नहीं है ऐसे में ये नियम उद्योगों को एनसीआर से पलायन को मज़बूर करेगा उत्तरप्रदेश में उद्योगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध है ऐसे में जेनरेटर सिर्फ़ कोई फ़ॉल्ट होने पर ही 10-15 मिनट को चलते है अतः ये पर्यावरण को प्रभावित नहीं करते उपमुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान ले कर उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया कपिलदेव अग्रवाल  ने कहा की छोटे और मंझोले लाखों उद्योग इस नियम से प्रभावित होंगे व लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक कुश पुरी द्वारा भी मुज़फ़्फ़रनगर को एनसीआर से बाहर करने हेतु एक माँग पत्र सौंपा

नई मंडी श्री राम लीला मे सीता हरण व सुग्रीव मित्रता का हुआ भव्य मंचन

 



 मुजफ्फरनगर नई मंडी रामलीला भवन में हो रही श्री राम लीला के 9वें दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे उद्योगपति अरविंद मित्तल अरुण खंडेलवाल मुकेश गोयल पराग गोयल सेक्शन इंजीनियर रेलवे मनोज यादव ने दीप प्रज्वलित व ठाकुर जी की आरती कर लीला का शुभारंभ किया तत्पश्चात सुंदर लीला का मंचन वृंदावन से आई मंडली श्री गिरिराज लीला संस्थान के कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें रावण मामा मारीच से मिलने गया तथा उसको कहा कि मामा तुम्हें स्वर्ण मृग बन्ना है और पंचवटी के पास जाना है क्योंकि वहां सीता पंचवटी में रहती है उसको लुभा कर दोनों वनवासियों को सीता से दूर करना है उनके दूर होते ही मैं सीता का हरण कर लूंगा इस पर मारीच ने रावण को समझाता कि तुम यह गलत कर रहे हो पराई स्त्री का हरना गलत है इस पर रावण ने कहां मारीच तुम छह शास्त्र और चार वेदों के ज्ञाता को समझाओ गे कि क्या गलत है क्या सही है तुम अपना काम करो वरना मैं तुम्हारे प्राण हर लूंगा इस पर मारीच ने कहा कि तुम्हारे हाथ से मरने से अच्छा है कि भगवान राम के हाथ से मरू और वह स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी के पास पहुंच गया उस स्वर्ण मृग को देखकर सीता जी ने राम जी से कहा देखो यह कितना सुंदर स्वर्ण मृग है यह मुझे चाहिए इस पर भगवान राम ने कहा की स्वर्ण मृग कोई नहीं होता है यह सब माया होती है इसे लेने की जिद छोड़ दो इस पर भी सीता नहीं मानी भगवान राम ने लक्ष्मण से कहा लक्ष्मण तुम यहीं रहना और सीता की देखभाल करना मैं अभी स्वर्ण मृग की खाल लेकर आता हूं और भगवान राम मृग के पीछे जंगलों में चले गए तब काफी देर तक भगवान राम जब आपस नहीं आए तो सीता माता को चिंता होने लगी और उन्हें लक्ष्मण से कहा जाकर अपने भैया को देखो मुझे उनके प्राण संकट में दिखाई देते हैं लक्ष्मण ने काफी मना किया लेकिन सीता के जिद करने पर लक्ष्मण जी को जंगल में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा उन्होंने जाते वक्त सीता माता से कहा कि हे माता मैं यहां लक्ष्मण रेखा खींच देता हूं आप इस रेखा से बाहर मत आना उसके बाद लक्ष्मण जी अपने भाई राम को जंगल में ढूंढने के लिए चले जाते हैं यह अवसर देखकर कपटी रावण साधु का भेष बनाकर पंचवटी पहुंच जाता है और सीता माता से भिक्षा मांगता है जब सीता माता भिक्षा लेकर आती है रावण उसे लेने के लिए आगे बढ़ता है तभी लक्ष्मण जी द्वारा खींची गई रेखा से अग्नि प्रज्वलित हो जाती है और रावण पीछे हट जाता है तब वह सीता से गुहार लगाता है आप मुझे इस रेखा के बाहर आकर भिक्षा दे देवी वरना मैं यहां से बिना भिक्षा के ही जाऊंगा तब सीता माता रेखा पार करके रावण को भिक्षा देने आती है तभी रावण अपने असली रूप में आकर माता सीता का हरण कर लेता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री अशोक गर्ग कोषाध्यक्ष आदित्य भर्तियां राजीव अग्रवाल बृजगोपाल झारिया डॉ प्रदीप जैन संजय जिंदल अभिषेक कुच्छल विनीत गुप्ता मनोज मोदी उपेंद्र मित्तल विवेक गर्ग राजेश गोयल कुलदीप शर्मा शरद गोयल अतुल जैन आदि मौजूद रहे

पटेलनगर रामलीला में हुआ बाली-सुग्रीव का महायुद्ध, हनुमान जी ने लगा दी लंका में आग

 


श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में उमड रहा श्रद्धालुओं का सैलाब 

मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। रामायण देखने से जहां हमारे अन्दर संस्कार उत्पन्न होते हैं, वहीं भगवान श्रीराम के चरित्र से हमें छोटे और बडों का सम्मान करने की सीख मिलती है। रामायण का प्रत्येक पात्र हमें कुछ न कुछ सिखाता है, जिनसे हमें अवश्य ज्ञान लेना चाहिए।

उक्त उद्गार श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप ने व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, अनिल गोयल, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रिक आदि ने श्री रामलीला का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश की आरती पूजन व दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन ने कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें क्षेत्रवासियों का सहयोग एवं जनता का अपार प्यार हमें मिल रहा है। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्रीरामलीला में इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड नजर आ रही है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए प्रमुख समजसेवी मनीष चौधरी ने श्री रामलीला में विभिन्न पात्र निभा रहे युवाओं की जमकर प्रशंसा की और कहा कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला सभी रामलीलाओं में नम्बर वन स्थान प्राप्त कर रही है। पटेलनगर रामलीला में आज राजा बाली व राजा सुग्रीव का युद्ध मंचन हुआ, वहीं श्रीराम भक्त श्री हनुमान जी ने रावण की लंका भी दहन की। इसके अलावा विभिन्न लीलाओं का मंचन देखकर दर्शक रोमांचित हो गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उद्योगपति एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप का श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ ही पटका पहनाकर स्वागत किया गया। रामलीला मंचन के दौरान प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।

स्कूल प्रबंधक के बेटे के खिलाफ नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज

 


प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन के नेतृत्व में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर दर्ज कराया मुकदमा

मुजफ्फरनगर, 3 अक्टूबर। स्कूल प्रबंधक के पुत्र द्वारा एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि पीडित लडकी के पिता की ओर से पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी। जब इस बात की जानकारी सभासद विकल्प जैन को मिली तो उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को अवगत कराया। बाद में संयुक्त समाजसेवी टीम ने गांधीनगर पुलिस चौकी पर पहुंचकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जल्द से जल्द लडकी को बरामद करने का भरोसा भी दिलाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 13 वर्षीया लडकी निकट ही स्थित एक स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है। बताया जाता है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र उक्त नाबालिग लडकी से स्कूल में बातें किया करता था और उसने लडकी के घर का मोबाइल नम्बर भी ले लिया, जिस पर वह उल्टे-सीधे मैसेज भेजता था तथा कॉल करके उससे बातें भी किया करता था। लडकी के परिवारजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक का पुत्र गत रात्रि शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग लडकी को कहीं भगा ले गया है। लडकी के पिता ने जब इस सम्बन्ध में गांधीनगर पुलिस चौकी पुलिस को तहरीर दी तो आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस सम्बन्ध में जब सभासद विकल्प जैन को जानकारी दी गई तो उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को मामले से अवगत कराया। बाद में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और सभासद विकल्प जैन संयुक्त समाजसेवी टीम, जिसमें के.पी. चौधरी, भरत वीर प्रधान आदि शामिल थे, के साथ गांधीनगर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाकर पीडित पिता की ओर से मुकदमा दर्ज कराया। संयुक्त समाजसेवी टीम ने पुलिस को चेतावनी दी कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर उसके पिता के सुपुर्द किया जाये और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। संयुक्त समाजसेवी टीम के तेवर देख पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि लडकी को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

 

मुजफ्फरनगर । उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज अपने जनपद भ्रमण पर जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को  आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वहां वितरित की जा रही दवाइयों के बारे में रोगियों से वार्ता की एवं दवाई वितरण के बारे में डॉक्टरों से एवं वहां उपस्थित स्वस्थ कर्मियों से जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि सभी रोगियों को उचित इलाज मिले । पोषण पुनर्वास केंद्र में कुपोषित बच्चो को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाये। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री जी ने मरीजो एवं उनके परिवारजनों से भी वार्ता की, जिस पर रोगियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छा ईलाज किया जा रहा है, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है। उन्होने इमेरजैंसी वार्ड जिसमें महिला एवं पुरूष वार्ड की साफ सफाई, बैड की उपलब्धता, शौचालय की सफाई, पानी की टंकी एवं जिला अस्पताल में साफ सफाई का गहनता से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ वार्ता की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यहां आये मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाये और केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।  

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार मिश्र, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

दुर्गा पूजा पांडाल में आग से 64 लोग झुलसे


भदोही। जिले में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। वहां एक दुर्गा पूजा पंडाल में भीषण आग लग गई। इसमें एक बच्चा और महिला की मौत हो गई तथा 64 अन्य लोग झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे 42 लोगों को वाराणसी में भर्ती कराया गया। झुलसे लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्‍चे हैं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। एडीजी राम कुमार ने हादसे की जांच के लिए 4 सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

जय श्री श्याम, जय हो सालासर बाला जी महाराज की 


🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 03 अक्टूबर 2022*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2079 (गुजरात-2078)*

🌤️ *शक संवत -1944*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - अश्विन*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी शाम 04:37 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा रात्रि 12:25 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

🌤️ *योग - शोभन दोपहर 02:22 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:00 से सुबह 09:29 तक*

🌞 *सूर्योदय - 06:31*

🌦️ *सूर्यास्त - 18:23*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - महाष्टमी, दुर्गाष्टमी, सरस्वती-पूजन*

🔥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

              🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।*

🙏🏻 *

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 वैदिक पंचांग 

🌷 *दशहरे के दिन* 🌷

➡ *05 अक्टूबर 2022 बुधवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 02:26 से 03:13 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*

🙏🏻 *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*

👉🏻 *उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना ... रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा .... गंदा वो श्वास में लेना .... धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |*  

*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*

🌷 *" राम रामाय नम: । "*

🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*

🌷 *"ॐ अपराजितायै नमः "*

➡ *ये मंत्र १ - २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*

🌷 *"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*

*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥"*

🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्रि की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*

*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*


📖 *

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आप यदि कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोच रहे हैं,तो वह आपके लिए लाभदायक रहने वाला होगा। आप घर व बाहर दोनों जगह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। आपको उनमें ढ़ील बरतने से बचना होगा। शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है,क्योंकि वह आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। यदि कोई धन संबंधित समस्या परेशान कर रही थी,तो उसका समाधान भी आज आपको अपने किसी मित्र की मदद से मिल सकता है।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कष्टदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल है इस समय का पूरा लाभ उठाएं और अपने बिजनेस पार्टनर से भी आप किसी रुकी हुए डील को फाइनल करेंगे,तो उसमें आपको अच्छा मुनाफा कमाने को मिल सकता है। यदि आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाएं,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहने वाली है। आपका कोई मित्र या परिचित आपके लिए आज कोई उपहार लेकर आ सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहने के कारण आपके कुछ काम लटक सकते हैं,जिसके कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनका कोई शत्रु किसी अधिकारी के खिलाफ उकसाने की कोशिश करेगा,लेकिन उनको ऐसा करने से बचना होगा। व्यवसाय कर रहे लोगों की प्रगति थोड़ी धीमी रहेगी,लेकिन फिर भी वह अपने दैनिक खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। आप अपने फालतू खर्चों पर नियंत्रण बनाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा। यदि आपकी कुछ रकम डूबी हुई थी,तो आज आपको उसके वापस मिलने की भी पूरी संभावना बनती दिख रही है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको किसी मित्र की मदद से किसी छोटे-मोटे काम को करने का मौका मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए आज दिन थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है,क्योंकि उन्हें कुछ कमजोर विषयों पर अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चों भरा रहने वाला है। आपके कुछ खर्च फालतू होंगे जिनको करने में आप सोचेंगे नहीं। शेयर बाजार अथवा म्युचुअल फंड मे निवेश करने वालों के लिए दिन बेहतर रहने वाला है इसलिए दिल खोलकर निवेश करें,तो आपको अच्छा लाभ मिल सकता है। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। भाई बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। पिताजी को आज कोई शारीरिक समस्या होने से आप परेशान रहेंगे,जिसमें आपको लापरवाही करने से बचना होगा,नहीं तो कोई बीमारी पनप सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको किसी कानूनी कार्य में आ रही अड़चनों के लिए कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करनी होगी, तभी आपको उनका समाधान मिल पाएगा। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाने में कामयाब रहेंगे। आपको संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं की चिंता सता सकती है,जिसके लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकता है। आज आपके कुछ बनते हुए काम बिगड़ने से आपका मन परेशान रहेगा और व्यापार में भी आपको मन मुताबिक लाभ ना मिलने से आपको निराशा हाथ लगेगी,लेकिन आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी सरकारी योजना में लाभ का मौका मिलेगा,जिससे उनको अच्छा लाभ भी मिल सकता है। आपको अपने किसी परिजन की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है,जिससे आपका मन दुखी रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल लाभ दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र आपके हाथ लाभ के कई अवसर लग सकते हैं,इसलिए आपको लाभ के अवसरों को भी पहचानना होगा। यदि आपको आज किसी महत्वपूर्ण काम के लिए कोई निर्णय लेना पड़े,तो उसमें जल्दबाजी बिल्कुल ना करे,नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आपकी आज कोई संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी,जिससे आपको प्रसन्नता होगी। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। राजनीति में कार्यरत लोगों को आज कुछ मेहनत करने के बाद भी निराशा हाथ लगेगी और उनका कोई साथी उनके व्यक्तित्व को ठेस पहुंचा सकता है,जिससे वह परेशान रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज इधर-उधर लोगों की बातों पर ध्यान देने से अच्छा है कि वह अपने काम पर ध्यान लगाएं। आपको काम अधिक रहेगा और जिसके लिए समय कम मिलेगा,लेकिन फिर भी आप पूरी मेहनत लगाकर काम समय से पूरा करके देंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आप किसी भी काम को करने में घबराएंगे नहीं और आपको अपनी मेहनत का भी पूरा फल मिलेगा। आपके कुछ लंबे समय से अटके हुए काम आज आपका सिरदर्द बन सकते हैं,जिनको आपको पूरा अवश्य करना होगा। परिवार में किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपको आज किसी निवेश संबंधी योजना में निवेश करने से पहले अपने मन की बातों को किसी से करने से बचना होगा।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन प्रॉपर्टी में निवेश करने वाले लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है,क्योंकि उनकी कोई डील अच्छा लाभ देकर जाएगी और उनकी संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है। यदि आपने किसी काम में लापरवाही की तो उसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। आप उन्नति के मार्ग में आ रही बाधाओं से बाहर निकलेंगे और नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से अधिकारियों से प्रशंसा पाकर पदोन्नति पा सकते हैं। जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं,उन्हें अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा उसके बाद ही उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। आपकी आज किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात कर सकते हैं,जिससे आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा। आप आज व्यस्त रहने के कारण अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे। आप मित्रों के साथ किसी पिकनिक और पार्टी पर जाने की योजना बना सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। आज आप अपने किसी परिजन के घर दावत पर जाएंगे, जहां आपको तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। आज घर और बाहर आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप आज रचनात्मक कार्यों की ओर भी अग्रसर हो सकते

डॉ सुधीर लूथरा की माता जी की याद में 18 वा निःशुल्क मेडिकल कैम्प संपन्न

मुजफ्फरनगर। युवा पंजाबी संगठन ने गाँधी जयंती के उपलक्ष्य मे डॉ सुधीर लूथरा की माता जी की याद में 18 वा  निःशुल्क मेडिकल कैम्प का गांधी कॉलोनी बारातघर मे गौरव सी ओ मंडी एवम जगदीश बेदी वरिष्ठ बीजेपी नेता द्वारा दीप प्रज्वलित कर सफ़ल आयोजन किया जिसमे डॉ सुधीर लूथरा, डॉ विभोर जैन, डॉ करण मारवाह, डॉ अनिल कक्कड़ ने 532 मरीजों को निशुल्क सेवाएं प्रदान की, संजीव अरोड़ा द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क शुगर का टेस्ट करवाया गया एवम निःशुल्क दवाइयां भी सभी मरीजों को वितरित की गई ।

विजय वर्मा ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन सक्रिय रुप से प्रतिवर्ष अनेकों कार्य कर समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा हैं, संगठन मेडिकल कैंप, कोरोना कैम्प, स्कूल के बच्चों को मुफ्त में स्टेशनरी, कॉपी, पेंसिल एवं अनाथ आश्रम में बच्चों को कपड़े वितरित करने की सेवा में सदैव अग्रसर रहता हैं।

 नवदीप सिंह चड्डा चेयरमैन,रितेश नागपाल,संजय कपूर, अकाश कुमार व प्रोजेक्ट चैयरमैन संजय वधावन,नीरज मुंजाल,डॉ प्रतिपाल सिह कथूरिया ने कैम्प को सुचारू रूप से संचालित किया।संगठन के संस्थापक सदस्य जुगल किशोर खत्री,राजेन्द्र कुमार,अनिल अरोरा,कुलदीप कपिश, विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन  ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, नीरज डाबर, प्रशांत मक्कड़, विपुल धमीजा, विमल मदान, शैलेंद्र शर्मा, गगनदीप, शानू नीरज मुंजाल, नवनीत लाउ का विशेष योगदान रहा।

रविवार, 2 अक्टूबर 2022

समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर किया रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। संयुक्त समाजसेवी टीम ने मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने मांग को लेकर रामपुर तिराहा पर प्रदर्शन किया और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों को ज्ञापन पत्र देकर शीर्ष नेतृत्व से कार्यवाही की मांग की। संयुक्त समाजसेवी टीम ने रामपुर तिराहा पर इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाया। इस अवसर पर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक के गेट पर हुए प्रदर्शन में बोलते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का विकास सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, इसका कारण यह है कि मुजफ्फरनगर न तो सही तरीके से उतर प्रदेश में ही है और न ही एनसीआर में है, इसलिए मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल किया जाए, क्योंकि एनसीआर में होने से मुजफ्फरनगर का नुकसान हो रहा है। इस अवसर पर केपी चौधरी ने कहा कि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी आज 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा पर शहीद स्मारक पर एक विशाल प्रदर्शन किया और उत्तराखंड सरकार के जनप्रतिनिधि को मांगपत्र भी सौंपा गया। उन्होंने मांगपत्र में कहा कि निजी वाहन मालिको को दस वर्ष में ही अपने वाहन नहीं चलाने दिया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड में बीस साल तक वाहन चला सकते हैं, इसी कारण एनसीआर में शामिल होने से वाहन चलाने में भी दिक्कत हो रही है। इस अवसर पर भारतवीर प्रधान ने कहा कि यदि मुजफ्फरनगर को उत्तराखंड में शामिल नहीं किया जाता है तो शहीद स्मारक को भी रामपुर तिराहा पर नहीं रहने दिया जाएगा। प्रदर्शन में नवीन कश्यप ने कहा कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए गांवों में भी प्रचार किया जाएगा। प्रदर्शन में केपी चौधरी, भारतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, हंसराज कश्यप, शांतनु प्रताप, मुन्नू कश्यप, राजेंद्र कश्यप, युवराज सक्षम चौधरी, सौरभ चौधरी, आयुष धीमान, सुनील शर्मा, रोबिन कुमार आदि मौजूद रहे



पवन अग्रवाल

जनता टीवी

मुज़फ्फरनगर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खुला निमंत्रण


मुजफ्फरनगर ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद के जैन समाज को उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया उन्होंने कहा कि वह जैन समाज का आदर सम्मान करते हैं और देश की समृद्धि में जैन समाज का विशेष योगदान है। आपको बता दें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुले मंच से जनपद के जैन समाज को उत्तराखंड में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया है और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर जैन समाज की सराहना की है। 

जनपद मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध वहलना जैन मंदिर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए दर्शन। जनपद के जैन समाज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत किया दरअसल आपको बता दें। प्रसिद्ध जैन मंदिर में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारत सरकार ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्लूडी राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह उत्तराखंड राज्य के केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई मंत्री गण शामिल हुए। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जैन समाज की कई फैक्ट्रियां उत्तराखंड राज्य में है। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड राज्य को धर्म नगरी के रूप मैं जाना जाता है वे चाहते हैं कि उत्तराखंड राज्य को उद्योगो के रूप में भी जाना जाए।

 उन्होंने कहा कि अहिंसा जैन धर्म की आचार संहिता है उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा। के वह भी जैन धर्म को सपोर्ट करते थे और जैन धर्म के सिद्धांतों पर चलते थे।

अतिशय क्षेत्र वेहलना के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी आधे जैनी है उन्होंने कहा कि वह जैन धर्म का सम्मान करते हैं और जो कोई भी जैन धर्म का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने जाता है। उसका काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जरूर करते हैं

वही पीडब्लूडी राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि जल्दी ही एक महीने के अंदर सभी सड़के गड्ढा मुक्त हो जाएंगी वही कोंग्रेश नेता राहुल ग़ांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि हमारे असम के मुख्यमंत्री ने जो बयान कोंग्रेस की पदयात्रा को लेकर दिया है में भी उससे इतिफाक रखता हूं कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री संजय जैन कोषाध्यक्ष मनोज जेन उपाध्यक्ष पंकज जेन,विप्लव जेन ,रोहित जेन,प्रवीण जेन,सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल,सपा नेता हरेंद्र मलिक, आदि मौजूद रहे। 

गाँधी जयंती पर खादी के कपड़ों की हुई खरीदारी

 


मुजफ्फरनगर । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के 72 वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी  एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री  के चित्र पर माल्यार्पण करते भाजपा नेता अचिंत मित्तल उसके तत्पश्चात उनके द्वारा गांधी जयंती पर खादी कपड़ों की खरीदारी की गई ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...