सोमवार, 6 दिसंबर 2021

2022 में जनता देगी भाजपा की तानाशाही सरकार को जवाब : मसूद अहमद

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की दोनों सरकारें झूठी है, साथ ही झूठे वादों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर रही है। 

सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार झूठे वादों का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही बेरोजगारी को भी बढ़ावा दे रही है। सरकारी अमला अपने आप भी परीक्षा की तिथि घोषित कर परीक्षा पेपर आउट करा कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। जिसमें किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सरकार के आते हैं युवाओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को भरपूर रोजगार दिया जाएगा, क्योंकि दो युवा ही युवाओं की पीड़ा समझ सकते हैं। 7 दिसंबर को होने वाली समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की परिवर्तन रैली को लेकर उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए एक शंखनाद होगा। जिसमें भारी भीड़ के साथ इस सरकार को नेस्तनाबूद करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, कमल गौतम, मोनिका सिंह, कृष्ण पाल राठी रविश आलम सहित अन्य रालोद नेता मौजूद रहे।

शाहपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत के बाद जमकर बवाल

 


मुजफ्फरनगर । तेज गति से आ रही रोडवेज बस द्वारा स्कूटी सवार महिला को कुचलने से हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने रोडवेज बस पर पथराव कर जमकर बवाल काटा। 

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तावली में रोडवेज बस द्वारा महिला को टक्कर मारने के बाद महिला की मौत हो जाने से ग्रामीणों ने बस पर पथराव करते हुए जमकर बवाल काटा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया। मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  र्दनाक हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर तावली गांव के पास रोडवेज बस की साइड लग जाने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी तो छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। मुजफ्फरनगर की जनकपुरी निवासी सोनम (४५) अपनी बेटी स्वाति के साथ अपने मायके शाहडब्बर गांव गई थी। सोमवार को मायके से स्कूटी पर सवार होकर दोनों मां बेटी जनकपुरी के लिए निकली थी। स्कूटी स्वाति चला रही थी। तावली गांव के पास मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस की साइड स्कूटी में लग गई। हादसे में स्कूटी सवार सोनम की मौत हो गई और स्वाति गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चालक ने बस को नहीं रोका तो सड़क पर खड़े छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। चालक शाहपुर के पास बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस को थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन को लेकर हाई अलर्ट, नए आदेश हुए जारी


 लखनऊ । कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर यूपी में अलर्ट जारी है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते भी स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, पीएचसी और सीएचसी में 74 हजार से अधिक बेड बढ़ाए जाने की तैयारी है। उधर, राज्यस्तरीय स्वास्थ्य परामर्श समिति ने ओमीक्रोन से जुड़े विभिन्‍न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इसी रिपोर्ट को आधार बनाकर नई रणनीति तय की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महामारी से बचाव के लिए समिति की रिपोर्ट में शामिल बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के साथ ही टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।दुनिया के कई देशों के साथ ही ओमीक्रोन की दस्तक अब देश में हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में इसके मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने सतर्कता और बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इसे लेकर जिलों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें भी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्वच्छता, कोविड प्रोटोकॉल, फोकस टेस्‍टिंग, टीकाकरण, सर्विलांस, सेनिटाइजेशन को इस चक्रव्यूह का हिस्सा बनाया है। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में 100 बेड वाले पीकू-नीकू और 855 सीएचसी में 50 व 3011 पीएचसी में 10 नए बेड बढ़ाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। सीएम ने आला अधिकारियों को ओमीक्रोन को लेकर अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाओं को दुरुस्‍त करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ऑक्‍सीजन व लैब जैसी व्‍यवस्थाओं पर भी पैनी नजर बनाए हुए है।

इस बड़े मुस्लिम चेहरे ने अपनाया हिंदू धर्म


गाजियाबाद। मुस्लिम चेहरा में विख्यात रहे वसीम रिजवी ने आज इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदुत्व को अपना लिया है। डासना काली मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर महाराज यति नरसिंहानंद के समक्ष उन्होंने हिंदू धर्म को अपनाया। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने त्यागी बिरादरी में सम्मिलित होने की संस्तुति दी। 

उत्तर प्रदेश शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज इस्‍लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। डासना मंदिर में महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उन्‍हें हिंदू धर्म ग्रहण कराया। इस दौरान महंत नरसिंहानंद ने कई तरह के अनुष्ठान भी किए। धर्म परिवर्तन के बाद रिजवी अब त्यागी बिरादरी से जुड़ेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार सुबह डासना देवी मंदिर में पूरे विधि-विधान से रिजवी को हिंदू धर्म ग्रहण गया। उनका नया नाम अब हरबीर नारायण सिंह त्यागी होगा। धर्म परिवर्तन से पहले रिजवी ने कहा था कि नरसिंहानंद गिरि महराज ही उनका नया नाम तय करेंगे।
धर्म परिवर्तन करने के बाद वसीम रिजवी ने कहा कि आज से वह सिर्फ हिंदुत्व के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का वोट किसी भी सियासी पार्टी को नहीं जाता है। मुसलमान केवल हिंदुत्व के खिलाफ और हिंदुओं को हराने के लिए वोट करते हैं।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत जारी की थी। इस वसीयत में उन्‍होंने ऐलान किया था कि मरने के बाद उन्हें दफनाने के बजाय हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए। उन्‍होंने यह भी कहा था कि यति नरसिम्हानंद उनकी चिता को आग दें। इस वसीयत के बाद वसीम रिजवी का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्‍होंने खुद की हत्‍या की साजिश की आशंका जताई थी।

सचिन अग्रवाल के साथ व्यापारी महाकुंभ मे पहुंचे व्यापारी

 


लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में व्यापारी महाकुंभ में  प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष व्यापार सभा शामली राजेश सैनी, बृजेश कुमार, मो अफजाल, संदीप,ऋषिपाल गोयल, राजीव कुमार राजू , राजेंद्र सिंह पिंकी, संजय जैन,लोकेश शर्मा, जितेंद्र गोयल, अजय वर्मा, पवन वर्मा, विकी वर्मा व सैकड़ो व्यापारी सम्मेलन में मोजूद रहे।

स्कूल प्रबंधक द्वारा छात्राओं से दुष्कर्म के मामले में लापरवाही बरतने पर किया पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर

 


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो छात्राओं के साथ पुरकाजी के एक स्कूल में दुष्कर्म के प्रयास के मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले को लेकर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। स्कूल के प्रबंधक पर छात्राओं को प्रैक्टिकल के बहाने स्कूल में ले जाने का आरोप है।भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव की कुछ छात्राएं भोपा स्थित एक स्कूल में पढ़ती हैं। आरोप है कि स्कूल का प्रबंधक छात्राओं को प्रेक्टिकल दिलाने के बहाने पुरकाजी स्थित कम्हेडा के एक स्कूल में लेकर गया था। आरोप है कि वहां दो छात्राओं को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामला उजागर होने के बावजूद भी पुरकाजी थाना प्रभारी व भोपा थाना प्रभारी मामले को दबाए बैठे हैं। घटनास्थल पुरकाजी का होने पर थाना प्रभारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के संज्ञान में 2 दिन पूर्व यह मामला आया था जिस पर उन्होंने पुरकाजी थाने के इंस्पेक्टर से इस मामले में सख्त कार्रवाई को कहा था। बताया जाता है इंस्पेक्टर आरोपी प्रबंधक को पकड़कर थाने भी ले आए थे। बाद में उसे घर भेज दिया गया था, जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए शनिवार को एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की थी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने इस मामले में प्रारंभिक जांच कराई और पुरकाजी इंस्पैक्टर की लापरवाही मिलने पर सख्ती दिखाते हुए पुरकाजी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं पुलिस ने छात्रा के परिवार से तहरीर लेकर स्कूल के प्रबंधक योगेश चौहान निवासी मजलिसपुर तौफिर व अुर्जन निवासी तुगलकपुर थाना पुरकाजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहनता से जांच कीछात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कार्रवाई न करने पर पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया। घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच शुरु करा दी गयी है। जो दोषी होगा उसे बख्शा नही जाएगा।।

मुजफ्फरनगर के इस गाँव में खूंटी से लटका मिला विवाहिता का शव

 


मंसूरपुर। गांव सोहंजनी तगान में विवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव खूंटी से लटका हुआ मिला। मृतका के पिता ने पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी कंवरपाल की पुत्री 22 वर्षीय निर्मेश का विवाह नवंबर सन 2020 में गांव सोहंजनी तगान निवासी अनुज पुत्र अशोक से हुआ था। शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि निर्मेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सीओ खतौली आरके सिंह और मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। निर्मेश का शव घर के कमरे में खूंटी से लटका हुआ था। उसके गले में चुनरी का फंदा लगा था। मामला संदिग्ध मानकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतका के जड़ौदा निवासी परिजनों को जानकारी दी गई। रविवार को मृतका के पिता की ओर से पति अनुज और सास लक्ष्मी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि अतिरिक्त दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या की गई हैआरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले पहले से ही उसकी पुत्री का उत्पीड़न कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मृतका एक माह की बच्ची की मां थी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 06 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया 07 दिसम्बर रात्रि 02:31 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा 07 दिसम्बर रात्रि 02:19 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 08:06 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:25 से सुबह 09:46 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

➡ *07 दिसम्बर 2021 मंगलवार को (सूर्योदय से रात्रि 11:42 तक)*

🌷 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *मंगलवारी चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

🙏🏻 *–

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 07 दिसम्बर 2021 मंगलवार को सूर्योदय से रात्रि 11:42 तक मंगलवारी चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

🙏 *


 📖 *

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



 

शुभ वर्ष : 2021, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप व्यस्तता के कारण अपने परिवार के लिए समय निकालने में असमर्थ रहेंगे, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान भी रहेंगे, लेकिन आज आपकी धार्मिक आस्था बढ़ेगी, जिसके कारण आप धार्मिक आयोजनों में भी सम्मिलित भी होंगे, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आज आपको अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है। यदि आपने ऐसा किया, तो आप भविष्य में किसी बड़ी बीमारी को दावत दे सकते हैं, इसलिए आज आपको सावधान रहना होगा और कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन दांपत्य जीवन के लिए सुखमय रहने वाला है। आज आपको संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन सायंकाल के समय आज आपको कुछ तनाव हो सकता है, क्योंकि आपके परिवार के किसी सदस्य की ओर से कोई परेशानी भरा समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। यदि आज आप किसी निवेश को करेंगे, तो वह आपके लिए सामान्य लाभ देगा, इसलिए आज ज्यादा धन का निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य करें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि के संकेत दे रहा है। आज आपको व्यापार में किसी बड़े लाभ को मिलने के कारण आप प्रसन्न चित्त रहेंगे, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कि अत्यधिक लाभ मिलने के कारण आप किसी को कोई ऐसी बात ना कह दें, जिसके कारण आपको भविष्य में परेशानी हो, इसलिए आज आपको किसी को बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा। आज यदि किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो सावधान रहें, क्योंकि उसमें आपकी कोई प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने खोने का भय बना हुआ है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ मामलों में निराशा हाथ लगेगी, क्योंकि यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मामला चल रहा है, तो उसमें आज फैसला कुछ आगे के लिए टाल सकता है। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आपके शत्रु आपके कार्य में व्यवधान डालने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आज आपको उनसे सतर्क रहना होगा। विद्यार्थियों को आज मन मुताबिक परिणाम मिलने से उनका मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी मुझसे विशेष मुद्दे पर बातचीत करने जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है, तो आज आप उसे अपने किसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मदद से पूरा करने में सफल रहेंगे। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनको आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में चार चांद लगाएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज खुशहाली आएगी, लेकिन यदि आप रुपए पैसे का लेनदेन किसी से करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो उसमें आपको नुकसान ही उठाना पड़ेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आज कहीं घूमने फिरने जाने की तैयारी में है, तो उसमें वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च भी बढ़ सकता है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में व्यतीत होगा, जिसके कारण आप अपने व्यवसाय में एक के बाद एक नई नई खोज करने में व्यस्त रहेंगे, लेकिन यदि आप अपने भाई से सलाह मशवरा लेकर किसी कार्य को करेंगे, तो वह आपका अवश्य पूरा होगा। आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको थकान, सिरदर्द, बुखार आदि जैसी कुछ समस्या हो सकती है। ससुराल पक्ष से आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके पुरुषार्थ और पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में जो प्रयास किए जाएंगे, वह आपको बेहतर लाभ अवश्य देंगे। यदि आज आपका अपने घर परिवार अथवा नौकरी में किसी अधिकारी से कोई वाद विवाद हो,तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, क्योंकि वही आपको आज मान सम्मान दिलवाएगी अन्यथा आपके रिश्तें खराब हो सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ ऐसे अवसर अवसर आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों के द्वारा आसानी से मंजूरी दी सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपको कुछ पुराने वाद विवादों से छुटकारा मिलेगा। यदि आपकी नौकरी में अपने किसी साथी से आपकी कोई अनबन चल रही है,तो आज वह समाप्त होगा, लेकिन आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण अवश्य रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं। विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे व सायंकाल के समय अपने परिजनों के लिए छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाइयों भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यवसाय के कुछ गुप्त व ईर्षालु साथियों से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आज आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटका सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारियों को उनके शत्रु उनके खिलाफ करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इसमें उनको सतर्क रहकर मामले को सुलझाना होगा। यदि आज आप किसी महिला मित्र को धन उधार देंगे, तो आपका वह फंस सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आज आपका यदि आपके किसी विरोधी से कोई मेल मिलाप हो, तो उसमें आपको बोलने से पहले सोच विचार करना होगा, नहीं तो वह विरोधी आपके खिलाफ कोई नई प्लानिंग कर सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा, जो लोग राजनीति की दिशा में प्रयासरत हैं, उनको आज कुछ नये अवसर प्राप्त होंगे, कुछ जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आपको किसी अभिन्न मित्र से मिलाप की संभावना है। यदि आज पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। शासन द्वारा भी आज आपको सम्मानित किए जाने की संभावना बनती दिख रही है। आज आप सायंकाल के समय अपने जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको पुराने झगड़े व झंझटों से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा, क्योंकि यदि आपने किसी से कुछ धन उधार लिया हो, तो आज आप उसे उतार सकते हैं। जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। आज आपको परिवार के सदस्यों द्वारा कोई उपहार भेंट किया जा सकता है, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आज आप अपने लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, लेकिन अधिकारियों के कारण उसने अपना सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातक यदि आज किसी नए कार्य को करेंगे, तो उसमे भाग्य का भाग साथ मिलेगा।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

भाजपा के भाकियू नेता की धमाकेदार शुरुआत

 





मुजफ्फरनगर।आज ग्राम भैसी में भाजपा नेता राजू अहलावत के द्वारा किसान संवाद के नाम से आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ,मुजफ्फरनगर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान व युवा पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखबिंदर सोम रहे। सभा मे महिलाओं ने भी बढ़ कर हिस्सा लिया। सिख समाज के द्वारा भाजपा नेताओं को सम्मानित करके सोरोपा भेंट किया "किसान संवाद" में हजारों किसानों की उपस्थिति रही।।

शहर के डिवाइडरों को चमकाने में जुटी पालिकाध्यक्ष

 



मुजफ्फरनगर । शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का संकल्प ले चुकी पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शहर के डिवाइडर पर अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए। 

नगर पालिका द्वारा अहिल्याबाई चौक से मीनाक्षी चौक तक बनवाए गए डिवाइडर पर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा पौधे लगवाए गए पौधे लगाने की शुरुआत अहिल्याबाई चौक से की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित लोगों से पौधों के बारे में पूरी जानकारी ली और अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए अपनी दुकानों से यह सब नजारा देख रहे व्यापारियों ने उनके पास जाकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की। एक दुकानदार जगदीश अरोड़ा जो लगभग 40 वर्ष से इस रोड पर अपना कारोबार कर रहे है उन्होंने कहा मैंने भी इन 40 वर्षों में लगभग 8 9 चेयरमैन देखे हैं मगर जिस तरह का विकास कार्य अंजू अग्रवाल जी द्वारा इस रोड पर और पूरे शहर में कराया जा रहा है वह आने वाले चेयरमैन के लिए मील का पत्थर साबित होगा उपस्थित व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरा लक्ष्य शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का है जिसमें में पिछले 4 वर्षों से लगी हुई हूं और इसमें मुझे शहर वासियों और पालिका के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है वह दिन दूर नहीं जब मुजफ्फरनगर की नगर पालिका उत्तर प्रदेश की नंबर वन पालिका कह लाएगी और मैं तो यहां तक कहती हूं अभी भी बहुत से मामलों में हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, आईटी प्रियेश  कुमार, सुनील करणवाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेता श्रीमोहन तायल और जोगेंद्र वर्मा ने दी दंडी आश्रम के महंत को श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर । धर्म नगरी शुक्तीर्थ में ब्रह्मलीन श्रद्धेय महंत गुरूदत्त ब्रह्मचारी (दंडी आश्रम) की गोलोक यात्रा में सदर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल एवँ मीरापुर से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कमलकान्त शर्मा, संदीप गुप्ता, अनुराग शर्मा, संदीप मित्तल आदि साथ रहे।

20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लोकार्पण

 


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश में आज 5000 नवीन उपकेंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। जिनमें से 20 नवीन उप केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर में बनाए गए हैं जिनका आज जनपद मुजफ्फरनगर में लोकार्पण कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक कदम और बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में 5000 नवीन उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों में विकासखंड बुढ़ाना में चार नवीन उप केंद्र फतेहपुर खेड़ी , शाहडब्बर, मंडावली खादर, नगवा में, सदर ब्लाक में पांच उपकेंद्र गढी दुर्गनपुर ,खामपुर, मोलाहेड़ी,मंदहेडा,सिलाजुडी में, चरथावल ब्लॉक में तीन रोहाना कला, खंजापुर ,कल्लरपुर में, जानसठ ब्लॉक में दो रहड़वा, नंगला खेपड़ में, पुरकाजी ब्लॉक में दो भादोली और सिंभावली में, मोरना ब्लॉक में खरपोर, शाहपुर ब्लॉक में कितास, खतौली ब्लॉक में चनसीना में, बघरा ब्लॉक में निरमाना में बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में सभासद विपुल भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, काव्य शर्मा एम एम यू प्रभारी,स्टेनो दीपक कुमार भूपेंद्र शर्मा शिवराज सिंह, वीर बहादुर, वीर सिंह, साजिद आदि उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, हुआ अलर्ट बढ़ रहा है खतरा

 


देहरादून। कोरोना के बढ़ने मामले एवं ओमिक्रॉन की आशंका के बीच शहर के सभी निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों को अलर्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालकों को दिशा-निर्देश भेजे गये हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बेड एवं ऑक्सीजन समेत स्टाफ की व्यवस्था दुरुस्त की गई है। वहीं निजी अस्पतालों को कहा गया है कि यदि विदेश से लौटने की हिस्ट्री लेकर कोई मरीज भर्ती होता है। जांच करवाता है और ओपीडी में आता है तो इसकी जानकारी सीएमओ कार्यालय को तत्काल देनी होगी। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी सेंटरों से भी मरीजों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है। कोविड के दस नए केस मिले

देहरादून। शनिवार को उत्तराखंड में कोविड के दस नए केस सामने आए हैं। जबकि, 21 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 173 रह गई है। शनिवार को एक मरीज की मौत हुई है। मरने वालों की कुल संख्या अब 7411 हो गई है

निजी अस्पतालों को कहा गया है कि वह अपने यहां पर फ्लू ओपीडी भी संचालित करें। जिसमें खांसी, नजला, बुखार आदि के मरीजों की स्क्रीनिंग की जा सके। अन्य मरीजों से अलग इलाज उन्हें दे दिया जाए। वहीं, ऐसे लोगों की कोरोना जांच भी कराएं। 

शहर कोतवाली ने किया बड़े वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर । मुज़फ्फरनगर पुलिस का एक ओर बड़ा खुलासा किया गया है। 

एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देश में थाना नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा की पुलिस टीम ने वाहन चोर गैंग पर बड़ा शिंकजा कसा गया। चोरी के 10 वाहान सहित तमंचा कारतूस व 02 नाजायज चाकू फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किए गए। 02 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, जनपद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन चोरी की घटना कोअंजाम देते थे। सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा कर रहे हैं। 

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग आयोजित



मुजफ्फरनगर । नगर के लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर *वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* द्वारा *अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की आगामी सभा के केंद्रीय चुनाव को लेकर एक मीटिंग* आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता राज कुमार गोयल *अध्यक्ष* ने की और *संचालन* महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया! *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष अजीत गुप्ता दिल्ली, केंद्रीय महामंत्री पंकज गर्ग गाजियाबाद, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजवंशी मुजफ्फरनगर ,केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता मवाना, व माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा पदम श्री पुरस्कार प्राप्त डॉ. योगी एरन ( वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन )रहे!*। *सर्वप्रथम सभी के द्वारा महराजा अग्रसेन जी महाराज और राजवंश समाज के प्रवर्तक अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया उसके पश्चात राजवंश सभा मुजफ्फरनगर* महामंत्री *शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर वह पटके पहना कर स्वागत किया गया उसके उपरांत *श्रीमती दीपा गुप्ता द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया व केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा 5 गायत्री मंत्र कराए गए और कार्यकर्म आरम्भ किया गया। केंद्रीय *अध्यक्ष श्री अजीत गुप्ता वह केंद्रीय महामंत्री श्री पंकज गर्ग द्वारा* संयुक्त रूप से जनवरी में होने वाले अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा की चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया तथा विगत 2 वर्षों से अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा जो सामाजिक कार्य किए गए उनके बारे में सभी को अवगत कराया तथा कहा कि आज समाज को एक साथ जोड़कर चलने की जरूरत है हम सबको समाज के उत्थान के बारे में सोचना चाहिए और किस प्रकार वैश्य समाज मजबूत हो सके इस बात पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए। *डॉक्टर योगी ऐरन* द्वारा सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर राजवंश सभा का आभार प्रकट किया गया उसके बाद उन्होंने कहा यह मेरे लिए गर्व की बात है कि आज मैं अपनी जन्मभूमि पर अपने समाज के बीच अपने लोगों के बीच हूं अगर मैं समाज के किसी भी कार्य आ सका तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगा किसी भी प्रकार की अगर समाज को मेरी जरूरत हो तो मैं 24 घंटे करने के लिए तत्पर रहूंगा। *राज कुमार गोयल अध्यक्ष वह महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से सभी का* मुजफ्फरनगर आगमन पर आभार प्रकट किया गया और 17 जिलों से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया और एक *स्मृति चिन्ह डॉक्टर योगी एरन को मुजफ्फरनगर सभा की ओर से भेंट* किया गया। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा ने मुजफ्फरनगर सभा का इस सुंदर मीटिंग के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया तथा अध्यक्ष राज कुमार गोयल व महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट को सम्मानित किया गया ! मीटिंग में मुख्य रूप से श्री अजय गुप्ता मेरठ, आर सी गुप्ता , जी अचल राजवंशी मीरापुर, वीनू एरन, श्रीमती अनुराधा गुप्ता श्रीमती दीपाली अग्रवाल श्रीमती दीपा गुप्ता श्रीमती सुनीता रन श्रीमती भावना गुप्ता श्रीमती बिंदिया गुप्ता, श्रीमती प्रभा गुप्ता,श्रीमती अमिता गुप्ता,श्रीमती बीना कुमार,कुलदीप गुप्ता,पंकज राजवंशी,नवनीत गुप्ता,विपिन गुप्ता जगमोहन दास एड,नरेंद्र गुप्ता,नरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप गोयल एड,सतीश एरन,अरुण कुमार,अमित गुप्ता एडवोकेट,राजेंद्र गर्ग,अमित मोहन मित्तल,राजेंद्र गुप्ता,चिराग,कुलदीप कंसल,दीपक मित्तल,मीनू गुप्ता , प्रशांत गुप्ता एडवोकेट,तुषार गोयल,मोहित गुप्ता,सुधीर एरन,सतीश एरन,राजवंश रत्न अजय गुप्ता जी,राजवंश रत्न दिनेश चंद गोयल जी,राजीव चंद्र जी,राजीव बंसल,मनोज बंसल रविकांत कंसल,विजय गर्ग,श्रीमती चारु गर्ग,दीप कुमार,उषा गुप्ता,ममता चंद्रा,नवीन गुप्ता,योगेश कुमार,वासु गुप्ता,वरुण राजवंशी,अवनी गुप्ता,आकाश गुप्ता,राकेश गर्ग,अभ्य गुप्ता,अजय गुप्ता गैलक्सी होटल,अश्वनीकुमार,प्रियांशु ग्रग,अंकुर गुप्ता,कन्हैया लाल गुप्ता,महेश गुप्ता,आलोक कुमार एडवोकेट,अश्वनी सिंघल,प्रियांशु ,अभिमन्यु गर्ग आदि मौजूद रहे।

पुरकाजी थाना प्रभारी लाइन हाजिर


 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने पुरकाजी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। विनोद कुमार सिंह की जगह अशोक सोलंकी को पुरकाजी थाने की कमान सौंपी गई है।

बुढ़ाना में दूसरे दिन भी एक और पत्नी की हत्या से सनसनी


मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में पति द्वारा पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। गत दिवस भी पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक आज सुबह दूसरे मामले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बिटावदा में पति द्वारा मामूली विवाद में पत्नी की फावड़े से काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि गांव में बिटावदा निवासी विपिन द्वारा मामूली विवाद में अपनी पत्नी रमा की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। जबकि गत दिवस भी अवैध संबंधों के शक में बुढ़ाना थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की गला रेत कर हत्या की गई थी इसकी सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में अभी एक हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अल सुबह दूसरी हत्या की सूचना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले आई।

नहीं रहे बाबा रसिका पागल


मथुरा। प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

विख्यात बाबा रसिका पागल पिछले किडनी और शुगर की समस्या से झूझ रहे थे। भगवान बाँके बिहारी और स्वामी हरिदास जी के भजन गा कर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा रसिका पागल के निधन से हरीदासिय सम्प्रदाय के साथ साथ उनके शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गयी। एक जनवरी 1967 को जन्मे बाबा रसिका पागल वृंदावन के निवासी थे। तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नम्बर के बाबा अपनी ही मस्ती में रहते और रिक्सा चलाते थे। शाम को जब बाँके बिहारी मंदिर में शयन आरती होती तो वह बिहारी जी को अपने पदों को गा कर रिझाते ( आरधना) करते थे। रिक्शा चलाने वाले बाबा रसिक दास भजनों को सुनाकर बिहारी की भक्ति में रसिका पागल बन गए। बाबा रसिका पागल का 55 वर्ष की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया।

अपनी गायकी से ठाकुर बांके बिहारी की महिमा का बखान करने वाले ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात गोलोक वास हो गया। बाबा के देहावसान की खबर से रसिक भक्त समाज मे शोक की लहर फैल गयी है। बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार की देर रात वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

भोपा थाना क्षेत्र में दूसरे समुदाय के शैतान बने अधेड़ ने नाबालिग युवती से किया कुकृत्य

 


मुजफ्फरनगर। नाबालिग से यौनाचार का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे किशोरी का योन शोषण करते एक अधेड़ के कृत्य को लेकर सनसनी फैल गयी है।मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के एक गाँव में घटी शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक अधेड़ द्वारा किशोरी का योन शोषण कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।पूर्वानुमान के साथ घटना की बनाई गयी वीडियो घटना स्थल पर जारी इस कृत्य की पोल खोल रही है आरोपी काफी समय से पीड़ित को अपनी हवस का शिकार का बना रहा है इस वीडियो से ज़ाहिर हो रहा है किशोर के साथ हो रहे योन शोषण की चर्चाओं ने सनसनी फैला दी है ।

क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी व्यक्ति के विरुद भोपा पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस जाँच में जुटी पिछले कई दिनों से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नाबालिक किशोरी के यौन शोषण करता नजर आ रहा है क्षेत्रीय लोगो ने आरोपी की पहचान भोपा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई हैं।

मामला दूसरे संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण और ज्यादा गर्मता आता नजर आ रहा है

दण्डी स्वामी गुरु दत्त जी का हुआ निधन

 


मुजफ्फरनगर। शुक्रताल के दंडी आश्रम के ब्रह्मचारी महाराज श्री गुरुदत्त जी का निधन हो गया। वह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। लगभग 2 महीने से अन्न भी त्याग रखा था।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...