शुक्रवार, 14 मई 2021
जिले में शनिवार और सोमवार को बैंकों में कामकाज होगा
मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के हालात के चलते शनिवार और सोमवार को बैंकों का संचालन बंद रखने के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार और सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।
विधायक उमेश मलिक ने की कोरोना की समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर l जिले की नगर पंचायत बुढाना में कोविड 19 रोगियों की उपचार ब्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में आक्सीजन आपूर्ति, हास्पिटल उपचार व्यवस्था, ग्रामो में दवाई वितरण व्यवस्था, कोविड टेस्ट कैम्प व्यवस्था, सफ़ाई एवं सेनेटाइज व्यवस्था तथा एम्बुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की तथा व्यवस्था में सुधार हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को पूरी तन्मयता तथा सेवाभाव से रोगियों का उपचार करने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक उमेश मलिक,एसडीएम अजय अम्बष्ट,चेयरमैन परमेश सैनी शाहपुर, सभासद संगीत गर्ग, उमेश गोयल शाहपुर ,एस डी एम बुढाना ,पुलिस इंस्पेक्टर बुढाना,एस ओ शाहपुर, ब्लॉक बुढाना व शाहपुर खण्ड विकास अधिकारी, सी एच् सी बुढाना व शाहपुर प्रभारी, भारद्वाज व सूमो हॉस्पिटल के डॉक्टर आदि अधिकारी उपस्थित रहे
विधायक प्रमोद ऊंटवाल दिलाएंगे हार्ट केयर सेंटर पीड़ित को न्याय
मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने हार्ट केयर सेंटर प्रकरण में संगठन में उच्च स्तरीय वार्ता की, पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। याद रहे कि कल पिता की मौत पर दो लाख रुपये का हिसाब मांगने पर युवक की स्टाफ ने पिटाई की थी और डॉक्टर द्वारा उस पर गोली चलाई गई थी। पुलिस ने गोली चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
जिले में आज 380 नए मरीज़ मिले, 3 की मौत की पुष्टि
मुजफ्फरनगर । जिले में आज 380 कोरोना के नये मामले मिले हैं । आज 653 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--14-05-2021*
------------------
TOTAL RESULT RECVD--482
TOTAL NEGATIVE--329
TOTAL RTPCR POSITIVE 153
TOTAL ANTIGEN POSITIVE --139
PVT LAB POSITIVE --87
Positive Other Distt--1
*TOTAL POSITIVE CASE --380*
TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27177
TOTAL DISCHARGE --653
TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 21631
TOTAL DEATH---03
CUMMULATIVE DEATH- 218
TOTAL ACTIVE CASE--5328
ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उडे तीन की मौत
शामली । पानीपत खटीमा मार्ग ट्रक कार के एक्सीडेंट तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक गुज्जररेडी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।
भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर का निधन
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर जी ( आरके इंडस्ट्रीज ) का आकस्मिक निधन हो गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
सीता राम येचुरी के पुत्र व पत्रकार आशीष का कोरोना के चलते निधन
नई दिल्ली। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोविड के कारण निधन हो गया। आशीष पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शुरू में उन्हें दो सप्ताह पहले होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में स्थिति गंभीर होने पर गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया था।
आशीष 34 साल के थे और नई दिल्ली के एक प्रमुख समाचार पत्र में सीनीयर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। सीताराम येचुरी ने अपने बड़े बेटे की मौत की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके बेटे का इलाज किया।
सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत दुख के साथ मुझे यह सूचित करना पर रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह COVID-19 के कारण खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया – डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य अन्य जो हमारे साथ खड़े थे।
शशि थरूर ने जताया दुख
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीताराम येचुरी के ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए आशीष की मौत पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा है, ”यह विचलित करने वाली ख़बर है। इससे बड़ा नुक़सान और कुछ नहीं हो सकता। इस दुख की घड़ी में आपको शक्ति मिले, मेरी पूरी संवेदना आपके साथ है.”
इसके अलावा CPIM ने आशीष की मौत पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हमलोग बहुत दुखी हैं। हम इस दुख की घड़ी में सीताराम और इंद्राणी के साथ हैं।
चित्रकूट जेल में गोलीकांड मुकीम काला मारा गया
चित्रकूट। जेल में गैंगवार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश मुकीम उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार चित्रकूट जेल में गोलीकांड के दौरान अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला। पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश मुकीम काला की मौत से सनसनी फैल गई।
अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में मारा गया।
वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई का दुखद निधन
मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई हरपाल सिंह 70 वर्ष का आज मेरठ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।हालांकि उनकी कोरोना की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।लेकिन फेफड़ों व छाती में इंफेक्शन था। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 मई 2021
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 मई 2021*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - तृतीया पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - सुकर्मा 15 मई रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात धृति*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:35 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:02*
⛅ *सूर्यास्त - 19:07*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), त्रेता युगादि तिथि, अखा तीज, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:35 से सूर्यास्त तक), तृतीया वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷
➡ *जप तिथि : 14 मई 2021 शुक्रवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*
*पुण्य काल सुबह दोपहर 12:35 से सूर्यास्त तक |*
🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷
➡ *14 मई 2021 शुक्रवार को अक्षय तृतीया है ।*
🙏🏻 *'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं।*
🌷 *वैशाखे मासि राजेन्द्र! शुक्लपक्षे तृतीयिका। अक्षया सा तिथिः प्रोक्ता कृत्तिकारोहिणीयुता। तस्यां दानादिकं सर्व्वमक्षयं समुदाहृतमिति*
🙏🏻 *भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।*
🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21 के अनुसार*
*वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च। वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि ।।*
*दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः। यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः।।*
*तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता। आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता।।*
*कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः। यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता।।*
*यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु। तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता।।*
*योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान्। स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः।।*
*इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा। यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत्।।*
🙏🏻 *वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं |*
🙏🏻 *देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है | इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करनेसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है | इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाले सूर्यलोक को प्राप्त करता है | इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है |*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।*
🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है*
*वैशाखे शुक्लपक्षे तु तृतीयायां तथैव च ।*
*गंगातोये नरः स्नात्वा मुच्यते सर्वकिल्बिषैः ।।*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता हैं | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पुरसे युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता हैं | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |*
🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*
*तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*
*उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*
*तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*
➡ *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथिपर किए गए दान व हवनका क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथिपर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*
📖 **
📒 **
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻पंचक
: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक
: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक
एकादशी
23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी
06 जून, रविवार अपरा एकादशी
21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी
प्रदोष
24 मई: सोम प्रदोष व्रत
07 जून: सोम प्रदोष व्रत
22 जून: भौम प्रदोष
अमावस्या
वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021
ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021
पूर्णिमा
26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा
मेष
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा और आपको संभल कर चलने की जरूरत है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। सायं काल के समय यदि आस-पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। कारोबार में आ रहे उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
वृष
आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अचानक से आपके किसी छोटे काम के बन जाने से आपके भाग्य की रुकावटें दूर होगी और धन आने के रास्ते साफ और मजबूत होंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपने होने वाले जीवनसाथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला पाए हैं, तो आज मिलवा सकते हैं। यदि आज साझेदारी मे व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जो आपके लिए कारगर साबित होगी
मिथुन
आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपका काम करने का तरीका नया है और इस तरीके से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आप अपनी नई डील को फाइनल करने के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। आज सायं काल के समय आपको अपना रुक हुआ धन कहीं से प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपके घर मेहमान आगमन हो सकता है, जिसमें धन भी व्यय होगा। नौकरी में आज किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर आएगा, जिसका आपको लाभ मिल सकता है।
कर्क
आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके बाद ही आप किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगे। यदि आप किसी उद्योग संचालन का कार्य कर रहे हैं, तो छोटे कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखना ना भूलें क्योंकि वह आज आराम के मूड में रहेंगे, लेकिन पैसों की हेरा-फेरी को लेकर आज आपको विशेष रूप से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार में आज आपको किसी बड़े उत्तरदायित्व को निभाना पड़ सकता है, जिसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
सिंह
आज का दिन आपके लिए कुछ खास है। आज आपके उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए भी कुछ नई नीतियों का निर्धारण कर सकते हैं। आज हर क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आज आपके मिलनसार स्वभाव के कारण अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। ऑफिस में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आपको धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है।
कन्या
आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में गुजरेगा। आज आपके व्यापार में एक के बाद एक नई डील पर विचार-विमर्श हो सकता है, जिनमें से कुछ फाइनल होगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत है, तो आपको कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है, लेकिन आपको बिना किसी संघ का और विचार से अपने कर्तव्य में लगे रहना होगा, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपके चारों ओर का माहौल कुछ परेशानी जनक रहेगा। परिवार में भी कोई विवाद पनप सकता है, जिससे घर में अशांति रहेगी। व्यापार में आज आप कुछ नई डील फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बांधा को दूर करने के लिए किसी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक रह सकता है क्योंकि आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता देर से मिलेंगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं। कई बार आप ना चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं। जहां से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी, जो आपको परेशान कर सकती है। यदि आज किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसे वापस करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आज यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।
धनु
आज का दिन आपके कारोबार के लिए कुछ हल्का-फुल्का रहेगा, लेकिन आज आप भूल कर भी कहीं शेयर बाजार या फिर किसी अन्य सटटे में पैसा ना लगाएं, नहीं तो वह पैसा डूब सकता है और आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, लेकिन अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर ही निर्णय लें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
मकर
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आपके अंदर एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। नौकरी में छुट्टी होने के बावजूद आज आपके सभी रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार में कर्मचारियों से प्यार से पेश आएंगे, तो आपको फायदा होगा और आपके कार्य का आउटपुट भी आपको ज्यादा मिलेगा। यदि आपका संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो आज आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी जिसके लिए आप कुछ दान पुण्य भी करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप कुछ थकान महसूस करेंगे, जिसमें आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का आवश्यकता है और अगर यदि आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तो आपको परेशान करने में कठिनाई कम होगी, नहीं तो आप अपने व्यवसाय व घर के लिए भी कुछ गलत निर्णय ले सकती हैं, व्यापार में आज कुछ नए नए आइडिया आएंगे, जिससे आप अपनी आय को बढ़ा सकें, लेकिन आपको आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है।
मीन
आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई रास्ते में नजर आएंगे, लेकिन उसमें से कुछ गलत भी हो सकते हैं। आपको सही रास्ता निकालकर उस पर आगे बढ़ना होगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें हार या जीत हो सकती हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपने मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें, आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके सहयोगी व आपका जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं। आपको अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णय पर ही आगे बढना होगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चां
गुरुवार, 13 मई 2021
पुरकाजी थाने के उप निरीक्षक का खतौली स्थानांतरण
मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुरकाजी थाने से खतौली
थाने स्थानांतरित किया गया है l
स्वास्थ विभाग की लापरवाही से पचेन्डा रोड पर बीच सड़क में महिला ने तोड़ा दम
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का प्रकोप पंचायत चुनाव के बाद से गांव-गांव तक पहुंच गया है। आज भी बरला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कोरोना से मौत हो गई है। शहरों के बाद अब कोरोना गांव में तेजी से पैर फैलता जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला पचेंड़ा रोड़ पर देखने को मिला l जहां स्वस्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलता दिखाई दिया l जहां एक महिला रास्ते से जा रही थी कि अचानक ही वह चक्कर खाकर गिर गई। महिला के परिजनों द्वारा महिला का कोरोना पॉजिटिव होना बताया जा रहा है।
मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेन्डा रोड है जहां एक महिला की तबियत बिगड़ने पर आस-पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते करीब एक घंटे तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और वही महिला तड़पती रही। महिला ने तड़फ-तड़फ कर वहीं पर दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि महिला का आक्सीजन लेवल कम हो रहा था l
बाबा हरदेव सिंह ने मानवता सिखाई: माता सुदीक्षा
वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह जी अपने नश्वर शरीर को त्याग कर निराकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में "समर्पण दिवस" के रूप में बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित किया जाता है।
इसी उपलक्ष में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंकारी जगत और प्रभु प्रेमियों को संबोधित करते हुए फरमाया कि जब हम बाबाजी की केवल मुस्कान को याद करते हैं तो कितनी ठंडक महसूस होती है। उन्होंने हमें सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई । हम सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जिए क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा, प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़ कर जिया गया जीवन ही बाबा जी को प्रिय था । उनकी शिक्षाओं पर चलकर हम प्रतिदिन अपने जीवन में निखार लाएं ताकि यह ज्ञान की ज्योति घर-घर पहुंचे, जो उनकी अभिलाषा थी।
बाबा हरदेव सिंह जी ने 36 वर्षों तक मिशन की बागडोर संभाली। उनकी छत्रछाया में मिशन 17 देशों से चलकर विश्व के प्रत्येक महाद्वीप के 60 राष्ट्रों तक पहुंचा, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के समागम, युवा सम्मेलन, सत्संग कार्यक्रम, समाज सेवा उपक्रम, विभिन्न धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं के साथ तालमेल जैसे आयोजन सम्मिलित थे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संत निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार के रूप मान्यता भी बाबाजी के समय में ही प्रदान की गई थी।
आध्यात्मिक जागरूकता के अतिरिक्त समाज कल्याण के लिए भी बाबा जी ने अनेक सार्थक कदम उठाए। जिसमें मुख्यतः रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यवसाय मार्गदर्शन केंद्र के लिए किए गए कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त बाबा जी ने स्वयं रक्तदान करके मिशन के रक्तदान अभियान की शुरुआत की। मिशन के पहले ब्लड बैंक (Blood Bank) का लोकार्पण 28 जनवरी 2016 को बाबा हरदेव सिंह जी ने किया, जो विले पार्ले मुंबई में स्थित है।
बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम और करुणा की सजीव मूरत थे और यही कारण था कि वह प्रत्येक स्तर के लोगों के प्रिय रहे, जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है। निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म, जाति, वर्ण के लोग समस्त भेदभाव को भूलाकर प्रेम व शांतिपूर्ण गुण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं ।
उनके द्वारा जन कल्याण के लिए की गई सेवाएं एक स्वर्णिम इतिहास बनकर आज भी मानवता को प्रेरित कर रही हैं। बाबाजी की सिखलाईयों पर चलकर सभी श्रद्धालु भक्त प्रतिपल उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं तथा उनका अनुसरण भी करते हैं।
शहर के बीचो बीच स्थित कोविड-19 सेंटर पर मरीज़ की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
मुजफ्फरनगर । शहर के बीचोबीच बाला जी चौक पर बने कोविड सेंटर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदारों में डॉक्टर के बीच हाथापाई के साथ-साथ अस्पताल के बाहर गोली भी चली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित डॉ. देवेन्द्र सैनी हार्ट केयर सेंटर को बनाए गए कॉविड सेंटर का है जहां कोरोना ग्रस्त एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जम कर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए अस्पताल से डॉक्टर और वहां कार्यरत स्टाफ बहार आया जिसके बाद परिजनों एवं डॉक्टरों के बीच हाथापाई हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजनों ने गुस्से में आकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल के बाहर ही कई राउंड फायरिंग किए जाने से दहशत फैल गई। बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से गोली चलाई गई। अस्पताल में झगड़े की सूचना शहर कोतवाली को दी गई जहां से इस्पेक्टर योगेश शर्मा मय फोर्स के मौके पर मौके पर पहुंचे। मामले को संभालने की कोशिश की। मामला संभलता ना देख स्पेक्टर योगेश शर्मा ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे जिसके बाद से अभी तक परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर डाक्टर ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अस्पताल का संचालन आईएमए के अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग एवं डा सैनी कर रहे हैं। यहां 11 हजार रुपये प्रतिदिन में इलाज का दावा किया गया था लेकिन आरोप है कि मरीजों से लाखों रुपये वसूल किए जा रहे हैं। इस मामले में भी दो दिन में दो लाख वसूली का आरोप है।
जिले में कोरोना के 442 नये मामले मिले
मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 442 मामले मिले हैं ।
*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--13-05-2021*
------------------
TOTAL RESULT RECVD--1053
TOTAL NEGATIVE--872
TOTAL RTPCR POSITIVE 181
TOTAL ANTIGEN POSITIVE --120
PVT LAB POSITIVE --137
Positive Other Distt--4
*TOTAL POSITIVE CASE --442*
TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --26797
TOTAL DISCHARGE --855
TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 20981
TOTAL DEATH---02
CUMMULATIVE DEATH- 215
TOTAL ACTIVE CASE--5601
बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक का निधन
मुजफ्फरनगर। आदर्श महिला मर्केंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार गोयल निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई बैंक के संचालक मंडल तथा सभी कर्मचारियों ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
खेत में काम कर रहे युवा किसान की करंट लगने से मौत
मुजफ्फरनगर l खेत में पानी देने के लिए गए युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई l जिसकी सूचना खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी l परिजनों में कोहराम मच गया l
मामला जानसठ थाना क्षेत्र के गांव का है पानी देने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई l इसकी सूचना जैसे ही परिवार में पहुंची परिवार में कोहराम मच गया l
कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ किया
मुजफ्फरनगर । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को मुजफ्फरनगर के साथ-साथ देश से भगाने हेतु भूमिया के मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे।
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु शामली रोड पर स्थित आज भूमिया के मंदिर में यज्ञ किया गया और परमपिता परमात्मा से इस भयंकर बीमारी को धरती से खत्म करने की प्रार्थना की गई इसके तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता खटीक पत्नी नरेश खटीक मान्य सभासद तथा सचिन कुमार सभासद वार्ड संख्या 4 के रामलीला क्षेत्र में पावर स्प्रे सैनिटाइजर का निरीक्षण किया गया। अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि कल सेकंड राउंड का सैनिटाइजर कार्य पूर्ण हो जाएगा और फिर हम थर्ड राउंड में नगर मैं सैनिटाइजर करने का कार्य करेंगे तथा यह अनवरत जारी रहेगा l आज वार्ड संख्या 46, 47, 22, 40 एवं 6, 19 एवं 34 में भी सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l पृथक प्रथक स्थानों पर पालिका अध्यक्ष के साथ अमित बॉबी मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक सभासद के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा, नदीम खान सुपरवाइजर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू मौजूद रहे ।
आक्सीजन के लिए एमबीबीएस की बाध्यता खत्म
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोरोना से ग्रसित ऐसे व्यक्ति जो कि होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हे ऑक्सीजन किसी भी पंजीकृत चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर आसानी से मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं है कि केवल एमबीबीएस चिकित्सक की ऑक्सीजन पर्चे पर लिख सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कि वे बीमार होने पर अपना इलाज किसी भी फर्जी झोलाछाप चिकित्सक से ना कराएं वह केवल पंजीकृत चिकित्सकों से तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही अपना इलाज कराएं।
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मिलेगी आक्सीजन
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा के सहयोग से ऐसे कोविड-19 रोगी जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं तथा जिनकी ऑक्सीजन कम है उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति कराई जाएगी उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक 150-200 घरों पर एक आशा नियुक्त है जिसको पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर विभाग की ओर से प्रदान किए गए हैं। आशा कोविड-19 के होम आइसोलेशन में मौजूद मरीजों को यदि ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो आशा के द्वारा मरीज का ऑक्सीजन लेवल जांच किया जाएगा तथा ऐसे रोगी जिनका ऑक्सीजन कम होगा उन्हें संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वयं वर्चुअल सत्यापन कर मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को आसानी से ऑक्सीजन मिल सकेगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे उन व्यक्तियों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है, इससे नागरिकों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेने में सुलभता होगी तथा वह अपने गांव के ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र से ही ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...