देहरादून। उत्तराखंड में भी आगामी एक नवंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। यह फैसला आज बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है।
स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। बाकी कक्षाओं के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा। इसके लिए बकायदा शिक्षा विभाग अलग से एसओपी जारी करेगा। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य फैसले भी लिए गए। बैठक में 18 मामले सामने आए। राजकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों को अनुदान दिए जाने को लेकर कैबिनेट में चर्चा की गई। जिस पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई।
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020
उत्तराखंड में एक नवंबर से खुलेंगे 10वीं और 12वीं कक्षा के स्कूल
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया बचन सिंह कॉलोनी में सीसी रोड का लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी हैं, तभी से पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक की नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास, इसी नीति के साथ जिले में भी विकास कार्य कराए गए हैं, उन्होंने सरवट ग्राम प्रधान द्वारा बचन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 10 में बनाई गई एक सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्री भगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया और सीसी रोड बनवाने पर उन्हें धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार होने की कारण बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं । देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रहे हैं और इसी नीति पर चलकर कार्य कर रहे हैं। जिले में भी विकास की गंगा बह रही है, सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में पंडित श्रीभगवान शर्मा का सराहनीय योगदान है और उन्होंने 5 साल सेवा कर जनता में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। इस मौके पर पंडित श्रीभगवान शर्मा ने कहा कि वह पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे । उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के प्रयासों से ही इस सड़क का निर्माण हुआ है और आगे भी वह इसी तरह निर्माण कार्य कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का नामोनिशान मिट गया है और विकास कार्य कराने पर ही ध्यान दिया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख के के शर्मा भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर श्यामलाल शर्मा व संचालन मास्टर सोहनवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र उपाध्याय हरपाल शर्मा, ठाकुर सुखपाल सिंह, पंडित रामचंद्र मिश्रा, ठाकुर कंवरपाल सिंह सीताराम सिंह, दुष्यंत गोयल, अनुज गुर्जर, रमेश ठाकुर, रोहित कुमार, आदित्य आनंद, गौरव वर्मा नीरज शर्मा, रामकुमार वर्मा, रोमित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बच्चों के योन शोषण का मामले में दूसरे बालक के बयान दर्ज
मुजफ्फरनगर। शुक्रताल में गौड़ीय मठ आश्रम में मिजोरम व त्रिपुरा के बच्चों का योन शोषण करने के मामले में आज पोक्सो कोर्ट में दूसरे पीड़ित बालक के बयान दर्ज किए गए। पोक्सो कोर्ट के जज संजीव कुमार तिवारी ने जिरह जारी रखते हुए सुनवाई 16 अक्टूबर तक स्थगित कर दी। बचाव पक्ष की जिरह गवाह से की जावे गई अभियोजन की ओर से विशेष अभियोजक दिनेश शर्मा ने पैरवी की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित थे।
गत 9 जुलाई को शुक्रताल में आश्रम के दस बच्चों को मुक्त कर उनका डाक्टरी परीक्षण कराया गया था योनवउत्पीडन का मामला प्रकाश में आने परआश्रम के संचालक भक्ति भूषण महाराज उसके शिष्य किर्शन मोहन दास को गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में चार्ज शीट दाखिल की थी।
स्कूल कॉलेज खोलने की तैयारी, डीआईओएस ने की मीटिंग
मुजफ्फरनगर । आज राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में शासन के अक्टूबर से विद्यालयों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए खोले जाने निर्देशों के क्रम में प्रत्येक ब्लॉक के नोडल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासनादेश को विस्तृत रूप से समझाया गया तथा इस सम्बंध में जारी एस॰ओ॰पी॰ की जानकारी भी दी गयी। अब ये नोडल ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण की बैठक करके निर्देशों को विद्यालयों तक पहुँचायेंगे। इस बैठक में डॉ. विकास कुमार, प्रधानाचार्य एस॰डी॰इंटर कॉलेज , मीरापुर के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा के साथ साथ सूचना के आदान प्रदान हेतु एक ऐप के संचालन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रिजेश कुमार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया तथा बैठक का संचालन विपिन त्यागी द्वारा किया गया।
दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल आदि सामग्री प्रदान की जाएगी
मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी, व्हीलचेयर, ब्लाइण्ड स्टिक, हियरिंग एड एवं मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान किये जाने हेतु चिन्हींकरण शिविरों का आयोजन विवरण के अनुसार किया जा रहा है, जिन दिव्यांगजनों को इन उपकरणों की आवश्यकता है, वह अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लाभार्थी को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा एक फोटोग्राफ अभिलेख लाने होंगें। उन्होने बताया कि शिविरो का आयोजन21.10.2020 को विकास खण्ड-शाहपुर में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र शाहपुर, 22.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र बुढाना नगरीय क्षेत्र बुढाना, सिसौली,23.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र चरथावल,26.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र बघरा, 27.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र खतौली,29.10.2020 को ग्रामीण क्षेत्र मोरना एवं नगर क्षेत्र भोकर हेडी तथा 31.10.2020 को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र जानसठ, मीरापुर शिविर का आयोजन किया जायेगा।
हत्या केे प्रयास में कठोर कारावास व अर्थदण्ड
मुजफ्फरनगर। वर्ष 2012 में चैकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई जिसके परिणाम स्वरुप आज दिनांक 14.10.2020 को मा0 न्यायालय ।क्श्र 15 द्वारा अभियुक्त राजू पंजाबी उपरोक्त को 07 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
दण्डित किये गये अभियुक्त का नाम व पता- राजू पंजाबी उर्फ राजकुमार पुत्र अमरजीत सिंह निवासी मोहल्ला जाटान पुरकाजी थाना पुरकाजी बताया गया है।
एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट में बी0सी0ए0 प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने किया जिले का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी0सी0ए0 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले चिराग धीमान ने 79.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, द्वितीय स्थान धन्नजय ने 75.6 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाले धैर्य ने 74.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल एवं विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने तीनो छात्रों को भविष्य में निरन्तर आगे बढ़ने का आर्शीवाद दिया। प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी०सी०ए० विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी। इसी अवसर पर विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्रध्छात्राओं के लिये समय-समय पर ब़़्, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा स्ट्रक्चर, पायथन, जावा जैसी वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्रध्छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है। हमारे कॉलेज मे छात्रध्छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा बी0सी0ए0 के अधिकतर छात्रध्छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्रोग्रामर, वेब डवलपर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है तथा समय-समय पर विभिन्न कम्पनियों की इंडस्ट्रियल विजिट करायी जाती है, जिससे छात्रध्छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती है व उन्हे अपने बारे में भविष्य के निर्णय लेने के लिये आसानी हो जाती है, इसके अलावा छात्रध्छात्रायें अपने बी0सी0ए0 के अन्तिम वर्ष में अलग-अलग कम्पनियों में ट्रेंनिग करते है जिसकी व्यवस्था भी कॉलेज के माध्यम से करायी जाती है।
डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी0सी0ए0 विभाग के वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, चॉदना दीक्षित, प्रतीक गर्ग, नवनीत चैहान, मोहित गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, तरूण शर्मा, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, शशांक भारद्वाज व सतीश आदि शिक्षकगण व स्टॉफ में प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया।
मंडी शुल्क समाप्त करवाने को सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात करेंगे
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के गुड़ व्यापार में व्यापारियों के हितों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था फैडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स ने कहा है कि वह प्रदेश में कृषि उत्पादों पर मंडी शुल्क समाप्त करवाने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर उन्हें न केवल ज्ञापन सोंपेगी वरन उनसे आग्रह करेगी कि वे राज्य सरकार पर इस संदर्भ में दबाव भी बनायें। फैडरेशन के अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने कहा कि राष्ट्र के ऊर्जावान लोकप्रिय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के हितों के लिए कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य अधिनियम 2020 राष्ट्र को प्रदान किया है हम इसका ह्रदय की गहराईयों से स्वागत करते है यह अधिनियम किसानों को अपने उत्पाद अधिसूचित एपीएमसी (कृषि उपज विपणन समितियों) मंडियों के बाहर बाधा मुक्त तरीके से व्यापार करने की अनुमति देता है। यह राज्य सरकारों को मंडियों के बाहर किए गए कृषि उपज की बिक्री और खरीद पर कर लगाने से रोकता है और किसानों को अपनी उपज को लाभकारी कीमतों पर बेचने की स्वतंत्रता देता है।निश्चित रूप से केंद्र सरकार यह कदम क्रांतिकारी है स्वागत योग्य है। किन्तु जब मंडी स्थल के बाहर की गयी खरीद फरोख्त मंडी शुल्क से मुक्त होगी तब मंडी स्थलों में 2.5 प्रतिशत मंडी शुल्क देकर व्यापार करना होगा न केवल घाटे का सौदा होगा वरन अव्यावहारिक होगा।अतः ऐसे में मंडी स्थलों के व्यापारिक हितों के संरक्षण के लिए प्रदेश में मंडी शुल्क समाप्त किया जाना आवश्यक है उसके लिए जनप्रतिनिधयों का पहल करना अपेक्षित है। अब जबकि पश्चिम उत्तर प्रदेश में गुड़ का उत्पादन शुरू हो गया है तब यह और भी आवश्यक हो जाता है। यहां यह भी ध्यान देने योग्य है की भाजपा शासित राज्यों में बिहार में पहले ही एपीएमसी एक्ट समाप्त कर दिया गया है वहीं हरियाणा में मंडी शुल्क 4 प्रतिशत से घटा कर 1 प्रतिशत मध्य प्रदेश में 0.5 प्रतिशत व कर्नाटक में 0.35 प्रतिशत कर दिया गया है।
आजमगढ़ के डीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
यही नहीं जिलाधिकारी की पत्नी बच्चे और गनर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। सीएमओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है।
विश्वभर में कोरोना से जंग जीतने में भारत सबसे आगे
नई दिल्ली l कोरोना वायरस को लेकर अब लगातार राहत की खबर मिल रही है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से प्रभावित दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस से अमेरिका के बाद भारत दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है मगर सुकून की बात है कि यह प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आने और इससे जान गंवाने वालों के औसत मामलों में प्रमुख राष्ट्रों से काफी पीछे है। यानी भारत में मिलने वाले कोरोना के नए मामलों और मौतों की रफ्तार अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। इतना ही नहीं, रिकवरी रेट के मामले में भारत दुनियाभर में सबसे आगे है।
देशी कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण के नतीजे अगले महीने आएंगे: नीति आयोग के सदस्य पॉल
केंद्रीय परिवार और स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के इस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमण की जद में आने वालों की औसत संख्या 4794 है और मृतकों की संख्या 138 है। कोरोना संक्रमण से प्रति दस लाख की जनसंख्या पर सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 23911 का औसत है और यहां इतनी आबादी पर वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या सबसे अधिक 706 है। गौरतलब है कि ब्राजील विश्व में इस वैश्विक महामारी से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में यह संख्या क्रमश: 5199 और 79 है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की, कहा- कोरोना क्लस्टर पहचानने में मिली मदद
कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित विश्व महाशक्ति अमेरिका है।
बेसिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन ना करने का आरोप
लखनऊ । प्रदेश के 69000 भर्ती आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा है कि प्रदेश में बेसिक शिक्षक भर्ती में आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया गया है। उनके साथ होने वाले अन्याय को रोका जाए।
अभ्यर्थी संगठन ने मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को संबोधित ज्ञापन पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी, नरेश उत्तम व सुनील साजन को सौंपा। इसमें कहा गया कि बेसिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 6 जनवरी 2019 में हुई थी, उसका परीक्षाफल 12 मई 2020 को जारी किया गया। ज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में विभाग द्वारा एमआरसी (मेरीटोरियल रिजर्व कैंडीडेट) को गलत तरीके से लगाकर आरक्षित वर्ग को चयन से बाहर कर दिया गया है। एमआरसी में बदलाव से आरक्षित वर्ग का अनारक्षित में चयन कर आरक्षित में किया गया समायोजन आरक्षित वर्ग की हकमारी है। सामान्य वर्ग के कुछ लोगों को ओबीसी बना दिया गया है। उन्हें मेरिट में जिला भी आवंटित कर दिया गया। इससे 15 हजार से ज्यादा ओबीसी-एससी अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार द्वारा बड़ी चालाकी से 15 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने से रोक दिया गया है। अभ्यर्थी संगठन के ज्ञापन में मांग की गई है कि पहले 69000 सीटों पर आरक्षण के नियमानुसार चयन मिले, बाद में चयनित लोगों को जिला आवंटन की वरीयता में एमआरसी नियम लागू किया जाए। आरक्षित वर्ग अभ्यर्थी संगठन के प्रतिनिधिमण्डल में सुशील कुमार कश्यप, दीपशिखा पाल, पुष्पेन्द्र सिंह यादव, विजय यादव तथा संतोष चौरसिया शामिल थे।
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020
छेड़छाड़ के विरोध पर बीए की छात्रा की हत्या
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर टेम्पो में सवार बीए की छात्रा की संदिग्ध हालात में सिर में चोट लगने से मौत हो गई। छात्रा के परिजनों ने टेम्पो चालक पर छेड़खानी का विरोध करने पर सिर में रॉड मारकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले को सड़क हादसा बता रही है, जबकि आरोपी ने परिजनों के सामने जुर्म भी कबूल लिया है, जिसका वीडियो भी है। देर रात तक परिजन थाने में जमा थे। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। एसपी संजीव सुमन का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी पप्पू की बेटी आफरीन बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार मंगलवार सुबह छात्रा का पिता बाइक से बेटी को दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित सिखैड़ा गांव के सामने छोड़ गया था। दोपहर 11 बजे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपने को टेम्पो चालक बताते हुए टेम्पो पलटने तथा आफरीन के गंभीर हालत में हापुड़ के एक अस्पताल में भर्ती होने की बात कही। सूचना पर परिजन पहुंचे तो लड़की की मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने ऑटो चालक पर छेड़छाड़ के विरोध पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण के आरोप से मुकरी पीड़िता
लखनऊ । एक बड़ी खबर। भाजपा के पूर्व सांसद चिन्मयानंद उर्फ कृष्णपाल सिंह पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता अदालत में गवाही के दौरान अपने आरोपों से मुकर गई। अभियोजन ने उसे पक्षद्रोही घोषित करते हुए उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत मुकदमे की अर्जी दाखिल की है।
एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज पवन कुमार राय ने अभियोजन को यह अर्जी दाखिल करने का आदेश दिया। साथ ही इसकी प्रति पीड़िता व अभियुक्त को देने का भी आदेश दिया, ताकि वे इस पर अपना जवाब दाखिल कर सकें। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। सरकारी वकील अभय त्रिपाठी ने अपनी अर्जी में कहा है कि पांच सितंबर, 2019 को पीड़िता ने स्वयं इस मामले की एफआईआर नई दिल्ली के थाना लोधी कालोनी में दर्ज कराई थी। इस एफआईआर को उसके पिता की ओर से शाहजहांपुर में दर्ज कराई गई पहली एफआईआर के साथ संबंद्ध कर दिया गया। इसके बाद एसआईटी ने इस मामले की जांच शुरू की। उसने सीआरपीसी की धारा 161 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया। इसके बाद शाहजहांपुर में संबधित मजिस्ट्रेट के समक्ष भी उसका कलमबंद बयान दर्ज हुआ। इन दोनों बयानों में उसने एफआईआर में वर्णित घटना का समर्थन किया था। लेकिन बीते नौ अक्टूबर को अदालत में इस मामले की गवाही के दौरान उसने जानबूझकर अपना बयान बदल दिया। उसने कहा, 'मैंने अराजक तत्वों के दबाव में यह सब किया था।' ऐसा लगता है कि उसके व अभियुक्त के मध्य समझौता हो गया है। लिहाजा उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत विधिक कार्यवाही की जाए।
आज का पंचांग तथा राशिफल 14 अक्टूबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 अक्टूबर 2020*
⛅ *दिन - बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अधिक अश्विन*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वादशी दोपहर 11:51 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 08:41 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
⛅ *योग - शुक्ल दोपहर 02:15 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से दोपहर 01:52 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:35*
⛅ *सूर्यास्त - 18:13*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *घर के सदस्य की मृत्यु पर* 🌷
🔥 *अगर घर में किसी की मृत्यु हो गई हो तो रोज 13 दिन तक घर की छत पे एक कटोरी में दूध और एक कटोरी में पानी रख के आयें दूसरे दिन सुबह वो पानी और दूध पीपल के मूल में ड़ाल दें ऐसा 13 दिन करने से जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आत्मा को शान्ति मिलती है उनका आशीर्वाद घर वालों को मिलता है ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अन्न और महिलाओं का सम्मान करे क्योकि🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार इंद्रदेव ने मां लक्ष्मी से प्रश्न किया कि आपकी पूजा और आराधना हर मनुष्य करता है। फिर भी कुछ लोग अमीर तो कुछ गरीब क्यों रहते हैं। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री हरि की संगिनी मां लक्ष्मी ने कहा आवश्यक नहीं है कि मेरी पूजा करने पर हर व्यक्ति को धन की प्राप्ति हो क्योंकि पूजा के साथ व्यक्ति को कर्म भी अच्छे होना जरुरी होता है। प्रत्येक मनुष्य अपने कर्मों के अनुसार गरीब या अमीर होता है। मां लक्ष्मी ने इंद्रदेव को इस बारें में बताते हुए कहा कि पूजा करने के साथ पूरी श्रद्धा और सम्मान रखना भी आवश्यक होता है। जानते हैं कि और किन कारणों से नहीं होता है मां लक्ष्मी का वास..
जो लोग अन्न का निरादर करते हैं मां लक्ष्मी उनके या वास नहीं करती हैं
जो लोग भोजन का निरादर करते हैं भोजन को बीच में छोड़कर उठ जाते हैं या अत्यधिक भोजन का उपभोग करते हैं। उनके यहां मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं। ऐसे लोग अन्न और धन दोनों के लिए परेशानरहते हैं। ऐसे लोगों के यहां कभी सुख-शांति नहीं रहती है।
जिस घर में क्लेश या झगड़ा होता है वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं
मां लक्ष्मी उस घर में कभी वास नहीं करती है जहां पर हर समय झगड़ा या बिना बात के शोर होता हो। जहां पर शांति का अभाव हो मां लक्ष्मी की कृपा वहां नहीं होती है। इसलिए घर में शांति और खुशी का वातावरण रखना चाहिए।
जहां स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं
स्त्रियों को मां लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का स्वरुप माना गया है इसलिए कभी भी किसी स्त्री या फिर अपने घर की महिला का अपमान नहीं करना चाहिए। जिन लोगों के घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता है वहां पर मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। ऐसे घर से मां लक्ष्मी रुष्ट होकर चली जाती हैं।
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *15 अक्टूबर 2020 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻 💐🙏
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
मेष
आज के दिन प्यार मे सराबोर रहेंगे। आप अपनी लव लाइफ खोलकर जिएंगे और मन में प्यार को लेकर, जो उमंगे होंगी। उनका आनंद लेगे आपका प्रिय भी आपकी खुशी में पूरी तरह से शामिल होगा, जिससे आज का दिन ही खुशनुमा होगा। काम को लेकर स्थितियां पूरी तरह से आप के पक्ष में नजर आएंगे, जिससे आप काफी खुश होंगे। अपने कुछ जरूरी कामों को आप भाग्य के सहारे भी छोड़ देंगे और उन्हें सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन सही तरीके से सही दिशा में आगे बढ़ेगा और आपका जीवन साथी आज आपको कोई अच्छी बात बता सकता है, जिसे सुनकर आपकी बाँछें खिल उठेंगी।
वृष
घर में किसी के आने से रौनक आ जाएगी। घर में कोई फंक्शन कर सकते हैं या घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कोई नई चीज खरीद कर ला सकते हैं। आपकी सेहत जबरदस्त रहेगी और आज के दिन को आप खूब इंजाय करेगे। आपकी मां जी आज आप पर खूब प्यार लुटाएंगी। बिजनेस को लेकर स्थितियां आज बढ़िया रहेंगी। इन्वेस्टमेंट करने के हिसाब से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। केवल एक बात का ध्यान रखें। ज्यादा उकसावे में आकर किसी से बुरा भला ना बोले नहीं तो दिक्कत हो सकती है।
मिथुन
आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग होगी। बहुत समय से आप इसकी कोशिश कर रहे थे। आज आप को मौका मिल सकता है। सरकारी कामों में हाथ डालने से आपको लाभ के योग बनेंगे। आपका जीवन साथी बुद्धिमानी की बातें करेगा और उनकी ही किसी सलाह को सुनकर आपको अपने काम को आगे बढ़ाने का कोई नया तरीका मिल सकता है। अपने विरोधियों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी होगा। वह आज प्रबल स्थिति में हो सकते हैं। बुद्धि अच्छी रहेगी, जिससे आपको सही समय पर सही काम करने की इनट्यूशन प्राप्त होगी।
कर्क
मन से भावुक होने वाले आप आज काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे। आज अपने घर में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। घर में खुशी आएगी और आज अपनी प्यारी मीठी बातों से आज आप सबका दिल जीत लेंगे। आने वाली खुशी की दस्तक घर में होगी और घर में लोगों का आना जाना हो सकता है। बिजनेस को लेकर थोड़ा गंभीर रवैया अपनाना जरूरी होगा। हल्के में स्थितियों को लेना नुकसानदायक हो सकता है। अपने निजी जीवन को लेकर आज आपको थोड़ी निराशा हो सकती है, लेकिन आपके काम को लेकर स्थितियां बहुत मजबूत हैं। आपके प्रयास सफल होंगे।
सिंह
जीवन में सच्चाई को अहमियत देने वाले आप आज बहुत अच्छे मूड में नजर आएंगे, लेकिन सेहत को लेकर गंभीर होना भी जरूरी है। सर्दी और जुकाम की परेशानी हो सकती है। निजी जीवन खुशियां लेकर आएगा और आज आप अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश नजर आएंगे, ऐसा लगेगा कि मानो आपके सिर पर कोई भार या कोई टेंशन नहीं है। काम को लेकर आपका रवैया थोड़ा लापरवाही भरा हो सकता है, जिस से बचने की कोशिश जरूरी होगी। यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो उनसे अपने दिल का हाल सुनाने के लिए आज अच्छा दिन होगा। परिवार के लोगों से अच्छा तालमेल बनाकर रखें।
कन्या
खर्चों में दिन जाएगा हो सकता है शॉपिंग में समय बिताएं, जिससे खर्चे जरूरत से ज्यादा होने के कारण आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ेगा। निजी जीवन की बात करें, तो वहां आज थोड़ी निराशा देखनी पड़ सकती है। आप जितना प्यार उनसे करते हैं। उतने की ही उम्मीद रखेंगे, लेकिन बदले में ना मिलने से आप और निराश होंगे, जबकि इस भावना को बदलें, आप देखेंगे, जीवन बहुत सुंदर है और सभी आपको पसंद करते हैं। काम को लेकर स्थितियां नियंत्रण में रहेंगी और आज आप बैंक बैलेंस भी बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं।
तुला
इनकम बढ़ती हुई हो, तो किसे पसंद नहीं होती। आज आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आएगा। यदि आपने कहीं पैसा इन्वेस्ट किया है, तो उससे भी आज अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा पैसे को आगे इन्वेस्ट करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बस शेयर बाजार में थोड़ी सावधानी रखें। लोंग टर्म के लिए पैसा लगाएं। आप आज हाजिर जवाब होंगे और हंसी मजाक के मूड में होंगे, जिससे हर मुसीबत को बड़ी आसानी से दूर कर लेंगे। काम को लेकर स्थितियां बड़ी अच्छी होंगी। आपके लिए आसानी होगी। निजी जीवन को लेकर आज आप बहुत परिपक्वता दिखाएंगे और कुछ मामलों में आप गंभीर भी दिखाई देंगे। आपके अपने आप के साथ खड़े नजर आएंगे।
वृश्चिक
मन में शंका रखना किसी भी बात में आपको नुकसान दे सकता है, इसलिए मन से इसे बिल्कुल निकाल दें और अपने निजी जीवन को अच्छा बनाने के लिए खुलकर हर गतिविधि में हिस्सा लें और अपनों को समय दें। उनके साथ वक्त बिताएं और मन में कोई शंका चल भी रही है, तो उसे दूर करने के लिए बातचीत करें। काम को लेकर स्थिति बहुत अच्छी हैं। आज जहां आप काम कर रहे हैं। वहां पर कोई पार्टी की योजना बन सकती है। किसी का फेयरवेल हो सकता है या किसी का जन्मदिन इनकम को लेकर प्रयास सार्थक रहेंगे। आज आप गजब के आत्मविश्वास से भरे नजर आएंगे। किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से आप का मनोबल ऊंचा होगा।
धनु
भाग्य की प्रबलता के चलते कार्य में सफलता सुनिश्चित होगी। आप जिस काम को भी सोचेंगे। वह पूरा हो जाएगा, जिससे आज का दिन आपका दिन कहलाएगा। यदि जमीन जायदाद से जुड़े किसी काम में हाथ डाला है, तो उसमें भी सफलता आपके कदम चूमेगी। आज आप अपने विरोधियों को हराने में कामयाब रहेंगे और अपनी निजी जीवन में खुशी भरे पलों का आनंद लेंगे। आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी और आप अपने आप में ज्ञान और अनुभव के बल पर अपने आसपास के लोगों को कुछ नया बताने की कोशिश करेंगे, जिसे सब बड़े ध्यान से सुनेंगे। आपको कोई सम्मान मिल सकता है।
मकर
खर्चों में होने वाली यकायक बढ़ोतरी आपको थोड़ी परेशानी दे सकती है। यह खर्चे कुछ ऐसे कामों पर होंगे, जो छुपे हुए होंगे, इसलिए ध्यान रखें कि गलत जगह पैसा जाना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। पूजा-पाठ पर भी खर्च होगा। भाग्य की मजबूती के चलते कामों में सफलता मिलनी तय है। प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज अपने रिश्ते में कुछ असमंजस की स्थिति में रहेंगे, उन्हें अपने प्रिय का व्यवहार समझ में नहीं आएगा। जबकि शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आएंगे।
कुंभ
आज घर में और दिल में खुशी ही खुशी नजर आएगी। दांपत्य जीवन में तनाव खत्म होगा और प्यार भरा मौसम लौट आएगा। आप अपने जीवन साथी के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं या उनकी मनपसंद ड्रेस लेकर आ सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी लव लाइफ को लेकर काफी परिपक्व नजर आएंगे और वह अपने प्रिय को शादी के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। घर का माहौल आपको थोड़ा सा परेशान कर सकता है क्योंकि आपस का तालमेल नजर नहीं आएगा। काम को लेकर स्थितियां ज्यादा मेहनत की ओर इशारा करती हैं।
मीन
आज का दिनमान आपसे बहुत कुछ उम्मीद करता है। आप लकीर के फकीर बनने की बजाय कुछ नया करने की कोशिश करेगे और चुनौतियों से ना घबराएं अपने आत्मविश्वास को जगाने से आपको अपने रिश्तो से प्यार और अपने कामों में सफलता मिलेगी। इनकम को लेकर दिन सामान्य रहेगा, लेकिन खर्चे तेजी से बढ़ते नजर आएंगे। शाम के बाद स्थिति थोड़ी सुधरेगी। आप अपने पारिवारिक कामों में इतना व्यस्त रहेंगे कि काम के लिए थोड़ा कम ध्यान दे पाएंगे, फिर भी ध्यान देना जरूरी होगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 31 अक्टूबर को
मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। काफी जद्दोजहद के बाद हो रहे चुनाव में 31 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद नसीर अहमद काजमी और महासचिव प्रदीप मलिक में आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी। बार एसोसिएशन की आम सभा में काफी हंगामे के बाद इन चुनाव की घोषणा की गई है। इसके अनुसार 16 अक्टूबर तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा तथा 19 अक्टूबर तक उन पर आपत्तियां मांगी गई है। 20 अक्टूबर तक आपत्तियों के निस्तारण के बाद 26 अक्टूबर को नामांकन की प्रक्रिया होगी। 27 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर मतदान की तिथि रहेगी। इसके बाद मतगणना और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले जोरदार हंगामे के साथ हुई बैठक में बार एसोसिएशन अध्यक्ष और एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया अथवा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में व्यवधान डालने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरठ बार एसोसिएशन के मामले में हाईकोर्ट में व्यवस्था दी गई है कि ऐसे किसी मामले में अधिकार रजिस्ट्रार के पास है। उनका कहना था कि इस स्थिति में यदि कोई चुनाव एल्डर्स कमेटी द्वारा किया जाता है तो वह शून्य हो जाएगा।
मिठाई विक्रेताओं की बैठक में दिए दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर के मिठाई विक्रेताओं की त्योहारों के मद्देनजर बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे मुजफ्फरनगर के आदेश के क्रम में भारतीय मिठाईयों, मिठाईयां रखने हेतु प्रयुक्त कंटेनर/ट्रे आदि के सम्बंध में अभिहित अधिकारी, मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में मै0 शंकर स्वीटस एण्ड रेस्टोरेन्ट, अन्सारी रोड, मु0नगर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग जनपद के समस्त मिष्ठान खाद्य कारोबारकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में एफ0एस0एस0एक्ट 2006 व नियम विनियम 2011 तथा समय-समय पर एफ0एस0एस0ए0आई0 द्वारा जारी एडवाईजरी से मिश्ठान खाद्य कारोबारकर्ताओं को अवगत कराया गया। साथ ही साथ लाईसेन्स/पंजीकरण के बारे में भी विभाग के अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ प्रेम कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार, राकेश कुमार,राजीव कुमार, डाॅ0 अनिल कुमार कौशल व डाॅ0 विकास कुमार द्वारा जागरूक किया गया। आगामी त्यौहारों के दृश्टिगत स्वच्छता बनाए रखने, एफ0एस0एस0ए0आई0 द्वारा निर्धारित रंगो का प्रयोग करने, अखाद्य रंगो का प्रयोग न करने के, विक्रय किये जाने हेतु निर्मित मिश्ठानों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा उपरोक्त विशयक भारतीय मिठाईयों, मिठाईयां रखने हेतु प्रयुक्त कंटेनर/ट्रे पर निर्माण तिथि के बारे में जानकारी दी गयी तथा समस्त मिष्ठान खाद्य कारोबारकर्ताओं से कोविड-19 से सम्बन्धित समय-समय पर शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी।
महबूबा मुफ्ती को रिहा किया गया
नई दिल्ली। कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को रिहा किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
क्या कहती कोरोना पर डीएम की गाइडलाइन जानिए -
मुजफ्फरनगर। ज़िले में आगामी त्योहारों के चलते जिला प्रशासन ने गाइड लाइन जारी की है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ के पत्र संख्या 2167/2020-सीएक्स-3, दिनांक 09 अक्टूबर 2020 के अन्तर्गत उल्लिखित किया गया है कि आगामी माह अक्टूबर 2020 से माह दिसम्बर 2020 तक का समय मुख्यतः त्योहारों यथा-नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, बरावफात, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा एवं क्रिसमस आदि का समय है, जिसमें जगह-जगह प्रतिमा स्थापना, धार्मिक पूजा, मेला, प्रदर्शनी जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, जुलूस, विसर्जन जैसी गतिविधियां संचालित होती है, जिसमें क्षेत्र विशेष में भारी जनसमूह के जुटने की सम्भावना रहती है। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के दृष्टिगत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी एस0ओ0पी0/गाइडलाइन्स में निर्दिष्ट दिशा-निर्देेशों को उत्तर प्रदेश के संदर्भ में प्रावधानों के साथ तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-
1-कार्यक्रम स्थल के विषय में-
-इन आयोजनों के लिये स्थल पूर्व में चिन्हित कर उसकी सीमा सुनिश्चित करते हुए, विस्तृत साइट प्लान तैयार कर लिया जाये, जिससे शारीरिक दूरी बनाये रखने, थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाईजेशन के मानक के पालन में सुविधा होगी।
- कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाईजर्स, थर्मल स्कैनिंग उपकरणों की पर्याप्त आपूर्ति तथा फर्श पर शारीरिक दूरी हेतु वृत्त (गोला) चिन्हांकन सुनिश्चित किया जाए। प्रवेश द्वार पर ही हैण्ड सेनेटाइजेशन तथा थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक होगा।
- कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगन्तुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासम्भव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किए जायेंगे।
-केवल वही स्टाफ तथा दर्शक प्रवेश के लिए अनुमन्य होंगे जिसमें किसी प्रकार के कोविड के लक्षण नहीं होगें। यदि किसी में कोविड लक्षण पाया जाता है तो उसे शिष्टता के साथ प्रवेश से मना किया जायेगा तथा चिकित्सीय उपचार लेने की सलाह दी जायेगी।
- कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों एवं आगन्तुकों के प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग एवं यथासम्भव एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किए जायेंगे।
-केवल वही स्टाफ तथा दर्शक प्रवेश के लिए अनुमन्य होंगे जिसमें किसी प्रकार के कोविड के लक्षण नहीं होगें। यदि किसी में कोविड लक्षण पाया जाता है तो उसे शिष्टता के साथ प्रवेश से मना किया जायेगा तथा चिकित्सीय उपचार लेने की सलाह दी जायेगी।
-सभी स्टाॅफ तथा दर्शकों को फेस कवर/मास्क का उपयोग तथा कार्यक्रम स्थल के अन्दर एवं बाहर शारीरिक दूरी के मानक का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
-कार्यक्रम परिसर में आवश्यकतानुसार स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रखी जाएगी जिसमें प्राथमिकता पर डिस्पोजल कप/गिलास का प्रयोग किया जायेगा।
-वातानुकूलन आदि के लिए सी0पी0डब्ल्यू0डी0 द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन किया जाएगा, जिसके अनुसार ए0सी0 का तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस, हयूमिडिटी रेन्ज 40-70 डिग्री के अन्तर्गत रखना होगा तथा क्रोस वेन्टिलेशन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- सामूहिक खान-पान/लंगर/अन्य दान आदि कार्यक्रमों में भोजन बनाने, वितरण एवं अवशेष वस्तुओं के डिस्पोजल आदि में शारीरिक दूरी के नियमों तथा स्वच्छता एवं हाईजीन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
- कार्यक्रम स्थल, विशेषकर बारंबार प्रयोग में आने वाले स्थलों (जैसे दरवाजे के हैण्डिल, लिफ्ट के बटन, लाइन लगने वाले बैरिकेट, सीट, बेंच, वाॅशरूम की टोंटी आदि) की नियमित रूप से सफाई एवं विसंक्रमण (एक प्रतिशत सोडियम हाइड्रो क्लोराइड का प्रयोग करते हुए) बारंबार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान
- प्रयोग किए गए फेस कवर्स, मास्क को परिसर में उपलब्ध कवर्ड डस्टबीन में ही निस्तारित किया जायेगा।
-शारीरिक दूरी तथा मास्क पहनने के मानकों के अनुपालन के निगरानी हेतु क्लोज सर्किट कैमरा (सीसीटीवी) लगवाने पर भी विचार कर लिया जायें।
- ऐसे सभी कार्यक्रमों में चिकित्सकीय आधारभूत सुविधाओं के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थानो ंको निकटवर्ती हास्पिटल से मैपिंग करने की भी योजना बना ली जायें।
डीएम ने बताया कि
कन्टेनमेन्ट जोन में किसी भी त्योहार विषयक गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। कन्टेनमेन्ट जोन से किसी भी आयोजक, कर्मचारी अथवा विजिटर्स को आयोजन में आने की अनुमति भी नही होगी।
प्रत्येक गतिविधियों के संचालन (धार्मिक स्थल, रैली, विसर्जन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला आदि) की पूर्व योजना सभी सम्बन्धित संगठन/व्यक्तियों/संघों के साथ मिलकर तैयार कर ली जाये।
शारीरिक दूरी के मानक तथा अन्य सुरक्षात्मक उपायों का प्रत्येक समय निरीक्षण किये जाने हेतु आयोजकों द्वारा यथोचित मैनपावर (मानव शक्ति) तैनात किए जाए।
कार्यक्रम आयोजक द्वारा अपने स्टाफहेतु आवश्यतानुसर सुरक्षात्मक संससाधन यथा, फेस कवर्स, मास्क, हैण्ड सैनेटाइजर्स, साबुन, सोडियम हाइपोक्लोराइट्स आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
थर्मल स्कैनिंग, शारीरिक दूरी तथा मास्क सुनिश्चित करने हेतु वालंटियर्स की तैनाती की जाए।
आयोजकों द्वारा यथासम्भव ''स्पर्श रहित भुगतान'' (ब्वदजंबज स्मेे च्ंलउमदज) की व्यवस्था की जाए तथा कार्यक्रम स्थलों पर ''क्या किया जाए'' और ''क्या न किया जाए'' (क्वश्े ंदक कवदजश्े) का मार्ग निर्देश भी प्रदर्शित किया जाए।
कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 से बचने के उपायों से सम्बन्धित पोस्टर्स/बैनर्स लगाये जायें तथा यथासम्भव आडियों/विजुअल प्रचार-प्रसार भी किया जायें।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम आयोजक एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्ति के विषय में बताया कि
65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों, गम्भीर रोगों से ग्रसित व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं तथा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को घर पर सुरक्षित रहने की सलाह दी जाए। यह कार्यक्रम के आयोजकों/प्रबन्धकों व उनके कार्मिकों पर भी लागू होगा।
सार्वजनिक स्थलों पर सभी व्यक्ति यथासंभव आपस में 06 फिट की दूरी बनाये रखें, फेसकवर/मास्क का प्रयोग अनिवार्यतःकरें, साबुन से कम से कम 40 सेकेण्ड तक नियमित रूप से हाथ धोयें (यदि ये प्रथम दृष्टया गन्दे नहीं दिख रहें हों तब भी) तथा अल्कोहलयुक्त हैण्ड सैनिटाईजर्स का (न्यूनतम 20 सेकेण्ड तक) प्रयोग करें।
संचरण मानकों का सख्ती से पालन करें। खांसते/छींकते समय मुंह व नाक पर टिशू पेपर/रूमाल/कोहनी का प्रयोग करें तथा प्रयुक्त टिशू पेपर का उचित डिस्पोजल भी करें। सार्वजनिक स्थलों पर थूंकने को सख्ती से प्रतिबन्धित किया जायें।
किसी भी बीमार व्यक्ति की सूचना तथा स्वयं के स्वास्थ्य की निगरानी के विषय में यथाशीघ्र राज्य व जिला हेल्पलाईन पर सूचना दी जाये।
आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग सभी को करने की सलाह दी जाये।
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध/पाॅजीटिव व्यक्ति पाये जाने की स्थिति में-
कार्यक्रम/प्रदर्शन/रैली आदि के दौरान किसी भी व्यक्ति के कोविडयुक्त (ैलउचजवउंजपब) पायें जाने पर, जब तक उसे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती है, तब तक के लिये आइसोलट (पृथकवास) करने हेतु, प्रत्येक आयोजन स्थल पर एक पृथक आइसोलेशन कक्ष/स्थल की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायें।
संदिग्ध/बीमार व्यक्ति को उक्त आइसोलेशन कक्ष/स्थल पर, अन्य व्यक्तियों से अलग आइसोलेट किया जाए।
आइसोलेशन के दौरान व्यक्ति मास्क/फेस कवर सतत् धारण किए रहेगा, जब तक कि चिकित्सक द्वारा उसका परीक्षण न कर लिया जाए। यदि उस व्यक्ति में कोविड के लक्षण दिखे अथवा स्वास्थ्य में और गिरावट आए तो निकटतम अस्पताल/क्लीनिक/स्वास्थ्य सेवा/जिला अथवा स्टेट हेल्पलाईन को सूचित किया जाए।
संदिग्ध/बीमार व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों की टेªसिंग एवं विसंक्रमण की कार्यवाही की जाएगी।
जहाॅ पर पाॅजिटिव व्यक्ति पाया जाएगा उस स्थल को भी विसंक्रमित किया जाएगा।
5-रैली, जुलूस/मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि
मूर्तियों की स्थापना पारम्परिक परन्तु खाली स्थान पर की जाये, उनका आकार छोटा रखा जाये तथा मैदान की क्षमता से अधिक लोग न रहें।
चैराहों तथा सड़क पर कोई मूर्ति, ताजिया न रखी जायें, आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन (नगर मजिस्टेªट एवं सम्बन्धित उप जिला मजिस्टेªट) आयोजन समितियों से विचार-विमर्श कर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
मूर्तियों के विसर्जन में यथा सम्भव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए। मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम में न्यूनतम व्यक्ति ही सम्मिलित रहें।
रैली/विसर्जन के लिये रूट प्लान, विसर्जन स्थलों का चिन्हांकन, अधिकतम व्यक्तियों की संख्या का निर्धारण, शारीरिक दूरी का पालन जैसे बिन्दुओं की पूर्व में ही योजना बना ली जायें तथा इसे दृढता के साथ लागू किया जायें।
रैली/विसर्जन आदि के समय भीड़ निर्धारित सीमा से अधिक न हो तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के मानकों का पालन अवश्य किया जाय। ऐसी रैलियों की संख्या तथा इसमें निहित दूरी का उचित प्रबन्धन किया जाये।
ऐसी रैली या विसर्जन, जिसमें लम्बी दूरी निहित हो, उनमें एम्बुलेन्स की सेवायें भी प्राप्त की जायें।
डीएम ने बताया कि ये व्यवस्था आगामी समय में होने वाले त्योहारों
शारदीय नवरात्रि शुभारम्भ 17.10.2020
महाअष्टमी 23.10.2020
महानवमी 24.10.2020
विजय दशमी/दशहरा 25.10.2020
बरावफात 30.10.2020
वाल्मीकी जयन्ती 31.10.2020
धनतेरस 12.11.2020
छोटी दीपावली 13.11.2020
बडी दीपावली 14.11.2020
गोवर्धन पूजा 15.11.2020
भैयादूज 16.11.2020
छठपूजा 20.11.2020 के लिए लागू रहेंगी।
उन्होंने बताया कि रामलीला/दशहरा से सम्बन्धित सामूहिक गतिविधियाॅ निम्न प्रतिबन्धों के अधीन होगीः-
किसी भी बन्द स्थान, हाल/कमरें की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को फेस मास्क, सोशल, डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनीटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।
किसी भी खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।
डीएम ने बताया कि उपरोक्त किसी भी कार्यक्रम यथा जयन्ती मेला, प्रतिमा स्थापना एवं विसर्जन/जागरण/रामलीला/प्रदर्शनी/रैली/जुलूस/ आदि के लिए सम्बन्धित नगर मजिस्टेªट/उप जिला मजिस्टेªट से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगी।
जिनमे उपरोक्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायें।
डाक विभाग का विशेष अभियान कल से बनेंगे आधार कार्ड
मुजफ्फरनगर l डाक विभाग कल से विशेष अभियान के तहत आधार कार्ड बनाएगा इसमे नए आवेदन व संशोधन दोनो ही कार्ये होंगे l
मुजफ्फरनगर डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि डाकघर परिसर स्थितआधार सेवा केंद्र व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी आधार केंद्रों पर 14 अक्टूबर कल बुधवार से सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक आधार कार्ड बनाने का कार्ये तेजी से किया जायगा l
हिंदू जागरण मंच ने संगठन के विस्तार के लिए किया बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर l कुकड़ा में ओम महादेव ट्रांसपोर्ट कंपनी पर हिंदू जागरण मंच ने बैठक का आयोजन किया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पवार उपस्थित रहे साथ में वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष दीपा त्यागी ओर हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेन्द्र धनगर उपस्थित रहे।
नरेंद्र पवार जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिहादियों के द्वारा आए दिन लविंग जेहाद की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो कि एक षड्यंत्र के तहत कार्य हो रहा है ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हिंदू जागरण मंच हमेशा प्रयासरत है, जिले के अंदर कहीं भी लव जिहाद की घटना अगर सामने आई तो हिंदू जागरण मंच चुप नहीं बैठने वाला।
एक विशेष समाज हमेशा हिन्दू समाज को प्रताड़ित करने का कार्य कर रहा जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।।
बैठक में लैंड जिहाद ओर लव जिहाद जैसे कई विषयों पर आज चर्चा हुई ।।
ओर कूकड़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें न्याय पंचायतो पर भी कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए।। दर्जनों पदाधिकारियों ने हिंदू जागरण मंच की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य रूप से राजेश शर्मा बंटी चौधरी वैभव यादव गौरव चौधरी नवीन त्यागी दिनेश कुमार नारायण प्रशांत गुर्जर धनीराम राजकुमार विनोद शर्मा सीताराम कपिल शर्मा सुरेंद्र कुमार केवल शर्मा शैंकी शर्मा वीरू गुर्जर बिट्टू पाल सुनील कुमार नेपाल सिंह मोहित शर्मा मोंटी आदि लोग मौजूद रहे
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...