मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

योग सिखाते समय हाथी से गिरे बाबा रामदेव, देखें वीडियो

https://youtu.be/5REt1wLxO24



मथुरा। गोकुल रमणरेती स्थित गुरु शरणानंद के आश्रम में हाथी पर योग करते बाबा रामदेव असंतुलित होकर गिर पड़े। हालांकि उन्हें चोट नहीं आई। 


अचानक बाबा रामदेव को गिरते देख आश्रम में हड़कंप मच गया, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई। गुरु शरणानंद के आश्रम में योग गुरु बाबा रामदेव रविवार से आए हुए हैं। बाबा रामदेव ने आश्रम में साधु संत और विद्यार्थियों को योग सिखाया। उनका एक निजी चैनल के साथ प्रतिदिन योग प्रशिक्षण सत्र प्रसारित करने का अनुबंध है। इसी के तहत चैनल की भी लाइव कवरेज की गई। योग सत्र की खास बात यह थी कि पहली बार बाबा रामदेव हाथी पर चढ़कर योग सिखा रहे थे। यह हाथी गुरु शरणानंद के आश्रम का है। 


गैस सिलेंडर फटने से चार युवकों की मौत

अलीगढ़ । एक घर में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका होने के बाद बिल्डिंग का हिस्सा धराशायी हो गया। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है।


देहली गेट इलाके के मोहल्ला खटीकान के पास स्थित सुरेन्द्र सिंह पुत्र सरदार स्वरुप सिंह के घर में करीब सवा चार बजे सिलेंडर फट गया। इससे सुरेन्द्र सिंह के मकान के पीछे जवाहर लाल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों मकानों में मनोज पुत्र उमराव, विक्की पुत्र उमराव, अभिषेक पुत्र उमराव, मोनिका पुत्री जवाहर, कांता पत्नी जवाहर, भीमसिंह उर्फ भीमा, पंकज उर्फ तिकोनी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से इन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 


राहुल पुत्र जवाहर, मानसी पुत्री जवाहर और संजू पुत्र रामचन्द्र को हल्की चोटें आईं, इनको जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों में से मनोज, विक्की, अभिषेक पुत्र उमराव और पंकज उर्फ तिकोनी की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। 


जिले में मिले 58 नए कोरोंना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर


 


Date 13-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1855


 


आज पॉजिटिव-- 58


29 Rtpcr


26 Rapid antigen test 


03 pvt lab


= 58


-------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -49


टोटल डिस्चार्ज- 4709


टोटल एक्टिव केस- 589


हाथरस कांड की जांच का दिखावा कर रही योगी सरकार :संजय सिंह

मुजफ्फरनगर। आप सांसद संजय सिंह ने हाथरस प्रकरण की जांच निष्पक्ष एवं गैर भाजपा शासित राज्य में कराने की मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा में नाकाम रही है। सरकार द्वारा हाथरस प्रकरण में कराई जा रही जांच सिर्फ दिखावा है। कोरोना के लिए उपकरणों की खरीद में घोटाले का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार शमशान में भी दलाली का काम कर रही है।


आज दोपहर रुडकी रोड स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए संजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं, एक और जहां राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को एक ऊंचा दर्जा दिया गया है, वही दूसरी ओर बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं की आई बाढ़ को रोकने में राज्य सरकार की लचर कानून व्यवस्था नाकाम दिखाई दे रही है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि राज्य में गरीब, मजदूर, किसान एवं दलितों के उत्पीडन की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। उन्होने कहा कि किसानों के लिए लाए गए काले कानून का आम आदमी पार्टी विरोध कर इस अध्यादेश को वापस लिए जाने की मांग करती हैं। राज्य में योगी सरकार गुंडों की सरकार बन चुकी है, इस सरकार में हाथरस जैसे कांड के अपराधियों को सजा दिलाने के बजाय पीड़ित परिवार को ही आराम से बैठने की हिदायत दी जा रही है। ऐसी लचर कानून व्यवस्था के चलते राज्य में अपराधियों का बोलबाला और पीड़ितों का मुंह काला होगा। अपराध मुक्त राज्य एवं बेटियों की सुरक्षा के मुद्दों को लेकर सूबे में योगी सरकार पूरी तरह फेल होती दिखाई दे रही है।


उत्तर प्रदेश सरकार भी कर्मचारियों को देगी एडवांस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों को त्योहार से पहले अग्रिम धनराशि देगी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वित्त विभाग को कर्मचारियों के लिए केंद्र जैसी योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने सोमवार को अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम धनराशि देने का फैसला किया था। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया था। 


वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर  को बेसिक शिक्षा विभाग के तहत 31 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। 17 अक्तूबर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए 'मिशन शक्ति' व्यापक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ होगा


आनंदपुरी निवासी ग्राम पंचायत सचिव की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत

मुजफ्फरनगर l शहर के के मोहल्ला आनंदपुरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया तथा इसकी सूचना थाना सिविल लाइन को दी गई l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत हो गई l बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। मृतक कैथोड़ा, पुट्ठी इब्राहिमपुर-टिकोला हाशमपुर व भूम्मा-खेड़ी में ग्राम सचिव के पद पर तैनात थे।




सतेंद्र वर्मा पुत्र ईश्वरदयाल वर्मा निवासी आनन्दपुरी गली नम्बर 2 घायल ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया l मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है l पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिटी राजेश द्विवेदी व थाना इंचार्ज डीके त्यागी ने पूछताछ की। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।


मंसूरी समाज ने संजय सिंह से दिल्ली में आप का टिकट

 


मुज़फ्फरनगर । रुड़की रोड स्थित गुलशन पैलेस में आम आदमी पार्टी का स्वागत कार्यकर्ता कार्यक्रम किया गया । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा पार्टी की टोपी व प्रशस्ति - पत्र देकर सम्मानित किया। गरीब - मजदूर , मजलुमो व किसानों की आवाज को संसद में उठने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मंसूरी वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अरशद मंसूरी ने वार्ता करते हुए कहा कि दिल्ली गरीब - मजदूर - किसानों की दमदार तरीके लड़ाई लड़ने पर बधाई देते हुए मंसूरी समाज की अनदेखी ना करते हुए । उनके हित को सुरक्षित रखने के लिए मंसूरी समाज को दिल्ली सरकार में हिस्सेदारी एवं रोजगार के प्रति मांग की।


कहा कि अति पिछड़ों किसानों एवं महिलाओ पर हो रहे अत्याचार व बढ़ती बलात्कार की घटनाओ एवं बढ़ती बेरोजगारी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप राज्यसभा सांसद हैं राज्यसभा में इन सभी मद्दों पर गम्भीरता से चर्चा करें जिस पर मा. सांसद संजय सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम इन सभी मुद्दों पर संघर्षरथ हैं । देश के सभी नागरिको के मान - सम्मान के साथ इंसाफ दिलाते हुए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास करेंगे ।


 राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जो मुद्दे आपने मंसूरी समाज के रखे हैं । उन पर भी गौर - विचार किया जाएगा । आने वाले विधानसभा चुनाव में चाहे यूपी या दिल्ली का चुनाव हो अगर मंसूरी समाज का कोई संघर्षशील उम्मीदवार मिलता हैं । तो उसे चुनाव में प्रतियाशी भी बनाया जाएगा । मंसूरी समाज का कहि कोई उत्पीड़न होता हैं , तो आप मुझसे मिलकर अवगत कराएं। उनके हक और सम्मान की लड़ाई के लिए मै हर समय सहयोग के साथ इंसाफ दिलाने का काम करूंगा । 


इस मौके पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर माहौल खराब करने के मामले की जांच शुरू

मुजफ्फरनगर । फेसबुक आईडी बनाकर पिछले कुछ समय से माहौल खराब किए जाने का किया जा रहा है। इसे लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने लिया संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है। 


मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा जांच कर की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 


संजीव कुमार थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर का निवासी विवादित पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू की गई है।


वर्दी धारी बदमाशों ने गन पॉइंट पर पर तीस लाख का तांबा लूटा

शामली । पुलिस वर्दीधारी तीन बदमाशों ने विद्युत कर्मचारियों को बंधक बनाकर बिजली घर से 30 लाख का तांबा लूट लिया। 


गांव में दबिश देने के बहाने विद्युत कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए बिजली घर में घुसे थे वर्दीधारी बदमाशों ने गन पॉइंट पर रखकर पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर से ₹30लाख का तांबा लूट लिया। 


शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव अंबेटा याकूबपुर की घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।


शिवसेना ने फुंका फारूक अब्दुल्ला का पुतला, शिवसैनिकों में रोष


 मुजफ्फरनगर l शिवसेना उप-राज्य प्रमुख लोकेश वत्स के आवहान पर मुजफ्फरनगर शिवसैनिकों ने झांसी की रानी भंपहुंचकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फारूक अब्दुल्ला को पुतला फुंका ओर फारूक अब्दुल्ला मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दूस्तान जिंदाबाद, शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाये वही शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला एक देशद्रोही है उसने गत: दिवस अपने बयान मे कहा है कि वो चीन से मिलकर जम्मू कश्मीर पर दोबारा से 370 लाने की बात कर रहा है जिससे वो देशद्रोही साबित होता है इसलिए जिलाध्यक्ष ने फारूक अब्दुल्ला पर देशद्रोही का मुकदमा की मांग की इस मौके पर उप-राज्य प्रमुख लोकेश वत्स, प्रमोद अग्रवाल, मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, मिड़िया प्रभारी सोनू वर्मा, जिला सचिव राहुल कुमार, संगठन मंत्री अकिंत पाराशर, जिला सचिव मनीष बालियान, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन कश्यप, राधेश्याम कश्यप, जिला उप-प्रमुख जल सिंह वर्मा, तेजपाल सिंह राणा, जिला महासचिव विनय बिंदल, विशाल डाहरिया, छात्र संघ जिलाध्यक्ष विशाल त्यागी आदि शिवसैनिक मौजूद रहे l


अनुज कर्णवाल हत्याकांड का चौथा 50 हजार का इनामी आरोपी मुठभेड में दबोचा


मुजफ्फरनगर। मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का चौथा मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 50000 का इनामी राहुल यादव बुढाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 शातिर अभियुक्त को शिवा ढाबे के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया है, मुठभेड मे आरक्षी 705 अनिल कुमार भी घायल हुआ है।


गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र राजकुमार निवासी भेडाहेडी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर है । उसके कब्जे से 02 तमंचे मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 मोटरसाइकिल पेशन प्रो बिना नम्बर बरामद की गई है। 


गिरफ्तार अभियुक्त थाना दोराला(जनपद मेरठ) के हत्या के अभियोग-CN-378/20 US-302,34 IPC में वांछित व 25 हजार रूपये तथा थाना भोपा के हत्या के अभियोग- CN-319/20 US-302 IPC में वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामी है।


लापता कारोबारी अजय पांचाल का शव मिला


गाजियाबाद । राजेंद्र नगर से सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में लापता कारोबारी अजय पांचाल का शव मिल गया है। शव लिंक रोड थाना क्षेत्र में मिला । हत्या के बाद शव फेंक दिया गया।
अजय लापता थे। कल परिजनों ने काफी तलाश के बाद रात को साहिबाबाद थाने में शिकायत दी थी। राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में रहने वाले अजय पांचाल की मोहनगर इंडस्ट्रियल एरिया में केबल बनाने की फैक्टरी है। पुलिस ने बताया कि अजय दोपहर एक बजे के बाद फैक्टरी से खाना खाने के लिए  बाहर निकले थे। इस दौरान देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता हुई। फैक्टरी से निकलने के बाद से ही अजय का मोबाइल भी बंद था।  उनकी कार जीटी रोड पर हज हाउस के पास लावारिस हालत में मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में उद्यमी फैक्टरी से अकेले कार में सवार होकर निकलते नजर आ रहे थे।अपहरण की आशंका से फिलहाल पुलिस ने इंकार किया था। 


भाकियू अम्बावता में नए पदाधिकारियोें का स्वागत


मुजफ्फरनगर। खतौली में भारतीय किसान यूनियन अंबावता की बैठक में अनेक लोग संगठन में शामिल हुए हैं। इस मौके पर कई पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
भाकियू अंबावता की बैठक खतौली में जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में हुईं। जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम अपने साथियों के साथ खतौली पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता तनवीर अहमद सिद्दीकी ने की और संचालन पुरकाजी ब्लाॅक अध्यक्ष सालिम त्यागी ने किया मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। मीटिंग में मौजूद किसानों ने भाकियू अंबावता की इमानदारी  वह जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम की कार्यशैली में अपनी आस्था जताई और दर्जनों किसानों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने शमशाद सिद्दीकी को खतौली नगर अध्यक्ष व असद खान को युवा नगर अध्यक्ष, मोहम्मद शादाब को खतौली तहसील उपाध्यक्ष,  फिरोज सिद्दीकी को नगर सचिव,  शाहवेज खान को युवा नगर उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा में सलमा को अमीर नगर ग्राम अध्यक्ष की कमान सौंपी। उन्हें मौके पर नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। इस मौके पर  मंडल उपाध्यक्ष देविंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष इंसाफ त्यागी,  जिला उपाध्यक्ष आरिफ त्यागी, जिला सचिव उबेद चैधरी, पुरकाजी ब्लाॅक अध्यक्ष सलीम त्यागी, जानसठ ब्लाॅक अध्यक्ष सुभान अली, जानसठ ब्लाॅक सचिव चैधरी कालू पवार, ब्लाॅक सचिव फरीद आलम, सदर ब्लाॅक उपाध्यक्ष जान मोहम्मद, खतौली ब्लाॅक उपाध्यक्ष अजीम, नगर उपाध्यक्ष शाहिद, नगर महामंत्री इकरार फारुकी, नगर सचिव इन्तजार मोहम्मद, आसिफ,  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष, नगर सचिव मनोज रानी तथा खतौली वार्ड 1 की सभासद सुमन देवी आदि मौजूद रहे।


 


कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक में प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत

मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक संपन्न, आॅल इंडिया  आॅर्गेनाइजेशन आॅफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०सी०डी० यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
शहर के एक होटल में आॅल इंडिया आॅर्गेनाइजेशन आॅफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ओसीडी यूपी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, योगेंद्र नाथ दुबे ( जिलाध्यक्ष दवा विक्रेता समिति गोरखपुर राजेश सिंह जिलाध्यक्ष बस्ती, संजय सिंह प्रभारी एआईओसीडी बनारस दिनेश गुप्ता, रंजन राय महामंत्री आजमगढ़,  महेश अग्रवाल महामंत्री आगरा, शैलेंद्र सिंह टिल्लू जिलाध्यक्ष अलीगढ़ का मुजफ्फरनगर में प्रथम आगमन पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान एवं जिला संयोजक प्रमोद मित्तल  द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
बैठक की अध्यक्षता सुभाष चैहान ने और संचालन एसोसिएशन के महामंत्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यसमिति की बैठक में कैमिस्टो के हित के विषय में चर्चा की गई और सुधीर अग्रवाल के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि भविष्य में भी कैमिस्टो के हितों की लड़ाई जारी रहेगी।  कैमिस्टो का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सआज की कार्यसमिति बैठक में कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डाॅ आरके गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग,, मुकेश सोम उपाध्यक्ष मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चैधरी संगठन महामंत्री कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी संगठन मंत्री मयंक बंसल, विकास दीप तोमर, निधि त्यागी, राकेश जुनेजा, सुधीर त्यागी, पंकज तनेजा सह कोषाध्यक्ष, राजीव चैधरी, अनुज मलिक मीडिया प्रभारी, तुलसी सोम उप महामंत्री संदीप चैहान, अभिषेक वालिया,, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी, रूपांकर गुप्ता आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।


बीजेपी प्रदेश कार्यालय के गेट पर महिला ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

लखनऊ।  प्रदेश भाजपा  कार्यालय के गेट पर मंगलवार को एक महिला ने पने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगाकर आत्मदाह  का प्रयास किया  वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं महिला ने आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास क्यों किया इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है।
घटना हजरतगंज कोतवाली की है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अंजना तिवारी यूपी के महाराजगंज के रहने वाली है। जिसकी शादी अखिलेश तिवारी (35) से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच डाइवोर्स हो गया था। वहीं महिला ने धर्म परिवर्तन करके आसिफ नाम के युवक से शादी रचाई थी। शादी के बाद आसिफ रजा सऊदी चला गया था। महिला के मुताबिक आसिफ के परिजन उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने बीजेपी के गेट नंबर 2 पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। उसका कहना है कि महराजगंज थाने में उसने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इंसाफ के लिए वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती थी, लेकिन मुलाकात न होने से निराश होकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया।


एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप, पर एटीएम पर असर नही

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं तकनीकी समस्या की वजह से ठप हो गई हैं। खुद बैंक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हैं।


बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। एसबीआई ने ट्वीट में लिखा कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से हमारी कोर बैंकिंग सेवांए आज ग्राहकों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही यह सेवा सामान्य तौर पर बहाल हो जाएगी. एटीएम और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल इससे प्रभावित हुए है।


धनगर समाज ने अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र ना बनाने को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर धनगर समाज के लोगों ने एक ज्ञापन जिला अधिकारी के नाम दिया और कहा कि सरकार द्वारा 2019 में धनगर समाज को अनुसूचित जाति में करने पर प्रमाण पत्र बनाने शुरू किए थे जिसको कुछ समय बाद लोकल प्रशासन द्वारा रोक दिया गया इस के संदर्भ में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन दिया गया है और मांग की गई है कि यह प्रमाण पत्र दोबारा से जिन धनगर समाज के व्यक्तियो के नहीं बने है उनके बनाने की कृपा करें ज्ञापन देने में धनगर समाज के लोग मौजूद रहे l


ब्राह्मण समाज ने पंडितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दिया प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन


मुजफ्फरनगर l ब्राहमण समाज एवं अर्चक पुरोहित संघ , मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में शिवा शिव मन्दिर केशवपुरी में कोविड -19 के निर्देशों का पालन करते हुए एक मीटिंग आहूत की गयी । जिसकी अध्यक्षता पं करूणा शंकर शुक्ला ने तथा संचालन पं अमित तिवारी ने किया । इस अवसर पर अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष बृज बिहारी अत्री ने कहा कि देश के अन्दर ब्राहमण समाज के लोगों की निरन्तर हत्याएँ हो रही है जिससे ब्राहमण समाज के लोगो में अत्याधिक रोष व्याप्त है । इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को दिया गया तथा वही ब्राह्मण समाज सांय 7:00 बजे महावीर चौक से प्रकाश चौक , झांसी रानी होते हुए शिव चौक तक ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओं के विरोध स्वरूप कैण्डल मार्च निकाला जायेगा । बैठक में अर्चक पुरोहित संघ के जिलाध्यक्ष पं ब्रजबिहारी अत्री , राज भारद्वाज संरक्षक , पं विष्णु दत्त शास्त्री संरक्षक , पं कृष्ण जीवन अत्री संरक्षक , पं पूर्णानन्द शर्मा संरक्षक , पं करूणा शंकर शुक्ला , जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , पं राजीव पाराशर जिला उपाध्यक्ष , प अमित तिवारी शास्त्री जिला महामंत्री , पं राजेश जैमिनी जिला सचिव , पंडित रामानुज दूबे जिला सचिव , पं मोहन अत्री जिला प्रचार मंत्री पं . चिरायु गालव जिला कोषाध्यक्ष , पं अरविन्द पाण्डेय जिला सह कोषाध्यक्ष , , पं आशीष वशिष्ठ जिला मीडिया प्रभारी , पं अश्वनी शर्मा जिला संगठन मंत्री , पं आनन्द राज वत्स जिला सह प्रचार मंत्री , पं योगेश अत्री जिला सह पचार मंत्री , पं देव शरण शास्त्री जिला मीडिया प्रभारी , पं मुकेश भारद्वाज , जिला सहसचिव , पं महेश भारद्वाज जिला सह संगठन मंत्री , पं अवधेश तिवारी जिला सह संगठन मंत्री , पं अमित शास्त्री ( गांधीनगर ) , पं ध्यान चन्द कुश जिला प्रभारी , पं प्रभात कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं लक्ष्मण कौशिक जिला सह संगठन मंत्री , पं सुनील अंगीरा जिला सह प्रभारी , संदीप आचार्य , एवं ब्राहमण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें l


भारतीय किसान यूनियन भानु 15 अक्टूबर को रोहाना टोल प्लाजा पर करेगी प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर l भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा कुछ दिन पूर्व रोहाना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन एवं हंगामा किया गया था l जिसमें संगठन के कई कार्यकर्ता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे l जिसको लेकर संगठन के हाईकमान द्वारा एक बार फिर प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है l


मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के रुहाना टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जबरदस्त करेंगे भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश पदाधिकारी लियाकत प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर को जेल भेजने व कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु 15 अक्टूबर को रोहाना टोल प्लाजा पर एक जबरदस्त आंदोलन करेगी l


फिल्म इंडस्ट्री में जिले के एक और अभिनेता करेंगे मुजफ्फरनगर का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर l जिले की प्रतिभाए पूरे देश मे जिले का नाम रोशन कर रही है। किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के जीवन पर फ़िल्म बनाकर चर्चाओं में आये बालियान खाप के गांव काकडा निवासी राजीव बालियान आजकल फिल्म अभिनेता परेश रावल के साथ मनाली में हंगामा 2 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।


अभिनेता राजीव बालियान ने बताया कि हंगामा- 2 पूर्व में आई हंगामा फिल्म की तरह कामेडी फिल्म है। जिसमें दर्शकों को पूरा आनंद आएगा।राजीव ने बताया कि इस फिल्म में मेरा किरदार एक कांट्रेक्टर का किरदार है। वे परेश रावल व शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडी करते हुए नजर आ रहे है।


हंगामा 2 फिल्म से पहले राजीव ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में अभिनेता अजय देवगन के साथ काम कर चुके हैं। हंगामा- 2 उनकी सातवीं फिल्म है। बता दे कि काकड़ा निवासी अभिनेता राजीव बालियान ने हाल ही में किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के संस्करण को लेकर भी एक फिल्म का निर्माण किया है, जो जल्दी दर्शकों के सामने होगी। उन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें है


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...