मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

लापता कारोबारी अजय पांचाल का शव मिला


गाजियाबाद । राजेंद्र नगर से सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में लापता कारोबारी अजय पांचाल का शव मिल गया है। शव लिंक रोड थाना क्षेत्र में मिला । हत्या के बाद शव फेंक दिया गया।
अजय लापता थे। कल परिजनों ने काफी तलाश के बाद रात को साहिबाबाद थाने में शिकायत दी थी। राजेंद्रनगर सेक्टर-2 में रहने वाले अजय पांचाल की मोहनगर इंडस्ट्रियल एरिया में केबल बनाने की फैक्टरी है। पुलिस ने बताया कि अजय दोपहर एक बजे के बाद फैक्टरी से खाना खाने के लिए  बाहर निकले थे। इस दौरान देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता हुई। फैक्टरी से निकलने के बाद से ही अजय का मोबाइल भी बंद था।  उनकी कार जीटी रोड पर हज हाउस के पास लावारिस हालत में मिली थी। सीसीटीवी फुटेज में उद्यमी फैक्टरी से अकेले कार में सवार होकर निकलते नजर आ रहे थे।अपहरण की आशंका से फिलहाल पुलिस ने इंकार किया था। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...