Date 03-09-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-212
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 107
04 ट्रू नॉट
93 Rapid antigen test
10 Pvt Lab
= 107
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -64
टोटल डिस्चार्ज- 1566
टोटल एक्टिव केस- 783
Date 03-09-2020
आज कुल सैंपल प्राप्त-212
(RtPcr)
आज पॉजिटिव-- 107
04 ट्रू नॉट
93 Rapid antigen test
10 Pvt Lab
= 107
----------------------
आज ठीक/डिस्चार्ज -64
टोटल डिस्चार्ज- 1566
टोटल एक्टिव केस- 783
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l लखनऊ से चलकर मुजफ्फरनगर पहुंची महिला बाल आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, उपाध्यक्ष ने मेरठ रोड स्थित डाक बंगले पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की महिला हिंसा महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न वह पुलिस द्वारा महिला उत्पीड़न केस में दी जा रही डील को लेकर पुलिस के व प्रोबेशन विभाग के ओर 181 विभाग के भी पेंच कसे वई महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बड़ी बारीकी से महिला थाना 181 विभाग के महिला उत्पीड़न के आंकड़ों को बारीकी से चेक किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि जरा सी भी ढील बरती गई तो महिला आयोग की तरफ से कार्रवाई होगी जल्दी से जल्दी पेंडिंग पड़े हुए मामले निपटाए और नए मामलों को तुरंत हल करें वही पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए जाते-जाते महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन व महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान को महिलाओं के लिए कर रहे अच्छे कार्यों में शाबाशी दी और कहा कि इसी तरह महिला उत्पीड़न रोकने के लिए कार्य करते रहें और दोषियों को सजा दिलवाते रहे और किसी भी तरह की शिकायत महिला आयोग को नहीं मिलनी चाहिए वही मीटिंग में महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह, सीओ सिटी राजेश द्विवेदी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुस्फेकिंन, महिला थाना इंस्पेक्टर मोनिका चौहान,181 की प्रभारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी व्यापारी दिवस 3 सितंबर को बड़े धूमधाम के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया व्यापारी दिवस के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश चौहान द्वारा की गई संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र काठी द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने कहा कि आज ही के दिन शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र व्यापारियों के सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए पुलिस की गोली का शिकार हो गए थे तभी से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल 3 सितंबर को व्यापारी दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और सरकार से मांग करते आ रहे हैं कि 3 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित किया जाए और सरकार से यह हमारी मांग बराबर जारी रहेगी जिला अध्यक्ष महेश चौहान जिला महामंत्री राजेंद्र काठी ने कहा की व्यापारी देश की रीड की हड्डी है व्यापारी को उचित सम्मान मिलना ही चाहिए जिस प्रकार हमारे व्यापारी ने लखनऊ में व्यापारी सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी इसलिए व्यापारी दिवस की घोषित होना चाहिए आज देश के अंदर अनेक दिवस मनाए जाते हैं जो व्यापारी रात दिन मेहनत करके सरकार का राजस्व इकट्ठा करता है उसके लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है इस शुभ अवसर पर सभी व्यापारियों को व्यापारी दिवस की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जयपाल शर्मा नीरज बंसल नीरज बंसल आलोक गर्ग अजय गोयल विवेक गर्ग मनोज कुमार राजेश गोयल धारा सिंह पाल राजेंद्र सिंघल राकेश धींगरा विपिन मित्तल अंशुमन अग्रवाल डॉ पुनीत बुद्धा महमूद आलम अमित अग्रवाल इंद्रसेन बिंदल मुदित जैन प्रमोद त्यागी दिनेश बंसल गौरव जैन नरेश अरोरा अभिषेक कुछल जनार्दन विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश का पुरजोर विरोध करते हुये कहा कि केन्द्र सरकार ने इन अध्यादेश को किसान हित में वापस न लिया तो राष्ट्रीय लोकदल इसके विरोध में आन्दोलन करेगा। आज जारी बयान में चौधरी ने कहा कि Farmers produce trade and e-commerce (promotion and facilitation ordinance) इस अध्यादेश के लागू होने से कोई भी पैन कार्ड धारी किसानो की फसल खरीद सकेगा और अगर पैसो के लेन देन का विवाद होगा तो एस0डी0एम0 सुनवाई करेगा। इस अध्यादेश के लागू होने से मंडियो का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। अगर मंडी के द्वारा किसानों की फसल की खरीद बिक्री नही हुई तो एस0एम0पी0 रेट सरकार लागू नही कर पायेगी। जिससे किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नही मिल पायेगा और मंडी में होने वाला व्यापारियों का कम्पटीशन भी खत्म हो जाएगा जिससे किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा, पहले की तरह ही बड़े व्यापारी आने-पोने दामो में किसानों की फसल खरीद लेंगे तथा व्यापारी मनमाने तरीके से किसानों के साथ लूट करेगे।
अभिषेक चौधरी ने कहा कि सरकार के Essential commodity Act 1955 इस कानून के लागू होने से जब सरकार भंडारण की सीमा खत्म कर देंगी तब बड़े व्यापारी किसान की फसल आने पर किसानों की भंडारण क्षमता न होने के कारण सस्ते रेट में भंडारण कर लेंगे जिसकी वजह से वस्तुओ की कीमत बढ़ जाएगी। फलस्वरूप काला बाजारी को बल मिलेगा और किसानों को एस0एम0पी0 का रेट भी नही मिल पायेगा तथा Contract Farming कानून के बाद बड़े औद्योगिक घराने खेती कर सकते है। छोटे किसान उनके यहां अपनी ही जमीन पर नौकर बन जायेंगे। इस अधिनियम में किसानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नही होगी। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की गाइडलाइन में फसलो के न्यूनतम मूल्य तक का जिक्र नही है।उन्होंने किसान हित में केन्द्र सरकार से ये तीनो अध्यादेश वापस लेने की मांग करते हुये कहा कि यह अध्यादेश किसान विरोधी है। इनके लागू होने के बाद किसानों का व्यापारियों व बड़े घरानों द्वारा उत्पीडन होना शुरू हो जायेगा जिससे किसानों की हालत जमीदारी के समय से भी ज्यादा खराब हो जाएगी।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l नगर कोतवाली क्षेत्र के वहलना चौक स्थित एक फैक्ट्री में ट्रैक्टर से माल उतारते हुए मजदूर की गर्दन कटने से मौत हो गई l
पुलिस सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मजदूर ट्रक से माल उतार रहा था l तभी अचानक लोहे की एक बड़ी चीज उसकी गर्दन पर आ गिरी l जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मजदूर शुरू की निधि कॉलोनी निवासी बताया जा रहा है l
मुज़फ्फरनगर। एन० आई० सी० में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मण्डलीय समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में हुई जिसमे बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी पुरकाज़ी विधायक प्रमोद उठवाल ज़ूम ऐप्प के माध्यम से केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व लखनऊ से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल व शामली से विजय कश्यप रहे । इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने रैपिड ट्रैन दिल्ली से मुज़फ्फरनगर तक चलाने का प्रस्ताव रखा व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका को निगम बनाने का आग्रह किया जिसकी जिला स्तर से सभी प्रकिया पूरी हो चुकी हैं ।व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने अपनी विधानसभा के निम्न बिन्दु उठाये
1.उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए राजकीय डिग्री कॉलेज का पैसा अवमुक्त कराने का आग्रह किया
2. ग्राम खरड़ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य जल्द कराने का आग्रह किया
3.मदीनपुर(खिजरपुर) में 132kv का बिजली घर का पैसा अवमुक्त कराने का आग्रह किया
4. कुरालसी में माता शाकुंभरी देवी के सौंदर्यीकरण के कार्य को कराने का आग्रह किया
5.गन्ने के बकाया भुगतान जल्द कराये जाने हेतु आग्रह किया
व पुरकाज़ी विधायक प्रमोद उठवाल ने अपने विधानसभा के विकास कार्यो की चर्चा की व खतौली विधायक विक्रम सैनी ने विधायक निधि का आग्रह किया।
मुजफ्फरनगर l जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 80 आ चुकी है l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि अभी तक महावीर चौक सहित 80 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं l बाकी अभी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है l
मुज़फ्फरनगर।-क्रांति सेना द्वारा 4 सितम्बर को थाना छपार पर होने वाला धरना स्थगित कर दिया गया है।
छपार थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद क्रांति सेना के प्रतिनिधि मंडल ने एस पी सिटी सतपाल अंतिल से वार्ता के बाद मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार ने धरना स्थगित करने की घोषणा की। एस पी सिटी ने आश्वासन दिया कि थानों में पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है व रिश्वत खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा जौला गांव में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
*बरामदगी-*
• 10 तमंचे 315 बोर
• 02 मस्कट 315 बोर
• 15 तमंचे अधबने 315 बोर
• 01 मस्कट अधबनी 315 बोर
• 14 नाल 12 बोर
• 10 नाल 315 बोर
• 08 जिन्दा कारतूस 12 बोर
• 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण ( 10 बॉडी, 12 पल्ले, 05 ट्रेगर, 12 हेमर, 10 स्प्रिंग, 12 लोहे की लंबी पत्ती, 14 गुटके लकडी के, 01 बन्दूक की बट, 10 रिपिट, 60 लोहे के चोडी पत्ती, 02 रेमर हेंडलिंग, 02 धार बनाने वाली सिलिंग, 26 गुल्ले, 01 वेल्डिंग मशीन, 30 वेल्डिंग रोड, 01 शिकंजा, 01 ड्रील मशीन, 01 ग्राइन्डर मशीन, 02 हथोडी, 01 आरी, 02 ब्लेड आरी, 01 बॉक, 04 रेती, 02 छेनी, 02 पेचकस, 01 सूम्मी, 04 बरमा, 20 रेगमार, 04 बुश, 01 सरिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* तनवीर पुत्र फतेहदीन नि0 ग्राम भसाना थाना बुढाना मु0नगर
*2.* जाबीर उर्फ मुल्ला पुत्र मुस्ताक पुत्र ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर।
अभियुक्त तनवीर उपरोक्त पर लगभग 02 दर्जन से भी अधिक अभियोग पंजीकृत है, तथा अभियुक्त जाबीर उर्फ मुल्ला पर लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
दूसरी ओर थाना तितावी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को जब्त करते हुए 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इन्तजार पुत्र बसीर नि0 उमरपुर थाना बुढाना बताया गया है।
*बरामदगी-*
• 01 बन्दूक 12 बोर
• 06 तमंचे 315 बोर
• 04 अधबने तमंचे
• 20 नाल 315 बोर
• 05 नाल मस्कट 12 बोर
• 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर
• 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण-(17 ट्रेगर, 36 गुल्ले, 15 लोहे की पत्ती, 11 स्प्रिंग, 04 पत्ती मुडी हुई, 44 बडी रिपिट, 01 ड्रील मशीन, 01 आरी लोहे की, 20 ब्लैड, 04 रेती, 01 सिण्डासी, 02 जम्बूर(पाईप रिंच), 01 प्लास, 01 जैक, 02 हथौडी(छोटी-बडी), 01 छैनी, 05 छोटे-बडे बर्मा, 12 रेगमार)
अभियुक्त इन्तजार उपरोक्त पूर्व में भी 02 बार तमंचा फैक्ट्री के आरोप में जेल भेजा गया था।
लखनऊ । भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित, एसजीपीजीआई में भर्ती ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया है।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l भोपा रोड पर चांदपुर गांव में हाईवे पर ट्रक द्वारा एक बच्ची को कुचलने का मामला सामने आया जिसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई l
पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी क्षेत्र के चांदपुर मखियाली गांव में रोड पर साइकिल से खेल रही बच्ची को ट्रक से कुचलने पर मौत हो गई l इसकी सूचना पुलिस को दी गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गया l उक्त 13 वर्ष आयु की बालिका अंकित विहार की निवासी है।
मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित कराई गई कई सड़कों का लोकार्पण किया गया l सर्वप्रथम वार्ड संख्या 25 मैं दो मुख्य सड़कें एवं उनकी लिंक गली का लोकार्पण किया गया l इस अवसर पर स्वर्गीय सुनील शर्मा की धर्मपत्नी पूर्व सभासद एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे l तत्पश्चात श्री प्रियांशु जैन सभासद वार्ड संख्या 19 तथा और श्री ओम सिंह वार्ड संख्या 26 माननीय सभासद के वार्डों में उनके साथ सड़कों का लोकार्पण किया गया l सड़के बनाए जाने से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आए और उन्होंने पालिका अध्यक्ष का आभार जताया l पालिका अध्यक्ष महोदया ने भी उनका अभिवादन स्वीकार कियाl तत्पश्चात शहर के सबसे प्रमुख नाला जो रुड़की चुंगी, रामपुरी लद्धावाला ,रामलीला टीला, गणेश चौक से होते हुए आई पी एस वन काली नदी में प्रवाहित होता है l इस नाले की सफाई को पालिका प्रमुख द्वारा बड़ी ही गहनता और गंभीरता से लेते हुए कल दिनांक 3 सितंबर से नाले की टेल की तरफ से जेसीबी मशीन के माध्यम से सैकड़ों डंपर सिल्ट नाले से निकलवाई गई l यह दुर्गम स्थल है तथा वहां जेसीबी मशीन को घुसाना भी बहुत मुश्किल कार्य है l स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगभग पिछले 50 वर्षों से इस स्थल की जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई का कार्य नहीं हुआ है l इस सफाई के होते ही नाले के फ्लो मैं बड़ी ही तेजी आई और लगभग 4 फुट पानी नाले में डाउन हुआ l यह विचित्र स्थिति है की यहां नाले की चौड़ाई 18 फुट एवं 10 फुट गहराई है l इस बड़े नाले में शहर का लगभग आधे पानी की निकासी है l 11 से भी अधिक बड़े नाले की इससे कनेक्टिविटी है l इस नाले की टेल की तरफ से सफाई होने से शहर के काफी मोहल्लों से जलभराव की समस्याओं से निदान होना स्वाभाविक है l इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल,सभासदपति नरेश खटीक, सभासदगण
श्अरविंद श्री अमित बॉबी, हनी पाल व संबंधित विभागीय लिपिकगण अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, श्विजेंद्र सिंह, मनोज बालियान, रजत कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी , एसके बिट्टू एवं स्थानीय नागरिक प्रथक प्रथक स्थलों पर मौजूद रहेl बाद में पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रेमपुरी कूड़ा डलावघर का निरीक्षण करते हुए जेसीबी मशीन एवं डंपर के माध्यम से कूड़े का निस्तारण कराया गया l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कोरोना के प्रभाव को देखते हुए महावीर चौक पर बनाई गई कोरोना टेस्ट लैब पर आज फिर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बाहर निकला l
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा महावीर चौक पर कोरोना टेस्ट लैब में की जा रही रैपिड एंटीजन जाँच में करीबन 100 लोगों ने अपनी कोरोना जांच कराई जिसमें से 25 कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकले l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l एआरटीओ कार्यालय में आज फिर कोरोना कहर बनकर बरपा मिले 5 कर्मचारी कोरोंना पॉजिटिव
प्राप्त जानकारी के अनुसार एआरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में कोरोंना ने आज फिर अपने पैर पसारे जिसमें 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए एआरटीओ कार्यालय कल एआरटीओ के मिलने के बाद 2 दिन के लिए बंद कर दिया गया था l
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मिमलाना मे पीड़ित परिवार बीती घर मे सोया हुआ था तभी रात्रि में किसी समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर लाखो रुपये की नगदी व घर मे रखे कीमती आभूषणों सहित लाखो रुपये की चोरी की। वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब घर के मुखिया बाथरूम जाने के लिए उठे तो उन्होंने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो वह हक्के बक्के रह गए। उन्होंने अंदर कमरे में जाकर देखा तो अंदर का हाल देखकर उनके पैरों की जमीन सरक गयी,जिसके पश्चात उन्होंने अपने बेटे को आवाज देकर उठाया तो वह भी घटनास्थल की ओर गया जब उसने भी घर का मंजर देखा तो वह भी परेशान हो गया। घर के अंदर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था,संदूक के अंदर से भी समान निकाल कर बाहर फेंका गया हुआ था। घटना के पश्चात जब परिजनों ने अपने सामान व नगदी को देखा तो वह भी अपने स्थान से गायब मिली।वही घटना के संबंध में बीती रात्रि ही पीड़ित व्यक्ति के द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी को राघवेंद्र सिंह चौहान को दी गयी जिस पर सूचना मिलने पर ही रात में ही घटनास्थल पर पहुचीं पुलिस ने पीड़ित परिवार से जानकारी ली। वही अब सुबह के समय पीड़ित परिजनों ने दोबारा से पहुँचे चौकी प्रभारी को अपने नुकसान के बारे में बताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया है।वही घटना के संबंघ में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह बीती रात्रि अपने यही नजदीक शाहबुद्दीन पुर रोड पर शादी में गया हुआ था,ओर वह शादी में से आकर सो गया क्योकि वह शादी में थक गया था,आधी रात के समय जब उसके पिता बाथरूम जाने के लिए उठे तो दरवाजा खुला देखकर हमारे ऊपर गुस्सा हुए की दरवाजा बंद करके भी नही सोते,फिर अंदर जाकर देखा तो कमरे का सभी सामान बिखरा हुआ था और घर मे रखे 6 लाख रुपये की नगदी सहित लाखो रुपये के आभूषण भी गायब मिले। पैसों के संबंध में उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने एक मकान बेचा था,जिसमे से घर पर 6 लाख रुपये नगद रखे हुए थे और 4 लाख रुपये के सोने के आभूषण बनवाये थे,जो सभी गायब है,टोटल 10 ओर 12 लाख रुपये की चोरी हमारे घर से हुई है,रात को ही हमारे द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी जिस पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने हमारे से सारी बात मालूम करते हुए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ओपीडी सेवाएं निलंबित करने का अपना फैसला वापस ले लिया है। एम्स प्रशासन ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर यह स्पष्ट किया है कि उसके यहां ओपीडी सेवाएं पूर्व की तरह ही जारी रहेंगी।
बुधवार को अस्पताल प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें कहा गया था कि अस्पताल में नियमित ओपीडी प्रवेश को दो सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया जा रहा है।
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने किसानों के मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात की और किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुद्दों को लेकर व किसानों को कम मुआवजा मिलने पर बातचीत की राजू अहलावत ने बताया कि कुछ जगह पर किसान मुआवजा रेट से 50% अधिक तक है लेकिन कुछ गांव में रेट से बहुत नीचे मुआवजे का रेट है जिसमें किसान को जमीन सरकारी अधिकरण करवाने के बावजूद कुछ भी नहीं बचता जिससे किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएगा मुआवजे के रेट बढ़वाने को लेकर जिलाधिकारी से इस मुद्दे पर बातचीत की है वई जिलाधिकारी ने अपनी असमर्थता मुआवजे बढ़ाने को लेकर जताई है हम अब एक बड़ी पंचायत किसान हितों के लिए वे भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर जल्दी ही करने वाले हैं और शासन प्रशासन से इस बात का जवाब मांगेंगे और किसानों को शोषण नहीं होने देंगे वही जनप्रतिनिधि भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं जो केवल वोट लेने के वक्त ही किसानों के बीच में दिखाई देता है उन्हें भी केवल अपना हित साधना अच्छा लगता है किसान भले ही भूखों मर जाए हम उन्हें जनप्रतिनिधियों को चेताना चाहते हैं कि वह लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से बजाएं और किसानों की भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर शासन प्रशासन से बात करें और उन्हें उचित मुआवजा उनकी जमीनों का दिलवाया जाए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से बातचीत करने में भारतीय किसान यूनियन के मंडल महासचिव राजू अहलावत के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय के पास स्थित कंट्रोल रूम पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में कोविड-19 कैंप लगाई जा रही है जिससे जनपद वासियों का कोरोना टेस्ट हो और कोरोना वायरस की रोकथाम हो
लगातार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और लोगों का कोरोना जांच भी करवाई जा रही है l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने कचहरी स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनते हुए वही समस्याओं का निस्तारण करती हुई जिलाधिकारी के पास कार्यालय पर क्राइम सम्बंधित मामले ज्यादा आते है
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l थाना ककरौली की PRV-2230 पर तैनात का0 चालक विनीत कुमार ने लिखित तहरीर द्वारा थाना ककरौली पुलिस को अवगत कराया कि *टिक-टॉक/सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो जो कि PRV-2230 गाडी पर 01 व्यक्ति के द्वारा पी-कैप धारण कर खींचा गया, जिसकी जानकारी की गयी तो उक्त फोटो आज से करीब 04-05 माह पूर्व रिजवान पुत्र वकील निवासी मौ0 नई वस्ती कस्वा मोरना के द्वारा ग्राम मोरना मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित कार मकैनिक वसीम मिस्त्री के गैराज पर फोटो खींचा गया था।* जिसके सम्बन्ध में थाना ककरौली पर *मु0अ0सं0-174/20 धारा-171 भादवि बनाम रिजवान उपरोक्त* के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...