गुरुवार, 3 सितंबर 2020

डायल 112 में पार्टी करने वाले के खिलाफ ड्राइवर सिपाही ने करायी रिपोर्ट

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l थाना ककरौली की PRV-2230 पर तैनात का0 चालक विनीत कुमार ने लिखित तहरीर द्वारा थाना ककरौली पुलिस को अवगत कराया कि *टिक-टॉक/सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फोटो जो कि PRV-2230 गाडी पर 01 व्यक्ति के द्वारा पी-कैप धारण कर खींचा गया, जिसकी जानकारी की गयी तो उक्त फोटो आज से करीब 04-05 माह पूर्व रिजवान पुत्र वकील निवासी मौ0 नई वस्ती कस्वा मोरना के द्वारा ग्राम मोरना मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित कार मकैनिक वसीम मिस्त्री के गैराज पर फोटो खींचा गया था।* जिसके सम्बन्ध में थाना ककरौली पर *मु0अ0सं0-174/20 धारा-171 भादवि बनाम रिजवान उपरोक्त* के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।


 


   


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...