मुजफ्फरनगर । हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद विवाह समारोहों में हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर में एक विवाह समारोह में एक दूल्हो खुद हाथ में पिस्टल लेकर हवा में गोलियां दागते दिखा तो लोग तमाम तरह की चर्चाएं करते देखे गए। खास बात यह है कि उसकी बारात में शामिल किसी बाराती ने ही यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद यह खूब वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है कि बग्घी पर खड़ा दूल्हा हवा में पिस्टल लहराते हुए गोलियां दाग रहा है। एक व्यक्ति उसके साथ खड़ा है। संभवत: उसी व्यक्ति ने उसे पिस्टल दिया है। बाद में दूल्हा फायरिंग कर चुकता है तो उक्त व्यक्ति उसके हाथ से पिस्टल लेकर नीचे उतर जाता है। देखने में लग रहा है कि उक्त पिस्टल लाइसेंसी है। वीडियो वायरल होने के बाद इसे लेकर तमाम चर्चाएं रहीं। हालांकि वीडियो पुलिस तक भी पहुंची है और पुलिस इसकी जांच के बाद यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त वीडियो कहां का है। वैसे उक्त वीडियो नई मंडी इलाके का बताया गया है। अगर मामला पकड़ में आता है तो दूल्हे को लेने के देने पड़ सकते हैं।
बुधवार, 5 फ़रवरी 2020
दूल्हे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल होने से सनसनी
हादसे में युवक की मौत
मुज़फ्फरनगर ।अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों में मचा कोहराम मच गया।
दिन छिपते ही शहर के बाहरी छोर पर बामण हेडी पुल से पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क पार कर रहा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे आस पास से गुजर रहे राहगीरों एंव ग्रामीणों ने तुरन्त ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गम्भीरता के चलते डॉक्टरों ने घायल को मेरठ रेफर कर दिया मगर रास्ते में ही घायल युवक की मौत हो गई जिसके बाद परिजन एंव ग्रामीण मृतक को दोबारा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी भेज घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी है ।
बुरका पहन कर टिक टॉक बनाना पड़ा महंगा
मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर में बुर्का पहनकर टिक टॉक पर वीडियो बनाना बहुत मंहगा पड गया।बुर्का पहनकर कोई भी संगीन वारदात करने के शक में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामला बुधवार दोपहर का है जब दो बाइक सवार युवक शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे जिनमें एक युवक बुर्का पहने हुए था।वह दोनों सड़क पर खड़े होकर मोबाइल से टिक टॉक पर वीडियो बनाने लगे तभी उधर से पुलिस आ गई।और युवक को बुर्का पहने हुए देखकर मामला संदिग्ध मानते हुए बाइक समेत उन्हें हिरासत में ले लिया।पुलिस का कहना है कि इस तरह बुर्का पहनकर हाईवे पर फिरना संदिग्ध है।बुर्का पहनकर युवक कोई भी संगीन वारदात कर सकते थे।पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम सद्दाम पुत्र शकील व मोहनीश पुत्र महबूब निवासी खतौली बताया। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
शनिवार, 18 जनवरी 2020
स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम
Lko- CM योगी आदित्यनाथ का बयान
‘स्वतंत्रदेव सिंह की कार्य पद्धति को देखा’ स्वतंत्रदेव ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाए- सीएम
बेहतरीन कार्य पद्धति का परिणाम दिखा-12 उपचुनाव में बीजेपी 9 सीट जीती-CM
संगठन और सरकार में तालमेल,बेहतर तालमेल से उपचुनाव में जीत मिली’,आन-बान की लड़ाई कई पीढ़ियों ने लड़ी-CM
श्याम प्रसाद ने बलिदान दिया,एक विधान, एक निशान, एक संविधान की लड़ाई लड़ी-CM
हजारों सैनिक कश्मीर के लिए शहीद हुए,पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई,भाग्यशाली है कि 370 हटते देखा-CM
तीन तलाक के कलंक को खत्म किया,मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिया,शाहबानो केस में SC ने फैसला दिया था- CM
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटा था,कई पीढ़ियां राम मंदिर के लिए बीत गई,15-20 सालों में हिन्दुओं ने उग्र आंदोलन किया-CM
हिन्दू शहीद और अपमानित हुआ,कांग्रेस ने राम मंदिर में अड़ंगा लगाया था,सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर अड़ंगा लगाया- CM
डे-टू-डे सुनवाई का विरोध किया कांग्रेस ने,राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया,भाग्यशाली हैं राम मंदिर बनते देखेंगे-CM
शरणार्थियों को नागरिकता नहीं मिल पाई,पाकिस्तान से भगाए गए लोग,शरणार्थियों को सिर्फ शिविरों में रखा गया,बड़ी संख्या में देश में शरणार्थी हैं- CAA अभिनंदनीय पहल –CM
नागरिकता कानून का स्वागत होना चाहिए,CAA नागरिकता देने का कानून-CM
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020
माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
मुजफ्फरनगर 17 जनवरी प्राप्त समाचार के अनुसार
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल गांधी कॉलोनी लिंक रोड मुजफ्फरनगर मे 15.01.2020 से 16.01.2020 दो दिवसीय "साइंस कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम" सीबीएसई की ओर से संपन्न कराया गया। इस कार्यशाला में सीबीएसई की ओर से आरके श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर शिक्षकों को विज्ञान विषय को नवीन व प्रभावी ढंग से पढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया।
उन्होंने अध्यापकों को समझाया कि विज्ञान वास्तव में सभी के जीवन को सरल बनाने के लिए है। छात्र जब अपने दैनिक जीवन में पढ़ाए गए विज्ञान का उपयोग करने लगे जिससे छात्र तथा समाज लाभान्वित हो सके। साथ ही उन्होंने शिक्षण की विधियों प्रश्न पत्र बनाने तथा शिक्षण को अधिक रुचिकर बनाने की नई विधियां बताई।
इस अवसर पर मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने उपस्थित होकर इस कार्यशाला से लाभ प्राप्त कर स्वयं की शिक्षण विधियों को उन्नत किया, ताकि भविष्य में इन नीतियों को अपनाकर छात्रों का सर्वागीण विकास कर सकें। कार्यशाला में आए सभी स्कूलों के अध्यापकों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज, प्रधानाचार्य डॉ पीयूष गुप्ता प्रधानाचार्य श्रीमती रमनीत ने उपस्थित होकर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया वह इस महत्वपूर्ण कार्य हेतु आरके श्रीवास्तव का धन्यवाद किया।
दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज
दिल्ली
दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज
राष्ट्रपति भवन ने फैसले की जानकारी दी
गृह मंत्रालय ने भेजी थी राष्ट्रपति को याचिका
दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी
गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से सिफारिश की थी
22 जनवरी को सुबह 7 बजे होनी है फांसी।
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी
मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक मिटिग A D M प्रशाशन से कि गयी जिसमें रेलवै में जिनकी जमीन गयी थी वो सभी किसान भी मिटिग थे भाकियू (तोमर) के ब्लाक अध्यक्ष विशाल अहलावत ने किसानों के हक में जितनी भी बात कही वो सभी अधिकारियों ने मान ली है और एक महीने में सभी समस्याओं का होगा समाधान ।
UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान
Lko- UP BJP के नवनिर्वाचित अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान-
बीजेपी कार्यकर्ता तपस्वी हैं-SD
‘कुछ मिले या न मिले तिरंगा झुकने नहीं देते,भारत माता के लिए जीवन कुर्बान,संस्कार बीजेपी में ही मिल सकते हैं-SD
बीजेपी कार्यकर्ताओं में कुंठा नहीं होती,पद नहीं मिलने पर कुंठा नहीं होती-SD
‘बीजेपी संगठन में मोदी जैसे नेता पैदा हुए’- SD
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019
कल कैबिनेट बैठक में बवाल के बाद अधिकारियों के भी कैबिनेट में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध-
कल मोबाइल को लेकर नाराजगी जाहिर हुई थी...
कैबिनेट मीटिंग में मोबाइल पर प्रतिबंध है.....
अब अफसर भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल....
मंत्रियों की नाराजगी के बाद आदेश जारी....
मंत्रियों पर रोक अफसर लाते थे मोबाइल...
मुख्य सचिव ने अफसरों को दिए निर्देश...
मोबाइल लेकर कैबिनेट मीटिंग में न जाएं...
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद हुआ आदेश...
लखनऊ:-- 1090 ने सांझा किया 3 साल की शिकायतों का आंकड़ा।
टॉप 10 शहर शिकायतो के आकड़ो में सबसे आगे
राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर,प्रयागराज,वाराणसी,गोरखपुर, आगरा,जौनपुर,सीतापुर,उन्नाव आजमगढ़ जैसे जिले शामिल
3 साल के आंकड़े ADG 1090 ने किए सांझा
2017 से लेकर 2019 के शिकायतो के आंकड़े आये सामने
2017 में 221943 , 2018 में 266005 और 2019 में 213581 शिकायते हुई दर्ज।साइबर बुलिंग मामले में 99% शिकायतो का किया समाधान -- ADG 1090
अंग्रेजी में "वीमेन पावर लाइन" किताब तैयार ।
1090 की मजबूती को बयां करेगी किताब वीमेन पावर लाइन।
1090 में 3 साल में साइबर पुल्लिंग के आंकड़े
2017 में 3990 , 2018 में 17,056 और 2019 में 25468 मामले आये सामने।
स्टेट आर्ट कंट्रोल के तहत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ।
लखनऊ की रिसर्व पुलिस लाइन में बनेगा कंट्रोल रूम।
निर्भया फंड से यूपी पुलिस को मिला है 89.3 करोड रुपये
19.95 करोड़ 1090 को मिला।
पिंक बूथ रिपोर्टिंग चौकी की तरह करेंगी काम -- ADG 1090
पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी होंगी तैनात - ADG 1090
इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम, 80 टर्मिनल 1090 परिसर में पहली मंजिल तैयार होकर लगेंगे और 100 पिंक बूथ बनेंगे ।
निर्भया फंड से 19.95 करोड़ मिलेगा पहली किश्त में ।
लखनऊ शहर में 3 महीने में दिखेगा ज़मीन पर काम -- ADG 1090
गुरुवार, 5 दिसंबर 2019
<no title>
गाजियाबाद से बड़ी खबर...
गाज़ियाबाद के वकीलों का फैसला, गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन का ऐलान, गाजियाबाद के वकील न्यायिक कार्य नहीं करेंगे, हैदराबाद बलात्कार काण्ड को लेकर रोष, कल न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील.
<no title>
Lko- राजकीय बाल गृह का डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया औचक निरीक्षण-
निरीक्षण के बाद DM का बयान-
बाल संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया -DM
बच्चों का चेकअप और स्पॉट चेकअप भी कराया गया - DM
जो बच्चे एनेमिक हैं उनको मेडिकेशन देना भी सुनिश्चित किया गया -DM
छोटे बच्चों के लिए जो मानक हैं उनके अनुरूप और अतिरिक्त जमीन बनाए जाएं इस पर भी विचार किया गया - DM
नगर आयुक्त द्वारा अलग से सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है - DM
जो सेवा एजेंसी यहां पर कार्यरत हैं उनके द्वारा भी कुछ समस्याएं बताई गई तत्काल इसका भी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा - DM
अर्जुन अवार्ड विजेता ने फिल्म पर जताई नारजगी
लखनऊ - अर्जुन अवार्ड विजेता ने फिल्म पर जताई नारजगी, पहलवान डीएसपी अनुज चौधरी ने जताई नाराजगी,पहलवान ने फिल्म के सीन पर जताई नारजगी,फ़िल्म कमांडो-3 के सीन से जताई नाराजगी, पहलवानों छवि धूमिल करने का आरोप लगाया, फ़िल्म से सीन को हटाने का मांग कर रहे.
क्लीनिक के अंदर छात्रा से गैंगरेप का आरोप
कानपुर : क्लीनिक के अंदर छात्रा से गैंगरेप का आरोप। डॉक्टर,प्रॉपर्टी डीलर और एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। नशे का इंजेक्शन लगाकर गैंग रेप करने का आरोप। शिकायत पर बिधनू थाने में पुलिस ने दर्ज किया मामला। पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
बुधवार, 4 दिसंबर 2019
DG आरपीएफ अरुण कुमार पहुंचे पीडीडीयू जंक्शन
DG आरपीएफ अरुण कुमार पहुंचे पीडीडीयू जंक्शन , आरपीएफ के नए बैरक का कर रहे निरीक्षण, रेलवे के अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे, मुग़लसराय मंडल के डीआरएम,कई अधिकारी मौजूद।
मंगलवार, 26 नवंबर 2019
मुज़फ्फरनगर
भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद सभागार में आज पालिका के समस्त स्टाफ एवं वहां पर मौजूद सभासदों को संविधान की शपथ दिलवाई।
प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों की दिलाई शपथ
मुज़फ्फरनगर-संविधान दिवस पर कलक्टर महोदयया द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों की दिलाई शपथ।
<no title>
सरकार के तीनों अंगों, संवैधानिक पदों को सुशोभित करने वाले सभी व्यक्तियों, सिविल सोसाइटी के सदस्यों तथा सभी सामान्य नागरिकों द्वारा संवैधानिक नैतिकता का पालन किया जाना अपेक्षित है — राष्ट्रपति कोविन्द
बांदा में सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद
लखनऊ : बांदा में सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद, परिवहन विभाग देगा परिजनों को मुआवजा, यात्री राहत कोष से दी जाएगी मदद।
संविधान दिवस
( 26 नवंबर )
की 70 वी वर्षगांठ के अवसर पर ओम गिरि अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना द्वारा सभासदों, कार्यालय स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा व कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत बुढ़ाना द्वारा भारत के संविधान व संविधान दिवस के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में योगेंद्र त्यागी ,राशिद मंसूरी ,बिट्टू व अन्य सभासद ,दिनेश त्यागी, दिनेश कुमार, सचिन गोयल, सचिन, सतीश, शाह आलम, सुमित, सुधीर सहित समस्त स्टाफ व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...