,नई दिल्ली। चीन से लगने वाली 3,488 किलोमीटर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपने पहाडों पर लडने में सक्षम विशेष युद्ध बलों को तैनात किया है, जो कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पश्चिमी, मध्य या पूर्वी सेक्टरों में किसी भी प्रकार के हमले से जूझ सकते हैं। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय सेना को पीएलए द्वारा सीमा पार से किसी भी हरकत का आक्रामकता से एलएसी पर जवाब देने का निर्देश दिया है।
उत्तरी मोर्चे पर लड़ने के लिए पिछले कई दशकों में प्रशिक्षित विशेष बलों को भेजा गया है। भारतीय पर्वतीय सैनिकों को गुरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित किया जाता है और ये पहाड़ों पर कारगिल युद्ध भी लड़ चुके हैं। एक पूर्व सेना प्रमुख ने बताया है कि पहाड़ पर लड़ने की कला सबसे कठिन है। उत्तराखंड, लद्दाख, गोरखा, अरुणाचल और सिक्किम में तैनात सैनिक दुर्लभ ऊंचाइयों में रहते हैं और इसलिए उनकी लड़ने की क्षमता बहुत अधिक है। इससे सेना के लिए फायदे की दूसरी बात यह है कि तिब्बती प्लेट्यू चीन की तरफ समतल है जबकि भारतीय पक्ष काराकोरम में के 2 चोटी से शुरू होती है। यह उत्तराखंड में नंदादेवी तक, सिक्किम में कंचनजंग और अरुणाचल प्रदेश सीमा के नामचे बरवा तक पहाड़ हैं। साउथ ब्लॉक वाले चीन के एक विशेषज्ञ ने कहा, पहाड़ों में न केवल क्षेत्र पर कब्जा करना मुश्किल है, बल्कि इसे पकड़ना ज्यादा मुश्किल है।
गौरतलब है कि बीते 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सेना की झड़प में चीन के 40 से ज्यादा जवान या तो घायल हुए या मारे गए। वहीं भारत केे 20 जवान शहीद हुए। सैन्य सूत्रों ने जानकारी दी कि इससे पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प वाले स्थान के पास भारत और चीन की सेनाओं के डिविजनल कमांडरों के बीच बैठक बेनतीजा रही। मेजर जनरल स्तरीय बातचीत में गलवान घाटी से सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लागू करने पर चर्चा हुई । छह जून को दोनों पक्षों के बीच उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता में इसी पर सहमति बनी थी।
सोमवार, 22 जून 2020
चीन सीमा पर पहाड़ों पर लड़ने में निपुण सैनिक तैनात
पाकिस्तान की फायरिंग में एक जवान शहीद
नई दिल्ली. पाकिस्तान की ओर से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में फायरिंग की गई जिसमें एक जवान शहीद हो गया है जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग कर रहा है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को तड़के लगभग 3:30 बजे पुंछ के कृष्णाघाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से पहले तो हल्की फायरिंग शुरू की गई बाद में कृष्णाघाटी सेक्टर मोर्टार दागे गए. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक अन्य घायल है. घायल जवान को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाकिस्तान की सेना ने इस साल दो हजार से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है.
अन लाॅक टूः जुलाई में क्या क्या खुलेगा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण कई क्षेत्र और सेवाएं हैं जो अभी भी लॉकडाउन के अधीन हैं उन्हें जुलाई से खोलने की योजना है।
22 मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी तब से मेट्रो ट्रेन बंद हैं। 25 मई से पूर्ण पैमाने पर लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। जबकि अन्य परिवहन सेवाओं सरकार द्वारा अब अनुमति दी गई थी। दिल्ली मेट्रो के ट्विटर हैंडल पर 30 मई को पोस्ट किए गए आखिरी संदेश में कहा गया है कि अगली सूचना तक यात्रियों के लिए सेवाएं बंद रहेंगी।
स्कूल और कॉलेजरू सख्त लॉकडाउन ने स्कूलों और कॉलेजों को भी बंद रखा है। उनमें से कई ऑनलाइन ही काम करने लगे। जुलाई में स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला हो सकता है। हालांकि, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ने हाल ही में कहा था कि वह इन संस्थानों को अगस्त से पहले नहीं खोलेंगे।
ट्रेन सेवाएंरू हालांकि ट्रेन सेवाएं पिछले महीने शुरू हुई थीं, फिर भी एक पूर्ण पैमाने पर बहाली का इंतजार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने 22 मार्च से 51 दिनों के निलंबन के बाद 12 मई से ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे फिर से शुरू किया। यह शुरुआत में 15 ट्रेनों के साथ शुरू हुई थी।
पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 की दुर्घटना में मौत
गुना. राजगढ़ ज़िले में भीषण सड़क हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. बाकी चारों मृतक इंदौर के एक ही परिवार के हैं. पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महंत गिरी अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे.
राजगढ़ ज़िले में NH-52 पर सारंगपुर के पास वैगनार और इनोवा की भीषण ज़बरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए. बायपास के पास वैगनार कार और इनोवा गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वैगनार के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में इंदौर का यादव परिवार सवार था जो गुना से वापस अपने घर इंदौर लौट रहा था. चारों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों के नाम अमर सिंह, उनकी पत्नी सिया दुलारी, बेटा शैलेष (25 साल) और मोहित (14 साल) हैं. दूसरी ओर, इनोवा गाड़ी में सवार पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे. दुर्घटना में उनके साथी घायल हो गए.
आज का पंचांग तथा राशिफल 22 जून 2020
🌞 🕉~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
*।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 22 जून 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - आषाढ़*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - दोपहर 11:59 तक प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - दोपहर 01:31 तक आर्द्रा*
⛅ *योग - दोपहर 12:35 तक वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:27 से 09:08*
⛅ *सूर्योदय - 05:59*
⛅ *सूर्यास्त - 19:22*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चन्द्र-दर्शन*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 22 जून 2020 सोमवार से शुरू हो रही हैं, जो 29 जून सोमवार तक रहेंगी , नवरात्रि के इन 9 दिनों में देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है, इन नौ दिनों में देवी को विभिन्न प्रकार के भोग भी लगाए जाते हैं, शास्त्रों के अनुसार, इस उपाय से साधक (उपाय करने वाला) की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, जानिए किस तिथि पर देवी को किस चीज का भोग लगाना चाहिए-*
➡ *ये हैं गुप्त नवरात्रि के अचूक उपाय*
1⃣ *प्रतिपदा तिथि को माता को घी का भोग लगाएं, इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती हैं एवं शरीर निरोगी होता है।*
2⃣ *द्वितीया तिथि को माता को शक्कर का भोग लगाएं, इससे उम्र लंबी होती है।*
3⃣ *तृतीया तिथि को माता को दूध का भोग लगाएं, इससे सभी प्रकार के दुःखों से मुक्ति मिलती है।*
4⃣ *चतुर्थी तिथि को माता को मालपुआ का भोग लगाएं, इससे समस्याओं का अंत होता है।*
5⃣ *पंचमी तिथि को माता को केले का भोग लगाएं, इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।*
6⃣ *षष्ठी तिथि को माता को शहद का भोग लगाएं, इससे धन लाभ होने के योग बनते हैं ।*
7⃣ *सप्तमी तिथि को माता को गुड़ का भोग लगाएं, इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*
8⃣ *अष्टमी तिथि को माता को नारियल का भोग लगाएं, इससे घर में सुख-समुद्वि आती है*
9⃣ *नवमी तिथि को माता को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं, इससे वैभव व यश मिलता है।*
🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷
➡ *आषाढ़ मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, बहुत कम लोग इस नवरात्रि के बारे में जानते हैं, इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है, गुप्त नवरात्रि में किए गए उपाय जल्दी ही शुभ फल प्रदान कर सकते हैं। धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं इन 9 दिनों में किए गए उपायों से प्राप्त हो सकते हैं, अगर आपके मन में कोई मनोकामना है तो आगे बताए गए उपायों से वह पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*
💰 *1. धन लाभ के लिए उपाय*
*गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन स्नान आदि करने के बाद उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं, अपने सामने तेल के ९ दीपक जला लें, ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहना चाहिए, दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुम कुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें।*
➡ *उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें, श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें, इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।*
👨🏻👩🏻 *2. शीघ्र विवाह के लिए उपाय*
*गुप्त नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा करने के बाद नीचे लिखे मंत्र का 3, 5 अथवा 10 माला जप करें। जप के बाद भगवान शिव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें-*
🌷 *मंत्र- ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,*
*पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।*
👨🏻 *3. मनपसंद वर के लिए उपाय*
*गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन अपने पास स्थित शिव मंदिर में जाएं, वहां भगवान शिव एवं मां पार्वती पर जल एवं दूध चढ़ाएं और पंचोपचार (चंदन, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य) से उनका पूजन करें, अब मौली (पूजा में उपयोग किया जाने वाला लाल धागा) से उन दोनों के मध्य गठबंधन करें, अब वहां बैठकर लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जप 108 बार करें-*
🌷 *हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।*
*तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।*
➡ *इसके बाद तीन महीने तक रोज इसी मंत्र का जप शिव मंदिर में अथवा अपने घर के पूजाकक्ष में मां पार्वती के सामने 108 बार करें, घर पर भी आपको पंचोपचार पूजा करनी है।*
💵 *4. बरकत बढ़ाने का उपाय*
*गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें, इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का जप करें-*
🌷 *श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:*
➡ *मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें, मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें, इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो, यह प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें, इस प्रकार रोज एक माला जप करें, उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें, इस उपाय से घर की बरकत बढ़ सकती है।*
👩🏻 *5. मनचाही दुल्हन के लिए उपाय*
*गुप्त नवरात्रि के दौरान जो भी सोमवार आए, उस दिन सुबह किसी शिव मंदिर में जाएं, वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करें, फिर शुद्ध जल चढ़ाएं और पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें, अब भगवान शिव की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा करें।*
➡ *रात 10 बजे के बाद अग्नि प्रज्वलित कर ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 आहुति दें, अब 40 दिनों तक नित्य इसी मंत्र का पांच माला जप भगवान शिव के सामने करें, इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने के योग बनेंगे।*
🤷🏻♂ *6. इंटरव्यु में सफलता का उपाय*
*गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं, अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसकी पूजा करें।*
➡ *इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखा मंत्र 31 बार बोलें, इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी, जब भी किसी इंटरव्यु में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं, ये उपाय करने से इंटरव्यु में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।*
🌷 *मंत्र- ऊं ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।*
👨🏻👩🏻 *7. दांपत्य सुख के लिए उपाय*
*यदि जीवनसाथी से अनबन होती रहती है तो गुप्त नवरात्रि में रोज नीचे लिखी चौपाई को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें, इससे यह चौपाई सिद्ध हो जाएगी, अब नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस चौपाई को 21 बार पढ़ें, यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी से भी इस चौपाई का जप करने के लिए कहें-*
🌷 *चौपाई*
*सब नर करहिं परस्पर प्रीति।*
*चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।*
🙏 💐🙏🏻
पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
मेष -
दिन अच्छा रहेगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। बॉस से प्रशंसा मिलेगी। नौकरी की तलाश में हैं तो आज सफलता अवश्य मिलेगी।
वृष -
किसी भी बात से अधिक परेशान न हों, उसे एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे तो उससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। बदलती परिस्थिति के साथ अपने आप को ढालें। आपके आस पास यदि कुछ ऐसा हो रहा है जिसे आप अनदेखा कर रहे हैं तो अपनी आँखें खोलें नहीं तो बहुत देर हो जाएगी और आपका नुकसान हो सकता है। अपने वातावरण के प्रति सचेत रहें। किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार पर इतना भरोसा न करें की आपको बाद में निराश होना पड़े।
मिथुन -
आज आप अपने काम को लेकर काफी सजग और जिम्मेदार रहेंगे। आप समय से पहले अपने टारगेट पूरे करने के बारे में विचार करेंगे। आपके काम की गंभीरता को सराहना मिल सकती है। आज आप खुद को नई ऊर्जा से भरा हुआ और काफी सकारात्मक पाएंगे। आपकी योजनाएं भी अधिकारियों को काफी पसंद आ सकती है। सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने के लिए अपने घर के मुख्य दरवाजे का रास्ता साफ रखें।
कर्क -
आज आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझ जान कर काम करेंगे तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है नहीं तो मन इधर उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष कि भावना उत्पन्न हो सकती है जो कि तनाव और बढ़ा सकती है। तनाव को दूर रखने के लिए आज थोडा समाय में बिताएं। परिवार को भी थोड़ा समय अवश्य दें।
सिंह -
आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।
कन्या -
आप में आज ऊर्जा अधिक बनी हुई है, किन्तु उसे उचित दिशा में लगाने का अवसर नहीं मिल पा रहा। इस कारण अपने मन में कोई तनाव न होने दें। अवसर यदि नहीं मिल रहा तो अवसर अपने आप बनाने का प्रयास करें। आज कुछ नया आरम्भ करने के लिए दिन अच्छा है, कोई नई योजना बनाए किंतु उस पर काम करने की भी आवश्यकता है।
तुला -
आज का दिन यदि किसी व्यक्ति के बुरे व्यवहार के कारण आपको ठेस पहुँची है, उसे माफ़ करदें। यह आपके लिए अच्छा कर्म बनाने का सुअवसर है। माफ़ी का मतलब है अपने मन में कोई कड़वाहट न रखना लेकिन जिसने ठेस पहुंचाई थी, उससे सावधान रहें। आज पूजा पाठ में थोड़ा समय अवश्य बिताएं।
वृश्चिक -
आज आपको हर तरफ से अच्छी सूचनाएं मिलने के योग हैं। आपके लिए ये समय काफी यादगार रह सकता है। आपको अपने वरिष्ठों से पूर समर्थन और सराहना मिलेगी। आपको कुछ लोगों के साथ काम करने पर कुछ नई सीखें मिल सकती हैं, जो आपको भविष्य में काम आएंगी। ऐसे अनुभव आपको भविष्य में काफी मदद करने वाले साबित होंगे।
धनु -
आज कई लोगों को आपके साथ काम करने में काफी मजा आएगा। लोग आपके साथ को एंजाय करेंगे और आपकी सलाहों पर अमल भी करेंगे। इसके लिए आपको लोगों को भी गौर से सुनना चाहिए। ये आपको उनको समझने में मदद करेगा। आज आपकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होगा। लोग आपकी कार्यशैली को काफी सराहेंगे।
मकर -
आज का दिन भविष्य के लिए काम करने का है। आपको अपने करियर को देखते हुए कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है। कुछ लोगों के लिए आज का दिन सपने पूरे होने जैसा भी हो सकता है। जिस परिणाम की आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, वो जल्दी ही आपको मिल सकता है। अपने आप को किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रखें।
कुम्भ -
आज आपको कुछ मामलों में निराशा हाथ लग सकती है। कुछ लोग आपकी बातों को मान्यता देंगे लेकिन कुछ लोग आपके विचारों से सहमत नहीं रहेंगे। ऐसे में आपको धैर्य से काम लेने की सलाह कार्ड्स दे रहे हैं। आपको अपनी योग्यता के मुताबिक लाभ मिलने के पूरे योग हैं, इस कारण कोई तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दें, वरना ये तनाव आपकी सेहत के लिए बुरा हो सकता है।
मीन -
आज का दिन आपके लिए लोगों के सहयोग से सफलता मिलने का है। पूरा समय आपके लिए किसी ना किसी तरह की समस्या से सामना करने की परिस्थितियां बनती रह सकती हैं, जिन्हें आप सहयोगियों की मदद से दूर कर पाने में कामयाब होंगे। आपके लिए दिन मीटिंग्स में बिताने और शाम को अपने परिवार के लिए समय निकालने का है
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।
जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2021, 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं
रविवार, 21 जून 2020
कोरोना से मेरठ में आठ लोगों की मौत
मेरठ । कोरोना संक्रमण से शनिवार को मेरठ में 8 मरीजों की मौत हो गई। 7 मरीजों की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई, जबकि एक मौत सुभारती के कोविड वार्ड में हुई। मरने वालों में मेरठ के चार और गाजियाबाद, हापुड़, बागपत व बिजनौर के एक एक मरीज की मौत हुई है।
कोविड के नोडल डॉ टीवीएस आर्य के अनुसार जागृति विहार सेक्टर 2 निवासी (70) को सुभारती के कोविड वार्ड में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के कोविड 19 अस्पताल में सात कोरोना पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ टीवीएस आर्य ने बताया कि मृतकों में 30 वर्षीय महिला निवासी मुरादनगर, 26 वर्षीय बिजनौर निवासी युवक, 70 वर्षीय वृद्धा निवासी खनैयापुर, हापुड़ के थे।
चार मुख्य मंत्रियों ने कांग्रेस को लताड़ा
नई दिल्ली। चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कांग्रेस समेत उन तमाम दलों को आड़े हाथों लेते हुए बेवजह विवाद खड़ा करने के बजाय एकजुटता दिखाने की नसीहत दी जिन्होंने ऑल पार्टी में पीएम के संबोधन और उनके दफ्तर (PMO) की तरफ से जारी बयान पर छींटाकशी की। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा और सिक्किम के मुखयमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बयान जारी कर केंद्र और पीएम मोदी का समर्थन किया।
चीन के 18 सैनिकों की गर्दन तोड़ दी
नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा विवाद के बीच बीती 15 मई को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने एक खतरनाक साजिश के तहत भारतीय जवानों पर हमला बोल दिया था। हालांकि, चीन सैनिकों की तरफ से अचानक हुए इस हमले में पहले भारत जवानों को बड़ी क्षति पहुंची, मगर उसके बाद जिस तरह से बिहार रेजीमेंट के जवानों ने मोर्चा संभाला, चीनी सैनिकों की हालत खराब कर दी।
जानकारी के अनुसार, हिंसक हमले में अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू के शहीद होने के बाद बिहार रेजीमेंट के जवानों का रौद्र रूप देखकर चीनी सैनिक हक्के बक्के रह गए। भारतीय सैनिकों ने एक-एक कर 18 चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ दी। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कम से कम 18 चीनी सैनिकों का गर्दन की हड्डी टूट चुकी थी और सर झूल रहा था। कुछ के चेहरे इतनी बुरी तरह से कुचल दिये गये थे कि उन्हें पहचान पाना संभव नहीं था।
ग्रहण काल में रखें ध्यान
🌹 ग्रहण संबंधी शंका- समाधान
*🔹शंका : ग्रहण के सूतक काल में सोना चाहिए या नहीं ?*
*🔹समाधान : सो सकते हैं लेकिन चूंकि सोकर तुरंत उठने के बाद जल-पान, लघुशंका-शौच आदि की स्वाभाविक प्रवृत्ति की आवश्यकता पड़ती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के करीब 4 घंटें पहले उठ जाना चाहिए जिससे लघुशंका-शौच आदि की आवश्यकता होने पर इनसे निवृत्त हो सके और ग्रहणकाल में समस्या न आये ।*
*🔹शंका : सूतक काल में खाने का त्याग करना है तो पानी पी सकते हैं या नहीं ?*
*🔹समाधान : इसमें अलग-अलग विचारकों का अलग-अलग मत है । कुछ जानकार लोगों का कहना है कि चूंकि सूतक का समय-अवधि अधिक होने से 12 घंटें का सूतक एवं लगभग 3.5 घंटें ग्रहण का समय टोटल 15.5 घंटें बिना जल-पान का रहना सामान्य तौर पर सबके लिए सम्भव नहीं है अतः सूतक काल में सूतक लगने के पूर्व जल में तिल या कुशा डालकर रखना चाहिए और सूतक के दौरान प्यास लगने पर वही जल पीना चाहिए । इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जल-पान के बाद 2 से 4 घंटों के अंदर लघुशंका (पेशाब) की प्रवृत्ति होती है अतः ग्रहण प्रारम्भ होने के 4 घंटे पूर्व से जलपान करने से भी बचना चाहिए नहीं तो ग्रहण के दौरान समस्या आती है ।*
*🔹शंका : सूतक में स्नान, पेशाब & शौच कर सकते हैं या नहीं ?*
*🔹समाधान : कर सकते हैं ।*
*🔹शंका : ग्रहणकाल में धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर जला सकते हैं या नहीं ?*
*🔹समाधान : जला सकते हैं ।*
*🔹शंका : ब्राह्मीघृत कब, कैसे एवं उसकी मात्रा एक व्यक्ति के लिए कितनी लेनी है ?*
*🔹समाधान : ग्रहणकाल पूरा होने पर स्नान आदि से शुद्ध होने के बाद 6 से 12 ग्राम घृत का सेवन करके ऊपर से गर्मपानी पी लेना चाहिए । शेष बचा ब्राह्मी घृत प्रतिदिन सुबह खाली पेट इसी विधि से 6 से 12 ग्राम ले सकते हैं ।*
*🔹शंका : ग्रहणकाल के दौरान अध्ययन कर सकते हैं क्या ?
*🔹समाधान : बिल्कुल नहीं । नारद पुराण के अनुसार - ‘‘चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के दिन, उत्तरायण और दक्षिणायन प्रारम्भ होने के दिन कभी अध्ययन न करे । अनध्याय (न पढ़ने के दिनों में) के इन सब समयों में जो अध्ययन करते हैं, उन मूढ़ पुरुषों की संतति, बुद्धि, यश, लक्ष्मी, आयु, बल तथा आरोग्य का साक्षात् यमराज नाश करते हैं ।’’*
सेना को कार्रवाई की खुली छूट बदले नियम
नई दिल्ली। गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद सेना ने युद्ध के नियम (रूल ऑफ इंगेजमेंट) में एक अहम बदलाव किया है। इसके तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात सभी कमांडरों को इस बात की पूरी आजादी दी गई है कि वे हालात को संभालने के लिए सामरिक स्तर पर कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं। नाम ना बताने की शर्त पर दो वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि एलएसी पर तैनात सभी कमांडर अब हथियारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध के नियम से बाध्य नहीं होंगे और उन्हें पूरा अधिकार होगा कि वे "असाधारण स्थितियों" से निपटने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करें।
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सेनाओं के बीच गतिरोध कम करने के प्रयासों के बीच सोमवार (15 जून) को गलवान घाटी में तीन घंटे तक दोनों सेनाओं के बीच चले खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के एक कमांडिग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद भारतीय सेना को बदलाव करना पड़ा है। सोमवार रात हुई झड़प में चीनी जवानों के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है, लेकिन चीन की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि उसके कितने सैनिक हताहत हुए हैं। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के भी करीब 40 सैनिक मारे गए हैं या तो जख्मी हुए हैं।
पीएम मोदी ने भी कही थी सेना को छूट की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार (19 जून) को सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों से कहा था कि सेनाओं को यथोचित कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। हमारी सेनाएं, सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत, शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे में, हमने जहां एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की छूट दी है, वहीं दूसरी तरफ डिप्लोमैटिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात दो टूक स्पष्ट कर दी है।
जिलाधिकारी ने जनता को दी बधाई
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जनपद में कर्फ्यू रहा पूर्णतया सफल।
सड़के रही सुनसान, जनपदवासी कर रहे कर्फ्यू का पालन।सड़क पर इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य निवासीगण रहे घर पर।सभी ने आज व इसके पूर्व रविवार को भी किया था सहयोग। सम्मानित जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों, मीडिया बंधुओं व सम्मानित जनपद वासियों ने इस कर्फ्यू का पूर्णतया पालन करने में सहयोग दिया है। जनपदवासियों द्वारा स्वेच्छा से अपने घरों पर रहकर इस कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए एकजुटता दिखाई गई l
दो वांछित किए गिरफ्तार l
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जानसठ दीपक चतुर्वेदी के नेतृत्व में
1-वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलबीर सिह
2- मु०.आ०. सुनील कुमार
3- आरक्षी मनीष चौधरी
4- आरक्षी नवदीप सिंह थाना जानसठ पुलिस द्वारा थाना जानसठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 134 /20 धारा 147,302 आई.पी.सी. में वांछित चल रहे हैं अभियुक्त
1- इंद्रजीत पुत्र जगशरण निवासी गांव मीरापुर दलपत थाना जानसठ
2-अविनाश उर्फ मोनू पुत्र महाराज सिंह निवासी गांव मीरापुर दलपत हाल निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त इंद्रजीत पूर्व में भी दो हत्या एवं गैंगस्टर का अभियुक्त रहा है अभियुक्त मोनू पूर्व में थाना खतौली से हत्या का अभियुक्त रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में जनपद के लाखों लोग हुए सम्मिलित
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की रैली में जनपद के लाखों लोग हुए सम्मिलित।
भाजपा ज़िला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने रैली सम्पन्न होने पर कहा कि आज मुज़फ़्फ़रनगर के जनमानस ने पश्चिम उत्तर प्रदेश की वर्चुअल रैली में बड़ी सहभागिता से मोदी योगी सरकार के जनहित कार्यों पर अपनी मोहर लगा दी। मैं जनपद के हज़ारों कार्यकर्ताओं और लाखों नागरिकों का रैली से जुड़ने के लिए अभिनंदन करता हूँ।
ज़िला अभियान प्रमुख नितिन मलिक ने कहा कि जनपद में विभिन्न जगह एक साथ घरों एवं मोहल्लों में उत्साहित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश भाजपा के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को सुना। गांधीनगर कॉलोनी में मोहल्लेवासियों ने सामूहिक रूप से एलसीडी के सामने बैठकर भाजपा की रैली में सहभागिता की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री सांसद डॉ० संजीव बालियान, राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, माननीय राज्यमंत्री विजय कश्यप, खतौली विधायक विक्रम सैनी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, चैयरमैन आयुष बोर्ड डॉ० सुभाष चंद शर्मा, सदस्य पिछड़ा आयोग जगदीश पाँचाल, सदस्य अल्पसंख्यक आयोग सुखदर्शन बेदी, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप बालियान, अशोक कंसल समेत ज़िला पदाधिकारी राकेश आड़वानी, बिजेन्द्र पाल, अमित चौधरी, शरद शर्मा, संजय गर्ग, राजीव गुर्जर, रोहताश पाल, रोहिल वाल्मीकि, विनीत कात्यायन, विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, बोबिंद्र सहरावत, राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटीक, रमेश खुराना, प्रभारी प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल समेत सभी मण्डल अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों समेत समस्त कार्यकर्ता एवं मुज़फ़्फ़रनगर के सम्मानित नागरिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी सहभागिता की।
पुलिस मुठभेड 01 शातिर गौ-तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 01 शातिर गौ-तस्कर अभियुक्त को बेगराजपुर मेडिकल से अभिपुरा जाने वाले रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया है। *अभियुक्त थाना मन्सूरपुर का हिस्टीशीटर(HS-22A) अपराधी है।*
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* ईरशाद पुत्र रफीक निवासी ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
*2.* 01 रास बछडा (जीवित)
*3.* गौकशी के उपकरण (दाव,छुरी आदि)
*4.* 01 मोटरसाईकिल हीरो होण्डा बिना नम्बर
*नोट:-* गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर अपराधी है जिसके विरुद्ध *गौकशी, गुण्डा अधि0, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 3/5/8 गौवध अधि0, 307 भादवि व 25/27 आयुद्ध अधि0 की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये जा रहे है।
पेड़ पर लटकी मिली साधु कि लाश, क्षेत्र में फ़ैली सनसनी
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में भैंसी कट के निकट आज सुबह एक पेड पर साधू की लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक साधू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह राहगीरो ने नेशनल हाइवे पर गांव भैसी कट के समीप एक किसान के खेत मे पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलता हुआ एक साधु का शव देखा जिसके बाद शव देखकर राहगीरों में सनसनी फैल गयी। और उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, शव मिलने की सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुची पुलिस ने राहगीरों से घटना की जानकारी कर साधु के शव को पेड़ से नीचे उतारा और शव की जांच पड़ताल की पुलिस ने गांव के ग्रामीणों से साधु के शव की पहचान कराने का प्रयास किया मगर शव की पहचान नही हो सकी जिसके बाद पुलिस ने साधु के शव की तलाशी ली तो साधु के पास से एक आधार कार्ड और सत्तर रुपये की नकदी पुलिस को मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि मृतक साधु की पहचान उसके आधार कार्ड से की गई है। जिसमें मृतक का नाम बुध बहादुर पुत्र तेग बहादुर निवासी गांव चौड़ा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक नोयडा सेक्टर 22 में रहकर इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करता था। जो हाल फिलहाल में साधु बन गया था। मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गयी है। उधर खेत मालिक किसान विपिन ने कोतवाली में पुलिस को घटना की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोरोना काल में कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना काम किया : जेपी नड्डा
टीआर ब्यूरो l
लखनऊ l कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटलवार किया है। उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ अब भगवान भी नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस का एक ट्वीट कह रहा है कि नरेंद्र मोदी अब नरों के ही नेता नहीं, सुरों (भगवान) के भी नेता हैं।
दरअसल, रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को घेरते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी असल में सरेंडर मोदी हैं। राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को सरेंडर मोदी लिखना चाह रहे थे लेकिन टाइपो कारण वह 'सुरेंद्र मोदी' हो गया। राहुल के इसी ट्वीट का जिक्र करते हुए रविवार को जेपी नड्डा ने कहा, 'कांग्रेस का अब भगवान भी साथ नहीं दे रहा। नरेंद्र मोदी अब सुरेंद्र मोदी हैं। वो नरों के ही नेता नहीं, सुरों (भगवान) के भी नेता हैं। ये बात आपके ट्विटर से निकलती है। इसका मतलब है कि भगवान भी शुभ सोच रहे हैं।'
'कोरोना काल में कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना काम किया'
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश जनसंवाद रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है। अगर उन्हें विपक्ष की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी नहीं है तो हमसे ट्यूशन ले लेना चाहिए। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत के विकास का रोडमैप तैयार है। कांग्रेस अपने रोडमैप की चिंता करे क्योंकि वे हर दिन नीचे ही जा रहे हैं।
'कांग्रेस सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है'
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सैनिकों के मनोबल को तोड़ने के लिए दिन-रात काम कर रही है। हम तो कांग्रेस से नहीं पूछ रहे कि यूपीए के समय में चीन ने हमारी कितनी जमीन ले ली। उन्होंने कहा कि हम ये भी नहीं पूछ रहे कि आपके शासन में बॉर्डर में कितनी किमी सड़कें बनीं। नड्डा ने कहा कि 2014-19 तक बॉर्डर क्षेत्र में करीब 98 प्रतिशत सड़कें बनकर तैयार हो गई हैं।
'मोदी जी के नेतृत्व में देश का एक-एक इंच सुरक्षित'
जेपी नड्डा ने कहा कि मैं देश को आश्वासन देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में एक-एक इंच देश की धरती और बॉर्डर सुरक्षित और मजबूत है। उन्होंने कहा कि RCEP की जब बात आई जिसमें 16 देश हैं, तब देश के हित के लिए मोदी जी ने कहा कि RCEP में भारत शामिल नहीं होगा। मोदी जी ने इसलिए कहा क्योंकि RCEP भारत के किसानों, मजदूरों, उद्यमियों के पक्ष में नहीं था।
चीन सीमा पर तनाव के चलते सेना को 500 करोड़ का आपातकाल फंड
टीआर ब्यूरो l
नई दिल्ली l लद्दाख में भारतीय और चीन के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है. देश की तीनों सेनाएं तनाव के बीच हाई अलर्ट पर हैं. केंद्र सरकार ने युद्ध की तैयारियों के मद्देनजर तीनों सेनाओं के लिए 500 करोड़ का इमरजेंसी फंड जारी किया है.
सेना इस इमरजेंसी फंड से कोई भी हथियार जरूरत पड़ने पर खरीद लेगी. सीमा पर तनातनी के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने आपातकालीन स्थिति में निपटने के लिए सेना के लिए फंड जारी किया है. सेना को मिली यह बड़ी आर्थिक मदद है.
चीन के साथ सीमा पर किसी भी तरह की स्थिति पैदा हो सकती है. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी एलएसी पर मंडरा चुके हैं. ऐसे में तीनों सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं.
T. R. PRIME चाइना और भारत के विवाद के चलते व्यापार पर असर
टीआर प्राइम
मुजफ्फरनगर l भारत और चीन के बीच चल रहे लगातार विवाद को लेकर दोनों देशों में लगातार तनातनी चल रही है जिसको लेकर मुजफ्फरनगर में आज व्यापारी नेताओं से वार्ता की गई जिसमें उन्होंने कहा कि चीन को सबक सिखाने का केवल एक ही तरीका है संपूर्ण देश में संपूर्ण बहिष्कार किया जाए इसी को लेकर आज व्यापारियों से वार्ता की गई उन सभी के मत विस्तारपूर्वक जाने अधिक जानकारी के लिए वीडियो पर क्लिक करें
इस कार्यक्रम के प्रायोजक है
बालिका ग्रह की 57 बालिकाओं को कोरोना, दो गर्भवती, एक को एड्स
कानपुर। एक सरकारी बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली 57 लड़कियों की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कानपुर के एक राजकीय बालिक संरक्षण गृह में रहने वाली लड़कियों में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब इन लड़कियों की जांच करानी शुरू की तो पता चला कि बाल संरक्षण गृह में रहने वाली दो लड़कियां गर्भवती हैं। एक को एचआईवी है तो एक लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानपुर स्थित इस राजकीय बाल संरक्षण गृह की 57 लड़कियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद इन लड़कियों को कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने जांच में पाया कि दो 17 साल की लड़कियां गर्भवती हैं। प्रेग्नेंट होने के साथ ही एक लड़की एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से ग्रसित है।
प्रशासन ने अब इस बालिका गृह को सील कर दिया है। साथ ही यहां के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। डॉक्टरों ने गर्भवती लड़कियों के बारे में जब पुराने रिकॉर्ड के लिए संपर्क किया तो अधिकारियों के पास कुछ था ही नहीं। अधिकारियों का कहना है कि ये कब बालिक गृह आईं इसकी जानकारी नहीं है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...