सोमवार, 22 जून 2020

1 जुलाई से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

टीआर ब्यूरो


लखनऊ l सरकारी प्राइमरी स्कूल एक जुलाई से खुल जाएंगे लेकिन अभी केवल शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूल आना होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।उन्होंने कहा है कि एक जुलाई से शिक्षक व प्रधानाध्यापक स्कूलों में मौजूद रह कर जरूरी काम पूरे करें। इसमें सबसे पहले शारदा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित करना है। दीक्षा ऐप के जरिए शिक्षकों को अपना प्रशिक्षण भी पूरा करना है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विकसित आधारशिला, ध्यानाकर्षण और प्रशिक्षण संग्रह का प्रशिक्षण भी प्रस्तावित है। इसका प्रशिक्षण 20 जुलाई से खण्ड शिक्षा अधिकारी 25-25 शिक्षकों का बैच बना कर देंगे। वहीं शिक्षकों को इस बीच बच्चों तक किताबें पहुंचाना और यूनिफार्म बनवाने का काम भी पूरा करना है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नाप का यूनिफार्म बनाया जाता है। वहीं समर्थ ऐप के जरिए दिव्यांग बच्चों का नामांकन ऐप पर किया जाना है। इसके लिए शिक्षकों को गांवों व मजरों में घूम कर ऐसे बच्चों को ऐप पर पंजीकृत करना है। इनके लिए शैक्षणिक योजना तैयार करना है। मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध ब्यौरों का सत्यापन और यू डायस डाटा को भी सही करने का काम इस बीच किया जाएगा।


चीन ने कबूला सच LAC पर हुई हिंसक झड़प

नई दिल्ली l चीन ने सोमवार को पहली बार स्वीकार किया कि उसने पिछले हफ्ते लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुई हिंसक झड़प में 20 से कम सैनिक गंवाए हैं। भारतीय मीडिया द्वारा एक दिन पहले ही बताया गया था कि भारत ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को 16 चीनी सैनिकों के शव सौंपे थे।


झड़प के बाद नई दिल्ली ने कई दिनों पहले ही आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी थी कि लद्दाख की गलवान घाटी में पीएलए के साथ संघर्ष में उसके 20 जवान शहीद हुए हैं, वहीं बीजिंग अपने हताहतों के बारे में अभी तक चुप्पी साधे हुए था। बीजिंग में चीनी कम्युनिटी पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को चीनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि चीन हताहतों कि संख्या इसलिए नहीं बताना चाहता, क्योंकि वह नहीं चाहता कि सीमा पर संघर्ष बढ़े।


जालसाजों नें धोखाधड़ी कर 75 हजार रुपये की ठगी

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l जानसठ थाना क्षेत्र के गांव सोंहजनी निवासी विक्रांत शिवाच पुत्र सतेन्द्र कुमार नें थाना जानसठ पर तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी फेसबुक चला रहा था तो मनोज कुमार पुत्र धीरज सिंह निवासी शास्त्रीनगर हापुड रोड मोदीनगर जिला गाजियाबाद नें एक बुलेट मोटरसाईकिल यूपी 15 सीएस 5413 बिक्रि के लिए फेसबुक पर पोस्ट डाली हुई थी जिसमें बुलेट मोटरसाईकिल की कीमत 75 हजार रूपये बताई गयी थी तो पीडित नें मनोज के मोबाइल 9927870261 पर मोटरसाईकिल खरीदने की बात की। जिसके बाद आरोपी मनोज कुमार नें पीडित के व्हाटसप नम्बर पर अपना आर्मी कार्ड व आधार कार्ड डाले और उसने किसी रोशनलाल के खाता संख्या 919610882787 में 64 हजार पांच सौ रूपये डलवाये उसके बाद धोखाधड़ी करने वाले युवक नें सतीश नाम के खाता संख्या 918079704594 में 20 जून को 11 हजार एक सौ रूपये डलवाये गये पीडित नें जब मनोज कुमार से बुलेट देने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा और अपना मोबाइल नम्बर भी बंद कर लिया।


जिलाधिकारी और एसएसपी के आवास सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को किया सैनीटाईज

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l सोमवार को दमकल विभाग ने शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य किया। दमकलकर्मियों ने कचहरी परिसर, डीएम व एसएसपी के आवास सैनिटाइज किए।


जनपद पुलिस मुख्यालय के साथ सरकारी भवनों को सैनिटाइज किया गया। दमकल कर्मियों ने सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय, कचहरी परिसर, एडवोकेट चैंबर्स, एसएसपी का आवास, पुलिस ऑफिस, डीएम आवास समेत सरकारी व गैर सरकारी भवन को सैनिटाइज किया। दमकल विभाग प्रत्येक दिन शहर व देहात में सैनिटाइजेशन का कार्य युद्वस्तर पर कर रहा है। शहर के सभी हॉटस्पॉट भी लगातार सैनिटाइज कराए जा रहे है। मंगलवार को बाजार एक बजे बंद कराकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।


 


 


आग की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मंसूरपुर में आग लगने की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस।


 सोमवार शाम करीब साढे पांच बजे क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में डायल 112 व थाना पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई गांव में घुसी।तभी कुछ देर बाद ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी आ गई।पुलिस ने ग्रामीणों से जानकारी जुटाई की गांव में आग कहां पर लगी है तो ग्रामीणों ने अनभिज्ञता जताई।काफी देर बाद पूछताछ करने पर पुलिस गांव के ही विकलांग टेलर मास्टर सुबोध पुत्र जगदीश की दुकान पर पहुंची तो सारा मामला फर्जी निकला।सुबोध अपनी दुकान पर शराब के नशे में बैठा था। उसने कहा कि मैंने ही पुलिस को सूचना दी थी। और अपने साथी से फायर बिग्रेड को कॉल करवाया था।पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले तीन युवकों ने सुबोध के साथ मारपीट की थी। आज शराब के नशे में उसने व उसके दोस्त द्वारा दुकान में आग लगने की सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी।पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड वापस लौट गई थी।यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा।


मुजफ्फरनगर के तीन युवक मिले कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जानसठ के गांव अहरोड़ा में तीन दिन पूर्व तेहरवीं थी। गांव की ही एक युवती की शादी रुड़की में हुई थी। तेहरवीं में उत्तराखंड के रुड़की से विवाहिता अपने पति के साथ शामिल हुई थी। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद विवाहिता के परिवार का एक युवक गांव के ही दो साथियों के साथ उसे छोड़ने कार में बैठकर रुड़की क्षेत्र तक गए थे। इन युवकों को रुड़की में अपने किसी परिचित से मिलना था। और हरिद्वार में गंगा स्नान करके वापस गांव अहरोड़ा में आ गए थे। तभी से गांव में ही रह रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पुरकाजी बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया था। चिकित्सकों की टीम से कार सवार सभी लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए। गांव अहरोड़ा के रहने वाले तीनों युवक रुड़की में अपने परिचित से मिलने के बाद वापस गांव आ गए थे। रुड़की प्रशासन की ओर से तीन में से दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा तीसरे की सस्पेक्टेड आने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई। डा. अशोक कुमार के मुताबिक दोनों युवकों को बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में कोविड अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीसरे युवक को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया। गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों में भी दहशत फैल गई है। चिकित्सकों की टीम का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले व उनके परिजनों के जांच कराई जाएगी।


मुजफ्फरनगर के एसबीआई मैनेजर सहित मेरठ में मिले नए 19 कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l कोरोना के 19 मरीज और मिले, सहकारी बैंक गढ़ रोड के मैनेजर भी पाॅजीटिव निकले, एसबीआई बैंक मुजफ्फरनगर के मैनेजर में भी पुष्टि, शास्त्रीनगर से रोज करते हैं मुजफ्फरनगर डेली अपडाउन, परतापुर मैनकाइंड कंपनी का मैनेजर भी पाॅजीटिव निकला, श्रद्धापुरी में रहने एक सेना के जवान भी शामिल, दो स्टूडेंट्स भी कोरोना पाॅजीटिव निकले, अस्थाई जेल में बंद तीन बंदी भी पाॅजीटिव निकले, शिव शक्ति नगर के रहने वाले गारमेंट्स कारोबारी, इंदिरा नगर का फास्ट फूड सेलर भी पाॅजीटिव निकला


मेरठ में 19 केस मिलने के बाद 795 हुआ आंकड़ा, 490 मरीज रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज, 244 एक्टिव केस बचे, 61 मरीजों की हो चुकी है कोरोना से मौत, सीएमओ डा. राजकुमार ने की पुष्टि


कंटेनर में उतरे करंट ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, 3 की मौत

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l भावनपुर के अब्दुल्लापुर-शेखपुरा मार्ग पर सोमवार शाम हाईटेंशन लाइन की चपेट में कंटेनर आ गया और करंट उतर आने से तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। कंटेनर के क्लीनर और बाइक सवार दो लोगों समेत कुल तीन की मौत की पुष्टि हुई है। बाइक सवार एक महिला को भी करंट लगा और वह दूर जा गिरी। उनकी जान बच गई।


एक कंपनी का सामान मुजफ्फरनगर में उतारकर कंटेनर वापस मेरठ आ रहा था। टोल बचाने के चक्कर में चालक ने कंटेनर को दौराला से सिवाया लाने की जगह लावड़ की ओर मोड़ दिया। वहां से मवाना रोड होते हुए कंटेनर अब्दुल्लापुर शेखपुरा मार्ग पर आ गया। शेखपुरा गांव के पास कंटेनर 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और इसमें करंट उतर आया। इसकी चपेट में आने से क्लीनर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। वहीं सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को इस हादसे की जानकारी नहीं थी और उन्होंने बाइक कंटेनर से बचाकर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान बाइक कंटेनर के संपर्क में आ गई और उस पर सवार व्यक्ति और उनके भतीजे की झुलसकर मौत हो गई।


बाइक पर जो महिला बैठी थी, वो करंट लगने से बाइक से नीचे जा गिरी और उनकी जान बच गई। बाइक सवारों के परिवार के लोग पीछे आ रहे थे, जिन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। बाइक सवार दोनों मृतक परीक्षितगढ़ के बढ़ला गांव निवासी जयवीर सिंह और उनका 19 वर्षीय भतीजा जयभगवान बताए गए हैं। मृतक क्लीनर की अभी पहचान नहीं हुई है। बाइक पर हादसे के समय जयभगवान की चाची रिंकी भी थी, जो बच गई। एसपी देहात और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। दमकल टीम को बुलाकर आग बुझाई गई और शवों को मोर्चरी भिजवाया गया। कुल तीन लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है। चालक फरार बताया गया है। 


शामली में हॉट स्पॉट को सील करने पर हंगामा

टीआर ब्यूरो l


शामली l मौहल्ला आर्यपुरी में पुलिस प्रशासन द्वारा घोषित किए गए हॉट स्पॉट पर बैरिकेटिंग किए जाने को लेकर हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी द्वारा कई घंटे तक हंगामा किया गया। हंगामे के चलते देर रात्रि तक भी बैरिकेडिंग का कार्य पूरा नही किया जा सकता था।


सोमवार को उप जिलाधिकारी व सीओ सिटी ने हॉट स्पॉट का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग को सही ठहराया है। नगर के मौहल्ला आर्यपुरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मौहल्ले को हॉट स्पॉट की श्रेणी में ले लिया है। नियम अनुसार हॉट स्पॉट मौहल्ले में मरीज के घर के आसपास की बैरिकेटिंग कराते हुए सीलिंग कराई जाती है। आर्यपुरी में भी रविवार देर शाम पुलिस प्रशासन की टीम मौहल्ला आर्यपुरी में बैरिकेटिंग करने के लिए पहुंच गई। शहर के वीवी इंटर कालेज रोड की ओर से पुलिस प्रशासन ने बिना किसी विरोध के बैरिकेटिंग का कार्य किया, लेकिन जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम हॉट स्पॉट के दूसरे छोर पर बैरिकेटिंग करने पहुंची तो हिन्दू वादी संगठन के पदाधिकारी ने अपने परिजनो के साथ बैरिकेटिंग किए जाने का विरोध शुरू कर दिया।


हिन्दूवादी संगठन का पदाधिकारी अपने घर को छोडकर बैरिकेटिंग कराने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गया। जबकि बैरिकेटिंग करने वाली टीम का कहना था कि एसडीएम शामली के दिशा निर्देशों के चलते प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए स्थान पर ही बैरिकेटिंग की जा रही है। रविवार देर शाम शुरू हुई केवल तीन स्थानों पर की जाने वाली बैरिकेटिंग आधी रात तक जाकर पूरी हुई। सोमवार को डीएम व एसपी के निर्देश पर एसडीएम संदीप कुमार, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार आर्यपुरी स्थित हॉट स्पॉट क्षेत्र में पहुंचे और बैरिकेटिंग किए गए स्थानों का निरीक्षण करते हुए नागरिकों से समस्याओं की भी जानकारी ली और बताया कि किसी को भी प्रशासनिक कार्य में बाधा नही डालने दी जायेगी।


पालिका में पार्किंग के ठेके छोड़े

मुजफ्फरनगर l आज नगर पालिका परिषद सभागार में श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2020- 21 की अवशेष अवधि हेतु पार्किंग शुल्क वसूली के ठेके किए गए l इसमें पूर्व वर्ष में जानसठ पुल के नीचे का ठेका पूरे वर्ष के लिए अंकन ढाई लाख रुपए का छोड़ा गया था , जिसकी अब अंकन ₹2,60,000 रुपए की श्री जलसिंह पुत्र मुला सिंह के नाम नीलामी छोड़ी गई है lइसके अतिरिक्त रानी झांसी के पास का ठेका पूर्व वर्ष में अंकन ₹3,00,000 रुपए का था, अब वह अंकन ₹5,50,000 रुपए के पार्किंग शुल्क के ठेके की नीलामी श्री आकाश पुत्र भोपाल सिंह के नाम छोड़ी गई है, जो पूर्व के मुकाबले अंकन 2,50,000 रुपए अधिक है इस प्रकार ठेके पालिका के प्रॉफिट के आधार पर छोड़े गए हैं l दूरसंचार विभाग के पास एवं कमला नेहरू वाटिका के सामने के पार्किंग ठेकों में कोई नीलामी बोली ना आने के कारण नीलामी की आगामी तिथि नियत की गई है l नीलामी बोली में श्रीमती अंजू अग्रवाल माननीय पालिका अध्यक्ष ,श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, श्री अरुण कुमार का निर्धारण अधिकारी ,श्री आरडी पोरवाल कर अधीक्षक ,श्री पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,लाइसेंस लिपिक श्री प्रवीण कुमार एवं संबंधित नीलामीदाता ठेकेदार उपस्थित रहे l


श्रीराम कॉलेज में ऑन लाइन में ऑन लाइन कार्यशाला सम्पन्न

मुजफ्फरनगर l आज श्री राम कॉलेज में “शैक्षिक संस्थानों में आंतरिक गुणवत्ता योजना का निष्पादन” विषय पर 2 सप्ताह की ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ0 आर0पी0सिंह, कुलपति, अजमेर विश्वविद्यालय, अजमेर ने किया। 


  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भारत के लिए उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एक प्रमुख प्राथमिकता है और इसे प्रासंगिकता, लागत, इक्विटी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हासिल किया जाना चाहिए। हमें उच्च शिक्षा के संस्थानों के भीतर गुणवत्ता की संस्कृति को कैसे बढ़ावा देना है, ऐसी संस्कृति के तत्व हमें सोच समझकर निर्धारित करने होंगे। संस्थान को इस तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए एक अलग तरह के नेतृत्व की आवश्यकता है। क्या उन्हें प्रबंधन के अधिक विकेंद्रीकृत, संवादपूर्ण और लोकतांत्रिक शैली की आवश्यकता है? ताकि वे संस्थागत लक्ष्यों के लिए खुद को संरेखित करने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित हों।


एक संस्था अपने अभ्यास को प्रतिबिंबित करने और उत्कृष्टता के लिए निरंतर खोज करने के लिए प्रयास करती है। क्या हम एक ऐसी प्रणाली तैयार कर सकते हैं जो ऑटोमेशन मोड में चल सके। आगे आने वाले दिनों में यह कार्यशाला 26 अलग-अलग उप-विषयों को कवर करते हुए इन मुद्दों को संबोधित करेगी।


आज के मुख्य वक्ता डॉ श्वेतांक आर्य, एसोसिएट प्रोफेसर, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार ने आंतरिक गुणवत्ता निष्पादन में सूचना तकनीक के योगदान विषय पर व्याख्यान दिया। श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ आलोक गुप्ता ने अकादमिक प्रशासन और गुणवत्ता पर विचार रखे। श्री राम कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन डॉ निशान्त राठी ने ई0आर0पी0 मैनेजमेंट के आंतरिक गुणवत्ता निष्पादन में योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।


   इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गरेन्द्र गौतम, श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डा0 मनोज धीमान, श्रीराम पालिटैक्निक के प्राचार्य डा0 अश्वनी कुमार, श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा, श्रीराम काॅलेज के एकेडिमिक डीन डा0 विनित शर्मा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के डीन निशांत राठी, प्रोफेसर नीतू सिंह, इंजीनियरिंग से डा0 मोहित शर्मा एवं साक्षी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


आज मिली सभी 92 रिपोर्ट निगेटिव

मुज़फ्फरनगरl आज 92 सैम्पल की रिपोर्ट आई है, सभी नेगेटिव आई हैंl


एक राहत की खबर यह भी है कि 20 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा रहे हैं l


पुरी में जगन्नाथ यात्रा को सशर्त अनुमति

नई दिल्ली l सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य मुद्दों के साथ बिना समझौता किए और मंदिर समिति, राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय के साथ रथ यात्रा आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून को हुई सुनवाई में पुरी में 23 जून को होने वाली रथयात्रा को कोरोना महामारी के कारण रोक लगा दी थी। 


लेकिन कोर्ट के फैसले को लेकर कई पुनर्विचार याचिकाएं लगाई गई थी। जिसपर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपने पुराने फैसले को पलटते हुए जगन्नाथ रथ यात्रा को कुछ शर्तों के साथ निकालने की अनुमति दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए आदेश में कहा कि अगर ओडिशा सरकार को लगता है कि कुछ चीजें हाथ से निकल रही हैं तो वो यात्रा को रोक सकती है


शिक्षक भर्ती मामले की जांच को लेकर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 69000 शिक्षक भर्ती एवं पशुपालन विभाग में हुए घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा कराये जाने के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा। 


 कांग्रेस कार्यकर्तओ ने ज़िला अध्यक्ष हरेंन्द्र त्यागी व शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल जी के नाम 5 मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा पिछले दिनों से उत्तर प्रदेश में लगातार घोटालों की खबरें आ रही है युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद भर्ती के 69 हज़ार पद घोटालों की भेंट चढ़ गए है यूपी भाजपा सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई है लाखों युवा प्रतियोगी परिक्षाओ की तेयारी कर परिक्षाए देते है और नौकरी लगने का इन्तेजार करते है लेकिन सरकार की भ्रष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती है या भ्रष्टारचार की भेंट चढ़ जाती है।न


हाल ही में 69000 शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टारचार हुआ भ्रष्टारचार में कई सारे भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है मंत्रियो के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों में उजागर हुए है इसमें भाजपा सरकार बड़े नेताओं और अधीकारियो को बचा रही है यही लोग बार बार भर्ती घोटालों को अंजाम देते है इसी तरह यूपी की अन्य तमाम भर्तियो को सरकार ने लटका रखा है। 


1-घोटालों में लिप्त विभाग के मन्त्रीयों को तत्काल बर्खास्त किया जाये ताकी जाच प्रभावित ना हो सके।


2- घोटालों में लिप्त विभाग के मन्त्रीयों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।


3-पूरे प्ररकड़ की जाच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश से करवाई जाए और जनता के सामने सच लाया जाये।


4- 69000 हज़ार शिक्षक भर्ती घोटाले में ना सिर्फ बड़े पैमाने पर धांधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है यह संविधान प्रदत्त अधीकारो का उल्लंघन है इसको सुरक्षित रखने की गारंटी हो।


5- प्रदेश हुए अन्य घोटाले जैसे की पी.डी.एस, जूता- मौज़ा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों की भी न्यायिक जांच हो।


मुख्य रूप से ज्ञापन देने मे ज़िला अध्यक्ष हरेंन्द्र त्यागी, शहराध्यक्ष जुनैद रऊफ, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, विनोद धीमान, अहसन जमीर, धीरज माहेश्वरी,काजी सुल्तान, सुशील झंझोट, मतलूब अली, मदनमोहन शर्मा, दिलशाद त्यागी, ममनून अंसारी, मेहराज जहां, राजीव वर्मा, रिजवान अहमद सिद्धकी, विनय धींगरा, अरविंद मौर्य, मौ० यूनूस, मुर्तजा अली, शादात अली आदि मौजूद है रहे।


ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर दादी और पोते की मौत 


शामली। जनपद में सोमवार को मामौर झील के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दादी और पोते की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कैराना थाना क्षेत्र में सोमवार को मामौर मामौर झील के पास ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलटने से दादी और पोते की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सोमवार दोपहर 12:00 बजे गांव मलकपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेशो अपने पोते सचिन (वर्ष) व परिवार के अन्य विकास, सागर और अमित के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अपने मायके मामौर से वापस लौट रही थी। ट्रैक्टर विकास चला रहा था। झील के पास अचानक ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे कच्ची मिट्टी में चला गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान सुरेशो और उसका पोता सचिन ट्रैक्टर के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। 


आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत


शामली। सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। अभी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि वह कोरोना पॉजिटिव था या नहीं।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटवाड़ा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति तीन-चार दिन पहले हरियाणा के बल्लभगढ़ से घर लौटा था। वह किराए पर टैक्सी चलाने का काम करता था। रविवार दोपहर को सांस लेने में परेशानी होने पर परिजन 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएससी शामली पर ले गए थे। मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था और उसका सैंपल लेकर मेरठ जांच को भेज दिया था।  बता दें कि मरीज का उपचार चल रहा था। इसी बीच सोमवार सुबह मरीज की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे आइसोलेशन वार्ड से इमरजेंसी में भेज दिया गया। इमरजेंसी में हालत नाजुक होने पर उसे शहर के गंगा अमृत अस्पताल भेजा गया था। गंगा अमृत अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  स्वास्थ्य विभाग ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसका सैंपल लेकर ट्रू नॉट मशीन से कोरोना की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद शव के अंतिम संस्कार के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
 जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की मौत की सूचना मिली है। अभी जांच के लिए सैंपल लिया गया है। उसके बाद ही बताया जाएगा कि मौत कैसे हुई।  


टेंडर कांड : स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा पर टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह  मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद नगर मजिस्टेªट ने जांच कर मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति करते हुए जांच आख्या भेजी थी। इस मामले को लेकर ठगी के शिकार व्यक्ति ने आॅन लाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दी  थी। कल केंद्रीय राज्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को हटाने के लिए नगर विकास राज्यमंत्री को पत्र लिखा था और राज्य मंत्री स्वंतत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया। डीपीएम सरदार बलजीत सिंह और नवीन राणा पर धारा 420 406 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है।
टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में स्वच्छ भारत मिशन के संविदा कर्मी सरदार बलजीत सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत के साथ शिकायतकर्ता लवी त्यागी द्वारा प्रशासन व पुलिस से की गई शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा सरदार बलजीत सिंह एवं ठेकेदार विनय राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने के बाद लवी त्यागी मामले को लेकर आॅनलाइन एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले से शासन को भी अवगत कराया है तथा सारे दस्तावेज भी भेज दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता ने बलजीत सिंह एवं ठेकेदार नवीन राणा के बीच फोन पर हुई बातों की वायरल आॅडियो में जिले के नगर निकायों के साथ-साथ बरेली, प्रयागराज एवं लखनऊ आदि जिलों में भी काम दिलाने की बात कही गई है। इसके अलावा इस आॅडियो में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के अलावा भोकरहेड़ी, मीरापुर, शाहपुर और बुढ़ाना नगर पंचायतों में भी होने वाले कार्य दिलाने की भी बात भी उक्त दोनों कहते सुनाई दे रहे हैं। मामले की जांच नगर मजिस्टेªट को सौंपी गई थी और उन्होंने अपनी जांच में शिकायतों को सही पाते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की संस्तुति सहित जांच आख्या पुलिस अधीक्षण को भेजी थी।


गुप्त नवरात्र‍ि, मां काली का पूजन, तंत्र साधना से जुड़े रहस्‍य 


साल में चार नवरात्रि आते हैं. पहले दो यानी चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे में हर कोई जानता है. सभी नवरात्रि ऋतु में बदलाव के वक्त मनाए जाते हैं. महाकाल संहिता और अन्य तमाम ग्रंथों ने इन नवरात्रों का महत्व बताया गया है. आज से शुरू हो रहे गुप्त नवरात्रि के बारे में कहा जाता है कि आप सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करें तो निश्चित तौर आपको फल मिलेगा.
22 जून से गुप्त नवरात्रि शुरू हो गया है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के बारे में सब जानते हैं. इन दोनों नवरात्रि में मां दुर्गा की धूमधाम से पूजा की जाती है. इन दोनों नवरात्रि के अलावा भी दो अन्य नवरात्रि मनाया जाता है. लेकिन ये दोनों नवरात्रि अपेक्षाकृत कम लोकप्रिय हैं. इनमें से एक गुप्त नवरात्रि आज से शुरू हो रहा है. कहा जाता है कि इस नवरात्रि को लेकर कई तरह के रहस्य हैं, इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. 
ऐसे करें पूजा
शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तरह ही गुप्त नवरात्रि में कलश की स्थापना की जा सकती है. अगर आपने कलश की स्थापना की है तो आपको सुबह और शाम यानी दोनों समय दुर्गा चालीसा या सप्तशती का पाठ और मंत्र का जाप करना होगा.  


इसके अलावे आप दोनों समय मां दुर्गा की आरती करें. दोनों समय आप मां को भोग भी लगाएं. कहा जाता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को भोग में लौंग और बताशा चढ़ाना चाहिए. 


मां दुर्गा के लिए लाल फूल को सर्वोत्तम माना जाता है. लेकिन मां को आक, मदार, दूब और तुलसी बिलकुल न चढ़ाएं.


पूरे नौ दिनों तक खान पान और आहार सात्विक रखें. इससे आपका मन भी सात्विक रहेगा और आप मां दुर्गा की भक्ति में एकाग्र हो सकेंगे.


इसके अलावे अगर आप मां दुर्गा की साधना कर रहे हैं तो लकड़ी की एक लाल चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं. उसपर मां की मूर्ति या प्रतिकृति स्थापित करें. मां की मूर्ति के सामने एकमुखी दीपक जालाएं. शाम और सुबह में मां के विशेष मंत्र का 108 बार जाप करें. मां दुर्गा का मंत्र- ”ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे” है.


गुप्त नवरात्रि क्या है
ऐसा कहा जाता है कि चैत्र और शारदीय नवरात्रि में सात्विक और तांत्रिक दोनों तरह की पूजा की जाती है, लेकिन गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा भी गुप्त तरीके से की जाती है. यानी इस दौरान तांत्रिक पूजा पर ही जोर दिया जाता है. इसमें मां दुर्गा के भक्त खुलकर अपनी भावना का इजहार नहीं करते. वे आपने आसपास के लोगों को इसकी भनक नहीं लगने देते कि वे कोई साधना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दौरान जितनी गोपनीयता बरती जाए उतनी ही अच्छी सफलता मिलेगी.



मां काली की पूजा
गुप्‍त नवरात्रि के दौरान मां काली की पूजा की जाती है. कहा गया है कि इस दौरान मां काली के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. हालांकि नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा की जाती है. इन स्‍वरूपों में माता काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्न मां, त्रिपुर भैरवी, धूमावति माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा होती है.


कैसे करें मां दुर्गा की उपासना
गुप्‍त नवरात्रि में मां दुर्गा की उपासना के लिए आपको इन दिनों में मां का विशेष पूजन करना चाहिए. प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. दुर्गा चालीसा, मां दुर्गा के मंत्रों का जप करें. देवी दुर्गा के मंत्र ऊं दुं दुर्गायै नम: मंत्र की नौ माला जपें.


सोने ने रचा इतिहास, 48300 रुपये हुई 10 ग्राम की कीमत 


नई दिल्ली। सोने की कीमतों ने  22 जून को एक नया रेकॉर्ड कायम किया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना  647 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48300 रुपये पर पहुंच गया है। सोने का यह उच्चतम भाव है। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 645 बढ़कर 48107 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 593 रुपये तेज होकर 44243 और 18 कैरेट का 36225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी भी 966 रुपये तेज हो गई है। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...