सोमवार, 22 जून 2020

ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर दादी और पोते की मौत 


शामली। जनपद में सोमवार को मामौर झील के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दादी और पोते की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कैराना थाना क्षेत्र में सोमवार को मामौर मामौर झील के पास ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलटने से दादी और पोते की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सोमवार दोपहर 12:00 बजे गांव मलकपुर निवासी 55 वर्षीय सुरेशो अपने पोते सचिन (वर्ष) व परिवार के अन्य विकास, सागर और अमित के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अपने मायके मामौर से वापस लौट रही थी। ट्रैक्टर विकास चला रहा था। झील के पास अचानक ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे कच्ची मिट्टी में चला गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान सुरेशो और उसका पोता सचिन ट्रैक्टर के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर दोनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...