शनिवार, 20 जून 2020

मुजफ्फरनगर के बाद अब सहारनपुर में भी लागू होगा रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन /कर्फ्यू

टीआर ब्यूरो


सहारनपुर l जनपद में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया हैअब प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, केवल मेडिकल इमरजेंसी दूध की दुकानों को इजाजत होगी,


जनपद में पूर्ण लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा, बॉर्डर से आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।


सहारनपुर जिला अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर जिले में कोरोना ग्राफ 2 दिन में अचानक बढ़ा है, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ की ओर से आवाजाही से दिक्कते बढ़ी है, उन्होंने बताया कि रविवार को जनपद में पूर्ण लॉकडॉउन रहेगा ,बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगा, किसी को आवाजाही की इजाजत नहीं होगी, जिन्हें बहुत जरूरी होगा उनके लिए पास की व्यवस्था होगी, लेकिन केवल जरूरी सेवाओं को ही होंगी, केवल यह व्यवस्था लागू होगी,


 उन्होंने बताया कि बॉर्डर से अखबार के लाने ले जाने पर हालांकि कोई प्रतिबंध नहीं होगा,


जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अगले आदेश तक ये व्यवस्था लागू रहेंगी


साथ ही उन्होंने यह भी बताया की रविवार यानि पूर्ण लोकडॉउन के दौरान केवल दूध,इमरजेंसी सेवा, इमरजेंसी अस्पताल की जो सेवाएं दे रहे है,उन्हें खोलने की केवल इजाजत होगी,किरयाना ,सब्जी,फल फ्रूट सहित सभी दुकाने रविवार को पूरी तरह बन्द रहेगी l


देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड बढ़त के साथ 4 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली l केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में *14,516* नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या *3,95,048* हो गई है, जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।


इंद्रदेव हुए प्रसन्न शुरू हुई झमाझम बारिश

https://youtu.be/ppl_p4yrDdo


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lभीषण गर्मी के के बाद आज इंद्र देवता प्रसन्न हुए सुबह तेज हवा के साथ  झमाझम बारिश  शुरू हुई जिसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत की साँस ली l


वीडियो के लिंक पर क्लिक करे 


झमा झम बारिश से नहाया शहर, वेस्ट यूपी में मौसम बदला



नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर . देश की राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया. शनिवार तड़के दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने लगी. इससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने कुछ समय पहले कहा था कि अगले दो घंटों में हरियाणा के हिसार, हांसी, जींद, महम, भिवानी और रोहतक के साथ-साथ पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसका असर वेस्ट यूपी पर भी दिखेगा. शहर में भी काले बादलों के साथ बारिश के बाद लोगों ने तेज गर्मी से राहत महसूस की. 


कूलर के लिए हटाया वेंटिलेटर का प्लग मरीज़ की. मौत

कोटा. वार्ड में बहुत गर्मी के कारण वहां भर्ती शख्स के परिजनों ने वहां कूलर लगा दिया. बताया जा रहा है कि जब कूलर लगाने के लिए कोई सॉकेट नहीं मिला तो उन्होंने वेंटिलेटर का ही प्लग हटा दिया.


राजस्थान के कोटा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक सरकारी अस्पताल में 40 वर्षीय एक शख्स की इसलिए मौत हो गई जब उसके ही परिजनों ने कूलर चलाने के लिए वेंटिलेटर का प्लग कथित तौर पर हटा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार 13 जून को एक शख्स को कोरोना वायरस संक्रमण होने के संदेह में महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उस शख्स की रिपोर्ट निगेटिव आई.


आज का पंचांग और राशिफल 20 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग * ~ 🌞


⛅ *दिनांक 20 जून 2020*


⛅ *दिन - शनिवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 11:52 तक तत्पश्चात अमावस्या*


⛅ *नक्षत्र - रोहिणी दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात मृगशिरा*


⛅ *योग - शूल दोपहर 02:32 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:07 से सुबह 10:48 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:58*


⛅ *सूर्यास्त - 19:21* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, दक्षिणायन आरंभ (पुण्यकाल सूर्योदय से सूर्यास्त), वर्षा ऋतु प्रारंभ*


 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मंत्र* 🌷 


➡ *21 जून 2020 रविवार को कंकणाकृति सूर्यग्रहण (सुरत में ग्रहण-समय सुबह 10:01 से दोपहर 01:33 तक) (भारत में दिखेगा, नियम पालनीय*


🌔 *जब भी सूर्य ग्रहण हो तो एक माला इस मंत्र की करें :-*


🌞 *मंत्र – ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम: |.... ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:| .... ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:*


👉🏻 *और चंद्र ग्रहण हो तो एक माला नीचे मंत्र की करें :-*


 🌙 *मंत्र – ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | .... ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ग्रहण दर्शन ना करें* 🌷


🌗 *कोई-कोई TV Channel वाले नादान होते हैं.. ग्रहण का दृश्य लाईव दिखाते हैं .. ये नहीं देखना चाहिए और ग्रहण की छाया भी हम पर न पड़े इसका ध्यान रखना चाहिए*


       🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *ग्रहण के समय उसके देवता का मंत्र जप* 🌷


🌔 *ग्रहण का समय हो तो उस समय ग्रहण के देव का नाम जप करने से उस ग्रह का माने सूर्य या चन्द्र का विशेष आशीवार्द प्राप्त होते हैं चन्द्र ग्रहण में चन्द्र देव का मंत्र ...*


🌷 *ॐ सोमाय नमः*


🌷 *ॐ रोहिणी कान्ताय नमः*


🌷 *ॐ चन्द्रमसे नमः*


👉🏻 *फिर चन्द्र देव की स्तुति का श्लोक*


🌷 *"दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्, नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्"*


👉🏻 *फिर चन्द्र गायत्री मंत्र बोलें ...*


🌷 *" ॐ अमृतान्गाय विदमहे कलारुपाय धीमहि तन सोमः प्रचोदयात "*


➡ *और अगर सूर्य ग्रहण हो तो सूर्य गायत्री मंत्र है*


🌷 *" ॐ आदित्याय विदमहे भास्कराय धीमहि तन भानु प्रचोदयात "*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *फूल - पत्ते कब नहीं तोड़ने चाहिए* 🌷


🌔 *१२ बजे के बाद फूल, पत्ते, तुलसी तोड़नी नहीं चाहिए ग्रहण के समय भी फूल-पत्ते नहीं तोड़े इतवार को तुलसी के पत्ते खाना नहीं ...तोड़ना नहीं*


 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *ग्रहण में क्या करें, क्या न करें* 🌷


🌘 *चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण के समय संयम रखकर जप-ध्यान करने से कई गुना फल होता है। श्रेष्ठ साधक उस समय उपवासपूर्वक ब्राह्मी घृत का स्पर्श करके 'ॐ नमो नारायणाय' मंत्र का आठ हजार जप करने के पश्चात ग्रहणशुद्धि होने पर उस घृत को पी ले। ऐसा करने से वह मेधा (धारणशक्ति), कवित्वशक्ति तथा वाक् सिद्धि प्राप्त कर लेता है।*


🌘 *सूर्यग्रहण या चन्द्रग्रहण के समय भोजन करने वाला मनुष्य जितने अन्न के दाने खाता है, उतने वर्षों तक 'अरुन्तुद' नरक में वास करता है।*


🌘 *सूर्यग्रहण में ग्रहण चार प्रहर (12 घंटे) पूर्व और चन्द्र ग्रहण में तीन प्रहर (9) घंटे पूर्व भोजन नहीं करना चाहिए। बूढ़े, बालक और रोगी डेढ़ प्रहर (साढ़े चार घंटे) पूर्व तक खा सकते हैं।*


🌘 *ग्रहण-वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियाँ डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते। पके हुए अन्न का त्याग करके उसे गाय, कुत्ते को डालकर नया भोजन बनाना चाहिए।*


🌘 *ग्रहण वेध के प्रारम्भ में तिल या कुश मिश्रित जल का उपयोग भी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही करना चाहिए और ग्रहण शुरू होने से अंत तक अन्न या जल नहीं लेना चाहिए।*


🌘 *ग्रहण के स्पर्श के समय स्नान, मध्य के समय होम, देव-पूजन और श्राद्ध तथा अंत में सचैल (वस्त्रसहित) स्नान करना चाहिए। स्त्रियाँ सिर धोये बिना भी स्नान कर सकती हैं।*


🌘 *ग्रहण पूरा होने पर सूर्य या चन्द्र, जिसका ग्रहण हो उसका शुद्ध बिम्ब देखकर भोजन करना चाहिए।*


🌘 *ग्रहणकाल में स्पर्श किये हुए वस्त्र आदि की शुद्धि हेतु बाद में उसे धो देना चाहिए तथा स्वयं भी वस्त्रसहित स्नान करना चाहिए।*


🌘 *ग्रहण के स्नान में कोई मंत्र नहीं बोलना चाहिए। ग्रहण के स्नान में गरम जल की अपेक्षा ठंडा जल, ठंडे जल में भी दूसरे के हाथ से निकाले हुए जल की अपेक्षा अपने हाथ से निकाला हुआ, निकाले हुए की अपेक्षा जमीन में भरा हुआ, भरे हुए की अपेक्षा बहता हुआ, (साधारण) बहते हुए की अपेक्षा सरोवर का, सरोवर की अपेक्षा नदी का, अन्य नदियों की अपेक्षा गंगा का और गंगा की अपेक्षा भी समुद्र का जल पवित्र माना जाता है।*


🌘 *ग्रहण के समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरतमंदों को वस्त्रदान से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है।*


🌘 *ग्रहण के दिन पत्ते, तिनके, लकड़ी और फूल नहीं तोड़ने चाहिए। बाल तथा वस्त्र नहीं निचोड़ने चाहिए व दंतधावन नहीं करना चाहिए। ग्रहण के समय ताला खोलना, सोना, मल-मूत्र का त्याग, और भोजन – ये सब कार्य वर्जित हैं।*


🌘 *ग्रहण के समय कोई भी शुभ व नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए।*


🌘 *ग्रहण के समय सोने से रोगी, लघुशंका करने से दरिद्र, मल त्यागने से कीड़ा, स्त्री प्रसंग करने से सुअर और उबटन लगाने से व्यक्ति कोढ़ी होता है। गर्भवती महिला को ग्रहण के समय विशेष सावधान रहना चाहिए।*


🌘 *तीन दिन या एक दिन उपवास करके स्नान दानादि का ग्रहण में महाफल है, किन्तु संतानयुक्त गृहस्थ को ग्रहण और संक्रान्ति के दिन उपवास नहीं करना चाहिए।*


🌘 *भगवान वेदव्यासजी ने परम हितकारी वचन कहे हैं- 'सामान्य दिन से चन्द्रग्रहण में किया गया पुण्यकर्म (जप, ध्यान, दान आदि) एक लाख गुना और सूर्यग्रहण में दस लाख गुना फलदायी होता है। यदि गंगाजल पास में हो तो चन्द्रग्रहण में एक करोड़ गुना और सूर्यग्रहण में दस करोड़ गुना फलदायी होता है।'*


🌘 *ग्रहण के समय गुरुमंत्र, इष्टमंत्र अथवा भगवन्नाम-जप अवश्य करें, न करने से मंत्र को मलिनता प्राप्त होती है।*


🌘 *ग्रहण के अवसर पर दूसरे का अन्न खाने से बारह वर्षों का एकत्र किया हुआ सब पुण्य नष्ट हो जाता है। (स्कन्द पुराण)*


🌘 *भूकंप एवं ग्रहण के अवसर पर पृथ्वी को खोदना नहीं चाहिए।(देवी भागवत)*


🌘 *अस्त के समय सूर्य और चन्द्रमा को रोगभय के कारण नहीं देखना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खं. 75.24)*


💐🙏🏻


🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष- आज के दिन अपने मन को सकारात्मकता की ओर बढ़ाना होगा वहीं धार्मिक कार्यों में मन लगाना लाभकारी रहेगा, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगें. बैंक के कार्यों के लिए दिन उपयुक्त है छोटे निवेश करना उचित रहेगा. ऑफिस के कार्यों में यदि मन न लगें तो भगवत् भजन में ही दिन व्यतीत करना चाहिए. व्यापारियों की बात करें तो आज अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा दान में देना पुण्यों की बढ़ोत्तरी कराएगा. हेल्थ में आज आँख व सिर में दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है इसका एकमात्र उपाय तनाव से दूर रहना. संतान का स्वास्थ्य कुछ नरम हो सकता है, उसके साथ समय व्यतीत करें.


 


 


 


वृष- आज के दिन आपको चीजों को संचित करने की प्रवृत्ति बना कर रखनी होगी जैसे- विचार ज्ञान यानि कुछ अच्छी किताबें पढ़ें और उनसे ज्ञान व अच्छे विचारों को एकत्रित करें. वहींं आलस्य करने से बचना होगा. टीम वर्क के साथ कार्य में सरलता एवं सहजता का अनुभव होगा. पार्टनरशिप में कार्य कर रहें लोगों को पार्टनर के साथ किन्हीं बातों को लेकर अन-बन हो सकती है. सेहत में आज गुणवत्तयुक्त भोजन को महत्व दें इसके हरी सब्जियां फल, ड्राई-फ्रूट जैसी चीजों का सेवन करना उत्तम रहेगा. घर मे कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा.


 


 


मिथुन- आज के दिन बिना बात के मन थोड़ा उदास रहेगा लेकिन अपने आप को खुश रखें यही आपकी पहली प्रयॉरटी होनी चाहिए. कैरियर में जो लोग रिसर्च कार्य में लगें हैं उनको अपने कार्य के प्रति अलर्ट रहना होगा, छोटी सी लगती पुनः मेहनत कराने वाली होगी. बिजनेस की बात करें तो जो लोग थोक का व्यापार करते हैं उन्हे उधार में सौदा देने से बचना चाहिए, आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. पीठ का ध्यान रखना होगा यदि कई घंटों तक झुककर कार्य करते हैं तो अधिक सचेत रहें. पैतृक स्थान से जुड़ाव रखना होगा, वहां की यात्रा भी हो सकती है.


 


 


कर्क- आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी. जिससे ऑफिस में आपका कार्य करने में मन लगेगा और उसमें सफलता भी प्राप्त होगी. वहीं कार्यों को कल के लिए न टालें. शोधपरक कार्य को महत्व देना चाहिए. ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है. सेहत की बात करें तो आप कहीं बाहर खाना–खाने जा रहें हैं तो समय की मांग को देखते हुए बाहर का भोजन खाने से बचें. क्योंकि अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता कमजोर चल रही है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान दें उनकी अचानक तबियत बिगड़ सकती है, पारिवारिक विवाद सुलझेंगे, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.


 


 


सिंह- आज के दिन अपने कार्य में प्लानिंग करनी होगी. याद रखें, हमेशा बल से काम नही होगा, दिमाग भी लगाना पड़ेगा. किससे कैसे बात करनी है ये सब मिश्रित तरह से कैलकुलेट करके चलना है. ऑफिस में कुछ कठोर निर्णय भी लेने पड़ सकते है .वहीं दूसरी ओर सबअर्ङिनेट नियम से काम नहीं कर रहें हैं तो थोड़ी डांट लगा सकते हैं, यानि अनुशासन मेंटेन करके रखना होगा. जो व्यापारी खाने-पीने से संबंधित या जर्नल स्टोर का व्यापार करते हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहने वाला है. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है खासकर हृदय रोगी अलर्ट रहें. क्रेडिट कार्ड से बेवजह की शॉपिंग करने से बचना चाहिए.


 


 


कन्या- आज के दिन आपको कुछ ऐसी सूचना मिल सकती है जिसकी आपको संभावना न हो जिसमें सकारात्मक व नकारात्मक दोनों बातें हो सकती हैं. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो जिनका प्रोमोशन ड्यू था उनको प्रोमोशन के साथ-साथ स्नानंतरण भी मिल सकता है. वर्तमान समय में की गयी पार्टनरशिप अच्छे परिणाम नहीं लेकर आएगी. हेल्थ में कैल्शियम की कमी से होने वाले रोग परेशानी का कारण बन सकते हैं, खान-पान पर ध्यान दें. अगर आप अपना मकान या दुकान किसी को किराये पर देने की सोच रहें है तो पूरे लिखा पढ़ी के ही साथ दें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं.


 


 


तुला- आज के दिन सत्कर्म के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी क्योंकि यह कर्मक्षेत्र के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. आज ऑफिस में सतर्क रहते हुए अपने कार्य को करते रहें. सहकर्मियों पर भी अधिक भरोसा करने से बचना होगा किन्हीं कारणों के चलते आपको चोट पहुंचा सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों को आय से अधिक व्यय होने की आशंका है इसलिए बेवजह के खर्चों की लिस्ट को कम करना चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से थाईराइड के रोगियों को अलर्ट रहना होगा खासकर जिनको मोटापा से संबंधित परेशानियां रहती हैं. घर खरीदना व बेचना चाहते हैं तो उस दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है.


 


 


वृश्चिक- आज के दिन आपको आय प्राप्ति से सम्बन्धित समस्याएं रह सकती है, वहीं दूसरी ओर अनावश्यक एवं आकस्मिक खर्चें भी आपको परेशान करने वाले होंगे. ऑफिस में कार्य को नियमबद्ध तरीके से करें साथ ही अगर आप ऑफिस प्रायः लेट पहुंचते है तो टाईम पर जाएं नहीं तो नियमों के उल्लंघन करने से बॉस नाराज हो सकते हैं. व्यापारियों के लिए दिन अच्छा है ग्राहकों कि आवाजाही लगी रहेगी वर्तमान समय को देखते हुए ग्राहकों कि डिमांड को पूरा करें. बीमारी के चलते यदि डॉक्टर ने कोई परहेज बता रखा है तो उसका गंभीरता से पालन करें. पुराने कर्ज आपके तनाव का कारण बन सकते हैं.


 


 


धनु- आज के दिन कार्य बहुत अधिक रहेंगे जिसके चलते मानसिक तनाव भी हो सकता है. वहीं बेवजह का शंका दिमाग में न पालें. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो आज आपके अधिनस्थ या सहकर्मी से आपका तालमेल नहीं बन पाएगा जिस वजह से आपको क्रोध भी आ सकता है. व्यापारियों को बड़े निवेश करने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए कहीं ऐसा न हो वर्तमान का लाभ भविष्य में उल्टा पड़ जाए. सेहत में जिन लोगों का हाल-ही में ऑपरेशन हुआ हैं खासकर पेट से संबंधित वह अधिक सचेत रहें, इंफेक्शन होने की आशंका है. धारदार चीजों से बचकर रहें, अन्यथा हाथ में चोट लग सकती है.


 


 


मकर- आज के दिन अन्य कार्यों के साथ भजन कीर्तन भी करना चाहिए. हो सके तो आज किसी गरीब को अनाज दान करना चाहिए. नौकरी की बात करें तो कार्य को लेकर भागा दौड़ी करनी पड़ेगी. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्य कर रहें लोगों को नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा. फुटकर व्यापारियों के लिए दिन शुभ है. बड़े मुनाफे हाथ लग सकते हैं. स्वास्थ्य की ओर देखें तो आज कब्ज से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. माता के साथ आज समय व्यतीत करना होगा. यदि लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, तो सचेत रहें दुर्घटना होने की आशंका है.


 


 


कुम्भ- आज के दिन मानसिक तनाव कुछ बढ़ता हुआ नजर आएगा. इसलिए आपको अधिक धैर्य बनाएं रखने की आवश्यकता है. ऑफिशियल कार्यों में यदि सफलता नहीं मिल रहीं है तो कार्य करने के तरीके में बदलाव लाना चाहिए. व्यापारियों के लिए उनका नेटवर्क ही उनकी ताकत है इसको बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने होंगे. प्रचार-प्रसार का सहारा भी ले सकते हैं. सेहत में अचानक सिरदर्द जैसी समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. छोटे भाई -बहनों की संगत पर ध्यान दें, वहीं दूसरी ओर उनकी ओर से कुछ नकारात्मक सूचना मिल सकती हैं. अपनों के साथ पैसों की लेन-देन को लेकर विवाद हो सकता है.


 


 


मीन- आज के दिन सकारात्मक रहना होगा वहीं दूसरी ओर आपका आत्मबल भी मजबूत रहेगा. ऑफिस में कोई भी कड़ी चुनौती मिले उसको बहुत उत्साह के साथ लेना चाहिए, आत्मबल के साथ उसको पूर्ण करें आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. कारोबार यदि घाटे में चल रहा है तो उसे बंद करने का कोई बड़ा फैसला न लें, भविष्य में स्थितियाँ ठीक होती दिख रही हैं. विद्यार्थी वर्ग अपने याद करने वाले विषयों पर ध्यान दें. उत्तम स्वास्थ्य के लिए किसी गरीब महिला को चावल का दान करें. पिता व पिता तुल्य के साथ वैचारिक मतभेदों से दूर रहना चाहिए. वहीं घरेलू कलह से भी दूरी बनाए रखें.


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। 


 


आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


शुक्रवार, 19 जून 2020

जुलाई में खुल जाएंगे यूपी के स्कूल

लखनऊ l प्रदेश के अभिभावक कोरोना संकट के बीच बच्चों को स्कूल भेजने को तय्यार नही हैं l ऐसे में स्कूल भले ही जुलाई में न खुले लेकिन शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। ऑनलाइन पढ़ाई को और मजबूत करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी बेहतर तरीके से की जाए। वहीं 90 फीसदी अभिभावक अपने बच्चों को जुलाई में स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के बाद स्कूल खोलने के लिए तैयार की जा रही नीति के लिए ये सुझाव जिला विद्यालय निरीक्षकों व संयुक्त शिक्षा निदेशकों ने दिए है। 


स्कूल खोलने संबंधी नीति तय करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने विशेष सचिव आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बना दी है। इस कमेटी ने डीआईओएस और संयुक्त शिक्षा निदेशकों से सुझाव मांगे थे कि वे अभिभावकों से सुझाव एकत्रित करें। इस मुद्दे पर गुरुवार को सभी जिलों से राय ली गई तो सामने आया कि अभिभावक जुलाई में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं है। 


इस पर भी सब सहमत दिखे कि शिक्षकों को जुलाई से स्कूल बुलाया जाए और नए प्रवेश समेत अन्य काम वे स्कूल से ही करें। वहीं ये सुझाव भी आएं कि स्कूल के क्लासरूम से वे ऑनलाइन कक्षाएं लें ताकि बच्चे ब्लैकबोर्ड टीचिंग का अनुभव कर सकें। 


जिले में 28 दरोगा बदले

मुज़फ्फरनगरl एसएसपी  अभिषेक यादव द्वारा निम्न निरीक्षकों व उप0निरीक्षकों के स्थानांतरण किये गए है।


एसएसपी के आदेश पर अग्निशमन ने किया सैनीटाईजेसन

मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव  के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा रामलीला टीला चौकी, मोहल्ला केशवपुरी, जिलाधिकारी कार्यालय, शिव चौक, भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, लोहिया बाजार, गौशाला रोड, समस्त मार्केट एरिया थाना नई मंडी, व थाना नई मंडी एवं अन्य सरकारी/गैर सरकारी भवन/स्थानों (जनपद मुजफ्फरनगर) को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर व देहात क्षेत्र ,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।


मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।


भारत की एक इंच जमीन पर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता : प्रधानमंत्री मोदी


टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद बने हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में पांच से अधिक सांसदों वाली पार्टी को आमंत्रित किया गया। आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत की 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद चीन को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।


पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) को नहीं बुलाए जाने पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नाराजगी जताई है। संजय सिंह ने कहा कि ऐसे समय में एकजुट रहते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है। 


बैठक के लाइव अपडेट्स:


हम हमारे वीर जवानों के साथ चट्टानों की तरह खड़े हैं। उनकी वीरता पर देश अटूट विश्वास रखता है। मैं शहीदों के परिवारों को भी विश्वास दिलाता हूं कि पूरे देश उनके साथ है। पूर्वी लद्दाख में न कोई सीमा में घुस आया और न ही घुसा हुआ है और न ही कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है। : प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कहा- लद्दाख में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए, लेकिन भारत माता कि तरफ जो आंख दिखाया उसे सबक सिखा दिए। चीन ने जो किया है उससे देश आहत है। हमारी सेना देश की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी सेना जल, थल, नभ में देश की रक्षा के लिए जो करना है कर रही है। हमारी एक इंच जमीन पर कोई भी आंख उठाकर नहीं देख सकता है। हमने सेना को उचित कदम उठाने की छूट दी है। हमने चीन को अपनी बात स्पष्ट कर दी है।


पीएम मोदी बोले- भारत शांति चाहता है, लेकिन देश के स्वाभिमान की क्रक्षा सर्वप्रथम है। बीते पांच वर्षों में हमारी सरकार ने बॉर्डर इलाकों में संसाधन मजबूत करने पर बल दिया है। नए इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण पेट्रोलिंग बढ़ गई है। सतर्कता बढ़ी है। एलएसी पर हो रही गतिविधियों के बारे में पता चल रहा है।


सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से कहा, 'न तो चीन ने हमारी सीमा में घुसपैठ की है और न ही कोई पोस्ट बनाया गया है। हमारे 20 जवान शहीद हो गए, लेकिन जिन लोगों ने भारत माता को याद किया, उन्हें सबक सिखाया गया। सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से कहा, 'आज हमारे पास यह क्षमता है कि कोई भी हमारी जमीन के एक इंच हिस्से को भी नहीं ले सकता है। भारत की सशस्त्र सेना एक बार में कई क्षेत्रों में जाने की क्षमता रखती है।'


जीटी रोड पर निर्माणाधीन पुल के गार्डर गिरे, दो की मौत, कई दबे

टीआर ब्यूरो 


एटा l यूपी के एटा में जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर हाईवे पर निर्माणाधीन पुल के चार गार्डर शाम को अचानक भरभरा कर गिर गए। इससे निर्माण कार्य में लगी एक हाइड्रा मशीन और एक पिकप सहित चार वाहन दब गए। इसमें छह लोगों के दबे होने की आशंका है। पिकप से दो शव निकाले गए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीन घायलों को निकाला गया है। इनमें से दो को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। गार्डरों का वजन काफी ज्यादा होने से बेबस बने हुए हैं। गार्डर हटाने के लिए और मशीनें बुलाई गई हैं।


थाना मलावन क्षेत्र के गांव छछैना पर निर्माणाधीन हाईवे पर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम पुल के पास हाइड्रा मशीन से सामान रखा जा रहा था कि अचानक चार गार्डर नीचे गिर गए। इन गार्डरों की नीचे तीन वाहन दब गए। इसमें एक पिकप, पुल पर काम करने वाली मशीन तथा एक बाइक बताई जा रही है। पिकप में भूसा भी था। उसमें से दो लोगों के शव निकाले गए हैं। उनकी शिनाख्त करके घरवालों को सूचना दे दी गई है। गार्डरों के वजन से पिकप और हाइड्रा मशीन बुरी तरह पिचक गए हैं। हालांकि हाइड्रा के चालक मनवीर ने कूदकर अपनी जान बचाई। उसके पांव में चोट आई है। वहीं दो मजदूर सतेंद्र और नरेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से आगरा रेफर कर दिया गया है।


बिजली चोरी में एफआईआर पर रोक के लिए केंद्र को भेजा प्रस्ताव


टीआर ब्यूरो l


लखनऊ l उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा राज्य के घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के साथ ही पांच हार्सपावर तक का कनेक्शन लेने वाले किसानों को बिजली चोरी के मामलों में पुलिसिया कार्यवाही से मुक्ति दिलाने के प्रस्ताव को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने केंद्र सरकार को भेज दिया है। प्रस्ताव में विद्युत अधिनियम-2003 की धाराओं में इसके लिए संशोधन किए जाने का सुझाव दिया गया है। संशोधन होने पर ऐसे मामलों में सिर्फ असिस्मेंट की कार्यवाही होगी। 


चंद रोज पूर्व उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने इस आशय का प्रस्ताव राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को दिया था। लिखा था कि पूरे देश में बिजली चोरी के 95 फीसदी मामलों में एफआईआर सिर्फ इसी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर होता है। इसके लिए विद्युत अधिनियम-2003 की धारा 135, 138 में संशोधन किए जाने की मांग की थी। ऊर्जा मंत्री ने इस प्रस्ताव को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को भेजने के साथ ही इसके लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।


4 के बाद 3 डॉक्टर और मिले कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  4 कोरोना पॉजिटिव के बाद नए 3 और कोरोंना के मरीज़ पाए गए यह सभी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर हैं


जिले में आज कोरोना का चौका, एक की मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  आज फिर चला कोराना का चक्र. जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से एक साउथ सिविल लाइन मुजफ्फरनगर दो रामपुरी तथा एक थाना जानसठ क्षेत्र के गांव एक I खुजेड़ा का निवासी है. इन सभी में सिविल लाइंस में पाए गए कोरोना पॉजिटिव की डायलिसिस के दौरान पहले से ही मौत हो चुकी है. आज आई 121 सैम्पल में 4 पॉजिटिव मिले हैं. राहत की खबर है कि तीन ठीक भी हुए हैं एक पॉजिटिव जानसठ के खुजेडा गांव का है, जो गाजियाबाद से आया था.


13 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शामली में सनसनी महिला की मौत


शामली. जिले में आज 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. 


जनपद शामली में फूटा कोरोना बम 13 नए कोरोना सक्रमित मिलने से हडकम्प मच गया. अब मरीजो की सख्याँ बढ़कर 30 हो गई. कराना निवासी एक महिला की मेरठ में मौत हो गई. 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये डाले

लखनऊ. कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गन्ना किसानों की बकाया राशि बटन दबाकर उनके खाते में 418 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. शासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. योगी सरकार का दावा है कि गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ ही पिछली सभी सरकारों के रिकॉर्ड टूट गए. इसके साथ ही 3 वर्षों में 100325 करोड़ों रुपए के गन्ना मूल्य का भुगतान योगी सरकार ने किया है, जो किसी भी सरकार ने इतना भुगतान अपने 5 साल के कार्यकाल में भी नहीं किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गन्ना किसानों के हितों के संरक्षण को लेकर शुरू से ही प्रतिबद्ध रहे हैं. 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश में 19 चीनी मिलें बंद हुई थी. जबकि 2012 से 2017 तक 10 मिले बंद हुई, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 साल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मिलों की क्षमता वृद्धि की पुरानी मिलों को चालू कराया और नई मिलो का संचालन किया. गन्ना किसानों का अब तक का सर्वाधिक भुगतान समय पर करने का रिकॉर्ड भी सरकार के नाम है. प्रदेश में 48 लाख गन्ना किसान हैं.


मंत्री सत्‍येंद्र जैन की तबीयत अचानक फिर बिगड़ी मैक्स में शिफ्ट


नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस से संक्रमित केजरीवाल कैबिनेट के अहम मंत्री सत्‍येंद्र जैन की तबीयत अचानक से फिर बिगड़ गई है. जानकारी के मुताबिक, उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है. डॉक्‍टरों ने बताया कि उनमें निमोनिया का असर बढ़ गया है. ऐसे में उन्‍हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन की तबीयत सोमवार रात को अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्‍हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि बुधवार को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि सत्‍येंद्र जैन के पास स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से यह जिम्‍मेदारी डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया संभाल रहे हैं. जैन फिलहाल बिना विभाग के मंत्री हैं. जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री को दिया गया है. उन्हें मैक्स में शिफ्ट किया जा रहा है. 


सूर्य ग्रहण 21 जून को, जानिए अपनी राशि पर प्रभाव


21 जून 2020 को इस साल का सबसे लंबा और पहला सूर्य ग्रहण लगेगा जो लगभग 6 घंटे का होगा। ज्योतिषाचार्य प. अतुलेश मिश्रा के अनुसार सूर्य ग्रहण एक महत्त्वपूर्ण खगोलीय घटना है। इसका प्रभाव देश दुनिया के साथ साथ मानव जीवन एवं अन्य जीवों पर भी पड़ता है। मानव जीवन पर ये प्रभाव मुख्य:प से दो प्रकार से पड़ता है- एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक, मानव जीवन पर यह प्रभाव उनके राशि में विद्यमान ग्रह, नक्षत्र की स्थिति के अनुसार होता है। इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव जिन राशियों पर पड़ता है। उनके जातकों को इसे दूर करने के लिए कुछ विशेष पूजा करनी चाहिए। इससे इस ग्रहण का दुष्प्रभाव कम या खत्म हो जाता है। भारतीय समयानुसार यह सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 पर आरंभ होगा और 03ः04 बजे समाप्त होगा। सूर्य ग्रहण दोपहर 12.10 बजे अपने चरम पर होगा। करीब 6 घंटे के लम्बे समय तक दिन में भी पृथ्वी पर रात जैसा अंधेरा छाया रहेगा क्योंकि सूर्य ग्रहण लगने से सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंचेगा और अंधेरा छा जायेगा।  


मेष: राशि के लिए लाभकारी है।पद-सम्मान की प्राप्ति।
वृषभ: सावधानी की जरूरत है। व्यापार में हानि, परेशानी।
मिथुन: घटना-दुर्घटना का योग बन सकता है।
कर्क: अतिरिक्त सावधानी रखंे, चोट की आशंका।
सिंह: अच्छा है, जीवनसाथी को सुख।
कन्या: शुभ समाचार मिलेगा।
तुला: बचें, वाद-विवाद हो सकता है।
वृश्चिक: परेशानी का कारण बन सकता है।
धनु: जीवनसाथी को कष्ट संभव है।
मकर: शुभ रहेगा, लाभ की संभावना।
कुंभ: तनाव व मानसिक परेशानी संभव।
मीन: आर्थिक समस्या, अधिक खर्च रहेगा।


दुष्प्रभावों से बचने के लिए  सूर्य मंत्र का जाप करेंः सूर्य ग्रहण लगने और खत्म होने के दौरान लोगों को सूर्य मंत्र सहित निम्नलिखित मंत्रो का जाप करना चाहिए।
सूर्य मंत्रः ‘ओम ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ’ के अलावा ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ 
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान के साथ अन्न, कपड़े और धन का दान-पुण्य करने का विधान है। ऐसा करने से ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति मिलती है और नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और अनुकूल ट्रांसफर के अवसर मिलते हैं। लोगों को सूर्य ग्रहण के दिन अपने-अपने घरों में रहकर शांतिपाठ करना चाहिए। सूर्य ग्रहण के समय राहु दृकेतु से संबंधित उपाय करना मंगलकारी होता है। ऐसा करने से राहु-केतु शांत रहते हैं और अनावश्यक कष्ट नहीं देते। राहु-केतु की शांति के लिए ग्रहण लगने से पूर्व तिल, तेल, कोयला, काले वस्त्र दान के लिए रख लें और ग्रहण खत्म होने के बाद जातकों को चाहिए कि स्नान- पूजा आदि करके उपरोक्त वस्तुओं को जःरतमंद लोगों को दान में दे दें। सूर्य ग्रहण के समय लोगों को गायत्री मंत्र, गुरु मंत्र, सूर्य मंत्र, नारायण मंत्र आदि का जप और ध्यान करना चाहिए। इससे सर्वोत्तम लाभ मिलता है। ऐसा करने से आपके कुंडली में मौजूद सभी ग्रहों के अशुभ प्रभाव क्षीण हो जाते हैं और आय में वृद्धि होती है।


अज्ञात शव मिलने से हड़कंप

मुजफ्फरनगर l आज रामपुर तिराहे, नारायणपुरम रजवाहा के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है जिसका हुलिया- उम्र करीब 32 वर्ष, कद 5 फुट 5 इंच, इकहरा जिस्म ,रंग गेहुआ ,सीधे कान के पास मस्सा तथा गुलाबी रंग की शर्ट ,काली चेकदार पेंट पहने हुए हैं यदि किसी थाने से संबंधित है या किसी को इसके बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है थाना छपार के मोबाइल नंबर 94 5440 4079 पर सूचित करने का कष्ट करें l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...