मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

दूल्हे की कोरोना से मौत, दुल्हन समेत नौ परिजन कोरोना पॉजिटिव


 फिरोजाबाद। जिले के, गांव नगला सावंती में शादी के चंद दिन बाद दूल्हे की मौत से हडकंप मचा है। दुल्हन समेत इस परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। परिवारिजनों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद दूल्हा को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हुई थी। 

तबीयत बिगड़ने पर चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई थी। इसके बाद घर पर मौजूद सदस्य और रिश्तेदारों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई तो नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शादी समारोह से लेकर दूल्हा की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा।

एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित नौ सदस्य में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं।

बटुक भैरव जयंती पर पूजा अर्चना की

 मुजफ्फरनगर । गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा के मंदिर में सुबह विधि विधान के अनुसार वेदी पूजन, गणेश पूजन, शनि देव जी का पूजन किया गया। वही मंदिर में सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। इसके अलावा पूजा अर्चना के बाद मंदिर में ध्वजारोहण भी किया गया।

सोमवार सुबह आचार्य पंडित श्रवण कुमार शर्मा राहुल शर्मा एवं आशु शर्मा द्वारा गणेश पूजन, वेदी पूजन, 64 योगिनी माता का पूजन, नवग्रह पूजन, मां शाकुंभरी की पूजा, शनि देव जी का श्रृंगार कराया गया। मंदिर में बाबा के दर्शन को दूर-दराज से श्रद्धालु भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर विधि- विधान के अनुसार श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की पूजा अर्चना की। मन्दिर में सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन भी किया गया। जो राम मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, राजकुमार पुंडीर, जय भगवान, अमित पुंडीर, मुकेश धीमान, बबलू, रजत, अंकित, सुमित कुमार, भूमेश कुमार, सोनू, संजू, अलका, सोनिया, ममता, शान्ति देवी, उषा, अंजना देवी, हरपाल सिंह, अमन चौहान आदि मौजूद रहे।

विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की सूची में शामिल डॉ चंद्रशेखर पुंडीर का अभिनंदन


मुजफ्फरनगर। विश्व के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों की सूची में शामिल डॉ. चंद्रशेखर पुंडीर ने कहा कि संस्कृति और संस्कार ही जीवन की अमूल्य संपदा है। विद्यार्थी मौजूदा सदी में शोध के क्षेत्र में आगे आये, ताकि मानव को सुरक्षित और सुखद जिंदगी दे पाए।

गांधी कालोनी में भारतीय योग संस्थान केंद्र पर आर्य समाज द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, हरियाणा में जैव विज्ञान के प्रोफेसर रह चुके वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर पुंडीर ने कहा कि प्रकृति और संशाधनों को जीवनपयोगी बनाने के लिए युवा छात्र-छात्राएं विविध क्षेत्र में शोध को आगे आये। पर्यावरण, पेयजल, खाद्यान और चिकित्सा की नई खोजों से दुनिया सुरक्षित बनेगी। कोरोना वायरस ने जैसे विश्व को चुनौती दी है। पुंडीर ने बताया कि कैसे बिरालसी गांव से प्रारंभ हुए छात्र जीवन को उन्होंने वैश्विक वैज्ञानिक मंच तक पहुँचाया।

वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि विश्व की सूची में 245 वीं रैंक हासिल करना डॉ. पुंडीर का शोध के प्रति समर्पण को दर्शाता है। जिले के विद्यार्थी उनसे मार्गदर्शन ले सकते है। उन्होंने साधक-साधिकाओं को यज्ञ, योग, संस्कार और आचरण की महिमा बताई। संयोजक गजेंद्र राणा ने कहा कि डॉ. पुंडीर की उपलब्धि पर जिले को फक्र है। सुभाष चंद गुप्ता, अधिवक्ता मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह मुंजाल, अशोक सिंघल, राजबीर सिंह, इंद्रपाल सिंह बालियान, शरणजीत कौर, अंजू छाबड़ा, प्रमिला गिरधर आदि मौजूद रहे। 

---------------------------------

श्रीराम इंजीनियरिंग में वेबीनार संपन



 मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया। यह वेबीनार आई0आई0सी0 द्वारा संचालित कुछ अधिवेशनों में से एक था। आई0आई0सी0 (इंसिटिट्यूटस इनोवेशन काउंसलि) अर्थात ‘‘नवाचार संस्थान परिषद’’ शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित एक संस्थान है। ए0आई0सी0टी0ई0 अर्थात अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एवं एम0आई0सी0 अर्थात ‘‘मेम्बरस आॅफ इनोवेशन काउंसिल’’, स्र्टाटप संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और आई0आई0सी0 उनके द्वारा एक पहल है। श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलजेज, आई0आई0सी0 का एक प्रतिष्ठित हिस्सा है और आई0आई0सी0 के अन्र्तगत विद्यार्थियों को नवोन्मेष ओर उद्यमिता का माहौल मुहिया कराना इसका उद्देश्य है। इसी के साथ यहां उन्हे पेटेंट दायर करने की शिक्षा भी दी जाती है।

यह वेबीनार आई0आई0सी0 Institutes' Innovation Council द्वारा संचालित कुछ गतिवधियों में से एक था  जिसका शीर्षक ^^Motivational Session by Successful Entrepreneur/Startup Founder'' था, जिसमें श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के 2018 के पासआउट विद्यार्थियों द्वारा शुरू किये गये स्र्टाटप पर उनके द्वारा चर्चा की गयी। यह स्र्टाटप एक कम्पनी है जिसका नाम ‘‘श्रीराम टैक्नोलाॅजिस’’ है यह कम्पनी 2018 बैच के बी0टैक0 इलैक्ट्रिोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के पासआउट विद्यार्थियों विकास कुलश्रेष्ठ, संचित कुलश्रेष्ठ एवं संगीत ग्रोेवर द्वारा स्थापित है इस वेबीनार में इन तीनों द्वारा किये गये प्रयासों, इनकी विफल्ताओं एवं कामयाबी पर प्रकाश डाला गया। विकास कुलश्रेष्ठ, चीफ फाइनेन्शिअल आफिसर, एस0आर0टी0 ने बताया कि किस प्रकार उन्होने 70,000 रूपये की स्वमं की लागत से 70 लाख रूपये तक का सफर तय किया। उन्होने बताया कि किस प्रकार हम अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट के आइडिया को एक मार्किटिंग प्रोडेक्ट का रूप दे सकते है। चीफ मार्किटिंग आफिसर संगीत ग्रोवर ने विद्यार्थियांे को सफलता पाने का मार्ग बताया एवं मार्किट स्टेªटेजिज का व्याख्यान दिया। सी0टी0ओ0 अर्थात मुख्य तकनीकी अधिकारी संचित कुलश्रेष्ठ द्वारा तकनीकी विषयों पर चर्चा की गयी। कुल मिलाकर वेबीनार अत्यन्त प्रभावशाली एवं ज्ञानवर्धक रहा। विद्यार्थियांे द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों का भी श्रीराम टैक्नोलाॅजी टीम द्वारा भली-भाॅति सन्तोषजनक उत्तर दिया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज के चैयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम को बधाई दी गयी एवं शिक्षकों को आई0आई0सी0 की गतिविधियों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिये प्रतिबद्ध रहने को कहा गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाया गया। संस्था की डीन साक्षी श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थियों को श्रीराम काॅलेज आॅफ टैक्नोलाॅजी टीम से ज्ञान प्राप्त करने को कहा गया एवं टीम को धन्यवाद दिया गया। 

अवसर पर आई0आई0सी0-एस0आर0जी0सी0 टीम के सदस्य देवेश मलिक, फिरोज अली, पारूल जैन, विवेक अहलावत, आंचल त्यागी एवं कनुप्रिया मौजूद रहे।

शहरी क्षेत्र में 17 के साथ जिले भर में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l लगभग 1 सप्ताह के बाद कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी दिखाई दी l गांधी कॉलोनी में 4 के बाद शहरी क्षेत्र में 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं l आज जिले भर में 21 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l वहीं दूसरी ओर ठीक है 36 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज जो 21 पॉजिटिव मिले हैं, उनमें पटेल नगर से दो, देव पुरम से एक, जैन मिलन से एक, गांधी कॉलोनी से 4, नुमाईश कैम्प से एक, कचहरी कंपाउंड से दो, अंबा विहार से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, साउथ भोपा रोड से दो और इंदिरा कॉलोनी से दो संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा खतौली के बॉयज हॉस्टल से एक और मंसूरपुर से एक तथा चरथावल से भी एक पॉजिटिव मिला है। 

दशमोत्तर छात्रवृत्ति की समय सारिणी जारी

 मुजफ्फरनगर । पिछड़ा वर्ग के पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। 

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल/इंटर कालेज/डिग्री/तकनीकी/व्यवसायिक/अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र/छात्राओं पिछडी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है।

उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट scholarship. up.gov.in पर लाॅगिन करके आॅनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र/छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा आॅनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी।

उन्होने कहा कि इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

कांग्रेस नेताओं ने भी दी गिरफ्तारी


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के आवाह्न पर शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के उपाध्यक्ष अहसन जमीर और पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी के नेतृत्व में किसानों के विरुद्ध केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानूनों के विरोध में अहिल्याबाई चौंक पर विरोध प्रदर्शन किया गया और चक्का जाम किया गया। उसके बाद  सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इससे पूर्व आज प्रातः शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ को उनके आवास से स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया गया था। शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों के किसान संगठनों द्वारा पिछले दिनों से चलाएं जा रहें प्रर्दशन के दौरान जिन किसानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके परिजनों को को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का प्रावधान किया जाए, साथ ही यह मांग भी की कि हर सूरत में इन किसान विरोधी काले कानूनों को शीघ्र अतिशीघ्र वापस लिया जाए क्योंकि किसान देश का अन्नदाता है, यदि किसान ही भूखा मरेगा तो देश के प्रत्येक नागरिक के सामने अन्न का संकट आएगा और हमारे देश का भविष्य कुछ पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा जिससे एक बार फिर से देश गुलामी की ओर बढ़ेगा। जिससे हमारे देश को आर्थिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत हानि होगी। आज के इस विरोध प्रर्दशन में शहर अध्यक्ष की गिरफ्तारी और भारत बंद के इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई चौंक पर पहुंचकर प्रर्दशन किया। आज गिरफ्तार किए गए लोगों में राहुल भारद्वाज,अजय चौधरी, धीरज महेश्वरी, सुशील झंझोट, याकुब प्रधान, इकराम पहलवान,पं प्रहलाद कौशिक, सत्यपाल सिंह, ललित गोयल दिव्यांग, कार्यकर्ता रहे। नीलम गौतम,अरशद सिद्दीकी, शारदा देवी, राजकुमार पाठक, सलीम अहमद अंसारी सभासद,सगीर मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

जाम खत्म, खुले रास्ते, नेता हुए रिहा

 मुजफ्फरनगर। किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद के चलते जाम किए गए रास्ते खोल दिए गए। 

जनपद में किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था जो सुबह 11:00 से लगाकर शाम के 3:00 बजे तक था  शाहपुर थाना क्षेत्र के अंदर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने 3 बजते ही धरने प्रदर्शन को खत्म करते हुए सभी किसानों से  आग्रह किया कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर और गांव को जाएं। 

किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म होने पर पुलिस प्रशासन ने चैन की सांस ली। इसके साथ ही हिरासत में लिए गए नेताओं को रिहा कर दिया गया है।


बिजली कर्मियों ने भी किया प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों और इलेक्ट्रिसिटी (संशोधन) बिल की वापसी की मांग को लेकर पिछले 13 दिनों से संघर्षरत किसानों के समर्थन में आज देश भर में बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और इंजीनियरों ने विरोध प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने कहा कि देश भर में सभी प्रांतों में बिजली कर्मचारियों ने भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन कर किसानों के साथ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल का ड्राफ्ट जारी होते ही बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने इसका पुरजोर विरोध किया था। बिल में इस बात का प्रावधान है कि किसानों को बिजली टैरिफ में मिल रही सब्सिडी समाप्त कर दी जाए और बिजली की लागत से कम मूल्य पर किसानों सहित किसी भी उपभोक्ता को बिजली नही दी जाए। यद्यपि कि बिल में इस बात का प्रावधान किया गया है कि सरकार चाहे तो डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों को सब्सिडी दे सकती है किंतु इसके पहले किसानों को बिजली बिल का पूरा भुगतान करना पड़ेगा जो सभी किसानों के लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसान संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर चल रहे आंदोलन में कृषि कानूनों की वापसी के साथ किसानों की यह एक प्रमुख मांग है कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल वापस लिया जाए| किसानों का मानना है की इससे बिजली का निजीकरण करने की योजना है जिससे बिजली निजी घरानों के पास चली जाएगी। निजी क्षेत्र मुनाफे के लिए काम करते हैं जिससे बिजली की दरें किसानों की पहुंच से दूर हो जाएंगी।


राकेश टिकैत को उम्मीदः निपट जाएगा मामला

 नई दिल्ली।


किसानों के भारत बंद में अलग-अलग राज्यों में इसका व्यापक असर दिख रहा है। किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल भी उतरे हैं। इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13-14 प्रतिनिधि आज शाम 7 बजे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उन्होंने गाजीपुर बाॅर्डर खुलवा दिया है। साथ ही वह अन्य किसान सघ्ंाों से बात करने के लिए सिघ्ंाू सीमा रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अब लग रहा है कि समाधान बस एक कदम दूर हैं। अब समापन होना चाहिए। 

पंजाब और हरियाणा से ट्रैक्टर ट्रॉलियों व कारों में सवार होकर और किसान मंगलवार को यहां सिंाु बॉर्डर पर पहुंचे जहां केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों की तरफ से बुलाए गए भारत बंद के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। भारत बंद की वजह से हालांकि लगातार 13 दिनों से सिंाु बार्डर पर डटे किसानों के लिये चावल, आटा, दाल, तेल, दूध, साबुन और दंतमंजन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। पानीपत से आए गुरजैंत सिंह ने कहा, श्स्वाभाविक रूप से राशन की आपूर्ति प्रभावित होगी। लेकिन अगले दो-तीन महीनों के लिये हमारे पास पर्याप्त भंडार है। हम लंबे समय तक के लिये तैयारी के साथ आए थे।

सपना चौधरी का गाना नहीं बजाया तो युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी

 


बुलंदशहर । एक शादी समारोह के दौरान मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी का गाना नहीं बजाने पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार  शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर सोमवार देर रात दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था। इसके बाद इसमें घायल एक युवक को बुलंदशहर जनपद के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने 4 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। कोतवाली नगर के एक मैरिज हाल के मामले पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि शादी समारोह में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की धक्का-मुक्की के चलते जमीन पर गिर गए और प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का मामला लग रहा है। 

रालोद का खटीमा - पानीपत राजमार्ग पर कब्जा

 मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर काजीखेड़ा ग्राम में रालोद नेताओ ने जाम लगाया।

युवा अध्यक्ष विदित मलिक,सुधीर भारतीय प्रदेश महासचिव,युवा नेता हर्ष राठी, विकास कादियान, आदेश तोमर, जगपाल नेता जी, निशु, आशीष आदि पदाधिकारी किसानों के साथ धरने पर बैठे। गॉव पिन्ना में छात्र सभा प्रदेश महासचिव विक्रांत पंवार,युवा उपाध्यक्ष अभिषेक पंडित आदि ने जाम लगाया।


भोपा में किसान संगठनों ने महिलाओं, बच्चों और जबरन रोकने का प्रयास

  मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र में भोपा गंग नहर पुल पर किसान संगठनों ने जबरन महिलाओं एवं बच्चों राहगीरों को रोकने का किया जा रहा है प्रयास मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं

कदीमी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रघुनंदन स्वरूप का निधन



मुजफ्फरनगर।  कदीमी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रघुनंदन स्वरूप का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। रघुनंदन स्वरूप पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के बड़े भाई और सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप के ताऊ थे। दिल्ली में इलाज के दौरान उनका दुखद हो गया। टीआर न्यूज परिवार रघुनंदन स्वरूप जी की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। दो  माह पूर्व  ही उनकी धर्मपत्नी का निधन हो गया था।

स्व. रघुनंदन स्वरूप का 3,30 बजे शहर काली नदी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भारत बंद : मिनट दर मिनट की अपडेट

 मुजफ्फरनगर l कृषि बिलों के विरोध में किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर आज पुलिस प्रशासन जिले के हर चौराहे पर पूरी से मुस्तैद है वही भारत बंद को समर्थन करने वाले सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को घर में ही नजरबंद किया गया है राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी


घर में ही नजरबंद किया गया है l वहीं अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है l अधिक जानकारी के लिए देखते रहे टीआर न्यूज इंडिया पर मिनट मिनट की अपडेट के साथ

शिव चौक 


रूड़की चुंगी


अहिल्याबाई चौक 


पचेनड़ा बाइपास 
रोहाना 
रामपुर तिराहे 



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...