मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

दूल्हे की कोरोना से मौत, दुल्हन समेत नौ परिजन कोरोना पॉजिटिव


 फिरोजाबाद। जिले के, गांव नगला सावंती में शादी के चंद दिन बाद दूल्हे की मौत से हडकंप मचा है। दुल्हन समेत इस परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस परिवार में 25 नवंबर को शादी थी। परिवारिजनों के मुताबिक शादी के तुरंत बाद दूल्हा को सर्दी, जुकाम और कफ की शिकायत हुई थी। 

तबीयत बिगड़ने पर चार दिसंबर को दूल्हे की मौत हो गई थी। इसके बाद घर पर मौजूद सदस्य और रिश्तेदारों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई तो नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शादी समारोह से लेकर दूल्हा की मौत के बाद रिश्तेदारों और गांव के लोगों का घर पर आना जाना रहा।

एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित नौ सदस्य में नवविवाहिता, सास, देवर, देवरानी सहित अन्य रितेश्दार भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

देखिए 8.7 तीव्रता के भूकंप से हिला रूस, सुनामी के हालात

मासको। रुस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने...