सोमवार, 7 दिसंबर 2020

खतौली में अवैध निर्माण पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही



मुजफ्फरनगर l खतौली में अवैध रूप से निर्माण की गई बिल्डिंग पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण लगातार शिकंजा कसे हुए हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र प्रसाद के निर्देशन में आज प्राधिकरण की टीम द्वारा खतौली विकास क्षेत्र में जीटी रोड पर बन रहे दो व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया। उक्त दोनों भवनों का निर्माण प्राधिकरण की बगैर स्वीकृति के कर लिए गए थे। मौके पर स्थानीय पुलिस एवम प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। सचिव महेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि आगे भी अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।।

श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में शोध पत्र पर सेमिनार आयोजित


मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों को शोध पत्र को तैयार करने की जानकारी देने के लिए “How to prepare a research paper”  विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

सेमिनार में इलैक्ट्रिल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विषय पर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर शोधपत्र तैयार करने की तकनीकों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। तृतीय वर्ष के छात्र शुमांशु ने प्रजेटेशन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शोध मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है तथा ज्ञान भण्डार को विकसित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शोध जहां एक ओर मानव ज्ञान को दिशा प्रदान करता है, वहीं व्यक्तियों की मूल प्रवृति जिज्ञासा को संतुष्ट भी करता है। शोध व्यवहारिक समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ पूर्वाग्रहों का निवारण और निदान करने में भी सहायक होता है।ं ं

तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी शर्मा ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि ज्ञान की किसी भी शाखा में नवीन तथ्यों की खोज के लिए सावधानीपूर्वक किए गए अन्वेषण या जांच पड़ताल को शोध कहा जाता है। शोध करने के लिए सबसे पहले किसी समस्या या प्रश्न की आवश्यकता होती है। हमारे सामने कोई समस्या या प्रश्न होता है जिसके समाधान के लिए ही शोध किया जाता है। शोध से नए-नए शैक्षिक अनुशासनों का उद्भव होता है जो अपने विषय क्षेत्र की विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवं व्यक्त्तिव विकसित करने का अवसर मिलता है। उन्होने इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों को भी बधाई का पात्र बताया। साथ ही विद्यार्थियों को सेमीनार में सीखी गयी तकनीक को भविष्य में लागू करने के लिये भी प्रेरित किया। 

श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा पत्र लिखने की कोई सही शैली नहीं होती। अलग-अलग शैक्षिक क्षेत्रों में लेखन शैली और कागजात की प्रस्तुति काफी भिन्न होती है। फिर भी कुछ भाग अधिकांश कागजात के लिए सामान्य होते हैं जिनमें पेपर का शीर्षक, सार, समस्या का परिचय और विवरण, अघ्ययन की सीमाएं, क्रियाविधि, साहित्य की समीक्षा एवं निश्कर्ष आदि बिंदुओं को विस्तृत रूप से शामिल किया जाता है।

सेमीनार के अंत में विभागाध्यक्ष ई0 रोहिताश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रिसर्च इंजीनियरिंग का एक अभिन्न अंग है और छात्रों को रिसर्च पेपर जरूर तैयार करना चाहिए जिससे उन्हे विषय का पूर्ण रूप से ज्ञान हो सके। सेमिनार का संचालन इलैक्ट्रिकल विभाग के प्रवक्ता ई0 तुषार शर्मा एंव विवेक अहलावत ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार के विषय पर पाॅवर प्वाइंट प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों में अनिकेत, अर्जुन, आशीष, वंश और अभिषेक, आदि विद्यार्थी रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन एकेडेमिक अफेयर डा0 साक्षी श्रीवास्तव सहित विभाग के प्रवक्ता अनिल शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिले में आज 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर कोरोना ने पकडी रफ्तार 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में 43 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए

अखिलेश यादव लखनऊ में गिरफ्तार

 लखनऊ । समाजवादी पार्टी की किसान यात्राओं के दौरान पुलिस ने प्रदेशभर में सपा कुछ नेताओं को घर में ही नजरबंद कर दिया है, वहीं कई पूर्व विधायकों को हिरासत में ले लिया गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे। वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, पीलीभीत, गोरखपुर, मेरठ सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। कन्नौज में किसान यात्रा निकालने की जिद पर अड़ेे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। यहां भी कई नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है। 

सपा की किसान यात्रा लेकर अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है। प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे।

टीवी कलाकार दिव्या की कोरोना से मौत

 मुंबई।


टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या भटनागर ने कोरोना वायरस से लड़ते हुए आखिरकार दम तोड़ दिया है। दिव्या पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और यह बीमारी उन्हें कुछ हफ्तों से परेशान कर रही थी। दिव्या की मां ने कुछ दिनों पहले ही बताया था कि दिव्या की हालत गंभीर है।

नितिन गडकरी से मिलीं अंजू अग्रवाल

 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  एवं उनके पुत्र प्रमुख उद्योगपति अश्भिषेक अग्रवाल ने भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सूक्ष्म लघु एवं मध्य उधम के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नितिन जयराम गडकरी जी से अकबर रोड स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। 

मुलाकात के दौरान पालिका अध्यक्ष ने सर्वप्रथम नितिन जयराम गडकरी का स्वास्थ्य जाना तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों की विस्तार से  मंत्री  को जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया साथ में मौजूद अभिषेक अग्रवाल जी ने इंडस्ट्रीज के विषय में भी उनसे चर्चा की और माननीय मंत्री जी द्वारा पूरे हिंदुस्तान में उनके कार्यकाल में बनाए जा रहे फ्लाईओवर एवं हाईवे की सरहाना नितिन जयराम गडकरी द्वारा बहुत ही ध्यान से सभी बातों को सुना और पालिकाध्यक्ष को हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया साथ में मौजूद पालिकाध्यक्ष के पुत्र  अभिषेक अग्रवाल


को भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर साथ में एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

दिल्ली में पांच आतंकी गिरफ्तार


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए शकरपुर इलाके से पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से दो आतंकी खालिस्तान के और तीन कश्मीरी इस्लामिक आतंकी संगठन के हैं। इनके पास से 100000 डॉलर, हथियार और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इनका किसान संगठनों से लिंक खंगालने में जुटी हुई है। ये दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आए थे। इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के कार्यालय में आतंकियों से पूछताछ जारी है। स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, 'दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो पंजाब के, तीन कश्मीर के हैं। उनके पास से हथियार और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों को आईएसआई के नारकोटेररिज्म समूह का समर्थन प्राप्त है। आतंकी संगठन के नाम की पुष्टि होना अभी बाकी है।'

पूर्व एमएलसी को किया गिरफ्तार

 सहारनपुर/रोहाना। पूर्व एम एल सी उमर अली खान को पुलिस ने हिरासत में लिया। 


राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ से सहारनपुर आ रहे थे पद यात्रा कर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने,लखनऊ से आते समय रोहाना टोल टैक्स के पास एस डी एम देवबंद और सी ओ देवबंद ने गाड़ी रोककर हिरासत में लिया,उमर अली खान ने कहा कि इस तरह प्रदर्शन से रोकना खुली गुंडागर्दी, डरी हुई प्रदेश सरकार ताकत के बलबूते पर समाजवादियों को रोकना चाहती है मगर जनता सरकार को माक़ूल जवाब देगी,हम अखिलेश यादव के सिपाही है न डरेंगे न झुकेंगे। 

मुजफ्फरनगर में सपा के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक सहित कई कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद

 



मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी समेत पूर्व विधायक अनिल कुमार ,गौरव स्वरूप ,हाजी लियाकत, अंसार आढ़ती,शलभ गुप्ता (नगर महासचिव) अलीम सिद्धकी महानगर अध्यक्ष ,युसूफ गौर हनी ,शिवम त्यागी एडवोकेट आदि जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किसान यात्रा का आव्हान किया था। कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास से किया गया गिरफ्तार।

नई मंडी थाना स्थित पटेल नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सदर कुलदीप कुमार सिंह,व नई मंडी थाना इंचार्ज योगेश शर्मा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार


कर पुलिस लाइन भेजा समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वई मंडी पुलिस द्वारा गौरव स्वरूप सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।



मेरठ का सपा विधायक किसान आंदोलन के चलते नजरबंद

 मेरठ l देशभर में किसानों के भारत बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है। मेरठ से सपा विधायक रफीक अंसारी के घर पर देर रात पुलिस पहुंची। विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें घर में नजरबंद रहने को कहा है। वही पुलिस ने नजरबंद करने से इंकार किया है। 


विधायक ने बताया कि सीओ कोतवाली और थानाध्यक्ष आए और बोले कि शासन का आदेश है। 8 दिसंबर तक घर में ही रहना होगा। दो पुलिस अधिकारियों को भी उनके घर पर तैनात कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के आंदोलन को सरकार पुलिस के खौफ से कुचलना चाहती है। सपा कार्यकारिणी इसका कड़ा विरोध करती है। 8 दिसंबर के भारत बंद को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की देर रात तक बैठक जारी रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आन्दोलन के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है। योगी ने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं l प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 06:47 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा दोपहर 02:33 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - विष्कम्भ 08 दिसम्बर रात्रि 03:19 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:25 से सुबह 09:47 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:55* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कालभैरव जयंती*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞देवा दी देव महादेव शिव शंकर को प्रसन्‍न्‍न करने के लिए केवल सच्‍ची श्रद्धा से अर्पित क‍िये हुए दो फूल ही काफी होते हैं। लेकिन ज्‍योत‍िषशास्‍त्र में श‍िवजी से मनचाहा वरदान पाने के लिए कुछ उपाय बताए गये हैं। मान्‍यता है कि अगर इन्‍हें सोमवार के दिन क‍िया जाए तो भोले भंडारी बड़ी जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं और मनमांगी मुराद देते हैं। साथ ही लाइफ की बाकी टेंशन भी कम होने लगती हैं। तो आइए जानते हैं सोमवार के इन उपायों के बारे में…


 इस द‍िशा में मुंह करके करें पूजा


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यदि सोमवार के द‍िन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा की जाए तो यह अत्‍यंत शुभ होता है। भोलेनाथ इससे अत्‍यंत प्रसन्‍न होते हैं। मान्‍यता है क‍ि यद‍ि कोई श्रद्धालु न‍ियमित रूप से प्रत्‍येक सोमवार को उत्‍तर द‍िशा की ओर मुंह करके श‍िव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो श‍िवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।


 सोमवार को ऐसे करें श‍िव का अभिषेक


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, यद‍ि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। मान्‍यता है कि ऐसा करने से तनाव दूर होता है। साथ ही दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में द‍िन-दूनी-रात चौगुनी तरक्‍की करता है।


ये उपाय कर देगा सारे रोगों का नाश


अगर व्‍यक्ति कई बीमार‍ियों से ग्रसित हो तो उसे सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से सभी रोगों का नाश होता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन भगवान शिव के ‘दारिद्रदहन शिव स्‍तोत्र’ का पाठ करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है।


 अकारण भय नाश के लिए करें ऐसा


अगर क‍िसी के मन में अकारण ही भय बना रहता हो तो उन्हें सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसके प्रभाव से व्‍यक्ति के मन में व्‍याप्‍त सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं।


इस उपाय से होगा लाभ ही लाभ


अगर जीवन में आर्थिक समस्‍याएं घेरे रहती हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करें। इसके बाद भगवान शिव के ‘ शिव तांडव स्‍तोत्र’ का पाठ करें। मान्‍यता है क‍ि ऐसा करने से धन संबधी सभी समस्याएं दूर होती है। अचानक धनलाभ के योग बनते हैं।


यह उपाय मजबूत कर सकता है चंद्रमा भी


ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार, जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है। उन्‍हें सोमवार के द‍िन चंद्रदेव ‘चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है। इसके अलावा सोमवार के ही द‍िन रामायण के अयोध्याकाण्ड का पाठ करना चाहिए। इससे भी चंद्रमा मजबूत होता है और आमदनी में वृद्धि होती है।


🌷 *स्वास्थवर्धक विशेष प्रयोग* 🌷 

➡ *यौवनदाता : १० – १५ ग्राम गाय के घी के साथ २५ ग्राम आँवले का चूर्ण, ५ ग्राम शहद तथा १० ग्राम तिल का तेल मिलाकर प्रात: सेवन करने से दीर्घकाल तक युवावस्था बनी रहती है |*

➡ *यादशक्ति बढ़ानेे हेतु : प्रतिदिन १५ से २० मि.ली. तुलसी रस व एक चम्मच च्यवनप्राश का थोडा-सा घोल बना के सारस्वत्य मंत्र अथवा गुरुमंत्र जपकर पियें | ४० दिन में चमत्कारिक फायदा होगा |*

➡ *वीर्यवर्धक योग : ४ – ५ खजूर रात को पानी में भिगो के रखें | सुबह १ चम्मच मक्खन, १ इलायची व थोडा-सा जायफल पानी में घिसकर उसमें मिला के खाली पेट लें | यह वीर्यवर्धक प्रयोग है |*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कालभैरवाष्टमी* 🌷

🙏🏻 *सोमवार, 07 दिसम्बर 2020 को कालभैरवाष्टमी (कालभैरव जयंती) है। शिवपुराण शतरुद्रासंहिता के अनुसार “भगवान् शिव ने मार्गशीर्ष मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को भैरवरूप से अवतार लिया था। इसलिये जो मनुष्य मार्गशीर्ष मासकी कृष्णाष्टमी को काल भैरव के संनिकट उपवास करके रात्रि में जागरण करता हैं, वह समस्त पापों से मुक्त हो जाता है | जो मनुष्य अन्यत्र भी भक्तिपूर्वक जागरणसहित इस व्रतका अनुष्ठान करेगा, वह भी महापापों से मुक्त होकर सद्गति को प्राप्त हो जायगा।”*

🙏🏻 *वामकेश्वर तंत्र की योगिनीहदयदीपिका टीका में अमृतानंद नाथ कहते हैं- 'विश्वस्य भरणाद् रमणाद् वमनात्‌ सृष्टि-स्थिति-संहारकारी परशिवो भैरवः' अर्थात भ- से विश्व का भरण, र- से रमश, व- से वमन अर्थात सृष्टि को उत्पत्ति पालन और संहार करने वाले शिव ही भैरव हैं।*

🙏🏻 *इस दिन उपवास तथा रात्रि जागरण का ही विशेष महत्व है। 'जागरं चोपवासं च कृत्वा कालाष्टमीदिने । प्रयतः पापनिर्मुक्तः शैवो भवति शोभनः॥' के अनुसार उपवास करके रात्रि में जागरण करे तो सब पाप दूर हो जाते हैं और व्रती शैव बन जाता है। भैरव रात्रि के देवता माने जाते हैं और इनकी आराधना का खास समय भी मध्य रात्रि में 12 से 3 बजे का माना जाता है।*

🙏🏻 *भैरव का मध्याह्न में जन्म हुआ था, अतः मध्याह्णव्यापिनी अष्टमी ही व्रत/पूजन में लेनी चाहिये ।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, उत्तरपर्व, अध्याय ५८ के अनुसार मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष अष्टमी में अनघाष्टमी व्रत का विधान है जिसको करने से त्रिविध पाप (कायिक, वाचिक और मानसिक) नष्ट हो जाते है और अष्टविध ऐश्वर्य (अणिमा, महिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, लघिमा, ईशित्व, वशित्व तथा सर्वकामावसायिता) प्राप्त होते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण में “भैरव: पूर्णरूपोहि शंकरस्य परात्मन:। मूढास्तेवै न जानन्ति मोहिता:शिवमायया।।” को शिव का ही पूर्णरूप बताया है। ब्रह्माण्डपुराण के उत्तरभाग में “तयोरेव समुत्पन्नो भैरवः क्रोधसंयुतः” के अनुसार क्रुद्ध शिव से भैरव की उत्पत्ति तथा उसके बाद भैरव द्वारा ब्रह्मा के सिर का छेदन बताया गया है। वामनपुराण में शिव के रक्त से ८ दिशाओं में विभिन्न भैरवों की उत्पत्ति बताई गयी है। जबकि ब्रह्मवैवर्त्तपुराण में कृष्ण के दक्षिण नेत्र से भैरव की उत्पत्ति की बताई गयी है।*

मेष 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन करेगा कि नौकरी बदल लेनी चाहिये। व्यापार में उत्तम धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। आप आज  रोमांटिक मूड में रहेंगे और अपने प्रिय के साथ सुखी भविष्य के सपने सजाएंगे। दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी वरिष्ठ  की सलाह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी और आप खुशी से हर काम करेंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। परिवार में सुख मिलेगा। परिवार के लोगों का सहयोग भी आपको मदद देगा, जिससे काम के सिलसिले में बढ़िया अवसर मिलेंगे। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी सफलता का मार्ग बनेगा।  शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव से मुक्ति मिलेगी लेकिन, जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा। हालांकि धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

मिथुन 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी और जीवनसाथी से रिश्ते बढ़िया बनेंगे। आपको अपने और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। कई कामों को करने का मन करेगा, जिससे मन में असमंजस की स्थिति रहेगी। दोस्तों का साथ मिलेगा। नौकरी में सफलता मिलेगी और कहीं यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। बहुप्रतीक्षित धन लाभ होने के योग बनेंगे।

कर्क

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा, नहीं तो परेशान हो सकते हैं। आपकी इनकम भी बढ़ेगी, किसी वजह से आज आपको धन प्राप्ति हो सकती है, जिसकी आपने उम्मीद ना की हो। इससे बचत भी होगी। परिवार पर ध्यान देंगे और घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन, आप अपनी कार्यकुशलता के चलते उन्हें नियंत्रण में रखने में कामयाब होंगे। प्रेम जीवन खुशनुमा रहेगा और दांपत्य जीवन जीने वाले लोगों के लिए भी आज का दिन खुशी देने वाले वाला है।

सिंह 

आज का दिन आपको अनुकूलता देने वाला रहेगा। आज हर काम को मजबूती से करेंगे। मन हर्षित होगा क्योंकि कार्यों में सफलता मिलेगी। भविष्य के बारे में विचार करेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज आप किसी चुनौती से नहीं घबराएंगे। यदि आप जॉब करते हैं तो आज आपको अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा।

कन्या

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। परिवार का माहौल आपको परेशानी देगा, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा लेकिन, संतान से अच्छे समाचार मिलेंगे, जिससे आपको थोड़ी खुशी भी होगी। प्रेम जीवन में आज का दिन बढ़िया रहने वाला है और अपने प्रिय से बात करने का और अपना प्यार जताने का मौका मिलेगा। इनकम में गिरावट हो सकती है लेकिन, आपके काम की तारीफ होगी। स्वास्थ्य मजबूत रहेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन मध्यम रख रहेगा। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा।

तुला 

आपके लिए आज का दिन अनुकूल रहने की ओर संकेत कर रहा है। आपकी इनकम भी बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशी देगा और लोग एक दूसरे का ध्यान रखेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे और उनका प्रिय उन्हें अपनी मीठी बातों से खुश रखेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के छोटे लोगों का स्वास्थ्य चिंता दे सकता है। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। अपना ध्यान अपने काम और अपने साथ काम करने वालों पर भरोसा बनाए रखने से फायदा होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। काम के सिलसिले में आप को ध्यान पूर्वक काम करना पड़ेगा, तभी सफलता मिलेगी। रुके हुए काम बनने से मन हर्षित होगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े रहेंगे। रिश्तो में अपनापन बढ़ेगा। धन संबंधित लाभ होने के योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज अपने प्रिय के लिए कुछ महत्वपूर्ण करने का मौका मिलेगा, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। आपके रुके हुए काम बनेंगे, जिससे आपका मन भी हर्षित होगा और आपको इनकम भी प्राप्त होगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार जरूर करें। भोजन का और खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन सामान्य रहेगा और जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें उतार-चढ़ाव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। अपने प्रिय का मूड बिगड़ने से आप भी थोड़े दुखी होंगे लेकिन, शाम तक आप उन्हें मना लेंगे और आपके बीच सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा नाजुक रहने वाला है। आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी। इससे मानसिक दबाव भी कम होगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और आपके काम की तारीफ होगी। आपका बॉस भी आपसे खुश होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी और आज धन निवेश करने के लिए भी बढ़िया दिन है। परिवार का माहौल बढ़िया रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में आज का दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी कोई अच्छी बात करेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अपनों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आज आप खूब मेहनत करेंगे, जिससे काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे प्राप्त करेंगे। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और कुछ नए मौके भी आपके हाथ लग सकते हैं, जिससे भविष्य में आप को फायदा होगा। आपके प्रेम जीवन में आपको सुख मिलेगा और जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दांपत्य जीवन भी आज प्रेम से भरा रहेगा। परिवार का माहौल भी आपको सुख देगा। आज आपको हर काम में सफलता मिल सकती है, इसलिए आज के दिन का पूरा फायदा उठाएं।

मीन 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो दिक्कत आ सकती है। आपके विरोधी मजबूत होंगे। भाग्य का थोड़ा साथ मिलेगा, जिससे कुछ काम बन जाएंगे और आपके जीवन में धन की आवक होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, जिससे बीमार पड़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें अपने जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का अवसर मिलेगा। इससे आपके बीच की गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ता खूबसूरत बनेगा

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 




  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

रविवार, 6 दिसंबर 2020

वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन पर सोमवार को नोवर्क

 मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्यपाल सिंह त्यागी पूर्व ए डी जी सी फौजदारी के निधन पर सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के साथ संयुक्त शोक सभा फैंथम हाल में कल दिनांक 07-12-2020 को12-00 बजे दिन होगी इस कारण कल अधिवक्तागण न्यायालयों फ़ोरम आदि में कोई न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। 

कलीराम अध्यक्ष व अरुण कुमार शर्मा महासचिव जिला बार एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।

बारात और बीमार लोगों के वाहन बंद से मुक्त रहेंगे



मुजफ्फरनगर । कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन के बीच भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने बंद के दौरान बीमार व बारात के वाहन ना रोकने की हिदायत दी है। 

आंदोलन को लेकर बिजनौर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ से किसानों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, जगह-जगह बैठकें और जनसंपर्क कर भाकियू के आठ तारीख के भारत बंद की तैयारी की जा रही है। उधर, रविवार को मुजफ्फरनगर में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा कि बारात और बीमार लोगों के वाहनों को बंद भी न रोकें और उन्हें रास्ता दें। 

वेस्ट यूपी से रोज किसान दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। हजारों किसान दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। रविवार को भी दर्जनों किसान निजी वाहनों से दिल्ली गए।

किसान आंदोलन के समर्थन में तमाम गैर एनडीए दल एकजुट हो गये हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों के अलावा कांग्रेस, टीआरएस, रालोद, द्रमुक और आप ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा आठ दिसंबर को 'भारत बंद के आह्वान के प्रति रविवार को अपना समर्थन जताया। इन कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले 11 दिन से जारी है। इन विपक्षी पार्टियों से पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों ने भी बंद का समर्थन किया था।
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने भी बंद का समर्थन किया है। राकांपा प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने रविवार को केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर से लोग कृषकों के साथ खड़े हो जाएंगे।
किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 11 वें दिन भी अन्नदाता राजधानी की सड़कों पर डटे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच शनिवार को पांचवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

अपराध रोकने के लिए खाकी दिखे अलर्ट :अर्पित विजय वर्गीय

 मुजफ्फरनगर । जिले में कार्यभार लेने के बाद एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना कोतवाली नगर व थाना सिविल लाईन पर कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। 

अपराध की रोकथाम व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल को बाजारों /चौराहों/भीड-भाड वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थानाक्षेत्रों में पडने वाले सर्राफा दुकानों, पेट्रोल पम्प, प्रतिष्ठानों,बैंकों पर जाकर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान-प्रदान करने तथा लगातार पेट्रोलिंग कर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी सिटी द्वारा पुलिसकर्मियों को थानों पर आने वाले शिकायतकर्ता/फऱियादियों की समस्याओं को शांति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण करने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।


शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ ,तीन दबोचे

 शामली। जनपद में पेट्रोल पंप व सर्राफा मार्केट में लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने खंद्रावली के जंगल की घेराबंदी करते हुए तीन बदमाशों को दबोच लिया जबकि दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार फरार बदंमाशों की तलाश में जंगल में ड्रोन से कॉम्बिंग की जा रही है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के गेंदामल मार्केट में सर्राफ की दुकान पर लूट की कोशिश के बाद बदमाश बेखौफ होकर करीब पौने तीन घंटे तक शहर में घूमते रहे।सराफ के यहां लूट में विफल होने के बाद बदमाश धीमानपुरा फाटक के पास से गुजरे। यहां पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की तस्वीर कैद हुई थी। सिंभालका के पास स्थित पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों में भी वही बदमाश दिखे, जो सर्राफ की दुकान पर लूट के प्रयास में शामिल थे। दोनों घटनाओं में करीब पौने तीन घंटे का अंतर है। इससे साफ है कि बदमाश शहर में ही रहे। संभवत वे धीमानपुरा फाटक से आगे रजबहे से होते हुए सिंभालका के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां वारदात को अंजाम दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर स्थित राज फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप है। इस पर करीब दो माह पहले 28 सितंबर को बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब चार लाख रुपये लूट लिए थे, जिसमें ये बदमाश शामिल थे। इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई थी।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों के खंद्रावली के जंगल में नहर पटरी के आसपास बदमाशों की सूचना मिली, इस पर पुलिस टीम ने जंगल को चारों और से घेर लिया। यहां नहर पटरी के नजदीक पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को गिरपफतार कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ड्रोन की मदद से जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...