मुजफ्फरनगर। शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में आज दीपावली पर्व एवं बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा रंगोली,दीप सज्जा,एवं द्वार सज्जा हेतु बन्दरवार आदि बनाने का कार्य अपनी शिक्षिकाओं के मार्ग दर्शन में बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं सुंदर तरीके से किया।
इसके साथ ही आज बाल दिवस के उपलक्ष में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन भी मनाया गया ।जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।सहायक अध्यापिका रिंकी रानी ने ज्योतिपर्व समूह के पांचों पर्वो धनतेरस,छोटी,बड़ी दीपावली,गोवर्धनपूजा और,भाई दूज के विषय में विस्तृत रूप से छात्राओं को अवगत कराया।
प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर आदेश, शिवानी अरोरा अंजलि आदि का सहयोग रहा।संस्था प्रबन्धक अरविंद गुप्ता व अघ्यक्ष अजय भार्गव जी ने सभी अध्यापिकाओं कर्मचारियों एवं छात्राओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाये दी।
गुरुवार, 12 नवंबर 2020
दीपावली पर्व एवं बाल दिवस के उपलक्ष में एक प्रतियोगिता का आयोजन
धनतेरस पर बाजारों में जमकर उमडी भीड से जाम
मुजफ्फरनगर। धनतेरस पर शहर में आज जमकर खरीदारी का दौर चला। भगत सिंह रोड, शामली रोड, रुडकी रोड, झांसी रानी, मेरठ रोड, नावल्टी चैराहा, कोर्ट रोड, टाउन हाल रोड के अलावा गांधी कालोनी और नई मंडी में बर्तनों की दुकानों के अलावा अन्य बाजारों में भारी भीड नजर आई।
आज और कल दो दिन धनतेरस मनाया जा रहा है। इस विवाद के बीच दो दिन तक यह पर्व मनाया जा रहा है। आज भी इस मौके पर जहां भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई, वहीं बर्तनों, ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, आटोमोबाइल सहित विभिन्न दुकानों में सामान लेने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई तरह की उपहार योजना चला रहे हैं। दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र पर जिले में उम्मीद से कम कारोबार रहा, मगर व्यवसायी धनतेरस व दीवाली में अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद जता रहे हैं। ज्वेलरी दुकानों में सोने के कंगन, हार, चैन, झुमका, अंगूठी सहित विभिन्न वेरायटी के आभूषण लेने लोग पहुंचे। इसी तरह चांदी के सिक्कों के अलावा पायल, बिछिया, गणेश लक्ष्मी प्रतिमा सहित अन्य आभूषणों की खरीदारी का भी जोर रहा। चांदी के नोट भी खूब खरीदे गए। लक्ष्मी गणेश प्रतिमा, श्रीयंत्र वेरायटी हालमार्क के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा चांदी में लक्ष्मी गणेश प्रतिमा की भी मांग है। दूसरी ओर इलेक्ट्रानिक की दुकानो ंपर टीवी, फ्रिज, कूलर, एसी, डीवीडी, मिक्सर ग्राइंडर आदि की काफी मांग रही। वहीं आटोमोबाइल, कम्प्यूटर, मोबाइल आदि की खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस बार भी पूजन व सज्जा के लिए मिट्टी के दीपकों, बर्तनों व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए लोग पटरी दुकानदारों के पास जुटे दिखाई दिए।
685 करोड़ के नकली सीजीएसटी चालान रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी जेल गया
नई दिल्ली। सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्तालय के अधिकारियों ने गुरूवार को फर्जी / डमी फर्मों के जीएसटीआईएन पर जारी चालान / ई-वे बिल में शामिल फर्मों के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नकली चालानों के बल पर आईजीएसटी का रिफंड ले रहा था। गिरफ्तार मुख्य आरोपी को साकेत कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले में मेसर्स बाण गंगा इम्पेक्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसका प्रधान कार्यालय एल -10 ए, गंगा टॉवर, महिपालपुर, नई दिल्ली -110037 (GSTIN 07AAMFB0425A1Z4) में स्थित है। अधिकारियों द्वारा जब्त दस्तावेजों की प्रारंभिक छानबीन से पता चला है कि फर्म ई-वे पोर्टल / जीएसटीएन पोर्टल पर उपलब्ध डेटा / जानकारी से नई दिल्ली स्थित मेसर्स बाण गंगा इम्पेक्स ने गैर-मौजूदा 48 से चालान का लाभ उठाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मेसर्स बाण गंगा इम्पेक्स ने नकली संस्थाओं से जुटाए चालान के जरिए लगभग 685 करोड़ रुपए लाभ उठाया है, जिसमें लगभग 50 करोड़ रुपए जीएसटी शामिल था और लगभग 35 करोड़ रुपए का रिफंड पाने में सफल हुआ था। मैसर्स बाण गंगा इम्पेक्स के पार्टनर राकेश शर्मा उक्त सांठगांठ के मुख्य लाभार्थी हैं और फर्म की सभी परिचालन गतिविधियों से निपटने के लिए उसे 9 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया और उसी दिन मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट, साकेत कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
जिले में 30 नवम्बर तक बंद हुई पटाखा व्यापरियों की दुकाने
मुजफ्फरनगर l एनजीटी के आदेश के अनुसार आज जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने एनजीटी के आदेशों द्वारा जनपद के सभी पटाखा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि 30 नवंबर तक पटाखा बिक्री व जलाने पर पूरी तरह प्रतिबंधित है कोई भी अगर पटाखे बेचते हुए जलाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही प्रसासन का आदेश मिलते ही पटाखा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है
पिछले दिनों एन जी टी के आदेश का पालन करते हुए l एनसीआर में पटाखों पर पुरी तरह बैन लगा दिया था l जिला प्रशासन ने आज जिलेभर के सभी पटाखा व्यापरियों को अपनी-अपनी दुकानें बंद करने का आदेश जारी कर दिया है l
चमन लाल और अरविंद मचल के सफाई कर्मचारी संघ में चुनाव पर मिली बधाईयाँ
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में चमनलाल ढिंगान ने बाजी मारी तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया, जबकि महामंत्री पद पर अरविंद मचल उर्फ सोनू ने जीत हासिल की है। आज सुबह टाउन हाल परिसर में चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। पूरा दिन टाउन हाल में गहमागहमी चलती रही और सफाई कर्मचरी संघ का चुनाव लड रहे प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को करने में जुटे रहे। देर शाम मतगणना के पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने चमनलाल ढिंगान को अध्यक्ष व अरविंद मंचल उर्फ सोनू को महामंत्री पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। विजयी प्रत्याशियों के समर्थक ढोल बजाते हुए जश्न मनाने लगे। दोनों प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने पगडी पहना कर फूल मालाओं से लाद दिया। दोनों प्रत्याशियों को जुलूस के रूप में उनके घरों को ले जाया गया।
आज का पंचांग तथा राशिफल 12 नवंबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12 नवम्बर 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 09:30 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - हस्त 13 नवम्बर रात्रि 01:55 तक तत्पश्चात चित्रा*
⛅ *योग - विष्कम्भ शाम 03:35 तक तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:10 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:48*
⛅ *सूर्यास्त - 17:56*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - गोवत्स द्वादशी, गुरु द्वादशी, वाघ बारस*
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~*
🌷 *नरक चतुर्दशी* 🌷
🙏🏻 *नरक चतुर्दशी के दिन चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये –*
🌷 *” दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*
*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये ॥“*
👉🏻 *( नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ।)*
🙏🏻 *यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सन्नतकुमार संहिता' एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है। जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *काली चौदसः नारकीय यातनाओं से रक्षा* 🌷
➡ *13 नवम्बर शुक्रवार को नरक चतुर्दशी (रात्रि में मंत्रजप से मंत्रसिद्धि, काली चौदस गुजरात), 14 नवम्बर शनिवार को नरक चतुर्दशी (तैलाभ्यंग स्नान) ।*
▪ *नरक चतुर्दशी (काली चौदस) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सनत्कुमार संहिता' एवं 'धर्मसिंधु' ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है।*
▪ *काली चौदस और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है।*
▪ *इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।*
धनतेरस से भाई दूज तक के शुभ मुहूर्त-
धनतेरस:
धनवंतरी को दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता है। यह त्यौहार इस वर्ष 13 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। धनतेरस का मुहूर्त शाम 5 बजकर 34 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 1 मिनट तक है। इस दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 28 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 7 मिनट तक है। वृषभ काल मुहूर्त शाम 5 बजकर 34 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 29 मिनट तक है।
छोटी दिवाली:
नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली, मुख्य त्यौहार से एक दिन पहले मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने की चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली मनाई जाती है। इस दिन को नरक चौदस या रूप चौदस भी कहा जाता है। यह त्यौहार 14 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन अभयदान (दीवाली स्नान अनुष्ठान) का शुभ समय सुबह 5:23 से शुरू होकर 6:43 बजे तक का है।
दिवाली:
यह त्यौहार भी इस वर्ष 14 नवंबर शनिवार को मनाया जाएगा। दिवाली के शुभ मुहूर्त की बात करें तो लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 25 मिनट तक का है। प्रदोष काल मुहूर्त शाम 5 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 6 मिनट तक रहेगा। वृषभ काल मुहूर्त शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 25 मिनट तक है।
गोवर्धन पूजा:
गोवर्धन पूजा अमावस्या को की जाती है। इस वर्ष गोवर्धन पूजान 15 नवंबर रविवार को की जाएगी। इस दिन भगवान कृष्ण ने अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर भगवान इंद्र को हराया था। हिंदू धर्म में गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है। गोवर्धन पूजा का सायंकाल मुहूर्त दोपहर 3 बजकर 18 मिनट से लेकर 15:18:37 से शाम 5 बजकर 27 मिनट तक है।
भाई दूज:
16नवंबर सोमवार
भाई दूज या भैया दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि भी कहा जाता है। इसे कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस पर्व के शुभ मुहूर्त की बात करें तो भाई दूज के तिलक का समय दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
मेष
आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है, इसलिए सेहत का ध्यान रखें क्योंकि आपका स्वास्थ्य परेशान कर सकता है। अधिक मसाले वाले भोजन से सेहत खराब हो सकती है, इसलिए अपने भोजन पर ध्यान रखें। माध्यम अनुकूलता रहेगी। फिर भी परिणामों में सफलता मिलने में विलंब हो सकती है। इनकम बढ़ेगी। प्रेम जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा और दांपत्य जीवन में जीवन साथी आपके काम का मार्ग खोलेगा। आपके रिश्ते में खुशियां आएंगी और बिजनेस में लंबे संपर्कों का लाभ आज मिलेगा। कहीं से गिफ्ट मिल सकता है।
वृष
आज का दिन आपको खुशी देगा। कुछ हल्की चुनौतियां भी होंगी, तो आप खुशी से उनका सामना करेंगे। प्यार के मामले में आज का दिन बेहतर रहेगा और अपनी प्रिय के साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं, जो लोग शादीशुदा है, उन्हें दांपत्य जीवन में दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज आपको कुछ दिक्कतें आएंगी। आपको ऐसा महसूस हुआ कि आपकी मेहनत का फल आपको नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, परिवार में लोगों का आना जाना रहेगा, जिससे घर में खुशी रहेगी और उत्साह बढ़ेगा।
मिथुन
आज घरेलू जीवन पर आपका पूरा ध्यान रहेगा और अपने परिवार की जरूरतों को समझेंगे। आप अपने विरोधियों पर भी हावी रहेंगे और आपको नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं, तो उसमें आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मेरी मुलाकात संभव है। भाग्य का साथ मिलने में परिश्रम करना भी आवश्यक होगा। कार्य क्षेत्र की स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन सेहत के मामले में आज आप कमजोर रहेंगे।
कर्क
आज बहुत मेहनत करेंगे और उस मेहनत से आपको खुशी भी होगी। त्योहार के मौसम में सुख सुविधाओं पर खर्च करने में दिन बीतेगा। विरोधियों से समस्या तो नहीं होगी। फिर भी आपको चिंता अवश्य रहेगी। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन काफी बेहतर है, लेकिन जो लोग किसी प्रेम जीवन में है। उन्हें आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और आपके प्रिय का गर्म स्वभाव आपको परेशान कर सकता है। कार्यक्षेत्र में नौकरी बदलने की दिशा में कोई नई सूचना मिल सकती है। हालांकि आज आपको अपने काम से संतुष्टि महसूस होगी।
सिंह
आज आलस को त्याग कर आगे बढ़ने का समय है। अपने रुके हुए कामों पर ध्यान दें। इससे आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। पारिवारिक जीवन में आप की दखलअंदाजी आवश्यक होगी क्योंकि परिवर्तन थोड़ा गड़बड़ हो सकता है। काम के सिलसिले में आपका दिन बेहतर रहेगा और व्यापार से अच्छा मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेगी और आपका दिन अच्छे से बीतेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज का दिन अनुकूल नहीं है। थोड़ा संभल कर रहें। शिक्षा के क्षेत्र में रुकावट आ सकती हैं, लेकिन विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। फिर भी किसी से बेवजह लड़ाई मोल ना लें।
कन्या
आज मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे और विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आप शादीशुदा हैं, तो संतान से सुख मिलेगा और दांपत्य जीवन में भी खुशियों का मेला रहेगा। काम के सिलसिले में आपको आज ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी। काम से ध्यान हटा, तो आपको दिक्कतें पेश आ सकती हैं। परिवार के कुछ लोगों का स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। अधिक मेहनत के बाद सफलता मिलने की संभावना बनेगी। आज आपको कोई रुका हुआ इन्सेंटिव मिल सकता है।
तुला
आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इससे आप अपने बिजनेस में अप्लाई कर के लाभ उठाएंगे। काम के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं और खर्चे में बढ़ोतरी होने की संभावना रहेगी। आपको परिवार के बुजुर्गों को साथ मिलेगा और उनके आशीर्वाद से आप के काम बनेंगे। परिवार मे थोड़ा-थोड़ा तनाव बनेगा। दांपत्य जीवन की बात है उसमें कुछ कमियां रहेंगी क्योंकि आपसी समझ की कमी से दिक्कतें बढ़ेंगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में है उनके लिए दिन अच्छा रहेगा और आपको अच्छे पल बिताने के अवसर मिलेंगे। परिवार के छोटे सदस्यों से अच्छे संबंध बनाकर रखें। आज भी आपको बहुत स्नेह देंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए सफलता से भरा रहेगा और पैसों की आवक भी होगी। खाने पीने पर ध्यान रखें क्योंकि स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अपने व्यवहार को अच्छा बनाये किसी से भी झगड़ा ना करें। खासतौर से अपने जीवनसाथी से क्योंकि ऐसी संभावना दिखाई दे रही है कि आप अपने गुस्से से अपने रिश्ते को खराब कर सकते हैं। परिवार का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा। आर्थिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आज अपने पिया के लिए कोई बेहद खूबसूरत गिफ्ट लेकर आएंगे।
धनु
आज आपकी मेहनत सफल होगी और अपने काम में आप का प्रदर्शन जबरदस्त रहेगा, जिससे बेहतर नतीजे प्राप्त होंगे। खर्चों में बढ़ोतरी से आपको थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन जल्द ही आप उससे निजात पा लेंगे और आपको कुछ आर्थिक लाभ भी होगा। आप अपने घर के छोटों की आर्थिक मदद भी करेंगे और बड़े जनों के सहयोग से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। हालांकि जीवन साथी कुछ क्रोधित हो सकता है, जो लोग प्रेम जीवन में हैं। उनके लिए दिन ज्यादा अनुकूल नहीं है, लेकिन वह अपने प्रेम जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास अवश्य करें क्योंकि आपका प्रिया यही चाहता है कि आप उन्हें मनाएं।
मकर
आज किसी लंबी ट्रेवलिंग का योग बनेगा। यह यात्रा आपके लिए बड़े काम की साबित होगी। आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे कार्य बनेंगे। किसी रसूखदार आदमी से मिलने का मौका मिलेगा, जो आपके काम में आपकी मदद करेगा। इनकम बढ़ेगी। जिससे आप खुश होंगे। दूसरी और खर्चे भी अधिक होंगे, इसलिए उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। परिवार का वातावरण भी बेहतर बनेगा। हालांकि प्रेम जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपका प्रिय आप की कुछ पुरानी बातों को जान कर दुखी हो सकता है। कोशिश करें कि उन्हें मना सकें
कुंभ
आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। एक साथ कई सारे काम आप को अपनी पकड़ में लेंगे। मानसिक रूप से आप काफी दबाव महसूस करेंगे। कई सारे काम एक साथ निपटाने की जल्दबाजी ना करें। नहीं तो कोई भी काम नहीं बन पाएगा। यदि सही तरीके से काम करेंगे, तो आज आपकी इनकम बढ़ सकती है और काम के स्थान पर ही आपको अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा की संभावना बन सकती है। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव का माहौल रहेगा, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें आज सुकून मिलेगा। अपने प्रिय के साथ कुछ प्यार भरे लम्हे बिताने का मौका मिलेगा और दिवाली के मौसम में एक दूसरे के लिए गिफ्ट भी लेंगे।
मीन
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा, लेकिन काम को लेकर व्यस्तता ज्यादा रहेगी। नहीं तो काम में दिक्कतें आ सकती हैं। केवल भाग्य के भरोसे बैठकर कामो को ना टालें। अपनी ओर से मेहनत करें। व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे और इनकम बढ़ेगी। परिवार का वातावरण सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में अच्छा समय रहने वाला है। हालांकि प्रेम जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपके प्रिय को सेहत से जुड़े मुद्दे परेशान कर सकते हैं।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2022 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
बुधवार, 11 नवंबर 2020
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बाजारों में घूम कर दी दिवाली की शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल आज नगर के मुख्य बाजारों में पैदल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिव चौक, गोल मार्केट , भगत सिंह रोड , दालमंडी, आलूमंडी हनुमान चौक, सर्राफा बाजार , मोती महल सहित मुख्य बाजारो में घूम घूम कर सभी दुकानदारों को राज्य मंत्री ने दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री ने सबसे पहले शिव चौक पर भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया और सभी दुकानदारों को बिहार में भाजपा की शानदार जीत व यूपी में उपचुनाव को जीतने पर शुभकामनाएं दी। राज्य मंत्री नगर के मुख्य बाजारों में राज्यमंत्री का दुकानदारों ने जबरदस्त भव्य स्वागत किया वहीं दुकानदारों ने राज्यमंत्री को फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर चुनाव में जीत पर शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने सड़क व फुटपाथ पर लगा रखी दुकानों के मालिकों से उनका हालचाल पूछा ओर कहा कि कोई भी दिक्कत हो उनसे आकर मिलें। राज्य मंत्री के साथ शुभकामनाएं देने में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का राहुल गोयल व्यापारी नेता, विजय वर्मा समाजसेवी, प्रेमी छाबड़ा आदि ने स्वागत किया।
हेडकांसटेबल के अचानक निधन पर शोक छाया
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाने की कुटेसरा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार का बीमारी के चलते निधन हो गया। हेड कांस्टेबल मनोज कुमार के निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई। मनोज कुमार चरथावल थाने की कुटेसरा चौकी पर तैनात थे। वही सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे तथा शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
बड़ी ग्राम पंचायतें बनेंगी नगर पालिका और नगर पंचायत
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों या फिर नगर पंचायतों को नगर पालिका परिषद बनाकर शहरी दर्जा देने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही 20,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्ज दिया जाएगा।
नगर विकास विभाग को 31 दिसंबर तक इसके लिए मोहलत मिल गई है। जनगणना काम इसके बाद शुरू होने की संभावना है। इसके बाद नई निकायों का गठन और सीमा विस्तार का काम रोक दिया जाएगा। राज्य सरकार बड़े गांवों और आबादी वाले क्षेत्रों में बेहतर नागरिक सुविधाएं देना चाहती है। इसके लिए इन्हें नगर पंचायत या फिर नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जाना है। नगर विकास विभाग ने सीमा विस्तार व नई निकायों के गठन का काम शुरू किया था, लेकिन जनगणना की तैयारियों के चलते इसे रोक दिया गया। जनगणना का काम 31 दिसंबर तक नहीं होना है। इसीलिए नगर विकास विभाग चाहता है कि नई नगर पंचायतें व नगर पालिका परिषद बनाने का काम किया जाए।
ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की चुनाव को लेकर इसमें दुविधा हो सकती है, लेकिन नगर विकास विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि चुनाव तक इनके चिह्निकरण का काम कर लिया जाएगा। इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगने का काम किया जाएगा। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के बाद इसकी अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी। इस संबंध राज्य निर्वाचन आयोग से जल्द ही राय ली जाएगी, जिससे चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो।
बिहारीगढ में पीर खुशहाल के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
मुज़फ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव बिहारगढ़ मे स्थित हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुवे पुरानी इमारत को गिराने का कार्य शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारीगढ़ में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुज़फ्फरनगर सूरज सिंह के निर्देशन में हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह की इमारत को जे सी बी मशीन द्वारा गिराने का कार्य भारी पुलिस बल के बीच गिराने का कार्य आरंभ किया गया।वन विभाग द्वारा चिल्लाहगाह को वन भूमि में बताते हुवे वर्षों से कार्रवाई जारी है बुधवार को चिल्लाहगाह पर कार्रवाई की गयी वहीं चिल्लाहगाह के प्रबंधक सज्जादा सूफी जव्वाद ने बिल्डिंग पर स्टे होने की जानकारी दी है वहीं पिरानी नाज़िया आफरीदी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से बिल्डिंग तोड़ने का विरोध किया व धार्मिक स्थल को तोड़ना गैर कानूनी बताते हुवे बल पूर्वक अनुचित कार्रवाई करने की बात बताई है । जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा खादर के गांव बिहारगढ़ में पीर खुशहाल द्वारा वन विभाग की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। एडीएम आलोक कुमार, डीएफओ सूरज कुमार बुधवार को भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ बिहारगढ़ पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने वहां बनाए गए पीर खुशहाल के चिल्ला गाह को ध्वस्त कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की। कई दशक पहले पीर खुशहाल ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर चिल्ला गाह का निर्माण किया था।
भोपा थानाक्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वन विभाग की भूमि को पीर खुशहाल के परिजनों से मुक्त कराने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने डीएम को पत्र लिखा था। पट्टे की अवधि वर्ष 2005 में समाप्त हो चुकी है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को से मामले की पत्रावली तलब की थी। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को भेजे गए पत्र में बताया था कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ में वर्ष 1975 में वन विभाग द्वारा खसरा नंबर 353,354 की 6.62 हेक्टेयर जमीन सूफी मोहम्मद खुशहाल पुत्र बहादुर खां को पट्टे पर दी गई थी। पट्टे की अवधि 31 दिसंबर 2005 को समाप्त हो गई थी। पट्टाधारक पीर खुशहाल की भी मृत्यु हो चुकी है और हाईकोर्ट से भी पीर खुशहाल के परिजन मुकदमा हार चुके हैं। बावजूद इसके पीर खुशहाल के परिजनों ने उक्त जमीन को खाली नहीं किया है। इससे पूर्व भी कई बार वन विभाग व पुलिस अधिकारी वहां पर नोटिस चस्पा कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पत्रावली तलब की थी।
वन विभाग की भूमि पर मरहूम खुशहाल मियां द्वारा रहने के लिए रिहायशगाह, मस्जिद और चिल्लागाह बना है। इसके अलावा पीर साहब व बाबा भूरे बाबा की मजार बनी हुई है। इसके अलावा दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों के रहने ठहरने के लिए अनेक कमरे बनाए गए हैं। इसके अलावा कई बीघा भूमि पर खेती बाड़ी होती है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की ओर से डीएम को पत्र भेजने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया था। डीएम के निर्देश पर वन विभाग ने उक्त जमीन पर अपना अधिकार जताते हुए बोर्ड लगा दिया था। हालांकि उक्त जमीन को खाली कराने के लिए पूर्व में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रयास किए, लेकिन हर बार कदम पीछे खींचने पड़े थे।
अज्ञात युवती का शव मिलने से हड़कंप
मुजफ्फरनगर । आज शाम मंसूरपुर क्षेत्र में हाइवे पर जड़ौदा के पास मूलचंद रेस्टोरेंट के बराबर में एक लड़की का जला हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।
आज देर शाम मेरठ रोड पर मूलचंद रिजॉर्ट के पास एक अज्ञात लड़की का जला हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची मंसूरपुर पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। लड़की की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पटाखा फुटकर दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सुनाई पीड़ा
मुजफ्फरनगर । फुटकर पटाखा दुकानदारों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई।
आज फुटकर पटाखा दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से मुलाकात की। सिटी मजिस्ट्रेट के सामने रोया अपना दुखड़ा कहा प्रशासन फुटकर पटाखे बेचने के लिए अनुमति दें वरना हम गरीब लोग भूखे मर जाएंगे हम लोगों ने ब्याज पर पैसा लेकर पटाखे खरीद रखे हैं अगर यह पटाखे नहीं बिके तो ब्याज के साथ-साथ मूल देना भी कठिन होगा और हम लोग सड़क पर आ जाएंगे वई सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि एनजीटी का ऑर्डर है प्रशासन इसमें कुछ नहीं कर सकता लेकिन आलाअधिकारियों से पटाखा बिक्री के संदर्भ में वार्ता चल रही है जैसे भी कुछ हल निकलेगा हम लोग आपको सूचित कर देंगे दर्जनों पटाखा दुकानदारों ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मुलाकात की।
कब मनेगी धनतेरस, छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली
मुजफ्फरनगर। धनतेरस 12 और छोटी दिवाली 13 नवंबर को मनाई जाएगी।
बुधवार को केशवपुरी स्थित शिवा शिव मन्दिर में अर्चक पुरोहित संघ की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पंचपर्व के विषय में चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित सभी विद्वानों के गहन मंथन के पश्चात सभी की सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया की धन त्रयोदशी 12 नवंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इसके अलावा नर्क चतुर्दशी 13 नवंबर दिन शुक्रवार को, दीपावली एवं अमावस्या 14 नवंबर दिन शनिवार को, गोवर्धन पूजा 15 नवंबर दिन रविवार को एवं भैया दूज 16 नवंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी। विद्वानों का मानना था कि सभी त्योहार इन तिथियों के अनुसार ही मनाना अच्छा रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से पंडित पूर्णानन्द शर्मा (निर्णायक मंडल) पंडित कृष्ण जीवन अत्री (निर्णायक मंडल) पंडित विष्णु शर्मा (निर्णायक मंडल) पंडित राज भारद्वाज (निर्णायक मंडल) पंडित बृजबिहारी अत्री (जिलाध्यक्ष) पंडित ध्यानचंद कुश (जिला प्रभारी) पंडित करुणाशंकर शुक्ला (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष) पंडित राजीव पाराशर (जिला उपाध्यक्ष) पंडित अमित तिवारी शास्त्री (जिला महामन्त्री) पंडित चीरायु गालव (जिला कोषाध्यक्ष) पंडित सुनील अंगिरा (जिला सह प्रभारी) पंडित रामानुज दुबे (जिला सचिव) पंडित राजेश जैमिनी (जिला सचिव) पंडित अरविन्द पाण्डेय (जिला सह कोषाध्यक्ष) पंडित प्रभात कौशिक (जिला सह सचिव ) पंडित अश्वनी शर्मा (मलीरा वाले जिला संगठन मंत्री) पंडित मोहन अत्री (जिला प्रचार मन्त्री) पंडित धर्मेन्द्र लोमश (जिला सह संगठन मन्त्री) पंडित आशुतोष शर्मा (बड़कली वाले जिला सह प्रचार मन्त्री) पंडित लक्ष्मण कौशिक (जिला सह संगठन मन्त्री) पंडित संदीप आचार्य पंडित अशोक शांडिल्य पंडित अमित शास्त्री आचार्य सुधाकर जी एवं अर्चक पुरोहित संघ के अनेक विद्वान ब्रह्मण उपस्थित रहे।
पंडित विष्णु शर्मा को दी अंतिम विदाई
मुजफ्फरनगर। विष्णु लोक के संस्थापक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित विष्णु शर्मा को आज नई मंडी श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई। बडी संख्या में लोगों की मौजूदगी में उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
उनके द्वारा स्थापित मीनाक्षी चैक स्थित विष्णु लोक संस्थान को पिछले सप्ताह ही भोपा रोड पर स्वास्तिक पेस्टीसाइडस के निकट नए आवास में स्थानांतरित किया गया था। 82 वर्षीय पंडित विष्णु शर्मा पंडित विष्णु शर्मा का मंगलवार शाम को निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुडे लोग व पत्रकार उनके निवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक जताया। उनके पौत्र हेमंत शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर उनके पुत्र राजन शर्मा, ललित शर्मा व पौत्र विनय शर्मा मौजूद रहे। विष्णु शर्मा अपने पीछे पौत्र-पौत्रियां सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार की देर रात पंडित विष्णु शर्मा का गुर्दे की बीमारी के चलते निधन हो गया था। बुधवार की सुबह गाँधीनगर स्थित विष्णु लोक पर लोग जुटना शुरू हो गए थे। वहाँ से नौ बजे नई मंडी शमशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। पंडित जी के पौत्र हेमंत शर्मा ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, वरिष्ठ सपा नेता व अधिवक्ता प्रमोद त्यागी, डॉक्टर सुभाष चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव अग्रवाल, डॉक्टर आरबी सिंह, पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यार्थ चौधरी, मेरठ स्थित पीवीएस मॉल के निदेशक डॉक्टर एससी अग्रवाल समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।
पटाखे नहीं जलाने के आह्वान के साथ रैली निकाली
मुज़फ्फरनगर। दीपचंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने विशेषकर दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए पटाखे नहीं छुड़ाने, पॉलिथीन- प्लास्टिक और पराली नहीं जलाने के आह्वान के साथ नई मंडी क्षेत्र में रैली निकाली। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय कुमार ने छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और विषय को प्रासंगिक बताते हुए रैली रवाना की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगोली का भी अधिकारियों ने निरीक्षण कर प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंधक विनोद संगल, उपाध्यक्ष महेश गर्ग और प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...