बुधवार, 4 अगस्त 2021

पिता बन गया था मुस्लिम, राशिद घर वापसी कर बन गया विकास


शामली . जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के रायजादगान मोहल्ले में रहने वाले युवक राशिद का कहना है कि 12-13 वर्ष पूर्व उसके माता-पिता मुस्लिम बन गए थे, लेकिन वो मुस्लिम नहीं बने रहना चाहता है, इसलिए उसने अपना नाम राशिद से बदलकर विकास रख लिया है. विकास ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू देवी और उनके चारों बच्चों ने भी हिंदू धर्म में वापसी कर ली है. उसने बताया कि वर्षों पहले जब उसके माता-पिता ने धर्म परिवर्तन किया था तो उसे समझ नहीं थी. लेकिन अब वो इस भूल को सुधारते हुए हिंदू धर्म में वापसी कर रहा है. विकास ने बताया कि वो इस संबंध में एसडीएम शामली से मिला था, लेकिन उन्होंने यह कहकर उसकी मदद करने से मना कर दिया कि उन्हें इस मामले में जज के पास जाना पड़ेगा. विकास ने कहा कि वो बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना रहा है. उसकी पत्नी मंजू देवी का कहना है उनके सास-ससुर पूर्व में मुस्लिम बन गए थे, लेकिन वो अब मुस्लिम बने नहीं रहना चाहते. इसलिए उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है. उसने बताया कि जब उसकी शादी हुई थी तो वो लोग हिंदू थे. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके सास और ससुर ने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन अब हम हिंदू धर्म में वापसी कर खुश हैं.

अरविंद केजरीवाल के साथ धक्का मुक्की, मंच से गिरे


 नई दिल्ली। हाथरस के बाद अब दिल्ली कैंट सियासी नेताओं की जियारत का केंद्र बन गया है। राहुल गांधी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की मासूम के कथित रेप और हत्या के मामले को लेकर पहुंचे तो वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। धक्का मुक्की के बाद वे मंच से गिर गये।

हत्या की शिकार बालिका का पीड़ित परिवार दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। कई नेता पीड़ित परिवार से मिल रहे हैं। इसी बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब परिवार से मिलने के लिए पहुंचे तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल का विरोध किया। बाद में सीएम मंच पर पहुंचे लेकिन धक्का मुक्की और विरोध के चलते वे मंच से गिर गए। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद सीएम गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के रजवाहा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही 2 कारों की भिड़ंत

 मुज़फ्फरनगर । शहर के व्यस्ततम मार्ग नई मंडी रजवाहा रोड पर तेज रफ्तार से आ रही दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर से दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के बालाजी विश्वकर्मा रोड पर तेज रफ्तार के चलते दो कारों में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दोनों तारे जबरदस्त तरीके क्षतिग्रस्त हो गई।


प्रदेश को मिले 14 नए आईपीएस अधिकारी, मुजफ्फरनगर में मिली इस आईपीएस को तैनाती

 लखनऊ। प्रदेश पुलिस को 14 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। यूपी कैडर के 2018-19 बैच के 14 ट्रेनी आईपीएस अफसरों को पहली तैनाती दी गई है l 



जिले के कद्दावर नेता 8 अगस्त को बसपा छोड़ सपा में होंगे शामिल


 


मुजफ्फरनगर l आगामी 2022 के चुनाव को देखते हुए लगातार नेता एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने की जुगत में लगे हुए हैं । कई नेता पहले ही एक पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वहीं जिले में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता 8 अगस्त को पार्टी छोड़ लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आपको बता दें कि बसपा के टिकट पर राज्यसभा सांसद रहे राजपाल सैनी और खतौली विधानसभा से चुनाव लड़े उनके बेटे सिवान सैनी 8 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता लखनऊ में ग्रहण करेंगे। राजपाल सैनी बुढ़ाना या खतौली विधान सभा से आगामी चुनाव के लिए सपा से टिकट की भी मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनी में दिखी विज्ञान के विविध रूपों की झलक



मुजफ्फरनगर । राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में 5 दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन  विज्ञान शिक्षकों द्वारा बनाए गए टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई गई । इस अवसर पर  जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन से ही समाज को  विज्ञान से जोड़ा जा सकता है और ये ही अवसर होते है जब शिक्षक आपस मे ज्ञान का आदान प्रदान कर पाते है और अपने विषय को उन्नत करने के लिए पर्याप्त समय व अवसर प्राप्त होते है । कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा ने  वायु दाब, आर्किमिडीच के सिद्धांत पर मॉडल बनाने सिखाएं।  प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा गोलीय दर्पण व लेंस पर आधारित मॉडल व कक्षा में आई सी टी टूल्स का प्रयोग  विषय पर व्याख्यान दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास शर्मा ने किया।रेणु देवी के सूचक मॉडल, सुनील गोयल ने पाइथागोरस की प्रमेय,अवधेश कुमार के टेलीफोन मॉडल , प्रणव तायल के अभिकेंद्र अपकेंद्र मॉडल , मदन गोपाल के सूचक मॉडल व वायुदाब मॉडल, राकेश कुमार जायसवाल के परावर्तन के नियम , विनीत गुप्ता के चुम्बक मॉडल , जोगेंद्र कुमार ऊर्जा रूपांतरण, कहकशा के न्यूज़ पेपर की सहायता से बना ब्रेन मॉडल, सीमा गुप्ता के त्रिभुज के गुण पर आधारित मॉडल, महेश कुमार के एटॉमिक स्ट्रक्चर मॉडल, बबिता के अभिकेंद्र मॉडल, निधि  वर्मा के क्रिया प्रतिक्रिया मॉडल, वंदना के तरंग गति मॉडल , गीता देवी के गति के नियम पर आधारित मॉडल, सुधा के ध्वनि मॉडल, संदीप कुमार के आवर्त सारणी आधारित मॉडल, राखी कौशिक के वाष्पन व संघनन मॉडल , मोनिका के केशिकात्व मॉडल,मोहम्मद फारुख के प्रत्यास्थता पर आधारित मॉडल को काफी सराहा गया।राजकमल वर्मा, अमन कुमार, हाकम सिंह आदि का सहयोग रहा ।

भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पश्चिमी क्षेत्र संयोजक बने अशोक बाठला


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी प्रांत के विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजक व सह संयोजक घोषित कर दिए गए हैं।

वरिष्ठ पार्टी नेता अशोक बाठला को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। व्यावसायिक प्रकोष्ठ में आशुतोष शर्मा सह संयोजक बनाए गए हैं। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के सुरेंद्र मलिक कानूनी एवं विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए हैं। मुजफ्फरनगर के रोहन त्यागी पंचायत प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए। अरविंद राज शर्मा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनाए गए हैं ।

गुरुवार को जिले में यहां होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में  5 अगस्त,(दिन  बृहस्पतिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 43 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।



मुजफ्फरनगर और चरथावल में भूकंप के जोरदार झटके


मुजफ्फरनगर । चरथावल क्षेत्र स्थित गांव रोनी हरजीपुर में आए भूकंप के झटके हताहत की कोई सूचना नहीं वहीं चरथावल क्षेत्र से लगते हुए देवबंद में भी  भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। इसका केंद्र मुजफ्फरनगर में ही कहीं पर आंका गया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर केवल 3.6 मैग्नीट्यूड होने के कारण फिलहाल नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।



राम मंदिर के दर्शन 2023 में कर सकेंगे श्रद्धालु


अयोध्या. भगवान राम का भव्य मंदिर 2025 तक बनकर तैयार होगा लेकिन इसके पूर्व दिसंबर 2023 से राम मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. यानि दिसंबर 2023 से भक्त मंदिर में आकर रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान मंदिर में निर्माण कार्य भी जारी रहेगा. मंदिर परिसर में मंदिर के अलावा एक संग्रहालय, डिजिटल अभिलेखागार और एक शोध केंद्र भी बनेगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट  ने राम भक्तों को एक नई सौगात दी है. सभी राम भक्त राम मंदिर निर्माण का काम अब अपनी आंखों से देख सकेंगे. इसके लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जाएगा.अयोध्या आने वाले भक्त खुद अपनी आंखों मंदिर निर्माण के कार्य को देख सकेंगे. इसके लिए रामलला के दर्शन मार्ग पर ही एक व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी लोहे की जाली से पैक होगा जहां से श्रद्धालु अपनी खुली आंखों से मंदिर निर्माण को देख सकेंगे.

हरियाणवी फिल्मों का हीरो निकला लुटेरा


मेरठ। हरियाणवी फिल्मों का हीरो लुटेरा निकला। एक व्यक्ति से पर्स और मोबाइल लूटकर भाग रहे हरियाणवी फिल्मों के हीरो को दो साथियों समेत पुलिस ने दबोच लिया। इसके अलावा महिला से कुंडल और मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 12 घंटे में ही दबोच लिया।

नोएडा निवासी जितेंद्र हरियाणवी फिल्मों में हीरो हैं। तीन दिन पहले वह अपने दोस्त के साथ हरिद्वार में शूटिंग करने गए थे। शूटिंग के बाद वह घर लौट रहे थे। रास्ते में उनको दोस्त नवजीत निवासी मुरादाबाद मिल गया था। आरोप है कि सदर बाजार क्षेत्र में भैंसाली डिपो के पास तीनों ने एक व्यक्ति से मोबाइल और पर्स लूट लिया था। बागपत अड्डे के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तीनों को दबोच लिया और थाने ले आए।सोमवार दोपहर ब्रह्मपुरी क्षेत्र में महिला से कुंडल और मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने 12 घंटे में ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित शंकर निवासी माता का मोहल्ला थाना ब्रह्मपुरी और फरमान निवासी गुदड़ी बाजार थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 1 जुलाई को हुई लूट के मामले में ब्रह्मपुरी पुलिस ने फिरोज निवासी लिसाड़ी गेट को भी गिरफ्तार किया है। उस पर लूट के 12 से ज्यादा मुकदमे हैं।

महंगाई के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। आज कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर  डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने बेरोजगारी दर बढ़ने पर और महंगाई दर बढ़ने पर कलेक्टर ऑफिस में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम एडीएम प्रसासन अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें डॉ इसरार सैफी प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने बताया कि बेरोजगारी देश में बढ़ रही है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही और डीजल पेट्रोल के दाम दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं सभी दाले और सरसों का तेल गैस सिलेंडर इतना महंगा हो गया है कि गरीब की रसोई का हिसाब डगमगा गया भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति भारत सरकार से निवेदन करती है कि महंगाई दर कम की जाए और युवाओं को रोजगार दिए जाएं कारी गययूर जिला प्रवक्ता ने कहा तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए वही ज्ञापन देने में ललिता चौधरी कारी गयूर जिला प्रवक्ता नाजिमा सदर तहसील अध्यक्ष सलमा रफी शान मोहम्मद जावेद नैन सिंह हरिलाल और समस्त भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

पालिका के 300 सफाई कर्मी बोले वेतन नहीं मिला तो कर लेंगे आत्मदाह

 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में सफाई कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर बुधवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने वेतन ना मिले पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े सभी 300 सफाई कर्मचारियों ने 2 साल से वेतन ना मिलने का आरोप लगाते हुए आज जमकर हंगामा किया। इन सफाई कर्चारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन उनको काम पर लगाया गया था लेकिन करीब 2 साल बीत गए अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। करीब 300 महिला सफाई कर्चारियों ने वेतन ना मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी।

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...