शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

गन्ने का मूल्य जल्द घोषित करने की मांग


मुजफ्फरनगर । गन्ना पेराई सत्र 2023-24 हेतु राज्य परामर्शी मूल्य अविलंब तय किए जाने हेतु भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। 

पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का निर्धारण अभी तक नही किया गया है। गन्ने के इतिहास में इतना विलंब किसी सत्र में नहीं किया गया है हालाकि आपके द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को आपके द्वारा भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में आपने गन्ना मूल्य में वृद्धि किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया था। हाल में ही जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में एक कार्यक्रम में आपके द्वारा गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही गई है। 

प्रदेश में इस बार प्राकृतिक आपदा एवं बीमारी के चलते गन्ना का उत्पादन कम होने के कारण शुगर मिलो एवं कोल्हू/ क्रेशर में प्राइसवार छिड़ी हुई है। क्रेशर में 400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है। किसान मूल्य घोषित न होने के कारण असमंजस की स्थिति में है। पंजाब एवं हरियाणा में गन्ने का मूल्य घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि उत्तर प्रदेश के गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का गन्ना मूल्य अविलंब घोषित करने का कष्ट करे अन्यथा किसान सड़क पर उतरकर आंदोलन को तैयार है। प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने यह जानकारी दी। 

नाबालिगों से वाहन ना चलवाने की अपील


मुजफ्फरनगर । परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवम यातायात पुलिस मुजफ्फर नगर द्वारा होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा,  में  सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। यातायात प्रभारी द्वारा छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल  छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया ।

"सड़क सुरक्षा पखवाड़ा" के अंतर्गत होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा,जनपद मुजफ्फरगर में जिलाधिकारी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन  एवम पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र  के मार्गदर्शन मे  सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।                               

     बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर  से  डा राजीव कुमार द्वारा *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे  भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा *नाबालिगों से वाहन न चलाने* हेतु अपील की गई।  इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफ छात्र छात्राओं इच्छा, अन्नू,विपुल, उवेश, अक्षा  का *डा राजीव कुमार* एवम यातायात  प्रभारी श्री  इन्द्रजीत सिंह द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। 

यातायात प्रभारी *श्री इंद्रजीत सिंह* द्वारा    यातायात के नियमो का पालन करने हेतु छात्रों को *सड़क सुरक्षा शपथ* दिलाई गई एवम *गुड सेमेरिटन* के विषय मे  विस्तृत जानकारी दी गई।   श्री  प्रवेंद्र दहिया, प्रधानाचार्य    द्वारा छात्र छात्राओं  से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई।    जनपद मुजफ्फरनगर में *जिलाधिकारी महोदय*, एवं *मुख्य विकास अधिकारी महोदय* के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी *श्री संजय कुमार* एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक / बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। *यातायात जागरूकता कार्यक्रम*/ *सड़क सुरक्षा पखवाड़ा* कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए  डा राजीव कुमार एवम *श्री इन्द्रजीत सिंह* द्वारा *श्री प्रवेंद्र दहिया* एवम सभी प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।


अलमासपुर चौराहे का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक करने को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा पत्र


मुजफ्फरनगर । अलमासपुर चौराहे का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक किये जाने को लेकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेयरपर्सन को पत्र लिखा और कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों में बाबा साहेब की शिक्षाएं, उच्च आदर्श और जन-कल्याण व जन-सहयोग की भावना संरक्षित रहेगी।

बीते बुधवार (27 दिसंबर) को हाल ही में शहर में सम्मिलित हुए अलमासपुर वार्ड नंबर 1 के सभासद पति ललित कुमार सहित क्षेत्र के सैकडों लोगों ने नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर असमासपुर चौराहे का नाम बदलकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक कराये जाने की मांग की। यहाँ के निवासियों का कहना है कि अलमासपुर में बाबा साहेब के अनुयायी अत्यधिक संख्या में रहते हैं, इसलिए इस चौक का नाम बाबा साहेब के नाम पर ही होना चाहिए।

क्षेत्रीय जनता की मांग पर मंत्री कपिल देव ने अध्यक्षा नगर पालिका को पत्र लिखा और कहा कि शहर में कोई भी चौराहा या मार्ग संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को श्रद्धांजलि के रूप में इस चौक का नामकरण डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर किया जाना उचित होगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों में बाबा साहेब की शिक्षाएं, उच्च आदर्श और जन-कल्याण व जन-सहयोग की भावना संरक्षित रहेगी। साथ ही, समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब के प्रेरणादायी विचार सदैव युवाओं में नई ऊर्जा भरने का काम करते रहेंगे।

इस अवसर पर ललित कुमार सभासद पति, तरुण सौदे, देवेंद्र कुमार, ऋषिपाल, सोहनवीर, प्रमोद, धर्मसिंह, एडवोकेट अमन कुमार, बाबू सिंह, लखन सिंह, विक्रांत, गौरव कुमार, सौरभ, पंकज कुमार, राहुल, जगदीश, सतेंद्र कुमार, राज कुमार, ओम सिंह, प्रताप सिंह, डॉ. सुनील कुमार, सोहनलाल, राहुल नागोरिया, जुगन कुमार, सावन कुमार, सोमपाल आदि सैकडों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

व्योम बिंदल सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर होंगे



 मुजफ्फरनगर । एएसपी आयुष विक्रम सिंह को  एसपी सिटी मेरठ बनाया गया है। व्योम बिंदल सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर नियुक्त किए गए हैं।

एनके अरोरा बने टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


 मुजफ्फरनगर । टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ( रजिस्टर्ड) मुज़फ्फरनगर के चुनाव मे एन .के .अरोरा एडवोकेट अध्यक्ष चुने गए व राज कुमार शर्मा महामंत्री बने हैं। 

बार संघ के पूर्व अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट ने शुभकामनाये दी। 

सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल


नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती कर सकता है। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से 90 रुपये के बीच हो सकती है। वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। अभी सरकार ने इन कीमतों की कटौती नहीं की है, केवल कीमतों मे कटौती की संभावना की जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार 2024 में तेल की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की संभावना है। तेल कीमतों में यह कटौती भू-राजनीतिक चिंताओं, उत्पादन में कटौती के चलते होगी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट दो साल बाद आएगी। 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.6 फीसदी बढ़कर 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

ऐसे छलकाओ नये साल पर जाम, कोई नहीं रोके टोकेगा


मुजफ्फरनगर । नववर्ष के उत्सव एवं पार्टी आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना अनिवार्य है।  

नववर्ष-2024 के आगमन के अवसर पर मदिरा पान किये जाने की आम धारणा है। नव वर्ष के आगमन के अवसर पर अक्सर विवाह मण्डप / वैक्टहाल/रेस्टोरेन्ट / होटल आदि में लोग एकत्र होकर जश्न मनाते है और मदिरापान भी करते है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नववर्ष के उत्सव एवं पार्टी आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ0एल0-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली, 2020 यथासंशोधित के बिन्दु संख्या-(तीन) में समारोह हेतु अकेजनल बार लाइसेंस (एफ0एल0-11) निर्गत किये जाने का प्राविधान है। आकेजनल बार अनुज्ञापन upexciseportal.in पर लॉग इन कर निर्धारित सूचनाओं की प्रविष्टी कर एवं निर्धारित अनुज्ञापन शुल्क जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा 63 में प्राविधानित है कि "जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम या तदधीन बनाये गये किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे ऐसे कारावास से, जो छः माह से कम नही होगा और जो पाँच वर्ष तक हो सकता है, और जुर्माना से जो धारा-30 के अधीन उत्पाद शुल्क या प्रतिफल शुल्क की धनराशि जो, यदि किसी मादक वस्तु के सम्बन्ध में इस अधिनियम और तद्दीन बनाये गये नियमों और दिये गये आदेशों के अनुसार या तद्दीन प्राप्त लाइसेंस, परमिट या पास के अनुसार कार्यवाही की गयी होती तो उदग्रहणीय होती, के दस गुने या पाँच हजार रूपये, जो भी अधिक हो, से कम नही होगा, दण्डित किया जायेगा।" अस्थाई अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) प्राप्त किये जाने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर, बन्धित शराब गोदाम निकट पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

ऑफिस के नम्बर-9045404046 पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मोती झील में कूदने का मचा शोर, मिमलाना में मिली महिला


मुजफ्फरनगर । जिस महिला के बच्चे सहित मोती झील में कूदने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और परिजन परेशान रहे वह मिमलाना में अपने रिश्तेदार के घर सुरक्षित मिल गई। 

गुरुवार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला अपने आठ वर्षीय बेटे को लेकर शामली रोड स्थित मोती झील पर्दाफाश में कूद गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहां एक शाल पड़ा मिला। मौके पर एएसपी आयुष विक्रम सिंह और एसडीएम सदर परमानंद झा भी पहुंचे और महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर महिला और उसके बेटे की तलाश की पर कुछ नहीं मिला। बाद में महिला सीसीटीवी फुटेज में नजर आई। गांव बिलासपुर निवासी नसीम  सऊदी गया हुआ है। नसीम की पत्नी शाहीन है अपने 8 वर्षीय बेटे मोहम्मद को साथ लेकर घर से निकली थी। शाहीन का मायका शाहपुर के गांव तावली में है। मिमलाना में उसके रिश्तेदार रहते हैं। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई गई है। महिला सुरक्षित है।

मुज़फ्फरनगर में 12वीं शताब्दी में रघुवंशी (बालियान) गोत्र के गांवों को किसने बसाया


मुजफ्फरनगर । किसान नेता अशोक बालियान ने डॉ संजीव बालियान, केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं शताब्दी में रघुवंशी (बालियान) गोत्र के गांवों को बसाने वाले सेनापति राजकुमार राव विजयराव की ग्राम सोरम की चौपाल में मूर्ति लगाने की मांग की है 

डॉ संजीव बालियान को लिखे पत्र में कहा गया है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं शताब्दी में रघुवंशी (बालियान) गोत्र के गांवों को बसाया था। तथा बालियान खाप के ग्राम शोरम की चौपाल सैकड़ों वर्षो का इतिहास समेटे हैं। इसका निर्माण 17वीं शताब्दी में करवाया गया था। सैकड़ों वर्ष पहले बिखरी हुई खापों को एक मंच पर लाकर सर्वखाप का गठन हुआ था और ग्राम शोरम को सर्वखाप मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी थी। इसी गाँव में बालियान खाप के मुखिया चौ.महेन्द्र सिंह टिकैत के संयोजन में कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ प्रस्ताव पास किये गये थे। 

   महाराजा हर्षवर्धन (थानेसर के राजा) ने सन 642 में अपनी बहन राज्यश्री को मालवा नरेश की कैद से छुड़ाने में खाप पंचायत की सहायता मांगी थी, जिसके लिए खापों के चौधरियों ने मालवा पर चढाई कर राज्यश्री को मुक्त कराया था।

    बल्लभीपुर (गुजरात-कच्छ काठियावाड़) में बल्लभी नरेशों ने विक्रम सन 602 से 881 तक स्वतंत्र शासन किया था। सन 881 में अरबों के आक्रमण के कारण बल्लभी राज्य समाप्त हो गया था। उसके बाद उनकी एक शाखा स्यालकोट चली गई थी और दूसरी शाखा ने हरियाणा में  हिसार क्षेत्र में धावनी नगर और बालौर दो जनपद बसाए थे। बालौर के बाद उन्होंने बालियानों का महलाना ग्राम बसाया था, जो हरियाणा में सोनीपत के पास है। बालियान वंश के राजकुमार राव विजयराव ने 12वीं शताब्दी में धावनी नगर से निकलकर पश्चिमी उतरप्रदेश में गंगा यमुना के बीच के क्षेत्र में ग्राम सिसौली में बालियान खाप की स्थापना की थी और उसी दौर में भाजू-भनेड़ा बसाया था।

   सिसौली के बालियान खाप के सेनापति व चौधरी राजकुमार राव विजयराव राव के पौत्र राव राम राणा बालियान खाप के प्रसिद्ध वंशानुगत प्रमुख थे। वह राव देव राणा के पुत्र थे। राव देव राणा ने सन 1358 में सिसोली के आस-पास के क्षेत्रों को जीतकर शांति स्थापित की थी  और उसके दो भाइयों व दो पुत्रों ने ग्राम सोरम पर अधिकार कर उसे सर्वखाप पंचायत का मुख्यालय बना दिया था। इन्होने सन 1297 में इस क्षेत्र में दिल्ली सल्तनत के प्रवेश को रोका था।

   लगभग सोलहवीं शताब्दी के अन्त में इस रघुवंशी जाट वंश सिसौली में कालीसिंह व भूरीसिंह नामक दो सगे भाई हूए है। जिन्होंने अपनी 15 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयू में शिक्षा प्राप्त कर ईश्वर भक्ति की थी। बाबा कालीसिंह ने योग क्रियाओं व अपने तप द्वारा सिध्दि प्राप्त कर आयुर्वेद में पशुओं की जडी बूटियों का ज्ञान प्राप्त कर पशुओं का निशुल्क उपचार कर प्रसिद्ध प्राप्त की थी। बाबा कालीसिंह ओर बाबा भूरीसिंह के थान स्थान सिसौली-अलावलपुर माजरा सडक मार्ग पर बने हुए हैं, जो पुज्य स्थल माने जाते है। बाबा कालीसिंह के पूज्य थान स्थान पर प्रत्येक रविवार को मेला लगता है, जिसमे दूर दूर से सभी जातियों के लोग प्रसाद चढाकर अपने पशुधन प्राप्ति की दुआ करते है।

        सन 1422  में हरिद्वार में चैत्र वदी दौज को 185 खापों का एक सम्मेलन हुआ था, जिसमें लगभग  हजारों प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। इस सम्मेलन में बालियान खाप को प्रधान खाप और उसके सोरम गांव को मंत्री पद दिए जाने की घोषणा हुई थी। उस समय सोरम गांव के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्ति राव रामराणा थे। उन्हीं को प्रथम मंत्री बनाया गया। इस समय उनकी चैबीसवीं पीढ़ी इस दायित्व को संभाले हुए है। पिछले मंत्री चौधरी कबूल सिंह ने सर्वखाप पंचायत के इतिहास को उजागर करने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया था।

       केन्द्रीय पशुपालन मंत्री, भारत सरकार डॉ संजीव बालियान के प्रयास से जनपद स्थित सर्वखाप पंचायतों का केंद्र रहे सोरम गांव की एतिहासिक चौपाल का जीर्णोद्धार हो रहा है। इस चौपाल युवाओं के लिए एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना भी की जाएगी। यहाँ पर बालियान खाप के सेनापति चौधरी राजकुमार राव विजयराव की मूर्ति स्थापित की जा सकती है।  

    अत; आपसे अनुरोध है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में 12वीं शताब्दी में रघुवंशी (बालियान) गोत्र के गांवों को बसाने वाले राजकुमार राव विजयराव की ग्राम सोरम की चौपाल में मूर्ति लगाने के सम्बन्ध में समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। आभारी होंगे।  

बसपा प्रमुख मायावती को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए गठबंधन तो बसपा होगी शामिल : मलूक नागर

 


नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अगर मायावती को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाता है, तो बीएसपी इंडिया ब्लॉक में शामिल हो सकती है. बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि मायावती को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करके, इंड‍िया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को लगातार तीसरी बार जीतने से रोक सकता है.गठबंधन के लिए जीत का फॉर्मूला स्पष्ट है. 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में, भाजपा को 41.3 प्रतिशत वोट मिले. इंडिया ब्लॉक बनाने वाली पार्टियों को लगभग 40 प्रतिशत वोट मिले और बसपा को लगभग 13 प्रतिशत वोट मिले. अगर बसपा गठबंधन में शामिल होती है ,तो वोट प्रतिशत 50 फीसदी से ऊपर चला जाएगा जो बीजेपी से सत्ता छीनने के लिए काफी है. उन्होंने कहा, ''मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा की भगवा ब्रिगेड द्वारा लुभाए गए दलित मतदाता भी वापस आ जाएंगे.''

बसपा प्रमुख के करीबी सहयोगी नागर ने कहा कि मायावती देश की सबसे बड़ी दलित नेता हैं और सभी राज्यों में उनका समर्थन किया जाता है. हालांकि, नागर ने कहा, “कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में बसपा विधायकों को हटाने के लिए भी माफी मांगनी चाहिए, नागर ने कहा कि यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के सुझाव के कुछ दिनों बाद बसपा को विपक्षी दलों के भारत ब्लॉक में शामिल होने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

मायावती तब न केवल राजस्थान और मध्य प्रदेश में बसपा विधायकों को तोड़ने के अपने कुकृत्य के लिए कांग्रेस को माफ कर देंगी, बल्कि भारत गठबंधन की पेशकश के प्रति भी सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगी. नागर का बयान यूपीसीसी अध्यक्ष अजय राय के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, "देश में मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और दलितों की स्थिति को देखते हुए, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को गंभीरता से इंड‍िया गठबंधन में शामिल होने पर विचार करना चाहिए."सपा ने किया था विरोध

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कथित तौर पर बहुजन समाज पार्टी को इंडिया ब्लॉक में शामिल करने के कदम का विरोध किया था, इसके बाद मायावती ने संकेत दिया था कि वह भविष्य के राजनीतिक गठबंधन के लिए दरवाजे खुले रखना चाहती हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह कहा था, "बसपा सहित उन पार्टियों पर अनावश्यक टिप्पणी करना किसी के लिए अनुचित है, जो विपक्षी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं."

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...