शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

सस्ते होंगे पेट्रोल और डीजल


नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती कर सकता है। इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये से 90 रुपये के बीच हो सकती है। वर्तमान में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। अभी सरकार ने इन कीमतों की कटौती नहीं की है, केवल कीमतों मे कटौती की संभावना की जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार 2024 में तेल की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की संभावना है। तेल कीमतों में यह कटौती भू-राजनीतिक चिंताओं, उत्पादन में कटौती के चलते होगी। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में यह गिरावट दो साल बाद आएगी। 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.6 फीसदी बढ़कर 77.63 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...