मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता रहे धनप्रकाश गर्ग का आज कोरोना के कारण निधन हो गया। वे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।
बुधवार, 28 अप्रैल 2021
शहर के व्यापारी नेता व चिकित्सक का कोरोना के चलते निधन
मुजफ्फरनगर । प्रमुख व्यापारी नेता रहे धनप्रकाश गर्ग का आज कोरोना के कारण निधन हो गया। वे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे।
सचेंद्र बंसल गणितज्ञ के परिवार पर एक और कहर टूटा
मेरठ । गणितज्ञ सचेंद्र बंसल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। पिता के मौत के बाद एक और की मौत के अलावा घर के पूरे सदस्य संक्रमित हैं।
मूलतः मुजफ्फरनगर निवासी और गंगानगर तिरुपित गार्डन में रहने वाले बंसल परिवार पर गमों का पहाड़ टूटा पड़ा। तीन दिन पहले पिता की चिता की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि बुधवार को परिवार के साथ रह रहे मामा ने भी साथ छोड़ दिया। लेकिन आज मौत खुद इस परिवार के सामने आकर ठिठक गई। परिवार के सभी सदस्य संक्रमण की चपेट में हैं। वे इतने बेबस थे कि लाश कमरे में पड़ी थी लेकिन वे चिपक कर रो भी नहीं सके। अंतिम संस्कार की मदद के लिए भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा।
गंगानगर के तिरुपति गार्डन निवासी साकार बंसल के पिता शिक्षक डा. सचेंद्र बंसल का निधन 25 अप्रैल को हो गया था। इसके बाद साकार बंसल और उनके छोटे भाई वर्णिक बंसल, मां अंशुला बंसल और साथ रह रहे मामा आशीष गुप्ता की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई थी। सभी सदस्यों ने अस्पतालों में चल रही बेड की किल्लत व आक्सीजन की कमी के चलते घर में ही होम आइसोलेट कर लिया था। बुधवार सुबह पांच बजे मामा आशीष गुप्ता की मृत्यु हो गई। साकार बंसल ने बताया कि सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम से अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाने के लिए मदद मांगी थी।
जिले में फिर कोरोना के 601 मामले मिले
मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भारी मात्रा में जांच के बाद आज फिर 601 दिखाया गया। सरकारी रिपोर्ट में कोई मौत दिखाई गई। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से दो, अवध विहार से दो, मुजफ्फरनगर से एक, रामपुर तिराहा से एक, सिविल लाइन से 13, केवलपुरी से एक, रामपुरी से पांच, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से एक, जिला अस्पताल से दो, जीआरपी थाना से एक, बी बाजार से एक, गांदी कॉलोनी से 12, नई मंड़ी से 12, जनकपुरी से एक, आशोलेशन वार्ड से एक, रामलीला टिल्ला से एक, मिमलाना रोड से एक, सुथरासाही से दो, कंबलवाला बाग से दो, सरवट से दो, कृष्णापुरी से चार, योगेंद्रपुरी से तीन, साकेत से पांच, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से एक, आदर्श कॉलोनी से तीन, द्वारकापुरी से एक, आर्यपुरी से एक, जिला महिला अस्पताल से एक, शामली अड्डे से एक, वसुंधरा से एक, प्रेमपुरी से एक, गंगारामपुरा से एक, भोपा रोड़ से दो, सदर से एक, छुटमलपुर से एक, त्यागीपुरा से एक, मुजफ्फरनगर से 26, गांधी नगर से छः, एमएमसीएच से एक, सरवट गेट से एक, शाकुंतलम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से पांच, वहलना से एक, पचैंड़ा कलां से छः, संगमविहार से एक, न्यू राणा हाउस से एक, एटूजेड़ से सात, कूकड़ा से नौ, आवास-विकास से तीन, बरवाला से एक, देवपुरा से एक, बिलासपुर से एक, बामनहेड़ी से एक, लछेरा से एक, इंदिरापुरम से एक, मखयाली से दो, तिगरी से दो, शांति नगर से एक, असमासपुर से एक, चांदपुर से एक, शेरनगर से एक, बघरा से 31, बुढ़ाना से एक, चरथावल से तीन, जानसठ से छः, खतौली से 11, मोरना से 36, पुरकाजी से नौ, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।
पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन
मुजफ्फरनगर l पूर्व सभासद विवेक गर्ग की माता जी का कोरोना के चलते निधन हो गया l वह 2 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी l पूर्व सभासद विवेक घर का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित है
मोरना क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी की मौत
मुजफ्फरनगर । मोरना क्षेत्र में डाक विभाग के कर्मचारी की मौत से शोक की लहर है।
40 वर्षीय नवाज़िश मुज़फ्फरनगर,मोरना,मीराँपुर डाक घरों पर तैनात रहे हैं। बुखार के चलते नवाज़िश को मेरठ अस्पताल में ले जाया गया वेंटीलेटर की व्यवस्था न होने के कारण मौत हो गई। मंगलवार को मोरना में ही 24 वर्षीय राशिद पुत्र अशफ़ाक उर्फ राजू की मौत बुखार के चलते हुई थी।
अपील : अपने आप को ही लगाना पड़ेगा लॉकडाउन अगर रहना है जीवित
इस महामारी के दौर में अभी भी समय है संभल जाइए अपने परिवार के लिए , अपनों के लिए अपने घर पर रहें ,सुरक्षित रहें जरूरी हो तो ही बाहर निकले आप सभी से यही निवेदन है स्वस्थ रहे घर पर रहे जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकले अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले
व्यापारी भाइयों से भी निवेदन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक से वार्ता करें।
अपीलकर्ता
अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी। भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर
जिले के कई बाजारों में स्वेच्छा लॉक डाउन प्रणाली लागू
मुजफ्फरनगर l देश की सरकार व जिला प्रशासन द्वारा बाजारों के व्यापरियों की चिंता ना किए जाने के बाद व्यापारी द्वारा स्वेच्छा लॉक डाउन प्रणाली अपनाई गई है l
शहर के कई बाजारों में स्वेच्छा से लॉक डाउन लगा दिया गया है l शहर के कई बाजारों के बाद आज नई मंडी के मीना बाजार के व्यापारियों ने स्वेच्छा से लॉकडाउन लगा दिया है l उनका कहना है कि अपने बचाओ से ही हम अपने परिवार को बचा सकते हैं l इसलिए सर्वसम्मति से मीना बाजार में स्वेच्छा का लॉक डाउन लागू कर रहे हैं l
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री प्रवीण शर्मा का कोरोना से निधन
मुजफ्फरनगर । भाजपा के पूर्व जिलामंत्री मुजफ्फरनगर प्रवीण शर्मा का आज कोरोना के कारण निधन हो गया।
प्रवीण शर्मा ने एक टीका भी लगवाया था। उनकी हालत बिगड़ने पर उनका उपचार कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। भारतीय जनता पार्टी के तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
मुज़फ्फरनगर l सांसद केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। मरीजो को दी जा रही सुविधाओं एवं ईलाज में आ रही समस्याओ पर चिकित्सको व मरीजो के परिजनों से वार्ता कर हर सम्भव समाधान का भरोसा दिया।साथ मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज जी व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक रहे।
उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट ने कहा हम हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं, लॉक डाउन लागू करे राज्य सरकार
इलाहाबाद l उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के लिए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रार्थना की है कि लोगों की जान बचाने के लिए 14 दिन का लॉकडाउन लागू करें राज्य सरकार! हाईकोर्ट ने यह कहा है कि हम राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि उत्तर प्रदेश के जिलों में 14 दिन का लॉक डाउन लगाया जाए l
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...