सोमवार, 3 मार्च 2025

मुजफ्फरनगर प्राधिकरण के सचिव अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ और बिजनौर के एसडीएम को सचिव प्राधिकरण मुजफ्फरनगर बनाया गया


 लखनऊ। यूपी में एक बार फिर होली से पहले तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है। 

पीसीएस आदित्य कुमार प्रजापति को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव से अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व) प्रतापगढ़ बनाया गया है।पीसीएस कुंवर बहादुर सिंह को बिजनौर के उपजिलाधिकारी से सचिव, विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर बनाया गया है।पीसीएस कार्तिकेय सिंह को लखीमपुर खीरी के उपजिलाधिकारी से बाराबंकी के उपजिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।



चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। जनपद मथुरा में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में आज दिनांक 3 मार्च को भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आवाहन पर भीम आर्मी आसपा मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर सासंद चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा बढ़ाई जाने तथा पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा। 

मुजफ्फरनगर पहुँचा महाकुंभ का पवित्र गंगाजल,पुलिस लाइन और शिव चौक पर हुआ वितरित

 मुज़फ़्फ़रनगर । प्रयागराज में 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का पवित्र गंगाजल सोमवार को मुजफ्फरनगर पहुंच गया। विशेष फायर ब्रिगेड वाहन से लाए गए इस जल को सबसे पहले फायर स्टेशन अधिकारी रामकिशोर यादव ने एसएसपी अभिषेक सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति को सौंपा।


पुलिस लाइन स्थित मंदिर और शिव चौक पर पवित्र गंगाजल का वितरण किया गया। गंगाजल पाकर पुलिस परिवारों की महिलाएं खास तौर पर खुश नजर आईं। शिव चौक पर गंगाजल लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। गंगाजल घर पर ही उपलब्ध था।

कई श्रद्धालु ऐसे भी थे जो प्रयागराज जाकर संगम पर स्नान नहीं कर सके थे। उन्होंने अपने ही क्षेत्र में गंगाजल मिलने पर खुशी जताई। स्थानीय लोगों ने कहा कि संगम पर स्नान न कर पाने का मलाल अब गंगाजल मिलने से दूर हो गया है।शिव चौक पर प्रसाद के रूप में बांटे गए गंगाजल की प्रशासन ने सराहना की और लोगों ने इसे श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। घर-घर गंगाजल पहुंचाने की इस पहल के लिए मुजफ्फरनगर के लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की।

मुजफ्फरनगर ओवर लोड गन्ने का ट्रक पलटा,दो मिल कर्मियों की मौत

 मुजफ्फरनगर । जिले की मंसूरपुर चीनी मिल में गन्ना लेकर जा रहा एक ट्रक मिल गेट के पास दीवार पर पलट गया। इस हादसे में दीवार के पास खड़े मिल के दो अस्थाई कर्मचारी पिंटू और अरविंद की दबकर मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार आज मंसूरपुर में चालक अख्तर चीनी मिल के गांव सिलाजुड्डी स्थित सेंटर से गन्ना लादकर मिल में आ रहा था। जब वह चीनी मिल के गेट पर पहुंचा तो चालक ने आगे जा रही गन्ने से भरी ट्रॉली के आगे अपना ट्रक लगाना शुरू कर दिया। चालक की लापरवाही के कारण ट्रक पास में ही दीवार पर पलट गया और फिर मिल के अस्थाई कर्मचारी पिंटू और अरविंद की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवाया। अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पलटे ट्रक का चालक फरार हो गया है।

राममंदिर को उड़ाने की साजिश की नाकाम, साजिशकर्ता गिरफ्तार


अयोध्या । राममंदिर को उड़ाने की साजिश की नाकाम कर दी गई है।  गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संयुक्त अभियान के तहत फरीदाबाद से ISI से जुड़े एक आंतकी को गिरफ्तार किया है। आंतकी के कब्जे से 2 हेंड ग्रेनेड और आपत्तिजनक साहित्य और कई मुख्य मंदिरो के नक्शे मिले है। आंतकी का नाम अब्दुल रहमान पुत्र अबूबकर निवासी मिल्कीपुर अयोध्या है और इसकी उम्र महज 19 साल की है। ये फरीदाबाद के पाली गांव में शंकर नाम से एक नलकूप के कोठरे में रह रहा था 
 गुजरात ATS के इनपुट पर फरीदाबाद एसटीएफ ने साझा अभियान चलाकर ये सफलता हासिल की , पूछताछ में पता चला की इसके टारगेट पर अयोध्या का राममंदिर और कई अन्य धार्मिक स्थल थे। गुजरात ATS आंतकी को अपने साथ ले गयी। इससे ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की इसे फरीदाबाद किसने भेजा और 2 हेंड ग्रेनेड किसने दिए थे। ये एक एप के जरिये पाकिस्तान में बैठे ISI के आकाओ से सम्पर्क करता था। याद रहे की 27 फरवरी को दिल्ली के निजामुदीन से लश्कर के आंतकी परवेज खान उर्फ़ पीके को पकड़ा था। पता लगाया जा रहा है की कहीं इन दोनों का आपस में कोई लिंक तो नहीं है। 

कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या उसी के बायफ्रेंड ने की थी ! फोन व जेवर बरामद


रोहतक। हरियाणा कांग्रेस की नेता हिमानी नरवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। हत्यारे ने देर रात नागलोई थाने में सरेंडर किया, जिसके बाद रोहतक पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया सचिन बहादुरगढ़ के नजदीक के गांव का रहने वाला है। हत्यारे के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया है कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की थी, हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर ले गया था। आरोपी ने बताया कि हिमानी के साथ काफी समय से वह रिलेशनशिप में रह रहा था। आरोपी ने कहा कि वह हिमानी को काफी पैसे भी दे चुका था और वह बार-बार ज्यादा पैसे की डिमांड कर रही थी।

रमजान में भी रहमत साबरी गेस्ट में चल रहा था देहव्यापार


हरिद्वार। गेस्ट हाऊस में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर गेस्ट हाऊस में रंगरेलियां मनाते हुए नौ को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने तीन नाबालिकों को भी मुक्त कराया। जबकि होटल का संचालक और मालिक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को देह व्यापार के संबंध मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर एएचटीयू व थाना कलियर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने देर रात कलियर थाना क्षेत्र के रहमत साबरी गेस्ट हाऊस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारकर 05 महिलाओं और 04 पुरुष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। वह अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं, लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार कराता था। आरोपी पर थाना कलियर में पहले के भी पांच मुकदमें देह व्यापार के संबंध में दर्ज हैं। पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी मुक्त कराया। पकड़े गए आरोपित के नाम रवि कुमार पुत्र नाथीराम, फरमान पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला हरिद्वार, जय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर मद्रासी मोहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार व सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद बताए गए हैं व पांच महिलाए भी इस धंधे में शामिल हैं। जबकि होटल मालिक व संचालक फरार हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

गूगल मैप के चलते ग्रेटर नोएडा नाले में गिरी कार, स्टेशन मास्टर की मौत


ग्रेटर नोएडा। गूगल मैप के चलते ग्रेटर नोएडा नाले में गिरी कार स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। 

ग्रेटर नोएडा में बीटा टू थाना क्षेत्र के पी थ्री  में तेज रफ्तार कार अचानक नाले में गिर गयी और युवक काफी टाइम तक पानी में फंसा रहा। पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान स्टेशन मास्टर की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर भारत भाटी शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से ग्रेटर नोएडा आए थे। वह गूगल मैप से कार चला रहे थे। रास्ता नाले पर खत्म होता है, लेकिन कार अचानक नाले में गिर गयी। 

कूकडा मंडी गोदाम से लाखों की सब्जियां चोरी


मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा मंडी स्थित सब्जी मंडी में अज्ञात चोर के द्वारा दो गोदाम से लाखों रुपए की सब्जियां चोरी कर ली। जैसे ही सुबह के समय दुकान पर दुकान मालिक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए उन्होंने देखा कि उनकी गोदाम से काफी मात्रा में सब्जियां चोरी हुई है जिस पर उनके द्वारा पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई बता दे की चोरों के द्वारा इंडिया फुट और वेजिटेबल एवं शंकर दशरथ के गोदाम से अज्ञात चोर के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की सब्जियों को चोरी कर लिया जिसमें गोदाम मालिकों के द्वारा बताया कि उनके गोदाम से अदरक, लहसुन, प्याज, और बैंगन सहित आदि के कट्टे चोर चोरी कर कर ले गए जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है वही आपको बता दे की लगातार नई मंडी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है।

ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के अपहरण का प्रयास, मचा हड़कंप


मुजफ्फरनगर। ब्यूटी पार्लर से दुल्हन के अपहरण के प्रयास के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि उसे छुडा कल विवाह संपन्न कराया गया । तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

बीती शाम थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती अपने विवाह के लिए कस्बा छपार स्थित ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए आयी थी उसी समय 03-04 युवक ब्यूटी पार्लर में आये तथा युवती को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया तथा पार्लर में भी तोड-फोड करने लगें, युवती द्वारा विरोध करने पर युवक अपनी गाडी छोड़कर वहां से भाग गये। सूचना पर थाना छपार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा आस-पास जानकारी की गयी तो पता चला कि युवती इन युवकों को पहले से जानती थी। परिजन की तहरीर के आधार पर थाना छपार पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 3 युवको को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी सदर श्री राजू कुमार साव की बाईट-



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...