रविवार, 7 जनवरी 2024

अब उत्तराखंड में घुसने के लिए भी देना होगा टैक्स


देहरादून। उत्तराखंड की यात्रा अब और महंगी हो जाएगी। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले निजी वाहनों को ग्रीन सेस चुकाना होगा। उत्तराखंड की सीमा के टोल प्लाजा पर ही फास्टैग से टोल के साथ ही ग्रीन सेस भी कट जाएगा। बताया जाता है कि वाहन की श्रेणी के अनुसार 20 से 80 रुपये तक ग्रीन सेस के रूप में लेने की योजना को जल्द  लागू करने की उम्मीद है। 

राज्य में प्रवेश शुल्क के लिए परिवहन विभाग नया सिस्टम तैयार कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर विधायी विभाग को भी भेजने के साथ ही टोल प्लाजा के सिस्टम में ग्रीन सेस को जोड़ने के लिए एनएचएआई को भी पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है। परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि ग्रीन सेस के माध्यम से राज्य को सालाना 40 से 45 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। इस व्यवस्था को जल्द लागू किया जाएगा।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*


*⛅दिनांक - 07 जनवरी 2024*

*⛅दिन - रविवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2080*

*⛅अयन - उत्तरायण*

*⛅ऋतु - शिशिर*

*⛅मास - पौष*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - एकादशी रात्रि 12:46 तक तत्पश्चात द्वादशी*

*⛅नक्षत्र - विशाखा रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात विशाखा*

*⛅योग - शूल 08 जनवरी प्रातः 04:53 तक*

*⛅राहु काल - शाम 04:49 से 06:09 तक*

*⛅सूर्योदय - 07:22*

*⛅सूर्यास्त - 06:09*

*⛅दिशा शूल - पश्चिम*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:36 से 06:29 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:19 से 01:12 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण - सफला एकादशी*

*⛅विशेष - एकादशी को शिम्बी (सेम) खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*🌹सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024🌹*


*🔹एकादशी में क्या करें, क्या न करें ?🔹*


*🌹1. एकादशी को लकड़ी का दातुन तथा पेस्ट का उपयोग न करें । नींबू, जामुन या आम के पत्ते लेकर चबा लें और उँगली से कंठ शुद्ध कर लें । वृक्ष से पत्ता तोड़ना भी वर्जित है, अत: स्वयं गिरे हुए पत्ते का सेवन करें ।*


*🌹2. स्नानादि कर के गीता पाठ करें, श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें ।*


*🌹हर एकादशी को श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

*राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे ।*

*सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने ।।*


*एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से श्री विष्णुसहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


*🌹3. `ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश अक्षर मंत्र अथवा गुरुमंत्र का जप करना चाहिए ।*


*🌹4. चोर, पाखण्डी और दुराचारी मनुष्य से बात नहीं करना चाहिए, यथा संभव मौन रहें ।*


*🌹5. एकादशी के दिन भूल कर भी चावल नहीं खाना चाहिए न ही किसी को खिलाना चाहिए । इस दिन फलाहार अथवा घर में निकाला हुआ फल का रस अथवा दूध या जल पर रहना लाभदायक है ।*


*🌹6. व्रत के (दशमी, एकादशी और द्वादशी) - इन तीन दिनों में काँसे के बर्तन, मांस, प्याज, लहसुन, मसूर, उड़द, चने, कोदो (एक प्रकार का धान), शाक, शहद, तेल और अत्यम्बुपान (अधिक जल का सेवन) - इनका सेवन न करें ।*


*🌹7. फलाहारी को गोभी, गाजर, शलजम, पालक, कुलफा का साग इत्यादि सेवन नहीं करना चाहिए । आम, अंगूर, केला, बादाम, पिस्ता इत्यादि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए ।*


*🌹8. जुआ, निद्रा, पान, परायी निन्दा, चुगली, चोरी, हिंसा, मैथुन, क्रोध तथा झूठ, कपटादि अन्य कुकर्मों से नितान्त दूर रहना चाहिए ।*


*🌹9. भूलवश किसी निन्दक से बात हो जाय तो इस दोष को दूर करने के लिए भगवान सूर्य के दर्शन तथा धूप-दीप से श्रीहरि की पूजा कर क्षमा माँग लेनी चाहिए ।*


*🌹10. एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगायें । इससे चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु का भय रहता है ।*


*🌹11. इस दिन बाल नहीं कटायें ।*


*🌹12. इस दिन यथाशक्ति अन्नदान करें किन्तु स्वयं किसीका दिया हुआ अन्न कदापि ग्रहण न करें ।*


*🌹13. एकादशी की रात में भगवान विष्णु के आगे जागरण करना चाहिए (जागरण रात्र 1 बजे तक) ।*


*🌹14. जो श्रीहरि के समीप जागरण करते समय रात में दीपक जलाता है, उसका पुण्य सौ कल्पों में भी नष्ट नहीं होता है ।*


*🔹 रविवार विशेष🔹*


*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


*🔹 रविवार के दिन आँवला, मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*


*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*


*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना एवं पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*



 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 1

 

शुभ अंक : 7, 16, 1, 34


 

शुभ वर्ष : 2024

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आप किसी परिजन के घर किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आप परिवार में किसी सदस्य को यदि कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। विद्यार्थियों के शिक्षा में आ रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है। बिजनेस में आपको किसी से पार्टनरशिप नहीं करनी है, नहीं तो नुकसान होने की संभावना बनती दिख रही है और आपको तरक्की करते देख आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे, जो आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा। संतान को आपका कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही सोच विचारकर बोले। जीवनसाथी के साथ आप डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने धन का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के लिए रहेगा। आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को लिखा पढ़ी करके सुलझाना होगा। आपने यदि पहले कोई निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आ सकता है। बिजनेस में आप कोई जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो बाद में आपको पछतावा होगा। आपके किसी मित्र की सेहत में गिरावट होने के कारण आप उनके लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। आपको परिवार में किसी सदस्य की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से तालमेल बनाकर चलना बेहतर रहेगा। जो जातक नौकरी की तलाश में परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और निखरकर आएगी, जिससे आपका प्रमोशन भी हो सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ किसी रिसर्च में भी भाग ले सकते हैं। आपको किसी दूसरे के मामलों में बोलने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी पिकनिक आदि पर जाने के लिए रहेगा। आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जिसमें आप अपने माता-पिता से पूछकर जाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। आपको किसी बिजनेस के काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आप वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है। जीवनसाथी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं, जिसमें आप दोनों के बीच प्रेम और गहरा होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अपने दिनचर्या में बदलाव करने से बचने के लिए रहेगा। यदि आपने बदलाव किया, तो आपके काफी काम लटक सकते हैं। आप अपने बिखर रहे व्यवसाय को संभालने में दिन का काफी समय लगाएंगे। यदि आपने संतान से कोई वादा किया है, तो आप उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करनी होगी। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं। माताजी का कोई काम समय से पूरा न होने के कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे, इसलिए आप बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाएं। संतान के किसी परीक्षा के परिणाम आने से आज माहौल खुशनुमा रहेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिल सकता है। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपकी घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप परिवार में किसी पूजापाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। भाई बहनों से यदि किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से प्रेम का इजहार कर सकते हैं। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को किसी डील को फाइनल बहुत ही सोच विचारकर करना होगा, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की के नए-नए मार्ग खोलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें सफलता आपके कदम चूमेगी। पार्टनरशिप में आप किसी काम को करने से बचें, नहीं तो पार्टनर से आपको धोखा मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपकी संतान यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेगी, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी यदि किसी सरकारी प्रतियोगिता के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह कर सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज आपकी आय बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। आपको माताजी से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको यदि कुछ टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा करेंगे और आपकी आय भी पहले से बेहतर होगी, क्योंकि बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आप किसी संपत्ति को खरीदने और बेचने का प्लान बना सकते हैं।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से यदि आप बिजनेस के कामों को लेकर कुछ धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को के कारण उनका ध्यान पढ़ाई-लिखाई से भटक सकता है, जो जातक सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत है, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, उन्हें किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। आप किसी की कहीसुनी बातों में ना आएं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। राजनीति में काम कर रहे लोगों का बोलबाला रहेगा और उनके जन समर्थन में इजाफा होगा, जिससे लोग भी उनकी तारीफ करते नजर आएंगे। परिवार में लोगों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, इसलिए आप बहुत ही सोच विचार कर बोले। यदि आपने किसी को बिना मांगे सलाह दी, तो बाद में आपको उसके लिए खारी खोटी सुनने को मिल सकती है। आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी वेकेशन पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है

एसएसपी अभिषेक सिंह ने अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर की चर्चा


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा  पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी, आबकारी विभाग के अधिकारी व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी की बैठक में चुनावी तैयारी पर मशक्कत

 


*गन्ना मूल्य न बढ़ाना किसानों पर अत्याचार -ज़िया चौधरी*

 *क्षेत्रों में चुनाव की कमान संभाले सपा कार्यकर्ता-पंकज मलिक*

 मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश महत्वपूर्ण मुद्दों पर सपा की मासिक मीटिंग सपा कार्यालय पर आयोजित की गई।

 मासिक मीटिंग में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी, विकराल महंगाई व किसानों मजदूरो नोजवानो की समस्याओं से ध्यान न हटाने के लिए मोदी योगी सरकार धर्मिक मुद्दों को उठाकर वोट हड़पने की साजिश रच रही है।उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर फ्लॉप भाजपा सरकार से महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल करे। ज़िया चौधरी ने कहा कि गन्ना मूल्य न बढाना किसानों पर अत्याचार है इस अत्याचार पर समाजवादी पार्टी खामोश नही रहेगी।

चरथावल विधानसभा से सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सपा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र की वोट को अन्य बूथो पर साजिश के तहत बिखेरने पर कड़ी निगाह रखकर इसकी सूचना पार्टी को दें। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी कमान मजबूती से सम्भालने का आह्वान किया।

सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर व सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बोबी ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ सेक्टर व जोन स्तर पर लोकसभा चुनाव के लिए हर वक्त मजबूती से तैयार है।

मीटिंग की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी व संचालन जिला महासचिव गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।

मीटिंग पश्चात समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता असद पाशा के बहनोई डॉ जावेद आलम के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी द्वारा शोक व्यक्त करते हुए उनको खिराजे अकीदत दी गयी।

मीटिंग को सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,जिला उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट,धर्मेन्द्र कुमार नीटू, अमलेश शर्मा,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, नवमनोनित समाजवादी पार्टी प्रदेश सदस्य हाजी तहसीन मंसूरी,सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक,सपा विधानसभा अध्यध पंडित सत्यदेव शर्मा, इमरोज़ पायलट, सपानेता असद पाशा, सपा सभासद अन्नू क़ुरैशी,पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा शाहीन बेगम,समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र तेजियांन,सपा जिला सचिव चौधरी यशपाल सिंह,विपिन चौधरी एडवोकेट,पवन पाल, पंकज सैनी,सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी, सलमान त्यागी द्वारा सम्बोधित किया गया।

मीटिंग में मुख्यरूप से राजकिशोर शर्मा,सचिन पाल,तरुण सौदे एडवोकेट,मीर हसन, फिरोज अख्तर, महिला नेत्री कमलेश देवी, शबनम खान,नाहिद खान,नदीम राणा मुखिया,जोनी अरोरा, सतेंद्र त्यागी एडवोकेट, रामपाल सिंह पाल,दुर्गेश पाल, राशिद जैदी, मौ०यामीन मंसूरी, फरमानअली,सईदुजम्मा राणा सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शनिवार, 6 जनवरी 2024

कोहरे के बीच जल्द बारिश के आसार


नई दिल्ली। कड़के की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। कुछ जगह अत्यधिक घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही मौसम सर्द रहा। दोपहर में भी धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को कंपकंपी महसूस हुई। वहीं शाम ढलते ही ठंड भी बढ़ गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में  शीत दिन की स्थिति रही। अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक घने से घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 8 से 10 जनवरी के बीच बारिश का नया दौर आएगा। इस दौरान कुछ राज्यों में ओले भी पड़ेंगे, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना हैं।  उसके बाद ही धीरे-धीरे कोहरे में कमी आएगी। वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां तमिलनाडु में आने वाले पांच दिनों तक और केरल में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी को ऐसी ही स्थिति रहेगी। मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई कमी नहीं आएगी, जबकि उसके बाद दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ सकता है।

एडीएम वित्त के साथ सर्द रात में सड़कों पर उतरी टीम


मुजफ्फरनगर । देर रात डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की टीम जरूरतमंदों को कड़कड़ाती ठंड में कंबल वितरण करती हुई नजर आई। साथ ही बालाजी धाम मंदिर पर अलाव की व्यवस्था भी कराते हुए कंबल वितरण के दौरान एडीएम फाइनेंस नोडल प्रभारी गजेंद्र सिंह मौजूद रहे। तहसीलदार संजय सिंह नायाब तहसीलदार और शहर पटवारी भी एडीएम के साथ मौजूद रहे ये टीम देर रात तक हर जगह निरीक्षण के साथ साथ कंबल वितरण भी करती है

मोरकुक्का में उमेश मलिक ने बजाया भाजपा का नगाड़ा




मुज़फ्फरनगर।   बुढ़ाना विधानसभा के नगर पंचायत बुढ़ाना एवं शाहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोरकुक्का में पूर्व_विधायक_उमेश_मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भाजपा की रीति निती के बारे मे बताया। एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएम आवास, मनरेगा, किसान सम्मन निधि, पेंशन, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिए। 

अवसर पर जिला महामंत्री श्री विनीत कात्यायन जी मंडल अध्यक्ष श्री भारत ठाकुर जी पूर्व नगर चैयरमेन श्री जितेंद्र त्यागी जी जिला पंचायत सदस्य श्री प्रमोद कश्यप जी पूर्वं जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र देव जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा जी श्री मोनू मलिक जी अंकुश राठी जी श्री कुलदीप बागडी जी आदि सभी सम्मानित  कस्बावासी ग्राम मोरकुक्का मे पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री एंकाश त्यागी जी ग्राम प्रधान श्री सुनील त्यागी जी ग्राम चांदपुर प्रधान श्री कुलदीप त्यागी जी दिनकरपुर ग्राम प्रधान श्री जोनू त्यागी जी निजामपुर ग्राम प्रधान श्री मोनू त्यागी जी खुब्बापुर ग्राम प्रधान श्री मनोज जी जीवना ग्राम प्रधान श्री मोहित अहलावत जी धनायन ग्राम प्रधान श्री प्रवीण जी अलायारपुर ग्राम प्रधान मौ इसरार जी पुरबालियान ग्राम प्रधान मौ सोकत अली जी बसधाडा ग्राम प्रधान मौ दिलशाद जी सोहजनी ग्राम प्रधान श्री प्रभात जी सभी सम्मानित ग्रामीण व भाजपा पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे ।

अखिलेश यादव को मायावती पर है ये शक


बलिया। बसपा को इंडी गठबंधन में शामिल करने पर सपा ने सवाल खड़ा कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को गठबंधन में शामिल करने के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद की उनकी गारंटी कौन लेगा। उनका इशारा उनके पाला बदलने को लेकर था। शनिवार को बलिया में एक कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाली राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी ये कांग्रेस की यात्रा है। जब सीट बंटवारें को लेकर फैसला हो जाएगा तो लोग खुद ब खुद अपना समर्थन देने के लिए इस यात्रा से जुड़ेंगे।  यह यात्रा यूपी से होकर गुजरेगी। सवाल यह है कि क्या इंडी गठबंधन के नेता इसमें शामिल होंगे। 

मुजफ्फरनगर व्यापारी को गोली मारने वाले ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी मुकुल ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। 

छपार निवासी अनुज की गढ़ी बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। अनुज व्यापार मंडल का महामंत्री भी है। एक जनवरी को पड़ोसी कपड़े के शोरूम के मालिक तेजपाल के भतीजे मुकुल ने दुकान पर बैठे अनुज को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल के भाई तनुज ने मुख्य आरोपी मुकुल सहित पांच के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के पिता व चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी मुकुल ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि मुकुल आत्म समर्पण कर जेल चला गया है। दो फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आईआईए मुजफ्फरनगर की टीम ने शामली में आयोजित 298वी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में लिया भाग


 मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज शामली में आयोजित 298वी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मीटिंग में भाग लिया I

शामली आईआईए द्वारा आयोजित 298वी सेंट्रल एक्जीक्यूटिव मीटिंग सम्मेलन में आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन पवन कुमार गोयल के साथ सीईसी मेंबर नीरज केडिया, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, अशोक अग्रवाल, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, ज्वाइंट पीआरओ राज शाह और एक्जीक्यूटिव मेंबर अमन गुप्ता ने प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, राष्ट्रीय सचिव आलोक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शामली चैप्टर चेयरमैन आशीष जैन एवम उनकी टीम ने सभी का स्वागत किया।

इस मीटिंग में एमएसएमई यूनिट्स में आ रही बाधाओ को केसे दूर किया जाए पर विस्तृत चर्चा हुई।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...