शनिवार, 6 जनवरी 2024

मुजफ्फरनगर व्यापारी को गोली मारने वाले ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण

 


मुजफ्फरनगर। व्यापारी को गोली मारने वाले मुख्य आरोपी मुकुल ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। 

छपार निवासी अनुज की गढ़ी बाजार में रेडीमेड गारमेंट की दुकान है। अनुज व्यापार मंडल का महामंत्री भी है। एक जनवरी को पड़ोसी कपड़े के शोरूम के मालिक तेजपाल के भतीजे मुकुल ने दुकान पर बैठे अनुज को गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल के भाई तनुज ने मुख्य आरोपी मुकुल सहित पांच के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के पिता व चाचा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी मुकुल ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि मुकुल आत्म समर्पण कर जेल चला गया है। दो फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...