बुधवार, 3 जनवरी 2024

यूपी में 24 घंटे निर्बाध, सस्ती व रोस्टर फ्री विद्युत आपूर्ति देंगे : ए.के. शर्मा


लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने नववर्ष के दूसरे दिन प्रदेशवासियों को एक और शुभ समाचार देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश तेज़ी से 24×7 निर्बाध, सस्ती व रोस्टर फ्री बिजली देने की तरफ़ आगे बढ़ रहा है।

ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने नववर्ष के प्रथम दिन विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना की अवधि को 16 जनवरी, 2024 तक बढ़ाये जाने की खुशखबरी दी थी, तो वहीं नववर्ष के दूसरे दिन भी लोगों को 24×7 निर्बाध विद्युत अपूर्ति के साथ ही सस्ती बिजली देने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति में यूपी देश में नंबर वन बना है, यह क्रम निरंतर जारी रहे, इसके लिए ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैसे कि 19 दिसम्बर 2023 को राज्य सभा में विद्युत आपूर्ति और उत्पादन के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अपने जवाब में बताया था कि उत्तर प्रदेश वर्ष 2023 में मांग के सापेक्ष 28,284 मेगावाट की सर्वाधिक विद्युत आपूर्ति कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया। 

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अभी गत वर्ष के अंत में 28 दिसम्बर 2023 को 500 मेगावाट सौर ऊर्जा 2.67 रूपये प्रति यूनिट की दर से खरीदने के लिए भारत सरकार की संस्था एसईसीआई से अनुबंध किया गया। यह ऊर्जा प्रदेश को पहले की सरकारों द्वारा किए गये अनुबंधों की अपेक्षा आधी क़ीमत पर मिलेगी। इससे हमारी पावर परचेज लागत में काफी कमी आएगी और ऊर्जा की औसत दर भी कम होगी, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त वर्ष-2023 में 1400 मेगावाट पवन ऊर्जा की ख़रीद के लिए भी अनुबंध किया गया। 3500 मेगावाट सौर ऊर्जा एवं 2000 मेगावाट जल ऊर्जा ख़रीदने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि तापीय ऊर्जा के सभी घरेलू संयंत्रों को जल्दी पूरा करते हुए, तापीय क्षमता को दोगुना करने का प्रयास भी लगातार जारी है। इसके अंतर्गत ओबरा-सी की पहली यूनिट से 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। इसी प्रकार से जवाहरपुर की 2×660 मेगावाट के तापीय संयंत्र से शीघ्र ही विद्युत उत्पादन शुरू करने का कार्य चल रहा। ओबरा-डी की 2×800 मेगावाट के दो प्लांट और अनपरा में भी इसी क्षमता के बिल्कुल नये संयंत्र लगाने की प्रक्रिया शुरू है। पनकी में भी विद्युत इकाइयां चालू की जा रही हैं।

मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि नवीन ऊर्जा के घरेलू उत्पादन को युद्ध स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा के अंतर्गत 7,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन के लिए सोलर संयंत्र लगाये जाने का कार्य जारी है। रूफटाप सोलर से भी 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो चुका है, अन्य संयंत्रों पर भी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। सौर ऊर्जा को स्टोर करने के लिए पम्प स्टोरेज के लिए भी सरकार ने कदम बढ़ाया है। इसके अंतर्गत 12,000 मेगावाट पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि किसानों को अप्रैल, 2023 से जहां एक ओर नलकूप के बिल से मुक्ति दिलाई गयी है, वहीं उन्हें और भी लाभ देने के लिए सौर ऊर्जा की तरफ़ ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों के निजी नलकूपों का सोलराइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। बायो ऊर्जा पर भी तेजी से कार्य चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गये इन सभी कदमों से प्रदेशवासियों को आगामी वर्षों में मांग के अनुरूप निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

हम एक बने हम नेक बनें गीता पढ़ें गीता पढ़ायें का किया आह्वान


मुजफ्फरनगर। मंगलवार को  श्रीमति ज्योति , राजेश के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के सामने गली मुजफ्फर नगर में महा मंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा  पण्डित जी ने विधिवत पूजन के पश्चात के अन्तर्गत अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, भगवत स्तुति प्रार्थना गीता मंत्र,अष्टा दश श्लोकी जी का पाठ व गीता जी के बारहवे अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा बताया कि 12वीं अध्याय का नाम भक्ति योग है। एक अत्यन्त,अदभुत, आश्चर्यजनक लेकिन प्रोत्साहित करने वाला संकेत - जिनके जीवन में यह धर्म अमृत है वह भगवान को प्रिय : लेकिन जो इसे सेवन करने अर्थात इन लक्षणों को  जीवन में लाने का श्रद्धा एवं तत्परता से प्रयास कर रहे है,उन्हें भगवान इस अध्याय के अंतिम श्लोक में यह कह कर अध्याय विश्राम करवाते हैं ऐसे भक्त मुझे अतिशय अर्थात बहुत ही प्रिय है आओ, इसी सूची में अपना नाम लिखवाने हेतु- गीता पढ़े, गीता पढाए,सद्गुण ये जीवन में लाकर,भगवान कृष्ण के प्रिय बन जाए।  इसके पश्चात भजनों की श्रृंखला में सदा सर पर तेरा हाथ रहे, मैया मेरी छोटी सी कुटिया में आ जाना ,सजा दो घर को दुलहन अवध मे राम आए है, शबरी भाव श्री अजय गर्ग द्वारा भाव सुनाया गया  उसके पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ व हनुमान जी की भव्य आरती की गई कार्यक्रम को सफल बनाने में  अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, अजय कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, पण्डित कृष्णा नंद , नमन मिश्रा, शैलेन्द्र किंगर,राजेश वर्मा, संजय अरोरा, सतीश गर्ग,मोनिका, निशा,मीनाक्षी गर्ग, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, पूनम , मधु शर्मा, अल्का गोयल, मोहिनी गुप्ता,ज्योति, रेनू मित्तल अनीता गर्ग आदि उपस्थित थे।

 यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

ट्रांसपोर्ट हड़ताल खत्म : चालकों से हैंडिल संभालने की अपील

 


नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए 'हिट एंड रन' कानून को लेकर देशभर के ट्रक ड्राइवरों के चक्का जाम के बीच केंद्र सरकार से वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। मंगलवार देश शाम केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे संगठनों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया।

केंद्र की मोदी सरकार ने अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के साथ में बैठक की। बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, "हमने आज अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की। सरकार ये बताना चाहती है कि नए कानून एवं प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं, हम ये भी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2) लागू करने से पहले अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।" इसके बाद आल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हड़ताल वापस लेने और सभी चालकों से काम पर लौटने की अपील की।

मोदी की गारंटी की गाड़ी आज चरथावल पहुंची


मुजफ्फरनगर । मोदी की गारंटी की गाड़ी आज चरथावल विधानसभा के मथुरा  गांव में विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को अवगत कराया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र कश्यप जी मौजूद रहे उनके साथ विधानसभा संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा अचिंत मित्तल, मंडल अध्यक्ष चरथावल मनीष गर्ग , जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी , अजय  वर्मा , प्रवीण राणा , रामकुमार कश्यप  एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर रोडवेज बस चालकों की हड़ताल को खुलवाने में कुछ हद तक मिली सफलता

 


मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस चालकों की हड़ताल को खुलवाने में कुछ हद तक सफलता मिली है। मंगलवार को 50 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया गया है। काम पर नहीं आने वाले चालकों व दूसरे कर्मचारियों को एआरएम की ओर से नोटिस भेजने की तैयारी की गयी है।


रोडवेज बस स्टैण्ड के एआरएम भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि चक्का जाम के बाद रात्रि में ही डिपो से वार्ता के बाद 20 बसों का संचालन शुरू कराया गया था और मंगलवार की सुबह 30 और बसों को रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि बस स्टैण्ड से लखनऊ, पानीपत, करनाल, दिल्ली देहरादून, चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों पर बसों का संचालन किया गया है। सभी चालकों और परिचालकों से काम पर लौटने की अपील की गयी है। जो काम पर नहीं आ रहे हैं, उनको नोटिस भेजे जा रहे हैं। संविदा चालकों को बुलाया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में शुरू हुआ हिट एंड रन कानून पर हड़ताल का व्यापक असर


 मुजफ्फरनगर। देश में प्रस्तावित नए हिट एंड रन कानून में सड़क हादसे में किसी की मौत होने पर वाहन चालक के खिलाफ दस साल की सजा और पांच लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान करने के मामले में नए साल के पहले ही दिन से शुरू हुई वाहन चालकों की हड़ताल ने देश और प्रदेश के साथ ही जिले में भी अपन व्यापक प्रभाव डालना शुरू कर दिया है।


रोडवेज और प्राइवेट बसों के साथ ही ट्रक चालकों के पहले ही दिन चक्का जाम कर दिये जाने के कारण जिले में गैस और पेट्रोल डीजल के साथ ही सब्जी व फलों की आपूर्ति रुक जाने के साथ लोगों को यात्रा के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन भी वाहनों का चक्का जाम रहा और ट्रक एवं बस चालक काम पर नहीं लौटे।


ट्रांसपोर्टनगर में ट्रकों के पहिये थमे रहे और अधिकांश ट्रक लोडिड नजर आये, लेकिन वो माल की आपूर्ति के लिए रवाना नहीं हुए। हाईवे पर भी ट्रकों के पहिये थमे रहे, कोई ट्रक आवागमन करता नजर आया तो प्रदर्शनकारी चालकों ने उसको भी जबरन रूकवा दिया।



इसके चले जिले में गैस, तेज के साथ ही गन्ना आपूर्ति सभी बंद कर दिया गया है। चीनी मिल ने ऐसे हालात देखकर किसानों से आगामी दिनों में गन्ने की छिलाई का कार्य बन्द रखने की अपील की है, वहीं जिले की डिस्टलरियों ने भी जिला प्रशासन से शराब की लोडिंग कराये जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त कराने की मांग की है।


नए साल के पहले ही दिन सोवार को रोडवेज बसों के साथ ही ट्रक और प्राइवेट बसों का अचानक चक्का जाम होने से तमाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आॅल इंडिया ट्रक चालक संगठन के आह्वान पर मुजफ्फरनगर जनपद में ट्रक एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को दूसरे दिन भी चक्का जाम रखा। चालक काम पर नहीं लौटे तोि ट्रकों के पहिये भी थमे रहे।


ट्रांसपोर्टरों ने माल की बुकिंग और लोडिंग बंद कर दी है। मुजफ्फरनगर के साथ ही पश्चिमी यूपी में परिवहन के नए कानून के विरोध में रोडवेज बस चालकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। लगातार दो दिनों से बस नहीं चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


मुजफ्फरनगर और खतौली रोडवेज डिपो में बसें बस अड्डों में ही खड़ी रहीं। परिवहन निगम के अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालकों के मालिकों से भी मीटिंग की, लेकिन उनके चालक अभी बस चलाने के लिए पूरी तरह से सहमत नहीं हो सके।

जनपद में मंगलवार को भी देहात के कई मार्गों पर बसों का संचालन प्रभावित रहा। सब्जी और गुड़ मंडी में सामान की आपूर्ति प्रभावित हुई। जानसठ, मवाना, मोरना, खतौली, भोपा, भौराकलां, बुढ़ाना समेत अन्य मार्गों पर हड़ताल के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चीनी मिलों के क्रय केंद्रों से गन्ना उठान प्रभावित हो रहा है।

खतौली चीनी मिल ने किसानों से अगली सूचना तक छिलाई नहीं करने का आह्वान किया। जिले की आठ चीनी मिलों में करीब 14 सौ ट्रकों के माध्यम से गन्ने की सप्लाई होती है, अधिकतर ट्रकों के चालक हड़ताल पर चले गए हैं।

इसके साथ ही गैस एजेंसियों पर भी सिलेण्डरों की आपूर्ति नहीं होने से गोदाम खाली हो गये हैं। वहीं जनपद में पैट्रोल पम्पों पर भी डीजल और पैट्रोल का भंडार भी खत्म होने को है। यदि मंगलवार शाम तक चक्का जाम खुलने पर बात नहीं बनी तो बुधवार से जिले में माल की आपूर्ति नहीं होने के कारण महंगाई का तड़का भी लगना शुरू हो जायेगा। इससे जिले में प्रतिदिन होने वाली सब्जी, फलों की आपूर्ति भी प्रभावित हो जायेगी।

जनपद में शुगर मिलों में गन्ना और डिस्टलरियों में शराब की लोडिंग ट्रांसपोर्टर नहीं कर रहे हैं। फैक्ट्रियों से लोडिंग बंद होने पर जिला प्रशासन से ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त कराने की मांग की जा रही है। अगले दिनों में हड़ताल यही रहने पर जनपद में भी हाहाकार मचने की संभावना प्रबल हो गई है।

सरबंसदानी गुरू गोविंद सिंह का बलिदान अविस्मरणीयः गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर। सिखो के दसवें गुरू गोविंद सिंह जी और उनके पुत्रों के बलिदान को लेकर मनाये जाने वाले शहीदी दिवस के समापन के उपलक्ष में आयोजित किये गये कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप का सिख समाज के गणमान्य लोगों ने बीती रात स्वागत किया। 

इस दौरान भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि सरबंसदानी गुरू गोविंद सिंह और उनके परिवार का बलिदान अविस्मरणीय है। इस बलिदान से बड़ा दुनिया में कोई भी दूसरा बलिदान नहीं हो सकता है। गुरू गोविंद सिंह के पिता और माता के साथ ही उनके चार पुत्रों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान कर यही सीख दुनिया को देने का काम किया है कि उम्र और संख्या भले ही कम हो, लेकिन त्याग बड़ा होना चाहिए। आज इस बलिदान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस के रूप में जीवंतता प्रदान की है ताकि देश के युवाओं को नई पीढ़ी को इतिहास से एक प्रेरणा मिल सके।  बता दें कि शहीदी दिवस के अवसर पर सिख समाज के द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में एसडी मार्किट के सिख समाज के व्यापारियों द्वारा शहीदी दिवस के समापन पर दूध वितरण कार्यक्रम किया गया। 

कार्यक्रम में गुरू गोविंद सिंह, माता गुजरकौर और चारों वीर बालकों को नमन कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस दौरान सिख समाज की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से जितेन्द्र पाल सिंह, गुरजीत सिंह सेखो, सुखदर्शन सिंह बेदी, नेत्र सिंह, हरजिन्दर सिंह शानू, हन्नी बेदी, गुरेन्दर कोहली, कमलदीप सिंह, संजय सचदेवा, बलविन्दर सिंह सल, दलजीत सिंह, गगन सिंह, देवेन्द्र सिंह, वीर सिंह, गुरकीरत सिंह, सोनू सिंह, ट्विंकल सिंह, कप्तान सिंह बांगा और देवेन्द्र सिंह चडढा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर दिखा हड़ताल का असर, पेट्रोल पंपों पर मची मारामारी

 


मुजफ्फरनगर । तमाम वाहन चालकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते शहर के कई पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल को लेकर अफरा तफरी माहौल है। शहर के भोपा रोड स्थित तीनों पेट्रोल पंप पर हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल लेने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है। तेल कंपनियों से पेट्रोल व डीजल लेकर आने वाले टैंकरों के चालकों के हड़ताल में शामिल होने के चलते पेट्रोल व डीजल की कीमत को देखते हुए शहर सहित प्रदेश भर के सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल की कमी की आशंका के चलते डीजल व पेट्रोल के वाहन चालकों में जरूर से ज्यादा पेट्रोल व डीजल लेने की होड़ लगी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन को। कार्रवाई कर डीजल व पेट्रोल का स्टॉक करने से रोकना चाहिए।

प्रेमपुरी में खंभे से टकराई क्रेटा कार, बाल बाल बचा बड़ा हादसा


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर स्थित प्रेमपुरी के मेन रोड पर उस समय बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया जब शराब के नशे में कार चालक ने बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बिजली का खंबा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

बिजली का खंबा टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक युवक को हिरासत में ले ने साथ क्रेटा कार UK 07 DK 9966 से यह हादसा हुआ। 



*क्रांति सेना ने दिया हिट एंड रन कानून को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन*


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा सरकार द्वारा लागू किए गए हिट एंड रन कानून को वापस लेने के लिए एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से प्रेषित किया गया आज क्रांति सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्रांतिसेना राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चौक मुजफ्फरनगर से एकत्रित होकर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा व सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्टरेट कंपाउंड मुजफ्फरनगर जुलूस के रूप में पहुंचे और वहां पहुंचकर हिट एंड रन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस काले कानून को वापस लेने की मांग करते हुए कहा यह कानून वाहन चालकों के हित में नहीं है इस कानून के बन जाने से वाहन चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट हो जाएगा क्योंकि कोई भी वाहन चालक दुर्घटना जानबूझकर नहीं करता अगर वह दुर्घटना के वक्त वहां रुक कर पीड़ित का कुशलक्षेम जानना चाहता है तो उसे वहां एकत्रित भीड़ द्वारा प्रताड़ित भी किया जा सकता है  क्योंकि इस समय सर्दी का मौसम है और सड़कों पर कोहरा भी छाया रहता है जिससे चालकों को वाहन चलाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बढी रहती है अतः यह कानून वाहन चालकों के पक्ष में नहीं है अतः इन्हें शीघ्र संज्ञान में लेकर वापस लिया जाए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष किसान क्रांति सेना ,आलोक अग्रवाल मण्डल अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, मुकेश त्यागी जिला अध्यक्ष शिवसेना, देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना, राजेश कश्यप, सुनील सैनी, नरेंद्र ठाकुर, मंगतराम, ललित रोहिल्ला, संजय गोयल, संजीव वर्मा, बृजपाल बोपाडा ,रूपराम कश्यप, अर्जुन मलिक, शशि कुमार ,शैलेंद्र विश्वकर्मा ,पुष्पेंद्र सैनी, अमित ठाकुर, हरेंद्र शर्मा, सचिन जोगी ,शंकी शर्मा, राजेश अरोड़ा, राकेश काला, दीपक, भोला, मनोज चौधरी, सनी वर्मा, विकास चौहान, नितिन पवार ,राजेंद्र तायल, नरेंद्र शर्मा ,गजेंद्र कुमार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...