गुरुवार, 2 नवंबर 2023
मीनाक्षी स्वरूप ने शहर में सफाई के लिए सफाई वाहनों को किया रवाना
मुजफ्फरनगर। शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत आज उन्होंने कमला नेहरू वाटिका से भारी संख्या में छोटे-बड़े सफाई वाहनों को रवाना किया इन सफाई वाहनों से शहर में डोर टू डोर साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही अन्य तरीकों से साफ सफाई की जाएगी। आज जिन वाहनों को रवाना किया गया है, उनमें 67 छोटा हाथी, 6 ट्रैक्टर, दो जेसीबी मशीन, दो स्वचालित शौचालय, 77 रेहडा, तीन डंपर आदि शामिल है। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पालिका की ओर से शहर में साफ सफाई के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और नगर वासियों को साफ स्वच्छता के प्रति किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अतुल कुमार, मुख्य खाद्य निरीक्षक योगेश, वाटिका प्रभारी दुष्यंत एवं स्टोर लिपिक अशोक ढींगरा समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
साठ से अधिक उम्र की महिलाओं को यूपी रोडवेज में मुफ्त यात्रा की सुविधा
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को परिवहन विभाग की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर विभागीय रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। शासन से मंजूरी के बाद इसको लागू कर दिया जाएगा। सरकार लोकसभा चुनाव से पहले यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर रही है। एक अनुमान के अनुसार बुजुर्ग महिलाओं को फ्री सफर कराने में साल भर में 180.42 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। शासन परिवहन विभाग को यह राशि भुगतान करेगा।
बिजली की फर्जी रिपोर्ट और आरसी को लेकर एक्स ई एन व तहसीलदार पर 1.60 लाख जुर्माना
शामली। एक्सईएन और तहसीलदार पर लगाया 1.60 लाख रुपये जुर्माना - उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत केबिल गलत जोड़ने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने व रिकवरी नोटिस जारी करने का मामला- जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम आयोग ने सुनाया फैसला
शामली। उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत केबिल गलत जोड़ने की फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने और रिकवरी नोटिस जारी करने के मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम ने अधिशासी अभियंता खंड तृतीय और तहसीलदार शामली को एक लाख 60 हजार रुपये का अर्थदंड अदा करने का आदेश सुनाया है।
कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला करीमबख्श निवासी अली शेर ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग शामली में परिवाद दायर किया था कि वह अपने नाम से घरेलू कनेक्शन के बिलों का भुगतान करता रहा है। उसकी अनुपस्थिति में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय शामली के जेई ने अवैध तरीके से विद्युत केबिल जोड़ने की नौ नवंबर 2015 को थानाभवन थाने पर फर्जी तरीके से दर्ज करा दी और उसके विरुद्ध 11430 रुपये की रिकवरी जारी करने की सूचना दी।
इस प्रकरण की जांच जेई आलोक कुमार ने करते हुए कनेक्शन को सही पाया। जेई की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष ने चार जनवरी 2016 को अंतिम रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारण कर दिया। इसके आठ माह बाद अधिशासी अभियंता ने रिकवरी नोटिस भेज दिया। परिवादी का कहना है कि उसने रिकवरी को समाप्त करने के लिए लगातार कई प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन उनकी रिकवरी समाप्त नहीं की गई। इसके चलते वह बीमार हो गया। बिना अपराध के उनके विरुद्ध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर व गलत रिकवरी नोटिस जारी करके शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति पहुंचाई गई।
आयोग के अध्यक्ष हेमंत कुमार गुप्ता और सदस्य अमरजीत कौर ने परिवाद की सुनवाई करते हुए परिवादी को जारी किया गया प्रश्नगत गलत वसूली प्रमाण पत्र 11460 रुपये निरस्त करने, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय और तहसीलदार शामली को इस आदेश की तिथि से 45 दिन के अंदर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षतिपूर्ति के एक लाख रुपये, और दस हजार रुपये परिवाद व्यय परिवादी को अदा करने का फैसला सुनाया। इसके अलावा संयुक्त रूप से अनुचित व्यापार व्यवहार अपनाने के लिए 50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया। अर्थदंड की धनराशि 50 हजार रुपये राजकोष में जमा की जाएगी।
अधिशासी अभियंता को एक लाख 60 हजार रुपये में 70 प्रतिशत यानि एक लाख 12 हजार रुपये और बाकी धनराशि 48 हजार रुपये तहसीलदार शामली द्वारा अदा की जाएगी। निर्धारित आदेश का अनुपालन न करने पर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध उपभोक्ता फोरम संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मजदूर ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड पर श्री राम ट्रांसपोर्ट कंपनी में एक मजदूर ने की आत्महत्या 50 सालों से ट्रांसपोर्ट पर मजदूरी कर रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची। मजदूर पौड़ी का निवासी त्रिलोक चंद बताया गया है।
राज्यपाल को समन भेजने वाले एसडीएम और पेशकार सस्पेंड
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को समन भेजने के मामले में एसडीएम और पेशकार निलंबित किए गए शासन ने रिपोर्ट मांगी थी।
इस मामले में पिछले दिनों प्रमुख सचिव ने डीएम से रिपोर्ट तलब की थी। इस पर PCS, SDM विनीत कुमार निलंबित किए गए हैं। जमीन अधिग्रहण के एक मामले में राज्यपाल को समन देने के मामले में शासन ने कार्रवाई करते हुए बदायूं के एसडीएम न्यायिक को निलंबित कर दिया है।एसडीएम के पेशकार बदन सिंह को भी निलंबित कर दिया है। राज्यपाल के विशेष सचिव IAS बद्रीनाथ सिंह ने इस मामले में 16 अक्तूबर 2023 को डीएम को पत्र भेजा। कहा गया कि यह समन संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है और *भविष्य* में *ऐसी पुनरावृत्ति न होने पाए।*
उत्तर प्रदेश के *नियुक्ति विभाग* के *सूत्रों का कहना* है कि *उत्तर प्रदेश* के *75 जिलों* में तैनात *युवा SDM* की लगातार शिकायत आ रही है।
आने वाले समय मे कुछ और भी युवा *SDM* एवं *तहसीलदारों* पर *कार्यवाही होगी*
मुजफ्फरनगर के दो अफसरों समेत 66 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारियों का बड़ तपैमाने पर तबादला किया गया है। 66 ज़िला जजों सहित HJS.अफसरों के तबादले के आदेश रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी किए गए। तबादला अधिसूचना के अनुसार यह तबादले प्रशासनिक जरुरतों और बेहतर प्रशासन के लिए किए गए हैं।
पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर मलखान सिंह बने जिला जज हापुड़,
कानूनी सलाहकार उ.प्र. जल निगम आदेश नैन बने पीओ एमएसीटी मुजफ्फरनगर,
ADJ. कन्नौज विशंभर प्रसाद बनाए गए पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मऊ,
पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर सतेंद्र कुमार बने जिला जज हाथरस,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सीतापुर मित्तर पाल सिंह बने पीठासीन अधिकारी लारा गोरखपुर,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर राम नगीना यादव को इसी पद पर भेजे गए सीतापुर,
*ADJ.. AMROHA.. संजय वीर सिंह बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर,*
ADJ. गाजियाबाद आलोक पांडेय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अलीगढ़ अहमद उल्लाह खान बनाए गए पीठासीन अधिकारी एमएसीटी एटा,
ADJ.. अलीगढ़ मनोज कुमार अग्रवाल को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बने,
रजिस्ट्रार इंक्वायरी हाईकोर्ट क्षितिज कुमार श्रीवास्तव बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बरेली,
पीठासीन अधिकारी MACT गाजियाबाद मंजीत सिंह श्योराण बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी आगरा,
विशेष न्यायाधीश CBI गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गाजियाबाद,
ADJ.. जालौन अरुण कुमार मल्ल बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हमीरपुर,
ADJ.. संत कबीर नगर प्रमोद कुमार तृतीय बने.पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बलिया,
सचिव लोकायुक्त अनिल कुमार सिंह प्रथम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकरनगर,
ADJ...सुल्तानपुर इंतखाब आलम बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मैनपुरी,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी रामपुर आराधना रानी बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर राजीव कमल पांडेय को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाया गया,
एडीजे कानपुर नगर अजय कुमार त्रिपाठी द्वितीय बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामपुर,
एडीजे वाराणसी संजीव कुमार सिन्हा बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश पीलीभीत,
पीठासीन अधिकारी MSCT.. AMROHA.. श्रीमती बृजेश सिंह बनीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हापुड़,
अनीता राज बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश एटा,
*पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखीमपुर खीरी लोकेश राय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी AMROHA...*
एडीजे लखीमपुर खीरी सुनील कुमार वर्मा को वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाए गए,
एडीजे लखनऊ प्रफुल्ल कमल बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कौशांबी,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अमरोहा संजय कुमार द्वितीय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी देवरिया,
*रजिस्ट्रार विद्युत न्यायाधिकरण नई दिल्ली मधुलिका चौधरी बनीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश AMROHA...*
एडीजे सुल्तानपुर अशोक कुमार सिंह बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी चंदौली,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा अनुपमा गोपाल निगम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रायबरेली,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी गोंडा,
*एडीजे मुरादाबाद अरविन्द कुमार सिंह द्वितीय बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फिरोजाबाद,*
अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मऊ पंकज मिश्र बने पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय आगरा,
एडीजे आगरा सत्य देव गुप्ता बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फैजाबाद,
विशेष न्यायाधीश कानपुर नगर संतोष कुमार तिवारी बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी फर्रुखाबाद,
एडीजे मिर्जापुर रचना अरोड़ा बनीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मेरठ,
एडीजे अम्बेडकर नगर रत्नेश मणि त्रिपाठी बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भदोही,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद शिवानंद सिंह बने पीठासीन अधिकारी लारा झांसी,
*एडीजे मेरठ अम्बर रावत बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी मुरादाबाद*
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़ अमित पाल सिंह इसी पद पर फ़तेहपुर भेजे गए,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत विदुषी सिंह बनायी गयीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हापुड़,
एडीजे मथुरा शैलेंद्र पांडेय बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बागपत,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा डॉ बाल मुकुंद इसी पद पर भेजे गए प्रयागराज,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा देवेन्द्र सिंह बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस मुकेश कुमार सिंघल बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी इटावा,
एडीजे जीबी नगर प्रदीप कुमार पंचम बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी हाथरस,
जिला जज एटा अनुपम कुमार बने जिला न्यायाधीश कौशांबी,
जिला जज हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम बने जनपद न्यायाधीश एटा,
एडीजे सिद्धार्थनगर अशोक कुमार नवम बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फर्रुखाबाद,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट कृष्ण यादव वहीं पीठासीन अधिकारी एमएसीटी बनाए गए,
रजिस्ट्रार (जे)(बजट) उच्च न्यायालय राकेश कुमार यादव बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश चित्रकूट,
एडीजे सोनभद्र खलीक उज जमा को वहीं पीओ एमएसीटी बनाए गए,
एडीजे कानपुर नगर नित्यानंद श्रीनेत बने पीओ एमएसीटी उन्नाव,
एडीजे बहराइच राम प्रकाश पांडेय बने पीओ एमएसीटी सिद्धार्थनगर,
स्पेशल जज शाहजहांपुर अखिलेश कुमार पाठक बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर,
एडीजे रामपुर विनोद कुमार बरनवाल बने प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बलरामपुर,
पीठासीन अधिकारी, एमएसीटी अलीगढ़ अनिल कुमार वशिष्ठ बने पीठासीन अधिकारी एमएसीटी जालौन,
एडीजे मुजफ्फरनगर जय सिंह पुंडीर बने पीओ एमएसीटी अलीगढ़,
पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ रवीन्द्र कुमार द्वितीय बने पीओ एमएसीटी गोरखपुर,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी रेखा अग्निहोत्री को पीठासीन अधिकारी एमएसीटी लखनऊ बनाया गया,
एडीजे अमरोहा तृप्ता चौधरी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश लखीमपुर खीरी के पद पर भेजा गया,
जिला जज ललितपुर चंद्रोदय कुमार को जिला न्यायाधीश मिर्जापुर भेजा गया,
पीओ सीसी गोरखपुर आलोक कुमार पाराशर बने जिला जज ललितपुर,
जिला जज मिर्जापुर अनमोल पाल को पीओ सीसी गोरखपुर बनाया गया,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बाराबंकी दुर्ग नारायण सिंह को जिला जज गोंडा के पद पर भेजा गया,
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बहराइच शेषमणि को इसी पद पर बाराबंकी भेजा गया है।
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 02 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 09:52 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - आर्द्रा 03 नवम्बर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
🌤️ *योग - शिव दोपहर 01:14 तक तत्पश्चात सिद्ध*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:12 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:42*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:01*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷
👉🏻 *गताअंक से आगे .....*
🔥 *दीपदान कहाँ करें* 🔥
🙏🏻 *लिंगपुराण के अनुसार*
🌷 *कार्तिके मासि यो दद्याद्धृतदीपं शिवाग्रतः।।*
*संपूज्यमानं वा पश्येद्विधिना परमेश्वरम्।।*
➡ *जो कार्तिक महिने में शिवजी के सामने घृत का दीपक समर्पित करता है अथवा विधान के साथ पूजित होते हुए परमेश्वर का दर्शन श्रद्धापूर्वक करता है, वह ब्रह्मलोक को जाता है।*
🌷 *यो दद्याद्धृतदीपं च सकृल्लिंगस्य चाग्रतः।।*
*स तां गतिमवाप्नोति स्वाश्रमैर्दुर्लभां रिथराम्।।*
➡ *जो शिव के समक्ष एक बार भी घृत का दीपक अर्पित करता है, वह वर्णाश्रमी लोगों के लिये दुर्लभ स्थिर गति प्राप्त करता है।*
🌷 *आयसं ताम्रजं वापि रौप्यं सौवर्णिकं तथा।।*
*शिवाय दीपं यो दद्याद्विधिना वापि भक्तितः।।*
*सूर्यायुतसमैः श्लक्ष्णैर्यानैः शिवपुरं व्रजेत्।।*
➡ *जो विधान के अनुसार भक्तिपूर्वक लोहे, ताँबे, चाँदी अथवा सोने का बना हुआ दीपक शिव को समर्पित है, वह दस हजार सूर्यों के सामान देदीप्यमान विमानों से शिवलोक को जाता है।*
🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*
🔥 *जो मनुष्य देवमन्दिर अथवा ब्राह्मण के गृह में एक वर्ष दीपदान करता है, वह सबकुछ प्राप्त कर लेता है।*
🔥 *कार्तिक में दीपदान करने वाला स्वर्गलोक को प्राप्त होता है।*
🔥 *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही।*
🔥 *दीपदान से आयु और नेत्रज्योति की प्राप्ति होती है।*
🔥 *दीपदान से धन और पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*
🔥 *दीपदान करने वाला सौभाग्ययुक्त होकर स्वर्गलोक में देवताओं द्वारा पूजित होता है।*
🙏🏻 *एकादशी को दीपदान करने वाला स्वर्गलोक में विमान पर आरूढ़ होकर प्रमुदित होता है।*
🌷 *दीपदान कैसे करें* 🌷
🔥 *मिट्टी, ताँबा, चाँदी, पीतल अथवा सोने के दीपक लें। उनको अच्छे से साफ़ कर लें। मिटटी के दीपक को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर सुखा लें। उसके पश्च्यात प्रदोषकाल में अथवा सूर्यास्त के बाद उचित समय मिलने पर दीपक, तेल, गाय घी, बत्ती, चावल अथवा गेहूँ लेकर मंदिर जाएँ। घी में रुई की बत्ती तथा तेल के दीपक में लाल धागे या कलावा की बत्ती इस्तेमाल कर सकते हैं। दीपक रखने से पहले उसको चावल अथवा गेहूं अथवा सप्तधान्य का आसन दें। दीपक को भूल कर भी सीधा पृथ्वी पर न रखें क्योंकि कालिका पुराण का कथन है ।*
🌷 **दातव्यो न तु भूमौ कदाचन।* *सर्वसहा वसुमती सहते न त्विदं द्वयम्।।*
*अकार्यपादघातं च दीपतापं तथैव च। तस्माद् यथा तु पृथ्वी तापं नाप्नोति वै तथा।।*
➡ *अर्थात सब कुछ सहने वाली पृथ्वी को अकारण किया गया पदाघात और दीपक का ताप सहन नही होता ।*
🔥 *उसके बाद एक तेल का दीपक शिवलिंग के समक्ष रखें और दूसरा गाय के घी का दीपक श्रीहरि नारायण के समक्ष रखें। उसके बाद दीपक मंत्र पढ़ते हुए दोनों दीप प्रज्वलित करें। दीपक को प्रणाम करें। दारिद्रदहन शिवस्तोत्र तथा गजेन्द्रमोक्ष का पाठ करें।*
🌷 *पाँच दिन जरूर जरूर करें दीपदान* 🌷
🙏🏻 *अगर किसी विशेष कारण से कार्तिक में प्रत्येक दिन आप दीपदान करने में असमर्थ हैं तो पांच विशेष दिन जरूर करें।*
🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड में स्वयं महादेव कार्तिकेय को दीपावली, कार्तिक कृष्णपक्ष के पाँच दिन में दीपदान का विशेष महत्व बताते हैं:*
🌷 *कृष्णपक्षे विशेषेण पुत्र पंचदिनानि च*
*पुण्यानि तेषु यो दत्ते दीपं सोऽक्षयमाप्नुयात्*
➡ *बेटा! विशेषतः कृष्णपक्ष में 5 दिन (रमा एकादशी से दीपावली तक) बड़े पवित्र हैं। उनमें जो भी दान किया जाता है, वह सब अक्षय और सम्पूर्ण कामनाओं को पूर्ण करने वाला होता है।*
🌷 *तस्माद्दीपाः प्रदातव्या रात्रावस्तमते रवौ*
*गृहेषु सर्वगोष्ठेषु सर्वेष्वायतनेषु च*
*देवालयेषु देवानां श्मशानेषु सरस्सु च*
*घृतादिना शुभार्थाय यावत्पंचदिनानि च*
*पापिनः पितरो ये च लुप्तपिंडोदकक्रियाः*
*तेपि यांति परां मुक्तिं दीपदानस्य पुण्यतः*
➡ *रात्रि में सूर्यास्त हो जाने पर घर में, गौशाला में, देववृक्ष के नीचे तथा मन्दिरों में दीपक जलाकर रखना चाहिए। देवताओं के मंदिरों में, शमशान में और नदियों के तट पर भी अपने कल्याण के लिए घृत आदि से पाँच दिनों तक दीप जलाने चाहिए। ऐसा करने से जिनके श्राद्ध और तर्पण नहीं हुए हैं, वे पापी पितर भी दीपदान के पुण्य से परम मोक्ष को प्राप्त होते हैं।*
👉🏻 *समाप्त ....*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शालिग्राम का दान* 🌷
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*
🌷 *सप्तसागरपर्यंतं भूदानाद्यत्फलं भवेत् ।।*
*शालिग्रामशिलादानात्तत्फलं समवाप्नुयात् ।।*
*शालिग्रामशिलादानात्कार्तिके ब्राह्मणी यथा ।।*
➡ *सात समुद्रों तक की पृथ्वी का दान करने से जो फल प्राप्त होता है, शालिग्राम शिला के दान से मनुष्य उसी फल को पा लेता है । अतः कार्तिक मास में स्नान तथा श्रध्दा पूर्वक शालिग्राम शिला का दान अवश्य करना चाहिए।*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : सोमवार, 20 नवंबर 2023 पूर्वाह्न 10:07 बजे
पंचक समाप्त: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 अपराह्न 04:01 बजे
पंचक प्रारंभ: रविवार, 17 दिसंबर 2023 अपराह्न 03:45 बजे
पंचक समाप्त: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 रात 10:09 बजे
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।
आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग दौड़ भरा रहने वाला है। आप अपने लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। नए लोगों से आप सहज रहेंगे। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें सावधानी बरतें। बिजनेस कर रहे लोग किसी स्कीम का हिस्सा बनने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी। आज आप कुछ नयी चर्चाओं में सम्मिलित होंगे। आपको अपने किसी परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आज आपको विरोधियों की चालों को समझना होगा। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके सोचे हुए सभी काम आज पूरे होंगे। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों का दायरा बढे़गा। नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आपको कोई मूल्यवान वस्तु भेंट स्वरूप प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक विषयों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप अपने घर के मरम्मत आदि करने की भी योजना बना सकते हैं। हालांकि आज आप परिवार में कोई ऐसा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जिससे परिवार के लोग आपसे नाराज हो सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप संतान को संस्कारों व परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे। आज आप लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। आपकी कुछ नई कोशिशे रंग लाएगी। आप किसी काम में साझेदारी ना करें, नहीं तो आपका पार्टनर आपको धोखा दे सकते हैं। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप अपने मन में चल रही किसी इच्छा को लेकर माताजी से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है, इसलिए अपनी वाणी व व्यवहार में स्पष्टता रखें। लेनदेन के मामले में किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों के काफी काम बनेंगे। आप अपने महत्वपूर्ण कामों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। किसी बजट को बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है, लेकिन आप उसमें कोई अहंकार भरी बात ना करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आने वाला है। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। करियर को लेकर आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं, जिसमें आप अपने पिताजी से बातचीत अवश्य करें। आपको निजी जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और किसी काम को लेकर आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों को किसी परीक्षा में जीत मिलने की पूरी संभावना बनती दिख रही है व पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स की और भी रुख बदल सकती हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए शासन व प्रशासन के मामले में अच्छा रहने वाला है। कला व कौशल में सुधार आएगा। आप योजना बनाकर धन खर्च करें, नहीं तो आप व्यर्थ के कामों में अत्यधिक धन खर्च कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे, जिससे अधिकारियों को भी हैरानी होगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। संतान से आपको किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कामकाज के मामलों में सावधानी बरतें, नहीं तो समस्या हो सकती है। धार्मिक व मनोरंजन के कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी मुश्किल से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धैर्य व साहस से आगे बढ़ाने के लिए रहेगा। आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएं, नहीं तो समस्या होगी। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप व्यवसाय में कोई अहम फैसला ले सकते हैं। अपने काम की आपको एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। परिजन की सलाह आपके लिए लाभदायक रहेगी। आपके स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो इससे आपके कष्टो में भी वृद्धि होगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। साझेदारी में किसी काम को करना अच्छा रहेगा। आप अपने सहयोगियों पर भरोसा करेंगे। किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी दस्तावेजों पर पूरी निगरानी बनाकर आगे बढ़े, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ नए अनुबंधों का आपको लाभ मिलेगा। व्यापार में आप कुछ नये उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पुरा ध्यान देना होगा। आप किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्य क्षेत्र में आप अपनी मेहनत से अधिकारियों को खुश करेंगे और आप अच्छी जगह बनाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय से जुड़ा यदि कोई मामला लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी दूर होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने लेनदेन के मामले पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो समस्या होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो आप उसमें ढील ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे और आपके लंबे समय से रुके हुए काम आज गति पकड़ेगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अत्यधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही वह किसी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। आप किसी योजना में बहुत ही सोच विचार कर धन लगाए, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओ में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने संवेदनशील मामलों में जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं, नहीं तो कोई समस्या आ सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है, जिससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी नए मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना भी आपका पूरा होगा। आपको अपनी अच्छी सोच को बनाए रखना होगा। आप किसी से अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई कार्य यदि लंबे समय से रुका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है
बुधवार, 1 नवंबर 2023
जिले में एक लाख से अधिक वाहनों का संचालन होगा बंद, रजिस्ट्रेशन सस्पेंड
मुजफ्फरनगर । पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जनपद में एनजीटी के दस और पंद्रह साल के दायरे में शामिल 1 लाख 19 हजार 295 वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया है। वहीं उक्त वाहन स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दिए है। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में पंजीयन करा रहे है। एआरटीओ अजय मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि वाहन स्वामियों द्वारा 18 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया, तो पंजीयन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी।
एआरटीओ अजय मिश्र ने बताया कि जनपद में यूएसपी से लेकर यूपी 12 आर सीरीज तक करीब 1 लाख 16 हजार 531 वाहन है। यह सभी वाहन पेट्रोल युक्त है। इन वाहनों को 15 वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। वहीं डीजल के सीरीज यूएसपी से यूपी 12 एटी तक करीब 2 हजार 764 वाहनों को दस वर्ष आयु से अधिक समय हो गया है। उन्होंने बताया कि कुछ 1 लाख 19 हजार 295 वाहन है, जिनकी मियाद पूरी हो गई है। उन वाहनों का पंजीयन निलम्बित कर दिया गया है। यदि किसी वाहन स्वामी को कोई आवेदन प्रस्तुत करना है तो वह 18 नवम्बर तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। अन्यथा की स्थिति में उक्त वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा। वाहन स्वामी एनओसी लेकर एनसीआर से बाहर जनपदों में रजिस्ट्रेशन करा रहे है। बाहरी जनपदों में रजिस्ट्रेशन के बाद भी मुजफ्फरनगर एनसीआर में उक्त वाहन नहीं चल पाएगे।
यूपी में योगी मंत्रिमंडल का होगा विस्तार
लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को राजस्थान के तिजारा (अलवर) में भाजपा उम्मीदवार बालकनाथ के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर सीधे दिल्ली पहुंचे। सीएम योगी ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगड़ी, पिछड़ी और दलित वर्ग की जातियों को साधने के लिए मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। वहीं ओमप्रकाश राजभर को भी मंत्री बनाया जाएगा। घोसी विधानसभा उप चुनाव हारे दारा सिंह चौहान को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा है। हालांकि पार्टी का एक वर्ग चुनाव हारने के बाद चौहान को मंत्री बनाने से सहमत नहीं हैं।
पचेंडा रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक को कुचला, मामा भांजे की मौत
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र में आज पचेन्डा रोड पर बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में मामा- भांजे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
मोहल्ला सुभाषनगर निवासी सावेद भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू स्थित ससुराल से अपनी बहन शबनम, उसके सात वर्षीय बेटे भूरा और दो वर्षीय बेटी रिया को बाइक पर लेकर मुजफ्फरनगर आ रहा था। हाईवे पर बागोवाली बाईपास के समीप तेज गति से आए ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नई मंडी कोतवाली पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जहां सावेद व भांजे भूरा को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सावेद के पिता अय्युब ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...