सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

सभासद सीमा जैन एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों से हुआ दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन,चेयरमैन मीनाक्षी ने किया शुभारंभ






 मनपसंद मेहंदी लगवाने के लिये पहुंचें पटेलनगर रामलीला ग्राउंड

नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन

पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया कैम्प का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर, 30 अक्टूबर। करवाचौथ के मद्देनजर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, इसके लिये क्षेत्रीय सभासद सीमा जैन और पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों से नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला ग्राउंड में मेहंदी कैम्प का आयोजन किया। मेहंदी कैम्प का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया। कैम्प में भारी संख्या में पहुंचकर महिलाओं ने अपनी मनपसंद मेहंदी लगवाई। 

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि करवाचौथ के मद्देनजर सुहागिन महिलाओं को मेहंदी लगवाने के लिये किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसलिए क्षेत्रीय सभासद सीमा जैन के प्रयासों से नई मंडी पटेलनगर स्थित रामलीला मैदान में दो दिवसीय मेहंदी कैम्प का आयोजन किया गया। मेहंदी कैम्प का शुभारम्भ नगरपालिका परिषद् की चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने मेहंदी लगाने के लिये कैम्प में पहुंची कन्याओं को इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी तथा कैम्प की आयोजक सभासद श्रीमती सीमा जैन एवं पूर्व सभासद विकल्प जैन के प्रयासों की प्रशंसा की। कैम्प का आयोजन आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया है। इस अवसर पर सभासद सीमा जैन ने सभी माताओं एवं बहनों से अपील की है कि सभी माताएं एवं बहनें समय से पहुँचकर हिन्दू बहन-बेटियों से इस कैम्प में सस्ते दामों पर अपनी मनपसंद मेहंदी लगवाकर इस पवित्र त्यौहार को यादगार बनायें।

शराब ठेकेदारों की बैठक में शराब नीति पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । आबकारी आयुक्त महोदय के कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में जनपद के समस्त सी०एल० 2, एफ०एल०2, एफ०एल०2बी एवम बार अनुज्ञापियों की मीटिंग उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। 

आबकारी आयुक्त  के दिये गए आदेशों के क्रम में आज  कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी के प्रांगण में जनपद के समस्त सी०एल० 2, एफ०एल०2, एफ०एल०2बी एवम बार अनुज्ञापियों की मीटिंग उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार सहारनपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, मीटिंग में अगले सत्र 2024-25 की आबकारी पॉलिसी के संबंध में आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए गए, जिससे पॉलिसी को ज्यादा व्यावहारिक एवम राजस्व के दृष्टिकोण से उचित बनाया जा सके। मीटिंग में जिला आबकारी अधिकारी, समस्त आबकारी निरीक्षक एवम संबंधित अनुज्ञापी उपस्थित रहे।

क्रांति सेना व शिवसेना की करवाचौथ पर मुस्लिम लड़कों को मेहंदी कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी


 मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना व शिवसेना ने करवाचौथ पर मुस्लिम लड़को को मेहंदी कार्यक्रम से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापारी वर्ग भी अपने प्रतिष्ठान पर करवाचौथ पर मेहंदी आदि लगाने के लिए हिन्दू युवक व युवतीयों को हीं रखे, आज क्रांतिसेना शिव सेना महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश त्यागी की उपस्थिति मे हुई बैठक मे पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ व्यापारी धन कमाने के लालच मे करवाचौथ पर मेहंदी लगाने के लिए मुस्लिम लड़को को रख लेते है इसी प्रकार के शुरूआती अवसर लविंग जिहाद का कारण बनते है, उन्होंने ऐसे व्यापारियों और मुस्लिम लड़को को आगाह करते हुए कहा कि उनके द्वारा कोई भी हिन्दुविरोधी कार्य नुकसान दायक हो सकता है. इस अवसर पर दर्ज़ेनो युवाओं ने क्रांतिसेना की सदस्य्ता ग्रहण की पार्टी पदाधिकारियो ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, ओमकार पंडित, अलोक अग्रवाल, संजय चौधरी, हरेंद्र शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, ललित रुहेला, उज्जवल पंडित शैलेन्द्र विश्कर्मा, शेंकी शर्मा, सचिन जोगी, हेमकुमार, प्रभात कुमार आदि उपस्थित रहे। 

अखिलेश यादव के साथ साइकिल यात्रा में शामिल नेता की मौत


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में ही साइकिल यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण यादव (राजन) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।

बताया गया है कि राजन अखिलेश यादव के साथ साइकिल यात्रा में शामिल हुए थे। साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में लाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि उनकी अस्पताल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। रवि भूषण समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य थे। उनके निधन पर अखिलेश यादव व अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

बड़े मुस्लिम नेता के बेटे ने आत्महत्या की


लाहौर। बड़े मुस्लिम नेता मौलाना तारिक जमील के बेटे ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा की काफी समय से थोड़ा डिप्रेशन में था।

जिम में व्यायाम करने के दौरान ही उसने अचानक से जिम के ही सिक्योरिटी गार्ड से हथियार छीन कर अपने सीने में गोली मारी ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर। जाट संसार पत्रिका के बेनर तले होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मु0नगर में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई प्रदेशों के जाट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में कई राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों सहित ग्राम प्रधान, प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर जी ने कहा कि कौम की भलाई के लिए सभी को मिल जुल कर आगे बढना है, जाट कौम सर्वसमाज की हित रक्षक है, उन्होंने बच्चों की पढाई लिखाई पर विशेष जोर देने के लिए कहा। 

जम्मू से आये पूर्व मेयर मनमोहन सिंह ने कहा कि जाटों को जोडने का कार्य पत्रिका द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है। आज विभिन्न प्रदेशों के जाट एक मंच पर इकट्ठा हुए है इससे भाई चारा बढता है। 

डॉ0 शालिनी राकेश ने कहा कि जाट कौम को महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे महिलाएं भी विकास में अपनी भूमिका निभा सके।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 राममोहन  ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तथा बच्चों में संस्कार भी कायम करने होगें जिससे वह माता-पिता और बडे बुजुर्गों का सम्मान कर सके, आपने कहा मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छे से पढ़ाया लिखाया इसी कारण से मैं आपके बीच बोल रहा हूँ, हम सबको अपने माता-पिता को भगवान मानना चाहिए। 

कार्यक्रम अध्यक्ष कुवर देवराज सिंह पंवार ने कहा कि आज के इस सम्मान समारोह में विभिन्न प्रदेशों से प्रतिनिधि आये हैं, हमें इनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला है यह हमारे जिले के लिए बहुत गौरव की बात है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में वीरपाल सिंह जाट, प्रवेन्द्र दहिया, डॉ0 अनिल राठी, एस0के0 वर्मा, बाबूराम बालियान, योगेश चौधरी, राजपाल सिंह पूर्व प्रधान, हरिराज सिंह, कैप्टन विनोद कुमार, कर्नल सुधीर चौधरी, मनीषा अहलावत, सरदार मोहनसिंह भट्टी, जगरूप सहरावत, पूनम चौधरी, कविता चौधरी, प्रो0 ज्योति, डॉ0 नीलम राठी, अरूण प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह काकरान, सुरेश राठी, प्रधान अनिल पंवार आदि शामिल रहें कार्यक्रम का संचालन डॉ0 हृदेश चौधरी व अनंगपाल राठी ने संयुक्त रूप से किया।  

छात्रा की मौत के जिम्मेदार युवक पुलिस ने मिट्टी में मिलाया


गाजियाबाद। बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल लूटने के चक्कर में लड़की की मौत का जिम्मेदार दूसरा बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। ये एनकाउंटर सोमवार तड़के पांच बजे के आसपास मसूरी इलाके में हुआ है। छात्रा कीर्ति की रविवार शाम यशोदा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में एक लुटेरा पहले ही एनकाउंटर में घायल हो चुका है। वह जेल जा चुका है। वहीं एक SHO को सस्पेंड और दो इंस्पेक्टरों को लाइनहाजिर किया जा चुका है।

स्ट्रेचर पर तड़पता रहा पूर्व सांसद का बेटा, नहीं किया भर्ती :हो गई मौत


लखनऊ। एसपीजीआई में इलाज नहीं मिलने से बांदा के पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के पुत्र की मौत हो गई। 

गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे बेटे प्रकाश मिश्रा की मौत पर रोष है। बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में बेड नहीं खाली होने की बात कह कर प्रकाश को भर्ती नहीं किया गया। पूर्व सांसद डॉक्टर के आगे गिड़गिड़ाते रहे, डॉक्टर ने कहा बेड खाली नहीं है। इस दौरान पूर्व सांसद का बेटा डेढ़ घंटे स्ट्रेचर पर तड़पता रहा। 

बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले में  जांच के आदेश दिए गए हैं।तीन सदस्य जांच कमेटी आज रिपोर्ट देगी। 

मीनाक्षी स्वरूप व पारुल मित्तल ने किया मेहंदी कार्यक्रम का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । नई मंडी बड़ी धर्मशाला में आयोजित करवा चौथ मेहंदी कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं नई मंडी सभासद पारुल मित्तल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खुद भी मेंहदी लगवाई।
 विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल कार्यकर्ता करवा चौथ पर्व को लेकर अलर्ट पर हैं और नगर के मुख्य बाजारों में गस्त अभियान चलाकर हिंदू महिलाओं एवं युवतियों को मेहंदी लगाने वाले युवकों और युवतियों का आधार कार्ड चेक कर रहे हैं। तुम ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगर में 11 स्थान पर मेहंदी कैंप लगाया गया है जिसमें हिंदू समाज की बहन बेटियों के द्वारा ही मेहंदी लगाई जा रही है। विश्व हिंदू परिषद के मेहंदी कैंप में पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा नेता अंचित मित्तल की धर्मपत्नी नई मंडी भाजपा सभासद पारुल मित्तल ने भी विश्व हिंदू परिषद के मेहंदी कैंप में पहुंच मेहंदी लगवाई।।

बुखार से पीड़ित इस विधायक के निधन पर छाया शोक


रुड़की । मंगलौर से बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार सुबह निधन हो गया। विधायक के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। सरवत करीम अंसारी कई दिनो से बुखार से पीड़ित थे। जबकि उन्हें दिमाग संबंधित समेत अन्य बीमारी भी थी। वह दो बार के मंगलौर के विधायक थे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...