गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

भाजयुमो नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं से अपील




मुज़फ्फरनगर- भाजपा युवा मोर्चा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित युवा नवमतदाता सम्मेलन मे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष  सुखविंदर सोम, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा नेता गौरव स्वरुप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान, नगर महामंत्री प्रियांशु तोमर के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने युवाओं से मोदी और योगी के विकास की कड़ी से जुडने के लिए आगे आने का आह्वान किया। 

खडगे ने मोदी को कहा जहरीला सांप


बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कहा है। कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार काे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा- PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।

इसके बाद रोन में हुई सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40% कमीशन वसूला जाता है। भाजपा की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं।

बयान पर विवाद होने के बाद खड़गे ने पहले सफाई देते हुए कहा- कि मैंने यह उनके (PM मोदी) बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है। बाद में उन्होंने कहा- अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खासतौर पर खेद व्यक्त करूंगा।

प्राइमरी शिक्षकों के अन्तजनपदीय तबादलों के आवेदन कल से


लखनऊ। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्त जिला स्थानान्तरण एवं समायोजन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।

स्थानान्तरण या समायोजन की सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन होंगी। परिषद के अधिकृत सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अन्त जिला स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ के माध्यम से 28 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी।

वार्ड 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के लिए महिला जैन मिलन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन






 मुजफ्फरनगर । पटेल नगर स्थित श्रीआदर्श रामलीला भवन सेवा समिति में महिला जैन मिलन के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या जैन एवं संचालन संगीता जैन सुषमा जैन के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सीमा गोस्वामी वही जिनका वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के द्वारा तिलक कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर आयोजक सीमा जैन के द्वारा सभी अतिथियों एवं महिलाओं का तिलक किया जिसमें सभी जैन समाज की महिलाओं के द्वारा णमोकार मंत्र का पाठ किया गया और महिलाओं के द्वारा अनेकों गेम ही खेले गए जैसे तंबोला सरप्राइस गेम खेले गए।सभी महिला जैन मिलन की पदाधिकारियों ने कहा कि सीमा जैन उनके संगठन से जुड़ी हुई है जिसमें उन्होंने कहा कि वह वार्ड 33 से सभासद के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी भी है इसलिए हम सभी महिला जैन मिलन की महिलाएं अपनी प्रत्याशी सीमा जैन को जीत दिलाने के लिए रात दिन एक कर देगी। मुख्य अतिथि सीमा गोस्वामी एवं विद्या जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को लगातार णमोकार मंत्र का जाप करना चाहिए वहीं उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन का चुनाव चिन्ह तराजू है हम सभी महिलाएं तराजू के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाएगी और इनके पति विकल्प जैन जो कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं उन्हें दोबारा नगर पालिका में कार्य करने का मौका देगी उन्होंने कहा कि विकल्प जैन ने सभासद रहते हुए पूरे क्षेत्र में कार्य कराए गए उन्होंने कहा कि विकल्प जैन के द्वारा ही एक पटेल नगर में वृद्ध आश्रम का नवीनीकरण कराया गया वहीं लगातार वह दिन-रात सेवा में रहते हैं वही वक्ताओं ने कहा कि कोरोना का आज के समय में भी विकल्प जैन अपने घर से खाना बनाकर लगातार लोगों की सेवा करते रहे हैंआईओ इसलिए ऐसे परिवार को हम सब महिलाएं नगरपालिका में भेजने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के द्वारा सभी का आभार जताते हुए कहा कि आने वाली 4 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर उन्हें विजय बनाएं और अपनी महिला जैन मिलन का नाम ऊंचा करें क्योंकि महिला जैन मिलन की वह सदस्य है और हर समय वह हर महिला के साथ खड़ी हुई है वहीं उन्होंने सभी से कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी आती है तो वह तुरंत ही 24 घंटे उनके दरवाजे पर आ सकते हैं और उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा । कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक सीमा जैन पिंकी जैन महिला जैन मिलन की अध्यक्षा वीरांगना सुषमा जैन मंत्री वीरांगना संगीता जैन कोषाध्यक्ष वीरांगना बबीता जैन त्रिशला जैन सविता जैन संगीता जैन नूतन जैन कुमारी दर्शी जैन रेखा जैन पूनम जैन पिंकी जैन रीना जैन विद्या जैन पायल जैन लक्ष्मी जैन उर्मिला जैन अंजू जैन शालिनी जैन रीमा जैन पारुल जैन अल्पना जैन, मनीष जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे जिनके द्वारा वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन को अपना समर्थन देते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी जीत निश्चित है और हर महिला उनके लिए कार्य करेगी

वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के लिए किया जनसंपर्क





 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल पत्नी दीपक गोयल पूर्व सभासद के समर्थन में प्रत्याशी पति दीपक गोयल ने मंडी में नंदी स्वीट्स वाली गली सहित आसपास के एरिया में डोर टू डोर जनसंपर्क किया ।

क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों और बुजुर्गों ने दीपक गोयल को आशीर्वाद दिया।

मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र के बाजारों में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में रोड शो

 







मुजफ्फरनगर । नई मंडी क्षेत्र के बाजारों में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया है 

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के साथ उद्योगपति भीमसेन कंसल, राकेश बिंदल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुनील ग्रोवर, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विपुल भटनागर ममता अग्रवाल, आशुतोष स्वरूप, अनुज स्वरूप बंसल सहित सेकड़ो बीजेपी नेता व कार्यकर्ता मौजूद। प्रमुख समाज सेवी अनिल ऐरन ने किया मीनाक्षी स्वरूप का प्रतीक चिन्ह देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। 

बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप व सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए गए। नई मंडी के बिंदल बाजार, पीठ बाजार, गौशाला रोड, वकील रोड, चौड़ी गली, नंदी वाली गली आदि बाजारों में भव्य स्वागत किया गया। मीनाक्षी स्वरूप ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों से वोट और आशिर्वाद मांगा। व्यापारियों ने मीनाक्षी स्वरूप को पूरा समर्थन और आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह मीनाक्षी स्वरूप के स्वागत में फूल बरसाए गए। वही बिंदल बाजार में श्री श्याम परिवार सुखी परिवार के सदस्यों द्वारा भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप एवं उनके पति गौरव स्वरूप का सम्मान किया गया। इस दौरान वार्ड 36 से भाजपा प्रत्याशी  मित्तल एवं उनके पति का चित्र मित्तल भी मौजूद रहे

सचिन पटाखा व पीटर समेत चार लोगों की जमानत अर्जी खारिज



मुजफ्फरनगर । गैंगेस्टर कोर्ट ने संजीव जीवा के साथी आरोपी सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद परवीन मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की जमानत अर्ज़ियां खारिज कर दी। 

नई मंडी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर  में गिरफ्तार सूचीबद्ध माफिया संजीव उर्फ जीवा गिरोह के चार सदस्य हाल ही में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सचिन अग्रवाल, पूर्व सभासद प्रवीन  मित्तल उर्फ पीटर, शुभम मित्तल व अमित माहेश्वरी की अलग अलग विशेष अदालत गैंगेस्टर कोर्ट में दाखिल कीगई ज़मानत अर्ज़िया खारिज कर दी हैं। विशेष गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ अशोक जुमार ने यह बताते हुए सभी अर्जियां खारीज कर दीं कि  इन्हें ज़मानत देने का कोई आधार नहीं है। 

अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता दिनेश सिंह पुंडीर ने जमानत का कड़ा विरोध किया 

बता दें की सहारनपुर क्राइम ब्रांच ने गत वर्ष मारपीट व फिरौती मांगने धमकी  देने के मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करने पर नईमंडी पुलिस ने  संजीव उर्फ जीव सहित सभी 9 आरोपियों पर गैंगेस्टर लगाकर 4 आरोपियों को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि की एक आरोपी शैंकी मित्तल कोर्ट में पेश होकर जेल चला गया था।  अभी जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी सहित तीन की पुलिस को तलाश है। संजीव उर्फ जीवा पहले से ही लखनऊ जेल में है।  विशेष गैंगेस्टर वकील दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि सभी चार आरोपियों ने अपने,अपने  वकीलों के माध्यम से अर्ज़ियाँ दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद ज़मानत अर्ज़ियां खारिज कर दीं।  एम रहमान

मीनाक्षी स्वरूप के लिये संजीव बालियान व कपिल देव ने किया प्रचार


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर अध्यक्ष पद हेतू भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र चौधरी जी द्वारा जानसठ रोड पर आयोजित कार्यक्रम को केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के द्वारा सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में शलभ गुप्ता एडवोकेट, राहुल गोयल, जनार्दन विश्वकर्मा, मनोज पांचाल, प्रदीप गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल सहित वरिष्ठ नेतागण,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ भाजपा नेता अंशुमान अग्रवाल द्वारा केतन कर्णवाल के साकेत कालोनी स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप द्वारा सम्बोधित किया गया कार्यक्रम में अंशुमान अग्रवाल,पंकज बत्रा,अनिल बत्रा, कुलदीप शर्मा,पिंटू त्यागी, भूपेन्द्र कुमार,प्रदीप गुप्ता,मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल,विनय राणा एडवोकेट,दीपक चौधरी एडवोकेट, हिमांशु गोयल लवली खुराना, सौरव मित्तल, पंडित अक्षय शर्मा पंडित शिल्पी राज वत्स,अमन मित्तल सहित वरिष्ठ नेतागण,पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

लवली शर्मा व राकेश शर्मा ने किया वार्डों के विकास का वादा


मुजफ्फरनगर। संयुक्त गठबंधन से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी लवली शर्मा ने अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 13 में चुनावी जनसंपर्क व वार्ड 33 में अपने पति व सपा नेता राकेश शर्मा के साथ संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन व बैठक में भाग लिया । उन्होंने क्षेत्रवासियों से वोट की अपील की।


उन्होंने सड़कों की स्थिति देखते हुए कहा की वार्डों में सड़कों की स्थिति ठीक कराने पर ध्यान दिया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और कूड़ा डलावघर शहर के बाहर बनवाए जायेंगे ।

बुलेट के साइलेंसर से पटाखे छोड़ने पर 29,000 का चालान, गाड़ी हुई सीज


सहारनपुर । सड़क पर बुलेट मोटर साइकिल से फ़र्राटा भरते अक्सर युवाओं को देखा जा सकता है,यह युवा अपनी मोटर साइकिल के साइलेंसर से पटाखे वाली आवाज निकालकर जहां खुद शेखी भरते हैं,वहीं यह पटाखे वाली आवाज लोगों में एक बड़ा खोफ पैदा कर देती है। थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार भारी पुलिस बल के साथ ढोली खाल में गस्त पर थे,कि अचानक इस चुनावी माहौल मे सामने से फ़र्राटा भर,पटाखे छोड़ती बुलेट मोटर साइकिल जैसे गस्त कर रहे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के सामने से गुजरी,तो इस बाईक स्वामी कैफ पुत्र इनाम निवासी ढोलीखाल को पुलिस दल ने बाईक सहित धर दबोचा,जिसको थाना प्रभारी सतीश कुमार द्वारा चुनावी माहौल का हवाला देते हुए जमकर लताड़ लगाई एवम इस बुलेट मोटर साइकिल जिसका नम्बर यूपी-11 बी,वी,2688 पर 29 हजार रूपये का जुर्माना कर बुलेट मोटर साइकिल को सीज कर दिया

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...