शनिवार, 22 अप्रैल 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️  *दिनांक - 22 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -शनिवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - द्वितीया सुबह 07:49  तक तत्पश्चात तृतीया*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात रोहिणी*

*🌤️योग - आयुष्मान सुबह 09:26 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

🌤️ *राहुकाल- सुबह 09:26 से सुबह 11:02 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:15*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:59*

👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त),आखा तीज त्रेता युगादि तिथि*

🔥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞 


🌷 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21* 🌷

➡️ *22 अप्रैल 2023 शनिवार को अक्षय तृतीया है ।*

🙏🏻 *वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च ।वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि । ।दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः । । यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः ।तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता । । आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता ।कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः । ।यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता । । यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु ।तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता । ।योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान् ।स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः । ।इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा ।यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत् । ।*

🙏🏻 *अर्थ : वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं | देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है | इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है | इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाला सूर्यलोक को प्राप्त करता है | इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है |*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

🙏🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया (यानी 22 अप्रैल 2023 शनिवार को) और*

🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना का भोजन करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में  से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उन का दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *.शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं  कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की यानी २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम-कुम का तिलक ख़ुद को भी करें  उत्तर दिशा में  मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यक्तिगत प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा और आप कार्यक्षेत्र में कुछ अजनबी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे। धन को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या दूर होगी। आपको अपने खान-पान की आदतों में बदलाव लाना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके मान सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवन स्तर में सुधार आएगा। घर परिवार में माहौल उत्सव जैसा रहेगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम आ सकते हैं।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। आपकी कुछ दीर्घकालीन योजनाएं आगे बढ़ेंगी और बहुमुखी प्रतिभा से भी आप लोगों को हैरान करेंगे। आपको टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा और व्यक्तिगत संबंध भी बढ़ेंगे। आपके परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आप अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटे उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करें। किसी नए कार्य की शुरुआत करने के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपके खर्चे आपको परेशान रखेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज किसी परीक्षा को देने का मौका मिलेगा। आप अपने काम को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, लेकिन यदि आप एक सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जल्दबाजी में कोई फैसला लिया, तो उसके लिए बाद में आपको पछतावा होगा। आपका कोई लक्ष्य समय पर पूरा होगा, यदि नहीं हुआ, तो उसके लिए आपको समस्या हो सकती है। आप अपने आवश्यक कार्यों को गति देंगे। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यापार कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ काम आज आपके ऐसे होंगे, जो आपको ना चाहते भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। आपको धन लाभ मिलता देख रहा है। किसी योजना में धन लगाना  आपके लिए बेहतर रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अच्छा लाभ मिलने से आपके प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप भविष्य के लिए कुछ धन संचार करने पर भी विचार करें। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी के साथ घूमने फिरने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा और लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को अपने कामों को लेकर थोड़ी समस्या होगी। आपको आज बड़प्पन दिखाते हुए छोटों की कुछ गलतियों को माफ करना होगा और परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कारोबार कर रहे लोग किसी पर अधिक भरोसा ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को योग्यता अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। यदि आपको व्यवसाय संबंधी किसी सलाह की आवश्यकता हो, तो कुछ अनुभवी व्यक्ति से करें, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके कामों में भी कुछ अवरोध आ रहे थे, तो वह आज दूर होंगे और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन फिर भी आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें और किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। यदि आप स्वास्थ्य को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी सुधार होगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कुछ परिचित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। विद्यार्थियों के किसी परीक्षा के परिणाम आने से खुशी होगी, क्योंकि उसमें उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। प्रेम व सहयोग की भावना आपके अंदर बनी रहेगी। आपको कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा। कामकाज कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। माताजी से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, जिसके बाद वह आपसे नाराज रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आप किसी नये काम की शुरुआत करा सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कोई नई उपलब्धि लेकर आने वाला है, लेकिन उसमें आप लापरवाही करने से बचें, नहीं तो आप किसी समस्या में आ सकते हैं। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा मुकाम मिलेगा। आपको कुछ नये अनुबंधों से लाभ मिलेगा। आपको अत्यधिक तले भूने भोजन से परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको धन संबंधित समस्या हो सकती है। आपका मित्र आपके लिए कोई निवेश संबंधी सूचना लेकर आए, तो उसमें धन का निवेश ना करें, नहीं तो आपका वह धन डूब सकता है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के एकदम वापस आने की संभावना बहुत कम है। किसी सरकारी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा जोर दें। आवश्यक कार्य को करते समय आपको ध्यान देना होगा। किसी सरकारी योजना में धन लगाना आपके लिए बेहतर रहेगा, जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे हैं,उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। जरूरी कार्य को समय रहते पूरा करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। कुछ विपक्षी लोगों से सावधान रहें। आपकी कला आज निखरेगी, जिससे कार्यक्षेत्र में लोग भी आपको देखकर हैरान रहेंगे।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों के लिए सफलता लेकर आने वाला है। आप अपने किसी प्रियजन की ओर से कोई शुभ व मागंलिक सूचना सुनने को मिल सकती है और आप सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपके मन को भी खुशी होगी और जीवनसाथी से किसी बात को लेकर आपकी कहासुनी हो सकती है, जिसमें आप वाणी की मधुरता को बनाए रखें। किसी कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। परिजनों के साथ आपको घूमने करने का मौका मिलेगा और वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप किसी से जिद व अहंकार भरी बातें ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे। आप किसी काम को अति उत्साहित होकर काम ना करें। राजनीति में हाथ आजमा रहें लोगों को कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। आपके सुख व समृद्धि बढ़ने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और निजी विषयों में आप पूरी सावधानी बरतें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है और आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस आज तेजी से ग्रो करेगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप किसी काम में बिना सोचे समझे हाथ ना डालें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। परिवार में आज किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है और रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है

वार्डों में दिलचस्प जंग के आसार, 55 वार्डों में 392 प्रत्याशी


मुजफ्फरनगर । निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर नगर पालिका के कुल 55 वार्डो पर 392 प्रत्याशी ताल ठोंकेगे। उन्हें आज चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद वार्डों में दिलचस्प जंग के आसार बन गए हैं। भारतीय जनता पार्टी और सपा रालोद गठबंधन को कई वार्डों में बागियों से भी दो दो हाथ करने पडेंगे। 25 वार्डों में गठबंधन के रालोद प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी तरह कुछ वार्डों में भाजपा के निशान वाले उम्मीदवारों पर दूसरे भाजपाई भारी पड़ रहे हैं। 

नाम वापसी के पश्चात वार्ड-1 से किरण देवी, मुनेश, राजेश देवी, दीपा देवी, प्रीति रानी, पूनम देवी, बरखा, मौसम, रीतू खुबियान, वार्ड-2 से इंदू, बबली, रीतू, रीना, आदेश, वार्ड-3 से अक्षयकुमार, अनीता, प्रवेश, मोहिनी, आलोक, इन्द्रपाल, रजनीश, राजेश, वीरेन्द्र, समोद, सरिता, वार्ड-4 अमन, प्रवीन, वीनीत, नरेन्द्र, नेहा, प्रीतम, राजू, विपिन, वार्ड-5 पार्वती सिद्धार्थ, एकता, परदेसी, अश्वनी, अजय, अनुज, धर्मेन्द्र, सुरेन्द्र, वार्ड-6 निशा तोमर उर्फ रेखा, रीतू त्यागी, कामिनी, वार्ड-7 से चांद मिया, ताहिर मिर्जा, रहीसुद्दीन, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद आबिद, भगवत सिंह, रसीद अहमद, मौहम्मद सलीम, सलेशचंद चुनाव लड़ रहे है।

वार्ड-8 तनु, मुशीरा, मेहराना, शमसीदा, समीना, अख्तरी, आरिफा प्रवीन, खातून, गुलफशा, गुलिस्ता, जुबैदा, फरजाना, फिरदोस जहां, फरीदा, रोशन जहां, शबाना खातून, शमशीदा, शीबा, वार्ड-9 राजकिरण, रीना, कमलेश, गीता देवी, पिंकी, मिथलेश, राधा, चंदना रानी, सुनीता, सुमन, मिथलेश देवी, वार्ड-10  महिका गुप्ता, संजीता उर्फ सगीता, पुष्पा, अनीस अहमद, वार्ड-11 अनीस अहमद, उस्मान, पुष्पेन्द्र, प्रशांत कुमार, शाकिब, नफीस, नसरीन, सतेन्द्र, वार्ड-12 मौहम्मद उमर, श्रवणकुमार, समीर मलिक, अर्जुन कुमार, इंतजार, धर्मपाल, प्रदीप कुमार, राजरानी, राजू, मौहम्मद सलीम, वार्ड-13 अनुराग, इसराना, कल्याणी, जहांगीर आलम, मौहसीन मलिक, इशा, नौशाद, मौहम्मद आदिल, सुहेल मलिक, वार्ड-14 संगीता, कविता, नीशा, पायल त्यागी, प्रियंका वत्स ऐरन, राखी पंवार , बीटा देवी चुनाव लड़ रही है।

वार्ड-15 अंजना शर्मा, रेखा, कैलाशी, फरीदा, बबली बंसल, रणवीर, शबाना, वार्ड-16 विवेक गर्ग, प्रियांक कुमार, केशव झांभ , विशाल शर्मा, वार्ड-17 ईश्वर प्रसाद पटेल, प्रमोद कुमार, प्रशांत, अक्षय काकरान, जितेन्द्र, इलियास, हरेन्द्र, वार्ड-18 कर्ण सिंह, ममता, सुनील कुमार, मुनेश, रविन्द्र, राजेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, वार्ड-19 जितेन्द्र कुमार, योगेश मित्तल, नवीन कुमार, नीरज, नेहा, योगेन्द्र, रजनीश कुमार, ललित कुमार, वार्ड-20  मौहम्मद नफीस, हनीपाल, मौहम्मद आसिफ, कृष्ण कुमार शर्मा, नदीम खान, सलीम, दिलशाद,  वार्ड-21 रजत कुमार, ललित चौधरी, अनीता, अमित कुमार, निर्भयसिंह, संदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे।

 वार्ड-22 आरजू चौधरी, चांदनी, नसीमा, पूजा पाल, गुलशाना, वार्ड-23 में अंकित कुमार, अमित कुमार, कृष्णा, निर्मल कुमार, प्रमोद पाल, राजेश, लाकेश, वार्ड-24 राजा, सतीश कुमार, नरेशचंद मित्तल, विनय मलिक, वार्ड-25 राजीव शर्मा, विपिन कुमार, अजीत कुमार, मनोज कुमार, मनीष वार्ड-26 देवेश कौशिक, बीना शर्मा, अहमान, फराज खान, वार्ड-27 जैनब, नौशाद, अनवार इलाही, इसरत, दिलशाद, नाहिद अंजुम, मंसूर शाह, मौहम्मद राकिब, वार्ड-28 मोहित मलिक, उस्मान, मीनू यादव, सपना मलिक, सुरेन्द्रपाल चुनाव लड़ रहे है।

वार्ड-29 राजकुमार, रोहित पाल, गुफरान, शाजिया,  वार्ड 3०-नवनीत गुप्ता, रीता, अतुल देव, अमन शर्मा, जगवीर सिंह, प्रदीप कुमार, रामकुमार, वार्ड-31 प्रीता रानी, बबीता, सुदेश, प्रिया त्रिपाठी, राकेश, सुमन सैनी, वार्ड-32 मोनिका, शर्मिष्ठा, संगीता, ज्योति, सुनीता, वार्ड-33 लीजू जैन, सुनीता, अनिता शर्मा, आरती, नीलम, सीमा जैन, वार्ड-34 पूनम वर्मा, शाहजहां, शाहीन, शहनाज, समर जहां, शशी प्रभा, वार्ड-35 अमित कुमार, आशीष कुमार, कृष्ण कुमार, नीतू, पुष्पेन्द्र पाल, इसरार खान, इस्लाम,  गुलिस्ता, पंकज कुमार, मौहम्मद रिजवान, रियाज अहमद, सईद, वार्ड-36 पारूल मित्तल, रजनी गोयल, सोनिया, वार्ड-37 प्रेमी छाबड़ा, अमित पटपटिया, सुंदर दास, अमित वार्ड-38 हिना, मीनू, बुशरा, शहजादी, मरजुबाना, खुशनुमा, गुलशाना, आसमा, शमा प्रवीन, अफरोज, अफसाना, शबाना, मेहराना चुनाव लड़ रही है।

वार्ड-39 अनिल कुमार, नत्थन सिंह, सतीश कुमार, अरविंद शर्मा, बलविन्द्र सिंह, रविकांत, कृष्ण कुमार, नरेश पाल, रूपाली शर्मा, अश्वनी पंवार, पूनम बबीता, वार्ड-40  ललीता पाल, नबाबुद्दीन , रविन्द्रपाल, मौहम्मद फैसल, कुसम लता, दुर्गेशपाल, इस्लामुद्दीन, वार्ड 41 राकेश वशिष्ठ, हिमांशु कौशिक, राहुल शुक्ला, संदीप कुमार, विनीत त्यागी, विनोद चौधरी, नितिन, वार्ड-42 शिवम, अमित, सुबोध, वार्ड-43 नाजमा, हबीब फातमा, रजिया बेगम, जीनत नाज, रोशन, शाहना अख्तर, नाजमा, जीनत खान, वार्ड-44 नोशाद, नूर मौहम्मद, अनीस, मौैहम्मद इनाम, इरशाद, साजिद, आरिफ, इरशाद, अहसान अली, उमर दराज, शबाना, इरफान अहमद, जुल्फिकार, वार्ड-45 शमा प्रवीन, नसरीन फातमा, नसीमा, प्रवीन जेहरा, नजरीन फातमा, फरहाना बानो, फिरदोस, नर्गिस, वार्ड-46 शाहनूर, फिरदौस, पारूल पंवार, सरिता उर्फ सादिया, अफरोज, रशिदा चुनाव लड़ रही है।

वार्ड-47 गोविंद सैनी, विजय कुमार, वार्ड-48 मौहम्मद अहसान, मौहम्मद हनीफ, मौहम्मद इंतजार, शौकत अंसारी, मेहराज अंसारी, सलीम अहमद, वार्ड-49 मनोज वर्मा, मौहम्मद शाहिद, अनिल वर्मा, श्याम सुन्दर, वार्ड-50  नौशाद खान, अकरम खान, फिरोज खान, वसीम,  वार्ड-51 अब्दुल सत्तार, मौहम्मद अयाज, मौहम्मद वाहिद, इमरान, मौहम्मद जाहिद, मौहम्मद मजहर, मौहम्मद इजहार खान, रेशमा प्रवीन, वार्ड-52 नवाब जहां, मेहराना, शमा खातून, नर्गिस, प्रवीन, रूबीना, शाहिस्ता, वार्ड-53 मौहम्मद अन्नू, मौहम्मद शाकिब, सरताज अहमद, गुलशन, फरहाना प्रवीन, मौहम्मद जिशान सिद्दीकी, वार्ड-54 इरशाद, मौहम्मद शहजाद, मौहम्मद साजिद, मौहम्मद अनीस, मौहम्मद उमर, मौहम्मद जफर, मौहम्मद जाकिर, दाउद हसन, राशिद, रेशमा प्रवीन, मौहम्मद शाहिद, वार्ड-55 उमरदराज, काशिका प्रवीन, शाहिद अहमद, तनवीर, मौहम्मद नदीम, मौहम्मद सरफराज, शाहिद अहमद आदि मैदान में डटे हुए हैं।

पूर्व सभासद रानी सक्सेना, संजय सक्सेना, कंवरपाल वर्मा, भगवानदास भान्ना, अंशु, नीरज कुमार, संगीता देवी, अंगूरी, मुकेश, माधव राम, शिवानी पाल, विशाल शर्मा, मोहसीन मलिक, नौशाद, विशाल पुण्डीर, अमित कुमार, लाकेश कुमार, विक्रम सिंह, जनार्दन, बनारसीदास, मेहराज अंसारी, सरिता, सादिया, तनवीर, अकरम खान, नीतू, मौहम्मद रिजवान ने अपने पर्चे वापस ले लिये हैं।

शारदेन पब्लिक स्कूल में मनाया गया अर्थ डे

मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में पृथ्वी दिवस एवं ईद समारोह बड़े उत्साह से मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा पृथ्वी को बचाने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों की प्रस्तुति द्वारा पृथ्वी को जीवनदायिनी बताया गया एवं प्रकृति का दोहन न करने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में पोस्टर, भाषण, स्लोगन, अनुच्छेद एवं स्वरचित कविता जैसी प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ छात्रों ने ईद मुबारक देते हुए नृत्य भी प्रस्तुत किया। छात्रों के नृत्य ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छोटे-छोटे बच्चों ने भी गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य  धारा रतन  द्वारा एवं अध्यापकों द्वारा छात्रों को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर इस दिन के इतिहास ,महत्व और जरूरी बातों को समझाया गया एवं सभी की ओर से ईद की शुभकामनाएं दी गई। 

आचार संहिता उल्लंघन में विधायक अनिल कुमार कोर्ट से दोष मुक्त

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पुरकाजी सुरक्षित सीट से रालोद विधायक अनिल कुमार को अदालत ने दोषमुक्त करार दिया है। निचली अदालत से हुई सजा के खिलाफ विधायक ने सेशन कोर्ट में अपील दाखिल की थी। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या तीन के पीठासीन अधिकारी गोपाल उपाध्याय ने साक्ष्यों के अभाव में विधायक को दोषमुक्त कर दिया है।

बसपा प्रत्याशी के तौर पर शहर के अंकित विहार निवासी विधायक अनिल कुमार ने 21 जनवरी 2017 को समर्थकों के साथ नामांकन किया था। सिविल लाइन थाने के एसआई बाबू लाल ने सिटी मजिस्ट्रेट से आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण की लिखित शिकायत की। इसके बाद अदालत में धारा 188 में परिवाद दर्ज कराया गया।

पिछले साल 21 दिसंबर में प्रकरण की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट/सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एफटीसी के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने पुरकाजी विधायक को 15 दिन कारावास की सजा सुनाई थी। बचाव पक्ष ने फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील दाखिल कर निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। पूर्व डीजीसी फौजदारी दुष्यंत त्यागी ने बताया कि प्रकरण की सुनवाई एडीजे-तीन ने की। अपील स्वीकृत कर विधायक को प्रकरण में दोषमुक्त कर दिया है।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका चुनाव की तैयारियों के बीच 22 अप्रैल शनिवार प्रातः 10:00 बजे भारतीय जनता पार्टी की नगरपालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप धर्मपत्नी गौरव स्वरूप के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर प्रभारी मंत्री  सोमेंद्र तोमर, स्वतंत्र प्रभार मंत्री  कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला के द्वारा महावीर चौक पर किया जाएगा।

इस बीच मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में पवन पाल के अमित विहार स्थित आवास पर मा. राजपाल सिंह पाल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में भाजपा नेता सौरभ स्वरूप 'बन्टी' ने भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। बैठक में मुख्य रूप से आशुतोष स्वरूप, ब्रजेश प्रधान, पप्पू प्रधान,राणा, प्रदीप गुप्ता Pro, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल,पवन पाल, जगबीर पाल,सुदेश पाल,प्रवीण गुप्ता इन्दिरा कालोनी, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल,शिवकुमार पाल सहित अनेकों देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

वार्ड 33 के विकास के लिए कर बद्ध है और हमेशा रहेंगे : विकल्प जैन

 




मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड नंबर 33 निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के लिए समर्थकों द्वारा वार्ड में चुनाव प्रचार किया गया ।जहां पूर्व सभासद और सीमा जैन के पति विकल्प जैन द्वारा विकास किया है विकास करेंगे नारे के साथ क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया गया कि पहले की तरह इस बार भी जीत के बाद क्षेत्र में विकास के चार चांद लगा दिए जाएंगे। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद समर्थन के रूप में मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर बुजुर्गों का भी आशीर्वाद छोटो का प्यार भरपूर मिला है। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद रहे।

ईद की खरीदारी को गुलजार बाजार, जानिए नमाज का वक्त

 


मुजफ्फरनगर। रमजान माह के बाद ईद का चांद दिखाई दिया तो खुशियां छा गई।  कई जगह खुशी में आतिशबाजी की गई।

रमजान का चांद देखने के लिए शाम से ही अकीदतमंद अपने घरों की छत पर पहुंच गए थे। जैसे ही शाम के समय चांद दिखा तो एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी गई। मस्जिदों में इबादत का दौर शुरू हो गया। शहर के प्रमुख बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए भीड़ लग गई। शहर के भगत सिंह, रोड, मीनाक्षी चौक, चंद्रा मार्केट, एसडी मार्केट में देर रात तक ईद की खरीदारी की गई। पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त की।



कहां किस समय होगी ईद की नमाज

 

फक्करशाह मस्जिद

06:15 बजे


ईदगाह

06:30 बजे


मस्जिद हौज वाली

06:45 बजे


मस्जिद पीर वाली

06:45 बजे


मस्जिद लियाकतपुरा

06:45 बजे


मस्जिद हौज वाली सरवट

06:45 बजे


मस्जिद नुमाइश कैंप

07:00 बजे


मस्जिद पुजाए वाली

07:00 बजे

नगर पंचायत जानसठ के विकास के लिए विकास पुरुष प्रवेन्द्र भड़ाना के साथ हूँ : अमित सैनी

 


मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत जानसठ में भाजपा प्रत्याशी परविंदर बढ़ाना के समर्थन में भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले अमित सैनी ने अपना समर्थन प्रवेन्द्र भड़ाना को दे दिया है। उनका कहना है कि भाजपा में ही उनका हित और देश का विकास साथ ही नगर पंचायत जानसठ का विकास सुनिश्चित है। जब उनसे पूछा गया कि नाराजगी के चलते आपने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था तो उनका कहना था कि परिवार में छोटी मोटी बातों पर विवाद तो होता ही रहता है। ऐसा नहीं है कि परिवार अलग हो जाए प्रवेन्द्र भड़ाना भाई हैं। भाई की तरह काम करते रहे है सबको साथ लेकर विकास की गंगा नगर पंचायत में उन्होंने बहायी है। इसलिए इस बार भी हम समर्थन देकर उन्हें नगर पंचायत जानसठ के विकास पुरुष के रूप में एक बार फिर से चुनाव जीता कर जानसठ नगर पंचायत का विकास कराएंगे। 

इस पर नगर पंचायत जानसठ से भाजपा प्रत्याशी प्रवेन्द्र भड़ाना ने अमित सैनी का आभार व्यक्त किया इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लाक प्रमुख जानसठ नरेंद्र, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल सहित भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग का धुंआधार जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । वार्ड 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग द्वारा शिवपुरी धानक बस्ती में चुनाव प्रचार के दौरान साथियों सहित साथ में तोताराम प्रधान धनीराम प्रदान श्याम भाई रवि कश्मीरा पंकज त्यागी शर्मा जी तेजावाले आदि रहे

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क







मुजफ्फरनगर । जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही प्रत्याशियों की जनसंपर्क की गति तेज होती जा रही है। शनिवार को वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के द्वारा लगातार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मतदाताओं के बीच डोर टू डोर पहुंच रहे हैं उसी को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के द्वारा द्वारकापुरी पैदल भ्रमण किया जहां पर उनके द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं के घर पहुंच कर उनसे आने वाली 4 तारीख को कमल के फूल के निशान के सामने मतदान करने की अपील की गई जिस पर विवेक गर्ग ने कहा कि वह वार्ड नंबर 16 में रहते हैं और उनके द्वारा लगातार पिछले समय सभासद रहते हुए काफी विकास कराए गए हैं इस बार भी जनता के द्वारा उन्हें लगातार प्यार मिल रहा है और इस बार भी वह भारी मतों से अपनी जीत दर्ज कराएंगे विवेक गर्ग के जनसंपर्क में अशोक शर्मा, श्रवण अग्रवाल, अमित सैनी अवतोष शर्मा, अतुल मित्तल, विभांशु, श्रीधर पंडित जी दर्शन जी, अभिषेक मित्तल, हर्ष तायल, शिवम सिंघल, अमित सोनी, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, मनोज जैन, रविंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, अनुज तायल, मनीष मित्तल, विनीत गुप्ता, एडवोकेट गोपाल महेश्वरी, भाजपा नेता पवन कुमार, संदीप भारद्वाज, यश भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...