मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत जानसठ में भाजपा प्रत्याशी परविंदर बढ़ाना के समर्थन में भाजपा से नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले अमित सैनी ने अपना समर्थन प्रवेन्द्र भड़ाना को दे दिया है। उनका कहना है कि भाजपा में ही उनका हित और देश का विकास साथ ही नगर पंचायत जानसठ का विकास सुनिश्चित है। जब उनसे पूछा गया कि नाराजगी के चलते आपने निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया था तो उनका कहना था कि परिवार में छोटी मोटी बातों पर विवाद तो होता ही रहता है। ऐसा नहीं है कि परिवार अलग हो जाए प्रवेन्द्र भड़ाना भाई हैं। भाई की तरह काम करते रहे है सबको साथ लेकर विकास की गंगा नगर पंचायत में उन्होंने बहायी है। इसलिए इस बार भी हम समर्थन देकर उन्हें नगर पंचायत जानसठ के विकास पुरुष के रूप में एक बार फिर से चुनाव जीता कर जानसठ नगर पंचायत का विकास कराएंगे।
इस पर नगर पंचायत जानसठ से भाजपा प्रत्याशी प्रवेन्द्र भड़ाना ने अमित सैनी का आभार व्यक्त किया इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, ब्लाक प्रमुख जानसठ नरेंद्र, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बंसल सहित भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें