शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 21 अप्रैल 2023*


🌤️ *दिन -शुक्रवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 08:30 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 23:00 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

*🌤️योग - प्रीति सुबह 11:00 तक तत्पश्चात आयुष्मान*


🌤️ *राहुकाल- सुबह 11:02 से दोपहर 12:38 तक*


🌞 *सूर्योदय-06:16*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:58*


 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*


 *व्रत पर्व विवरण - चंद्र दर्शन,(शाम 19:03 से रात्रि 20:17 तक)*


 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


    🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



 *अक्षय तृतीया* 

 *22 अप्रैल 2023 शनिवार को अक्षय तृतीया है ।*


🙏🏻 *'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं। भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता है | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पूर से युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता है | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |*

🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*

 *तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*

*उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*

 *तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*

🙏🏻 *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथि पर किए गए दान व हवन का क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथि पर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*

अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।

अक्षय तृतीया के दिन सोने चांदी की चीजें खरीदी जाती हैं। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं इस दिन सोने या चांदी के लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। क्योंकि जहां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां अभाव नहीं रहता है।

 

- अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखे इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। इनका प्रयोग तंत्र मंत्र में भी होता है। देवी लक्ष्मी के समान ही कौड़ियां समुद्र से उत्पन्न हुई हैं।

अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

 

- इस दिन स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग्रीष्म ऋतु में स्वास्थ्य – सुरक्षा* 🌷

➡ *20 अप्रैल 2023 गुरुवार से ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ ।*

☀ *ग्रीष्म ऋतु में शरीर का जलीय व स्निग्ध अंश घटने लगता है | जठराग्नि व रोगप्रतिकारक क्षमता भी घटने लगती है | इससे उत्पन्न शारीरिक समस्याओं से सुरक्षा हेतु नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखें –*

➡️ *गतांक से आगे...*

🌤 *३] इस मौसम में दिन में कम – से – कम ८ – १० गिलास पानी पियें | प्रात: पानी – प्रयोग ( रात का रखा हुआ आधा से डेढ़ गिलास पानी सुबह सूर्योदय से पूर्व पीये ) भी | पानी शरीर के जहरी पदार्थों(toxins) को बाहर निकालकर त्वचा को ताजगी देने में मदद करता है |*

🌤 *४] मौसमी फल या उनका रस व ठंड़ाई, नींबू की शिकंजी, पुदीने का शर्बत , गन्ने का रस, गुड का पानी आदि का सेवन लाभदायी है | गर्मियों में दही लेना मना है और दूध, मक्खन, खीर विशेष सेवनीय हैं |*

🌤 *५] आहार ताजा व सुपाच्य लें | भोजन में मिर्च, तेल, गर्म मसाले आदि का उपयोग कम करें | खमीरीकृत(fermented) पदार्थ, बासी व्यंजन बिल्कुल न लें | कपड़े सूती, सफेद या हल्के रंग के तथा ढीले – ढाले हों | सोते समय मच्छरदानी आदि का प्रयोग अवश्य करें |*

🌤 *६] गर्मियों में फ्रीज का ठंडा पानी पीने से गले, दाँत, आमाशय व आँतो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है | मटके या सुराही का पानी पीना निरापद है ( किंतु बिनजरूरी या प्यास से अधिक ठंडा पानी पीने से जठराग्नि मंद होती है ) |*

🌤 *७] इन दिनों में छाछ का सेवन निषिद्ध है | अगर लेनी ही हो तो ताज़ी छाछ में मिश्री, जीरा, पुदीना, धनिया मिलाकर लें |*

🌤 *८] रात को देर तक जागना, सुबह देर तक सोना, अधिक व्यायाम, अधिक परिश्रम, अधिक उपवास- ये सभी इस ऋतु में वर्जित हैं |*


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप कोई काम करने से पहले अपने माता-पिता से सलाह मशवरा अवश्य करें। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगी। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आप परिवार के सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और किसी काम को समय रहते पूरा करके कार्यक्षेत्र में भी अपनी एक नई पहचान बनाएंगे।


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको अपने सगे संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो उन्हें परीक्षा में समस्या आ सकती है। राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है। आप किसी काम में आज ढील ना बरतें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपकी किसी पुरानी गलती को लेकर आज समस्या आ सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और सट्टेबाजी अथवा शेयर मार्केट में धन का निवेश करने वाले लोग सावधानी बरतें, नहीं तो धन का नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे और आप अपनी बुद्धि व विवेक से उन्हे मात देने में कामयाब रहेंगे और किसी नए काम की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपके लिए समस्या बन सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको शासन सत्ता का पूरा लाभ मिलता दिख रहा है और किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपको खुशी होगी। आपके परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे, लेकिन पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद आपके लिए समस्या बन सकता है। आपके कुछ विरोधी भी आपके सिरदर्द बनेंगे, जिनसे आपको बचाना होगा। यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है, क्योंकि वह अपनी कुछ पुरानी योजनाओं की शुरुआत फिर से कर सकते हैं। भाई बंधुओं का पूरा सहयोग रहेगा। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आप प्रसन्न रहेंगे। आप अपने अनुभवों का आज पूरा लाभ उठाएंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अभी और मेहनत करनी होगी उसके बाद ही सफलता मिलती दिख रही है। अध्यात्म के कार्यों से जुड़कर आज आप अच्छा नाम कमाएंगे। विद्यार्थियों को आज शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकते हैं।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको लेनदेन में स्पष्टता बनाए रखनी होगी और धर्म-कर्म के कार्य के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको किसी काम में उसके नीति नियमों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपके अंदर समन्वयक की भावना बनी रहेगी, लेकिन आप किसी बात के लिए जिद और बहस ना करें, नहीं तो वरिष्ठ सदस्यों को आपकी कुछ बात बुरी लग सकती है। जीवनसाथी को आप शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं। शासन सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। किसी काम में आप जल्दबाजी बिल्कुल ना दिखाएं और किसी यात्रा पर जाते समय माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। पुण्य कार्य में भी बढ़ोतरी होगी। यदि आप किसी ने संपत्ति को खरीदने में लगे थे, तो आज आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आपको कार्यक्षेत्र में आज कुछ ठगी लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय में आप किसी को साझेदार बनाने से बचें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। माता-पिता के सहयोग से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई नई राह दिखेगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आज आपकी आमदनी बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप कार्यक्षेत्र में अपने विचारों से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। आपके कुछ पुराने प्रयास आज रंग लाएंगे और आप एक से अधिक स्रोतों से आय पाकर प्रसन्न रहेंगे। समाज में आपकी एक अलग पहचान होगी। भाई बंधुओं से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जो बदलाव के अफसरों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा, तभी आप अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जल्दबाजी में आप कोई काम कल पर ना टालें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। मित्रों के साथ मिलकर आप किसी बड़े निवेश की तैयारी कर सकते हैं। आप अपनी सुख सुविधाओं को बढ़ाने पर पूरा जोर देंगे। 


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं और किसी बाहरी व्यक्ति को कोई सलाह देने से बचें। भाईचारे को बढ़ाने पर आप पूरा जोर देंगे। आपको कुछ नए संपर्कों का आपको पूरा लाभ मिलेगा। साझेदारी में किसी काम को करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। कारोबार कर रहे लोगों को किसी अजनबी पर अधिक भरोसा करने से बचना होगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि आज ओर निखरेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपनी मेहनत और लगन से काम करके अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे, लेकिन आप अपनी आवश्यक कार्यों की ओर विशेष ध्यान दें, तभी वह पूरे हो पाएंगे और आर्थिक मामलों में आप किसी पर अधिक भरोसा ना करें। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा और संस्कारों व परंपराओं पर भी आप पूरा जोर देंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी किसी बड़े पद को पाकर खुशी से झूम उठेंगे। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा

गुरुवार, 20 अप्रैल 2023

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने किया डोर टू डोर जनसंपर्क

 





मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में चल रही निकाय चुनाव के चलते प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर चेयरमैन पद से लेकर सभासद पद के सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया जिसमें उनके साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे सभासद प्रत्याशी विवेक गर्ग ने अपने समर्थकों के साथ मोहल्ला द्वारकापुरी में घर घर जाकर भाजपा का प्रचार और अपने लिए वोट मांगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व पूर्व सभासद विवेक गर्ग ने कहा कि अपने वार्ड का विकास ही उनकी प्राथमिकता है इससे पहले भी वे सभासद रह चुके हैं और जितना काम उन्होंने अपने उस कार्यकाल में किया था उससे ज्यादा कोई सभासद नहीं करा पाया था। उन्होंने कहा कि वह लोगों के दुख सुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे और उनका वार्ड ही उनका परिवार है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास लेकर वह मैदान में उतरे हैं और भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास नारे को लेकर भी वह पूरी तरह से लोगों को आश्वासन देते हैं कि वह हमेशा क्षेत्र का विकास और वार्ड के लोगों का प्यार हमेशा पाते रहेंगे । इस दौरान उनके साथ अशोक शर्मा अधिवक्ता, अवतेश शर्मा, अतुल मित्तल, अभिषेक मित्तल, हर्ष तायल, शिवम सिंघल, अमित सोनी, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, मनोज जैन, रविंद्र शर्मा, हिमांशु शर्मा, अनुज तायल, मनीष मित्तल, विनीत गुप्ता, एडवोकेट गोपाल महेश्वरी, भाजपा नेता पवन कुमार, संदीप भारद्वाज, यश भारद्वाज, आदि लोग मौजूद रहे

सऊदी अरब में कल और भारत में शनिवार को मनाई जाएगी ईद


नई दिल्ली । सऊदी अरब में ईद का चांद दिखाई दिया है जिसके चलते सऊदी अरब में कल ईद मनाई जाएगी, वही भारत में परसों यानी के शनिवार को ईद का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 

वार्ड 33 में विकल्प जैन के जनसंपर्क को देख विपक्षियों में मची खलबली







मुजफ्फरनगर  ।  वार्ड नंबर 33 से सभासद विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में खड़ी हैं। विकल्प जैन व उनके समर्थक लगातार अपने मतदाताओं के बीच 'वादा नहीं विकास करेंगे जन-जन का सम्मान करेंगे' नारे को लेकर मतदाताओं की बीच पहुँच रहे है। लगातार सभासद विकल्प जैन के साथ वार्ड 33 के रहने वाले मतदाताओं की भीड़ चल रही है आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को सबसे पहले रामलीला मैदान पर भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए जहां पर उनके द्वारा भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की जिसके बाद सभी ने सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के समर्थन में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई जिसमें संजय मार्ग, नई बस्ती, स्वागवन्ति नर्सिग होम वाली गली, आइडियल किड्स स्कूल वाली गली, पटेल नगर रामलीला रॉड के सामने, भागचंद जैन वाली गली, टँकी वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से सीमा जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई वही आपको बता दें कि सभासद विकल्प जैन पहले भी कई बार सभासद रह चुके हैं जिनके द्वारा लगातार अपने वार्ड में विकास कार्य कराए गए हैं इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है जिसमें दो वार्ड एक ही वार्ड में सम्मिलित किए गए। जिसको लेकर जनता के द्वारा जैसे ही विकल्प जैन उनके बीच पहुंच रहे हैं तो लगातार पिछले सभासद की खामियों को मतदाताओं के द्वारा बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि पिछले सभासद के द्वारा उनके वार्ड में किसी भी तरह का कार्य नहीं किया गया इस बार वह निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के साथ है और उन्हें भारी मतों से विजय बनाएंगे। और पूरा वार्ड सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हुआ है। डोर टू डोर मैं अनिला ऐरन,अमित भारद्वाज,ब्रिजेश मित्तल,गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष ,राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित जी , नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया , राकेश बंसल, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन,गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, मोंटू पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, , , विशाल गुप्ता ,अभिषेक चीनी वाले,राजीव तायल, देविंद्र भगतजी, शरद पंवार, गौरव गोयल , प्रदीप गोयल , राधे पंडित जी सहित सेकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर जानिए नगर निकाय में कितने अध्यक्ष और सदस्य मैदान में

 


मुजफ्फरनगर । नगर निकायों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 132 उम्मीदवारों में से 14 ने नामांकन वापिस लिया जबकि सदस्यों के कुल 1154 उम्मीदवारों मे सें 73 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस लिया। अब अध्यक्ष पद हेतु कुल 118 एवं सदस्य पद हेतु 1081 उम्मीदवार निर्वाचन में प्रतिभाग करेगें।

मुजफ्फरनगर जाने कहां हुए कितने नामांकन

 


मुजफ्फरनगर। जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के नामांकन की लिस्ट जारी कर दी गई है

नरोदा गामा हिंसा के सभी आरोपी बरी


 अहमदाबाद । गुजरात के नरोदा गाम दंगे मामले में अहमदाबाद की एक विशेष कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया। विशेष जस्टिस एसके बक्शी की अदालत 68 आरोपियों के खिलाफ फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। दरअसल, 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद शहर के नरोदा गाम इलाके में सांप्रदायिक हिंसा में 11 लोग मारे गए थे। इस मामले में 86 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज है। हालांकि, 86 में से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।  गुजरात की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माया कोडनानी और बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी भी 86 आरोपियों में शामिल थे।

सेना के वाहन में आग से पांच जवानों की मौत


श्रीनगर । कश्मीर में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य वाहन में आग लगने से पांच जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है। सेना प्रवक्ता ने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।

ईद और अलविदा जुम्मा को लेकर एडीएम व एसपी सिटी ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आगामी त्यौहार अलविदा जुम्मा व ईद को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर धर्मगुरुओं से किया गया संवाद तथा पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 आगामी त्यौहार अलविदा जुम्मा व ईद को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 20.04.2023 को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर स्थित धार्मिक स्थल ईदगाह तथा ईदगाह स्थल तक आने-जाने वाले मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा नमाज के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे यातायात अवरुद्ध न हो साथ ही आने-जाने वाले व्यक्तियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा धर्म गुरुओं से भी वार्ता की गयी तथा सभी से आपसी सौहार्द बनाये रखने व शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गयी। अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहे, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करे, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, अफवाहों की पुष्टि पुलिस व प्रशासन से करने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी।

श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग में हुआ अतिथि व्याख्यान

 


मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के बेसिक साइंस विभाग द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट नामक शीर्षक पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीएससी संकाय के विद्यार्थियों को जैविक खेती से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचायार्, डॉ  प्रेरणा मित्तल एवं महाविद्यालय के डीन एकेडमिक्स डॉ विनीत कुमार शर्मा रहे। 

इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार को बुकंे भेंट कर किया। इसके बाद बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने मुख्य वक्ता श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार के जीवन परिचय और उपलब्धियों के विषय में विद्यार्थियों को बताया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के वक्ता डॉ अशोक कुमार ने अपने विशिष्ट व्याख्यान में कृषि से क्षेत्र से जुड़े विभिन्न आधारभूत तथ्य जैसे मृदा स्वास्थ्य, जल स्तर में कमी, एवं मृदा में पोषक तत्वों की कमी के माध्यम से आज के समय में   कृषि क्षेत्र में आने वाले दुष्परिणामों के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि जैविक खेती द्वारा इन दुष्परिणामों पर विजय पाई जा सकती है। जैविक खेती के परिचय, आवश्यकताएं, मूल्य प्रभाव और विभिन्न विधियों से जैविक खेती करने के विषय से लेकर जैविक खेती द्वारा होने वाले लाभ के विषय में भी उन्होंने बताया। व्याख्यान के बाद उन्होंने गोलू कुमार, जॉनी, अनम, आयुष, विशाखा एवं अन्य विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को दैनिक जीवन में आने वाले उदाहरणों के साथ उत्तर दिया।    

इसके बाद विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने कार्यक्रम के वक्ता डॉ अशोक कुमार को भेंटस्वरूप एक पौधा देकर उनका इस व्याख्यान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम के अध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

 बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ पूजा तोमर ने मुख्य अतिथि श्रीराम कालेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल एवं डीन एकेडमिक्स, डॉ विनीत कुमार शर्मा जी को धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम के अंत में बेसिक साइंस विभाग के प्रवक्ता डॉ राहुल आर्य ने सभी उपस्थित अतिथियों, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन साक्षी त्यागी ने किया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में बेसिक साइंस के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार मित्तल, डॉ ऋषभ भारद्वाज, डॉ रीतू पुंडीर, मनीषा, अंजली, विवेक, राजदीप सहरावत, रोहिणी सैनी, सायमा सैफी सम्मिलित रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...