श्रीनगर । कश्मीर में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य वाहन में आग लगने से पांच जवान अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस और सेना को भी सूचित किया गया है। मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। वाहन ने आग कैसे पकड़ी, फिलहाल इसकी भी जांच की जा रही है। सेना प्रवक्ता ने कहा कि हादसे की पुष्टि के तुरंत बाद ही जानकारी साझा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें