मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

रामपुर तिराहा कांड: एक सीबीआई गवाह के बयान दर्ज


मुजफ्फरनगर । रामपुर तिराहा कांड में सीबीआई के एक गवाह तत्कालीन दिल्ली पुलिस के उपयुक्त के बयान कोर्ट में दर्ज हुए हैं। अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल नियत की गई है। 

गत 2 अक्टूबर 1994 में  उत्तराखंड समर्थान में दिल्ली जाते रामपुर तिराहा पर आंदोलन कारियों पर पुलिस  फायरिंग महिलाओं के साथ वलात्कार व अत्याचार के मामले में आज एडीजे 7 कोर्ट में सनवाई के दौरान सीबीआइ के एक गवाह तत्कालीन दिल्ली के तत्कालीन पुलिस उपायुक्त प्रदीप श्रीवास्तव के बयान दर्ज हुए सीबीआई के पैरोकार की ओर से 4 अरोपियोन की मौत के बारे में सत्यापन आख्या पेश की गई एडीजी सी प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि एडीजे 7 शक्ति सिंह ने मामले में अगली सुनवाई के लुए 26 अप्रैल नियत की है  एम. रहमान

अंकित बिंदल के आवास पर कुंवर भारतेंद्र सिंह ने की चुनावी चर्चा



मुज़फ्फरनगर । पूर्व सांसद कुँवर भारतेंद्र सिंह ने  प्रमुख समाजसेवी अंकित बिंदल के आवास पर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी पर विचार विमर्श कर बूथ और पन्ना प्रमुखों को सक्रिय होकर जुट जाने का आह्वान किया। 

प्रमुख समाजसेवी अंकित बिंदल के आवास पर हुई बैठक में कुवंर भारतेंद्र सिंह ने इलाके के जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ चर्चा करते हुए रणनीति मजबूती से जुट जाने को कहा। इस अवसर पर सौरभ स्वरूप बंटी, अनिल लोहिया, सुखबीर सिंह, सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार अमरजीत सिडाना, अमरीश, मुलुकराज, अमित बिंदल, काका जिंदल, दिनेश गिरी और वार्ड 41 से भाजपा प्रत्याशी हिमांशु कौशिक व हरिओम कौशिक आदि मौजूद थे। उन्होंने गौरव स्वरूप के साथ उनके आवास पर चुनावी चर्चा की।


चिटफंड कंपनियों में डूबी रकम को वापस पाने के लिए विंडो खोलने की मांग

मुजफ्फरनगर: आज जिला कलेक्ट्रेट में डी एम ऑफिस में ठग कंपनियों तथा मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटीयो में डूबी रकम को वापस पाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल डी एम से मिले तथा डी एम को ठग कंपनियों आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,पी ए सी एल,सहारा इंडिया परिवार, कल्पतरु, एग्रीकल्चर एग्रोटेक, गोल्डन फॉरेस्ट,साईं प्रसाद,साईं प्रकाश,किम, बाइक बोट आदि कंपनियो में डूबी रकम को वापस पाने के लिए कलेक्ट्रेट में विंडो खोलने की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने डी एम  को एजेंटो व निवेशकों की समस्याओं से अवगत कराया तथा कहा कि संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित और भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019 की अनुपलना सुनिश्चित की जाए। तथा शासन/ प्रशासन और बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्त सक्षम अधिकारी ठगी पीड़ितों का भुगतान आरंभ करें और बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना  सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में बड्स एक्ट 2019 एवं राज्यों के पी आई डी एक्ट की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु शासन द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी और विशेष न्यायालय बड्स एक्ट 2019 की पद पट्टिका उनके कार्यालयों पर प्रदर्शित कराएं ताकि ठगी पीड़ित सरलता एवं निर्भयता पूर्वक अपने भुगतान के दावे शासन के समक्ष प्रस्तुत कर अपना भुगतान 180 कार्य दिवस में प्राप्त कर सके। संजय मित्तल ने कहा कि  सोसाइटीज के विरुद्ध बड्स एक्ट 2019 के तहत ठगी एवं धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज कराए जाए।

संजय मित्तल ने जिलाधिकारी कार्यालय में बड्स एक्ट 2019 के आवेदन लेने हेतु विशेष खिड़की खुलवाएं जाने की मांग की। डी एम ने सभी निवेशकों व एजेंटो की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। तथा जल्दी ही शासनादेश के अनुसार विंडो खोलने का भी आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महेश चौहान, जयपाल जी, डा.पुनीत सिंघल,नीरज बंसल,अंशुमन अग्रवाल तथा ठगी पीड़ित एवम जमाकर्ता परिवार के जिला संयोजक सोमदत्त रोहेला,एवम वरिष्ठ उपाध्यक्ष केतन कर्णवाल,उपस्थित रहे।

डीएम व एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक, बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

 जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मीनाक्षी स्वरूप ने और लवली शर्मा किसके नाम है कितनी सम्पत्ति

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने अपने नामांकन के साथ दिये शपथ पत्र में अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दिया है। नईमंडी क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर निवासी 51 वर्षीय मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने मेरठ के आरजी डिग्री कालेज से एमए तक की पढाई की है। उनके नाम न तो कोई वाहन है और न ही कोई शस्त्र लाईसेंस है।

उनके पास एक लाख 725 रूपये नकद है, जबकि इंडियन बैंक में 396661.72 व यूनियन बैंक में 14114.88 रूपये जमा हैं, जबकि सीबीआईपीएल में 66,60000 व डीआईपीएल  में 5997959 व इनवेटमेंट ऑफ शेयर में 2740200  रूपये के बॉन्डस व शेयर है, जबकि पीपीएफ खाते में 18,89,786 लाख रूपये की पॉलिसी है।

मीनाक्षी स्वरूप के पास 350  ग्राम सोने के जेवरात है, जिनकी कीमत 21 लाख रूपये है। उनके पास 7700400  रूपये की अन्य परिसम्पत्तियां है। उनके पास कुल 27,59,99,796.10  रूपये की कुल सम्पत्ति है। मीनाक्षी स्वरूप के नाम ग्राम सरवट में लगभग 20000000 रूपये की कृषि योग्य भूमि भी है। इसके अलावा  भोपा रोड पर 18 लाख रूपये की कीमत का एक प्लाट व द्वारिका सिटी में 10000000  की कीमत का प्लाट है। इसके अलावा पटेलनगर में लगभग 10000000 की कीमत का मकान व नोएडा के सैक्टर 121 में 1,25,00000 लाख  रूपये का फ्लैट है।

नगरपालिका परिषद के चुनाव में सपा गठबंधन से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा निवासी भोपारोड दक्षिणी, घेरखत्ती,  शिवपुरी ने भी अपने नामांकन के साथ दाखिल किये गयेे शपथ पत्र में अपनी परि सम्पत्तियों का भी ब्यौरा दिया है।

लवली शर्मा के पास 2 लाख रूपये की नकदी है, जबकि एसबीआई में तीन लाख रूपये व यूनियन बैंक में पांच लाख रूपये जमा है। जबकि एसबीआई में 12 हजार रूपये जमा है। लवली शर्मा के पास एक किलो सोना -चांदी के जेवरात है, जिनकी कीमती 27.81 लाख रूपये है। इस प्रकार उनके पास कुल नकदी, बैंक में जमा धन व जेवरात को लेकर 93 लाख 98 हजार रूपये की सम्पत्ति है।

इसके अलावा अंकित विहार में 200 वर्ग गर्ज का मकान है, जिसकी कीमती 70 लाख रूपये है। लवली शर्मा के नाम पचैंडा बाईपास पर 2132 वर्ग मीटर का एक प्लाट है, जिसकी बाजारी कीमती 1.11 करोड रूपये है। इस प्रकार लवली शर्मा के पास 2 करोड 81 लाख रूपये की कीमत के मकान व प्लाट है। लवली शर्मा सामान्य ग्रहणी है। लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा के नाम एक स्कार्पियो गाडी  है, जिसकी कीमत 27 लाख रूपये है, जबकि 100 ग्राम सोने के जेवरात है। राकेश शर्मा के पास तीन लाख रूपये की नकदी है, जबकि यूनियन बैंक में 27 लाख रूपये जमा है।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻



🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞


*⛅दिनांक - 18 अप्रैल 2023*


*⛅दिन - मंगलवार*


*⛅विक्रम संवत् - 2080*


*⛅शक संवत् - 1945*


*⛅अयन - उत्तरायण*


*⛅ऋतु - वसंत*


*⛅मास - वैशाख (गुजरात, महाराष्ट्र में चैत्र)*


*⛅पक्ष - कृष्ण*


*⛅तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:27 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


*⛅नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 01:01 तक तत्पश्चात रेवती*


*⛅योग - इन्द्र शाम 06:10 तक तत्पश्चात वैधृति*


*⛅राहु काल - शाम 03:50 से 05:26 तक*


*⛅सूर्योदय - 06:17*


*⛅सूर्यास्त - 07:01*


*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*


*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:47 से 05:32 तक*


*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:16 से 01:02 तक*


*⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*


*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*




*🌹 मासिक शिवरात्रि : 18 अप्रैल 2023*🌹




*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*




*🌹 हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*




🌹1) *ॐ शिवाय नमः* 


🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*


🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*    


🌹4) *ॐ हराय नमः*


🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*  


🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*


🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः* 


🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*


🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:* 


🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*


🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*     


🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*


🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः* 


🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*


🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*   


🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः* 


🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*




*🔹अमावस्या - 20 अप्रैल 2023🔹*




*🔸19 अप्रैल सुबह 11:23 से 20 अप्रैल सुबह 09:41 तक ।*




*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*




*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*




*🔹नारियल पानी के लाभकारी प्रयोग🔹*




*🔹 मूत्र त्यागते समय जलन होने पर नारियल के पानी में गुड़ और हरा धनिया मिलाकर रोगी को पिलाने से राहत मिलती है ।*




*🔹 नारियल पानी यकृत की अनेक बीमारियों में लाभदायक है । उल्टी, हैजा, पेचिश, एसिडिटी, अल्सर, आदि में यह हितकर है I थकान तथा नाड़ी की तमाम गड़बड़ियाँ नारियल पानी से दूर हो जाती हैं ।*




*🔹 जिनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती हो उन्हें हरे नारियल का पानी पीना चाहिए । शिशु के शरीर में जलीय अंश की कमी हो जाने पर उसे दूर करने के लिए यह एक आदर्श पेय है । महिलाओं के रक्तप्रदर में भी यह लाभदायक है ।*




*🔹 कच्चे नारियल का पानी चहरे पर मलने से चहरे के दाग-धब्बे व मुंहासों के निशान मिट जाते हैं और चेहरा सुन्दर हो जाता है I*






पंचक 




पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे




पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे




कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)


रविवार, 16 अप्रैल 2023


15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे




कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत


सोमवार, 17 अप्रैल 2023


17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे






जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।




मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।




 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72




 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।




 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।




मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यक्त रहेंगे, लेकिन आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपका किसी पुरानी योजना का आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाना बेहतर रहेगा। विदेशों से व्यापार करने कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों के सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।




वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और किसी जोखिम भरे काम में आप हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी आपको उछाल देखने को मिलेगा। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और मित्रों से आपको मिलने जुलने का मौका मिलेगा। कहीं घूमने फिरने जा सकते है।




मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार में सब एकजुट होकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलती है। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में दूरी बनाकर रखें, तो आपके बेहतर रहेगा। आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह आपके किसी भाई की मदद से दूर होती दिख रही है और सभी का सहयोग बना रहेगा।






कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है, लेकिन आप आज बड़े लाभ के चक्कर में काम पर ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और बढ़ेगी। आप अपने विश्वास से अपने माता-पिता का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कोई गलती यदि आपसे हुई थी, तो उसके लिए आज आपको माफी मांगनी सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है। आप किसी सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है और व्यापार में दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। किसी शुभ कार्य को करने का आपको मौका मिल सकता है। यदि आपने किसी पर भरोसा किया था, तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है और स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या पहले से आपको चल रही थी, तो आपके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।




कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको किसी भूमि मकान दुकान आदि खरीदने का सपना पूरा होगा और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें । किसी कानूनी मामले में आज आपको जीत मिलती दिख रही है। यदि आपने परिवार में किसी सदस्य पर अत्यधिक भरोसा किया, तो वह उसे तोड़ सकता है। आपको व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाओं को अपने पिता जी से पूछकर ही करना बेहतर रहेगा।




तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको फिर भी मेहनत करते रहना होगा, तभी आपको उसका फल मिलेगा, लेकिन यदि आपने व्यवसाय संबंधित कुछ काम को लेकर समस्या आ रही है, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय के मामलों में आपको पिताजी से सालाह मशवरा करना पड़ सकता है। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटी योजना में धन ना लगाएं।




वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)


आज का दिन आपका स्वास्थ्य नरम गरम वाला है। आप अपने करीबियों का पूरा सहयोग बनाए रखेंगे। मित्रों के साथ आपको किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा और आप किसी नए काम की शुरुआत करने को लेकर सोच विचार कर सकते हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य को कोई रोग सता रहा है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आप कोई काम माताजी की मर्जी के बिना ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन को खरीदने के लिए रहेगा। भावनात्मक मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक विषयों पर आप दूरी बनाए रखें। भावनात्मक प्रदर्शन पर आप पूरा जोर देंगे, लेकिन आप अपनों के साथ सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी काम को करने में ज्यादा उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होगी और संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती हैं, जिससे आपको पूरी अवश्य करना होगा। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे।




मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओं से यदि कुछ बाद विवाद चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगे और रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती रहेगी। आपका कोई पुराना लेन देन चुकता हो सकता है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आप मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।




कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कोई वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च भी बढ़ेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य होने की वजह से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप सभी के साथ आदर सत्कार बनाए रखें और आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपकी धन-संपत्ति बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।


 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 


आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। यदि आप करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें उछाल देखने को मिलेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आप अपनों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे आपको थोड़ी समस्या तो होगी। संतान के विवाह से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला परिवार के सदस्यों से पूछकर लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप सबके हित की बात करेंगे, लेकिन लोग आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।


🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞




*⛅दिनांक - 18 अप्रैल 2023*


*⛅दिन - मंगलवार*


*⛅विक्रम संवत् - 2080*


*⛅शक संवत् - 1945*


*⛅अयन - उत्तरायण*


*⛅ऋतु - वसंत*


*⛅मास - वैशाख (गुजरात, महाराष्ट्र में चैत्र)*


*⛅पक्ष - कृष्ण*


*⛅तिथि - त्रयोदशी दोपहर 01:27 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


*⛅नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 01:01 तक तत्पश्चात रेवती*


*⛅योग - इन्द्र शाम 06:10 तक तत्पश्चात वैधृति*


*⛅राहु काल - शाम 03:50 से 05:26 तक*


*⛅सूर्योदय - 06:17*


*⛅सूर्यास्त - 07:01*


*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*


*⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:47 से 05:32 तक*


*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:16 से 01:02 तक*


*⛅व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*


*⛅विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


*चतुर्दशी के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*




*🌹 मासिक शिवरात्रि : 18 अप्रैल 2023*🌹




*🌹कर्ज मुक्ति हेतु -*




*🌹 हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते-करते ये 17 मंत्र बोलें ! जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोलें ! इससे कर्जे से मुक्ति मिलेगी ।*




🌹1) *ॐ शिवाय नमः* 


🌹2) *ॐ सर्वात्मने नमः*


🌹3) *ॐ त्रिनेत्राय नमः*    


🌹4) *ॐ हराय नमः*


🌹5) *ॐ इन्द्रमुखाय नमः*  


🌹6) *ॐ श्रीकंठाय नमः*


🌹7) *ॐ सद्योजाताय नमः* 


🌹8) *ॐ वामदेवाय नमः*


🌹9) *ॐ अघोरहृदयाय नम:* 


🌹10) *ॐ तत्पुरुषाय नमः*


🌹11) *ॐ ईशानाय नमः*     


🌹12) *ॐ अनंतधर्माय नमः*


🌹13) *ॐ ज्ञानभूताय नमः* 


🌹14) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नमः*


🌹15) *ॐ प्रधानाय नमः*   


🌹16) *ॐ व्योमात्मने नमः* 


🌹17) *ॐ व्यूक्तकेशात्मरूपाय नम:*




*🔹अमावस्या - 20 अप्रैल 2023🔹*




*🔸19 अप्रैल सुबह 11:23 से 20 अप्रैल सुबह 09:41 तक ।*




*🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹*




*🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*




*🔹नारियल पानी के लाभकारी प्रयोग🔹*




*🔹 मूत्र त्यागते समय जलन होने पर नारियल के पानी में गुड़ और हरा धनिया मिलाकर रोगी को पिलाने से राहत मिलती है ।*




*🔹 नारियल पानी यकृत की अनेक बीमारियों में लाभदायक है । उल्टी, हैजा, पेचिश, एसिडिटी, अल्सर, आदि में यह हितकर है I थकान तथा नाड़ी की तमाम गड़बड़ियाँ नारियल पानी से दूर हो जाती हैं ।*




*🔹 जिनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती हो उन्हें हरे नारियल का पानी पीना चाहिए । शिशु के शरीर में जलीय अंश की कमी हो जाने पर उसे दूर करने के लिए यह एक आदर्श पेय है । महिलाओं के रक्तप्रदर में भी यह लाभदायक है ।*




*🔹 कच्चे नारियल का पानी चहरे पर मलने से चहरे के दाग-धब्बे व मुंहासों के निशान मिट जाते हैं और चेहरा सुन्दर हो जाता है I*






पंचक 




पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे




पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे




कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)


रविवार, 16 अप्रैल 2023


15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे




कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत


सोमवार, 17 अप्रैल 2023


17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे






जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता।




मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।




 


शुभ दिनांक : 9, 18, 27


 


शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72




 


शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045


 


ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।




 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।




मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आपके घर किसी परिजन का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यक्त रहेंगे, लेकिन आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आपका किसी पुरानी योजना का आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाना बेहतर रहेगा। विदेशों से व्यापार करने कर रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने कामों के सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।




वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को करने से बचना होगा और किसी जोखिम भरे काम में आप हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। करियर को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी आपको उछाल देखने को मिलेगा। आप सभी का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और मित्रों से आपको मिलने जुलने का मौका मिलेगा। कहीं घूमने फिरने जा सकते है।




मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और परिवार में सब एकजुट होकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिलती है। आप अपने पैतृक संपत्ति संबंधित मामलों में दूरी बनाकर रखें, तो आपके बेहतर रहेगा। आपको संतान से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा रही थी, तो वह आपके किसी भाई की मदद से दूर होती दिख रही है और सभी का सहयोग बना रहेगा।






कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसर लेकर आने वाला है, लेकिन आप आज बड़े लाभ के चक्कर में काम पर ध्यान नहीं देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मी का पूरा सहयोग मिलेगा और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था और बढ़ेगी। आप अपने विश्वास से अपने माता-पिता का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। कोई गलती यदि आपसे हुई थी, तो उसके लिए आज आपको माफी मांगनी सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।




सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहने वाला है। आप किसी सरकारी काम में उसके नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है और व्यापार में दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। किसी शुभ कार्य को करने का आपको मौका मिल सकता है। यदि आपने किसी पर भरोसा किया था, तो वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है और स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्या पहले से आपको चल रही थी, तो आपके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा, क्योंकि आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।




कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको किसी भूमि मकान दुकान आदि खरीदने का सपना पूरा होगा और आप शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय ना लें । किसी कानूनी मामले में आज आपको जीत मिलती दिख रही है। यदि आपने परिवार में किसी सदस्य पर अत्यधिक भरोसा किया, तो वह उसे तोड़ सकता है। आपको व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाओं को अपने पिता जी से पूछकर ही करना बेहतर रहेगा।




तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 


आज का दिन आपके लिए अत्यधिक मेहनत भरा रहने वाला है। कला कौशल में सुधार आएगा, लेकिन आपके कुछ विरोधी आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको फिर भी मेहनत करते रहना होगा, तभी आपको उसका फल मिलेगा, लेकिन यदि आपने व्यवसाय संबंधित कुछ काम को लेकर समस्या आ रही है, तो वह भी दूर होगी। व्यवसाय के मामलों में आपको पिताजी से सालाह मशवरा करना पड़ सकता है। आप किसी बड़े लाभ के चक्कर में छोटी योजना में धन ना लगाएं।




वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)


आज का दिन आपका स्वास्थ्य नरम गरम वाला है। आप अपने करीबियों का पूरा सहयोग बनाए रखेंगे। मित्रों के साथ आपको किसी पार्टी को करने का मौका मिलेगा और आप किसी नए काम की शुरुआत करने को लेकर सोच विचार कर सकते हैं। परिवार में यदि किसी सदस्य को कोई रोग सता रहा है, तो उसके कष्टों में आज वृद्धि हो सकती है। आप कोई काम माताजी की मर्जी के बिना ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कुछ बातें बुरी लग सकती है। आपको घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।


 


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए किसी नये वाहन को खरीदने के लिए रहेगा। भावनात्मक मामलों में दिन अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक विषयों पर आप दूरी बनाए रखें। भावनात्मक प्रदर्शन पर आप पूरा जोर देंगे, लेकिन आप अपनों के साथ सामंजस्य बनाए रखें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप किसी काम को करने में ज्यादा उतावलापन ना दिखाएं, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होगी और संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश कर सकती हैं, जिससे आपको पूरी अवश्य करना होगा। माता-पिता की सेवा में भी आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे।




मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आयेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा। भाई बंधुओं से यदि कुछ बाद विवाद चल रहे थे, तो वह भी आज दूर होंगे और रक्त संबन्धी रिश्तों में मजबूती रहेगी। आपका कोई पुराना लेन देन चुकता हो सकता है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आप मित्रों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।




कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको कोई वस्तु उपहार स्वरूप प्राप्त हो सकती है। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपका धन खर्च भी बढ़ेगा। परिवार में किसी मांगलिक कार्य होने की वजह से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। आप सभी के साथ आदर सत्कार बनाए रखें और आप संस्कारों और परंपराओं पर पूरा जोर देंगे। आपकी धन-संपत्ति बढ़ने से आपको खुशी होगी, लेकिन आप सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे।


 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 


आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहने वाला है। यदि आप करियर को लेकर परेशान चल रहे थे, तो उसमें उछाल देखने को मिलेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों की दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी और आप अपनों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान देंगे, जिससे आपको थोड़ी समस्या तो होगी। संतान के विवाह से संबंधित कोई महत्वपूर्ण फैसला परिवार के सदस्यों से पूछकर लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और आप सबके हित की बात करेंगे, लेकिन लोग आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे।

बीच बाजार बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या, शादी से इंकार पर वारदात

 


जालौन। जिले के एट कस्बे में सोमवार को बीच बाजार बाइक सवार दो युवकों ने बीए की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छात्रा की हत्या की सूचना मिलते ही कस्बे में सनसनी फैल गई। गोली मारने वाले बदमाश तमंचा वहीं पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है। बाद आरोपी राज अहिरवार मुठभेड में दबोच लिया गया। रिश्ता टूटने और शादी से इंकार करने पर उसने यह हत्या की। 

घटनास्थल पर एसपी डॉ. ईरज राजा मौके पर पहुंच गए हैं। कोटरा थाना क्षेत्र के ऐंधा गांव निवासी मानसिंह अहिरवार की 21 वर्षीय बेटी रोशनी एट के राम लखन महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। सोमवार सुबह घर से पेपर देने एट आई थी। 11 बजे पेपर छूटने के बाद वह अपने घर लौट रही थी, उसी समय बाइक सवार दो युवकों ने बीच बाजार उसको गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉक्टर ईरज राजा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जानकारी मिलते ही भाई श्रीचंद, मां सुनीता भी मौके पर पहुंच गईं। सरे बाजार बड़ी घटना होने से कस्बे में गहमागहमी का माहौल है।

नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी के शास्त्रीय नृत्य ने लुभाया


मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में स्पीक मैके, के तत्वाधान में शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी, महामण्डलेश्वर संजीव शंकर राष्ट्रीय अध्यक्ष महामृत्युन्जय सेवा मिशन, डॉ0 आर0एम0 तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पीक मैके, डॉ0 निति मित्तल, डॉ0 मृदुला मित्तल, स्पीक मैके के स्वयं सेवक अभिनव त्यागी व सागर, उपेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य जे0आई0सी0 लच्छैडा, कुसुमलता प्रधानाचार्या आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

सर्वप्रथम विद्यालय की छात्रा सृष्टि एवं निवेदी ने स्पीक मैके का परिचय देते हुए कहा कि स्पीक मैके एक ऐसी संस्था है जो युवा पीढी को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला एवं संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों से परिचित कराने के लिए एक गैर लाभकारी, स्वैच्छिक, अराजनीतिक संस्था है, जिसकी स्थापना आई0आई0टी0 दिल्ली के प्रोफेसर डॉ0 किरन सेठ द्वारा 1977  में की गयी थी। 

उसके बाद कक्षा-12 की छात्रा दिव्या ने कार्यक्रम की मुख्य नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि लिप्सा सत्पथी ओडिशा राज्य की अर्न्तराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य ओडिसी की एक प्रसिद्ध कलाकार है, इन्होंने नृत्य की शिक्षा उडीसा नृत्यएकेडमी भुवनेश्वर गंगाधरप्रधान में गुरू गंगाधर प्रधान गुरू बिचित्रानंद स्वाई और गुरू अरूणामोहंती के कुशल मार्गदशन में प्राप्त की। लिप्सा सत्पथी ने लगभग 15 देशों में अपने शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन कर विश्वख्याति प्राप्त की। लिप्सा सत्पथी मीडिया के क्षेत्र में भी अपना योगदान देती रहती है। इनके नृत्य के कार्यक्रम दूरदर्शन एवं भारत के विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भी प्रसारित होते रहते है। लिप्सा सत्पथी एक कुशल दूरदर्शन एंकर भी है। 

उसके बाद विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उडीसा मेरी और मेरे आराध्य श्री जगन्नाथ पुरी जी की जन्मभूमि है। आज मैं जो नृत्य प्रस्तुत करने जा रही हूँ उसका नाम पंचभूतम है। अग्नि, जल, वायु, आकाश और पृथ्वी के पांच तत्व है, मेरी नृत्य की पहली प्रस्तुति भी इन पाँच तत्वों पर आधारित है। 

नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने पंचभूतम प्रस्तुत करने के बाद विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी हुनर को सीखने के लिए ध्यान प्रथम सोपान है और विद्यार्थियों को पाँच मिनट का ध्यान कराया और बतायवा कि नृत्य मोहिनी, अट्टम, सतप्रिया, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि आठ प्रकार के होते है उनमें से एक शास्त्रीय नृत्य ओडिसी भी है। प्रत्येक नृत्य हमारे देश के किसी न किसी राज्य से जुडा हुआ है, फिर नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने नृत्य के विभिन्न आयामों के विषय में विद्यार्थियों को संक्षिप्त परिचय दिया।

महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने सभागार में उपस्थित अतिथियो एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ अपनी भारतीय संस्कृति की गौरवमयी विधाओं और कलाओं का ऐसा अतुलनीय प्रदर्शन हमारे और हमारे भावी करणधारों के लिए गौरव का पल है। आधुनिकता के साथ-साथ हमें अपने गौरवमयी इतिहास और प्राचीन विधाओं ज्ञान होना अतिआवश्यक है। मैं स्पीक मैके संस्था का धन्यवाद देता हूँ कि वे आज विद्यार्थियों को विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं से अवगत कराते रहते है। अर्चना चौधरी, प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा, पत्रकार रोहिताश कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य संजय राणा, विनोद कुमार, अजय कुमार जैन, अनुराग जैन, नीरज कुमार जैन, अनिल शास्त्री एवं प्रेरक जैन की कार्यक्रम में उपस्थित रहें। 

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया एवं अतिथियों के द्वारा विश्वविख्यात नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी की अविस्मणीय प्रस्तुति के लिए शॉल उढाकर एवं सम्मान स्मृति चिह्न देकर बारम्बार आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को भी सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और सभी अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय में समय निकालने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

पंजाबी समाज ने बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया


मुजफ्फरनगर । पंजाबी समाज मुजफ्फरनगर ने वैशाखी के उपलक्ष में एक कार्यक्रम एचडी मैनेजमेंट के हॉल में आयोजित किया जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री  कपिल देव अग्रवाल,  राजीव गुंबर विधायक सहारनपुर, अंकुर दुआ, जगदीश बेदी, प्रवीण खेड़ा, जुगल खत्री, मनोज बाटला, सागर वत्स, विजय वर्मा, अमित पटपटिया, इंद्रजीत सिंह सुनेजा, गुरदीप सिंह, राकेश ढींगरा, यश कपूर आदि लोगों द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया जिसके पश्चात वहां पंजाब से आई हुई भंगड़ा व गिद्दा पार्टी ने अनेकों गिद्दे के और भंगड़े के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया और साथ ही साथ पंजाबी समाज ने वहां उपस्थित जनता के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया था जिसमें लगभग 31 लकी ड्रा निकाले गए प्रथम लकी ड्रॉ पर डायमंड की रिंग जिसकी कीमत लगभग ₹28000 थी, चांदी के सिक्के, लेडीस व जेंट्स सूट, घड़िया, साइकिल इत्यादि का वितरण किया गया जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भांगड़ा पार्टी के सामने डांस कर इस त्योहार को अच्छे से मनाया।

पंजाबी समाज के लिए वैशाखी व लोहड़ी दो ऐसे त्योहार होते हैं जिसका वह बेसब्री से इंतजार करते हैं और इन त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं इस कार्यक्रम में प्रमोद अरोड़ा, विनोद डावर, कुलभूषण बजाज, अनिल सोबती, राजीव कुमार, जगदीप, श्याम मल्होत्रा, राकेश हुड़िया,विनोद जलोत्र, इंदरजीत झाम्ब, चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, बाल बहादुर, अशोक छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा, राजेंद्र साहनी, ओम प्रकाश बजाज, राजेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

स्वर्ण मंदिर में तिरंगा पेंट कराकर गई लड़की को घुसने से रोका


अमृतसर। अमृतसर में एक लड़की को स्वर्ण मंदिर में जाने से रोक दिया गया। लड़की चेहरे पर तिरंगा पेंट कराकर गई थी। जब वह स्वर्ण मंदिर पहुंची तो पगड़ी पहने एक व्यक्ति ने उसे रोक दिया और माथा नहीं टेकने दिया। उसने लड़की से कहा- ये पंजाब है, इंडिया नहीं।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना कब की है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। लड़की हरियाणा की है और उसे रोकने वाला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का कर्मचारी बताया जा रहा है। हालांकि उसके SGPC कर्मचारी होने के बारे में अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। हरियाणा की रहने वाली लड़की, जिसे गाल पर तिरंगा बना होने के कारण रोका गया। वायरल VIDEO में दिख रहा है कि लड़की अपने हरियाणवी साथी को लेकर एक सिख के पास पहुंचती है। वह कह रही है कि इसी व्यक्ति ने उसे गोल्डन टेंपल में दाखिल होने से रोका था। लड़की के साथ आया व्यक्ति सिख से पूछता है- गुड़िया को जाने से क्यों रोका? सिख ने जवाब दिया- इसने अपने चेहरे पर तिरंगा बना रखा है इसलिए रोका। लड़की के साथी ने फिर पूछा- क्या यह इंडिया नहीं है तो सिख ने जवाब दिया- यह इंडिया नहीं है। यह पंजाब है, इंडिया नहीं है।

लड़की सिख से बात करते हुए उसका वीडियो भी बना रही थी। वीडियो बनाने पर वह चिढ़ गया। इंडिया और पंजाब की बात पर लड़की गुस्से में कहती है कि यह क्या बकवास है। इस पर दूसरा व्यक्ति खफा हो गया और लड़की का मोबाइल छीनने की कोशिश की। बात हाथापाई तक पहुंच गई। 

इस घटना के बाद कर्मचारियों को समझाते SGPC के महासचिव गुरचरण ग्रेवाल।

इस घटना के बाद कर्मचारियों को समझाते SGPC के महासचिव गुरचरण ग्रेवाल।

SGPC ने कहा- यहां किसी भी जाति-धर्म-देश के व्यक्ति को नहीं रोका जाता

SGPC ने कहा कि गोल्डन टेंपल श्री गुरु रामदास जी का दरबार है। इसमें किसी भी जाति, धर्म, देश के व्यक्ति को आने से नहीं रोका जाता और न रोका जा सकता है। SGPC के महासचिव गुरचरण ग्रेवाल ने कहा कि लड़की के साथ हुई घटना का अफसोस है। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भी ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना को मुद्दा बना रहे लोगों को यह याद रखना चाहिए कि तिरंगे के लिए और देश की आजादी के लिए 100 में से 90 कुर्बानियां सिखों ने दी हैं। सिखों ने ही तिरंगे की शान को दुनिया में बढ़ाया है।​​

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...