मुजफ्फरनगर । पंजाबी समाज मुजफ्फरनगर ने वैशाखी के उपलक्ष में एक कार्यक्रम एचडी मैनेजमेंट के हॉल में आयोजित किया जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राजीव गुंबर विधायक सहारनपुर, अंकुर दुआ, जगदीश बेदी, प्रवीण खेड़ा, जुगल खत्री, मनोज बाटला, सागर वत्स, विजय वर्मा, अमित पटपटिया, इंद्रजीत सिंह सुनेजा, गुरदीप सिंह, राकेश ढींगरा, यश कपूर आदि लोगों द्वारा दीप प्रचलित कर किया गया जिसके पश्चात वहां पंजाब से आई हुई भंगड़ा व गिद्दा पार्टी ने अनेकों गिद्दे के और भंगड़े के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया और साथ ही साथ पंजाबी समाज ने वहां उपस्थित जनता के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया था जिसमें लगभग 31 लकी ड्रा निकाले गए प्रथम लकी ड्रॉ पर डायमंड की रिंग जिसकी कीमत लगभग ₹28000 थी, चांदी के सिक्के, लेडीस व जेंट्स सूट, घड़िया, साइकिल इत्यादि का वितरण किया गया जहां लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भांगड़ा पार्टी के सामने डांस कर इस त्योहार को अच्छे से मनाया।
पंजाबी समाज के लिए वैशाखी व लोहड़ी दो ऐसे त्योहार होते हैं जिसका वह बेसब्री से इंतजार करते हैं और इन त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं इस कार्यक्रम में प्रमोद अरोड़ा, विनोद डावर, कुलभूषण बजाज, अनिल सोबती, राजीव कुमार, जगदीप, श्याम मल्होत्रा, राकेश हुड़िया,विनोद जलोत्र, इंदरजीत झाम्ब, चन्नी बेदी, गुड्डू बेदी, बाल बहादुर, अशोक छाबड़ा, प्रेमी छाबड़ा, पवन छाबड़ा, राजेंद्र साहनी, ओम प्रकाश बजाज, राजेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें