सोमवार, 17 अप्रैल 2023

शाहपुर से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी प्रमेश सैनी ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । शाहपुर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी परमेश सैनी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ बुढ़ाना विधानसभा के पूर्व विधायक उमेश मलिक एवं पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने किया नामांकन

 




मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप पत्नी गौरव स्वरूप ने कचहरी परिसर पहुंचकर नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, नगर विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, बिजनौर लोकसभा से पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह, सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल सहित कई समर्थक एवं भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा ने दाखिल किया नामांकन

 


मुजफ्फरनगर । गठबंधन से प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा द्वारा कलेक्टर पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व कई अन्य समाजवादी पार्टी के नेता का गठबंधन नेता मौजूद रहे।

भाजपा नेता गौरव स्वरूप के दोनों भाई हुए भाजपाई

 




मुजफ्फरनगर । स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के परिवार द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा गया। याद रहे विधानसभा चुनाव के दौरान गौरव स्वरूप द्वारा भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा गया था। इसके बाद उनकी पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की दावेदारी के साथ प्रत्याशी बनाया गया है। वही आज दोनों भाई सौरव स्वरूप उर्फ बंटी, विकास स्वरूप उर्फ बब्बल ने समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के समक्ष अपने द्वारिकापुरी स्थित आवास पर भाजपा का दामन थाम लिया है।

टिकट कटने पर जहर खा लिया, बाद में आया लिस्ट में नाम

 


शामली । कांधला के दीपक सैनी भाजपा जिला शोध प्रमुख थे। वह कांधला के वार्ड 3 से सभासद का मांग रहे थे। रविवार शाम को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में दीपक सैनी का नाम नहीं था। इससे दीपक मायूस हो गए। देर शाम वह घर पहुंचे।

इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दीपक को मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। रात में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। बता दें, दीपक सैनी पहले वार्ड 3 से सभासद रह चुका है। इसी के चलते वह अपने को प्रबल दावेदार माने रहे थे। हालांकि बाद में लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया गया था।

आज का पंचाग एवँ राशिफल

 



17 अप्रैल 2023

आज की तिथि: कृष्ण पक्ष द्वादशी

आज का नक्षत्र: पूर्वभाद्रपदा

आज का पक्ष: कृष्णपक्ष

आज का योग : ब्रह्म

आज का वार: सोमवार

आज का करण: तैतिल

आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय का समय : 06:17

सूर्यास्त का समय: 19:00

चंद्र राशि : कुंभ

मेष । आज मित्रों के साथ आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आप भी मित्रों पर पैसा खर्च करेंगे। नई दोस्ती के कारण भविष्य में लाभ भी हो सकता है। संतान से भी लाभ होगा। बाहर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। सरकारी काम में कामयाबी मिलेगी।


वृषभ

प्रमोशन के समाचार मिलेंगे। अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सरकारी निर्णय आपके पक्ष में आने से लाभ होगा। गृहस्थ जीवन में सुख शांति बनी रहेगी। नए काम का आयोजन हाथ में लेंगे। अधूरे काम पूरे कर सकेंगे। धन और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।


मिथुन

आप का दिन कुछ प्रतिकूल रह सकता है। मानसिक रूप से चिंता और शारीरिक रुप से शिथिलता का अनुभव होगा। काम करने का उत्साह नहीं रहेगा। धन ज्यादा खर्च हो सकता है। संतान के साथ विवाद हो सकता है। शत्रुओं से सावधानी बरतें।


कर्क

आज सावधानीपूर्वक बर्ताव करना पड़ेगा। परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करें। गुस्से को नियंत्रण में रखें। अधिक खर्च की भी संभावना है। ईश्वर का स्मरण तथा आध्यात्मिकता से आपको मन की शांति मिलेगी।


सिंह

आज का दिन फलदायी है। वैवाहिक जीवन में

रविवार, 16 अप्रैल 2023

गौरव स्वरूप को टिकट होने पर दी बधाई


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा मीनाक्षी स्वरूप धर्मपत्नी गौरव स्वरूप को चेयरमैन प्रत्याशी घोषित करने उपरांत उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष एवं मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,जिला युवा प्रभारी कार्तिक गोयल,जिला युवा अध्यक्ष संदीप सिंह,अभिनव स्वरूप,पवन अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अतुल गोयल,जिला युवा महामंत्री गौरव जैन,जिला युवा मंत्री पराग अग्रवाल,अभिलक्ष मित्तल, सौरभ मित्तल,शिवकुमार सिंघल के साथ समस्त युवा टीम द्वारा बुके भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई,इस दौरान अनेकों गणमान्य द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जिताने का आह्वान किया गया

वार्ड 16 से भाजपा ने विवेक गर्ग को प्रत्याशी घोषित

 मुजफ्फरनगर । वार्ड 16 से भाजपा ने विवेक गर्ग को प्रत्याशी घोषित किया है


वार्ड 19 से भाजपा ने योगेश मित्तल को प्रत्याशी घोषित


 मुजफ्फरनगर । वार्ड 19 से भाजपा ने योगेश मित्तल को प्रत्याशी घोषित किया है

वार्ड 36 से भाजपा ने मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल की धर्मपत्नी पारुल मित्तल को प्रत्याशी घोषित

 मुजफ्फरनगर । वार्ड 36 से भाजपा ने मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल की धर्मपत्नी पारुल मित्तल को प्रत्याशी घोषित किया



Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...