शामली । कांधला के दीपक सैनी भाजपा जिला शोध प्रमुख थे। वह कांधला के वार्ड 3 से सभासद का मांग रहे थे। रविवार शाम को भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में दीपक सैनी का नाम नहीं था। इससे दीपक मायूस हो गए। देर शाम वह घर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने आनन-फानन उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दीपक को मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया। रात में इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। बता दें, दीपक सैनी पहले वार्ड 3 से सभासद रह चुका है। इसी के चलते वह अपने को प्रबल दावेदार माने रहे थे। हालांकि बाद में लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें