रविवार, 9 अप्रैल 2023

आचार संहिता लागू : आरक्षण में कोई बदलाव नहीं

 


लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दिया है। महापौर अध्यक्ष की सीटो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुजफ्फरनगर में 4 मई को होगा मतदान।

नगर निकाय चुनाव के लिए सरकार ने आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दिया है। महापौर अध्यक्ष की सीटो में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लखनऊ में रविवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। 4 मई और 11 मई को मतदान होगा। 13 मई को रिजल्ट आएगा। 11 अप्रैल को प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं। वहीं, 20 अप्रैल तक नाम वापसी करा सकते हैं। इससे पहले निकाय चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट जारी हुई। 232 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अधिसूचना जारी की गई। इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम का चुनाव EVM से होंगे। जबकि नगर पंचायत का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी में कुल 760 निकाय हैं। इसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं।

मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14,684 पदों पर चुनाव होगा। 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। बाकी पदों पर बैलट पेपर से मतदान होगा। नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष और 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन होगा। नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से होगा। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाई जाएगी।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार।

4 मई 2023: पहले चरण में इन जिलों में होगा

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर।


11 मई 2023: दूसरे चरण में यहां पर होगा मतदान

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मीरजापुर।

भाजपा की क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक का आयोजन


 मुजफ्फरनगर 09 अप्रैल। भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय (पश्चिमी उ.प्र) पर हुई बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर संगठन महामंत्री  धर्मपाल सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने वाली है। पार्टी पदाधिकारियों और चुनावी मैदान में उतरने वाले नेताओं की भाग-दौड बढ़ गई है तथा राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल बना हुआ है।

आज भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्र के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए।


जानकारी देते हुए मंत्री कपिल देव ने बताया कि बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों, जैसे- बूथ सशक्तिकरण, नगर निकाय चुनाव, मन की बात आदि पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा की विकासोन्मुखी नीतियों एवं अंत्योदय के प्रति अति संवेदनशीलता के चलते पार्टी को सर्वाधिक लोकप्रियता व ख्याति प्राप्त है। लोकतंत्र के सच्चे मूल्यों को सदैव ध्यान में रखने वाली भाजपा चहुंओर छाई हुई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ का नाम बच्चा-बच्चा जानता है।

संगठन महामंत्री ने बूथ सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी के आधार स्तम्भ की तरह है, जो उसे नित नई ऊंचाईयों तक ले जा रहे हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाने तथा उनसे निकट संपर्क बनाये रखने के निर्देश दिये हैं।

इस अवसर पर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी, नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष  मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष  सतेन्द्र सिसौदिया सहित क्षेत्रीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

फौजियों का ऋण कभी नहीं उतार सकता देश और देश की जनता-मनीष चौधरी

 


श्रीराम भवन पर पुलवामा के अमर शहीद फौजी भाईयों व अपने पिता राजपाल सिंह को दसवीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख समाजसेवी व सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि देश की रक्षा में अपनी जान देने वाले अमर शहीद फौजी भाईयों का ऋण देश व देश की जनता कभी भी नहीं उतार सकते हैं। भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के पिताजी फौजी राजपाल सिंह उर्फ राजू की दसवीं पुण्यतिथि पर विशेष हवन यज्ञ किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मेरे देश के गौरव और मेरे अभिमान वीर अब्दुल हमीद के साथ भारत, चीन, पाकिस्तान के मुख्य युद्ध में साथ साथ वीरता से लडे मेरे पिता फौजी एवं प्रसिद्ध टेलर मास्टर स्वर्गीय राजपाल सिंह उर्फ राजू निवासी कादीपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश की दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि देश व देश की जनता फौजियों के बलिदान को भुला नहीं सकते और हमेशा उनके ऋणी बने रहेंगे। इस अवसर पर सभी ने स्वर्गीय राजपाल सिंह उर्फ राजू के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सेवा प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत संयोजक फैजुर रहमान, पंडित शेखर जोशी, संजीव चौधरी देशवाल, मनोज देशवाल, प्रशांत चौधरी, विशाल तरार, सौरव चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, मुकेश भाटिया आदि मौजूद रहे।

भाजपा नेत्री बबीता तायल ने भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतू अपना आवेदन


मुजफ्फरनगर । लाओ लश्कर के साथ बबीता तायल ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से मिलकर नगरपालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतू अपना आवेदन दिया।

इस अवसर पर हनुमत मंडल महामंत्री संजय मित्तल कमल कांत शर्मा प्रमोद अग्रवाल डाबर वाले मनोज लेमन रामपाल सेन आनंद वर्मा सभासद प्रशांत चौधरी सभासद मोहित मलिक भाजपा नेता पंकज महेश्वरी निशांत भटनागर अभिषेक गोयल अनुज सैनी अशोक सिंघल कुलदीप मित्तल स्वस्तिक सचिन गुप्ता प्रदीप गोयल रचित मोहन अग्रवाल निकुंज सिंघल कपिल मित्तल,बृजेश दीक्षित आनंद वर्मा नरेन्द्र प्रजापति, विजय भारद्वाज संदीप मित्तल भोपाल ठाकुर, प्रदीप बंसल राहुल शर्मा गोविंद सैनी मोहित पॉली आदि उपस्थित रहे।।

छपार टोल प्लाजा के मैनेजर ने दो कर्मचारियों के विरूद्ध कराया रंगदारी का मुक़दमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर । दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे के छपार टोल प्लाजा के मैनेजर ने दो कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। दोनों के विरुद्ध थाने में रंगदारी मांगने की तहरीर भी दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। इससे गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने शनिवार की रात हंगामा करते हुए चार घंट तक टोल फ्री कराया। मैनेजर के तहरीर वापस लेने के आश्वासन पर टोल चालू कराया गया।


करीब एक माह से टोल प्लाजा की जिम्मेदारी दूसरी कंपनी पर आ गया है। टोल कर्मियों का कहना कि जब दूसरी कंपनी आती है तो 20 प्रतिशत वेतन बढ़ाया जाता है। उन्होंने वेतन बढ़ाने के लिए कहा तो नौकरी से निकाल दिया और उनके विरुद्ध 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। इस पर सिमरती निवासी विशू अहलावत और बहादुर निवासी रेत्ता नंगला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इससे गुस्साए भाकियू कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में शनिवार की रात टोल पर पहुंचे और धरने पर बैठे गए। मौके पर पहुंची पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। टोल मैनेजर ने तहरीर वापस लेने का आश्वासन दिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने टोल चालू कर दिया। करीब चार घंटे संजय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष, मुसर्रफ त्यागी, मंगता, मनीष चौधरी, शहजाद, रुचिन, काका आदि मौजूद रहे।

प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को यह चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित


लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 81 चुनाव चिन्हों को मुक्त प्रतीक घोषित करते हुए अधिसूचित कर दिया है। इनमें 39 चुनाव चिह्न महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए तो 42 चिह्न पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद पर लड़ने वालों के लिए तय किए गए हैं। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चिह्न पर चुनाव लड़ सकेंगे।

महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार के लिए चिह्न

शटल, अनार, अलावा और आदमी, पानी का नल, ऊन का गोला, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग, हल, रेल का इंजन, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, लड़का लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, लट्टू, वायुयान, वृक्ष।


पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सदस्य पद के निर्दलीय लड़ने वालों के लिए चिह्न

अनाज ओसाता हुआ किसान, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, खड़ांऊ, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पेपर वेट, बिजली का बल्ब, पुल, पैंसिल, कुर्सी, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, भुट्टा, बंदूक, मोटर साइकिल।

नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, मुजफ्फरनगर पहले चरण में 4 मई को होगा चुनाव




 लखनऊ – राज्य निर्वाचन की प्रेस कॉन्फ्रेंस


उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर होगा चुनाव


17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे चुनाव


उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से होगा मतदान


संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस लगाने के निर्देश


17 नगर निगम महापौर और 1420 पार्षदों के पदों पर ईवीएम से होगा निर्वाचन


नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों का मतपत्रों से निर्वाचन


नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से


प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर होगा निर्वाचन


लखनऊ में 4 मई को पार्षद का मतदान, 13 को काउंटिंग



पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने किया राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल का भ्रमण


मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा नोएडा फिल्म सिटी में स्थित एक निजी राष्ट्रीय न्यूज चैनल का भ्रमण किया गया जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार के समस्त छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान वहां हो रहे लाइव टेलीकास्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कि कार्यप्रणाली की व्यवहारिकता और समाचार संपादन की बारीकियों को विस्तार से जाना।इस दौरान पत्रकारिता के विद्यार्थी चैनल के प्रसिद्ध एंकरों से भी रूबरू हुए।पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों टीवी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझा।


 पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा लाइव कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के सवाल राजनीतिक पार्टियों के राष्ट्रीय प्रवक्ताओ से पूछे गए जिसके माध्यम से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास विकसित हुआ साथ ही  टीवी पत्रकारिता के विषय मे समझ विकसित हुई साथ ही नए अनुभव प्राप्त हुए। 

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने कहा कि इस तरह के शैक्षिक भ्रमण का बहुत महत्व है।उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों में  विषय से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान विकसित होता है साथ ही मानसिक सोच विकसित होती है और पत्रकारिता के मूल और नैतिकता के गुण विकसित होते है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी को पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र के लिए तैयार कर देश और समाज की सेवा करने योग्य बनाए जिसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रमो का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान होता है।।                        

 श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने आशा जताते हुए कहा कि भ्रमण से विद्यार्थियों को निश्चित ही लाभ हुआ है तथा इस तरह के भ्रमण भविष्य में भी होते रहने चाहिए।                  

 श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रेरणा मित्तल ने कहा कि महाविद्यालय की तरफ से छात्राओं को लगातार इस प्रकार के  मंच प्रदान करने के लिए हमेशा से ही प्रयास जारी रहते है और भविष्य में भी जारी रहेंगे।उन्होंने कहा  इस प्रकार के कार्यक्रमो से विद्यार्थियों को न केवल अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है साथ ही वे मानसिक एवं सामाजिक रूप से भी जागरुक होते है। इस भ्रमण को सफल बनाने में अक्षय शर्मा, मयांक वर्मा,शिवानी बर्मन कहकशाँ मिर्ज़ा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मेलन में हुआ 180 का रजिस्ट्रेशन


 मोदीनगर । युवा पंजाबी संगठन मोदीनगर ने आठवां पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मेलन मोदी नगर में भव्य रुप में आयोजित किया जिसमें अनिल अरोरा, राजेंद्र कुमार संस्थापक एवं विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन आदि लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। विजय वर्मा ने बताया कि वहां मोदी नगर पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश की टीम पंकज जोली, अजय ग्रोवर, विजय मेहरा, ललित अरोरा, परवीन सेठी, राजकुमार खुराना आदि लोगों ने बहुत ही व्यवस्थित तरीके से इस कार्यक्रम को अंजाम दिया और लगभग 180 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन हुआ वहां लगभग 20 टेबल्स लगाई गई थी। जहां पर युवक युवती के परिजनों ने बैठकर एक दूसरे से बात की और शादी की बात को आगे बढ़ाया। पंजाबी समाज हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करता रहता है और समाज के अविवाहित युवक-युवतियों को एक प्लेटफार्म देता है जहां जाकर  युवक युवती शादी से संबंधित चर्चा कर सकते हैं।

हिंदू नाम रखकर एससी एसटी आरक्षण का लाभ ले रहे मुस्लिम : स्वामी यशवीर


मुज़फ्फरनगर । सैकड़ों मुस्लिमों की घर वापसी करा कर हिन्दू धर्म मे वापसी कराकर चर्चाओं में रहने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि देश के कई राज्यों में हिंदू नाम रख कर एक बड़ी संख्या में मुस्लिम अनुसूचित जाति एवं सरकारी नौकरियों का लाभ ले रहे हैं। हमने कई महीनों इस पर काम कर कई साक्ष्य जुटाए हैं और देश के गृह मंत्री अमित शाह को भेजे हैं। स्वामी यशवीर जी महाराज ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है ,यशवीर जी महाराज ने भी मुजफ्फरनगर के नाम बदलने की मांग उठाई। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...